Chhapra: डोरीगंज थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में अवस्थित मेडिकल हॉल में ईलाज के क्रम में 13 वर्षीय किशोर की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने मेडिकल हॉल संचालक के साथ मारपीट की।
इस संबंध एमीन सारण पुलिस ने बताया कि डोरीगंज थाना को सूचना प्राप्त हुई कि डोरीगंज बाजार में अवस्थित बोलबम मेडिकल हॉल के संचालक छोटे लाल चौरसिया के द्वारा करीब 13 वर्ष के लड़के का ईलाज किया गया उसी क्रम में उस लड़के की मृत्यु हो गई है।
उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डोरीगंज थानाध्यक्ष द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया है। इस संबंध में मेडिकल हॉल के संचालक छोटेलाल चौरसिया एवं उसकी पत्नी को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है, स्थिति सामान्य है।