सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो विडियो वायरल कर ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhapra: साइबर थाना को लिखित सूचना प्राप्त हुई कि 01 युवक द्वारा उसके नाम का गलत फेसबुक अकाउंट बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है। इस संदर्भ में वादिनी के लिखित आवेदन के आधार पर सारण साइबर थाना कांड सं0-334/24 दिनांक-24.10.24, धारा-75/77/79/351 (3)/351 (4) बी0एन0एस0 एवं 67/67 (ए) आई० टी० दर्ज अनुसंधान प्रारंभ किया गया। तकनिकी अनुसंधान एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर संजीव कुमार राय, पिता- रामधार राय, साकिन- मेहरौर, थाना- रोसड़ा, जिला- समस्तीपुर को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

2. संजीव कुमार राय, पिता रामधार राय, साकिन- मेहरौर, थाना- रोसड़ा, जिला- समस्तीपुर।

जप्त / बरामद सामानों की विवरणी

2. मोबाइल – 01

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी

अमन कुमार पुलिस, उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष साइबर थाना, पु०अ०नि० मिनु कुमारी, सि0/516 लल्टु कुमार, सि0/742 आयुष कुमार पासवान एवं थाना के अन्य कर्मी।

0Shares

Chhapra: बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत साइबर सुरक्षा के विषय पर बालिकाओं का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम एवं PC-PNDT Act पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन बसंत महाविद्यालय बसंत, सारण के प्रांगण में किया गया। 

इस कार्यक्रम में बालिकाओं को साइबर सुरक्षा, भ्रूण हत्या के बारे में विस्तार से बताया गया साथी बालिकाओं एवं उपस्थित शिक्षकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। 

जिला मिशन समन्वयक निभा कुमारी के द्वारा साइबर सुरक्षा साइबर अपराध एवं साइबर क्राइम के बारे में भी बालिकाओं को विशेष जानकारी दी गई। 

इस कार्यक्रम में जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन सारण के कर्मी निभा कुमारी “जिला मिशन समन्वयक”, सत्येंद्र कुमार “वित्तीय साक्षरता विशेषण” एवं मो० इमामुद्दीन अंसारी “डाटा एंट्री ऑपरेटर” तथा सत्येंद्र कुमार सिंह प्राचार्य, बसंत कॉलेज एवं शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी एवं महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहीं। 

0Shares

प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज ने जिला स्तरीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत

Chhapra: जिले के रिविलगंज प्रखंड अंतर्गत स्मृतिशेष स्वर्गीय कृष्ण कुमार सिंह की पुण्य स्मृति में जिला स्तरीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें कई जिले की टीमों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। खेल में अंततः इनई की टीम विजयी घोषित हुई। विजयी टीम को पुरस्कृत करने तथा स्मृतिशेष कृष्ण कुमार सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन रिविलगंज प्रखंड प्रमुख सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ० राहुल राज के करकमलों द्वारा किया गया। तदोपरांत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ० राहुल राज ने कहा कि इस खेल आयोजन को सफल बनाने में सभी का प्रयास अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के आयोजन से नए खिलाड़ियों में भी खेल के प्रति उत्सुकता का भाव उत्पन्न होता है तथा बुद्धि बल का विकास भी। साथ ही देश दुनिया में वे इसके माध्यम से अपनी अलग पहचान भी कायम कर सकते हैं। इस प्रकार के खेल प्रतियोगिता के आयोजन से उन्हें एक नया आयाम भी मिलता है।

उन्होंने यह भी कहा कि हार और जीत एक ही सिक्के के दो पहलू हैं अगर आज हार भी जाते हैं तो यह सोचकर एक दिन हमारी भी जीत होगी ऐसे जज्बे के साथ अथक प्रयास करते हुए आगे बढ़ते रहना चाहिए। विजयी टीम के सभी प्रतिभागियों को अपना शुभकामना व मेडल सहित शुभाशीष प्रदान करते हुए डॉ० राहुल राज ने उनका मनोबल बढ़ाया तथा उत्साहवर्धन भी किया।

आसपास के पूरे वातावरण में वॉलीबॉल चैंपियनशिप को लेकर खुशी का माहौल नजर आया। इस मौके पर रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज, एस० डी० एस० कॉलेज के प्राचार्य अरुण सिंह, आकाश सिंह, भीम सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।।

0Shares

कुम्भ यात्रा के दौरान रेल यात्रियों की सुरक्षा और स्वस्थ के प्रति पूर्वोत्तर रेलवे सक्रिय

वाराणसी: महाकुम्भ 2025 के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे ने प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी के रेलवे स्टेशनों पर तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 24/7 ऑब्जर्वेशन रूमों विशेष चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने की व्यवस्था की गयी हैं। वाराणसी मंडल के प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी रेलवे स्टेशनों पर महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं यात्रियों को त्वरित चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए रेल कर्मी समर्पित रूप से सेवा में अनवरत जुटे हुए हैं।

महाकुम्भ -2025 मेला के दौरान अब तक लगभग 300 यात्री श्रद्धालुओं को पूर्वोत्तर रेलवे के वारणसी मंडल के अपर मुख्य चिकत्सा अधीक्षक डा निरज कुमार के नेतृत्व में प्राथमिक चिकित्सा एवं चिकित्सा सहायता दी गई थी, जबकि गम्भीर मरीजों को स्थानीय चिकित्सालयों में भेजा गया है।

स्टेशन पर चिकित्सा स्टाफ की तैनाती

प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी सहित प्रमुख स्टेशनों पर ऑब्जर्वेशन रूम्स स्थापित किए गए हैं, जहां डॉक्टर- बीमार तीर्थयात्रियों और ड्यूटी पर तैनात रेलवे कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार प्रदान कर रहे हैं। गंभीर रोगियों को वहां मौजूद एंबुलेंस द्वारा निकटतम अस्पताल तक पहुंचाने की सुविधा दी जा रही है।

ऑब्जर्वेशन रूम्स में तैनात फार्मासिस्ट रोगियों को दवा वितरित कर रहे हैं और दवा वितरण कक्ष और वहां मौजूद उपकरणों को सुचारू बनाए रख रहे हैं साथ ही आवश्यकतानुसार यात्रियों को दवाओं, ड्रेसिंग सामग्री और मेडिकल उपभोग्य सामग्री प्रदान कर रहे हैं ।

महाकुम्भ के दौरान रेलवे स्टेशनों पर 24/7 चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हैं । जब भी किसी यात्री को चिकित्सा सहायता की आवश्यकता हो रही है उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार प्रदान किया जा रहा है । इसके साथ ही, रेलवे अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से समन्वय स्थापित कर जरूरत पड़ने पर गंभीर मरीज को तुरंत रेफर किया जा रहा है । भारतीय रेलवे का उद्देश्य महाकुम्भ 2025 के आयोजन को सुरक्षित, स्वस्थ और यादगार बनाना है। रेलवे द्वारा की गई स्वास्थ्य सुविधाओं और व्यवस्थाओं से श्रद्धालुओं को उच्चतम स्तर की चिकित्सा सेवाएं मिल रहीं हैं. जिससे उनकी यात्रा सुरक्षित, स्वस्थ्य और आरामदायक बन रही है। रेलवे प्रशासन ने सभी पहलुओं पर ध्यान दिया है और यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्था की गई है।

0Shares

महाकुम्भ के लिए 15 जनवरी, 2025 को चलाई जायेगी 21 महाकुम्भ मेला विशेष गाड़ियाँ

Chhapra : महाकुम्भ-2025 में मकरसंक्रांति के अवसर पर-वाराणसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों से मेला स्पेशल गाड़ियों का संचालन निम्नवत किया जायेगा ।

बनारस-प्रयागराज रामबाग-बनारस के मध्य मेला विशेष गाडियां

– 15 जनवरी, 2025 को 05105 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 12:30 बजे चलाई जायेगी जो 15:45 बजे प्रयागराज रामबाग पहुँचेगी।

– 15 जनवरी, 2025 को 05106 प्रयागराज रामबाग-बनारस मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज रामबाग से 16.30 बजे चलाई जायेगी जो 19:50 बजे बनारस पहुँचेगी।

– 15 जनवरी, 2025 को 05108 प्रयागराज रामबाग-बनारस मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज रामबाग से 07:00 बजे चलाई जायेगी जो 10:30 बजे बनारस पहुँचेगी।

बनारस-झूंसी-बनारस के मध्य मेला विशेष गाड़ीः

– 15 जनवरी, 2025 को 05109 बनारस-झूंसी मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 08:00 बजे चलाई जायेगी जो 10:45 बजे झूंसी पहुँचेगी।

– 15 जनवरी, 2025 को 05113 बनारस-झूंसी मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 05:20 बजे चलाई जायेगी जो 08:35 बजे झूंसी पहुँचेगी।

– 15 जनवरी, 2025 को 05115 बनारस-झूंसी मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 20:00 बजे चलाई जायेगी जो 23:15 बजे झूंसी पहुँचेगी।

– 15 जनवरी, 2025 को 05111 बनारस-झूंसी मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 16:45 बजे चलाई जायेगी जो 19:45 बजे झूंसी पहुँचेगी।

– 15 जनवरी, 2025 को 05110 झूंसी-बनारस मेला विशेष गाड़ी, झूंसी से 12:45 बजे चलाई जायेगी जो 15:40 बजे बनारस पहुँचेगी।

– 15 जनवरी, 2025 को 05112 झूंसी-बनारस मेला विशेष गाड़ी, झूंसी से 21:00 बजे चलाई जायेगी जो 22:55 बजे बनारस पहुँचेगी।

– 15 जनवरी, 2025 को 05114 झूंसी-बनारस मेला विशेष गाड़ी, झूंसी से 09:25 बजे चलाई जायेगी जो 12:45 बजे बनारस पहुँचेगी।

– 15 जनवरी, 2025 को 05116 झूंसी-बनारस मेला विशेष गाड़ी, झूंसी से 23.50 बजे चलाई जायेगी जो दूसरे दिन 02:50 बजे बनारस पहुँचेगी।

बनारस-प्रयागराज के मध्य मेला विशेष रिंग रेलगाडियां:

– 15 जनवरी, 2025 को 04114 बनारस-प्रयागराज मेला विशेष रिंग रेलगाड़ी, बनारस से 04:25 बजे चलाई जायेगी, यह गाड़ी 08:00 बजे प्रयागराज पहुँचेगी।

– 15 जनवरी, 2025 को 04112 बनारस-प्रयागराज मेला विशेष रिंग रेलगाड़ी, बनारस से 17:10 बजे चलाई जायेगी, यह गाड़ी 21:00 बजे प्रयागराज पहुँचेगी।

– 15 जनवरी, 2025 को 04111 प्रयागराज-बनारस मेला विशेष रिंग रेलगाड़ी, प्रयागराज से 06:00 बजे चलाई जायेगी, यह गाड़ी 08:20 बजे बनारस पहुँचेगी।

– 15 जनवरी, 2025 को 04113 प्रयागराज-बनारस मेला विशेष रिंग रेलगाड़ी, प्रयागराज से 17.30 बजे चलाई जायेगी, यह गाड़ी 19:50 बजे बनारस पहुँचेगी।

झूंसी-गोरखपुर के मध्य मेला विशेष गाड़ीः-

– 15 जनवरी, 2025 को 05178 झूंसी-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी, झूंसी से 14:15 बजे चलाई जायेगी जो 22:55 बजे गोरखपुर पहुँचेगी।

प्रयागराज रामबाग-गोरखपुर के मध्य मेला विशेष गाड़ीः

– 15 जनवरी, 2025 को 05186 प्रयागराज रामबाग-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज रामबाग से 08:30 बजे चलाई जायेगी यह गाड़ी 18:00 बजे गोरखपुर पहुँचेगी।

भटनी-झूंसी-भटनी के मध्य मेला विशेष गाड़ीः

– 15 जनवरी, 2025 को 05159 भटनी-झूंसी मेला विशेष गाड़ी, भटनी से 21:00 बजे चलाई जायेगी,यह गाड़ी दूसरे दिन 03:30 बजे झूंसी पहुँचेगी।

– 15 जनवरी, 2025 को 05160 झूंसी-भटनी मेला विशेष गाड़ी, झूंसी से 23:25 बजे चलाई जायेगी,यह गाड़ी दूसरे दिन 07:45 बजे भटनी पहुँचेगी ।

झूंसी-छपरा के मध्य मेला विशेष गाड़ीः

– 15 जनवरी, 2025 को 05158 झूंसीछपरा मेला विशेष गाड़ी, झूंसी से 06:30 बजे चलाई जायेगी,यह गाड़ी 14:50 बजे छपरा पहुँचेगी।

– 15 जनवरी, 2025 को 05130 झूंसीछपरा मेला विशेष गाड़ी, झूंसी से 13:30 बजे चलाई जायेगी,यह गाड़ी 22:10 बजे छपरा पहुँचेगी।

मेला विशेष गाड़ियों के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये रेलवे हेल्पलाइन नम्बर 139 पर डायल कर सकते हैं अथवा राष्ट्रीय गाड़ी पूछताछ प्रणाली (एन.टी.ई.एस.) वेब पोर्टल या मोबाइल एप पर प्राप्त कर सकते हैं।

0Shares

धूमधाम से मनी पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व राम जयपाल सिंह यादव की जयंती

Chhapra: स्थानीय राम जयपाल कॉलेज में पूर्व उपमुख्यमंत्री स्वर्गीय राम जयपाल सिंह यादव की जयंती धूमधाम से मनाई गई.

जयंती के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में स्थापित स्वर्गीय रामजयपाल सिंह यादव के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया.

इस मौक़े पर कॉलेज के अधिकतर शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी और छात्र उपस्थित थे. उनकी जीवनी को रेखांकित किया गया. उनकी आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण प्राचार्य प्रोफेसर इरफ़ान अली के नेतृत्व किया गया. इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक प्रोफेसर चंद्रिका राय मौजूद थे.

कार्यक्रम के उपरांत दही चूड़ा, सब्ज़ी और तिलकुट आदि का भोजन कराया गया.

इस अवसर पर प्रोफेसर रवि प्रकाश बबलू, डॉ अभिषेक दुबे, डॉ विधाधर सिंह, डॉ होशियार सिंह, डॉ अमित प्रकाश यादव, राजकुमार राय, कुमार विश्व विभूति, आलोक कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

स्थानीय और छोटी गोष्ठियां ही भाषा और साहित्य के विकास और संचार के सशक्त माध्यम हैं: जावेद इकबाल

Chhapra: स्थानीय और छोटी गोष्ठियां ही भाषा और साहित्य के विकास और संचार के सशक्त माध्यम हैं. यह कार्यशाला और विद्यालय के रूप में कार्य करती हैं. उक्त बातें उर्दू काउंसिल की सारण जिला शाखा के तत्वावधान में आयोजित साहित्यिक गोष्ठी के मुख्य अतिथि उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने कहीं.

उन्होंने कहा कि गोष्ठियां ऐसी अवसर होती हैं जहां स्थापित रचनाकार अपनी कृति को प्रयोगशाला की तरह परख सकते हैं. दूसरी ओर यहां नई पीढ़ी प्रशिक्षित होती हैं. साहित्य की समझ, भाषा की पकड़, सृजनात्मकता, उच्च चरित्र और नैतिक मूल्य आदि गुण विकसित होते हैं. यूं कहें कि साहित्यिक गोष्ठियां सभ्य समाज की जीवन रेखा हैं. कार्यक्रम के अध्यक्ष जेपी विश्वविद्यालय के उर्दू विभागाध्यक्ष प्रो मजहर किबरिया ने कहा कि वर्तमान तेज रफ्तार और डिजिटल युग में साहित्यिक महफिलों की महत्ता और उपयोगिता और भी बढ़ गई हैं. यूट्यूब, फेसबुक, एक्स और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म से प्रशिक्षण संभव नहीं. क्योंकि वहां ऐसे बुजुर्ग, शिक्षक या कला विशेषज्ञ नहीं जो आपकी आलोचना और सुधार करने के लिए मौजूद हों. वे तत्काल अपनी बहुमूल्य राय दें. आपकी रचना, भाषा और आचार-व्यावहार को संपादित कर सकें.

मेजबान डॉ. मोअज्जम अज्म ने मुख्य अतिथि और अध्यक्ष के साथ विशिष्ट अतिथि प्रो डॉ अलाउद्दीन खान, प्रो अब्दुल सलाम अंसारी, अरशद परवेज मुन्नी और मो हाशिम का स्वागत करते हुए मंचासीन कराया. कृष्ण मेनन ने अपनी मखमली आवाज से माहौल बनाया तो शमीम परवेज ने अपने शेर ‘आंधियों में चराग-ए-वफा हम जलाते रहेंगे सदा, तेरी औकात ऐ जुल्मतों हम बताते रहेंगे सदा’ से ठंड में गर्मी का एहसास कराया. डॉ अज्म ने ‘मौत को जिंदगी बनाने में, हम लगे हैं तुझे मनाने में’ से खूब वाह वाही बटोरी. जावेद एकबाल ने जब अपनी रचना ‘अमीर-ए-हुस्न ने वादा ही बार-बार किया, गदा-ए-इश्क ने हर बार एतबार किया’ पेश किया तो महफिल वाह, बहुत खूब की सदा से गूंज उठी.

शहजाद अहमद ने शब्दों का जादू बिखेरा’ तलाशता हूं अपना वजूद मैं खुद, बावजूद इसके के बा-वजूद हूं मैं’ डॉ किबरिया की रचना को भी खूब पसंद किया गया ‘दुश्मन को करें कत्ल न अब जहर किया जाए, बेहतर है उसको नजर अंदाज किया जाए’ इनके अलावा जिन कवियों की रचनाओं को खूब पसंद किया गया.

उनमें रवि भूषण हंसमुख, शाहिद जमाल, अली अब्बास, डॉ अब्दुस समद भयंकर आदि उल्लेखनीय हैं. गोष्ठी में भाषा प्रेमी अबुल कलाम अंसारी, एडवोकेट तैय्यब अली, अरसलान आलम, अनवार आलम आदि मौजूद थे. शकील अनवर ने खूबसूरती के साथ का संचालन किया.

0Shares

Chhapra: जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष और जय प्रकाश विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ कमाल अहमद ने कहा कि हाल ही में स्वर्ण व्यवसायी से पैसों की लूट मामले में मकेर थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिसकर्मी की संलिप्तता उजागर करने और त्वरित प्रशासनिक एक्शन लेने के मामले में सारण के पुलिस कप्तान डॉ कुमार आशीष बधाई के पात्र हैं। यह प्रकरण दर्शाता है कि आपराधिक कृत्य करने वाला कोई भी व्यक्ति हो, एसपी साहब दोषियों को सजा और पीड़ितों को न्याय प्रदान करने की दिशा में पूरी तत्परता से कार्य करेंगे।

उन्होंने कहा कि भारतीय पुलिस सेवा के 2012 बैच के अधिकारी कुमार आशीष बेहद ही सौम्य, मिलनसार तथा धरती से जुड़े हुए अधिकारी हैं। बिहार के जमुई जिला के गांव सिकंदरा से जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली तक का उनका सफर संघर्ष और समर्पण का साक्षी रहा है। जेएनयू से
फ्रेंचभाषा में उच्च शिक्षा प्राप्त कर चुके कुमार आशीष को शुरू से ही अध्ययन-अध्यापन का शौक रहा है।

डॉ कुमार आशीष मधेपुरा, नालंदा, किशनगंज, मोतिहारी के एसपी और मुजफ्फरपुर के रेल एसपी रह चुके हैं।सभी जगह नागरिक हितैषी पुलिस अधिकारी के रूप में उनकी पहचान रही है। डॉ कमाल अहमद ने बताया कि मुजफ्फरपुर रेल एसपी रहते हुए कुमार आशीष ने स्टेशन पर घूमने वाले लावारिस बच्चों के लिए फ्री में ‘रेल पुलिस पाठशाला’ की शुरुआत की थी। कल्चरल और कम्युनिटी पुलिसिंग के क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना देश-प्रदेश में होती रही है। उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री प्रदत्त सर्वोत्कृष्ट अनुसंधान पदक 2020 प्राप्त हो चुका है।

डॉ अहमद ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मई 2024 में छपरा एसपी के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद कुमार आशीष के कुशल नेतृत्व में छपरा के रसूलपुर थाना क्षेत्र के तिहरे हत्याकांड की बीएनएस कानून के तहत स्पीडी ट्रायल में 50 दिनों में दोषियों को सजा दिलाई गई थी। इस कानून के तहत सजा दिलाने में देश का यह पहला मामला था। केंद्रीय नेतृत्व ने भी बिहार पुलिस की इस ऐतिहासिक उपलब्धि की सराहना करते हुए इसे अनुकरणीय बताया था और इस मॉडल को सभी जगह लागू करने का सुझाव भी दिया था।

जेएनयू में कुछ वर्षों तक सहपाठी रहे डॉ कुमार आशीष के प्रति आभार व्यक्त करते हुए डॉ कमाल अहमद ने कहा कि क्राइम कंट्रोल ही डॉ कुमार आशीष की यूएसपी रही है। सारण को आज ऐसे ही कर्मठ, ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ और प्रतिबद्ध पुलिस कप्तान की जरूरत है, ताकि लोग निर्भीक और निडर होकर खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।

0Shares

Chhapra: वेटरन्स फोरम के सचिव डॉ बीएनपी सिंह एवं पंचमेल संस्था के सचिव प्रो पृथ्वीराज सिंह के संयोजकतत्व में मढ़ौरा के बुद्धिजीवियों, व्यापारियों, किसानों की एक बैठक हुई।

इस बैठक में मढ़ौरा चीनी मिल के पुनर्स्थापना के दिशा में विभिन्न पक्षों पर गहनता से विचार विमर्श किया गया और यह तय किया गया कि किसानों और मजदूरों की एक सहयोग समिति का गठन किया जाएगा और इस मामले को राष्ट्रीय कंपनी ला ट्रिब्यूनल, दिल्ली में उठाया जाएगा।

डॉ बीएनपी सिंह ने पूर्व में बीआईएफआर के वाद्संख्या 99/92 के आदेश के संदर्भ में विश्लेषित करते हुए सभी हितधारकों को आस्वस्त करने का प्रयास किया कि किसानों और गन्ना उत्पादक मजदूरों की सहयोग समिति की बातों के पक्ष को कंपनी ला ट्रिब्यूनल में उठाने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे और इस मामले में अपनी पृष्ठभूमि अध्ययन के आधार पर उन्होंने कहा की मिल के चालू होने की संभावना अब भी चूकी नहीं है। जरूरत है इस मुद्दे को उचित फोरम पर गंभीरता से उठाने की।

वाद्संख्या 99/92 के आलोक में प्रो पृथ्वीराज सिंह ने कहा कि 2015 तक इस मामले का संचालन भारत सरकार की इस की संस्था आउएफसीआई द्वारा की जा रही थी और इसकी देनदारी उस समय कुल 77.78 करोड़ तय की गई थी। बीआईएफआर के आदेश में नई कंपनी से निविदा मांग करने का आदेश दिया गया था जिसमें किसानों मजदूरों की सहयोग समिति को भी शामिल करने का आदेश पारित किया गया था।

वरिष्ठ पत्रकार शिवानुग्रह सिंह ने कहा कि सरकारी समिति को बनाने में इस पक्ष का ध्यान रखा जाएगा कि इसमें राजनीति ना हो और कोई राजनीतिक पदधारी व्यक्ति या चुनाव लड़ने वाले व्यक्ति इसका लाभ न ले सके। मढ़ौरा और आसपास के प्रखंडों के गांव के लोगों को भी सहयोग समिति में शामिल किया जाना चाहिए।

डॉ बीएनपी सिंह ने कहा की  यह लड़ाई और एयर कोमोडोर रणधीर प्रताप सिंह की अगुवाई में लड़ी जाएगी। उन्होंने नगर प्रशासन मढ़ौरा से आग्रह किया की बंद मिल की जमीन पर कूड़ा गिराना तत्काल प्रभाव से बंद करें। इससे यह संदेश जाता है कि यहां अब केवल कूड़ा ही गिरेगा चीनी मिल स्थापित नहीं हो सकती है । यह सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल का उल्लंघन भी है।
इस बैठक में मुख्य रूप से समाजसेवी श्री नागेंद्र राय , मजदूर नेता रामबाबू सिंह , किसान नेता चंद्रशेखर नेमा सिंह ,भूपेश जी सहित दर्जन भर लोग उपस्थित थे और उन लोगों ने डॉ बीएनपी सिंह और वेटरंस फोरम के इस पहल को हर संभव सहायता देने की आश्वासन दिया।

0Shares

Chhapra: 115-बनियापुर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत बनियापुर प्रखण्ड के ऐसे सभी B.L.O., जिनके मतदान केंद्र का लिंगानुपात 900 से कम है, के साथ उप विकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल द्वारा समीक्षात्मक बैठक की गई।

उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 115 बनियापुर विधान सभा क्षेत्र का लिंगानुपात 924 है ,जिसे जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आदेशानुसार 954 किया जाना है ।

इस संबंध में सभी BLO को घर-घर जाकर सर्वे करते हुए महिला मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु निदेशित किया गया ।
समीक्षा बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, बनियापुर भी उपस्थित थे। 

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी ने सारण जिले में दो जिलाध्यक्षों को मनोनीत किया है। पार्टी ने रणजीत सिंह को पूर्वी और बृजमोहन सिंह को छपरा पश्चिमी का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। 

संगठनात्मक चुनाव की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के मंत्री जनक चमार, प्रदेश महामंत्री जगन्नाथ ठाकुर, प्रदेश मंत्री संतोष रंजन, चुनाव प्रभारी संजय गुप्ता उपस्थित थें। 

बैठक में प्रदेश के मंत्री संतोष रंजन ने बताया कि संगठनात्मक दृष्टि से सारण जिला को संगठन की मजबूती के लिए दो भागों में बांटा गया है। जिसमें पूर्वी एवं पश्चिमी है। उन्होंने विस्तार से संगठन महापर्व में प्राथमिक सदस्यता सक्रिय संस्था बूथ अध्यक्षों का चुनाव मंडल अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद जिलाध्यक्ष हेतु सारण जिला के दोनों क्षेत्रों से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ की। उन्होंने सभी उपस्थित नेताओं ने एवं मंडल अध्यक्षों तथा प्रतिनिधियों से राय मांगी। बैठक में सभी ने ध्वनि मत से सर्वसम्मति से छपरा में रणजीत कुमार सिंह को पुनः जिलाध्यक्ष के दायित्व देने एवं पश्चिम में पुराने कार्यकर्ता अनुभवी बृजमोहन सिंह को अध्यक्ष का दायित्व देने की सहमति दी। 

बिहार सरकार के मंत्री भाजपा नेता जनक चमार ने सर्वसम्मति से उपस्थित सभी मंडल अध्यक्ष एवं नेताओं के इस फैसले पर हर्ष व्यक्त किया। 

नव मनोनीत जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने पुनः  भाजपा द्वारा जिलाध्यक्ष का दायित्व दिए जाने पर प्रदेश नेतृत्व, नेताओं, मंडल अध्यक्ष एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन पूरी ईमानदारी और कर्मठता से करेंगे। 2025 में सारण में भाजपा मजबूत हो एनडीए ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव जीते इसके लिए प्रयास करूंगा।

वही छपरा पश्चिम के जिलाध्यक्ष का दायित्व मिलने पर बृजमोहन सिंह ने कहा कि मैं आभार व्यक्त करता हूं प्रदेश नेतृत्व का और अपने नेताओं का जिन्होंने इस दायित्व के लिए मुझे चुना।

बैठक में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के मुख्य सचेतक तरैया विधायक जनक सिंह, पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह, विधायक डॉ सीएन गुप्ता, विधायक कृष्ण कुमार मंटू, पूर्व विधायक अनुशासन समिति प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, पूर्व विधायक ज्ञानचंद माझी, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, वेद प्रकाश उपाध्याय, रामदयाल शर्मा, जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव, धर्मेंद्र शाह, धर्मेंद्र चौहान और अधेंदू शेखर, बलवंत सिंह, निरंजन शर्मा सहित सभी मंडल अध्यक्ष, प्रतिनिधि, वरिष्ठ नेता उपस्थित थें।  संचालन निवर्तमान जिला महामंत्री विवेक कुमार सिंह ने किया।  

0Shares

Chhapra: सारण में मकेर थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार और ड्राइवर अनिल कुमार सिंह पर स्वर्ण व्यवसायी को भय दिखाकर 32 लाख रुपए लूटने का आरोप लगा है। सारण एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर गठित टीम ने 32 लाख रुपए को थाना के चालक के कमरे से बरामद कर लिया है। साथ ही थानाध्यक्ष को निलंबित करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। 

इस संबंध में सारण एसपी डॉ कुमार आशीष ने दी जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक-10.01.25 को रोहन कुमार, पिता-स्व० राजकुमार गुप्ता, सा०-छपरा रौजा, थाना-नगर, जिला-सारण के द्वारा सूचना दी गई कि वह कारोबार के सिलसिले में 64 लाख रू लेकर मुजफ्फरपुर जा रहे थे। इसी क्रम में रेवा घाट से 01 किमी पहले मकेर थाना की गाड़ी द्वारा ओवरटेक कर इन्हे रोक लिया गया तथा कार में शराब की सूचना होने की बात बताकर कार चेक करने लगे।

चेकिंग के क्रम में थैला में रखे रूपया को थैला सहित अपने पुलिस वाहन में रख लिये और उनके एवं उनके साथी को गाँव के तरफ ले गए और धमकी देते हुए बोले कि तुमलोगों को गाँजा एवं शराब के केस में फंसा देगें तथा 01 थैला जिसमें 32 लाख रू था, उसे अपने पास रखकर 01 थैला इन्हें वापिस कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि प्राप्त सूचना का संज्ञान लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा से इसकी जांच करायी गई एवं जांचोपरांत घटना सत्य पाते हुए इसमे संलिप्त थानाध्यक्ष मकेर थाना पु०अ०नि० रविरंजन कुमार को पुलिस हिरासत में लिया गया है तथा गृह० चालक अनिल कुमार सिंह की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

इस संबंध में वादी रोहन कुमार के फर्दब्यान के आधार पर दर्ज कांड मकेर थाना कांड सं0- 05/25, दिनांक 10.01.25, धारा-126 (2)/127 (2) /115(2)/308(2)/308 (5)/3 (5) बी०एन०एस० का अनुसंधान प्रारंभ करते हुए 32 लाख रू बरामद कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा उक्त प्रकरण के आरोप में पु०अ०नि० रविरंजन कुमार, थानाध्यक्ष मकेर थाना को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही के विरूद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

दोषी पुलिस पदाधिकारियों के विरूद्ध त्वरित रूप से विभागीय कार्यवाही संचालित करा कर कठोरतम सजा दी जायेगी। साथ ही कांड में भी स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने की कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने बताया कि सारण जिला पुलिस के द्वारा जीरो टॉलरेन्स नीति का पालन करते हुए अवैध कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी, कर्मी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी की जाएगी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी, कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा। आमजनो से अनुरोध है कि अवैध कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों,  कर्मियों के संबंध में हमें सूचना अवश्य प्रदान करें।

0Shares