Chhapra: रामनवमी के अवसर पर निकली शोभा यात्रा का रोटरी व रोट्रेक्ट सारण सिटी तथा रोट्रेक्ट सारण ने स्वागत किया. इस अवसर पर शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए शर्बत और मुरब्बा का प्रबंध किया गया था. शोभायात्रा में शामिल लोगों को चंदन एवं रोली का टीका लगाकर स्वागत किया गया.

इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, राजेश फैशन, राजेश जायसवाल, गोविंद अग्रवाल, सुरेन्द्र गुप्ता, मनोज गुप्ता, चंद्रकांत द्विवेदी, राजू अग्रवाल, अजय गुप्ता, महेश कुमार, अजय कुमार, राकेश कुमार, राज कुमार गुप्ता, सुनिल कुमार सिंह, विजय ब्याहत, बासुकी गुप्ता, रोट्रेक्ट सारण के श्रीराम कुमार,अध्यक्ष राजेश कुमार तथा रोट्रेक्ट सारण सिटी से मो० आमिल, अध्यक्ष निकुंज कुमार, सचिव टुन्ना कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सुधांशु कुमार कश्यप आदि शामिल हुए.

0Shares

Chhapra: देश में आज धूम धाम से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी मनाया जा रहा है. रामनवमी के अवसर पर शहर में शोभा यात्रा निकाली गयी है.

बताते चलें कि शोभा यात्रा को भव्य बनाने के लिए रामनवमी शोभा यात्रा समिति के सदस्य शनिवार की देर रात तक तैयारियों में जुटे रहे. शोभा यात्रा में शामिल होने वाली झांकियों को कारीगरों द्वारा देर रात तक अंतिम रूप दिया गया.

झांकी में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की प्रतिमा, भगवान हनुमान की भव्य प्रतिमा, साथ साथ भारत माता की प्रतिमा भी शामिल शोभा यात्रा में शामिल है.

शोभा यात्रा जनक यादव पुस्तकालय से शुरू हुआ है जो राम राज्य चौक, नारायण चौक, थानाचौक, साहेबगंज चौक, कटहरी बाग़, गाँधी चौक, मौन चौक, नगरपालिका चौक, बस स्टैंड, भगवान बाज़ार, गुदरी बाज़ार, कटरा अस्पताल चौक होते हुए पुनः जनक यादव पुस्तकालय पहुँच कर समाप्त हो जाएगी.

शोभा यात्रा को लेकर प्रशासन ने भी व्यापक तैयारी की है. शोभा यात्रा के साथ साथ और प्रत्येक चौक चौराहे पर पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी है. रामनवमी के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गए है. संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गयी है.  रामनवमी की पूर्व संध्या पर जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान के नेतृत्व में फ्लैग मार्च भी शहर में किया गया था.

0Shares

Chhapra: स्थानीय प्रधान डाकघर में स्थापित पासपोर्ट सेवा केंद्र को जनता के नाम समर्पित कर दिया गया. शनिवार को पासपोर्ट सेवा केंद्र का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी, छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता एवं क्षेत्रीय पासपोर्ट पदाधिकारी प्रवीण मोहन सहाय द्वारा किया गया.

इस अवसर पर उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि अब तक सारण जिले के लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए पटना जाना पड़ता था लेकिन उनकी पहल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सुषमा स्वराज के अनुमोदन पर सारण में ही पासपोर्ट सेवा केंद्र खुल गया है. जहां से हर वर्ग के लोग अपना पासपोर्ट बनवा सकते हैं.

श्री रूडी ने कहा कि जिले में पासपोर्ट केंद्र का होना जिले के लिए सम्मान की बात है. जहां भी कार्यालय होता है वहां के लोगों की हैसियत बढ़ती है.

उन्होंने बताया कि बिहार में प्रति वर्ष पटना कार्यालय से तीन लाख लोगों का पासपोर्ट बनाया जाता है. जिसमें लगभग एक लाख लोगों का पासपोर्ट सिर्फ सारण प्रमंडल से बनता है. इस केंद्र के खुल जाने से पूरे प्रमंडल के लोगों को सुविधा होगी.

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से जिले में विकास प्रगति पर है. उन्होंने कहा कि राजनेता का काम है अपनी सोच को प्रबल करना अगर सोच दूरगामी होगा तो परिणाम भी बेहतर होगा.

उन्होंने छपरा मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग की परिभाषा देते हुए कहा कि वर्ष 2000 में ही उन्होंने इसे इस सड़क को NH बनाने के लिए सोचा था लेकिन अनुकूल समय और समर्थन नही मिलने के कारण नही हो पाया लेकिन वर्ष 2014 में सरकार बनने के बाद हुआ. जिले में विकास को लेकर पहली बार 9 घंटे तक प्रशासनिक महकमे के साथ दिशा की बैठक आयोजित की गई.

बिजली, सड़क में जिले में काफी विकास हुआ है. जिसका परिणाम यह है कि पूरे बिहार में सिर्फ सारण में सबसे ज्यादा विद्युत सब स्टेशन है.

उन्होंने कहा कि सिताब दियारा के कटाव को लेकर उत्तर प्रदेश की सरकार और बिहार सरकार के समन्वय के साथ हुई वार्ता में 90 और 40 करोड़ की लागत से बांध बनाने की कवायद शुरू की गई है.

शहर की सफाई व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह विचारनीय मुद्दा है. इसको लेकर सभी को एक मंच पर एकत्रित होने की जरूरत है. काफी पेचीदा होने से इसके निराकरण में समय लगेगा.

वही उन्होंने छपरा में बनने वाले डबल डेकर पुल को लेकर बताया कि 600 करोड़ रुपए से बनने वाले पुल को लेकर स्वीकृति मिल चुकी है. आगामी मई माह से इसका कार्य भी प्रारंभी हो जाएगा.

वही स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि छपरा में पासपोर्ट केंद्र के खुलने से यहां के युवाओं को काफी फायदा मिलेगा. हालांकि उन्होंने मंच से पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर लिए जाने वाले अवैध राशि को नहीं देने और ना ही लेने की अपील की.

इसके अलावा उत्तर क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल अशोक कुमार ने कहा कि डाक विभाग सरकार की योजनाओं को दूत बनकर पूरा करता है. उन्होंने केंद्र सरकार की चलाई जा रही योजनाओं को जनता के बीच जाकर कर्मचारियों द्वारा बताया जाता है. जिससे वाह लाभान्वित होते हैं. उन्होंने बताया कि डाकघर चिट्ठी पहुंचाने के साथ-साथ बैंकिंग, जन कल्याणकारी योजनाओं, आधार सहित कई अन्य कार्यों में अपनी भागीदारी देता है.

वहीं क्षेत्रीय पासपोर्ट पदाधिकारी प्रवीण मोहन सहाय ने कहा कि ‘पासपोर्ट आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत पूरे बिहार में 12 पासपोर्ट सेवा केंद्र की स्थापना की जा रही है. जिनमें से सारण जिला भी एक है. प्रतिदिन इस केंद्र से 50 लोगों के आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है. जो आगे बढ़ाया भी जा सकता है. उन्होंने कहा कि किसी भी असुविधा के लिए बिना झिझक टोल फ्री नंबर से संपर्क कर सकते हैं.

कार्यक्रम में पूर्व विधायक मंटू सिंह, ज्ञानचंद माझी,पूर्व प्राचार्य रामदयाल शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, श्याम बिहारी अग्रवाल, अशोक सिंह के साथ डाक विभाग एवं पोर्ट सेवा केंद्र के कर्मचारी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रति कितने संजीदा है इसकी बानगी शुक्रवार को तब देखने को मिली जब वे वयोवृद्ध कार्यकर्ता से मिलने जिले के मढ़ौरा प्रखंड के धेनुकी गाँव पहुंचे. मुख्यमंत्री हवाई मार्ग से सीधे चीनी मिल के खेल मैदान में बने हैलीपैड पहुंचे जहाँ जदयू कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

इसके बाद वे फिर धेनुकी गाँव में समता पार्टी के समय से उनसे जुड़े वयोवृद्ध कार्यकर्ता राजेंद्र सिह के घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने उन्हें वस्त्र भेंट किया. इसके बाद दोनों ने बातचीत की. मुख्यमंत्री ने उनसे उनकी तबियत की जानकारी ली. इस अवसर पर मुख्य मंत्री के साथ मंत्री ललन सिंह भी उपस्थित थे.

आपको बता दे कि जदयू कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह ने कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री से फोन पर बात कर मिलने की इच्छा व्यक्त की थी. जीको देखते हुए मुख्यमंत्री उनसे मिलने पहुँच गए.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसके पूर्व भी तरैया के रामपुर महेश निवासी जद यू कार्यकर्त्ता जेपी कुशवाहा के निधन के बाद उनके परिजनों से मिल संवेदना जताने उनके घर पहुंचे थे.

इस अवसर पर पूर्व मंत्री गौतम सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण, पूर्व विधायक मंटू सिंह, जिला जदयू के अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, संतोष महतोसमेत सैकड़ों कार्यकर्त्ता मौजूद थे. समर्थक सहित सैकड़ों अन्य भी थे ।

0Shares

नगरा: प्रखंड के खैरा थाना क्षेत्र के पटेढा चौक एवं नदी के आस पास की गई छपमारियो में गांजा के दो एवं दारू के एक कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया. मिली जानकारी के अनुसार खैरा थाना को मोबाइल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि पटेढा चौक पर खोदाई बाग रोड में एक गुमटी एवं एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में गांजा की बिक्री होती है. ये कारोबारी अपने दुकान के गला में गांजा की पुड़िया रख कर बेचते है.

खैरा थाना के द्वारा टीम गठन कर त्वरित कार्यवाई की गई. जिसमें पु अ नि मंगल सिंह, पु अ नि शिवनाथ कुमार रजक, पु स, अ नि जय राम प्रसाद, सिपाही के साथ अन्य जवान मिलकर पटेढा चौक के बिट्टू सिंह के गुमटी एवं अम्बिका सिंह के घड़ी तथा इलेक्ट्रॉनिक दुकान में छापामारी की और बात सत्य निकली. इन दोनो ही दुकानों के गले एवं दराज से गांजा प्राप्त हुआ. प्राप्त गांजा में बिट्टू सिंह के दुकान से छोटे छोटे पुरिये में 49 ग्राम गांजा प्राप्त हुआ तथा अम्बिका सिंह के पास से खुला एवं पुरिया मिला कर 99 ग्राम गांजा प्राप्त हुई.

पुलिस ने कारवाई करते हुए इन दोनों धंधेबाजो को गिरफ्तार कर लिया. इनमें बिट्टू सिंह पिता स्व यदुनाथ सिंह, अम्बिका सिंह पिता मुकदेव सिंह शामिल है. उक्त दोनों खैरा थाना क्षेत्र के भीखमपुर ग्राम के निवासी है.

वही दूसरी छापामारी गुप्त सूचना के आधार पर खैरा थाना के पु स अ नि जयराम प्रसाद के द्वारा पटेढा नदी किनारे की गई. जहाँ अवैध दारू के धंधेबाज दारू निर्माण कर रहे थे. पुलिस को देखते ही ये लोग दारु निर्माण सामग्री को ले कर भागने लगे. पुलिस बल ने दौरे कर इसमे से एक व्यक्ति को पकड़ लिया जो वजीर साह है. दारू निर्माण सामग्री में तीन डालडा के डब्बा जप्त किया गया है.

उक्त बातो की जानकारी देते हुए खैरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि भागे गए धंधे बाजो को जल्द गिरफ्तार कर लिया जएगा. गिरफ्तार उक्त तीनों व्यक्तियों को जेल भेज दिया गया है.

0Shares

लहलादपुर: जनता बजार थाना क्षेत्र के शोभीपुर में शुक्रवार के ट्रैक्टर के चपेट में आनेसे एक नव वर्षीय छात्र की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना उस वक्त घटी जब ट्रैक्टर पर मवेशियों के गोबर (खादर) लादे जा रहे थे. वही पर परशुराम पांडेय का नव वर्षीय पुत्र खेल रहा था. तभी अचानक ट्रैक्टर के ड्राइवर ने लपरवाही करते हुए ट्रैक्टर को पीछे कर दिया. ट्रैक्टर के अचानक पीछे करने से उसके पीछे खेल रहे उक्त बच्चे के सिर में गंभीर चोटे लग गई. सिर में लगी गंभीर चोटों की वजह से बच्चे की मौत हो गई.

बताया जाता है कि ट्रैक्टर का ड्राइवर शराब के नशे में धुत था. छठ पर्व के दिन हुई इस घटना से पुरे गांव में मातम छाया है. वही परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकि होनेकी कोई सूचना नहीं है.

0Shares

Chhapra: सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा शहीदो के सम्मान में शहीद दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर का उद्घाटन रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी अति देवानंद महाराज, जेपीयू के एनएसएस के पूर्व समन्वयक डॉ विद्या वाचस्पति त्रिपाठी, सदर अस्पताल के डीएस डॉ शंभू सिंह, जेपीयू के राजनीतिक शास्त्र के प्राध्यापक डॉ रंजीत कुमार एवं प्राचार्या डॉ अंजलि सिंह ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्वामी अति देवानंद महाराज ने कहा कि युवा हमारे देश की शक्ति है. जिस प्रकार हमारे सैनिक बॉर्डर पर हमारी रक्षा करते हैं ठीक उसी प्रकार यह रक्तवीर युवा रक्तदान कर लोगों को नई जिंदगी दे रहे है.

इस अवसर पर आर्मी सीएचएम धनंजय कुमार एवं नारायण राय ने युवाओं की हौसला बढ़ाया. रक्तदान शिविर में रचना पर्वत मकेसर पंडित, अलोक कुमार सिंह, मनीष कुमार, संध्या कुमारी, सोनी कुमारी, राजू कुमार पंडित, विनोद कुमार यादव, शेख नौशाद, अमितेश कुमार आदि थे. शिविर का नेतृत्व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित मन्टु कुमार यादव ने की.

0Shares

Chhapra: एसएफआई की जिला कमिटी के द्वारा रतनपुरा स्थित राहुल सांकृत्यायन भवन मे स्थापित शहीदे आजम भगत सिंह की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. तत्पश्चात भवन का सभागार मे एक सभा आयोजित की गई. सभा की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने की.

सभा को सम्बोधित करते जिला सचिव शैलेन्द्र यादव ने भगत सिंह के सपनों के भारत, रोजगार युक्त नौजवानों, खुशहाल किसान, वैज्ञनिक शिक्षा से लैस छात्रों का भारत बनाने की बात कही. संयुक्त सचिव गोलू सिंह ने जेपी विश्वविद्यालय मे व्याप्त शैक्षणिक आराजकता को दूर करने की बात कही.

इस अवसर पर नगर सचिव जुनेद खान, संघर्ष रंजन, अध्यक्ष विकास तिवारी, उपाध्यक्ष सद्दाब मजहरी, रुपेश राज, रीतेश यादव, गुड्डू राँकी, रंजीत कुमार आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: ट्रेनों में यात्रियों के सामानों की चोरी पर रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तार के लिए गठित टी ओपी बी टास्क टीम ने निगरानी के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया है. टीम ने छपरा जंक्शन के पश्चिमी यार्ड में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति वीर सिंह और विनोद माली है, जो राजस्थान के कोटा के रणजीत नगर के रहने वाले है. वर्तमान में ये लोग दाउदपुर स्टेशन के उत्तर तरफ झुग्गी में रहते थे.

रेल सुरक्षा बल ने इन्हें तब गिरफ्तार किया जब ये अप पवन एक्सप्रेस से संदिग्ध रूप से उतर कर भागने का प्रयास कर रहे थे. गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों की तलाशी में वीर सिंह के पास से एक मोबाइल, 150 रुपये नकद वही विनोद माली के पास से एक सोने की चेन, एक सोने का लाकेट, एक मोती की टूटी हुई माला व 100 रुपये बरामद किये गए.

पूछताछ के क्रम में दोनों ने बताया कि उपरोक्त मोबाइल को अप सद्भावना एक्सप्रेस तथा सोने की चेन, लाकेट, मोती की माला को अप पवन एक्सप्रेस से यात्रियों से झपट्टा मारकर छिनकर चुराया था.

इस निगरानी टीम का नेतृत्व टी ओपी बी टास्क टीम के इंचार्ज संजय कुमार राय ने किया.

0Shares

Chhapra: बिहार दिवस के अवसर पर आपके छपरा टुडे डॉट कॉम के द्वारा परिचर्चा का आयोजन स्थानीय सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में किया गया. ‘बिहार के शैक्षणिक विकास में निजी शिक्षण संस्थानों की भूमिका’ विषयक इस परिचर्चा में शहर के निजी शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त किये.

डॉ हरेन्द्र सिंह, निदेशक CPS

परिचर्चा में सेंट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ हरेन्द्र सिंह ने कहा कि निजी विद्यालय बच्चों के सर्वांगीन विकास के लिए कार्य कर रहे है. इस कार्य में शिक्षकों को अभिभावकों की मदद भी मिले इसकी जरुरत है. आज अभिभावक अपने आकांक्षा को बच्चों पर थोप रहे है और खुद अपनी जिम्मेवारी से भाग रहे है जो सही नहीं है. जबतक अभिभावक अपने बच्चों के विकास में शिक्षकों के साथ योगदान नहीं देंगे विकास संभव नहीं को सकेगा. अभिभावकों के लिए जरुरी है कि वह अपने बच्चों के क्रियाकलापों पर नजर रखे. कई बार ऐसा देखा गया है की विद्यालय में अभिभावक आने से बचते है. जबकि विद्यालय प्रबंधन हमेशा चाहता है कि बच्चे के विकास को लेकर हर जानकारी अभिभावकों से साझा की जाए. ऐसा करने से अभिभावक अपने ही बच्चो का अहित कर रहे है. शिक्षा के व्यवसायीकरण पर उन्होंने कहा कि विद्यालय व्यवसायिक जरुर हुए है पर बच्चों के प्रति गंभीर है. अभिभावकों को भी जागरूक होने की जरुरत है.

रामदयाल शर्मा, पूर्व प्राचार्य

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के पूर्व प्राचार्य राम दयाल शर्मा ने कहा कि सरकार विद्यालयों की तुलना में निजी शिक्षण संस्थानों ने अपने परिश्रम के बल पर बिहार को आगे ले जाने में भूमिका निभा रहे है. बच्चों को संस्कार के साथ बेहतरीन शिक्षा का माहौल मिले इसके लिए निजी संस्थान लगातार प्रयासरत है. गरीब बच्चों के पढाई में भी आज निजी विद्यालय आगे आये है और उन्हें भी शिक्षा उपलब्ध करायी जा रही है. उन्होंने कहा कि यदि निजी शिक्षण संस्थान नहीं होते तो बिहार की शिक्षण व्यवस्था सही रूप में नहीं रहती. सरकार की व्यवस्था के कारण आज अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी लाभ के लिए सरकारी विद्यालय में दाखिला करा रहे है साथ ही साथ पढाई के लिए निजी विद्यालय में भी दाखिला दिला रहे है जो सही नहीं है. सरकार को अपनी व्यवस्था में सुधार लानी चाहिए.

मुरारी सिंह, प्राचार्य, सीपीएस

सेंट्रल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मुरारी सिंह ने कहा कि निजी विद्यालयों में योग्य शिक्षकों की बहाली की जाती है साथ ही उनके शिक्षण व्यवस्था पर ध्यान रखा जाता है. शिक्षकों और अभिभावकों में तालमेल बना रहे इसके लिए समय समय पर बैठक का आयोजन किया जाता है. ऐसी व्यवस्था सरकारी विद्यालयों में नहीं मिलती.

 

 

विकास कुमार, एडमिन, CPS

सेंट्रल पब्लिक स्कूल के मैनेजर विकास कुमार ने कहा कि निजी शिक्षण व्यवस्था आज के दौर में कारगर है. सरकार खर्च तो करती है पर सही जगह नहीं करती, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में ज्यादा बदलाव नहीं दिख रहा है. निजी संस्थान बेहतर शिक्षा मुहैया करा रहे है. इसके लिए निजी विद्यालय थ्री डी व्यवस्था पर काम कर रहे है जिसमें प्रबंधन, विद्यार्थी और अभिभावक शामिल है. अभिभावकों को चाहिए की वे अपने बच्चों के कार्यकलापों पर नजर रखे. उन्होंने कहा कि शिक्षा पैसों से नहीं बल्कि लगन से आती है.

मनंजय कुंवर, निदेशक सक्सेस पॉइंट

कोचिंग संस्था सक्सेस पॉइंट के निदेशक मनंजय कुंवर ने कहा कि सारण प्राचीन काल से श्रेष्ठ रहा है. आज के दौर में शिक्षा में गिरावट आई है जो चिंतनीय है.उन्होंने कहा कि निजी शिक्षण संस्थान अपने दम पर बिहार के भविष्य युवाओं के उत्थान में जुटे है. हमारा राज्य गरीब है फिर भी यहाँ के लोग अपने बच्चों को दूसरे राज्य में भेज कर वहाँ के व्यवस्था को फायदा पहुंचा रहे है. जबकि यहाँ ही सभी सुविधा उपलब्ध है.

 

 

सीमा सिंह, निदेशक वात्सल्य

वात्सल्य की निदेशक सीमा सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में ऐसा देखा जा रहा है कि अभिभावक अपने बच्चों को शहर में शिक्षा देने की जगह बाहर भेजना सही समझ रहे है. जबकि यही पर बेहतरीन शिक्षण व्यवस्था मौजूद है. ऐसा होने से राज्य के होनहार बच्चे अन्य राज्यों में जाकर पढ़ते है. अभिभावकों में होड़ है की हमारे बच्चे बाहर और महँगी शिक्षा ग्रहण करें, जबकि जरुरी यह है की बच्चों को गुणवक्तापूर्ण शिक्षा मिले.

 

वसुमित्र कुमार, शारदा क्लासेज

शारदा क्लासेज के निदेशक वसुमित्र कुमार ने कहा कि अभिभावकों को यह तय करना होगा कि अपने बच्चों को कहा और कैसी शिक्षा देनी है. बच्चों में शहर से बाहर जा कर पढने का उत्साह होता है. इसमें जरुरी है कि अभिभावक उनका सही मार्गदर्शन करें. शहर में भी हर तरह के कोचिंग संस्थान मौजूद है जो स्तरीय शिक्षा मुहैया करा रहे है.

 

 

पंकज सिंह, ब्लिस एकेडमी

BLISS ACADEMIA के निदेशक पंकज सिंह ने कहा कि value of education जरुरी है. निजी संस्थान अपनी जिम्मेवारी को इमानदारी से निभा रहे है. शिक्षक छात्रों की समस्या को दूर करने के लिए रोजाना ही उनके साथ साथ मेहनत कर रहे है.

 

 

कार्यक्रम का संचालन अमन कुमार ने किया. इस अवसर पर छपरा टुडे डॉट कॉम के उप संपादक संतोष कुमार बंटी, चीफ रिपोर्टर कबीर अहमद, सीपीएस की शिक्षिका अमिता श्रीवास्तव, पत्रकार धर्मेन्द्र रस्तोगी, प्रभात किरण हिमांशु और डॉ सुनील प्रसाद उपस्थित थे.

0Shares

डोरीगंज: सदर प्रखण्ड सभी सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थानों, विद्यालयों मे धुमधाम से बिहार दिवस मनाया गया. इस अवसर पर प्रखण्ड के विभिन्न विधालयों मे सांस्कृतिक कार्यक्रम , क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

प्रखण्ड के उ म विधालय मानुपुर जहाँगीर, बी एन एस एस मन्दिर मुसेपुर, ए बी सी प्रेपेट्री रेसिडेंसियल स्कुल, म वि काजीपुर सहित अनेक विद्यालय मे कार्यक्रम आयोजित किए गए. कार्यक्रम मे उमदा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया.

शिक्षकों द्वारा बिहार के गौरवशाली इतिहास एवं परम्पराओं के विषय मे छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया. वही इश्वरी इन्टर कॉलेज बसंत गरखा मे छात्र छात्राओं के द्वारा बिहार का मानचित्र बनाया गया जो आकर्षण का केन्द्र रहा.

0Shares

Chhapra: लोक आस्था के महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान प्रारंभ हो चुका है. अनुष्ठान के दूसरे दिन व्रतियों ने गंगा स्नान कर खरना का व्रत किया.

खरना व्रत को लेकर सुबह से ही व्रती एवं उनके परिवार के सदस्य तन्मयता के साथ लगे हुए थे. संध्या पहर में व्रती के द्वारा गुड़ की खीर, आटे की रोटी एवं केले के साथ पूजा ध्यान करते हुए खरना का व्रत किया गया.

खरना व्रत संपन्न होने के साथ ही व्रतियों का निर्जला व्रत प्रारंभ हो गया है. शुक्रवार को व्रती अस्ताचलगामी भगवान को अर्घ्य देंगे.

वही शनिवार को प्रातः सूर्योदय समय मे भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय अनुष्ठान छठ व्रत समाप्त हो जाएगा.

बताते चलें कि वर्ष में तीन बार आस्था का महापर्व छठ मनाया जाता है. आमतौर पर कार्तिक मास के छठ पर्व में व्रतियों की ज्यादा संख्या होती है, जबकि चैत्र एवं भादो मास के छठ को करने वाले व्रतियों की संख्या कम है.

0Shares