प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज ने जिला स्तरीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत
Chhapra: जिले के रिविलगंज प्रखंड अंतर्गत स्मृतिशेष स्वर्गीय कृष्ण कुमार सिंह की पुण्य स्मृति में जिला स्तरीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें कई जिले की टीमों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। खेल में अंततः इनई की टीम विजयी घोषित हुई। विजयी टीम को पुरस्कृत करने तथा स्मृतिशेष कृष्ण कुमार सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन रिविलगंज प्रखंड प्रमुख सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ० राहुल राज के करकमलों द्वारा किया गया। तदोपरांत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ० राहुल राज ने कहा कि इस खेल आयोजन को सफल बनाने में सभी का प्रयास अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के आयोजन से नए खिलाड़ियों में भी खेल के प्रति उत्सुकता का भाव उत्पन्न होता है तथा बुद्धि बल का विकास भी। साथ ही देश दुनिया में वे इसके माध्यम से अपनी अलग पहचान भी कायम कर सकते हैं। इस प्रकार के खेल प्रतियोगिता के आयोजन से उन्हें एक नया आयाम भी मिलता है।
उन्होंने यह भी कहा कि हार और जीत एक ही सिक्के के दो पहलू हैं अगर आज हार भी जाते हैं तो यह सोचकर एक दिन हमारी भी जीत होगी ऐसे जज्बे के साथ अथक प्रयास करते हुए आगे बढ़ते रहना चाहिए। विजयी टीम के सभी प्रतिभागियों को अपना शुभकामना व मेडल सहित शुभाशीष प्रदान करते हुए डॉ० राहुल राज ने उनका मनोबल बढ़ाया तथा उत्साहवर्धन भी किया।
आसपास के पूरे वातावरण में वॉलीबॉल चैंपियनशिप को लेकर खुशी का माहौल नजर आया। इस मौके पर रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज, एस० डी० एस० कॉलेज के प्राचार्य अरुण सिंह, आकाश सिंह, भीम सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।।