Chhapra: पत्रकार डॉ. सुनील प्रसाद के पिता एवं अवकाशप्राप्त शिक्षक छठु ठाकुर का गुरुवार की देर शाम निधन हो गया. 75 वर्षीय श्री ठाकुर को 12 फरवरी को ब्रेन हेमरेज हुआ था एवं पटना में इलाज चल रहा था.

उनके निधन की खबर सुन शुक्रवार को सारण जिला पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष विद्याभूषण श्रीवास्तव, नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) सारण जिला इकाई के पूर्व महासचिव व प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य धर्मेन्द्र रस्तोगी, कार्यालय सचिव सुरभित दत्त, राणा कुमार उनके पैतृक घर कोंध गांव पहुँचे एवं शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दिया. इसके अलावे पत्रकार अरुण तिवारी, अरविंद तिवारी, रमेश मिश्र, प्रदीप कुमार, नागेंद्र कुमार ओझा आदि ने शोक व्यक्त किया. वही उनके नाम पर प्रचलित उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोंध में छात्रों एवं शिक्षकों ने दो मिनट का मौन धारण कर शोक प्रकट किया. उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को मथुरा धाम घाट पर किया गया.

न्यूज़पेपर एजेंट मोहन गुप्ता का निधन

मैगजीन तथा समाचार पत्रों के व्यवसायी न्यूज़पेपर एजेंट मोहन प्रसाद गुप्ता का निधन शुक्रवार को शहर के छत्रधारी बाजार स्थित आवास पर हो गया. वह 70 वर्ष के थे. वे शहर के सरकारी बस डिपो में लंबे समय से अपना दुकान चलाते थे. अपने पीछे 4 पुत्र व दो पुत्रियों समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. 1974 से लेकर अबतक वह जीवन पर्यंत समाचार पत्र तथा पत्र-पत्रिकाओं के एजेंट के रूप में व्यवसाय करते रहे. इस रूप में उनकी शहर में विशिष्ट पहचान थी. उनके निधन पर जिले के प्रबुद्धजनों, पत्रकारों ने गहरा शोक प्रकट किया है.

0Shares

Chhapra: वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन शुक्रवार को हुआ. छपरा के रामकृष्ण मिशन आश्रम में पोर्टल संचालकों की एक बैठक संपन्न हुई जिसमें वेब मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया- डब्ल्यूएमजे (आई) के राष्ट्रीय परिषद् का गठन किया गया. जिसके अध्यक्ष आनन्द कौशल, महासचिव अमित रंजन और कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश अश्क़ बने.

इस नवनिर्मित संगठन की स्थापना देश में वेब पत्रकारिता के हितों की सुरक्षा, न्यूज़ पोर्टल्स के नियमन बनाने के लिए संघर्ष, पीसीआई के प्रावधानों के तहत् वेब पत्रकारिता द्वारा उच्च आदर्शों के अनुपालन और डिजिटल तथा पेपरलेश इंडिया बनाने की सरकार की मुहीम में सहभागी बनना है.

वरिष्ठ पत्रकार, राजनैतिक सामाजिक विश्लेषक, पूर्व महासचिव ब्राडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन एन. के. सिंह ने रामकृष्ण मिशन आश्रम में युवा पत्रकार प्रतिबिम्ब अभिनव की स्मृति में न्यूज़ फैक्ट द्वारा एनयूजेआई के सहयोग से आयोजित प्रादेशिक मीडिया वर्कशॉप में संगठन और इसकी राष्ट्रीय परिषद् की विधिवत घोषणा की.

राष्ट्रीय परिषद् में बृहद संरक्षक मंडल के अलावा 45 सदस्यीय कार्यकारियों जिसमें 21 पदाधिकारी और 24 कार्यसमिति सदस्य सर्व सम्मति से मनोनित किए गये. वरिष्ठ पत्रकार एन.के.सिंह मुख्य संरक्षक तो संरक्षक समाजसेवी रजनीकांत पाठक, श्रीकांत यादव व अन्य मनोनित किए गए.

अध्यक्ष आनन्द कौशल तो उपाध्यक्ष- रजनीश कांत (महाराष्ट्र), माधो सिंह (छत्तीसगढ़), ऋषि भारद्वाज (यूपी), अमिताभ ओझा ( बिहार), हर्षवर्द्धन द्विवेदी (दिल्ली) बनाए गये. महासचिव अमित रंजन, सचिव नीतेश रंजन (झारखंड), निखिल केडी वर्मा, कौशलेंद्र कुमार, सुरभित दत्त और मुरली श्रीवास्तव तो संयुक्त सचिव डॉ. राजेश अस्थाना, रमेश पांडेय, मधूप मणि पीकू, गणपत आर्यन, मनोकामना सिंह, भूपेन्द्र दुबेऔर अभिषेक कु. श्रीवास्तव बनाए गये. कार्यालय सचिव मंजेश कुमार और कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश अश्क़ बने. 

24 कार्यकारिणी सदस्यों में सात पद रिक्त रखते हुए मनोज उपाध्याय, कुमार आदित्य, चंदन कुमार, हरेन्द्र कुमार, राम बालक राय, कबीर अहमद, अनिल कु. पांडेय, संजय पांडेय, रंजन श्रीवास्तव, संजय कु. ओझा, अब्दुल कादिर, गौतम गिरियग, अंजनी पांडेय, चंदन कुमार बंटी, अभिषेक सिंह, बाल कृष्ण, विवेक कुमार यादव को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया.

राष्ट्रीय परिषद् के अध्यक्ष आनन्द कौशल ने बताया कि जेपी के संपूर्ण क्रांति की धरती सारण से वेब मीडिया के हितों के रक्षार्थ इस एसोसिएशन का आगाज़ किया जा रहा है. जिसकी स्थापना का उद्देश्य देश में बेव पत्रकारिता के हितों की सुरक्षा, न्यूज़ पोर्टल्स के नियमन बनाने के लिए संघर्ष, पीसीआई के प्रावधानों के तहत् वेब पत्रकारिता द्वारा उच्च आदर्शों के अनुपालन और डिजिटल तथा पेपरलेश इंडिया बनाने की सरकार की मुहीम में सहभागी बनना है.

 

महासचिव अमित रंजन ने कहा कि देश भर में सदस्यता अभियान चला कर शीघ्र ही विभिन्न प्रदेशों में प्रांतीय इकाईयों और विभिन्न जिलों में जिला शाखाओं का गठन किया जाएगा. दूसरी ओर वेब मीडिया के हितों की रक्षा के लिए देश व्यापी आंदोलन की शुरुआत आज से ही शुरु की जा रही है. मार्च के में राजधानी पटना में एसोसिएशन का एक बड़ा सम्मेलन किया जाएगा जिसमें संघर्ष की रुपरेखा तय की जाएगी।. राष्ट्रीय कार्य समिति के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का स्वागत किया गया.

0Shares

मढौरा: ज़िले के मढौरा में एक महिला की हत्या उसके पति ने पीट-पीटकर कर दी. घटना के पीछे आपसी विवाद को कारण बताया जा रहा है. मृतक पकहाँ गाँव निवासी मिथिलेश प्रसाद की पत्नी 30 वर्षीया पिंकी कुमारी है. परिजनों का आरोप है कि गुरुवार की रात को पिंकी के पति मिथलेश कुमार और उनके कुछ सहयोगियों द्वारा उसकी पिटाई कर दी गयी. जिससे उसकी मौत हो गयी.

मृतक के परिजनों का कहना है कि पिंकी की शादी 4 साल पूर्व हुई थी. शादी के बाद से ही उसका पति उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करता था. पुलिस फिलहाल इस मामले की छानबीन में जुट गई है. हालांकि आरोपी पति फरार है.

 

0Shares

गरखा: ईश्वरी हाई स्कूल +2 इंटर कॉलेज बसंत में भारत स्काउट और गाइड बसंत के द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवान को श्रद्धांजलि दी गई.


वही गरखा प्रखंड के तमाम हाई स्कूल के स्काउट्स और गाइड्स द्वारा कैंडल मार्च का आयोजन किया गया. रैली को सफल बनाने में एडवांस स्काउट शिक्षक आशीष रंजन सिंह, जयप्रकाश सिंह का विशेष सहयोग रहा. वही पुलवामा हमले को लेकर आशीष रंजन सिंह ने कहा कि कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफ़िले पर हुए हमले के बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उन्होंने जवाबी कार्रवाई के लिए सेना को पूरी छूट दी है. यह हमला बीते तीन दशक में भारत पर हुआ सबसे ख़तरनाक हमला है.

वहीं गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस हमले के लिए पाकिस्तान को ज़िम्मेदार ठहराते हुए करारा जवाब देने की धमकी भी दी है.
वही हाई स्कूल के तमाम शिक्षक उपस्थित हुए. सैकड़ों स्काउट और गाइड के छात्र व छात्राए सामिल हुई.

0Shares

गरखा थाना क्षेत्र के मोतीराजपुर में एक महिला तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गयी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गयी. घटना के बाद आसपास के लोगों ने उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल महिला गरखा निवासी राजेश्वर राय की 35 वर्षीय पत्नी रुकमिना देवी बतायी जा रही है. उन्होंने बताया कि वह घर जा रही थी तभी ट्रक ने उसे धक्का मार दिया. घायल महिला के पति ने बताया कि रुकमिना पैदल अपने घर जा रही थी. तभी पीछे से ट्रक ने उसे धक्का मार दिया. 


0Shares

Chhapra: जिले के 61 परीक्षा केंद्र पर आयोजित मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन एक परीक्षार्थी का निष्कासन हुआ. पहले दिन अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा कदाचार मुक्त हो इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. यह परीक्षा 21 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगी.

पहले दिन पहली और दूसरी पाली में सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा आयोजित सम्पन्न हुई. नकल पर प्रशासन ने पूरी तरह लगाम लगाए रखा. परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों को पूरी तरह चेक किया जा रहा था.

0Shares

Chhapra: प्रेमिका को बदनामी से बचाने के लिए दोस्त ने ही अपने दोस्त की हत्या कर दी और शव को फेक दिया. सारण पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार किया है. मांझी थाना क्षेत्र के फतेहपुर सराय बधार से गिरफ्तार किया है. हत्या में प्रयुक्त फसुली और मृतक का मोबाइल बरामद किया है.

पुलिस ने जब तहकीकात की तो सारा राज खुल गया. दरअसल धुरंदर कुमार और बिरबहादुर दोस्त थे. बिरबहादुर की प्रेमिका और बिरबहादुर की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरे धुरंदर कुमार के पास थी, जिसे वो फेसबुक पर पोस्ट कर देने की धमकी दे रहा था. फिर क्या था बिरबहादुर ने धुरंदर को अपने विस्वास में ले बधार में बुलाया और फसुली से उसकी हत्या कर दी.

मृतक का मोबाइल और धारदार फसुली को छिपा दिया. पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के जरिये उस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है.

इस हत्याकांड के खुलासे को ले सारण के आरक्षी अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताते हुय कहा कि प्रेमी जोड़ी की आपत्तिजनक तस्वीरे वायरल किये जाने की धमकी के कारण ही दोस्त ने ही दोस्त की हत्या की है.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के मढ़ौरा के डीजल इंजन कारखाना से बनने वाले इंजन पर यूपी के रोजा का नाम होने का विरोध कर रहे ग्रामीणों को बड़ी सफलता मिली है. ग्रामीणों और जीई कंपनी के अधिकारियों के बीच हुई वार्ता के बाद अब यहां निर्मित इंजन पर Made in Marhowrah लिखा हुआ होगा.

मढ़ौरा के एसडीओ विनोद कुमार तिवारी की पहल पर फैक्ट्री के गेट पर आंदोलनकारियों के साथ जीई प्रशासन की बुधवार को हुई वार्ता के बाद जीई लोकोमोटिव के अधिकारियों ने ग्रामीणों की मांग मान ली और यह तय हुआ कि फिलहाल निर्मित इंजन पर पेंट से मढ़ौरा का नाम लिखकर फैक्ट्री से निकाला जाएगा. बाद में डिजाइन और स्टैंसिल बनकर आने के बाद बड़े अक्षरों में इंजन के दोनों साइड में हिंदी और अंग्रेजी में मढ़ौरा का नाम लिखा जाएगा.

इस फैसले के बाद मढ़ौरावासियों में खुशी है साथ ही सारण के इस औद्योगिक नगरी के विकास और देशभर में उसके पुराने गौरव की वापसी की उम्मीद जगी है.

इस फैसले के बाद स्थानीय ग्रामीणों में खुशी की लहर है. लोगों का कहना है कि यह मढ़ौरा ही नहीं पूरे सारण जिले के अस्तित्व की लड़ाई थी. जिसमें मढ़ौरा के लोग सफल रहे. यहां के युवाओं को रोजगार देने पर भी सहमति बनी है.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने बुधवार को शराब के धंधेबाज़ों के खिलाफ अभियान चलाया. देर रात तक चले ऑपरेशन में बड़ी संख्या में भठ्ठियों को तोड़ा गया.

छपरा शहर के दक्षिणी इलाके से सटे हुए दियारा इलाके में शराब के धंधेबाज़ इस धंधे को चलाते रहे है. दुर्गमता पुलिस के लिए सरदर्द बनी रहती है लेकिन सारण पुलिस कप्तान हर किशोर राय के निर्देश पर इस इलाके में लगातार छापेमारी कर शराब बंदी को ठेंगा दिखा रहे धंधेबाज़ों के अड्डो को नेस्तनाबूत करने का काम कर रही है. इस अभियान के दौरान पुलिस ने लगभग 3 दर्जन भठ्ठियों को ध्वस्त कर दिया. वही लगभग 4000 लीटर अर्ध निर्मित देसी शराब को नष्ट किया. वही 15 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. 

इस अभियान में भगवान बाजार, नगर और रिविलगंज थाना संयुक्त रूप से शामिल थी. पुलिस के द्वारा समय समय पर इनके अड्डों को नष्ट किया जाता रहा है. बावजूद इसके कुछ ही दिनों बाद पुनः धंधेबाज़ अपना आशियाना खड़ा कर लेते है और फिर नशे का काला कारोबार अपनी बुलंदियों पर होता है.

0Shares

Chhapra: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के साढ़ा ढाला के समीप एक यात्री को उच्चकों ने निशाना बनाया. पहले उस यात्री से उच्चकों ने दोस्ती की फिर शराब पिलाया और फिर जब पैसा छिन्नने लगा तो यात्री ने उसका विरोध किया. विरोध करने पर चाकू से यात्री पर वार कर पैसे लेकर उच्चके नौ दो ग्यारह हो गए.

घायल यात्री खैरा के रामपुर का रहने वाला है, जो गुजरात के जामनगर में रिलायंस कंपनी काम करता है. छुट्टी लेकर वो घर आ रहा था, उसी क्रम में उसके साथ ये हादसा हो गया.

0Shares

परसा: सिवान-शितलपुर मुख्य मार्ग एसएच 73 पर सगुनी नाहर के समीप बाईक दुर्घटना में जख्मी हो गया. दोनो युवक अपनी घर से मोटरसाइकिल से आ रहे थे कि बीच रास्ते में ही परसा थाना क्षेत्र के सगुनी नाहर के पास अनियंत्रिक हो कर मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई गयी.


जिससे दोनों युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगो कि सहयोग से समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसा में उपचार हेतू भर्ती कराया गया. जहाँ चिकित्सको द्वारा घायल युवक आदिल खान को मृत घोषित कर दिया. वही दूसरा घायल युवक मनीष कुमार को प्राथमिकी उपचार के उपरांत गम्भीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सको ने बेहतर ईलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.
मृतक पानापुर प्रखंड के सतजोरा गाँव निवासी रफीउल्लाह खान का 25 वर्षीय आदिल खान व जख्मी सतजोरा गाँव के ही निवासी सीताराम सिंह का 30 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार सिंह बताया गया है. जो अपने घर से युवक परीक्षा का सेंटर देखने जा रहा थे.

0Shares

Chhapra: जदयू नेता संतोष कुमार महतो ने सारण प्रमंडलीय जदयू सम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रमंडल के सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि सभी के अथक परिश्रम से सम्मेलन सफल रहा. मुख्य अतिथि राष्ट्रीय नेता रामचन्द्र प्रसाद सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की विकास के प्रति समर्पित है. कार्यकर्ता अपनी तैयारी युद्ध स्तर पर कर रहे हैं. जिसके लिए पार्टी हमेशा खड़ी है. अब बिहार में गोली नही कलम का राज है. संतोष कुमार महत़ो ने सफलता के लिए अपने साथियों को आभार प्रकट किया. जिसमें मुख्य रूप से रत्नेश भास्कर, हरेंद्र प्रसाद, चट्टीलाल प्रसाद, बबन बिन्द, परमेश्वर महतो, अनिल सिंह मुखिया आदि शामिल थे.

0Shares