Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय संस्था लायंस क्लब की स्थानीय इकाई लियो क्लब ने महिला दिवस पर शहर के शिशु पार्क में कला पंक्ति की ओर से एक शानदार आकृति बनवाकर महिलाओं की शक्तियों दर्शाया. जो स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है एवं उसे देखने दूर दूर से लोग आ रहे हैं.
संस्था के प्रेसिडेंट आदित्य अग्रवाल ने समारोह को संबोधित करते हुए बताया कि महिलाओं के सम्मान में जो कुछ भी किया जाये वो कम है,. उन्होंने बताया कि महिला देश विदेश में किसी भी सेक्टर में पुरुषों से कही आगे हैं, पहले उन्हें हीन भावना की दृष्टि से देखा जाता था जो की एक सामाजिक बुराई थी. आज उसमे काफी परिवर्तन आया है. उन्होंने अपने संस्था के माध्यम से महिलाओं को हर संभव जागरूक एवं शशक्त करने की भी बात कही.
प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को लियो क्लब द्वारा स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. प्रथम पुरुस्कार चंचल गुप्ता, द्वितीय पुरस्कार अर्चना पांडेय एवं तृतीय पुरस्कार कल्पना पांडेय को दिया गया. इसके साथ ही साथ सांत्वना पुरस्कार का भी वितरण हुआ.
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से सचिव कबीर अहमद, अली अहमद, सिद्धार्थ सिंह, आलोक गुप्ता, सोनेलाल, अभिषेक गुप्ता, सनी पठान, अभिषेक श्रीवास्तव, विकास समर, धीरज सिंह, अमरनाथ, अमन कुमार, सुमित के साथ साथ फेमिना से अध्यक्ष मधुमिता गुप्ता, शिवांगी, श्वेता, प्रियंका सहित कला पंक्ति के डायरेक्टर व सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार, अंजलि राय, उजाला सिंह सहित अन्य गण मान्य लोग मौजूद थे.