Parsa: डेरनी थाना क्षेत्र के बेदवालिया गांव में नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक बेदवालीय गाँव निवासी वकील राय का एकलौता पुत्र अरविन्द कुमार बताया जाता है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि अरविंद स्नान करने गाँव के समीप स्थित नदी में गया था. जहाँ स्नान करने के क्रम में डूबने से उसकी की मौत हो गई.

डूबने की खबर मिलते ही स्थानीय लोगो द्वारा नदी से बाहर निकाल कर आनन फानन में उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र परसा लाया गया.

जहां चिकित्सक ने युवक की जांच कर मृत घोषित कर दिया. मृतक तीन बहन में अकेला भाई था. इस घटना के बाद परिवारजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

अरविंद ने हाल फिलहाल में दुर्गा उच्च विद्यालय सुतिहार से मैट्रिक का परीक्षा उत्तीर्ण की थी.

0Shares

लहलादपुर: जनता बाजार थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव पासी टोला में संचालित मिनी शराब फैक्ट्री को जनता बाजार थाना की पुलिस ने नष्ट कर दिया.

गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने छापेमारी कर मिनी शराब फैक्ट्री को नष्ट कर डाला. जहां देशी शराब का निर्माण किया जाता था.

शराब निर्माण से संबंधित उपकरणों को भी नष्ट किया गया तथा 65 लीटर देशी शराब बरामद किया. हालांकि पुलिस की भनक लगते ही फैक्ट्री में उपस्थित सभी लोग भागने में सफल रहे.

इस मामले में आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया. जिसमें भगेलु चौधरी, बुधन चौधरी, दिलीप चौधरी, अशोक चौधरी, गौरीशंकर चौधरी, चंदन चौधरी, ललन चौधरी तथा भीम चौधरी शामिल है.

0Shares

Chhapra: जिले के 64 विद्यालयों में शनिवार से उन्नयन योजना की शुरुवात हो गयी. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बनियापुर ब्लॉक के उच्च विद्यालय भिट्टी शहाबुद्दीन में उन्नयन सारण का उद्धघाटन किया.

इसके तहत सरकारी स्कूलों के छात्रों भी अब स्मार्ट क्लास से पढ़ सकेंगे. जिसमे TV के मदद से बच्चे एनीमेशन युक्त वीडियो से पढ़ेंगे और प्रश्नो को हल करेंगे. जिसमें शहर के जिला स्कूल, राजपूत स्कूल, गर्ल्स स्कूल सहित पूरे जिले के लगभग सभी ब्लॉक में उन्नयन सारण की शुरुवात कर दी गयी है. इस तरह ज़िले के कुल 64 स्कूलों में डिजिटल क्लासरूम की शुरुआत हो गयी.

 

क्या कहा जिलाधिकारी ने:

उद्धघाटन के दैरान जिलाधिकारी ने कहा कि वीडियो की सहायता से छात्रों को पाठ्यक्रम समझाना आसान होगा और पूरे उन्नयन प्रोग्राम से बोर्ड की परीक्षाओ में छात्र बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे. साथ ही उन्होंने बच्चों को मन लगा कर पढ़ने का सलाह दी.

इस विधि से होगी अब TV पर पढ़ाई: 

बिहार बोर्ड के पाठ्यक्रम को 5-7 मिनट के वीडियो में बांटा गया है .

प्रत्येक वीडियो के बाद TV पर ही 5 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते है.

प्रश्नों का हल करके विद्यार्थी अपने दोस्तों का कॉपी चेक करेंगे.

Eckovation (इकोवेशन) पर रिजल्ट को डाल कर विधार्थियो के इ-रिजल्ट बनाये जाते है.

इकोवेशन एप पर ही विद्यार्थी इन पाठ को घर बैठे देख सकते है और इस पर कोई भी समस्या को डाल कर उसका जबाब पा सकते है.

गौरतलब है की ज़िले में स्मार्ट क्लासेस सिर्फ निजी स्कूलों में हुआ करते थे. लेकिन अब सरकारी स्कूलों के बच्चे भी स्मार्ट क्लास के ज़रिए बेहतर ढंग से पढ़ाई कर सकेंगे. उन्नयन योजना से न सिर्फ शिक्षा में सुधार होगा बल्कि छात्र भी अब कठिन विषय आसानी से समझ सकेंगे.

0Shares

गड़खा: गड़खा विधानसभा क्षेत्र के सभी नागरिकों के विचार विमर्श कर उनके विकास के लिए कदम उठाना ही मेरी प्राथमिकता है. इसी का परिणाम है कि गड़खा विधानसभा सभी क्षेत्रों में काफी तेजी से विकसित हो रही है. उक्त बातें गड़खा विधायक व पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने 2 करोड़ से लागत से बनने वाली 7 किलोमीटर मरम्मती योजना अंतर्गत रामपुर बहोरा मठ गांव में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही.

श्री चौधरी ने कहा कि राजद पार्टी सभी वर्ग और समुदाय को साथ लेकर विकास करने में विश्वास करती है.गड़खा में सभी की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करना ही मेरा मुख्य मकसद है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुखिया संघ के अध्यक्ष दिनेश राय ने कहा कि रामपुर पंचायत को विकसित कर प्रखण्ड व जिला में सर्वश्रेष्ठ पंचायत घोषित करवाना ही उनका संकल्प है. ये सड़क आरईओ के माध्यम से मरम्मत होगी, जो रामपुर बहोरा मठ, झाड़ू टोला, नारायणपुर होते हुए चिन्तामनगंज पुल तक जाएगी.

वशिष्ट अतिथि जदयू के वरिष्ठ नेता बैजनाथ प्रसाद सिंह विकल, मुखिया निर्मला देवी, राजद अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव, ओमप्रकाश शर्मा, गणेश सिंह, बच्चा प्रसाद वीरू, सरपंच भगवान सिंह, उपसरपंच सभा राय, सोहन राय, रमेश ठाकुर समेत कई जनप्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें.

 

0Shares

गड़खा: गड़खा प्रखंड के कोठिया से गड़खा जाने वाली सड़क के कोठिया स्थित नदी में बना हुआ पुल पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है. जिससे वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप पड़ चुकी है.

पैदल चलना भी मुश्किल हो गई है. इसी मार्ग से छपरा पटना मुख्य मार्ग को मूसेपुर एवं डूमरी के पास मीरपुर जुआरा गांव होते हुए गड़खा रेवा में जुड़ती थी. पुल को टूटने से इलाके के दर्जनों गांव गड़खा जाने और डुमरी जुआरा रेलवे स्टेशन पर आने का संपूर्ण मार्ग बंद हो चुका है.

पुल से डुमरी, मुस्सेपुर, मीरपुर जुआरा, सँठा टिकुलिया टोला , नराव, मदनपुर कोठियां, प्राण राय के टोला, हेमंतपुर, रसूलपुर, कसीना आदि गांव के लोगों का आने जाने की सुविधा होती थी.

अभी पूल से गुजरना खतरे से खाली नहीं है. इससे दर्जनों गांवों के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रही है. पुल विगत 3 वर्षों से जर्जर है जिसकी शिकायत पर स्थानीय मुखिया और सरपंच द्वारा प्रखंड स्तर के अधिकारियों से लेकर जिला स्तर तक जानकारी दी गई. लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं किया गया. यह बात मुखिया अनिल महतो शिवपूजन सिंह धनंजय सिंह सरपंच धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने कई बार अपने स्तर से विधायक मुनेश्वर चौधरी और जिला पार्षद मनोरमा कुमारी को आवेदन देकर अवगत कराया जा चुका है. लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ.

वही इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा विधायक, मंत्री, अधिकारी के खिलाफ व्यापक तौर पर धरना और प्रदर्शन कर अनशन पर बैठेंगे.

स्थानीय विधायक व पूर्व खान व भूतत्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी से पूछे जाने पर कहा कि जानकारी मिलने के बाद पुल निर्माण विभाग ग्रामीण विकास मंत्री के नाम से आवेदन देकर इस संबंध में काम कराने की अनुशंसा की गई थी. जल्द ही कोठिया पुल का नव निर्माण किया जाएगा वही प्रदर्शन करने वाले लोगों में मुखिया अनिल महतो, सरपंच धर्मेंद्र सिंह, मीरपुर जुआरा वार्ड सदस्य भोला राय, योगेंदर राय, सुनील राय, प्रकाश मांझी, सीतापुर लाल राय, दरोगा राय, मंटू राय, संजय राय, राजेश राय, विकास सिंह, सुनील सिंह, विजय शंकर आदि लोग उपस्थित थे.

 

0Shares

Manjhi: मांझी प्रखंड के ताजपुर बाजार में जदयू का संवाद और समीक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें जदयू नेताओं के साथ दर्जनों कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

इस दौरान मुख्य अतिथि और प्रभारी संतोष महतो ने कहा की जनता दल यूo और नीतीश कुमार के पास नीती और नीयत दोनों साफ है. कार्यकर्त्ता 2019 के लिए हर तरह तैयार रहे कोई भी समस्या हो मिलकर सामना करे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को अगर कही भी परेशानी होती है तो वह ज़िला के पार्टी पदाधिकारियों को सूचित करें.

 

0Shares

Chhapra: ज़िले के सरकारी हाई स्कूलों में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए बांका के तर्ज पर स्मार्ट क्लासेस शुरू किये जाएंगे. इसके तहत शनिवार से ज़िले में कुल 55 विद्यालयों में स्मार्ट क्लासरूम शुरू कर दिये जायेंगे. उन्नयन योजना के तहत इसकी शुरुआत सारण में बीते दिनों छपरा स्थित विशेश्वर सेमिनरी और पिरौना स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय से हो चुकी है.

हाई स्कूलों में टीवी के ज़रिए होगी पढ़ाई

इस उन्नयन कार्यक्रम के तहत नौवीं और दसवीं के बच्चों को डिजिटल क्लास रूम की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.
जिसमें छात्रों को अब टेलीविजन के जरिए पढ़ाया जाएगा. छात्रों को टेलीविजन पर पाठ्यक्रम दिखाया जाएगा. जिसमें प्रतिदिन टेलीविजन पर 1 घंटे पाठ्यक्रम दिखाया जाएगा. उसके बाद दिखाएगा पाठ्यक्रम से संबंधित छात्रों से सवाल जवाब भी किए जाएंगे. इस दौरान छात्र ही एक दूसरे के उत्तर की जांच खुद करेंगे.

कौन छात्र किस टॉपिक में है कमजोर इकोवेशन ऐप से होगी पहचान

इसके बाद शिक्षक 1 हफ्ते तक टीवी पर पाठ्क्रम पढ़ाने पर बच्चों से पूछे गए सवालों के एक हफ्ते का आंसर शीट इकोवेशन मोबाइल एप्लीकेशन ऐप पर अपलोड कर देंगे. यह मोबाइल एप बच्चो के एक हफ्ते में पढ़े गये टॉपिक्स और दिए गए उत्तरों का मूल्यांकन कर यह पता करेगा कि कौन बच्चा किस टॉपिक में कमजोर है. जिसके बाद टॉपिक वाइज प्रोग्रेस शिक्षकों को एप पर भेज दिया जाएगा. इस रिपोर्ट के ज़रिए शिक्षक कमजोर बच्चों को फिर से उस टॉपिक को समझाने की कोशिश करेंगे.


जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन करेंगे उद्घाटन

शनिवार को इस योजना के तहतजिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन इसुआपुर के समीप स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय भीट्टी शाहबुद्दीन में डिजटल क्लास रूम का उद्घटान करने. इसके साथ ही ज़िले के 55 उच्च विद्यालयों में स्मार्ट क्लेस शुरू हो जायेंगे. जिसमें छपरा के गर्ल हाई स्कूल, राजपूत हाई स्कूल समेत अन्य विद्यालय शामिल हैं.

इस योजना पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि स्कूली बच्चों को गुणवत्ता शिक्षा मिले, सभी बच्चे आगे बढ़े.

छपरा के रितेश की टीम ने बनाया है इकोवेशन

इकोवशन ऐप को बनाने वाले छपरा के ही रितेश सिंह ने बताया कि उन्नयन कार्यक्रम में इकोवेशन मोबाइल एप की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है. इसके जरिए छात्रों को पढ़ाई करने में सहूलियत होगी. उन्होने बताया कि इस ऐप में डिस्कशन पैनल बनाया गया है. जिसमें बुध्दजीवी, शिक्षक और IIT के छात्रों को जोड़ा गया है. इसके तहत अगर कोई छात्र अपने पाठ्यपुस्तक का कोई सवाल हल नहीं कर पाता है या फिर उसे कोई टॉपिक समझ नही आता तो वह कभी भी सवाल या टॉपिक इस एप के डिस्कशन सेक्शन में उपलोड कर सकता है. जिसके तुरंत बाद उसे उसके सवाल का हल डिस्कशन पैनल के सदस्यों द्वारा भेज दिया जायेगा.

ऐसे करें डाउनलोड

इकोवशन एप को डाउनलोड करने के लिए आप प्ले स्टोर में जाकर ECKOVATION APP को डाउनलोड कर
सकते हैं. जिसके बाद आपको छपरा का पिन कोड दबाकर पढ़ाई के विभिन्न सुविधाओं का लाभ उठा सकते है.

 

0Shares

Chapra: छपरा सोनपुर रेलखण्ड पर दिघवारा स्टेशन से पश्चिम एक नवजवान लड़के का शव बरामद किया गया. शव का सिर गायब था और एक हाथ भी कटकर अलग हो गया था.जब खोजबीन हुई तो पता चल की वह शव सिवान निवासी अभय कुमार खर्रे का 19 वर्षीय पुत्र आकाश राज है.

परिजनों ने बताया कि वह पटना रहकर एक कोचिंग में पढ़ाई करता था. जिसके बाद शुक्रवार को वह जनसेवा एक्सप्रेस से सिवान आ रहा था. इस दौरान उसने दोपहर 3 बजे के करीब वीडियो कॉलिंग करके अपने चचेरे भाई को ट्रेन में भीड़ ज्यादा होने की बात बता रहा था. उसके बाद उस से कोई सम्पर्क नहीं हुआ. जिसके बाद शनिवार को  ट्रैक से बरामद शव की पहचान आकाश के रूप में हुई. परिजनों ने बताया कि आकाश के पास आई फ़ोन मोबाइल था. वह भी नहीं मिला.

शनिवार को जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

आकाश अपने माँ बाप का इकलौता बेटा था. उसकी दो बहनें भी हैं. अपने जवान बेटे को खोने की खबर सुनते ही पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

0Shares

Garkha: जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में तेजाब से हुए हमले में दो पक्षों के आठ लोग घायल हो गए. दर्शन राम, करिश्मा कुमारी, सुनीता कुमारी रवि किशन, राजू दास, अतुल राज और कुंदन दास शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए गड़खा सीएचसी भर्ती कराया गया. जिसमें सुदर्शन राम को प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति में छपरा रेफर कर दिया गया.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि रुपए के लेनदेन को लेकर युगेश्वर राम और उसी गांव के राजू दास के बीच पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था. गुरुवार की सुबह राजू दास और उसके परिवार के लोग अचानक युगेश्वर राम के घर पहुंचे और मारपीट करने लगे. इसके बाद इन लोगों ने वहां बैठे लोगों पर तेजाब फेंक दिया. हालांकि इस दौरान तेजाब फेंकने वालों पर भी तेज़ाब की छीटें पड़ी और वो भी घायल हो गये.

इस घटना से आक्रोशित लोगों ने राजू दास और लालबाबू दास की जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अजय कुमार सिंह गड़खा थाने पहुंचे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

0Shares

Chhapra: गुरुवार को थावे-छपरा पैसेंजर ट्रेन से सफर कर रही एक अज्ञात महिला ने अपने ही 1 माह की बेटी को ट्रेन में छोड़कर चली गयी. जिसके बाद फेस ऑफ़ फ्यूचर इंडिया के कार्यकर्ताओं ने उस बच्ची को छपरा स्थित दत्तक गृह केंद्र में पहुंचा दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला अपनी 1 माह की बच्ची को लेकर थावे-छपरा सवारी गाड़ी में सफ़र कर रही थी. इसी दौरान उसके बगल में बैठी सफ़र कर रही FFI कार्यकर्ता आशा कुमारी को बाथरूम जाने के बहाने अपनी बच्ची थमा दी. जिसके बाद तीन स्टेशन बीत जाने पर भी वह महिला वापस नही आई. महिला के वापस नहीं आने पर आशा ने उसकी खोज-बीन की. लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चला.

जिसके बाद आशा ने FFI के अन्य कार्यकर्ताओं को इस बात जानकारी दी. फिर छपरा कचहरी स्टेशन पहुंचकर FFI कायकर्ताओं ने उस बच्ची को विशिष्ट दत्तक ग्रहण केंद्र छपरा की समन्वयक श्वेता कुमारी को सौंप दिया.

0Shares

Chhapra: गुरुवार को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सतजोड़ा में नीर निर्मल परियोजना के तहत बने पानी टँकी का उद्धाटन किया. उसके बाद उपमुख्यमंत्री ने परिसर में पौधरोपण किया.

सतजोड़ा मध्य विद्यालय में सभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पानी पहुंचाना सबसे बड़ा काम होता है. सड़क-बिजली बिना काम चल सकता है. लेकिन पानी बिना जीवन नहीं चल सकता है. उन्होंने आम लोगों से अपील किया कि पानी को बर्बाद नहीं करें.

पानी का उपयोग करने के बाद नल बंद कर देना चाहिए. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे पता चला कि यहां पिछले साल बाढ़ आई थी. बैंकों की लापरवाही से अभी तक लाभुकों के खाते में पैसा नहीं गया है. जल्द ही मैं बैंकों के अधिकारियों की बैठक बुलाऊंगा.

मौके पर पीएचडी मंत्री विनोद नारायण झा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, सारण सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव, विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, विधायक सीएन गुप्ता, विधायक शत्रुघ्न तिवारी, पूर्व विधायक जनक सिंह, पूर्व विधायक कृष्ण कुमार मन्टू, पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह, जदयू के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह, जदयू नेता कामेश्वर सिंह आदि मौजूद रहे.

 

0Shares

Chhapra: विगत 27 अगस्त को दिघवारा के समीप रेलवे ट्रैक से मिले महिला के शव की पहचान गरखा थाना क्षेत्र निवासी अशोक पंडित की 24 वर्षीय पत्नी सीमा देवी के रूप में हुई है.

परिजनों ने महिला का अपहरण कर हत्या का आरोप अपने ही पट्टीदारों पर लगाया है. महिला 7 माह की गर्भवती थी. बुधवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान सैकड़ो ग्रामीण पहुंचे थे.

इस घटना को लेकर महिला के भाई का कहना है कि 26 तारीख को वह अपनी बहन से राखी बंधवाने गया था. उसके बाद से उसकी बहन घर से लापता हो गयी. जिसके बाद 27 अगस्त को स्थानीय थाने में पट्टीदारों के खिलाफ नामजद एफआईआर भी करायी गयी थी. लेकिन इसपर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. साथ ही उसने बताया कि पट्टीदारों से कई दिनों से जमीनी विवाद चल रहा था.

परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि जब वे महिला को खोजने के लिए पुलिस से गुहार लगा रहे थे. तो गरखा थाना के गौरीशंकर बैठा ने उन्हें गाड़ी में पेट्रोल न होने का हवाला देकर भगा दिया. जिसके बाद परिजनों ने सारण एसपी से मदद की गुहार लगायी. फिर 27 तारीख को एक अज्ञात महिला का शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया.

महिला के भाई ने बताया कि सीमा का पति अशोक पंडित नासिक में राजमिस्त्री का काम करता है. वह 7 महीने से गर्भवती भी थी. उसकी बहन की हत्या होने के बाद भी पुलिस ने किसी आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है. जिससे परिजन और ग्रामीण नाराज हैं.

0Shares