Chhapra: छपरा स्पोर्टिंग क्लब श्यामचक के तत्त्वाधान में जगलाल चौधरी कॉलेज मैदान पर एकदिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट में ईस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर, श्यामचक, मुकरेरा एवं बसडीला की टीमों ने भाग लिया.

पहले सेमीफाइनल में श्यामचक ने मुकरेरा को 3-0 से एवं ईसीआर हाजीपुर ने बसडीला को 3-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मुकाबले में ई सी आर हाजीपुर ने श्यामचक को 2-1 से हराकर जीत हासिल की.

मैन ऑफ द मैच श्यामचक के आशीष को एवं मैन ऑफ द टूर्नामेंट ई सी आर के पंकज कुमार को दिया गया. पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि डॉ अनिल कुमार ने किया. इस अवसर पर हरेंद्र दास, जहाँगीर खान, मुकेश कुमार यादव, मुकेश कुमार, पंकज कुमार, मुनमुन कुमार, अमित सौरभ, ओम प्रकाश, प्रमोद कुमार, अनिल कुमार, विनय कुमार सहित सैकड़ो खेल प्रेमी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सितलपुर कोठी में ब्रह्मर्षि चेतना मंच की बैठक आहूत किया गया. मंच की अध्यक्षता करते हुये अशोक पांडेय ने ब्रह्मर्षि एकता पर जोर दिया.

मंच के संस्थापक अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह ने सितलपुर कोठी के बुद्धिजीवी ग्रामीण को पुष्प तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. प्रदेश अध्यक्ष ई शशिकांत सिंह ने युवाओ के बेरोजगारी की समस्या पर प्रकाश डाला और हर सम्भव मदद करने की बात कही.

मंच का संचालन अभिषेक पांडेय ने किया. कार्यकम में मुख्य रूप से प्रभाष संकर, अमित सिंह, लवलीन चौधरी, अजय शर्मा, दयानंद सिंह, टुन्नना सिंह, हैप्पी सिंह, उदय सिंह, मुरली मनोहर, भुलन सिंह, सुभाष पांडेय, जयप्रकाश पांडेय इत्यादि सैकड़ो ब्रह्मर्षि समाज के लोग मौजूद थे.

0Shares

डोरीगंज: गरखा प्रखण्ड के मौजमपुर पंचायत के संठा गाँव मे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत किसानों को प्रशिक्षण दिया गया एवं प्रशिक्षण प्राप्त किसानों को प्रमाणपत्र दिया गया.

इस अवसर पर उपस्थित प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि किसानों को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत खेती के नए नए तकनीक की जानकारी दी गयी. जिसमे कम लागत मे अधिक उपज के गुर सिखाए गए साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त किसानों को प्रमाणपत्र दिया गया.

इस अवसर पर मुख्य रुप से भाजपा नेता अजय माँझी, किसान तारकेश्वर राय, सरोज सिंह, लाल चौधरी, हरिशंकर माँझी सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे.

0Shares

Sonpur: दरियापुर-दरिहरा पथ पर हरदिया चौड़ के पास से पुलिस ने ट्रक पर लदे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. साथ ही ट्रक को भी जब्त कर लिया है.

पुलिस ने चालक व एक खलासी दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया है. सभी हरियाणा के रहने वाले बताये जा रहे हैं. शराब भी हरियाणा निर्मित है.

जानकारी के अनुसार पुलिस रात्रि गस्त में निकली थी. दरिहरा से लौटने के क्रम में चौड़ में ट्रक दिखा. इसके बाद पुलिस ने उसका पीछा करना शुरू किया. ट्रक के आगे स्कार्पियो चल रही थी जो लाइनर का काम कर रही थी. पुलिस ने उसका भी पीछा किया लेकिन स्कार्पियो पुलिस की पकड़ में नही आ सका.

समाचार प्रेषण तक कितनी शराब है इसकी गिनती नही शुरू की गई थी. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है की ट्रक पर 80 कार्टून से अधिक शराब लोड है.

0Shares

गरखा: थाना क्षेत्र के साधपुर गांव में शनिवार की सुबह करंट से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक 33 वर्षीय अरविंद राय साधपुर गांव निवासी स्व. सुरेंद्र राय का पुत्र बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शिनिवार की सुबह वह घर के पास से होकर खेत की ओर जा रहा था कि करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया.

जिसके बाद आसपास में मौजूद लोगों आनन फानन में उसे स्थानीय सीएचसी  पहुँचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

0Shares

Chhapra: 15 दिसम्बर तक जिला को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) कर दिया जाएगा. उक्त बातें जिला समन्वय समिति की बैठक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के कही. उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी एवं कर्मी जो इस मिशन से जुड़े हैं जरूरी कार्य करायें एवं सक्रिय सहयोग करे.

जिलाधिकारी ने टास्क दिया कि सोमवार से तीन दिन के लिए एक बार पुनः गड्ढा खोदो अभियान चलाकर लक्ष्य को हासिल किया जाय. अक्टूबर माह की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस माह में 39619 इन्ट्री करायी गयी है जो पूर्व के माह में सर्वाधिक है.

बैठक में 19 नवम्बर को विश्व शौचालय दिवस के अवसर इसुआपुर, रिविलगंज, दिघवारा सहित पांच प्रखण्डो को ओडीएफ कराने हेतु वहा प्रखंण्ड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया.

मुख्यमंत्री सात निश्चय की योजनाओं में नल का जल एवं पक्की नली-गली की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी के द्वारा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 की सभी योजनाएं 30 नवम्बर तक पूर्ण कराये एवं वर्ष 2018-19 के लिए चयनित 1374 योजनाओ हेतु अगले 10 दिन में वार्ड प्रबधन एवं क्रियान्वयन समिति का गठन कर उनका खाता खुलवायें. बैठक मे बताया गया कि 912 समिति का गठन कर लिया गया है और इसमे 536 का खाता खोलां जा चूका है.

जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निदेश दिया कि जो योजनाएँ पूर्ण हैं उनका 15 नवम्बर से आडिट करायें एवं इसमें सभी पंचायत सचिव से सहयोग ले. जो पंचायत सचिव आडिट कराने हेतु रेकार्ड लेकर नहीं आते है उनका वेतन बन्द करे. सभी प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि वे संबंधित रेकार्ड को तैयार करायें. जिसका ऑडिट होना है.

जिलाधिकारी के द्वारा जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि प्रत्येक पंचायत कि पूर्ण किसी पाँच योजना की जाँच अभियन्ताओं की टीम गठित कर करायें. योजनाएँ हर हाल मे चलनी चाहिए. जिलाधिकारी ने कहा कि योजना के प्र्रारम्भ में ही योजना सम्बंधी बोर्ड लगायी जाय जिसपर योजना का नाम राशि आदि अंकित रहे. जहाँ योजनाएँ पूर्ण है वहाँ बिजली का कनेक्शन देने का निदेश कार्यपालक अभियन्ता विधुत को दिया गया.

बैठक में उपविकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, अनुमंण्डल पदाधिकारी, डीसीएलआर, सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी , सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी आदि उपस्थित थें. जानकारी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी ने दी.

0Shares

Chhapra: पीडब्लूडी के छपरा-मढ़ौरा पथ का निर्माण कराने वाली एजेंसी मेसर्स राजा कंस्ट्रक्षन को राज्य सरकार द्वारा निलंबित कर दिया गया है. इस पथ के निर्माण में की गई धांधली के उजागर होने के बाद उक्त एजेंसी को निलंबित किया गया है. सड़क को विकास की पहली सीढ़ी मानने वाले क्षेत्रीय विकास के प्रति सजग स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी ने इस संदर्भ में कहा कि विकास कार्यां में अनियमितता से जनता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. इसीलिए मेरा अन्य निर्माण कार्य में लगी एजेंसियों और अधिकारियों से कहना है कि वे जनहित की योजनाओं को फलीभूत करने में अपना सहयोग दें ताकि उसका उचित व त्वरित लाभ आमजन को मिल सके.

विदित हो कि उक्त पथ के निर्माण के संदर्भ में स्थानीय जनता ने सांसद से शिकायत की थी. साथ ही इस विषय को स्थानीय मीडियाकर्मियों ने भी उठाया था। इसके पश्चात श्री रुडी ने स्वयं जाकर इस पथ का निरीक्षण भी किया. अपने निरीक्षण में श्री रुडी ने पाया कि इस पथ का निर्माण, पथ निर्माण के मापदण्डों के अनुरूप नहीं हुआ है.

इसके बाद सांसद ने विभाग को इस संदर्भ में पत्र के माध्यम से अवगत कराया व राज्य के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव व विभाग के प्रधान सचिव अमृतलाल मीणा से मुलाकात कर उनका ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराया था. सांसद की शिकायत पर प्रधान सचिव ने एक टीम गठित कर जाँच के लिए मढ़ौरा भेजा था.

पथ निर्माण विभाग की टीम ने जाँचोपरान्त अपनी रिपोर्ट में कार्य में कोई अनियमितता नहीं पाये जाने की बात कही और संवेदक को क्लीन चिट दे दिया था. इसके बाद सांसद ने पुनः पुख्ता प्रमाण के साथ पथ निर्माण विभाग को पत्र लिखा जिसके बाद विभाग द्वारा दुबारा जाँच कराई गई. दुबारा हुई जाँच के दौरान निर्माण कार्य में व्यापक रूप से अनियमितता का खुलासा हुआ. इस संदर्भ में एजेंसी से कारण भी पूछा गया जिसका संतोषजनक जवाब न दे पाने के कारण उसे निलंबित कर दिया गया है. एजेंसी ने जो जवाब दिया वह बिहार सरकार और एजेंसी के बीच हुए एकरारनामे के विपरीत था. एकरारनामे के अनुसार, सरकार ने पीक्यूसी निर्माण को घटिया पाया. संवेदक ने उसे छिपाने के उद्देश्य से उसपर कालीकरण करा दिया था. पर, सांसद की भ्रष्टाचार के खिलाफ पैनी नजर से यह छिप न सका और उसपर कार्रवाई हुई.

उन्होंने कहा कि सारण की जनता को सरकारी योजनाओं का गुणवत्तापूर्ण लाभ दिलाने में यह कार्रवाई मील का पत्थर साबित होगी. अब स्थानीय विकास से जुड़े तमाम ठेकेदार और एजेंसियो के बीच यह संदेश गया है कि उन्हें सारण जिले में काम की गुणवत्ता पर कहीं कोई समझौता नहीं किया जायेगा और किसी भी निर्माण की क्वालिटी में कमी नही आने दी जायेगी. बताया जाता है कि उक्त संवेदक गया के किसी विधायक से संबंधित है और अपने रसूख के कारण इस प्रकार के अनियमिततापूर्ण कार्य कराते रहे हैं. इस संदर्भ में बातचीत के दौरान श्री रुडी ने कहा कि सरकार सड़क निर्माण के लिए करोड़ों की राशि देती है लेकिन कुछ लोगों की मिलीभगत से सरकारी राशि का गोलमाल कर लिया जाता है. लिहाजा घटिया सड़क निर्माण के कारण निर्माण के साथ ही यह टूटने लगती है. सही तरीके से सड़क का निर्माण नहीं करने वाले लोगों के कारण हीं सरकार की योजनाओं का सही लाभ जनता को नहीं मिल पाता है.

इसी बाबत भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश सिंह ने बताया कि सांसद राजीव प्रताप रुडी दशकों से सारण का नेतृत्व करते रहे है और यहाँ के लोगों की समस्या से वाकिफ है. छोटे से छोटे और बड़े से बड़े कार्यो और योजनाओं में भ्रष्टाचार न हो, इसका ख्याल रखते है. सारण के तमाम विकास कार्य में किसी न किसी रूप में सांसद का सहयोग या उनकी पहल शामिल होती है. उन्होंने कहा कि सांसद की इसी सजगता और तत्परता का परिणाम है कि प्रदेश में सारण, सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में अव्वल है और जिले ने भ्रष्टाचारमुक्त विकास का नया आयाम स्थापित किया है.

0Shares

छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडलांतर्गत छपरा जंक्शन से गार्ड मेल/एक्स० के पद से सेवानिवृत्त होने वाले ए एच अंसारी का भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया. छपरा जंक्शन पर आयोजित विदाई समारोह में श्री अंसारी को ‘रेल पुरुष सम्मान- 2018’ से सम्मानित किया गया. इन्हें उत्कृष्ट रेल सेवा एवं उत्कृष्ट लेखन के लिए यह सम्मान दिया गया है. श्री अंसारी रेल सेवा आयोग, मुजफ्फरपुर से चयनोपरांत छपरा जं० रेलवे स्टेशन पर गार्ड/माल के पद पर पदस्थापित थे. वर्तमान में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वाराणसी मंडल के मंडल अध्यक्ष हैं.

ए एच अंसारी मेल गार्ड के साथ साथ एक मशहूर शायर भी हैं. इन्होने ये देश के कई राज्यों में अखिल भारतीय मुशायरों/कवि सम्मेलनों में भाग लिया है. इन्होने दर्जनों साहित्यिक सम्मान प्राप्त हैं और इनके द्वारा लिखी गयी कई पुस्तकें प्रकाशित भी हुई हैं. सेवानिवृत होने के बाद साथ कर्मचारियों ने श्री अंसारी को सुखद एवं स्वस्थ्य जीवन की कामना की.

विदाई समारोह के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल तथा ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे के समस्तीपुर एवं सोनपुर मंडलों के अधिकाधिक संख्या में गार्ड शामिल हुए. इस अवसर पर छपरा जंक्शन के सभी विभागों के रेलकर्मी , पर्यवेक्षक एवं अधिकारी सम्मिलित हुए.
कार्यक्रम की अध्यक्षता ए एम सिंह और संचालन कन्हैया कुमार गार्ड ने किया. इस अवसर पर सिनियर डी एम ओ ए के यादव, स्टेशन निदेशक अरविंद पाण्डेय, स्टेशन प्रबंधक एस के राठौर , डी एम सिंह, दुखन राम आदि उपस्थित रहे.

‘ऐनुल’ बरौलवी ने रेल सेवा के अपने अनुभवों को अपने शेर से ही बयां किया

” मालगाड़ी से अभीतक का सफ़र तन्हा रहा
जो रहा , जैसा रहा ,
यारों मगर अच्छा रहा
धूप हो , बारिश हो या जाड़े का मौसम हो कभी
हर समय गाड़ी के पहिए की तरह चलता रहा”
.

0Shares

Lahladpur: सारण जिला जदयू अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने पंडितपूर निवासी उमाशंकर चौधरी को लहलादपूर जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष मनोनीत किया है. साथ ही निर्देश दिया गया है कि पंद्रह दिनो के अंदर प्रखंड कमेटी एवम पंचायत अध्यक्ष का गठन कर जिला कार्यालय में जमा करायें. श्री चौधरी के लहलादपूर प्रखण्ड अध्यक्ष बनने से पार्टी को मज़बूती मिलेगी.

बधाई देने वालो में एकमा विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह,l सारण जिला जदयू अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, अरशद परवेज़ मुन्नी, ओमप्रकाश सिंह, जदयू मीडिया सेल के जिला संयोजक मोहम्मद फिरोज आदि उपस्थित रहे.

0Shares

Mashrak: मशरक-छपरा एसएच-90 पर हनुमानगंज गांव के समीप शुक्रवार देर रात तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौद दिया. इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई.

घटना की सूचना पर मशरक थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गयी. हालाँकि कि ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया.

मिली सूचना के अनुसार एसएच-90 पर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौद डाला. बाइक सवार दोनों युवक की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि बाइक ट्रक के चक्का में जा फस गया. जिसके कारण ट्रक चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया.
समाचार प्रेषण तक मृतकों की पहचान नही हो सकी थी.

0Shares

Chhapra: ब्रजकिशोर किंडर गार्डन स्कूल में शुक्रवार को संस्थापक सचिव कपिल देव प्रसाद श्रीवास्तव की जन्म शताब्दी वर्ष को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

इस अवसर पर विद्यालय की निर्देशिका धर्मशिला श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव डॉ नीरज कुमार, राम प्रवेश चौबे, कुलपति डॉ हरिकेश सिंह,डॉ एचके वर्मा, डॉ सुधा बाला, सुभाषचंद्र श्रीवास्तव, मुरली मनोहर प्रसाद, शशि प्रभा सिंहा, उप प्राचार्य अजीत कुमार समेत शिक्षक, छात्र एवं विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे.

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थापक सचिव प्रतिमा एवं तैल चित्र पर माल्यार्पण तथा स्वागत गान से हुआ. स्वागत भाषण देते हुए विद्यालय के संयुक्त सचिव ने कपिलदेव बाबू के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. वही मुख्य अतिथि ने कपिलदेव बाबू की जीवनी को प्रकाशित कर बच्चों को उपलब्ध कराने की बातें कही.

इस अवसर पर कपिल धर्म धर्मार्थ मेधा पुरस्कार (2017-18) के लिए विद्यालय की कक्षा 7 बी की छात्रा कशिश को 15 हज़ार रुपये की राशि के चेक प्रदान किया गया.

0Shares

Ekma: सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई ‘एंजल द हेल्पिंग हैण्ड्स’ द्वारा महिला सशक्तिकरण के उदेश्यों के साथ “स्वस्थ बिटिया – सशक्त बिटिया ” अभियान के तहत किशोरावस्था मे होने वाले हार्मोनल असंतुलन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया.

जिले के रसूलपुर गाँव में हुए इस कार्यक्रम में लड़कियों को किशोरावस्था में होने वाले हार्मोनल बदलाव के बारे में जानकारी दी गयी. जिसमें डॉ किरण ओझा द्वारा बच्चियों को हार्मोनल असंतुलन व कई विषयों पर विस्तॄत जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि लड़कियों में हार्मोनल असंतुलन एक आम समस्या है.


इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ डी के ओझा, डॉ आलोक ओझा, डॉ सुष्मिता ओझाऔर डॉ किरण ओझा द्वारा संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस दौरान डॉ ओझा ने कहा कि स्कूल के स्थापना का उदेश्य ही महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए किया गया था. किशोरियों के लिए ऐसे कार्यक्रम क्रमबद्ध रूप से होते रहने चाहिए, ऐसे कार्यक्रम से किशोरियों में आत्मविश्वास की वृद्धि होती है.

कार्यक्रम के उद्देश्यों को बताते हुए संस्था के भवर किशोर ने बताया कि संस्था का प्रयास है कि यह अभियान गाँव-गाँव तक जाए. संस्था का प्रयास महिलाओं को जागरूक कर सशक्त करना है. वहीं इस मौके पर एकमा के दंपति शारदा देवी व राजकुमार सिंह को उनके महिला सशक्तिकरण के लिए समाज को एक नई दिशा देने के लिए सम्मानित किया गया. बताते चले कि दंपति को सात बेटियाँ है जहाँ आज बेटी को द्वितीय पंक्ति में स्थान देने वाली पुरुष मानसिकता है. वही इन्होंने सभी बेटियों को शिक्षा दे उनके अपने पैरों पर खड़े होने को प्रेरित किया. परिणाम स्वरूप सात में से छः बेटियाँ देश और राज्य के संस्थाओं में परचम लहरा रहीं है.

कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर सीआरपीएफ में तैनात सोनी सिह, उत्पाद विभाग में तैनात पिंकी सिंह और नेपाल बॉर्डर पर एस एस बी में तैनात रेणु सिंह मौजूद थी.

इस मौके सोशल सर्विस एक्सप्रेस के मुकेश कुमार, विनीत कुमार, ओम प्रकाश, गोवर्धन विद्यापीठ के प्राचार्य राजेश पांडेय, रिंकू, भरत आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही. धन्यवाद ज्ञापन देते हुए डॉ सुस्मिता ओझा ने कहा कि संस्था का प्रयास अच्छा है.

0Shares