Chhapra: गुरुवार को-छपरा सोनपुर रेलखण्ड पर दिघवारा से नयागांव व अन्य स्टेशनों के बीच अप लाइन पर ट्रैक मेंटेनेंस की वजह से अप लाइन पर काफी देर तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. इस वजह से सोनपुर से छपरा आने वाली कई ट्रेनें घण्टो खड़ी रहीं. जिसमें मौर्य एक्सप्रेस भी परमानन्द पुर और नयागांव स्टेशन पर काफी देर खड़ी रही. इस वजह से अलावे बिहार सम्पर्क क्रांति भी लेट हो गयी.
दअरसल छपरा सोनपुर रेलखण्ड पर अप और डाउन लाइन पर ट्रैक मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है. जिससे छोटे स्टेशन पर ट्रेनों को घंटों रोका जा रहा है. ट्रैक मेंटेनेंस का कार्य पूरा होने के बाद फिर से ट्रेन सुव्यवस्थित ढंग से चल सकेंगी.
