Chhapra: बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर के 127वीं जन्मतिथि के उपलक्ष्य में जलालपुर प्रखंड में संचालित माँ यूथ क्लब ,जी० एस० बंगरा द्वारा सारण पुस्तकालय का विधिवत उद्घाटन गाँधी सेवा आश्रम के संस्थापक विजय कुमार सिंह एवं माधोपुर पंचायत के मुखिया राजेश कुमार मिश्र के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.

समारोह को संबोधित करते करते हुए विजय सिंह द्वारा विद्यार्थियों को शैक्षणिक जीवन में पुस्तकालय के लाभ के बारे में बहुत सारी बाते बताई एवं उनके द्वारा पुस्तकालय में कुछ पुस्तकें भी कराई गई. इस अवसर पर क्लब के संस्थापक कृष्ण सिंह, राठौर नितान्त, टिंकू सिंह, शशि शेखर, अमरेन्द्र कुमार, भीम कुमार, बजरंगी सिंह, अमन सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

डोरीगंज: अवतार नगर थाना क्षेत्र के नराँव गाँव निवासी एक विवाहिता को उसके पति द्वारा दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला प्रकाश मे आया है. इस संबंध मे नराँव गाँव निवासी विवाहिता पुजा देवी ने अवतार नगर थाने मे अपने पति के खिलाफ दहेज प्रतारना की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

जिसमे उन्होंने आरोप लगाया है कि तीन वर्ष पुर्व दिधवारा थाना क्षेत्र के हेमतपुर गाँव निवासी सुरज कुमार उर्फ लखन साह के मेरी साथ शादी हुई थी. शादी के बाद से ही मेरे पति द्वारा दहेज के लिए मारपीट की जाती थी और दो लाख रुपए देने के लिए दबाव बनाया जाता था. दहेज नही देने पर मेरे पति ने मुझे मारपीट कर घर से निकाल दिया.

थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी पति को एएसआई रामानन्द पटेल के नेतृत्व मे छापेमारी की गयी और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

0Shares

गरखा: प्रखंड के मीरपुर जुअरा सहित अनेक गाँवों मे एवं सदर प्रखण्ड के भी अनेक गाँवों मे खुरहा बीमारी के संक्रमण से सैकड़ों पशु बीमार हो गए है और इनकी संख्या दिनोदिन बढ़ती जा रही है. पशुपालन इस संक्रमित बीमारी से आक्रांत है. पशु चिकित्सकों की कमी के कारण पशु पालकों को इलाज कराने मे काफी कठिनाइयों का सामना कर पर रहा है.

वही निजी चिकित्सकों के महंगे इलाज से पशुपालकों को काफी परेशानियों का सामना कर पा रहा है. मीरपुर जुअरा गाँव के पशुपालक जयप्रकाश राय, नाथु राय, विगन राय, दिनेश्वर राय, नसीबलाल प्रसाद, जयराम प्रसाद, रामानन्द माँझी, किशुन माँझी, परमा माँझी ने बताया कि खुरहा बिमारी से पशुएँ लगातार बीमार पड़ती जा रही है. सरकार द्वारा कोई व्यवस्था नही होने से मजबुरन निजी चिकित्सकों से महंगे इलाज कराने पड़ रहे है.

सदर प्रखण्ड के भी कुछ गाँवों मे इस बीमारी के फैलने की जानकारी मिल रही है प्रखण्ड के मानुपुर जहाँगीर गाँव मे इस बीमारी से दर्जनों पशु बीमार हो गए है. इस बाबत पशु चिकित्सा पदाधिकारी मनीष पाण्डेय ने बताया कि यह एक संक्रमण की बिमारी है. इसके लिए 10 तारिख से ही प्रखण्ड के कोठिया, मीठेपुर, मोहम्मदपुर, पचपटिया, रामपुर आदि गाँवों मे पशुओं को भेक्सीन (टीका) लगाने का काम शुरु कर दिया गया है. जल्द ही मीरपुर जुअरा सहित प्रखंड के सभी इस संक्रमित बीमारी वाले गाँवों मे पशुओं को भेक्सीन (टीका) लगा दी जाएगी.

0Shares

Chhapra: शिक्षा विभाग कार्यालय की निगरानी अब CCTV के जरिए होगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में सीसीटीवी लगाने का कार्य प्रारंभ हो चुका है. डीईओ कार्यालय के सभी विभागों में कैमरा लगाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. जिसके बाद से यह कार्य करने लगेगा.

बताया जा रहा है कि आए दिन धरना प्रदर्शन एवं कार्यालय कर्मियों से नोकझोंक के कारण CCTV लगाया गया है.

CCTV के लग जाने से जहां एक और कार्यालय में हो रही गतिविधियों की जानकारी मिलती रहेगी, वही कार्यालय के कर्मी भी अब समय से अपनी कुर्सी पर उपस्थित होकर कार्यों का संपादन करेंगे.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर चेतनारायण राय ने अम्बेडकर जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 मे प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सम्पूर्ण सदर अनुमंडल क्षेत्र में निषेधज्ञा लागू कर दिया है. सदर अनुमंडल क्षेत्रान्तर्गत किसी प्रकार की सभा, जुलूस, धरना प्रर्दशन पर पूर्णतः रोक रहेगा.

सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि इस दौरान कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह का मानव शरीर घातक हथियार का प्रर्दशन नही करेंगे. इस दौरान किसी तरह का अपराध करने तथा शांति व्यवस्था भंग करने के उद्देश्य से पाँच या उससे अधिक व्यक्तियों का एकत्रित होने पर प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी धार्मिक स्थल का उपयोग राजनीतिक प्रचार के लिए नही करेंगे. उन्होंने कहा कि यह आदेश सुबह के 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रभावी रहेगा. जानकारी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी ने दी.

0Shares

Chhapra: गुरुवार को छपरा जंक्शन के आउटर केबिन के पास रखे लोहे के सामानों के बीच फंसे हुए हिरण को रेल कर्मियों ने देखा. कर्मियों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी जिसके बाद फंसे हिरण को निकाला गया. इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गयी.

वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और हिरण को अपने साथ ले गए. हिरण का पैर लोहे में फंसने के कारण घायल हो गया था. जिसको इलाज के लिए राजकीय पशु चिकित्सालय ले जाया गया. वन विभाग के कर्मियों ने बताया की हिरण के स्वस्थ होने पर उसे पटना चिड़ियाघर भेज दिया जायेगा.

आमतौर पर जंगल में रहने वाला हिरण शहर में कैसे पहुंचा यह चर्चा का विषय बना हुआ है.

0Shares

Chhapra: सांसद राजीव प्रताप रुडी, पूर्व विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष बिनय सिंह, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी सहित स्थानीय भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ ने एक दिन का उपवास रख अपना विरोध प्रदर्शन किया.

श्री रुडी ने बजट सत्र न चल पाने के लिए कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि ये सभी राजनीतिक दल ‘लोकतंत्र विरोधी’ राजनीति कर रहे है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस सत्र में महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित होने से रोककर देशवासियों के धन की क्षति करने का अपराध किया है. हमारा आज का उपवास कांग्रेस की भ्रष्ट नीतियों, विकास एवं लोकतंत्र विरोधी गतिविधियों के विरोध में है. इनकी इसी नीतियों के कारण संसद का बजट सत्र बाधित हुआ और देश की जनता का अरबों रूपयों की क्षति हूई.

विदित हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा के सभी सांसदांे से एक दिवसीय धरना व उपवास आयोजित करने का आह्वान किया था. इसी के तहत देशभर में बजट सत्र बाधित करने के खिलाफ प्रदर्शन व उपवास रखा गया था.

0Shares

लहलादपुर: शिक्षा में सुधार, पुस्तक उपहार कार्यक्रम के तहत कस्तुरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय, दयालपुर के अध्यनरत छात्राओं के बीच रालोसपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा पुस्तकों का वितरण निःशुल्क किया गया. पुस्तकें पाकर सभी छात्राएँ प्रसन्न नजर आ रही थीं.

इस पुस्तक वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से रालोसपा प्रदेश संगठन सचिव विनोद सिंह कुशवाहा, सारण जिला संगठन सचिव डॉ गणेश प्रसाद, परिवर्तनकारी प्रारम्भिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार यादव, विद्यालय संचालिका कमलावती कुमारी, वारडेन सविता कुमारी, प्रखँड अध्यक्ष डॉ सुबोधचन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे.

0Shares

Chhapra/Baniyapur: संसद का बजट सत्र बाधित होने पर विपक्ष से नाराज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के तमाम मंत्री और सांसद देश के अलग-अलग शहरों में उपवास पर बैठे. प्रधानमंत्री के आह्वान पर सभी सांसद अपने अपने क्षेत्रों में एक दिवसीय उपवास धरना कार्यक्रम का आयोजन किया है.

इसी को लेकर महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बनियापुर प्रखंड मुख्यालय के सामने एक दिवसीय उपवास धरना दिया. अनशन में सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

यहाँ देखे VIDEO

सांसद श्री सिग्रीवाल ने कहा कि कांग्रेस व विपक्ष द्वारा अपने भ्रष्ट नीतियों के तहत विकास विरोधी गतिविधियों एवं सदन को अकारण बाधित कर देश के विकास को अवरुद्ध करने का काम किया जा रहा है. इसके खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश के सभी भाजपा सांसद कांग्रेस की गलत नीतियों को उजागर करने के लिए एक दिवसीय उपवास पर है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बजट सत्र के 23 दिनों को अकारण बाधित कर जनता के साथ धोखा देने का काम किया है. इनकी कलई खोलने के लिए अनशन धरना का आयोजन देश भर में किया गया है. एक तरफ विपक्ष के सांसद सदन को चलने नही देते है, तो वही दूसरी तरफ भाजपा सांसदो द्वारा 23 दिनों का भत्ता वापस किया गया है. लेकिन वही विपक्ष के सदस्यों ने भत्ता भी ले लिया और सदन को भी चलने नही चलने दिया जो सीधे सीधे जनता के पैसों का दुरुपयोग है. संसद को अकारण बाधित कर कांग्रेस ने लोकतंत्र पर कुठाराघात किया है. 

इस अवसर पर किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री वृज मोहन सिंह, शांतनु सिंह, मनोरंजन सिंह,  हरिमोहन रस्तोगी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील महतो ने किया जबकि मंच संचालन ब्रजेश मिश्र ने किया.

0Shares

Chhapra: नियोजित शिक्षकों के प्रशिक्षण उपरांत ओडीएल की परीक्षा एवं एमडीएम कार्य को लेकर उच्च विद्यालय मरहौरा के प्रांगण में बिहार परिवर्तनकारी शिक्षक संघ सदस्यों की बैठक आयोजित की गई.

बैठक में बतौर मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर बृजवासी, जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह सहित संगठन के सैकड़ों सदस्य मौजूद थे.

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए एनसीईआरटी द्वारा द्वारा एससीईआरटी के सहयोग से ओडीएल का प्रशिक्षण कराया गया. लेकिन यह दुख की बात है कि नियत समय बीत जाने के बाद भी शिक्षकों की प्रशिक्षण उपरांत परीक्षाएं लंबित है.

ओडीएल प्रशिक्षण परीक्षा को लेकर विगत वर्ष उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई थी जिस के आलोक में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति और एससीईआरटी द्वारा परीक्षा का आयोजन अप्रैल माह में करने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन अब तक कोई पहल विभाग द्वारा नहीं किया जा रहा है. जिससे इस सुनवाई के लिए पुनः एक बार न्यायालय जाना होगा.

उन्होंने बताया कि मढ़ौरा प्रखण्ड पूरे प्रदेश के ओडीएल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों का नेतृत्व करते हुए इस लड़ाई को लड़ेंगे.

बंशीधर बृजवासी ने कहा कि आए दिन विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन के नाम पर हो रहे शिक्षकों के शोषण भी अब समाप्त होने वाला है. विगत 9 अप्रैल को उच्च न्यायालय ने दायर सीडब्ल्यूजी सी पर सुनवाई करते हुए जल्द से जल्द शिक्षकों को एमडीएम कार्य से मुक्त करने का निर्देश दिया है.

इस मामले पर सरकार ने अपनी ओर से कहां है कि मध्यान भोजन संचालन का कार्य स्वयं सहायता समूह को देने की योजना बनाई जा रही है लेकिन न्यायालय ने स्पष्ट रुप से पूछा है कि यह कार्य कब तक संपन्न होगा.

उन्होंने बताया कि इस मामले में अगली तिथि 25 जून निर्धारित की गई है. जिसके बाद से शिक्षकों को इस कार्य से मुक्ति मिल सकती है.

वही समान कार्य समान वेतन को लेकर उन्होंने कहा कि 12 जुलाई को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा शिक्षकों के हक में फैसला सुनाया जाएगा ऐसा माना जा रहा है. सरकार पूरी तरह से घिर चुकी है और उसे शिक्षकों का हक देना होगा.

बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि मध्यान्ह भोजन योजना के कारण शिक्षकों का शोषण होता रहा है. जिले की सबसे बड़ी घटना गंडामन में मृत बच्चों के मामले में शिक्षिका जेल में है. वही कई अन्य मामलों को लेकर शिक्षको पर प्राथमिकी दर्ज है. इसके साथ-साथ प्रारंभिक विद्यालयों में इस योजना में शिक्षकों की संलिप्तता के कारण शिक्षण व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है.

उच्च न्यायालय के निर्णय आने से शिक्षकों को राहत महसूस होगी. वही शिक्षण व्यवस्था भी बेहतर होने के आसार हैं.

बैठक में मढ़ौरा प्रखंड अध्यक्ष सूर्यकांत सिंह, सचिव सतनारायण साह, मकेर अध्यक्ष निज़ाम, इसुआपुर अध्यक्ष अशोक यादव सहित जिला सचिव संजय राय के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: विपक्ष किसी भी बात को गलत तरीके से पेश कर जनता को गुमराह कर रहा है. मौजूदा दौर में किसी प्रकार से मोदी सरकार को बदनाम करने की प्रक्रिया चल रही है. उक्त बातें भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ सीपी ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में कही.

उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने की जरूरत है. लोगों को सुविधाएं मिले इसके लिए सरकार ने तमाम योजनाएं चलाई है पर योजनाओं का लाभ सही ढंग से जनता तक नही पहुंच रहा है जिसको पहुंचाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में देश मजबूत हुआ है.

शिक्षा और कृषि में सुधार से विकास संभव

बिहार के विकास पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सूबे में शिक्षा और खेती में सुधार से ही विकास संभव हो सकेगा. इसके लिए जरूरी है कि प्रारंभिक से लेकर उच्च शिक्षा संस्थानों में बेहतर व्यवस्था हो. साथ ही किसान को लाभ पहुंचे ऐसी योजनाओं को बढ़ावा देने और उनपर ध्यान देने की जरूरत है.

सोशल मीडिया पर नजर रखने की जरूरत

उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से पिछले दिनों हुए बंद आदि के सवाल पर जबाब देते हुए कहा कि इसके माध्यम से फैलने वाली अफवाह से बचने के लिए जरूरी है कि इसपर नजर रखी जाए.

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, रणजीत सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष अन्नू सिंह, प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान और मीडिया प्रभारी मदन सिंह समेत भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.  

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन ने आखिरकार स्नातक तृतीय खंड 2013-16 प्रतिष्ठा एवं सामान्य परीक्षा 2016 के परीक्षा प्रपत्र एवं शुल्क जमा करने की तिथि की घोषणा कर दी है.

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार सिंह के द्वारा सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य को भेजे गए पत्र में निर्देश दिया गया है कि स्नातक तृतीय खंड 2013-16 प्रतिष्ठा एवं सामान्य परीक्षा 2016 के लिए परीक्षा प्रपत्र एवं शुल्क विश्वविद्यालय कार्यालय में स्वीकार किए जाएंगे. छात्रों द्वारा परीक्षा प्रपत्र एवं शुल्क महाविद्यालय में जमा किए जाने की तिथि 11 अप्रैल से 20 अप्रैल 2018 तक होगी. परीक्षा शुल्क के प्रतिष्ठा हेतु निर्धारित शुल्क ₹490 होंगे. परीक्षा शुल्क में सामान्य हेतु निर्धारित शुल्क ₹465 होंगे.

महाविद्यालय द्वारा परीक्षा प्रपत्र को वांछित सूची एवं सीडी के साथ विश्वविद्यालय कार्यालय में जमा करने की तिथि 21 अप्रैल 2018 होगी. परीक्षा 5 मई 2018 से शुरू होगी.

छात्र परीक्षा प्रपत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.jpuresults.in पर ऑनलाइन भरकर इसकी प्रिंट कॉपी के साथ संबंधित कागजातों को संलग्न कर महाविद्यालय में सत्यापित करा कर जमा कर सकते हैं. परीक्षा मंडल के निर्देश निर्देशानुसार केवल पंजीकृत छात्रों के परीक्षा प्रपत्र को भरने की स्वीकृति प्रदान की गयी है.

0Shares