Chhapra: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को शहर के राजेंद्र स्टेडियम से बिहार में  हजारों करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास  व    उद्घाटन किया इस दौरान उन्होंने सारण जिले के 45 पंचायतों को मुखियाओं को दस दस लाख कीमतों वाले आधुनिक एम्बुलेंस दिया गया. इस दौरान संबंधित पंचायत के मुखिया को एंबुलेंस की जा भी दी गई.

ये एंबुलेंस जीपीएस से लैस होंगे तथा इनमें मरीजों के लिए कई और सुविधाएं होंगी. इन एम्बुलेंसों में सीएम सिलेंडर व ऑक्सीजन मास्क के साथ कई और मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध होंगी. गांव में एंबुलेंस ना मिलने की वजह से ही रोगी सही समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं. आधुनिक एंबुलेंस सुविधा मिलने से उन्हें सहूलियत होगी.

0Shares

Chhapra: गरखा थाना क्षेत्र के रामपुर के क़दना स्थित इलाहाबाद बैंक के पास से कैश वैन से 48 लूट मामले में सारण पुलिस ने संदिग्ध अपराधी का स्केच जारी किया है. घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस को अब तक कुछ भी हाथ नहीं लगा है.

हालांकि सारण एसपी हर किशोर राय ने संदिग्ध अपराधी का स्केच जारी किया है लूट कांड के बाद से ही सारण पुलिस जांच में जुट गई है.

0Shares

Chhapra: 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में होने वाली NDA की रैली की सफलता के लिए सभी घटक दलों के नेता जुटे हुए हैं. जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष अल्ताफ राजू ने गुरुवार को छपरा और महराजगंज संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में संकल्प रैली के प्रचार और लोगों को आमंत्रित करने के लिए 6 प्रचार गाड़ियों और 2 रथों के काफिले को झंडी दिखाकर रवाना किया.

इस दौरान शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बिहार की धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभूतपूर्व स्वागत करने के लिए बिहार की जनता आतुर है, बेसब्र है और आशान्वित है। यह ऐतिहासिक रैली होगी और बिहार के गांधी मैदान में आने वाले पांच साल के भारत की तस्वीर दिखेगी.

शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह एनडीए सरकार और सर्वप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हमारे जिले पर विशेष कृपा का ही फल है कि छपरा में 189 करोड़ रुपए की लागत से मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की गई है. वहीं बिहार राज्य में सभी वृद्धजनों के लिए पेंशन सुविधा लागू करना माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रयासों का ही नतीजा रहा है.

शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि देश का संकल्प है, केंद्र में फिर एनडीए की सरकार बनाना है.तीन मार्च को इस संकल्प के साथ पूरा बिहार जुटेगा, पटना के गांधी मैदान में. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के साथ एनडीए का पूरा कुनबा मौजूद रहेगा. 

0Shares

छपरा को जल निकासी की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए 236. 15 करोड़ की लागत से इंटरसेप्शन एंड डायवर्सन ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया.

Chhapra: गुरुवार को भारत सरकार के जल संसाधन, नदी विकास एवमं गंगा संरक्षण सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और पोत परिवहन मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार शहर राजेंद्र स्टेडियम से बिहार में नमामि गंगे परियोजना के तहत 2785.23 करोड़ की लागत से 14 परियोजनाओं के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.

इसके तहत छपरा में 236. 15 करोड़ की लागत से इंटरसेप्शन एंड डायवर्सन ड्रेनेज सिस्टम के साथ साथ सीवर ट्रीटमेंट प्लांट व 18.5 किलोमीटर इंटरसेप्टर सीवर के निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ.

इसी तरह सोनपुर के लिए 30.93 करोड़ की लागत से जल निकासी व शुद्धि के लिए विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा. जिसमें इंटरसेक्शन डायवर्शन के तहत सीवेज सिस्टम प्लांट आदि का निर्माण कराया जाएगा. इसके अलावा सोनपुर और छपरा में आठ आठ घाट का निर्माण कराया जाना है.

इसके तहत शहर के सभी नालों को जोड़कर उन्हें नदियों में जाने से रोका जाएगा. साथ ही साथ छपरा के नालों के पानी को पाइप लाइन के जरिए इकट्ठा कर ट्रीटमेंट प्लांट में शुद्ध कर सिंचाई के लिए खेतों में भेजा जाएगा.

शहर के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अलावा बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भारत सरकार के राज्यमंत्री डॉ सत्यपाल सिंह, बिहार सरकार के नगर आवास विभाग के मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी, महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, छपरा विधायक सीएन गुप्ता आदि मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और पोत परिवहन मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी आज
राजेंद्र स्टेडियम से बिहार में नमामि गंगे योजना के तहत 2785.23 करोड़ की लागत से 14 परियोजनाओं के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे.

इन योजनाओं में छपरा में 236. 15 करोड़ की लागत से इंटरसेप्शन एंड डायवर्सन ड्रेनेज सिस्टम के साथ साथ सीवर ट्रीटमेंट प्लांट18.5 किलोमीटर इंटरसेप्टर सीवर के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे. इसके तहत शहर के सभी नालों को जोड़कर उन्हें नदियों में जाने से रोका जाएगा. साथ ही साथ छपरा के नालों के पानी को पाइप लाइन के जरिए इकट्ठा कर ट्रीटमेंट प्लांट में शुद्ध कर सिंचाई के लिए खेतों में भेजा जाएगा.

इसी तरह सोनपुर के लिए 30.93 करोड़ की लागत से जल निकासी व शुद्धि के लिए विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा. जिसमें इंटरसेक्शन डायवर्शन के तहत सीवेज सिस्टम प्लांट आदि का निर्माण कराया जाएगा. इसके अलावा सोनपुर और छपरा में एक-एक घाट का निर्माण कराया जाना है.

शहर के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अलावा बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भारत सरकार के राज्यमंत्री डॉ सत्यपाल सिंह, बिहार सरकार के नगर आवास विभाग के मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी आदि मौजूद रहेंगे.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के 45 पंचायतों को एक एक आधुनिक एंबुलेंस उपलब्ध कराया जाएगा.ये एंबुलेंस जीपीएस से लैस होंगे तथा इनमें मरीजों के लिए कई सुविधाएं होंगी. इन एम्बुलेंसों में सीएम सिलेंडर व ऑक्सीजन मास्क के साथ कई और मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध होंगी. 28 फरवरी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा शहर के राजेंद्र स्टेडियम से सारण जिले के 45 पंचायतों को आधुनिक एंबुलेंस समर्पित किए जाएंगे.

उक्त जानकारी सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने दी.उन्होंने कहा कि गांव में एंबुलेंस ना मिलने की वजह से ही रोगी सही समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं. आधुनिक एंबुलेंस सुविधा मिलने से उन्हें सहूलियत होगी.

0Shares

छपरा सिवान मुख्य पथ पर रसूलपुर थाना क्षेत्र के पांडे छपरा के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक व्यक्ति को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक तक रसूलपुर थाना क्षेत्र के पांडे छपरा निवासी 35 वर्षीय दिलीप पांडे बताए जा रहे हैं. वह अपने खेत में काम करके वापस घर लौट रहे थे. तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो में उन्हें रौंद दिया.

इस घटना में वह बुरी तरह घायल हो गए. जिसके बाद आसपास के लोगों ने उन्हें पास के ही प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि दिलीप गांव में ही सरकारी प्राथमिक विद्यालय में खाना बनाते थे. मंगलवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. दिलीप की तीन बेटियां व 2 बेटे हैं.

0Shares

Chhapra: Swiggy कंपनी द्वारा छपरा में जॉब कैम्प लगाकर 50 युवाओं की भर्ती की जाएगी. इसके लिए 27 फरवरी को छपरा के अवर प्रादेशिक नियोजनालय में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा. 

सैलरी 10 से 15 हज़ार

जॉब कैंप में कम्पनी द्वारा डिलीवरी पार्टनर की भर्ती की जानी है. इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होना जरूरी है. साथ ही उम्र सीमा 20 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक है. इसके लिए वेतन 10 हज़ार से ₹15000 दिए जाएंगे.

अभ्यर्थी अपने साथ अपने शैक्षणिक योग्यता की छाया प्रति एवं रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लाना सुनिश्चित करें. नियोजनालय मात्र एक सुविधा प्रदाता के रूप में कार्यरत रहेंगे. कैंपस में भाग लेने के लिए किसी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं होगा.

नियोजन पदाधिकारी सारण ने बताया कि छपरा के बेरोजगार युवकों के लिए अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा द्वारा जॉब कैंपस का आयोजन बुधवार को किया जाएगा.  

0Shares

Chhapra: सोमवार की शाम ज़िले के रिवीलगंज थाना क्षेत्र के छपरा-कोपा मुख्य पथ पर देवरिया गांव के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक विकी कुमार जलालपुर थाना क्षेत्र के भटकेसरी गांवका निवासी जोगिंदर कुमार सिंह के पुत्र बताया जा रहा है. वहीं दूसरा मृतक कोपा थाना क्षेत्र के चैनपुर निवासी मोहन प्रसाद का पुत्र 17 वर्षीय मिथलेश कुमार बताया जा रहा है. मिथलेश अपनी चचेरी बहन को मैट्रिक परीक्षा दिलाकर वापस लौट रहा था.

इस घटना में मिथिलेश की बहन लालती कुमारी और विकी के चाचा हरेंद्र कुमार सिंह भी बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को आसपास के लोगों ने छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया जहां. उसका इलाज चल रहा है. घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया.

शादी का कार्ड बांट कर लौट रहा था विकी वहीं अपनी बहन को मैट्रिक परीक्षा दिला कर वापस घर जा रहा था मिथलेश

प्राप्त जानकारी के जलालपुर थाना क्षेत्र के भटकेसरी गांव निवासी हरेंद्र कुमार सिंह बाइक से अपने भतीजे विकी के साथ शादी का कार्ड बांटने निकले थे. वहीं मिथलेश अपनी चचेरी बहन को परीक्षा दिलाकर बाइक से वापस घर जा रहा था. इसी दौरान देवरिया गांव के समीप उनकी टक्कर हो गई .जिसमें विकी और मिथिलेश की मौत हो गई. इस घटना में हरेंद्र और लालती गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.

 

0Shares

Manjhi: मांझी थाना क्षेत्र के बलिया मोड़ पर पुलिस ने शराब लदे एक डीसीएम ट्रक को पकड़ लिया. पकड़े गये ट्रक में कृत्रिम केबिन बनाकर उसमे शराब की पेटी छुपा कर रखी गई थी. ट्रक से विभिन्न कम्पनियों के कुल 1600 लीटर शराब की बरामदगी हुई है.

सारण जिले के शराब माफियाओं को भेजा गया था. उन्होंने बताया कि चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है आगे की जांच की जा रही है.

0Shares

Manjhi:  मांझी थाना क्षेत्र के बलिया मोड़ पर तैनात पुलिस कर्मियों ने वाहन चेकिंग के दौरान बीयर लदी एक कार को पकड़ लिया.  यह कार बलिया की ओर से आ रही थी. जिसमें 8 पेटी बीयर लाद कर लाया जा रहा था. हैरानी की बात यह रही कि दिल्ली नंबर की इस कार पर प्रेस का स्टिकर लगा हुआ था.

पुलिस ने ड्राइवर से पूछताछ की तो पता चल कि इस कार को ताजपुर ले जाया जा रहा था. मांझी थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा ने बताया कि कार को जब्त करके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

0Shares

Mashrak: जिले के मशरक थाना क्षेत्र के हनुमानगंज लाईन होटल के समीप सड़क दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मोतिहारी जिले के रघुनाथपुर निवासी सुदामा भगत के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने पर परिजनों ने बताया कि सुदामा अपने ससुराल गौरा बाज़ार आए थे. वहीं से अपनी पुत्री की शादी के लिए वो लड़का देखने गए थे.

इसी बीच वापस लौटते समय अज्ञात वाहन से उनकी टककर हो गयी. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद सोमवार की सुबह शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

0Shares