पानापुर: सोमवार को थानाक्षेत्र के सेमराहां में गेहूँ के खेत एक सोलह वर्षीय युवती नेहा कुमारी का लाश बरामद हुआ. मिली जानकारी के अनुसार गाँव के लोग खेत में काम करने गए तो देखा की प्रभु राय की पुत्री नेहा कुमारी का शव खेत में पड़ा हुआ था.

गाँव के लोगों द्वारा प्राप्त सूचना पर स्थानीय प्रशासन ने पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. थानाध्यक्ष मंकेश्वर महतो ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला खुदखुशी का लग रहा है. क्योकिं युवती के गर्दन पर रस्सी से फंदा लगाने जैसे निशान दिखाई दे रहा है. युवती के मृत्यु से पुरा परिवार सदमें में है तथा पुरे गाँव मातम छा गया.

0Shares

Chhapra: सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय द्वारा होली के अवसर जारी संयुक्तादेश में शांति एवं सद्भाव भंग करने वाले के विरूद्ध कठोर कार्यवायी का निर्देश दिया गया है. जिला के चिन्हित 315 स्थलों पर दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी थानों को अलर्ट जारी किया गया है कि असमाजिक तत्वों पर कड़ी नज़र रखी जाए.

स्टेशन और बस स्टैंड पर भी नज़र

इसके अलावें रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड के निकटवर्ती ग्रामों पर भी विशेष ध्यान देने का निदेश दिया गया है. किसी घटना या साम्प्रदायिक सद्भाव को प्रभावित करने की आशंका संबंधी सूचना शीघ्र उपलब्ध करायी जाय.

साथ ही सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में रेलगाड़ी एवं अन्य वाहनों के आवागमन पर निगरानी रखेंगे तथा आवश्यकता के अनुसार अपने स्तर से प्रतिनियुक्ति करेंगे. सभी थानाध्यक्ष एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी आसूचना संग्रह करेंगे तथा अफवाहों के निराकरण हेतु बिना भेदभाव किए तत्काल कार्यवायी करेंगे.

शराब माफियाओं के खिलाफ तेज होगा अभियान

पुलिस एवं उत्पाद विभाग को निर्देश दिया गया है कि शराब के परिवहन पर नजर रखेंगे एवं लगातार छापामारी करेंगे. महादलित बस्तियों में जहरीली शराब के निर्माण एवं सेवन के विरूद्ध भी अभियान चलाऐंगे. गैरकानूनी अग्नेयास्त्र एवं विस्फोटक पदार्थों की बरामदी के लिए संदिग्ध व्यक्ति के घर पर छापामारी करेंगे.

विवादित स्थलों पर नहीं होगी होलिका

जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया है कि विवादित स्थलों पर होलिका स्थापित नहीं हो तथा होली के पर्व पर गाये जाने वाले लोकगीतों में अश्लीलता नहीं हो यह सुनिश्चित करायी जाय. हिन्दू मुस्लिम मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्ककता रखने का निर्देश दिया गया है.

सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल को 20 मार्च के प्रातः सात बजे से अपने प्रतिनियुक्ति के स्थान पर उपस्थित रहकर विधि व्यवस्था संधारित करने का निदेश दिया गया है.

अस्पताल में पर्याप्त चिकित्सा सुविधा

सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि होली पर्व के अवसर पर सभी चिकित्सा केन्द्रों पर चिकित्सा सुविधा एवं एम्बुलेन्स की व्यवस्था सुनिश्चित कराऐंगे. 06152-242444 नम्बर पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. जिसके प्रभार में अपर समाहर्ता अरूण कुमार रहेंगे. सभी थानाध्यक्ष खैरियत प्रतिवेदन जिला नियंत्रण कक्ष को समय पर देना सुनिश्चित करेंगे.

 

0Shares

Chhapra: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा पदाधिकारियों के दल के साथ लोकनायक जयप्रकाश नारायण प्रोद्योगिक संस्थान, छपरा स्थित लोकसभा आम निर्वाचन-2019 के लिए बनाये गये स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया एवं उसके संबंध में पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया.

जिलाधिकारी ने कहा की स्ट्रांग रूम एवं मतगणना हॉल की सभी तैयारी पूर्ण करायी जाए. प्रौद्योगिकी संस्थान परिसर के ग्राउण्ड फ्लोर पर 19-महाराजगंज संसदीय क्षेत्र तथा प्रथम तल पर 20-सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना का कार्य संपन्न कराया जाएगा. इसके लिए विधान सभावार सेगमेन्ट टेबल लगाने की व्यवस्था करायी जाय.

प्रत्येक विधान सभा सेगमेन्ट के लिए 14 टेबल लगाये जायेंगे. निचले तल पर 111-गोरेयाकोठी, 112-महाराजगंज, 113-एकमा, 114-माँझी, 115-बनियापुर, 116-तरैया तथा प्रथम तल पर 117-मढ़ौरा, 118-छपरा, 119- गड़ाखा, 120-अमनौर, 121-परसा तथा 122-सोनपुर विधान सभा सेगमेन्ट के मतों की गणना करायी जाएगी.

जिलाधिकारी के द्वारा विधान सभा सेगमेन्टवार प्रर्याप्त संख्या में डिस्पैच सेंटर तैयार करने हेतु निदेशक डी.आर.डी.ए., कार्यपालक अभियंता, भवन एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया.

पोल्ड ई.वी.एम-वी.वी.पैट की प्राप्ति के लिए प्रौद्योगिकी संस्थान के परिसर में ही काउन्टर बनाये जाएगें.जहाँ पोलिंग कम क्लेक्टिग पार्टी ई.वी.एम. एवं संबंधित कागजात जमा करायेंगे. इसके लिए विधान सभा सेगमेन्टवार 8 से 10 काउन्टर बनाये जाने का निदेश दिया गया.

साथ ही बड़े एवं छोटे वाहनों के ठहराव के लिए चयनित स्थल, विश्वविद्यालय परिसर का भी जिलाधिकारी के द्वारा निरीक्षण किया गया तथा वहाँ वाहनों के प्रवेश एवं निकास हेतु चेक पोस्ट बनाने का निदेश दिया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि बिना सक्षम स्वीकृति के कोई वाहन चेकपोस्ट से बाहर नही निकलेगी.

इस मौके पर DM के साथ उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, निदेशक, डी.आर.डी.ए., अनुमंडल पदाधिकारी सदर कार्यपालक अभियंता भवन, उप निर्वाचन पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

 

0Shares

Chhapra: छपरा मुजफ्फरपुर पथ पर शनिवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रक पलट गया. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार गरखा बाईपास के समीप ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया. जिससे वही पलट गया.

गनीमत यह रही कि उस समय सड़क पर आस पास कोई अन्य वाहन नहीं थे. वरना जान माल नुकसान भी हो सकता है. वहीं ट्रक ड्राइवर को हल्की फुल्की चोटे आयी हैं. ट्रक पर धान के बोरे लदे हुए थे. जिसे पूर्णिया से खरीद कर उत्तर प्रदेश के एक जिले में ले जाया जा रहा था.

0Shares

Panapur: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद सज्जाद ने उच्च विद्यालय कोंध भगवानपुर का निरीक्षण किया.

 

लोकसभा चुनाव में जिले में चुनाव ड्यूटी में आने वाले सुरक्षाकर्मियों की सुविधा के लिए विद्यालय को ठहराव स्थल बनाया गया है.

बीडीओ ने ठहराव स्थल पर पानी की सुविधा, शौचालय के हालात का जायजा लिया. बीडीओ मोहम्मद सज्जाद ने बताया कि सुरक्षा बलों के रहने के लिए पांच जगहों का चयन किया गया है. सभी का निरीक्षण किया गया.

0Shares

SARAN: बीपीएससी द्वारा संपन्न बिहार दारोगा बहाली 2017-18 में सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के खैरनपुर गांव के किसान शैलेश मिश्र की पुत्री निधि कुमारी का दारोगा पद पर चयन होने  पर पुरे गाँव में जश्न का माहौल है. दारोगा पद पर बहाली की सूचना मिलते ही निधि के पिता शैलेश मिश्र बहुत खुश हुए. निधि ने  प्रथम प्रयास में ही इस सफलता हासिल कर लिया है. निधि अपनी शिक्षा एमए साइक्लोजी से प्रथम क्‍लास से उर्तीण किया है.

उसकी माँ ने बताया कि निधि बचपन से ही मेधावी रही है. वह देश सेवा करने की बात हमेशा कहा करती है. आज उसका सपना साकार हो गया. निधि दो भाई व चार बहन में तीसरे नंबर पर है. पिता शैलेश मिश्र ने गांव में घुम घुम कर मिठाई सबके घर पर बाट रहे है.

MDSL id=47934]

0Shares

इसुआपुर: फेसबुक पर प्यार हुआ ,दो बर्षों में प्यार परवान चढ़ा तथा गुरूवार को इसुआपुर बाजार के बाबा लालदास के मठिया परिसर में पुलिस ने प्रेमी युगल की शादी करायी. इस अंतर्जातीय विवाह के लिए वर पक्ष के विरोध के बावजूद अंतत: पुलिस अभिरक्षा में सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के डटरा पुरसौली गांव के बब्लु कुमार साह व पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के बेला गांव की विनीता तथा प्रणय सूत्र में बंध गए.

इस मांगलिक समारोह को देखने के लिए लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा था. फेसबुक पर प्यार के दरम्यान इसी बीच प्रेमी युगल का पहला मिलन मढ़ौरा के मंदिर में हुआ.जहां दोनों ने अपनी शादी की तिथि भी मुकर्रर कर ली. तय तिथि को वधु पक्ष दुल्हन को लेकर निर्धारित स्थान पटना में पहुंके. हलांकि वर पक्ष नहीं पहंचा जिसके बाद प्रेमिका विनीता अपने प्यार को पाने प्रेमी के घर पहुंच गई. उसके साथ उसका भाई सोनू तथा जीजा चितरंजन भी थे. हलांकि लड़के के परिजनों ने शादी करने से इंकार कर दिया था.

जिसके बाद वधु पक्ष इसुआपुर थाने पहुंची , जहां लड़की ने थानाध्यक्ष को सारी बातें बताई. जिसके बाद थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने लड़के तथा उसके परिजनों को समझा-बुझाकर शादी के लिए राजी कर लिया.

0Shares

Chhapra: शहर के जायका रेस्टोरेंट में ‘ऐंजल पैड बैंक’ की शुरुआत की गयी. जिसमें इसके सदस्यों के द्वारा अनुशंसा पर ज़िले में मुफ्त सेनेटरी पैड का वितरण किया जायेगा. साथ ही महिला चिकित्सक के साथ जागरूकता के कार्यक्रम भी चलाया जाएगा. संस्था की कोशिश रहेगी कि माहवारी स्वच्छता पर महिलाओं को जागरूक किया जाएगा.

ऐंजल पैड बैंक की शुरुआती अवधि एक साल के लिए निर्धारित की गयी है. गुरुवार को मेयर प्रिया देवी,उपमेयर अमृतांजलि सोनी, डॉ किरण ओझा,नीलम देवी द्वारा दीप प्रज्वलन कर संस्था के अभियान “ऐंजल पैड बैंक”की औपचारिक शुरुआत की गयी.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेयर प्रिया देवी ने कहा कि संस्था द्वारा शुरू किया गया यह पैड बैंक महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सराहनीय है. उपमेयर अमितांजली सोनी ने बताया की कार्यक्रम से समाज में एक नई लौ जाएगी. संस्था के कई जागरूकता कार्यक्रम में शामिल डॉ किरण ओझा ने कहा कि यह कार्यक्रम किशोरीवस्था में होने वाले हार्मोनल असन्तुलन के कारण होने वाले परेशानियों के प्रति किशोरियों को जागरूक करती है.

ऐंजल पैड बैंक की अवधि एक साल की होगी
ऐंजल पैड बैंक के बारे में संस्था केभवर किशोर ने बताया कि ऐंजल पैड बैंक पूर्णतः मुफ्त अभियान है. ऐंजल पैड बैंक का के लिए हेल्प बुक का भी अनावरण किया गया.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की अध्यक्षा सीमा सिंह, कश्मीरा सिह, सीपीएस से अनिता श्रीवास्तव, सारण ज़िला कबड्डी संघ के सचिव सुरेश प्रसाद
के साथ ऐंजल द हेल्पिंग हैंड्स की अध्यक्षा अर्चना किशोर, रौशनी, माँ यूथ आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष शशि शेखर, अभिषेक अरुण,अभिजीत सिन्हा, महिला मित्र समूह से रिंकी मिश्रा, सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे. स्वागत भाषण रिबेल के निदेशक विक्की आंनद व धन्यवाद ज्ञापण जया सोनल ने किया.

0Shares

Chhapra: गुरुवार को-छपरा सोनपुर रेलखण्ड पर दिघवारा से नयागांव व अन्य स्टेशनों के बीच अप लाइन पर ट्रैक मेंटेनेंस की वजह से अप लाइन पर काफी देर तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. इस वजह से सोनपुर से छपरा आने वाली कई ट्रेनें घण्टो खड़ी रहीं. जिसमें मौर्य एक्सप्रेस भी परमानन्द पुर और नयागांव स्टेशन पर काफी देर खड़ी रही. इस वजह से अलावे बिहार सम्पर्क क्रांति भी लेट हो गयी. 

दअरसल छपरा सोनपुर रेलखण्ड पर अप और डाउन लाइन पर ट्रैक मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है. जिससे छोटे स्टेशन पर ट्रेनों को घंटों रोका जा रहा है. ट्रैक मेंटेनेंस का कार्य पूरा होने के बाद फिर से ट्रेन सुव्यवस्थित ढंग से चल सकेंगी.
0Shares

पानापुर: थानाक्षेत्र के लगनी में बिजली की चपेट में आने से वीरेन्द्र शर्मा की पंद्रह वर्षीय पुत्री आरती कुमारी की मौत हो गयी घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार आरती कुमारी उच्च विद्यालय कुदरियाॅ में दसवीं कक्षा में पढ़ती थी.=वह प्रतिदिन की भांति आज भी कोचिंग करने डुमरसन गई थी.

कोचिंग से लौटकर घर आई तथा अपने कमरे में गयी. तभी बिजली के किसी नंगे तार के सम्पर्क में आ गयी. जिससे उसकी मृत्यु हो गई .मृतक तीन बहनों में अपनी पिता की दुसरी संतान थी. आरती की मृत्यु के कारण परिवार और उसके माता पिता तथा बहनो का रो रो कर बुरा हाल हुआ है. वीरेन्द्र शर्मा एक मजदूर हैं जो मजदूरी करके अपने परिवार का भरणपोषण करते हैं.

 

0Shares

Majhi: माझी थाना क्षेत्र में एक ट्रक से पुलिस ने शराब की बड़ी खेप को पकड़ा है. शराब ट्रक पर लदी थी और उसे हरियाणा से लाया जा रहा है. 

DPMI  

ट्रक से 2635 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है. इस मामले में हरियाणा के रोहतक निवासी ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है.

0Shares

Taraiya: भटौरा प्रीमियर लीग में खेले गए क्रिकेट मैच के फाइनल मुकाबले में विशुनपूर जगदीश की टीम ने भावलपुर की टीम को 31 रन से हरा कर मैच पर कब्जा जमाया.

इस दौरान मुख्य अतिथि समाजसेवी रवि सिंह ने विजेता टीम को कप प्रदान किया. उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक विकास होता है. खेलों के माध्यम से ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारा जा सकता है और उन्हें नए अवसर प्रदान किये जा सकते है.

मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द टूर्नामेंट विशुनपूर जगदीश के खिलाड़ी को मिला.

आयोजन रितेश सिंह ने किया.

0Shares