सोनपुर मेला की तैयारियो का DM और SP ने लिया जायजा
सोनपुर: सोनपुर में मेला के तैयारियो को लेकर सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन व सारण पुलिस कप्तान हरकिशोर
राय ने जायजा लिया. सबसे पहले सोनपुर में मेला मैदानो का मुआयना किय़ा व उसके बाद बाबा हरिहरनाथ मन्दिर पहुँचे
व यहां होने वाले रामायण मंचन के स्थल का भी मुआयना किय़ा.
इससे पहले उन्होंने बिहार पुलिस अकादमी के महानिदेशक व मन्दिर न्यास समिति के अध्यक्ष माननीय गुप्तेश्वर पांडेय व
सचिव विजय लल्ला से मिले. इस दौरान A.D.M अरुण कुमार, S.D.O सुधिर कुमार, S.D.P.O पंकज शर्मा व
तमाम प्रसाशनिक अधिकारी सहित मन्दिर उपस्थित थे.