वाराणसी, 27 अक्टूबर, 2024: रेलवे प्रशासन द्वारा छठ एवं दीपावली पर्व पर यात्रियों की होने वाली भारी भीड़ को देखते हुये 05185/05186 छपरा-यशवन्तपुर-छपरा पूजा विशेष गाड़ी का संचलन 02 एवं 09 नवम्बर,2024 दिन प्रत्येक शनिवार को छपरा से तथा 04 एवं 11 नवम्बर,2024 दिन प्रत्येक सोमवार को यशवन्तपुर से 02 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा ।

05185 छपरा-यशवन्तपुर पूजा विशेष गाड़ी 02 एवं 11 नवम्बर,2024 को छपरा से 05.30 बजे प्रस्थान कर मशरख से 06.32 बजे प्रस्थान कर दिघवा दुबौली से 06.50 बजे, थावे से 08.20 बजे, पड़रौना से 09.25 बजे, कप्तानगंज से 10.05 बजे, गोरखपुर से 11.15 बजे, खलीलाबाद से 11.50 बजे, बस्ती से 12.03 बजे, मनकापुर से 13.20 बजे, गोण्डा से 13.45 बजे, बाराबंकी से 14.42 बजे, बादशाहनगर से 15.30 बजे, ऐशबाग से 16.15 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 17.55 बजे, उरई से 19.36 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0 झांसी से 21.25 बजे, दूसरे दिन भोपाल से 03.05 बजे, इटारसी से 04.50 बजे, नागपुर से 09.50 बजे, बल्हारशाह से 13.45 बजे,सिरपुर कागजनगर से 14.30 बजे, काजीपेट से 16.45 बजे, काचीगुडा से 20.10 बजे, महबूबनगर से 21.50 बजे, तीसरे दिन कर्नूल सिटी से 00.10 बजे, अनन्तपुर से 04.15 बजे तथा धर्मावरम् से 05.20 बजे छूटकर यशवन्तपुर 10.30 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 05186 यशवन्तपुर-छपरा पूजा विशेष गाड़ी 04 एवं 11 नवम्बर,2024 को यशवन्तपुर से 22.40 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन धर्मावरम् से 02.40 बजे, अनन्तपुर से 03.10 बजे, कर्नुल सिटी से 06.20 बजे, महबूबनगर से 08.41 बजे, काचीगुडा से 10.51 बजे, काजीपेट से 13.10 बजे, सिरपुर कागजनगर से 15.20 बजे, बल्हारशाह से 17.15 बजे, नागपुर से 21.00 बजे, तीसरे दिन इटारसी से 02.00 बजे, भोपाल से 03.35 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0 झांसी से 04.53 बजे, उरई से 09.10 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 11.35 बजे, ऐषबाग से 13.25 बजे, बादषाहनगर से 13.48 बजे, बाराबंकी से 14.30 बजे, गोण्डा से 15.55 बजे, मनकापुर से 16.22 बजे, बस्ती से 17.18 बजे, खलीलाबाद से 17.52 बजे, गोरखपुर से 19.00 बजे, कप्तानगंज से 19.47 बजे, पडरोैना से 20.27 बजे, थावे से 21.55 बजे, दिघवा दुबौली से 22.42 बजे तथा मषरख से 23.00 बजे छूटकर छपरा 23.55 बजे पहुंचेगी ।

इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेजयान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनाॅमी के 12, शयनयान श्रेणी के 04 तथा द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 04 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे ।

0Shares

Chhapra: पुलिस प्रशासन एवं DLSA की ओर से बालिकाओं के साथ हो रहे शोषण एवं अत्याचार के रोकथाम तथा उन्हें न्याय दिलाने के लिए एक मुहिम सशक्त महिला सशक्त समाज “आवाज दो” कार्यक्रम की शुभारंभ पर्यावरण संरक्षण हेतु आयोजित वृक्षारोपन कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक, सारण एवं जिला एवं सत्र न्यायाधिश, सारण द्वारा वृक्ष लगाकर जयप्रकाश विश्वविद्यालय में किया गया।

इस संवाद कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पुलिस अधीक्षक सारण के अलावे कुलपति, जे०पी० यूनिवर्सिटी छपरा, उप विकास आयुक्त एवं अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी भी उपस्थित रहें। इस संवाद कार्यक्रम में सारण जिला के महिला संगठन, स्कूल की छात्राओं एवं अन्य महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ने महिला हिंसा से संबंधित अपनी समस्याएँ रखी, जिसके निराकरण हेतु पुलिस अधीक्षक, सारण एवं अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा उन्हे उचित सुझाव दिया गया।

महिलाओं को छेड़छाड़, घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना या फिर ऑफलाइन / ऑनलाइन पोर्टल (यथा इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब) या अन्य किसी भी माध्यम से किसी भी तरह का शोषण के प्रति जागरूक किया गया तथा इस संबंध में पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा जारी किये गये हेल्पलाईन नं0 9031600191 पर बेहिचक अपनी शिकायत दर्ज कराने एवं सुझाव देने हेतु कार्यक्रम में मौजुद लोगों को प्रेरित किया गया।

0Shares

IPS डॉ० कुमार आशीष के कलम से 

“आवाज दो” मुहिम केवल हमारी पीड़ित माताओं, बहनों के लिए ही नहीं अपितु उन माताओं, बहनों के लिए भी है जिन्हें अपराधकर्मियों के बुने गए जंजाल मे फंसने से पूर्व जागरूकता या विधिक सहायता के माध्यम से समय रहते सुरक्षित किया जा सके। यह मुहिम सारण पुलिस एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण के द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से चलाया जा रहा है।

मई 2024 में सारण जिला मे पुलिस अधीक्षक का पदभार संभालने के बाद विवाह हेतु अपहरण के 99 घटनाओं ने मेरा ध्यानाकर्षण किया जिसके बाद इस प्रकार की घटनाओं के प्रति संवेदनशीलता के साथ बेहतर अनुसंधान कर अपहृत बालिकाओं/ युवतियों को बरामद करने का टास्क क्राईम मीटिंग में पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया एवं लगातार इसकी मॉनिटरिंग की गई।परिणामस्वरूप इस प्रकार की घटनाओं मे प्रत्येक माह गिरावट दर्ज की गई एवं अपहृताओं की बरामदगी प्रतिशत मे काफी वृद्धि हुई ।

माह सितम्बर मे विवाह हेतु अपहरण के दर्ज 63 कांडो मे से अबतक 36 कांडो मे अपहृताओं को बरामद कर लिया गया है एवं आगे भी बरामदगी हेतु प्रयास की जा रही है। यह एक साधारण घटना नहीं है इसके पीछे राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर साजिश एवं षडयंत्र चल रहा है।

Untraced गायब बच्चियों के साथ क्या हो रहा है इसपर हमलोग नहीं सोच रहे हैं। युवावस्था मे प्रवेश करने के साथ ही बच्चियों को वर्तमान युग के चका–चौंध वाली सोशल मीडिया आकर्षित कर लेती है एवं उन्हें सोशल मीडिया साईट्स जैसे कि इंस्टाग्राम, फेसबुक, यु-ट्युब आदि पर लोकप्रियता हासिल करने,फॉलोवर बढ़ाने एवं अभिनेत्री बनने की तीव्र इच्छा रहती है।

जब इन साईट्स पर उनके द्वारा फोटो या वीडियो डाला जाता है तो उनके आशय के विपरीत अपराधियों द्वारा इस प्रकार की प्रोफाईल को खंगाल कर ए0आई0 (आर्टिफिशियल इंटीलीजेंस) और डीपफेक के माध्यम से पोस्ट किये गये उनके फोटो/वीडियो का अश्लील सामग्रियों मे उपयोग किया जाता है। बनाई गई अश्लील सामग्रियों से उन बच्चियों को ब्लैकमेल कर आर्थिक / शारीरिक / मानसिक रूप से शोषण किया जाता है।

ऐसी परिस्थिति मे पीड़ित बच्चियों द्वारा इस प्रकार की घटना को अपने तक सीमित रखने की कोशिश की जाती है क्योंकि उन्हें हिचक होती है कि अगर ये बात उनके माता-पिता, भाई-बहन या दोस्तो को पता चलेगी तो वे लोग क्या सोचेंगे, कहीं इससे उनकी बदनामी तो नहीं होगी या ईज्जत तो नहीं उछाली जायेगी, परिवार का क्या होगा, गांव-समाज मे मुँह दिखाने लायक नहीं रहेंगे आदि विचार आते रहते हैं। जिसके बाद लड़कियाँ विवश होकर अपना घर-परिवार छोड़ने पर मजबूर हो जाती है या फंदे से लटक कर आत्महत्या कर लेती है यह सोचकर की हम नहीं रहेंगे तो ये समस्या ही खत्म हो जायेगी।

इसके साथ ही बच्चियों के जो युवा साथी हैं वे भी उन्हें शादी का झांसा या लोभ लालच और अच्छी आलीशान जिंदगी जीने का प्रलोभन देते हुये ब्रेनवाश कर अपने साथ लेकर चले जाते है और उनका शोषण करके छोड़ देते हैं या देह व्यापार के दलदल मे बेच देते है ।

राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मानव अंगों की तस्करी करने वाले गिरोह भी ऐसी युवा लड़कियों की तलाश मे रहते हैं, क्योंकि ये लड़कियाँ नशापान नहीं करती है और कम उम्र के होने के कारण इनके अंग प्रत्यारोपण हेतु काफी अनुकुल होते है। राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे इस प्रकार के अंगो कि अत्यधिक मांग है जिसके कारण तस्करों द्वारा इसे महंगे कीमतों पर बेची जाती है।

रोजगार की तलाश, बेहतर जीवन शैली, सोशल मीडिया साइट्स पर लोकप्रिय होकर पैसा कमाने एवं अभिनेत्री बनने तथा कुंठित जीवन से आजादी की चाह रखने वाली बच्चियाँ मानव अंगों की तस्करी करने वाले गिरोहों की प्राइम टारगेट रहती हैं, क्योंकि वे किसी से कुछ बोल नहीं पाती है एवं उनके पीछे कोई खड़ा नहीं रहता है और ऐसे समय में माता-पिता भी उनका साथ छोड़ दिये रहते है क्योंकि उनको जानकारी नहीं रहती। एक बार जब ये बच्चियाँ शिकार बन जाती है उसके बाद इनके लौटने के रास्ते लगभग बंद हो जाते हैं और पुलिस-प्रशासन भी 20-30 प्रतिशत बच्चियों को नहीं ढुँढ़ पाती है, जिसके कारण ये बच्चियाँ गुमनामी के अंधेरे मे झाडु-पोछा लगाने, भिक्षा मांगने अथवा कम कीमत पर कहीं भी काम करके अपना जीवन व्यतीत करते रहती हैं और वह जिंदगी उनके लिए नरक के समान हो जाती है।

इस पुरे तथ्य पर गौर करने पर ज्ञात हुआ कि शुरू के ही दिनों मे अगर हम उन्हें बतायें कि उनके लिए क्या सही है और क्या गलत तो इस दुष्चक्र मे फंसने से उन्हें बचाया जा सकता है क्योंकि मानव जीवन एक ही बार मिलता है इसलिए जल्दीबाजी मे किसी तरह का कोई ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए कि वे ऐसे दलदल मे फंस जायें जिससे बाहर निकलना मुश्किल हो जाए।

प्रत्येक युवा को सर्वप्रथम अपने आप को इतना सशक्त बनाना चाहिए और पढ़-लिख कर अपने अंदर इतनी समझ पैदा कर लेनी चाहिए कि आपके द्वारा लिया गया कोई भी निर्णय व्यक्तिगत, परिवारिक एवं सामाजिक हित के विरूद्ध न हो।

जिला पुलिस द्वारा “आवाज दो” मुहिम से जुड़कर अपने समस्याओं को रखने के लिए एक हेल्पलाईन नं० -9031600191 जारी किया गया है, जो 24×7 कार्यरत रहेगा। आपकी सुविधा के लिए हमारे स्तर से एक महिला पुलिस पदाधिकारी हेल्पलाईन नं० पर हमेशा उपलब्ध रहेंगी। जरूरत पड़ने पर बच्चियाँ निःसंकोच सम्पर्क कर किसी भी समय सामाधान प्राप्त कर सकती हैं। इस मुहिम के जरिये हमारी टीम द्वारा आपका नाम-पता गोपनीय रखते हुये यथाशीघ्र आपकी सहायता की जाएगी।

इस हेल्पलाईन नं० के अतिरिक्त आप हमें “सारण पुलिस” के सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से भी जुड़कर हमतक अपनी समस्याओं को पहुँचा सकते है एवं सुझाव / सलाह भी प्राप्त कर सकते है जिससे हम समय रहते किसी भी अपराध को अंजाम देने से रोक सकें।आप सभी से अपील है कि अपने सहेली एवं आस-पास की बच्चियों को बताएँ कि आपकी जिंदगी अनमोल है इसलिए सोशल मीडिया की चमक-दमक देखकर कम उम्र में इसका उपयोग नहीं करें क्योंकि यह दो धारी तलवार है।

इसके जरिये भले ही आपकी लोकप्रियता मे वृद्धि हो या न हो लेकिन असामाजिक तत्वों एवं साईबर अपराधियों के द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किये गये आपके फोटो / वीडियो एवं निजी जानकारियों को चुराकर उनका दुरूपयोग किये जाने से आपको मानसिक / शारीरिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित किये जाने की संभावनाएँ अधिक रहती हैं।

जिला पुलिस इस मुहिम के माध्यम से इस प्रकार की सभी समस्याओं का समाधान करेगी। जैसे अगर किसी ने आपका अश्लील फोटो/वीडियो बना लिया है और उसे वायरल करने की धमकी देकर आपका शोषण कर रहा है तो वैसी परिस्थिति मे आप हमारे पास समय रहते आयेंगे तो आपकी पहचान गुप्त रखते हुये ऐसा करने वाले व्यक्ति का सोशल मीडिया प्रोफाईल ब्लॉक करा दिया जायेगा एवं उसकी गिरफ्तारी भी की जायेगी। हमारी तत्परता, सार्थक प्रयास से जिले मे इस प्रकार के सभी मामलों मे त्वरित कार्रवाई करते हुये पीड़ितों को न्याय दिलाया जाता है जिसके बदौलत सारण साईबर थाना ने वर्तमान मे पुरे राज्य मे प्रथम स्थान हासिल किया है।

इस मुहिम का नाम “आवाज दो” इसलिए रखा गया कि अगर आपके साथ, आपके सहकर्मी के साथ या आपके गांव / मुहल्ले/ रिश्तेदारी / जान-पहचान के किसी भी बच्चियों के साथ अगर कुछ गलत होता है अथवा माताओं-बहनों को अपने पति से, सास से, ससुर से, ननद से, देवर से प्रताड़ना मिलती है तो चुप नही रहें बुलंदी के साथ आवाज उठायें एवं हम तक अपनी समस्याओं को पहुँचायें ताकि हमलोग जल्द-से-जल्द पीड़िता को उचित न्याय दिला सकें।

थानास्तर पर महिला हेल्प डेस्क प्रभारी की पदस्थापना प्रत्येक थाना मे की गई है उनके माध्यम से भी आप हमे आवाज दे सकती हैं। इस मुहिम के अंतर्गत हमारी टीम द्वारा जिले के प्रत्येक स्कुल, कॉलेज, प्रखंड एवं प्रमुख स्थानों पर जाकर माताओं-बहनों को जागरूक किया जाएगा एवं हेल्पलाईन नं० -9031600191 से अवगत कराया जाएगा। आप सभी से अनुरोध है कि अपने आस-पड़ोस, गली-मुहल्ले एवं सखी-सहेलियों को “आवाज दो’ मुहिम से अवगत करायें।।

0Shares

Chhapra: बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार, बिहार, पटना द्वारा प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) के निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी कर दी गई है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सारण जिला के 277 फैक्सों का निर्वाचन 05 चरणों में संपन्न कराया जाएगा।

पैक्स निर्वाचन के प्रथम चरण में मढ़ौरा, अमनौर, तरैया, मकेर एवं लहलादपुर प्रखंड में 26 नवंबर 2024, द्वितीय चरण में इसुआपुर, मशरख, पानापुर, गड़खा एवं रिविलगंज प्रखंड में 27 नवंबर 2024 को मतदान होगा।

तृतीय चरण में सोनपुर, दरियापुर, परसा एवं बनियापुर प्रखंड में 29 नवंबर 2024, चौथे चरण में मांझी, एकमा, जलालपुर एवं नगरा प्रखंड में 01 दिसंबर 2024 एवं पंचम चरण में छपरा सदर एवं दिघवारा प्रखंड में 3 दिसंबर 2024 को मतदान होगा। सभी चरणों में पैक्स निर्वाचन के उपरांत उसी दिन अथवा उसके अगले दिन मतगणना कार्य संपन्न करा लिया जाएगा।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (स0स0) द्वारा पैक्स चुनाव को स्वच्छ, स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु जिला स्तर पर 17 कोषांगों का गठन किया गया है। जिसमें कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, मतपेटिका कोषांग, सामग्री कोषांग, वाहन कोषांग, ब्रज गृह-सह -मतगणना कोषांग, विधि व्यवस्था-सह- सेक्टर प्रबंधन कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग, मतपत्र कोषांग, नाम निर्देशन कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, मीडिया कोषांग, डिजिटल वीडियो कैमरा आई.टी.

कोषांग, जिला नियंत्रण कक्ष-सह-हेल्पलाइन कोषांग, जन शिकायत कोषांग एवं जिला निर्वाचन कोषांग शामिल हैं।
आज प्रभारी जिलाधिकारी सह उपविकास आयुक्त श्री यतेंद्र कुमार पाल ने सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों एवं पैक्स निर्वाचन पदाधिकारियों (प्रखंड विकास पदाधिकारी) के साथ बैठक किया।

बताया गया कि पैक्स निर्वाचन के लिये सारण जिला में अद्यतन 894 मतदानकेन्द्र हैं। मतदाता सूची में अद्यतन 545741 मतदाता शामिल हैं।

मतदान एवं मतगणना हेतु लगभग 5 हजार कर्मियों की आवश्यकता होगी जिसका डेटाबेस NIC में तैयार किया जा रहा है। मतदान एवं मतगणना में प्रतिनियुक्त किये जाने वाले सभी कर्मियों को ससमय दो बार प्रशिक्षण देने का निदेश दिया गया।

प्रत्येक मतदानकेन्द्र पर तीन मतपेटियों के हिसाब से मतपेटियों के लिये आवश्यक तैयारी करने को कहा गया। वाहनों की आवश्यकता का आकलन पूर्व में ही सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। सेक्टर दंडाधिकारी एवं पीसीसीपी बनाने हेतु तैयारी करने को कहा गया। अन्य सभी कोषांगों को समयबद्ध ढंग से अपने आवंटित कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा गया। पैक्स निर्वाचन के लिए निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में प्राधिकृत

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रखण्ड स्तर पर भी सभी आवश्यक कोषांगों का गठन सुनिश्चित करने को कहा गया।
बैठक में बंदोबस्त पदाधिकारी, सहायक समाहर्त्ता, विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी जुड़े थे।

0Shares

इसुआपुर: शुम्हा गाँव मे लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के लिए हुआ ध्वजारोपण

इसुआपुर: प्रखंड के सुमहा गांव में लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का विधिवत उद्घाटन 1 नवंबर को होगा. यह यज्ञ 1 नवंबर से लेकर 8 नवंबर तक चलेगा. इस यज्ञ के सफल आयोजन हेतु यज्ञ के आचार्य अभिषेक जी महाराज के नेतृत्व में ध्वजारोपण किया गया .यह यज्ञ सुमहा रामचौरा के सुमहा गांव के सूरज स्थल पर आयोजित किया गया है.

जिसमें देश के बड़े बड़े प्रबचन कर्ता के साथ-साथ मीना बाजार, टावर झूला ,ब्रेक डांस, मौत का कुआं ,जंपिंग झूला, नाव झूला सहित कई आकर्षक झूले मंगाये जा रहे हैं.यज्ञ के संयोजक राज किशोर शर्मा रघुवीर शर्मा नवीन शर्मा चंदन शर्मा आदि ने बताया कि आचार्य अभिषेक जी महाराज के मार्गदर्शन पर हम लोगों ने इस यज्ञ का आयोजन किया है. जो समाज के लोगों के लिए किया जा रहा है .यह यज्ञ विश्व शांति एवं विश्व कल्याण के लिए आयोजित किया गया है. इस यज्ञ के सफल आयोजन के लिए ग्रामीण पूरी मुस्तैदी के साथ जुट गए हैं. यज्ञ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

0Shares

रामचौरा पंचायत के वार्ड नंबर में 3 बर्षों से बंद है नल जल योजना

इसुआपुर: इसुआपुर के रामचौरा पंचायत के वार्ड नंबर 3 के वार्ड सदस्य सरिता देवी ने पूर्व वार्ड सदस्या नीलम देवी पर प्रभार नहीं देने तथा नल जल के लिये पाइप बिछाने के दौरान भारी गबन का आरोप लगाया है । वर्तमान वार्ड सदस्या ने इस बाबत बार-बार प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी तथा जिलाधिकारी छपरा को भी पत्र द्वारा सूचित कर गबन की जांच की मांग की है. तथा नल जल को चलाने के लिए प्रभार की भी मांग की है.

उनका कहना है कि उनके बार-बार आवेदन देने के बाद भी आज तक उन्हें नल जल का प्रहार नहीं मिल सका है .जिसके कारण वार्ड नंबर 3 में नल जल का गिरना 3 बर्षो से बंद है .उन्होंने कहा है कि कुछ ही जगहों पर पाईप बिछाया गया है. बाकी पूरे वार्ड में पाइप का बिछाव नही हुआ है. अधूरा कार्य छोड़कर ही 12 लाख रुपये का उठाव कर लिया गया है.जो भारी गवन है.

इस बाबत समाहर्ता सारण ने पंचायती राज पदाधिकारी को नीलम देवी पर प्राथमिकी दर्ज करने तथा गबन की जांच करने का आदेश दिया था. लेकिन आज 16 महीना बीत जाने के बाद भी जांच नहीं किया गया है.उनका यह भी आरोप है कि पूर्व वार्ड सदस्य अपने घर के अंदर नल जल का मीनार बना लिये है तथा मीनार के सटे शौचालय का निर्माण कर लिया है. जो पूरी तरह उनके दखल कब्जे में है . इसलिए वहां जाकर जल मीनार को चालू करना असंभव है .उन्होंने कहा कि कई बार मैं उनसे पानी चालू करने के लिए चाबी की मांग की है. लेकिन जब भी जाती हूं उनके तरफ से गाली गलौज किया जाता है. इसलिए नल जल योजना 3 वर्षों से बन्द पड़ा है.

0Shares

श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28 अक्टूबर एवं 02 नवम्बर को

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा दीपावली एवं छठ पर्वों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 04680/04679 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा पूजा विशेष गाड़ी का संचलन श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 28 अक्टूबर एवं 02 नवम्बर,2024 को तथा कामाख्या से 31 अक्टूबर एवं 05 नवम्बर,2024 को 02 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा ।

04680 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या पूजा विशेष गाड़ी 28 अक्टूबर एवं 02 नवम्बर,2024 को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 18.40 बजे प्रस्थान कर शहीद कैप्टन तुषार महाजन से 19.10 बजे, जम्मू तवी से 20.20 बजे, पठानकोट कैण्ट से 22.02 बजे, जलंधर कैण्ट से 23.55 बजे, दूसरे दिन ढंडारी कलाॅ से 01.30 बजे, चण्डीगढ़ से 04.15 बजे, अम्बाला कैण्ट से 05.00 बजे, सहारनपुर से 06.20 बजे, मुरादाबाद से 10.25 बजे, बरेली से 12.05 बजे, सीतापुर से 16.10 बजे, गोण्डा से 19.10 बजे, बस्ती से 20.25 बजे, गोरखपुर से 22.00 बजे, तीसरे दिन छपरा से 00.45 बजे, हाजीपुर से 02.30 बजे,बरौनी से 04.10 बजे, बेगूसराय से 04.35 बजे, खगड़िया से 05.30 बजे, नौगछिया से 06.35 बजे, कटिहार से 08.55 बजे, किशनगंज से 10.20 बजे, न्यू जलपाई गुड़ी से 11.50 बजे, न्यू कूचबिहार से 13.55 बजे, न्यू बोंगाईंगांव से 16.20 बजे तथा गोलपारा टाउन से 17.30 बजे छूटकर कामाख्या 21.55 बजे पहुंचेगी ।

वापसी यात्रा में 04679 कामाख्या- श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा पूजा विशेष गाड़ी 31 अक्टूबर एवं 05 नवम्बर,2024 को कामाख्या से 06.00 बजे प्रस्थान कर गोलपारा टाउन से 08.00 बजे, न्यू बोगाईंगांव से 09.20, न्यू कूचबिहार से 11.55 बजे, न्यू जलपाई गुडी से 14.15 बजे, किशनगंज से 15.17 बजे, कटिहार से 18.00 बजे, नौगछिया से 18.50 बजे, खगड़िया से 19.45 बजे, बेगूसराय से 20.30 बजे, बरौनी से 21.20 बजे, हाजीपुर से 23.05 बजे, दूसरे दिन छपरा से 00.55 बजे, गोरखपुर से 04.10 बजे, बस्ती से 05.10 बजे, गोण्डा से 06.35 बजे, सीतापुर से 10.00 बजे, बरेली से 13.35 बजे, मुरादाबाद से 15.25 बजे, सहारनपुर से 18.50 बजे, अम्बाला कैण्ट 20.33 बजे, चण्डीगढ़ से 21.35, ढंडारी कलाॅ से 23.30 बजे, तीसरे दिन जलंधर कैण्ट से 00.35 बजे, पठानकोट से 02.30 बजे, जम्मू तवी से 04.25 बजे तथा शहीद कैप्टन तुषार महाजन से 05.24 बजे छूटकर श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा 06.20 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 13, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनाँमी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01, जनरेटर सह लगेजयान का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

इसुआपुर में जदयू प्रखंड स्तरीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित

इसुआपुर:  प्रखंड मुख्यालय स्थित धर्मशाला परिसर में शुक्रवार को प्रखंड अध्यक्ष अनवर हुसैन की अध्यक्षता में जीडीयू प्रखंड स्तरीय कार्यकारिणी पंचायत अध्यक्षों की समीक्षा बैठक की शुरुआत की गई। वही विधानसभा प्रभारी गुलाम गौस राइन ने संगठन को मजबूत करने पर बल दिया।

उन्होंने पंचायत अध्यक्षों को पंचायत में मजबूती बनाने की बात कही। संगठन के विस्तार पर चर्चा की गई तथा पंचायत कमिटी बनाने के लिए पंचायत अध्यक्षों को सुझाव दिए गए। मुख्यमंत्री की उपलब्धियाँ तथा महिला सशक्तिकरण पर विशेष चर्चा की गई। वही महिलाओं को 35% आरक्षण की भी बात कही गई। वहीं 572 योजना जो मुख्यमंत्री के द्वारा चलाया जा रहा है उससे कहीं ना कहीं सभी लोगों को फायदा मिल रहा है। वही एक नारा दिया कि 25 से 30 फिर से नीतीश

मौके पर जिला पार्षद छविनाथ सिंह, रणविजय कुमार, काज़मे रजा रिजवी, रणवीर सिंह, श्याम प्रसाद, किशोर कुमार, अजीत शर्मा मैनुद्दीन साई तथा अन्य थे

0Shares

‘दिवाली विद माई भारत’ के प्रथम वर्षगांठ पर सारण जिले में कार्यक्रम का होगा आयोजन 

छपरा: नेहरू युवा केंद्र एवं कनफेडरेशन का ऑल इंडिया ट्रेडर्स सारण के संयुक्त तत्वाधान में ‘दिवाली विद माई भारत’ के प्रथम वर्षगांठ पर सारण जिले में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। चार दिवसीय होने वाले इस कार्यक्रम में स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक तो किया ही जायेगा उसके साथ साथ सफाई अभियान भी चलाया जायेगा।

प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए नेहरू युवा केंद्र जिला युवा अधिकारी रश्मि गुप्ता ने बताया कि सूबे में नेहरू युवा केंद्र और कनफेडरेशन का ऑल इंडिया ट्रेडर्स के द्वारा दिवाली विद माई भारत के प्रथम वर्षगांठ पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। अपने जिले में भी ट्रेडर्स एसोसिएशन और माय भारत स्वयंसेवकों को सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 27 अक्टूबर 2024 से लेकर 30 अक्टूबर 2024 तक चलेगा।

कनफेडरेशन का ऑल इंडिया ट्रेडर्स के प्रमंडलीय अध्यक्ष वरुण प्रकाश राजा ने कहा कि देश के 435 जिलों में इस कार्यक्रम का आयोजन होना है। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री सह सासंद प्रवीण खंडेलवाल और बिहार में प्रदेश अध्यक्ष अशोक वर्मा के नितृत्व में अभियान चलाया जायेगा।

उसी क्रम में छपरा में भी चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 27 अक्टूबर 2024 कि सुबह सदर अस्पताल में सफाई अभियान का कार्यक्रम किया जाएगा। उसके बाद हथुआ मार्केट में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। दोपहर 2 बजे स्वयंसेवकों के द्वारा यातायात संबंधित जानकारी दी जाएगी।

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला के पीडीएस दुकानों की जाँच की जा रही है। विभिन्न जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न पंचायतों में पीडीएस दुकानों की जाँच की जा रही है।

जाँच के उपरांत सभी पदाधिकारी जाँच प्रतिवेदन समर्पित करेंगे। जाँच के क्रम में पाई गई कमियों के आधार पर आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई एवं नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी।

0Shares

छपरा में अपनी मांगों को लेकर एलआईसी अभिकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

छपरा: लियाफी के तत्वावधान में अभिकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर छपरा एलआईसी की शाखा 1 एवं 2 के मेन गेट पर जमकर प्रदर्शन किया और नारे लगाए। वहीं अभिकर्ताओं ने मंगलवार को विश्राम दिवस मनाया तथा कार्यालय में नया बीमा से सम्बंधित कोई काम नही किया।

मौके पर मौजूद संयुक संघ के अध्यक्ष अंजनी कुमार व डॉ रणंजय सिंह के अलावें कन्हैया सिंह, सचिव जयप्रकाश सिंह, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह आदि ने बताया कि प्रबंधन की मनमानी से अभिकर्ताओं में गहरी नाराजगी है। जो अभिकर्ता कड़ी धूप और बरसात में ईमानदारी से मेहनत करते हैं, उनके हित में प्रबंधन का कोई ध्यान नही है। जबकि हम अभिकर्ता संस्था और पॉलिसी होल्डर के बीच की मजबूत कड़ी हैं।

प्रदर्शन के दौरान अभिकर्ताओं ने एलआईसी प्रबंधन से क्लॉबैक क्लॉज लागू न करने, पुराना कमीशन लागू करने, पॉलिसी में प्रिमियम वृद्धि को घटाने, बीमाधन पर बोनस बढ़ाने, पॉलिसी के लोन के ब्याज में कमी करने, पॉलिसी रिवाइवल पर जीएसटी खत्म करने, नई बीमा पॉलिसी लेने पर जीएसटी हटाने आदि की पुरजोर मांग की। मौके पर उमेश श्रीवास्तव, अनिरुद्ध सिंह, प्रमोद सिंह, दीपक सिंह, रामनाथ सिंघा, अजय प्रसाद, अजीत सिंह, सुबोध सिंह, अरुण कुमार सिंह, नीरज कुमार समेत दोनों शाखाओं के बड़ी संख्या में अभिकर्ता मौजूद थे।

0Shares

 05 दिनों के विशेष अभियान में 1349 स्थानों पर छापामारी कर 5289.525 ली० शराब जप्त, 227 अभियुक्तों गिरफ्‌तार

CHHAPRA: विगत 24 घंटे मे मद्यनिषेध विशेष अभियान चलाकर कुल-497.525 ली० शराब के साथ 30 को गिरफ्तार किया गया है. दिनांक-20/21.10.24 को पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब / मादक पदार्थ का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाकर 214 जगहों पर छापामारी की गई। जिसमें 18 कांड एवं 11 सनहा दर्ज कर कुल 30 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, तथा 484.70 लीटर देशी शराब, 12.90 लीटर विदेशी शराब, 20 लीटर स्प्रीट, ई-रिक्शा-01, गैस सिलेन्डर-01, तसला-01. चुल्हा-01, मोटरसाईकिल-03 एवं नगद राशि-450रु जप्त किया गया। इस अभियान में कुल 27 शराब की भठ्ठी ध्वस्त कर लगभग 6430 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया। नशीले पेय पदार्थ के सेवन से हुई घटना में गठित 02 अलग-अलग SIT टीम द्वारा की गई कारवाईयां की गयी है.

शराब की आवाजाही पर पूर्णतः रोक लगाने गठित SIT टीम द्वारा विगत 24 घंटे में 85 स्थानों पर छापामारी कर 08 कांड एवं 03 सनहा दर्ज करते हुए 08 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 210 लीटर देशी शराब, ई-रिक्शा-01, गैस सिलेन्डर-01, तसला-01, चुल्हा-01, मोटरसाईकिल-03 जप्त किया गया। साथ ही 15 शराब की भट्टियों को ध्वस्त करते हुए 4200 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया।

घटना से संबंधित दर्ज कांड और इसके फॉरवर्ड / बैकवर्ड लिंकेज का पता कर त्वरित कार्रवाई हेतु गठित SIT टीम द्वारा विगत 24 घंटे में 31 अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर 05 कांड एवं 03 सन्हा दर्ज करते हुए कुल 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 75 लीटर देशी शराब, 20 लीटर स्प्रिट जप्त किया गया है।

विगत 05 दिनों में सारण पुलिस द्वारा 1349 स्थानों पर छापामारी कर 114 कांड एवं 68 सनहा दर्ज कर कुल 227 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 4076 लीटर देशी शराब, 975.90 लीटर विदेशी शराब, 237.50 लीटर स्प्रीट, 11 गैस सिलेन्डर, 04 तसला, 08 गैस चुल्हा, 06 शराब बनाने वाला बर्तन, 01 मोटर, 01 ट्रक, 01 चार पहिया वाहन, 01 ई-रिक्शा एवं 12 मोटरसाईकिल जप्त किया गया। इस अभियान में कुल 108 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 59930 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया।

0Shares