सोनपुर: सोनपुर में मेला के तैयारियो को लेकर सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन व सारण पुलिस कप्तान हरकिशोर
राय ने जायजा लिया. सबसे पहले सोनपुर में मेला मैदानो का मुआयना किय़ा व उसके बाद बाबा हरिहरनाथ मन्दिर पहुँचे
व यहां होने वाले रामायण मंचन के स्थल का भी मुआयना किय़ा.

इससे पहले उन्होंने बिहार पुलिस अकादमी के महानिदेशक व मन्दिर न्यास समिति के अध्यक्ष माननीय गुप्तेश्वर पांडेय व
सचिव विजय लल्ला से मिले. इस दौरान A.D.M अरुण कुमार, S.D.O सुधिर कुमार, S.D.P.O पंकज शर्मा व
तमाम प्रसाशनिक अधिकारी सहित मन्दिर उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: शहर के मारुति मानस मंदिर प्रांगण में प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले श्री हनुमान जयंती समारोह का आज शुभारम्भ होगा.

 
श्री हनुमान जयंती का 51 वां वार्षिक 11 दिवसीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए देश भर से जाने माने कथावाचक, प्रवचनकर्ता और संत छपरा पहुंचेंगे.

हनुमान जयंती समारोह की शुरुआत रामर्चा पूजन से होगी. प्रवचन माला का उद्घाटन 29 अक्टूबर को अयोध्या के छोटी छावनी के स्वामी श्री कमल नयन दास जी महंत करेंगे. वही इस आयोजन में कई संत भाग लेंगे.

आयोजन का समापन दीवाली के एक दिन पूर्व होगा.

VIDEO में देखें 

0Shares

Chhapra: मंडल कारा में दो गुटों में झड़प के बाद कारा अधीक्षक मनोज कुमार सिंहा के द्वारा विभिन्न वार्डों की जांच की गई. इस दौरान कई वार्ड से करीब 6 एंड्राइड मोबाइल सेट बरामद किया गया.

शुक्रवार को कैदियों के दो गुटों के बीच हुई झड़प के बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर मामले को शांत कराया, इस दौरान वादों से 6 एंड्राइड मोबाइल सेट भी बरामद किया गया.

0Shares

Chhapra: शुक्रवार की शाम जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर बाजार में बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर आभूषण दुकान में लूटपाट की. इस दौरान अपराधियों ने उमाशंकर सोनी की दुकान से से पांच लाख के नगद व जेवर लूट लिये.

पीड़ित दुकानदार के अनुसार शुक्रवार की शाम लगभग 10 की संख्या में अपराधियों ने उनके दुकान में हथियार के बल पर लूट पाट की. जिसमें चार अपराधी दुकान के बाहर निगरानी कर रहे थे.

लूटपाट के बाद बाज़ार से भीड़ को तीतर बीतर करने के लिए अपराधियों ने फायरिंग भी की. जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया. लोग इधर उधर भागने लगे. घटना की सूचना मिलने लर मौके पर पुलिस जांच में जुट गई है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है.

0Shares

लहलादपुर: प्रखंड क्षेत्र के सरकारी भूमि या गैरमजुरवा जमीन को अतिक्रमण करने वाले भूमाफियाओं कार्यवाई शुरू हो चुकी है. प्रखंड अंचलाधिकारी अजय कुमार ने जनता बजार थाना क्षेत्र के तमनपुरा स्थित खेल मैदान और शमशान स्थल पर कब्जा जमा रहे एक अतिक्रमणकारी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

सीओ के इस कारवाई के बाद भू माफियाओ में हडकंप मचा हुआ है. इस संबंध में बताया जाता है कि सीओ अजय कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि तमनपुरा के खेल मैदान और शमशान स्थल पर खरौनी गांव के एक अतिक्रमणकारी चन्द्रमा राय द्वारा जमीन को अतिक्रमण करने का प्रयास किया जा रहा है.

सूचना मिलने के बाद अंचलाधिकारी अजय कुमार ने क्षेत्र के राजस्व कर्मचारी सुरेश राम को मामले की जांच करने के लिए स्पाट पर भेजा. जांचोपरात हल्का कर्मचारी ने सीओ को आन द स्पाट काॅल कर के यह सूचना दी गई कि अतिक्रमण चन्द्रमा राय के द्वारा बहुत सारे जमीन का अतिक्रमण कर लिया गया है.

उसके बाद सीओ अजय कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जनता बजार पुलिस को साथ लेकर खेल मैदान पर पहुंचे. जहां से अंचलाधिकारी के आदेश पर जनता बजार पुलिस ने अतिक्रमणारी को गिरफ्तार कर लिया.

इस संबंध में राजस्व कर्मचारी सुरेश राम के लिखित आवेदन पर जनता बजार थाने में अतिक्रमणकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. प्राथमिकी दर्ज करने के उपरांत जनता बजार पुलिस ने भूमाफिया चन्द्रमा राय को भेज दिया है.

इस संबंध में सीओ अजय कुमार ने बताया कि चन्द्रमा राय के खिलाफ भूमि अतिक्रमण करने की शिकायत अक्सर मिलती रहती है. कई बार उसको चेतावनी दी गई थी. उन्होंने बताया कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वाले लोगों को बख्सा नहीं जाएगा. अभियान चलाकर अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा.

0Shares

 

तरैया: थाना क्षेत्र के पचरौर बजार स्थित पप्पू खाद-बीज के दुकानदार की मौत शुक्रवार की सुबह सड़क दुर्घटना में हो गयी. मृतक पचरौर निवासी 65 वर्षीय हजारी सिंह है, जो गुरुवार की रात्री लगभग 10 बजे अपने घर से भोजन करके दुकान पर सोने के लिए गया था. जिसका शव शुक्रवार की सुबह पचरौर पुल के समीप सड़क के किनारे मिला.

घटना की खबर गाँव मे फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी और तरह -तरह की चर्चाओं से बाजार गर्म होने लगा. मृतक के परिजन हत्या की आशंका जताने लगे.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना के एसआई उपदेश सिंह और नवल किशोर यादव पुलिस बल के साथ पहुँचे तथा शव और घटना स्थल का निरीक्षण किया, जिसमें पता चला कि उक्त व्यक्ति को कोई वाहन ठोकर मारकर फरार हो गया. ठोकर के निशान मृतक के सिर और पैर में है. जिस कारण उक्त दुकानदार की मौत हो गयी है.

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने तरैया-अमनौर मुख्य सड़क एसएच 104 पर आगजनी कर घंटो सड़क जाम कर दिया. जिससे आवागमन लगभग दो घंटो तक बाधित रहा.

घटना स्थल पर बीडीओ राकेश कुमार एवं स्थानीय मुखिया विनोद सिंह ने लोगो को समझा बुझाकर जाम हटवाया. मुखिया ने कबीर अंत्येष्ठि योजना के तहत शव के अंतिम दाह संस्कार के लिए मृतक के परिजनों को तीन हजार रुपये दिये.

0Shares

Chhapra: शुक्रवार को स्वतंत्रता सेनानी महेंद्र मिश्र की पुण्यतिथि पर पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान पूर्व विधायक ने महेंद्र मिश्र के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही.

इस मौके पर महेंद्र मिस्र के प्रपौत्र रामनाथ मिश्र, हरीश बाबा, मुकेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे.

0Shares

Chhapra: क्षेत्र का विकास ही मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है. शहर में जहॉ भी सड़के निर्माण के लिए अभी बाकी है उन सभी का चरणबद्ध तरीके से शीघ्र ही निर्माण होगा.

सभी जर्जर सड़कों पर मेरी नजर है और बहुतों का निर्माण शुरू भी हो चुका है. उक्त बातें छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कटरा ज्ञानी साह मोड़ के पास सड़क निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर कही. विधायक ने कहा कि स्टेशन रोड का कार्य प्रारंभ हो चुका है. शीघ्र ही उसका भी कायाकल्प होनेवाला है.

ज्ञात हो कि कटरा मुहल्ले में यह सड़क रामसेवक सिंह के घर होते हुए बरगद के पेड़ तक बनेगी. इस शिलान्यास कार्यक्रम में पी के सिंह समेत स्थानीय मुहल्लावासी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थें.

0Shares

 

Manjhi: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ सदस्य व जनसंघ के पूर्व प्रत्यासी दिनेश्वर प्रसाद वर्णवाल के निधन पर मांझी दक्षिण टोला स्थित में श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह ने उनकी तैल चित्र पर पुष्प अर्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्णवाल जी आदर्श समाज निर्माण में एक मजबूत कड़ी थे. RSS का उद्देश्य ही आदर्श व्यक्ति का निर्माण करना है. सर्व गुण-युक्त व्यक्ति से मजबूत राष्ट्र का निर्माण होता है. स्वयंसेवक अभूतपूर्व होते हैं.

सांसद ने दिनेश्वर बाबू के निधन को पार्टी व क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति बताया, वहीं पूर्व जिला पार्षद पंकज सिंह ने स्थानीय साहित्य सदन लाइब्रेरी भवन का पुनर्निर्माण कर दिनेश्वर बाबू के नाम पर रखने की सांसद से मांग की. सारण संघ चालक विजय सिंह ने कहा कि मांझी में दिनेश्वर बाबू ने ही सबसे पहले RSS की नींव रखी थी. उन्होंने समाज के नव निर्माण में लोगों को एक दिशा दी.

सभा को रामायण तिवारी, जनार्दन शास्त्री, सरपंच मनोज प्रसाद, शिवाजी सिंह, विजय सिंह, रजनीश सुधाकर, ठाकुर चौबे, विक्की यादव, जय किशोर सिंह, बबलु शर्मा, भरत सिंह, जितेंद्र सिंह, उमा शंकर ओझा, अमिताभ ओझा आदि ने सम्बोधित किया.

 

0Shares

Chhapra: बिहार भारत्तोलन संघ द्वारा आयोजित चंद्रगुप्त मेमोरियल यूथ राज्य स्तरीय भारत्तोलन प्रतियोगिता एवं जूनियर राज्य स्तरीय भारत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन सिवान में 17-18 अक्टूबर को संपन्न हुआ.

जिसमें सारण जिला भारत्तोलन के खिलाड़ियों ने जूनियर वर्ग में उपविजेता होने का गौरव प्राप्त किया. वहीं पटना विजेता हुआ. बिहार भारत्तोलन संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ एचके वर्मा ने खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया बिहार भारतीय जनसंघ पूर्व अध्यक्ष डॉ वर्मा ने बताया कि आनंद कुमार यादव यूथ वर्ग और जूनियर दोनों वर्गों में द्वितीय स्थान प्राप्त किया.

राहुल कुमार ने यूथ में प्रथम और जूनियर वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया. निखिल कुमार ने यूथ में द्वितीय और जूनियर वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया. देवेश राज ने दोनों वर्गों में द्वितीय स्थान प्राप्त किया. सूरज कुमार ने यूथ में द्वितीय और जूनियर वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया.

उक्त अवसर पर कुछ प्रोफेसर रमेश चंद्र राम, विजय कुमार, सुरेश प्रसाद सिंह, सभापति बैठा, पंकज कश्यप, राकेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: छपरा के रहने वाले रितेश द्वारा बनाए गए ऐप इकोवेशन को अंतरराष्ट्रीय इनोवेशन अवार्ड 2018 से सम्मानित किया गया है. यह अवार्ड इकोवेशन और उन्नयन बांका को संयुक्त रूप से मिला है.

गौरतलब है कि छपरा के साधनापुरी निवासी रितेश ने अपने प्रतिभा के दम पर पढ़ाई को आसान बनाने के लिए इकोवेशन मोबाइल ऐप बनाया है. इसके ज़रिये रितेश में बिहार के बांका में जिला प्रशासन से मिलकर वहां उन्नयन योजना शुरू की. जिससे बच्चों को इस मोबाइल ऐप से पढ़ाई में काफी मदद मिली.

बांका में सफलता के बाद बिहार सरकार ने सारण में भी बांका के तर्ज पर उन्नयन सारण योजना शुरू की. जिससे सरकारी स्कूल में पढ़ाई करने वाले छात्रों को मोबाइल ऐप के जरिए आसानी से किसी प्रकार की समस्या हल की जा सके.
इसके तहत सारण के लगभग 70 स्कूलों को उन्नयन सारण से जोड़ा गया जिसमें सरकारी विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेस शुरू किये गये.

इस अवार्ड के लिए भारत सरकार ने इकोवेशन और उन्नयन बांका द्वारा चलाए गए प्रोग्राम को नॉमिनेट किया था. जो गुएना में आयोजित कमन्वेल्थ देशों के बीच प्रतियोगिता में सबसे प्रथम स्थान पर रहा.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नगरा का निरीक्षण किया. यहाँ 17 प्रकार की दवा उपलब्ध थी जबकी 33 प्रकार की दवा स्वास्थ्य केन्द्र पर रखनी होती है. जिलाधिकारी ने आज ही शेष प्रकार की दवा को छपरा से मंगाने का निर्देश दिया. वहीं मरिजों के लिए खाना की व्यवस्था करने का भी निदेश दिया. रोगी कल्याण समिति को प्राप्त फण्ड से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की मरम्मति कराने का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी ने उपस्थित अंचलाधिकारी को निदेश दिया कि स्वास्थ्य केन्द्र की जमीन नापी कराकर उसे अतिक्रमण मुक्त कराये तथा वहॉ चहारदिवारी का निर्माण कराया जाय. निरीक्षण में तीन चिकित्सक हरिकांत सिंह, सत्यनारायण प्रसाद एवं ओमप्रकाष गुप्ता अनुपस्थित पाये गये. ये तीनों चिकित्सक संविदा आधारित थे, जिनका एक दिन को वेतन अवरूद्ध करने का निदेष दिया गया. व्यवस्थित रूप में रखने का भी निर्देश दिया गया.

0Shares