Chhapra: शैक्षणिक सत्र 2017-19 के लिए इण्टर में पंजीयन की अंतिम तिथि 13 सितम्बर है. गुरुवार के बाद पंजीयन का कार्य बंद हो जाएगा.

हालांकि इस तिथि का विस्तार वैसे विद्यार्थियों के लिए किया गया था जिन स्कूल- कॉलेजों में सीटों की वृद्धि की गई थी. उन कॉलेजों के छात्र 13 सितंबर तक विलंब शुल्क के साथ पंजीयन करा सकते हैं. पूर्व में इन कॉलेजों के लिए 11 सितंबर को अंतिम अवधि निर्धारित की गई थी, लेकिन कई छात्र अब तक पंजीयन नहीं करा पाए हैं.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि विस्तारित अवधि में किए गए पंजीयन का शुल्क ई-चालान के माध्यम से स्कूल के प्राचार्य द्वारा 14 से 16 सितंबर के बीच जमा किया जाएगा.

इन परीक्षार्थियों का डमी पंजीयन कार्ड बाद में जारी किया जाएगा. जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में पंजीयन करा लिया है. उनका डमी पंजीयन कार्ड बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड है. ऐसे परीक्षार्थियों को सुधार के लिए 12 सितंबर तक अवधि निर्धारित की गई थी. जिसे छात्र हित में 15 सितंबर तक विस्तारित किया गया है. छात्र एवं स्कूल के प्रधान 15 सितंबर तक डमी में सुधार कर सकते हैं.

इस मौके के बाद भी सुधार नहीं किया गया तो इसके लिए पूरी तरह से स्कूलों के प्राचार्य जिम्मेदार होंगे.

0Shares

मांझी: मंगलवार को मांझी पुलिस ने दो लावारिस मोटरसाइकिल बरामद की है. बरामद गाड़ियों में एक पल्सर तथा एक अपाची गाड़ी है. दोनों गाड़ियों को दुर्गापुर गांव से बरामद किया गया है.

गौरतलब है कि मांझी थानाघ्यक्ष अनुज कुमार पंडाये के नेतृत्व में  मंगलवार को सुबह जय प्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ पर पुलिस कर्मी वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी क्रम में दो मोटरसाइकिल सवार युवक पुलिस को देखते ही गाड़ी को लेकर भागने लगे.पुलिस कर्मियों में पीछा किया. लेकिन युवको ने दुर्गापुर गांव के समीप मोटरसाइकिल छोड़ कर अंधेरे का लाभ उठाकर मक्के के खेत में भाग निकले. भागे गये युवक अपराधी लग रथे थे. जब्त दोनो गाड़ी चोरी की बतायी जाती है.

 

0Shares

Chhapra: जिला शिक्षा पदाधिकारी जय चंद्र प्रसाद द्वारा उत्क्रमित एवं मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक के प्रभार को लेकर निकाले गए पत्र पर शिक्षक संघ ने नाराजगी जताई है. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह द्वारा डीईओ को स्मार पत्र देकर जल्द से जल्द प्रभार संबंधी पत्र को रद्द करने का आग्रह किया है. अन्यथा की स्थिति में आंदोलन करने की बात भी कही है.

डीईओ श्री प्रसाद को दिए गए आवेदन में श्री सिंह ने कहा है कि डीईओ द्वारा उत्क्रमित एवं मध्य विद्यालयों का प्रभार शिक्षकों को देने को कहा गया है.

श्री सिंह का कहना है कि विभाग पहले स्नातक ग्रेड पर शिक्षकों की प्रोन्नति करें, अन्य शिक्षकों की तरह सारी सुविधाएं नियोजित शिक्षकों को प्रदान करें. जिसके बाद ही किसी तरह का प्रभार उन को सौंपा जाएगा.

श्री सिंह का कहना है कि विगत कई वर्षों से नियोजित शिक्षकों के स्नातक ग्रेड में प्रमोशन को लेकर पत्र जारी हुआ. लेकिन यह कार्य आगे नहीं बढ़ पाता जिससे शिक्षक कनीय होने का दंश झेल रहे हैं.

श्री सिंह ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा 1 सप्ताह के अंदर इस निर्गत पत्र को रद्द नहीं किया जाता है, तो संघ आंदोलन करने पर बाध्य होगा और इसकी सारी जवाबदेही डीईओ की होगी.

0Shares

लहलादपुर: नियमित रूप से अपने कार्यालय से ग़ायब रहने और सरकारी फोन को बंद रखने के कारण प्रखण्ड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी किरण शर्मा को महंगा पड़ गया. इस लापरवाही को लेकर जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेना द्वारा सीडीपीओ से स्पष्टीकरण पूछा गया है.

जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि इसी माह की चार तारीख को डीएम ने किसी कार्य को लेकर सीडीपीओ किरण शर्मा से उनके सरकारी मोबाइल पर बात करने का प्रयास किया था, लेकिन सीडीपीओ का मोबाइल बंद होने के कारण डीएम की बात सीडीपीओ से नहीं हो सकी.

उसके उपरांत डीएम के आदेश पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने भी लहलादपुर सीडीपीओ से बात करने का प्रयास किया लेकिन सीडीपीओ से बात नही हो पाई.

पदाधिकारियों ने जब खोजबीन की तो पता चला कि सीडीपीओ अक्सर कार्यालय से गायब रहती है.साथ ही साथ उनका मोबाइल भी बंद रहता है.

0Shares

Chhapra: सहायक निदेशक (नियोजन) अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा द्वारा बताया गया कि अवर प्रादेशिक नियोजनालय योगिनियां कोठी, दहियांवा टोला, छपरा के प्रांगण में दिनांक 14 सितंबर को जॉब कैम्प लगाया जाएगा.

यह कैम्प नवभारत फर्टीलाईजर कम्पनी लिमिटेड पटना के द्वारा लगाया जाएगा. जिसमें 35 सेल्स रिप्रजेंटेटिव एवम 5 कृषि पदाधिकारी का चयन कर जॉब दिया जाएगा.

सेल्स रिप्रजेंटेटिव के लिए इंटरमिडीएट एवं कृषि पदाधिकारी के लिए कृषि स्नातक या स्नातक (विज्ञान) का होना जरुरी होगा. जॉब कैम्प में भाग लेने के लिए शैक्षणिक प्रमाण पत्र सहित रंगीन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ्स एवम वायोडाटा साथ में लाना होगा. जानकारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी ने दी.

0Shares

Chhapra/Sonpur: भारत बंद के दौरान सोमवार को सोनपुर के गौतम चौक पर दो पक्षों के बीच हुए हंगामा मामले में 2 युवकों की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गयी. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर रोड़ेबाजी की.

इस दौरान एक युवक गोली लगने से घायल हो गया. वही एक अन्य युवक घायल है.

आपको बता दें कि भारत बंद के दौरान सोनपुर में गौतम चौक पर हुए हंगामे की मामले में दो युवकों को पुलिस द्वारा मंगलवार अहले सुबह उनके घर से हिरासत में लिया गया है. इसी के विरोध में लोग सड़क पर उतर गए और हंगामा करने लगे.

इस घटना के बाद कई थानों की पुलिस को घटनास्थल पर तैनात किया गया है.

File photo

0Shares

डोरीगंज: जिले में पहले से गंगा सरजू का जलस्तर बढ़ा हुआ था कि रविवार एवं सोमवार को इन्द्रपुरी बराज से लाखों क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद तीनों नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा और देखते देखते सदर प्रखंड के दियारा के तीनों पंचायत रायपुर बिंदगाँवा, कोटवापट्टी रामपुर एवं बरहारा महाजी का सड़क से संपर्क भंग हो गया है एवं पानी घरों मे प्रवेश करने लगा है.

निचले इलाके में पहले ही पानी भर चुका था सोन का पानी आते ही दियारा के अन्य क्षेत्रों में पानी फैल गया लोग अपने घरों से समान व मवेशी लेकर पलायन करने लगे क्योंकि 2016 में आई विनाशकारी बाढ़ ने उनके सारे आशियाने माल मवेशी बहाकर  ले गए थे. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा अभी तक एक भी नाव की व्यवस्था नहीं की गई है.

सदर प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र राय ने बताया कि हम लोग महीनों से सदर अंचलाधिकारी से नाव की व्यवस्था के लिए बोल रहे हैं लेकिन अभी तक उनके द्वारा संबंधित क्षेत्रों में एक भी नाव मुहैया नहीं कराई गई. वैसे यहां के लोग भगवान भरोसे जी रहे हैं. वही गंगा के तटीय इलाके में भी कटाव के साथ कई गांव का सड़क संपर्क बंद हो गया है. जिनमें सिंगही, मूसेपुर पंचायत का नेहाला टोला पूर्वी बलूआं पश्चिमी बलूआं आदि गांव में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है.

इस संबंध में सदर सी ओ पंकज कुमार ने बताया कि दियरा इलाके के बरहारा महाजी के मुखिया उमेश राय एवं कोटवापट्टी रामपुर पंचायत के मुखिया जयप्रकाश सिंह से बात हुई है. आज रात से ही तीनों पंचायतों को नाव उपलब्ध करा दी जाएगी. स्थिति पर नजर रखी जा रही है.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गरखा थाना क्षेत्र के साधपुर फुलवरिया गांव से 362 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है.

छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक ट्रक, पिकअप एवं सुमो सहित 3 वाहनों को भी जब्त किया. प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में साधपुर फुलवरिया गांव से 362 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ 2 धंधेबाजों की गिरफ्तारी किया गया. जबकि 8 धंधेबाज फरार हो गए. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. गिरफ्तार व्यक्ति में गरखा के महंगू राय और हाजीपुर के राजेश साह शामिल है

उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही गरखा थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर पुलिस ने यह सफलता पाई है.

0Shares

डोरीगंज: हिमाचल प्रदेश से पटना सेव लेकर जा रही ट्रक डोरीगंज थानाक्षेत्र के आरा छपरा पुल के पास भिखारी मोड़  पर अचानक पलट गई. घटना मे चालक एवं खलासी बाल बाल बच गए.

संयोग यह था कि रात होने के कारण बड़ा हदसा होने से बच गया. क्योकि इस जगह दिन मे काफी चहल पहल और छोटे बङे वाहनों का आना जाना रहता है. अगर दिन मे यह हादसा होता तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी.
अर्धनिर्मित फोरलेन के कारण इस जगह पर हर महीने कोई न कोई वाहन पलटती रहती है.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गरखा थाना क्षेत्र के साधपुर फुलवरिया गांव से 362 कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है.

छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक ट्रक, पिकअप एवं सुमो सहित 3 वाहनों को भी जब्त किया. प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में साधपुर फुलवरिया गांव से 362 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ 2 धंधेबाजों की गिरफ्तारी किया गया. जबकि 8 धंधेबाज फरार हो गए. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. गिरफ्तार व्यक्ति में गरखा के महंगू राय और हाजीपुर के राजेश साह शामिल है

उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही गरखा थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर पुलिस ने यह सफलता पाई है.

0Shares

छपरा: पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि और महंगाई के खिलाफ बंद समर्थकों ने छपरा- मांझी एन एच 19 रिविलगंज थाना क्षेत्र के पहिया ढाला के पास चक्का जाम कर दिया. इस वजह से एन एच 19 पर वाहनों का आवागमन बाधित रहा. इस दौरान बाजार भी बंद रहा. वहीं कुछ दुकानें खुली लेकिन बाजार में सन्नाटा छाया रहा.

बंद के दौरान युवा राजद के जिला कोषाध्यक्ष पिन्टु यादव, नगर अध्यक्ष रणजीत यादव के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम किया. बाद में बंद के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण जुलूस भी निकाला. बंद के दौरान जुलूस में मुकेश कुमार यादव, पंकज कुमार, अमित कुमार, नवीन चौधरी, राॅकी कुमार, तरूण यादव आदि ने भाग लिया.

0Shares

लहलादपुर: पेट्रोल, डीजल, गैस आदि चीजों पर बढ़ती महंगाई को मद्देनजर रखते हुए भारत बंद के दरम्यान प्रदर्शनकारियों ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय तथा बैंक बंद कराया.

जिसका नेतृत्व राजद के प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार कुशवाहा ने किया. बंद कराने तथा प्रदर्शन करने में राज्य परिषद सदस्य प्रतिमा कुशवाहा, महिला प्रकोष्ठ की महासचिव बसंती कुशवाहा, राजकुमारी देवी, साभ्या कुमारी, कलावती देवी, द्रौपदी देवी आदि दर्जनों लोगों ने भाग लिया.

0Shares