एकमा: स्थानीय थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार पर ग्राहक बनाकर अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. अपराधियों ने लूटपाट के बाद कार्यालय में सभी कार्यरत कर्मियों को बंद कर दिया और चलते बने. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुबह करीब आठ बजकर बीस मिनट पर तीन यु़वक कुरियर कम्पनी के कार्यालय में ग्राहक बनकर पहुंचे.

कार्यालय में पहुंचने के बाद अपराधियों ने इधर-उधार ताकझांक किया और अचानक हथियार निकाल कर कार्यालय में मौजूद धर्मवीर ओझा तथा यशवंत सिंह को बंधक बनाकर लूटपाट शुरू कर दिया. कर्मचारियों ने बताया की विरोध करने पिटाई कर दिया. इसके बाद आतंकित कर्मचारी अपराधियों का विरोध नहीं कर सके. इस दौरान अपराधियों ने कार्यालय के काउंटर कैश बॉक्स से तीन लाख 41 हजार नकद और कार्यालय में रखे कुरियर से ग्राहक आये चार मोबाइल लूट ली.

कार्यालय में बंद कर देने से विलंब से हुई जानकारी

आसपास के लोगों ने बताया की कुरियर कम्पनी के कर्मचारियों से लूटपाट करने बाद अपराधियों द्वारा कार्यालय में बंद कर देने के कारण विलंब से मिली. कुरियर कम्पनी के कर्मचारियों ने उन्हें फोन पर घटना की जानकारी मिली. इसके बाद कार्यालय खोलकर कर्मचारियों को कार्यालय से बाहर निकाला गया. तत्पश्चात घटना की जानकारी आपपास के लोगों को हुई. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल शुरू किया.

0Shares

Panapur: उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ ही बुधवार को चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत संपन्न हो गया. गंडक नदी के किनारे स्थित कोंध मथुरा धाम, रामपुररुद्र, सारंगपुर, बसहिया, भोरहा, रामदासपुर पोखरा, महम्मदपुर पोखरा आदि छठ घाटों पर हजारो छठ व्रतियों ने उदीयमान भगवान भाष्कर को अर्घ्य दिया.

व्रतियों ने अपने परिवार के स्वास्थ्य एवं सुख समृद्धि की कामना की. छठ व्रत के दौरान कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए मथुराधाम घाट पर एसडीआरएफ की तैनाती की गई थी. इसके आलावे बीडीओ मो सज्जाद, सीओ वीरेंद्र मोहन और थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने विभिन्न घाटो का निरीक्षण करते रहे.

0Shares

Chhapra: शहर के बाजार समिति के समीप एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक ने रौंद दिया जिससे व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम शिवजी राम बताया जाता है. जो उत्क्रमिक मध्य विद्यालय चकजलाल में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे.

0Shares

Chhapra: गरखा थाना अंतर्गत लचका पुल के समीप से संदिग्ध अवस्था में अवैध आग्नेयास्त्र एवं जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधियों को सारण पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी बहुचर्चित तिहरे हत्याकांड सहित आधा दर्जन हत्या एवं लूट के कांड का आरोपी है तथा हाल में ही जमानत पर जेल से बाहर आया है.

मंगलवार को सारण पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सारण पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. कई हत्या एवं लूट कांडओं का मुख्य आरोपी डब्लू सिंह को गिरफ्तार किया गया है. वही नयागांव, मुफस्सिल, मढ़ौरा में घटित लूट के आधा दर्जन कांडों में फरार चल रहे सोनू कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने बताया कि अपराधी डब्लू सिंह के खिलाफ मढ़ौरा, गरखा सहित कई थानों में हत्या एवं लूट की अपराधिक मामले दर्ज है. वही अपराधी सोनू कुमार के विरुद्ध दर्जनों अपराधिक मामले विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं. इन दोनों की सफल गिरफ्तारी में नगर थाना अध्यक्ष जयप्रकाश पंडित, गरखा थाना अध्यक्ष गौरीशंकर बैठा, बनियापुर थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार शाह, एसआईटी के मनोज कुमार, उमेश कुमार, रजनीश कुमार, फारुख आदि शामिल है.

0Shares

Chhapra: सारण प्रमंडल-सह-तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने सोमवार को दोनों प्रमंडल के सभी नौ जिलों के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ वीडियों कान्फे्रंसिंग के माध्यम से निदेश कि महापर्व छठ के अवसर पर घाटों पर आतिषबाजी को प्रतिबंधित किया जाए. इससे न केवल छठ व्रतियों का ध्यान भंग होता है बल्कि खतरे की भी संभावना बनी रहती है.

वीडियों कान्फे्रंसिंग में सारण, सिवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भाग लिया. आयुक्त के द्वारा बारी-बारी से प्रत्येक जिला के साथ महापर्व छठ के अवसर पर विधि-व्यवस्था के तैयारी की समीक्षा की गयी. इसमें सर्वप्रथम भूमि-विवाद से संबंधित मामलों की समीक्षा की गयी और प्रत्येक शनिवार को थानों पर अंचलाधिकारियों के साथ बैठक के संबंध मे जरुरी दिशा-निदेश दिया गया.

छठ के अवसर पर की गयी तैयारी की जानकारी प्राप्त करने के बाद आयुक्त के द्वारा निदेश दिया गया कि छठ घाटों पर आतिशबाजी पर रोक लगायी जाए और यह सुनिश्चित करायी जाए कि घाटों के आस-पास पटाखा की बिक्री नहीं हो.
आयुक्त ने कहा कि वैसे घाट जो रेलवे लाइन के समीप हैं वहाँ के लिए रेलवे के शीर्ष अधिकारी डी.आर.एम. से वार्ता एवं पत्राचार कर वहाँ ट्रेनों का परिचालन धीमी गति से कराने का अनुरोध किया जाय एवं इस संबंध में निकतवर्ती स्टेशन प्रबंधक से जरुरी कदम उठाने हेतु निदेश दिया जाय.

वीडियों कान्फे्रंसिंग में उपस्थित सभी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा घाटों पर किये गये सुरक्षात्मक उपायों के बारे मे बताया गया.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा बताया गया कि सारण मे कुल 280 घाटों पर छठ किया जाता है जिसमें 34 घाटों पर बड़ी संख्या में छठ व्रती आते हैं. कुल 27 घाटों को खतरनाक घोषित किया गया है. 206 जगह को चिन्हित कर वहाँ दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. संयुक्तादेश निकाला जा चुका है. कुल 7 स्थलों पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है ताकि किसी भाी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके. एस.डी.आर.एफ की टीम आ गयी है. उनके साथ छः वाटर वोट है जिसे चिन्हित स्थलों पर तैनात कर दिया गया है. 137 लाइफ जैकेट है जिसका वितरण करा दिया गया है.

0Shares

गरखा:अंतराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा स्मार्ट सिटी द्वारा सोमवार को छठ व्रतियों के बीच शिविर लगाकर नारियल, अगरबत्ती इत्यादि पूजन सामाग्री का वितरण किया गया. यह शिविर गरखा चौक बाजार में लगाया गया था.

इस मौके पर मुख्य रूप से प्रेसिडेंट आदित्य अग्रवाल, सुजीत सिंह राठौड़, सचिव डॉ आर बी श्रीवास्तव, किशन प्रसाद, अभिजीत, विकास कुमार सहित अन्य लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई.

0Shares

Chhapra: रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोदना गांव में आपसी विवाद के कारण दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. इस झड़प में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए रिविलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद सात लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया. घटना का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है.

इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से अलग अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. इस घटना में सरस्वती देवी तथा उनके पति सरयू राय, पप्पू राय, संजय राय, संजय शर्मा, राधिका देवी उसके पति संजय राय, जितेंद्र शर्मा, भारत भूषण शर्मा, बट्टू शर्मा आदि घायल हैं.

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार  ने बताया कि सदर अस्पताल में घायलों का बयान दर्ज हुआ है और अभी तक फर्द बयान आया नहीं है. घटना की जांच की जा रही है.पता चला है कि आपसी पुरानी रंजिश के कारण मारपीट की घटना हुई है.

0Shares

Chhapra: शहर के दक्षिणी छोर स्थित दिलाया रहिमपुर दियारा क्षेत्र में पुलिस ने अवैध देसी शराब कारोबारियों के खिलाफ़ व्यापक अभियान सोमवार को चलाया. इस दौरान करीब 200 लीटर देसी शराब जब्त किया गया.

पुलिस ने दो दर्जन से अधिक शराब की भठ्ठीयों को ध्वस्त कर दिया. वही पुलिस ने शराब की ढुलाई करने वाले दो बाइक को जब्त कर लिया.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि रिविलगंज थानाक्षेत्र के दिलिया रहिमपुर दियारा क्षेत्र और भगवान बाजार थाना क्षेत्र के जान टोला में अभियान चलाया गया. करीब तीन हजार लीटर अर्ध निर्मित देसी शराब को नष्ट किया गया और करीब 200 लीटर देसी शराब जब्त किया गया.

करीब छः घंटे तक दियारा क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया.

0Shares

Chhapra/Garkha: छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लेने जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय गरखा प्रखण्ड के कोठेया नारांव स्थित सूर्य मंदिर पहुंचे.

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया. सूर्य मंदिर परिसर स्थित तालाब की बैरिकेटिंग के साथ स्थल पर पुलिस व महिला बलो की तैनाती व अपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए हर पल तैयार गोताखोरो आदि के बारे में पूजा समिति के लोगों से जानकारी ली.

इस दौरान मुखिया रामपूजन सिंह, सरपंच समेत ग्रामीण मौजूद रहे.

देखिये VIDEO 

0Shares

Doriganj: सदर प्रखण्ड के मानुपुर जहाँगीर गाँव स्थित स्व गणेश कुमार सिंह स्मारक परिसर में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष गणेश कुमार सिंह की 25वीं पुण्यतिथि समारोहपूर्वक मनायी गयी.

समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ज्ञानचन्द माँझी ने कहा कि गणेश बाबू सारण भाजपा के स्तम्भ थे. उन्होंने अपना जीवन पार्टी एवं समाज के लिए समर्पित कर दिया. उन्होंने कहा कि वे हमेशा लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहा करते थे.

वही इस अवसर पर अपने संबोधन मे भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने कहा कि गणेश बाबू भाजपा के नींव थे. उन्होंने कहा कि वे तीन बार भाजपा के जिलाध्यक्ष रहे. सारण में भाजपा को चरम पर लाने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है. उनके परिश्रम का फल आज फलित हो रहा है. वे परिवार से ज्यादा समाज के लिए तत्पर रहा करते थे.

इस अवसर पर सर्वप्रथम सभी आगत अतिथियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं श्रद्धा सुमन अर्पित की.

समारोह को मुख्य रुप से भाजपा के प्रखण्ड अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, अरविन्द सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक चन्दन जी, दिनेश सिंह राजन आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: रचनात्मक नोनिया संयुक्त संघ ने जिले के अरवाँ गाँव, नगरा का दौरा किया. विगत दिनो इसी गाँव के नोनिया टोला मे 13 घर पूरी तरह से आग के लपेट मे जल गये थे जिसके कारण लाखों की क्षति हुयी. इस दौरान रचनात्मक नोनियाँ संयुक्त संघ द्वारा छठ पूजा के सामग्री सूप, नारियल, चावल, मीठा गुड़ के अलावा कम्बल, तेल, नमक, बरतन आदि के सहयोग के साथ तत्काल कुछ नगद राशि भी संस्था के तरफ से सहयोग दिया गया.

आगलगी में सबसे ज्यादा क्षति इनदर महतो की हुयी थी. जिनके घर मे लड़की की शादी तय होने के कारण शादी के लिये रखी गयी सभी सामग्री भी जल गयी थी. जिसपर टीम ने उन्हें विशेष रूप से सहयोग किया और ढ़ाढ़स बंधाते हुये लड़की की शादी मे हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया.

साथ ही संस्था के संयुक्त सचिव अभिषेक कुमार ने भविष्य मे किसी भी तरह की परेशानी मे किसी भी राज्य जिले मे होने पर फोन द्वारा सुचित करने को कहा.

इस मौके पर संस्था के अभिषेक कुमार, कृताल महतो, धर्मेन्द्र महतो और मनोज महतो, राहुल महतो और दिनेश महतो मुख्य रुप से शामिल थे.

0Shares

लहलादपुर: प्रखंड क्षेत्र के जनता बाजार में मुँहदुबर मोड़ पर कुशवाहा समाज के सदस्यों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. पुतला दहन रालोसपा के वरिष्ठ नेता डा नगनारायण प्रसाद के नेतृत्व में किया गया. डा प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार को बोलने का ढंग नहीं है तथा उनमें शिष्टता नाम की कोई चीज नहीं है.

उन्होंने रालोसपा के मुखिया के प्रति जिस शब्द का उपयोग किया वह बिल्कुल असंसदीय शब्द है. यह पूरे कुशवाहा समाज के मान-सम्मान की बात है. डा प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहीं अधिक रालोसपा के मुखिया उपेंद्र कुशवाहा शिक्षित एवं शिष्ट हैं. डा प्रसाद के संग दर्जनों कुशवाहा सदस्यों ने भाग लिया.

0Shares