29 जनवरी 2025 को स्थानीय प्रेक्षागृह में होगा उर्दू वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

वाद-विवाद प्रतियोगिता हेतु आवेदन 25 जनवरी 2025 तक जमा किये जा सकेंगा

Chhapra: उर्दू निदेशालय, मंत्रिमंडल सचिवालय बिहार, पटना के तत्वाधान में जिला उर्दू कोषांग, सारण द्वारा मैट्रिक या समकक्ष, इंटर या समकक्ष, स्नातक या समकक्ष स्तर के उर्दूभाषी छात्र/छात्राओं के लिये उर्दू वाद-विवाद प्रतियोगिता- 2025 का आयोजन दिनांक 29 जनवरी 2025 को 11:00 बजे पूर्वाहन में श्री भिखारी ठाकुर प्रक्षागृह-सह-आर्ट गैलरी छपरा में किया गया है।विजेताओं प्रतिभागियों को निर्धारित राशि, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया जायेगा।

मैट्रिक या समकक्ष छात्र/छात्राओं के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय “तालिम की अहमियत या नज्म और रुबाई : तारिफ व तौजीह” रखा गया है। मैट्रिक या समकक्ष के लिए प्रथम पुरस्कार 4500 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 3500 रुपये एवं तृतीय पुरस्कार की राशि-2500 रुपये रखी गयी है।

इंटर या समकक्ष छात्र/छात्राओं के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय “उर्दू ज़बान की अहमियत या फनअफसाना निगारी : एक जाएजा” रखा गया है। इंटर या समकक्ष के लिए प्रथम पुरस्कार 5500 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 4500 रुपये एवं तृतीय पुरस्कार की राशि-3500 रुपये रखी गयी है।

स्नातक या समकक्ष छात्र/छात्राओं के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय “उर्दू गजल की लोकप्रियता या नॉबल निगारी: आगाज व इरतका” रखा गया है। स्नातक या समकक्ष के लिए प्रथम पुरस्कार 6500 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 5500 रुपये एवं तृतीय पुरस्कार की राशि-4500 रुपये रखी गयी है।

सारण जिला के सभी शिक्षण संस्थानों, सभी अभिभावकों एवं सभी छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुक छात्र- छात्राएं जिला उर्दू भाषा कार्यालय सारण, छपरा से प्रतियोगिता हेतु आवेदन पत्र प्राप्त कर अपने-अपने विद्यालय, महाविद्यालय एवं मदरसों से अग्रसारित कराकर दिनांक 25 जनवरी 2025 तक कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

0Shares

अब ओपीडी में लागू होगा “क्यू मैनेजमेंट सिस्टम”, टोकन डिस्प्ले डिवाइस की स्थापना

• टोकन नंबर के अनुसार होगा ड्रग डिस्ट्रीब्यूशन

• वेटिंग एरिया में डिस्पले पर दिखायी देगा टोकन नंबर

• मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं को तकनीकी रूप से उन्नत बनाने का उद्देश्य

Chhapra: जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को गुणवत्तापूर्ण बनाने तथा सुदृढ़ीकरण को लेकर विभाग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। ताकि मरीजों को बेहतर और उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करायी जाये। अब जिला अस्पताल से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक के ओपीडी सेवा को सुव्यवस्थित और प्रभावी बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अहम कदम उठाया है। इसके लिए “क्यू मैनेजमेंट सिस्टम” के तहत टोकन डिस्प्ले डिवाइस (इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले डिवाइस) और पब्लिक एड्रेस सिस्टम की पूर्ण स्थापना की जायेगी।

इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने पत्र जारी कर सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। इस पहल का उद्देश्य अस्पतालों में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं को तकनीकी रूप से उन्नत बनाना, समयबद्ध सेवा प्रदान करना और अस्पतालों में पारदर्शिता को बढ़ावा देना है। इसके अलावा, यह प्रणाली अस्पतालों में भीड़ प्रबंधन को भी सरल बनाएगी और मरीजों के अनुभव को बेहतर बनाएगी।

मरीजों को बेहतर अनुभव कराने के लिए लिया गया निर्णय:

कार्यपालक निदेशक ने निर्देश दिया है कि ओपीडी पंजीकरण काउंटर से मरीजों का चिकित्सकवार टोकन नंबर जनरेट किया जाएगा। पंजीकृत मरीज को टोकन नंबर और संबंधित चिकित्सक का नाम अंकित टोकन स्लिप प्रदान की जाएगी। मरीज संबंधित चिकित्सक के कक्ष के सामने अपनी बारी का इंतजार कर सकें।

 टोकन डिस्प्ले डिवाइस की स्थापना:

इस पहल के अंतर्गत, मरीजों की जानकारी को इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले डिवाइस के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। प्रत्येक चिकित्सक के कक्ष के दरवाजे पर चिकित्सक का नाम और टोकन नंबर डिस्प्ले डिवाइस पर दिखेगा, ताकि मरीजों को अपनी बारी का पता चल सके। इसके साथ ही नर्सिंग डेस्क पर भी मरीजों के टोकन नंबर को डिस्प्ले किया जाएगा।

दवा वितरण काउंटर पर व्यवस्था:

इस सिस्टम का एक और महत्वपूर्ण पहलू दवा वितरण काउंटर है, जहां मरीजों को उनके टोकन नंबर के अनुसार दवाएं दी जाएंगी। पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से दवा वितरण काउंटर पर मरीजों के नाम और टोकन नंबर की घोषणा की जाएगी, ताकि कोई मरीज अपनी बारी से छूट न जाए। इसके अलावा, काउंटर पर मरीजों का टोकन नंबर इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले डिवाइस पर दिखाई देगा, जिससे वे अपनी बारी का सही समय जान सकेंगे।यह व्यवस्था जिला अस्पतालों से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक लागू की जाएगी।

भीड़ प्रबंधन और पारदर्शिता बढ़ाने में मदद

इस नई प्रणाली के जरिए ओपीडी में मरीजों की भीड़ को अच्छे तरीके से प्रबंधित किया जा सकेगा। मरीजों को अपने टोकन नंबर के अनुसार बारी मिल सकेगी, जिससे अस्पताल के भीतर भीड़ कम होगी और अधिक व्यवस्थित तरीके से सेवाएं दी जा सकेंगी। इसके अलावा, इस प्रणाली से अस्पतालों में पारदर्शिता बढ़ेगी, क्योंकि मरीजों को यह पता रहेगा कि उनकी बारी कब आने वाली है और उन्हें किस चिकित्सक से इलाज मिलेगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे अस्पतालों की कार्यप्रणाली में सुधार होगा और मरीजों को अधिक सुविधाजनक अनुभव मिलेगा। इस प्रणाली को जिले के सभी सरकारी अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लागू किया जाएगा।

0Shares

सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों के लिये एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों, उनके पेशकार तथा ऑपरेटर को एक्ट एवं वाद संचालन की प्रक्रिया के बारे में दी गई विस्तृत जानकारी

Chhapra: सारण जिलाधिकारी अमन समीर के निदेशानुसार जिला के सभी नामित नीलाम पत्र पदाधिकारियों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह छपरा में किया गया।

सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों एवं उनके पेशकार तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर को एक्ट के बारे में एक एक सेक्शन की जानकारी दी गई। साथ ही नीलाम पत्र वादों के संचालन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिला में लगभग 38 हजार नीलाम पत्र वाद लंबित हैं, जिनमें लगभग 532 करोड़ रुपये की राशि सन्निहित है। उन्होंने कहा कि नीलाम पत्र वादों के निष्पादन एवं राशि की वसूली में कुछ तेजी आई है लेकिन इसे और भी प्रभावी बनाने की आवश्यकता है। विगत माह में सारण जिला में लगभग 2.5 करोड़ रुपये राशि की वसूली की गई है। इसे और भी गति देकर लगभग 10 करोड़ रुपये का मासिक लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करना होगा।

सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी प्रत्येक सप्ताह कमसे कम दो दिन अनिवार्य रूप से नीलाम पत्र वादों की सुनवाई सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने नोटिस निर्गत करने हेतु उपलब्ध तकनीकी टूल्स का उपयोग करने को कहा। इससे कार्य सरल होगा तथा प्रक्रिया तेजी से पूरी हो सकेगी। सभी पदाधिकारियों को कुछ टूल्स के बारे में जानकारी भी दी गई।

इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता, नगर आयुक्त, निदेशक डीआरडीए सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा अन्य सभी नामित नीलाम पत्र पदाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: प्रमंडलीय आयुक्त गोपाल मीणा के निदेशानुसार क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार, सारण (आरटीए) की सचिव सुधा गुप्ता द्वारा बसों की जांच की गई।

जांच के क्रम में परमिट, बीमा, फिटनेस आदि से संबंधित कागजातों की जांच की गई। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों से कुल 55 हजार 500 रुपये का फाइन वसूला गया।

ज्ञात हो कि परमिट की शर्तों का अनुपालन एवं वाहनों के बीमा तथा फिटनेस अद्यतन रखने को लेकर आयुक्त श्री मीणा काफी संवेदनशील एवं गंभीर हैं। परमिट की शर्तों का उल्लंघन करने वाले कई वाहनों का परमिट रद्द भी किया गया है।

0Shares

 गैंगरेप के 02 अन्य आरोपी को एसआईटी ने किया गिरफ्तार

Chhapra: विगत दिनांक-16.01.25 को भगवानबाजार थाना को पीड़िता द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 04 युवकों द्वारा उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है। जिस संबंध में पीड़िता के लिखित आवेदन के आधार पर भगवानबाजार थाना कांड सं0-22/25, दिनांक-16.01.25 धारा-70 (1)/3(5) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

अनुसंधान के क्रम में घटना के मुख्य आरोपी ऋषि कुमार, पिता- जयप्रकाश शर्मा, साकिन- ब्रह्मपुर, थाना- भगवानबाजार, जिला- सारण को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। घटना में संलिप्त सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं त्वरित अनुसंधान हेतु पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) के नेतृत्व में एस०आई०टी० टीम गठित किया गया।

अग्रतर अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर घटना में संलिप्त 02 अन्य नामजद अभियुक्त 1. गुलशन कुमार, पिता सुरेन्द्र राय, साकिन- ब्रह्मपुर, थाना- भगवानबाजार, जिला- सारण, 2. नितीश कुमार, पिता जितेन्द्र कुमार, साकिन- ब्रह्मपुर, थाना- भगवानबाजार, जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया। इस कांड में संलिप्त शेष 01 अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-

1. गुलशन कुमार, पिता सुरेन्द्र राय, साकिन- ब्रह्मपुर, थाना- भगवानबाजार, जिला- सारण।

2. नितीश कुमार, पिता- जितेन्द्र कुमार, साकिन- ब्रह्मपुर, थाना- भगवानबाजार, जिला- सारण।

 गिरफ्तार अभियुक्त गुलशन कुमार एवं नितीश गुलशन कुमार एवं इतिहासः- कुमार का अब तक का ज्ञात अपराधिक

1. रेल थाना कांड सं0-21/24, दिनांक-18.02.24, धारा-414/401/34 भा०द०वि०।

2. रेल थाना कांड सं0-72/24, दिनांक-24.04.24, धारा-392 भा०द०वि० 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।

3. रेल थाना कांड सं0- 19/24, दिनांक-31.01.24, धारा-174 सी भा०द०वि० ।

4. रेल थाना कांड सं0- 43/24, दिनांक-13.02.24, धारा-174 सी भा०द०वि० ।

5. भगवानबाजार थाना कांड सं0-281/23, दिनांक-07.074.23, धारा 399/402 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए आर्म्स एक्ट।

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी :-

1. परि० सहायक पुलिस अधीक्षक संकेत कुमार, भा०पु०से० ।

2. पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) बसंती टुड्डु।

3. पु०नि० सुभाष कुमार, थानाध्यक्ष भगवानबाजार थाना।

4. पु०अ०नि० पूजा गुप्ता, भगवानबाजार थाना।

5. पु०अ०नि० सुजीत कुमार-2, जिला आसूचना इकाई।

6. पु०अ०नि० साकेत बिहारी, जिला आसूचना इकाई।

7. पु०अ०नि० सुमन कुमार, बनियापुर थाना।

0Shares

विशेष अभियान में 29 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में असामाजिक तत्वों / अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन / बिक्री/भण्डारण / निर्माण / परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्टी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक-17.01.2025 को विशेष अभियान चलाया गया।

इस अभियान में कुल-29 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें शराब कारोबार में-05, शराब सेवन-13, वारंट में-04, दहेज हत्या में-04 एवं एस०सी०/एस०टी० में-03 अभियुक्त शामिल हैं।

जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल-81 वाहन से 1,75,000 रू० जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिला अंतर्गत देशी शराब-104 ली0 एवं ट्रैक्टर-03 बरामद ।

0Shares

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से चोरी की गयी चारपहिया वाहन को पुलिस ने पटना से किया बरामद

Chhapra: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से चोरी की गयी चारपहिया वाहन को पुलिस ने पटना से किया बरामद कर लिया है. इस आशय की जानकारी देते हुए सारण पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विगत दिनांक-07.12.24 को कृष्णा राय, पिता राम अयोध्या शर्मा, साकिन-साढ़ा, थाना- सारण, जिला-सारण के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि इनके दुकान के सामने से अज्ञात चोरों के द्वारा इनका चार पहिया वाहन स्कॉर्पियो चोरी कर लिया गया है।

इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर मुफ्फसिल थाना कांड सं0-712/24, दिनांक-07.12.24, धारा-303 (1) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर उक्त चारपहिया वाहन को दानापुर पटना से बरामद कर लिया गया है। इस कांड में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध लगातार छापामारी की जा रही है।

0Shares

एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर पूर्व विधायक ने जनसंवाद किया आयोजित

Chhapra: आगामी 20 जनवरी 2025 को राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में आयोजित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन NDA जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर छपरा के पूर्व विधायक एवं प्रदेश महासचिव रणधीर सिंह , अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय राजेश त्यागी के द्वारा अंबेडकर रथ के साथ मांझी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत जलालपुर प्रखण्ड के कोठया में जन संवाद आयोजित किया गया।

जदयू अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष शंभू मांझी, महिला जदयू की प्रदेश महासचिव कुसुम रानी,जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज सिंह, प्रखंड प्रमुख अखिलेश पासवान, उप प्रमुख सनिष सिंह, पूर्व मुखिया अजय सिंह, सत्येंद्र सिंह, लक्ष्मन मांझी,भोला मांझी, नागनारायन मांझी उपस्थित रहे।

0Shares

मशरक के नवनिर्मित गिन्नी बाबा मॉल में लगी आग, करीब 30 लाख की संपत्ति जलकर राख

Mashrakh: मशरख के नवनिर्मित गिन्नी बाबा मॉल में शॉट सर्किट के कारण आग लग गई. बीती रात करीब डेढ़ बजे लगी आग से 30 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई. आग लगने की सूचना के बाद दमकल की गाड़ियों ने पहुंच आग पर काबू पाया.

घटना को लेकर बताया जाता है कि मशरक में नवनिर्मित गिन्नी बाबा मॉल में बीती रात करीब डेढ़ बजे तेज़ रौशनी और आग की लपटे उठता देख वहां पहुंचे लेकिन देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग में आग फैलने लगी. इसकी सूचना वहां पहुंचे लोगों द्वारा फायर बिग्रेड को दी गई. जिसके बाद दमकल की गाड़ियों ने वहां पहुंच आग पर काबू पाया.

लोगों ने बताया कि आग शॉट सर्किट के कारण लगी होगी ऐसी उम्मीद की जा रही है. भवन अभी नया बन रहा था जिसमे दुकानें भी नई नई बनाई जा रही है. एक अनुमान के मुताबिक आग लगने से करीब 30 लाख से अधिक की संपत्ति जल चुकी है. हालांकि आग लगने से जली संपति का आंकलन किया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि यह मॉल मशरक में सबसे खूबसूरत बनाया जा रहा था. जो अपने आप में एक स्थान रखता था. लोगों ने बताया कि भवन का उद्घाटन भी अगले माह प्रस्तावित था.

0Shares

Chhapra: रिविलगंज प्रखंड प्रमुख सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ० राहुल राज ने रिविलगंज प्रखंड अंतर्गत मेथवलिया, सलेमपुर, औली एवं औली गाछी आदि तमाम गांवों का दौरा कर आमजन के साथ जनसंवाद करते हुए लोगों को जागरूक कर उन्हें आश्वस्त किया।

भ्रमण के दौरान उन्होंने सभी ग्रामवासियों से मिलकर उन्हें इस तथ्य से अवगत कराया कि केंद्र एवं राज्य सरकार की अनेक ऐसी योजनाएं चल रही हैं जिसके तहत गरीब एवं असहाय लोग उससे लाभान्वित होकर अपने जीवन-यापन को सुदृढ़ बना सके। इन सभी योजनाओं की राशि लाभुकों को सीधे उनके बैंक खाते में डी० बी० टी० अर्थात (डायरेक्ट बेनिफिशरी ट्रांसफर) के माध्यम से भेजी जा रही है ताकि जालसाज इसमें बाधा न बन सके। इन सभी योजनाओं में विशेष रूप से उनका ध्यान प्रधानमंत्री आवास योजना था, जिससे कि हर अत्यंत गरीब, असहाय लोगों को आवास मिल सके। इस कार्यक्रम के माध्यम से ऐसे लोग जो इस योजना के लाभ से वंचित रह गए हैं सर्वेक्षण कर वैसे सभी लोगों का नाम इस आवास योजना में जोड़ा जा रहा है। विगत दिनों में आमजनता से बराबर मिल रही शिकायत पर ध्यानाकर्षण करते हुए प्रखंड प्रमुख ने जनसंवाद कर लोगो को उनका अधिकार दिलाने के उद्देश्य से यह मुहिम प्रारंभ किया।

आमजन के शिकायत में इस तथ्य की पुष्टि हुई कि कुछ बीचवलिये आवास योजना में नाम जोड़ने को लेकर ऐच्छिक राशि की मांग कर गरीबों के साथ ठगी कर रहे हैं। गरीबों के साथ हो रहे ऐसे दुराचार को रोकने तथा उन्हें उनका अधिकार दिलाने के उद्देश्य से डॉ० राहुल राज ने जनसंवाद करने का फैसला लिया। उन्होंने लोगो को पूर्णतः जागरूक किया कि वे इन दलालों, ठगेरों के प्रति सतर्कता बरतते हुए सीधे प्रखंड कार्यालय या जनप्रतिनिधि से ही संपर्क बनाकर रखें। यदि इसके बावजूद कोई दलाल या अन्य व्यक्ति आवास या अन्य योजना में नाम जोड़ने हेतु दबाव बनाते हैं, तो सीधे प्रखंड प्रशासन या जिला प्रशासन के समक्ष लिखित आवेदन दे कर शीघ्र कार्यवाही की मांग करें न कि उनके झांसे में आएं। साथ ही उन्होंने आवास सुपरवाइजर को भी सख्त निर्देशित किया कि सभी लाभ पाने वाले सभी लाभुकों का नाम विवरण के साथ पंचायत कार्यालय परिसर में शिलापट्ट पर अनिवार्य रूप से दर्ज कराएं ताकि दलाल आम ग्रामीणों के साथ ठगी न कर सकें।

भ्रमण के दौरान प्रखंड प्रमुख इस तथ्य से भी अवगत हुए कि कई स्थानों पर लोगों द्वारा शौचालय बनाने, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड में नाम जोड़ने आदि की मांग की गई। इन सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए प्रखंड प्रमुख ने सभी आवेदनों को स्वीकार कर स्वयं अपने संदर्भ में अग्रसारित कर उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण करने की मांग हेतु निर्देशित किया।

इस कार्यक्रम के मौके पर प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज, पूर्व उप प्रमुख जितेंद्र राय, मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान, युवा मोर्चा अध्यक्ष आकाश सिंह, शिव जी मांझी, गुड्डू जी, भीम राय, प्रमोद सिंह, अजय राम, मोहर महतो, शिव भगवान राय, संतोष राय समेत सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही।

0Shares

Chhapra: छपरा में विभिन्न मार्गों में ऑटो/ई-रिक्शा के अनियंत्रित परिचालन के कारण आमलोगों को आये दिन ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है।

इससे निजात दिलाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा सार्थक पहल की जा रही है। विभिन्न चिन्हित रुट पर क्षमता एवं आवश्यकता के अनुरूप ऑटो, ई-रिक्शा की संख्या निर्धारित की जायेगी।

इस उद्देश्य से गुरुवार संध्या में जिलाधिकारी ने पुलिस उपाधीक्षक यातायात एवं परिवहन विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। सभी पूर्व से चिन्हित रुट पर वर्त्तमान ट्रैफिक लोड एवं क्षमता का आकलन 4 दिनों में सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

लोड, क्षमता का आकलन होने के उपरांत विभिन्न रूट पर परिचालन हेतु आवेदन आमंत्रित किया जायेगा। प्राप्त आवेदन के आधार पर विभिन्न रूट के लिये निर्धारित संख्या में ऑटो, ई-रिक्शा के परिचालन की अनुमति दी जायेगी।

बैठक में उपविकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

0Shares

पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा परसा थाना का किया गया वार्षिक निरीक्षण एवं दिये गये विभिन्न दिशा-निर्देश

Chhapra: सारण पुलिस अधीक्षक के द्वारा परसा थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया। वार्षिक निरीक्षण के दौरान परिक्ष्यमान सहायक पुलिस अधीक्षक एवं अंचल पुलिस निरीक्षक, सोनपुर उपस्थित रहे। निरीक्षण के क्रम में थाने में पदस्थापित थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों एवं चौकीदारो को citizen & centric policing के साथ ही अपराध नियंत्रण के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।

परसा थाना के निरीक्षण के दौरान थाना भवन के साथ ही थाना के सभी अभिलेखों एवं पंजीयों की जाँच कर अभिलेखों व पंजीयों के संधारण में मिली त्रुटियों के सुधार करने, लंबित कांडो का समीक्षा कर त्वरित निष्पादन करने एवं थाना में साफ-सफाई रखने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

साथ ही महिला हेल्प डेस्क में प्रतिनियुक्त महिला पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को महिला परिवादी से शालिनता पूर्वक व्यवहार करने तथा उनके समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक विधि-सम्मत कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया। 05 साल से अधिक पुराने गंभीर कांडो का प्रभार थानाध्यक्ष द्वारा स्वयं लेकर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है। थाना के एक-एक कर्मी पर नजर रखना, आम जनता से अच्छा व्यवहार और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान जिला पुलिस की प्राथमिकताएं होंगी।

0Shares