रसूलपुर/एकमा: रसूलपुर थाना अंतर्गत असहनी ग्राम में श्री राम जानकी हनुमत महायज्ञ आयोजन किया जा रहा है. जो 37 वर्षों से प्रतिवर्ष असहनी ग्राम के शिव मंदिर के प्रांगण में होता आ रहा है.

इस यज्ञ के संचालक सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि इस महायज्ञ का आयोजन 17 नवंबर शनिवार से शुरू किया जाएगा तथा इस यज्ञ में देश के कोने कोने से प्रवाचंकर्ता पधार रहे है. जिनमे देवी भगवती विशेष श्री श्री 108 श्री चन्द्रभान द्विवेदी उर्फ केन बाबा बृंदावन तथा मानस मंदाकनी अयोध्या से पधार रही है.

यज्ञाकर्ता सच्चिदानंद पांडेय जी ने बताया कि इस वर्ष इस यज्ञ शामिल होने के लिए सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधायक धूमल सिंह, कामेश्वर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, दारौंदा विधायक कविता देवी, अजय सिंह इत्यादि गणमान्य लोग पधार रहे है.

0Shares

Daudpur: दाऊदपुर थाना क्षेत्र के हरसपुरा गांव में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि महिला घर के किचन में हीटर से पानी गर्म कर रही थी. इसी दौरान उसने पानी मे हाथ डाल दिया. जिससे उसे करंट लग गया. इसके तुरंत बाद परिजन उसे आनन फानन में निजी स्वास्थ्य केंद्र ले गये. हालांकि रास्ते मे ही महिला ने दम तोड़ दिया.

मृतका दाउदपुर थाना क्षेत्र के हरसपुरा गांव निवासी जयप्रकाश सिंह की पत्नी 38 वर्षीय बबिता कुमारी बतायी जा रही है. घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है. बबिता के पति प्राइवेट जॉब करते हैं. उनका एक आठ साल का लड़का भी है.घटना के बाद रविवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल भेज दिया. 

0Shares

Chhapra: चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुरूआत 11 नवम्बर से हो रही है. इसके लिए घाटों पर व्रतियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए तैयारियां चल रही है. इसी संदर्भ में सारण के सांसद राजीव प्रताप रुडी द्वारा शुक्रवार की शाम अमनौर के प्राचीन पोखरा पर छठ घाटों का निरीक्षण किया और प्रशासनिक अधिकारियों को घाटों पर व्रतियों को कोई असुविधा नहीं हो, बल्कि उनकी सुविधा हेतु पूरी निष्ठा एवं सेवा भावना से कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.

मौके पर उपस्थित पूर्व विधायक मंटू सिंह, मढ़ौरा एसडीओ, डीएसपी, बीडीओ और सीओ समेत पूजा समिति के सदस्यों व कार्यकर्ताओं के साथ सांसद ने घाटों पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना, प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था, गोताखोर, बैरिकेडिंग करने, शौचालय, पेयजल, आदि कार्यों की तैयारियों का जायजा लिया.

श्री रुडी ने कहा कि सारण जिला से होकर तीन बड़ी नदियां, गंगा, गंडक और घाघरा (सरयू) गुजरती है. इन नदियों के घाटों पर छठ पूजा के दौरान अत्यधिक भीड़ होता है. श्रद्धालु नदी के किनारे जाते है. नदियों के कटाव और पानी की अधिकता के कारण सदा अनहोनी की आशंका बनी रहती है. सांसद ने श्रद्धालुओं से ऐसे घाटों पर अधिक पानी या गहराई में जाने से बचने का आग्रह किया.

उन्होंने बताया कि जो लोग नदियों पर बने छठ घाटों पर नहीं जाते वे अपने-अपने गांवों में बने तालाबों पर पूजा करने के लिए जाते है. इन तालाबों में भी कई स्थानों पर गहराई बहुत है जिसका अनुमान नहीं मिलता है. श्री रुडी ने प्रशासनिक अधिकारियों से ऐसे स्थानों को चिन्हित कर बैरीकेडिंग का निर्देश दिया ताकि कोई गहराई वाले स्थान पर न जाये.

0Shares

Chhapra: छपरा गरखा मुख्य मार्ग पर मेहियां सड़क ओवर ब्रिज के समीप बीती रात अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. जिसकी इलाज के क्रम में मौत हो गई. मृतक गरखा थाना क्षेत्र के अलोनी गांव निवासी विक्की कुमार बताया जाता है.

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर रात एक ऑटो सवारी लेकर गरखा जा रही थी. इसी बीच मेहियां के समीप बने सड़क ओवर ब्रिज के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने ऑटो को रोका और लूटपाट शुरू कर दी.

इस दौरान अपराधियों ने गोली भी चलाई जिसमें विकी कुमार को गोली लग गई. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया जिस दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

बताते चलें कि कुछ महीनों पूर्व ठीक इसी पुल के समीप एक कैश वाहन से लूट को लेकर गोलीबारी हुई थी. जिसमें कैश वन के गार्ड की मौत हो गई. हालांकि इस लूट कांड में वैन में रखे पैसे बच गए थे. अपराधियों के लिए सड़क ओवर ब्रिज के नीचे सेफ जोन है. जहां से वह घात लगाकर किसी भी अपराधिक घटना को अंजाम दे सकते हैं.

0Shares

पानापुर: मढ़ौरा एसडीओ विनोद कुमार तिवारी, बीडीओ मो सज्जाद तथा सीओ बीरेन्द्र मोहन ने शनिवार को गंडक नदी के किनारे स्थित मथुराधाम, रामपुररुद्र,सारंगपुर,बसहिया, सलेमपुर, पृथ्वीपुर, सरौजा भगवानपुर आदि घाटों का निरीक्षण किया. साथ ही छठ व्रतियों के लिए की जा रही प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया. एसडीओ ने मौके पर उपस्थित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मो0 सज्जाद को निर्देश दिया कि प्रत्येक घाट पर नदी में बैरिकेटिंग की जाय एवं छठ पूजा के दौरान प्रत्येक घाट पर गोताखोरों की तैनाती मथुराधाम पर किया जाय.

बीडीओ मो0 सज्जाद ने विभिन्न पूजा समिति के सदस्यों को चेतावनी दी कि किसी भी परिस्थिति में छठ पूजा के दौरान निजी नावो का परिचालन नही होगा. निरीक्षण के दौरान कई जनप्रतिनिधि तथा पूजा समिति के सदस्य उपस्थित थे.

इससे पहले थानाध्यक्ष, बीडीओ तथा सीओ ने सभी पूजा समितियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की. बैठक में बीरेन्द्र राय का घाट भोरहाॅ तथा बसहियाॅ ढाला घाट को अतिसंवेदनशील की श्रे्णी में रखा गया है.

0Shares

Chhapra: लायंस क्लब छपरा सिटी एवं स्मार्ट सिटी के संयुक्त तत्वाधान में गरखा स्थित विवाह भवन में छोटी दिवाली सह पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमे सदस्यों ने एक दूसरे को दीप के पर्व की शुभकामनायें दी.

इस अवसर पर लायंस क्लब द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया गया. इस दौरान विजयी प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया. प्रथम पुरस्कार तृषा कुमारी, द्वितीय पुरुस्कार श्रेया श्रीवास्तव, व तृतीय पुरुस्कार सिमरन ने जीता.

कार्यक्रम में शरीक बतौर मुख्य अतिथि लायंस क्लब के जिलापाल डॉ एस के पांडेय ने अंधकार से प्रकाश की तरफ ले जाने वाले इस विशेष त्यौहार की शुभकामनाएं दी और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात की. इस दौरान लायंस क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा कुल 1100 दिये जलाये गए, इसके पश्चात ज़रूरतमंद लोगो के बीच आगामी ठण्ड को देखते हुए गरखा के निवासियों के बीच कम्बल का भी वितरण किया गया. इस दौरान नए सदस्यों ने भी क्लब की सदस्यता ग्रहण की.

मुख्य अतिथि व डिस्ट्रीक गवर्नर लायन डॉ एस के पांडेय ने बताया कि लायंस क्लब आज सभी जगह समाजसेवा के माध्यम से सेवा भावना के कार्य करते आ रहा है. वही जोन चेयरपर्सन लायन ध्रुव पांडेय ने कहा कि छोटे छोटे प्रयासों से भी हम समाज को सही गति एवं दिशा दे सकते हैं. अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रेसिडेंट लायन आदित्य अग्रवाल ने किया.I

0Shares

एकमा: प्रखंड के तिलकर गांव में दिवाली की रात लगी आग से हुई तबाही के बाद पीड़ितों की मदद के लिए एकमा वार्ड 3 की जिला पार्षद बेबी देवी आगे आयी हैं. आग में जले 40 से अधिक झोपड़ियों में रह रहे 55 परिवारों को बेबी देवी द्वारा शुक्रवार राशन व साड़ियां बांटी गयीं. बेबी देवी ने बताया कि अग्निकांड से इनलोगों को काफी नुकसान हुआ है. हम सब इन पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए.

साथ उनके पति समाजसेवी हरे राम राय द्वारा सभी पीड़ित परिवारों को साड़ियां और राशन उपलब्ध कराए गए. इस दौरान कुल परिवारों में 115 साड़ियां बांटी गई. जिससे अगलगी से पीड़ित परिवारों को थोड़ा सहारा मिला है.

गौरतलब है कि दिवाली की रात एकमा प्रखंड के तिलकार गांव में अचानक आग लगने से 40 से अधिक झोपड़ियां जलकर राख हो गई थी. जिसमें लाखों के सामान जलकर खाक हो गए थे. जिसके बाद पीड़ित परिवारों को रहने के लिए जगह भी नहीं बची हैं. हालांकि प्रशासन ने प्रयास से उन लोगों के लिए तिरपाल भी उपलब्ध कराया है. अब यह लोग तिरपाल के नीचे जीवन गुजर बसर कर रहे हैं. साड़ी और राशन वितरण के दौरान अनिल सिंह, साधु यादव के साथ कई लोग मौजूद रहे.

0Shares

Chhapra: आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी है. पूजा घाटों की साफ़ सफाई शुरू हो गयी है. घाटों के निर्माण में लोग जुटे हुए है. शुक्रवार को छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने शहर के विभिन्न छठ पूजा घाटों का निरीक्षण किया. विधायक ने धर्मनाथ मंदिर घाट, महमूद चौक घाट,दहियांवा घाट, सोनारपट्टी घाट,रूपगंज घाट,आर्यनगर घाट और राजेन्द्र सरोवर घाट का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के उपरांत विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि छठ पूजा में साफ़ सफाई महत्वपूर्ण है. इसके साथ ही घाटों को पूजा करने लायक बनाया जाए ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो इस के लिए नगर निगम और सीओ को निर्देश दिए गए है.

इस दौरान सर्कल इंस्पेक्टर रघुवर नारायण सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, निकुंज कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: ‘भैयादूज’ पर बहनें अपने भाइयों के स्वस्थ तथा दीर्घायु होने की प्रार्थना करती हैं. भाईदूज का त्योहार कार्तिक मास की द्वितीया को मनाया जाता है.

गाँव से लेकर शहर तक गोधन कूटने की परंपरा है. गोबर से बने गोधन की पूजा की जाती है. गोबर की मानव मूर्ति बना कर छाती पर ईंट रखकर स्त्रियां उसे मूसलों से तोड़ती हैं.

धर्म ग्रंथों के अनुसार, कार्तिक शुक्ल द्वितीया के दिन ही यमुना ने अपने भाई यम को अपने घर बुलाकर सत्कार करके भोजन कराया था. इसीलिए, इस त्योहार को यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है. यमराज ने प्रसन्न होकर यमुना को वर दिया था कि जो व्यक्ति इस दिन यमुना में स्नान करके यम का पूजन करेगा, मृत्यु के बाद उसे यमलोक में नहीं जाना पड़ेगा.

0Shares

Chhapra: कायस्थों के आराध्य भगवान चित्रगुप्त प्रत्येक कर्मों का लेखा जोखा रखते है. कलम के आराध्य भगवान चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर शहर के विभिन्न जगहों पर पूजन का आयोजन किया जाएगा.

श्री चित्रगुप्त समिति, छपरा के कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि चित्रगुप्त पूजा, प्रसाद वितरण, समिति की आमसभा, समिति का वार्षिक प्रदिवेदन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम तदोपरांत विभिन्न प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम श्री चित्रगुप्त मंदिर, रामलीला मठिया, दरोगा राय चौक, छपरा में संध्या 5.30 बजे से प्रारंभ होगा.

वही प्रभुनाथ नगर स्थित कामता सखी मठ पर भी आयोजन होगा. इसे लेकर जयप्रकाश वर्मा ने बताया कि तैयारियां की गई है. पूजन के लिए लोग जुटेंगे और प्रसाद ग्रहण करेंगे.

0Shares

Baniyapur: बनियापुर के हरपुर कराह में लोक आस्था का महापर्व छठ महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा. घाट को आकर्षक ढंग से सजाने संवारने के साथ छठ के दिन रात में बिहार उतर प्रदेश के कलाकारों द्वारा भक्तिमय प्रस्तुति के साथ 151 जरूररमन्दों को कंम्बल वितरण का कार्यक्रम होगा.

पिछले 10 वर्षो से गंडकी नदी तट कराह में छठ का आयोजन करने वाले श्री श्री छठ पूजा सेवा समिति के संयोजक राकेश सिंह निकुम्भ नेबताया कि इस बार गंडकी नदी में पानी नही होने से गन्दगी का अंबार छठ घाट पर लगा हुआ है. सड़ान्ध दुर्गंध से व्रतियों को कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. इस बार सेवा समिति इस घाट के सफाई को चुनौती के रूप में लिया है और आज से सफाई अभियान का शुभारम्भ किया गया है. श्री निकुम्भ ने बताया कि ग्रामीणों और शुभचिंतकों के सहयोग से हर वर्ष बेहतरीन आयोजन किया जाता है. लोक आस्था के महापर्व पर 13 नवम्बर को भक्तिमय कार्यक्रम में उतर प्रदेश के गोरखपुर के प्रदीप दिव्या ग्रुप द्वारा नृत्य नाटिका की प्रस्तूति के साथ बिहार के नवोदित कलाकार आशुतोष सिंह शेर, प्रीतम प्यारे, ज्ञानदीप और शिबू शिवानी द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी. जबकि 14 नवम्बर को 151 जरूरतमन्दो के बीच कंम्बल वितरण किया जाएगा.

कार्यक्रम के लिए कमिटी के गठन किया गया हैजिसमे धुपनारायण सिंह को अध्यक्ष, बिनोद सिंह को सचिव, मनोज सिंह को कोषाध्यक्ष जबकि सूरज कुमार सिंह, सोहराई राउत, शशांक शेखर, अनुज कुमार सहायक संयोजक के साथ राजीव कुमार डब्लू, राम प्रवेश सिंह, डॉ सत्यनारायण प्रसाद के साथ समस्त ग्रामीण सहयोगी के भूमिका में रहेंगे. जबकि बच्चन सिंह, नरसिंह सिंह, मुखीया शिवजी दास, रामकिशोर सिंह गुड्डू, परशुराम त्रिपाठी, अशोक त्रिपाठी आदि सम्मानित जन संरक्षक बनाये गए है. श्री निकुम्भ ने बताया कि इस बार 10वां साल ऐतिहासिक कार्यक्रम का गवाह बनेगा. कार्यक्रम की तैयारी में लोग जुटे हुए है.

File: Photo  

0Shares

छपरा: अल्पसंख्यक मुस्लिम आरक्षण आंदोलन अभियान द्वारा आगामी  11 नवम्बर को आयोजित होने वाले सारण प्रमंडलीय महासम्मेलन की तैयारियां पूरी कर ली गई.  कार्यक्रम को लेकर संयोजक एडवोकेट मनौवर हुसैन ने प्रेस वार्ता में बताया कि बिहार के मुसलमानों को दस फीसदी आरक्षण सरकारी नौकरियों में मिलना चाहिए. जिसके लिए इस आंदोलन की शुरुआत छपरा की क्रांतिकारी धरती से होने जा रहा है.

महासम्मेलन के कोऑर्डिनेटर साहेब रज़ा ख़ान छपरवी ने बताया कि यह सम्मेलन शहर के जनक यादव पुस्तकालय के प्रांगण में 10 बजे दिन से आयोजित होगा. प्रेस वार्ता में एस.बिस्मिल्लाह अंसारी, डा० मक़सूद, शहादत राइन तशफ्फी हुसैन, आमीर मोइज़ इत्यादि उपस्थित थे.

0Shares