Chhapra/ Revelganj: छपरा और आसपास के इलाकों में मंगलवार को मौसम अचानक बदल गया और जोरदार बारिश हुई. जिसके बाद लगभग आधे घंटे तक ओलावृष्टि हुई. इसे देख बच्चे तो खुश हुए पर किसानों की मुश्किलें बढ़ गयी.

बारिश के कारण सबसे अधिक परेशानी किसानों को हुई है. कटनी का समय होने के कारण खेतों में लगे फसलों को नुकसान पहुंचा है. वही कटनी के बाद खलिहान में रखे फसल को भी बारिश से नुकसान हुआ है.

रिविलगंज से मिली जानकारी के अनुसार कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हुई है. जिससे फसल को नुकसान हुआ है.

दूसरी ओर चुनावी मौसम में हुई बारिश ने जनसंपर्क अभियान चला रहे नेताओं की मुश्किलें भी बढ़ा दी है.
https://www.facebook.com/chhapratoday/videos/412467022645151/

https://youtu.be/cABKF2VLj4w/

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में समाहरणालय स्थित एन.आई.सी. में ई.वी.एम-वीवी.पैट के प्रथम चरण का रेन्डमाइजेशन का कार्य संपन्न किया गया. यह रेण्डभाइजेशन महाराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित था.

प्रथम चरण के रेण्माइजेशन में महाराजगंज ससंदीय निर्वाचन क्षेत्र के चार विधान सभा सेग्मेन्ट के लिए ई.वी.एम. के बीयू-सीयू एवं वी.वी.पैट के नम्बरों को सम्बद्ध किया गया. जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि रेण्डमाइजेशन के अनुसार विधान सभा सेग्मेंट वार सभी वियू, सीयू और वीवी पैट को स्ट्राँग रूम में सुरक्षित रखा जाय.

इस अवासर पर जदयू के जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, राजद के जिला अध्यक्ष जिलानी मोबिन, भारतीय कम्युनिट पार्टी के सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी, भारतीय राष्ट्रीय काग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यस डा० शंकर चौधरी, भाजपा के महामंत्री रणजीत कुमार सिंह, लोजपा के महासचिव-सह-प्रभारी चितरंजन सिंह उपस्थित थे.

रेण्डामाइजेशन के समय उप विकास आयुक्त श्री सुर्हष भगत, अपरसमाहर्ता विभागीय जाँच श्री भरतभूषण प्रसाद निदेशक डी.आर.डीए. अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, डीआईओ, उपनिर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला जनसम्पर्क पदधिकारी उपस्थित थे।

 

0Shares

Chhapra: लोकसभा चुनाव में 19 महाराजगंज सीट पर भाजपा की मुश्किलें बढ़ने वाली है. पार्टी के नेता विधान पार्षद ई० सच्चिदानंद राय ने इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है.

ई० सच्चिदानंद राय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि महाराजगंज की जनता थोपे गए प्रत्याशी नहीं, बल्कि सर्व धर्म समभाव रखनेवाले, सर्वमान्य और विकास के लिए प्रयास करनेवाले अव्वल प्रत्याशी को अपना समर्थन देगी. इसीलिये 22 अप्रैल को दोपहर 01.15 बजे 19 महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल करूँगा.

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के आइकॉन हो सकते हैं, परंतु स्थानीय स्तर के भाजपा के साख पर बट्टा लगाने वाले नेताओं को टिकट मिलने से कार्यकर्ताओं में कोई उत्साह नहीं है, जिस कारण भाजपा कार्यकर्ताओं का भी अपार समर्थन मुझे मिलेगा और लोकसभा चुनाव में विजय होऊंगा. महाराजगंज के लोग यह जानते हैं कि महाराजगंज के विकास के लिए कौन संकल्पित है और महाराजगंज के विकास के नाम पर आम अवाम का आशीर्वाद मुझे ही मिलेगा.

आपको बता दें कि ई० सच्चिदानंद राय भाजपा के विधान पार्षद है. महाराजगंज सीट से भाजपा ने मौजूदा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को फिर से टिकट दिया है.  

0Shares

Chhapra: लोक सभा चुनाव के लिए सारण संसदीय क्षेत्र सीट पर 10 अप्रैल से प्रत्याशियों का नामांकन शुरू हो जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने विभिन्न तैयारियां की हैं.

इसको लेकर छपरा में सड़कों पर बेरिकेटिंग शुरू कर दी गई है. यह बैरिकेडिंग थाना चौक से लेकर नगरपालिका चौक तक रहेगी. नामांकन के अवधि मे इन रूटों पर किसी और गाड़ी की प्रवेश की अनुमति नही होगी.

आपको बता दें की सारण संसदीय क्षेत्र चुनाव के लिए 10 अप्रैल से 18 अप्रैल और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के लिए 16 अप्रैल से 23 अप्रैल तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी. सारण लोकसभा सीट पर 6 मई और महाराजगंज लोकसभा सीट पर 12 मई को होगा मतदान. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.  

 

0Shares

Chhapra: शहर के जगदम कॉलेज के समीप स्थित संस्कार विद्यापीठ स्कूल में चतुर्थ वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी.

वार्षिकोत्सव का उदघाट्न मुख्य अतिथि प्रो प्रमेंद्र रंजन, सीपीएस निदेशक डॉक्टर हरेंद्र सिंह व संस्कार विद्यापीठ के संरक्षक ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया.

कार्यक्रम के दौरान अनिरुद्ध सिंह ने विद्यालय के बच्चों को लगन से पढ़ाई करने की सीख दी. समारोह के दौरान कक्षा 2 की छात्रा साइनी कुमारी को स्टूडेंट ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की निदेशिका अमृता सिंह, एडमिन अजित सिंह आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.

0Shares

Chhapra: सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने रविवार को ज़िले में पांच दिवसीय पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने बच्चों को पोलियो की खुराक भी पिलायी. प्लस पोलियो कार्यक्रम सारण में 5 दिनों तक चलेगा.

कार्यक्रम को लेकर एसएमओ डॉ रंजितेश ने बताया कि जिले भर के लगभग 6 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए सारण में 1468 होम तू होम टीम लगाई गयी है.

इसके अलावें 313 ट्रांजिट टीम भी पल्स पोलियो अभियान में कार्य करेगी. साथ ही साथ 43 मोबाइल टीम को भी पल्स पोलियो कार्य में लगाया गया है. उन्होंने बताया कि पिछली बार के सर्वे के अनुसार ही इस बार का पोलियो अभियान चलाया जाएगा.

0Shares

Sonpur: सोनपुर जंक्शन के समीप रविवार को आरपीएफ की महिला सब-इंस्पेक्टर को अपराधियों ने चाकू मार दिया. इस घटना महिला SI अनिता राय बुरी तरह घायल हो गयीं. बताया जा रहा है कि महिला पुलिस अधिकारी किसी काम से वहां से गुजर रही थी. तभी अचानक दो—तीन युवक वहां पहुंचे और उससे बहस करने लगे. फिर अचानक उन्होंने महिला पुलिस अफसर पर चाकू से वार कर फरार हो गये.

घायल महिला SI को तत्काल इलाज के लिए रेलवे अस्पताल सोनपुर में भर्ती कराया गया. सोनपुर आरपीएफ पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.

0Shares

Saran: सारण के मणिभूषण सिंह ने UPSC परीक्षा में 123 वां रैंक लाकर ज़िले का नाम रौशन किया है. IIT खड़गपुर से इंजीनियरिंग में स्नातक मणिभूषण वर्तमान समय में कोल इंडिया में मैनेजर के पद पर सिंगरौली में कार्यरत हैं. उनकी सफलता उनके अथक प्रयास, कड़ी मेहनत, के साथ साथ उनके माता-पिता के श्रम का ही परिणाम है.

मूलतः छपरा के परसा प्रखंड के चैनपुरा गांव के निवासी मणिभूषण सिंह का परिवार वर्तमान समय में पटना के दीघा में रहता है. उनके पिता ललन सिंह होटल मौर्या में कार्यरत हैं. बड़े भाई शशिभूषण सिंह एयर फोर्स में इंजीनियर हैं.


0Shares

Chhapra: शनिवार की दोपहर बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये. इस बार सारण से भी काफी बेहतर रिजल्ट आये हैं. जिले के 79% छात्र-छात्रा बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए जो पिछले मुकाबले काफी बेहतर है.

शहर के लोकमान्य हाई स्कूल में जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे उन्नयन सुपर-30 बैच के 10 से अधिक छात्र छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में 80% से ज्यादा अंक लाकर सारण जिले का नाम रौशन किया है. जिसमें सबसे ज्यादा लोकमान्य हाई स्कूल की रौशनी कुमारी को 434 अंक प्राप्त हुए हैं. इसके अलावें बी सेमिनरी के छात्र ज्ञान प्रकाश को 428 अंक मिले हैं.

सुपर-30 के इन बच्चों ने लाये 80 प्रतिशत से अधिक

Raushni -434, Gyan Praksh-428,Vishnu kumar-427, Manoj kumar- 424, Arman hussain-425, Rohit kumar Mahto -405, , Shubham kumar: 422, Ritika kumari 426, Ananya kumari 407, Sonal kumari-424

सारण उन्नयन योजना का असर, मैट्रिक में बेहतर रिजल्ट

दरअसल यह सब संभव हो पाया है सारण उन्नयन योजना और इकोवेशन ऐप के बदौलत. आपको बता दें कि इकोवेशन ऐप की मदद से सारण उन्नयन कार्यक्रम चलाया जाता है. जिसमें जिले के सभी सरकारी हाई स्कूलों में दसवीं के छात्रों को इस ऐप के माध्यम से डिजिटल क्लास रूम में पढ़ाया जाता है. सुपर 30 बैच में जिले भर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं को इस ऐप के माध्यम से पढ़ाया गया. बेहतरीन रिजल्ट आने के बाद जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिले के शिक्षकों छात्रों व इकोवेशन टीम को अपनी शुभकामनाएं दी.

बच्चों की सफलता पर डीपीओ अमरेंद्र गौर ने बताया कि उन्नयन सारण योजना शुरू होने के बाद जिलाधिकारी द्वारा जिले के सभी हाई स्कूलों से बेहतर पढ़ाई करने वाले बच्चों की लिस्ट मंगाई गई थी. इसके बाद उन बच्चों से 30 बच्चों को चुनकर लोकमान्य स्कूल में उन्नयन सुपर 30 बैच चलाकर उन्हें पढ़ाया गया. जिसमें इकोवेशन ऐप के माध्यम से स्कूल के शिक्षक नदीम अख्तर के द्वारा इन बच्चों को पढ़ाया जाता था. उन्होंने बताया कि जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन हमेशा इस स्कूल में पहुंचकर  बच्चों की पढ़ाई का जायजा लिया करते हैं.

आपको बता दें कि सारण में इस साल 81313 परीक्षार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी. जिसमें 64195 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के छोटे से प्रयास से जिले में स्कूली शिक्षा में बदलाव नजर आ रहा है. आने वाले दिनों में सारण में शिक्षा का स्तर का और भी बेहतर होने की उम्मीद है.

0Shares

Mashrak: मशरक -महम्मदपुर स्टेट हाईवे पर डुमरसन के पास बारात से लौट रही स्कारपीओ के पलट जाने से उसमें सवार 8 बराती गंभीर रूप से घायल हो गये. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. हादसे में 6 लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

घटना के बाद घायलों को मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों के पहुँचते ही अस्पताल परिसर में अफरा तफरी का माहौल हो गया. चिकित्सक डाॅ. एआर अंसारी ने गंभीर रूप से घायल 6 लोगों की स्थिति खराब होते देख छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपालगंज जिले के बहरौली थाना क्षेत्र के नवादा गांव से मोहम्मद नुरआलम अंसारी अधिवक्ता के पुत्र म. गौश आजम के शादी में पानापुर थाना क्षेत्र के मुड़वा गांव में नुरहसन अंसारी के घर बारात गई थी. वही से लौटने के क्रम में डुमरसन में सकॉर्पिओ पलट गयी. 

0Shares

Chhapra: लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के तैयारी की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि सभी बी.डी.ओ. मतदाता पर्ची का वितरण करने वाले बी.एल.ओ. की सूची बना लें एवं उससे संबंधित जरूरी तैयारी कर लें.

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रांे पर ए.एम.एफ. की सुविधा हो गयी होगी. जहाँ पेयजल की व्यवस्था नहीं है वहाँ पी.एच.ई.डी. के कार्यपालक अभियंता को शीघ्र ही चापाकल लगाने का निदेश दिया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि कहीं-कहीं पानी का स्तर भी निचे जा रहा है. सभी बी.डी.ओ. इस संबंध में फिडवैक प्राप्त करें एवं जरूरी व्यवस्था करें. सभी अनुमंडल पदाधिकारी इसका अनुश्रवण करें एवं पी.एच.ई.डी. द्वारा पेयजल को सुचारू करायें.

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रख्ंाड विकास पदाधिकारी प्रतियुक्त सेक्टर पदाधिकारियों केे लिए इंधन का लाॅग बुक खोल दें. केन्द्रीय रिजर्व बल के लिए चिन्हित आवासन स्थल पर पेयजल, विधुत, पंखा, शौचालय जैसी मुलभूत सुविधाओं को प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष देख लें और आस्वस्थ हो लें कि आवासन स्थल पर सभी सुविधाएं उपलब्ध है. सभी बीएलओ से मतदाता पहचान पत्र वितरण संबंधी प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाय जिसमें इसका उल्लेख हो सभी इपीक कार्ड का वितरण कर दिया गया है.

जिलाधिकारी ने कहा कि पोस्टल बैलेट पेपर के लिए पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के लोग भी प्रपत्र-12 भरकर डाक मतपत्र कोषांग में अनिवार्य रुप से जमा करायें. प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि विधानसभावार पोलिंग पार्टी रिसिव एवं डिस्पैच की समुचित तैयारी कर लें. प्रखंड विकास पदाधिकारी निर्धारित स्वीप गतिविधी को निरंतर चलायें एवं इसमें थाना प्रभारी को भी सम्मलित करें.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के द्वारा उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को निदेश दिया कि स्टेशन डायरी एवं गुण्डा पंजी को अद्यतन करें. 107 एवं सी0सी0ए0-12 संबंधी प्रस्ताव शीघ्र भेजवायें.

जिलाधिकारी ने कहा कि मढ़ौरा और सोनपुर अनुमंडल में 107 की कार्रवाई में और तेजी लाई जाय. शराब का पूर्ण विनष्टीकरण कर दिया जाय ताकि शराब कहीं नहीं बचे. मद्यनिषेघ अधीक्षक द्वारा बताया गया कि 98 प्रतिशत शराब का विनष्टीकरण कर दिया गया है शेष बचे 2 प्रतिशत को एक सप्ताह के अंदर नष्ट कर दिया जाएगा.

जिलाधिकारी के द्वारा उपस्थित सभी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्षों को निदेश दिया गया कि प्रत्येक शनिवार को भूमि विवाद दूर करने हेतु लगातार संयुक्त रुप से सुनवाई करें.

बैठक में उप विकास आयुक्त सुहर्ष भगत, अपर समाहर्ता अरुण कुमार, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, डी0सी0एल0आर0, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थानाध्यक्ष एवं जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

Saran: तरैया निवासी किसान लक्ष्मीकांत सिंह की पुत्री सुषमा कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा 2019 में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है. सुषमा सिमुलतला की छात्रा है. उसने 460 अंक प्राप्त किया है. सुषमा बताती हैं कि वह आगे की पढ़ाई कर डॉक्टर बनना चाहती है और लोगों की सेवा करना चाहती है.

माता-पिता को सफलता का श्रेय

उसने अपने सफलता का श्रेय माता बबीता देवी, पिता लक्ष्मीकांत सिंह व गुरुजनों को दी.,उसने कहा कि कितने भी बड़े लक्ष्य क्यों न हो उसे आसानी से प्राप्त किया जा सकता है. बता दें कि सुषमा को एक अप्रैल को बिहार बोर्ड द्वारा साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था. तभी से कयास लगाया जा रहा था कि वो कुछ अच्छा करेगी.

उसने 2017 में आदर्श मध्य विद्यालय तरैया से आठवीं की पढ़ाई पूरी कर सिमुलतला में नामांकन कराया था.

0Shares