Saran: सारण में पानापुर के रसौली पशिम टोला में आग लगने से 7 घर जल कर राख हो गए. आग में झुलसने से एक 55 वर्षीय महिला आशा देवी का मृत्यु हो गई.

इस भीषण आग में 7 घरों के लगभग 8 लाख की सम्पत्ति जलकर खाक होने की सूचना है. इस अगलगी के पीड़ितों में से एक कृष्णा दास की पुत्री निधि की शादी 30 जून को थी. उनके घर मे रखे गहने समेत 70000 हज़ार कैश जल कर भस्म हो गये. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

0Shares

Chhapra: 20 सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक एम.के. श्रीरंगैया एवं उपविकास आयुक्त सुहर्ष भगत के द्वारा समाहरणालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर तृतीय चरण के लिए सुगमता एक्सप्रेस को रवाना किया गया.

सुगमता एक्सप्रेस के माध्यम से जिले के दिव्यांग मतदाताओं को मतदान संबंधी प्रशिक्षण दी जाएगी एवं उनकी सक्रिय तथा प्रभावी सहभगिता सुनिश्चित करायी जाएगी.

इसे भी पढ़े: मतदाता जागरूकता: तृतीय चरण में 13 प्रखंडों में होगा सुगमता एक्सप्रेस का परिचालन

इसे भी पढ़े:  छपरा सदर अस्पताल में कैंसर जांच शिविर का हुआ आयोजन, दिल्ली से आये विशेषज्ञ डॉ ने की मरीजों की जाँच

इसे भी पढ़े: खेल रही बच्ची के गर्दन मे फसा फसूली, इलाज के बाद पीएमसीएच रेफर

इस अवसर पर अनुमंण्डल पदाधिकारी सदर लोकेश मिश्र, उपनिर्वाचन पदाधिकारी रौशन अली, अवर निर्वाचन पदाधिकारी कपिल शर्मा उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ेछपरा: टेकनिवास स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर युवक की मौत

0Shares

Chhapra: शनिवार की सुबह  छ्परा जंक्शन से 4 किमी दूर टेकनिवास रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जाती हैं. उसके पास से एक मोबाइल तथा सिवान से छपरा का एक टिकट मिला है. अनुमान है कि सिवान से छपरा आने के क्रम में युवक की मौत ट्रेन से गिरकर हुई है.

युवक गोपालगंज के मजहागढ़ थाना क्षेत्र के हरपुर गोसाई गांव के शम्भूनाथ सिंह का पुत्र अमित बताया जा रहा है. उसके पास से मिले मोबाइल से पुलिस ने परिजनों को इस घटना की सूचना दी. जिसके बाद मृतक की पहचान हो सकी.

घटना की सूचना मिलने पर टेकनिवास के स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना GRP थाना छपरा को दी. GRP ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

0Shares

Chhapra: प्रथम एवं द्वितीय चरण की सफलतापूर्वक परिचालन समाप्ति के बाद तृतीय चरण में 20 अप्रैल से 13 प्रखंडों में सुगमता एक्सप्रेस का परिचालन होगा.

सुगमता एक्सप्रेस दिनांक 20.04.2019 को सदर छपरा, 21.04.2019 को गड़खा, 22.04.2019 को रिविलगंज, 23.04.2019 को माँझी, 24.04.2019 को एकमा, 25.04.2019 को जलालपुर, 26.04.2019 को नगरा, 27.04.2019 को मकेर, 28.04.2019 को बनियापुर, 29.04.2019 को मढ़ौरा, 30.04.2019 को परसा, 01.05.2019 को दिघवारा एवं 02.05.2019 को सोनपुर प्रखण्ड में जाएगी.

इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा कहा गया कि सुगमता एक्सप्रेस एक संजीवनी वैन है जिसका लक्ष्य भारत निर्वाचन आयेगा द्वारा सुगम निर्वाचन के उद्धेश्यों को पूरा करना है. इसके माध्यम से दिव्यांग मतदाताओं की सक्रिय एवं प्रभावी सहभागिता मतदान में सुनिश्चित करायी जाएगी.

जिलाधिकारी ने कहा कि इस संजीवनी वैन में दिव्यांग मतदाताओं के लिए थेरेपिस्ट, व्हील चेयर एवं अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ-साथ ई0वी0एम-वी0वी0पैट का दो सेट भी रखा गया है. वैन का परिचालन प्रखण्ड मुख्यालय एवं इसके निकट के चिन्हित मतदान केन्द्रों पर किया जाएगा. उसका परिचालन 10 बजे से 2 बजे तक प्रखण्ड मुख्यालय तथा 2 बजे से पाँच बजे तक प्रखण्ड के चिन्हित मतदान केन्द्रों पर किया जाएगा. ये मतदान केन्द्र वैसे होंगे जहाँ दिव्यांग मतदाता अधिक होंगे अथवा जहाँ पिछले चुनाव में मत प्रतिशत कम रहा था. इस वैन के साथ अमित कुमार जिला स्वीप आईकन भी रहेंगे.

जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया है कि प्रखण्डों में चिकित्सकों के दल के द्वारा दिव्यांग मतदाता के स्वास्थ्य का जाँच किया जाएगा. जिसके लिए प्रखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के डाक्टर आवश्यक प्राथमिक जाँच किट के साथ उपलब्ध रहेंगे. दिव्यांग मतदाता को ई0वी0एम-वी0वी0पैट की ट्रेनिंग भी दी जाएगी जिसके लिए मास्टर ट्रेनर प्रतिनियुक्त किये गये हैं.

सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है कि बी0एल0ओ0 के माध्यम से दिव्यांग मतदाताओं को सूचित करायी जाय ताकि वे अधिक से अधिक स्वप्रेरित उपस्थिति दर्ज करायें. दिव्यांग महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए डी0पी0ओ0 आई.सी.डी.एस. को दिनेश दिया गया है कि सी.डी.पी.ओ. के माध्यम से दिव्यांग महिला मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करायें.

0Shares

Chhapra: चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर शहर के मंदिरों में दर्शन करने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. हनुमान जयंती को लेकर श्रद्धालुओं ने हनुमान मंदिर में दर्शन किया और प्रसाद ग्रहण किया.

शहर के मारुती मानस मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे. इस अवसर पर मंदिर में भंडारा का आयोजन किया गया. वही शाम में भजन संध्या का आयोजन भी कलाकारों के द्वारा किया गया.


आपको बता दें आज ही के भगवान श‍िव के 11वें अवतार हनुमान ने माता अंजना की कोख से जन्‍म लिया था. इसी खुशी में हनुमान जयंती मनाई जाती है.

0Shares

Manjhi: तीन दिन से घर से गायब युवक का शव मांझी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर भाठा गाँव के समीप नदी से बरामद किया गया है. परिजन पिछले तीन दिन से उसके खोजबीन में जुटे थे. गुरुवार को युवक का शव नदी में मिलने की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

मृतक रसूलपुर निवासी सपन उर्फ बहारन राम के 22 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार वह मानसिक रूप से बीमार था. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं.

पुलिस ने नहीं दर्ज की थी प्राथमिकी

मृतक के परिजनों ने बताया कि पिंटू पिछले दिन दिनों से गायब था. इसको लेकर उन्होंने रसूलपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाने की कोशिश की लेकिन थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई. जिसके बाद उन्होंने युवक के गुमशुदगी का पोस्टर भी कई जगह चिपकाये थे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने सुबह में एक युवक का शव नदी में बहते देखा तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा ने बताया की शव का शिनाख़्त हो गया है. 

0Shares

पानापुर: थानाक्षेत्र के धनौती में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपिट हुआ. इस दौरान एक पक्ष के युवक ने दूसरे पक्ष के संतोष तिवारी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिसमें संतोष तिवारी बुरी तरह घायल हो गए.

घायल का ईलाज पीएचसी पानापुर में हुआ. लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार संतोष तिवारी के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला किया था जिससे लगातार खून बह रहा था. 

0Shares

पानापुर: प्रखण्ड मुख्यालय बाजार में अंचलाधिकारी ने लाउडस्पीकर से मतदाताओं के बीच धारा 171B तथा 171C के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया. उन्होंने बताया कि मतदाताओं को धमकाना या किसी प्रकार का प्रलोभन देना किसी भी पार्टी के उम्मीद्वार या कार्यकर्ता को महंगा पड़ सकता है.

धारा 171B के अनुसार किसी भी मतदाता को अपने पक्ष या किसी दूसरे के पक्ष में मतदान करने के लिए किसी प्रकार का प्रलोभन देकर प्रेरित करना कानूनी अपराध है. इसके लिए एक वर्ष की सजा या आर्थिक दंड या दोनो हो सकता है.जबकि 171C के तहत किसी मतदाता को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए धमकी देना भी अपराध है.

बता दें कि जिला निर्वाची पदाधिकारी सह् जिलाधिकारी ने उम्मीद्वारों के आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन या अन्य गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए” फ्लाइंग स्क्वैड दल “का गठन किया है.

0Shares

Chhapra: महाराजगंज संसदीय सीट पर नामांकन के दूसरे दिन नामांकन एक्सप्रेस ने रफ्तार पकड़ लिया. बुधवार को महाराजगंज संसदीय सीट के लिए कुल चार नामांकन हुए.

शहर की जानी मानी शैक्षणिक संस्था स्टडी पॉइंट के निदेशक एमके सिंह राठौड़ ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. वे अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे थे. उन्होंने 2 सेटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. खास बात यह रही कि नामांकन के दौरान समर्थक और प्रस्तावक के रूप में युवा उनके साथ दिखे.

महाराजगंज लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने किया नामांकन

नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि महाराजगंज क्षेत्र के विकास के लिए वह चुनाव मैदान में उतरे है. उन्होंने कहा कि आज ना देश असुरक्षित है ना ही संविधान असुरक्षित है, अगर असुरक्षित कोई है नौजवान असुरक्षित है. उन्होंने कहा कि देश में राष्ट्रवाद को मुद्दा बनाया जा रहा है. 5 साल की कमजोरी पर जनता को बरगलाने का काम हो रहा है. जिसका मैं विरोध करता हूँ.

उन्होंने कहा कि महाराजगंज की जनता उनके साथ है चुनाव में उनकी जीत सुनिश्चित है.

लोकसभा चुनाव: सारण जिला में नियंत्रण कक्ष स्थापित

0Shares

Chhapra: छ्परा विधि मंडल चुनाव का मतगणना बुधवार को सम्पन्न हुआ. जिसमें अवधेश्वर सहाय ने अध्यक्ष पद जीत हासिल की है. वहीं अधिवक्ता रविरंजन प्रसाद सिंह, महामंत्री पद का चुनाव जीतने में कामयाब रहे. महामंत्री के लिए 10 कैंडिडेटों ने नामांकन ने अपना पर्चा भरा था. जिसमें सबसे अधिक रवि रंजन प्रसाद सिंह को सबसे ज्यादा 510 वोट मिले हैं. उन्होंने 227 वोटों से जीत दर्ज की. साथ ही महामंत्री पद पर दूसरे नम्बर पर अधिवक्ता शशिभूषण तिवारी रहे. उन्हें 228 वोट मिले.

महामंत्री का चुनाव जीतने के बाद रवि रंजन प्रसाद सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब वो विधि मंडल के बचे सभी अधूरे कार्य को पूरा कराने का कार्य करेंगे.

0Shares

Isuapur: ईसुआपुर थाना क्षेत्र के दरवा गाँव में शौच के लिए घर से बाहर गयी युवती को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. जिससे मौत हो गयी. घटना मंगलवार की रात की हैं. मृतका सदन राम की 18 वर्षीय पुत्री बिन्दु कुमारी बताई जाती हैं.  परिजनों ने बताया कि वह रात के वक्त शौच के लिए बाहर गयी थी. काफी देर तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोज बीन शुरू की.

इसी दौरान घर से कुछ दूर सड़क किनारे उसका शव बरामद हुआ. घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसुआपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन के ठोकर से युवती की मौत हुई है.

0Shares

Manjhi: जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गाँव में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना मंगलवार की रात की हैं. मृतक मुबारकपुर निवासी मंजेश कुमार बिन्द की पत्नी रेखा देवी बताई जाती हैं. आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा हैं. वहीं मायके वालों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है.

घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले को लेकर मांझी थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है.

0Shares