सारण: पानापुर में भीषण आग लगने से 7 घर जले, एक महिला की मौत
Saran: सारण में पानापुर के रसौली पशिम टोला में आग लगने से 7 घर जल कर राख हो गए. आग में झुलसने से एक 55 वर्षीय महिला आशा देवी का मृत्यु हो गई.
इस भीषण आग में 7 घरों के लगभग 8 लाख की सम्पत्ति जलकर खाक होने की सूचना है. इस अगलगी के पीड़ितों में से एक कृष्णा दास की पुत्री निधि की शादी 30 जून को थी. उनके घर मे रखे गहने समेत 70000 हज़ार कैश जल कर भस्म हो गये. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

























