Chhapra: शहर के जायका रेस्टोरेंट में ‘ऐंजल पैड बैंक’ की शुरुआत की गयी. जिसमें इसके सदस्यों के द्वारा अनुशंसा पर ज़िले में मुफ्त सेनेटरी पैड का वितरण किया जायेगा. साथ ही महिला चिकित्सक के साथ जागरूकता के कार्यक्रम भी चलाया जाएगा. संस्था की कोशिश रहेगी कि माहवारी स्वच्छता पर महिलाओं को जागरूक किया जाएगा.

ऐंजल पैड बैंक की शुरुआती अवधि एक साल के लिए निर्धारित की गयी है. गुरुवार को मेयर प्रिया देवी,उपमेयर अमृतांजलि सोनी, डॉ किरण ओझा,नीलम देवी द्वारा दीप प्रज्वलन कर संस्था के अभियान “ऐंजल पैड बैंक”की औपचारिक शुरुआत की गयी.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेयर प्रिया देवी ने कहा कि संस्था द्वारा शुरू किया गया यह पैड बैंक महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सराहनीय है. उपमेयर अमितांजली सोनी ने बताया की कार्यक्रम से समाज में एक नई लौ जाएगी. संस्था के कई जागरूकता कार्यक्रम में शामिल डॉ किरण ओझा ने कहा कि यह कार्यक्रम किशोरीवस्था में होने वाले हार्मोनल असन्तुलन के कारण होने वाले परेशानियों के प्रति किशोरियों को जागरूक करती है.

ऐंजल पैड बैंक की अवधि एक साल की होगी
ऐंजल पैड बैंक के बारे में संस्था केभवर किशोर ने बताया कि ऐंजल पैड बैंक पूर्णतः मुफ्त अभियान है. ऐंजल पैड बैंक का के लिए हेल्प बुक का भी अनावरण किया गया.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की अध्यक्षा सीमा सिंह, कश्मीरा सिह, सीपीएस से अनिता श्रीवास्तव, सारण ज़िला कबड्डी संघ के सचिव सुरेश प्रसाद
के साथ ऐंजल द हेल्पिंग हैंड्स की अध्यक्षा अर्चना किशोर, रौशनी, माँ यूथ आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष शशि शेखर, अभिषेक अरुण,अभिजीत सिन्हा, महिला मित्र समूह से रिंकी मिश्रा, सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे. स्वागत भाषण रिबेल के निदेशक विक्की आंनद व धन्यवाद ज्ञापण जया सोनल ने किया.

0Shares

Chhapra: गुरुवार को-छपरा सोनपुर रेलखण्ड पर दिघवारा से नयागांव व अन्य स्टेशनों के बीच अप लाइन पर ट्रैक मेंटेनेंस की वजह से अप लाइन पर काफी देर तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. इस वजह से सोनपुर से छपरा आने वाली कई ट्रेनें घण्टो खड़ी रहीं. जिसमें मौर्य एक्सप्रेस भी परमानन्द पुर और नयागांव स्टेशन पर काफी देर खड़ी रही. इस वजह से अलावे बिहार सम्पर्क क्रांति भी लेट हो गयी. 

दअरसल छपरा सोनपुर रेलखण्ड पर अप और डाउन लाइन पर ट्रैक मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है. जिससे छोटे स्टेशन पर ट्रेनों को घंटों रोका जा रहा है. ट्रैक मेंटेनेंस का कार्य पूरा होने के बाद फिर से ट्रेन सुव्यवस्थित ढंग से चल सकेंगी.
0Shares

पानापुर: थानाक्षेत्र के लगनी में बिजली की चपेट में आने से वीरेन्द्र शर्मा की पंद्रह वर्षीय पुत्री आरती कुमारी की मौत हो गयी घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार आरती कुमारी उच्च विद्यालय कुदरियाॅ में दसवीं कक्षा में पढ़ती थी.=वह प्रतिदिन की भांति आज भी कोचिंग करने डुमरसन गई थी.

कोचिंग से लौटकर घर आई तथा अपने कमरे में गयी. तभी बिजली के किसी नंगे तार के सम्पर्क में आ गयी. जिससे उसकी मृत्यु हो गई .मृतक तीन बहनों में अपनी पिता की दुसरी संतान थी. आरती की मृत्यु के कारण परिवार और उसके माता पिता तथा बहनो का रो रो कर बुरा हाल हुआ है. वीरेन्द्र शर्मा एक मजदूर हैं जो मजदूरी करके अपने परिवार का भरणपोषण करते हैं.

 

0Shares

Majhi: माझी थाना क्षेत्र में एक ट्रक से पुलिस ने शराब की बड़ी खेप को पकड़ा है. शराब ट्रक पर लदी थी और उसे हरियाणा से लाया जा रहा है. 

DPMI  

ट्रक से 2635 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है. इस मामले में हरियाणा के रोहतक निवासी ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है.

0Shares

Taraiya: भटौरा प्रीमियर लीग में खेले गए क्रिकेट मैच के फाइनल मुकाबले में विशुनपूर जगदीश की टीम ने भावलपुर की टीम को 31 रन से हरा कर मैच पर कब्जा जमाया.

इस दौरान मुख्य अतिथि समाजसेवी रवि सिंह ने विजेता टीम को कप प्रदान किया. उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक विकास होता है. खेलों के माध्यम से ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारा जा सकता है और उन्हें नए अवसर प्रदान किये जा सकते है.

मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द टूर्नामेंट विशुनपूर जगदीश के खिलाड़ी को मिला.

आयोजन रितेश सिंह ने किया.

0Shares

नगरा: खैरा थाना क्षेत्र के खैरा गांव के ही एक युवक ने घर में फांसी लगा ली. जिससे उसकी मौत हो गई. आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. फिलहाल खैरा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के उक्त गांव निवासी 17 वर्षीय राजनरायन दास का पुत्र शत्रुधन कुमार परिवार के साथ रहता था. सुबह नास्ता कर वह कमरा में गया उसके बाद अचानक आवाज आई. उसके बाद घर वाले ने जाकर देखा तो होश उड़ गया.वह फांसी पर लटक रहा था. घर वाले उसे आनन फानन में उपचार के लिए डॉक्टर के पास ले गए. जहां डॉक्टर ने उसेमृत घोषित कर दिया.

वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही खैरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.घर वालो ने बताया कि मैट्रिक का एडमिट कार्ड गुम हो गया था. जिसके वजह से वह काफी परेशान रहता था.

0Shares

Daudpur: दाउदपुर थाना क्षेत्र के भरवलिया गांव में रिटार्यड फौजी और उनकी पत्नी को उनके ही पट्टीदारों ने चाकू घोंप दिया. चाकू लगने से रिटायर्ड फौजी चंद्रमा सिंह की मौत हो गई.

मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह भरवलिया गांव निवासी चंद्रमा सिंह अपने घर के पास मज़दूर लगाकर काम करा रहे थे. तभी उनके पट्टीदार रामेश्वर सिंह अपने पुत्र अनिल सिंह के साथ वहां पहुंच कर चन्द्रमा सिंह को चाकू से गोद दिया.

पति के चीखने की आवाज सुनकर घर से बाहर निकली महिला को भी पाटीदारों ने चाकू खूब दिया इसके बाद फूलमती देवी भी बुरी तरह जख्मी हो गई इस घटना के बाद उन्हें सदर अस्पताल लाया गया जहां गंभीर हालत में डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया. हत्या के बाद आरोपी फरार है पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.

0Shares

Chhapra: पंचायत उपचुनाव को लेकर जिले के 9 प्रखंडों में मतदान रविवार को शांतिपूर्ण वातावरण में हुइ. सभी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुई.

मुखिया समेत 16 पदों के लिए हो रहे उपचुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गए थे. तदान केंद्रों का अपर समाहर्ता अरुण कुमार और डीएसपी रहमत अली ने निरीक्षण किया. जिले के 9 प्रखंडों में 53 प्रतिशत मतदान हुआ. 

सारण के 9 प्रखंड के 30 मतदान केंद्रों पर पंचायत उपचुनाव आज

मतदान के लिए 30 मतदान केंद्र बनाये गए थे. मतगणना 12 मार्च को होगी.

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा- बलिया रेल खंड पर गौतम स्थान स्टेशन से पूर्व केबिन के नजदीक एक युवक ने अप सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के सामने छलांग लगा दी. ट्रेन के चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. घटना रविवार के सुबह की है. घटना की सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल तथा राजकीय रेलवे पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे. बाद में छपरा रेल थाने से पहुंचे पुलिस ऑफिसरो ने मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया.

बताया जाता है कि गोदना निवासी 35 वर्षीय युवक सुबह में अपने घर से मांझी किसी काम से गया था. परिजनों को बाद में पता चला कि उसकी लाश रेलवे ट्रैक पर पड़ी है. पुलिस का कहना है कि युवक के द्वारा आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चला है. फिलहाल पुलिस की जांच कर रही है.

0Shares

 

Chhapra: जिले के 30 मतदान केंद्रों पर रविवार को पंचायत उपचुनाव के तहत विभिन्न पदों के लिए मतदान की प्रक्रिया होगी. मतदान सुबह 7 बजे से प्रारंभ होकर संध्या 4 बजे तक होगा. मतदान को लेकर शनिवार देव संध्या तक मतदान कर्मियों के मतदान केंद्रों पर पहुंचने का दौर जारी था. जिले के 9 प्रखंडों में 30 मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोजित की जानी है जिनमें सबसे ज्यादा सदर प्रखंड में 15 मतदान केंद्र हैं.

उधर मतदान के बाद मतगणना को लेकर भी दिशा निर्देश जारी किया गया है. जिसके अनुसार मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद के पद पर होने वाले उपचुनाव के मतों की गणना 12 मार्च को प्रारंभ की जाएगी. वहीं पंच एवं वार्ड सदस्य के पद पर उपचुनाव के बाद मतदान के दिन ही संध्या 6:00 बजे से मतगणना का कार्य किया जाएगा. मतगणना को लेकर सभी 9 प्रखंडों में मतगणना कक्ष प्रखंड कार्यालय को बनाया गया है. वहीं सदर प्रखंड के लिए मनरेगा भवन में ब्रज गिरी एवं मतगणना आर एस टी आई भवन में की जाएगी.

0Shares

मांझी: स्थानीय थाना क्षेत्र के गुर्दाहा गांव में गुरुवार की रात सिवान में कार्यरत फैयाज अहमद के घर में हुई डकैती के मामले में पुलिस ने कार्यवाई तेज कर दी है.

पुलिस ने शनिवार को इस मामले में चार लोगो को हिरासत में लिया है. काफी प्रयास के बावजूद भी पुलिस को अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नही लगा है. बावजूद इसके पुलिस सक्रिय दिख रही है. पुलिस इस मामले में कुछ बताने से भी परहेज कर रही है.

बताया जाता है कि इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार रात बिहार तथा उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर छापेमारी की गयी.

बताते चलें कि सीवान के जिला एवं सत्र न्यायधीश के कार्यालय में स्टेनोग्राफर के पद पर कार्यरत फैयाज अहमद के घर में बुधवार की रात आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था.

File photo

0Shares

Taraiya: जिले के तरैया थाना क्षेत्र के डुमरी छपिया गाँव में बीती रात दूल्हा के शराबी होंने के कारण दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया. जिसके बाद बिना शादी हुए बारात बैरंग वापस लौट गयी.

बारात लगने के बाद गुरहथी भी की गई. जब लडक़ी के दरवाजे पर शादी के लिए मध्य रात्रि में दुल्हा पहुँचा तो उसके कदम लड़खड़ा रहें थें. फिर क्या था, दुल्हन को समझ आ गया कि दूल्हे ने पी रखी है.

जैसे ही दूल्हे हो माड़ो में रस्म अदायगी के लिए लाया गया. तब दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया. दोनों तरफ़ से काफी मान मनौरवर के दुल्हन नहीं मानी. फिर बारात वापस लौट गयी.

0Shares