फुलवरिया आयुष्मान आरोग्य मंदिर को राष्ट्रीय गुणवत्ता आवश्वासन मानक के तहत मिला नेशनल प्रमाण-पत्र

·एनक्वास के तहत नेशनल सर्टिफाइड सारण का पहला आयुष्मान आरोग्य मंदिर बना फुलवरिया

· नेशनल रैंकिंग में मिला 90.45 प्रतिशत स्कोर

· प्रसव पूर्व देखभाल और शिशु स्वास्थ्य सहित कई बिन्दुओं पर मिला 100 प्रतिशत अंक

·ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही है गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं

छपरा। ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को उत्कृष्ट और उच्च गुणवताापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने वाले सारण जिले के मकेर प्रखंड के फुलवरिया पंचायत के आयुष्मान आरोग्य मंदिर (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर) को राष्ट्रीय गुणवत्ता आवश्वासन मानक के तहत नेशनल प्रमाण पत्र हासिल हुआ है। राष्ट्रीय असेस्मेंट में आयुष्मान आरोग्य मंदिर को कुल 90.45 प्रतिशत अंक मिला है। इसके साथ हीं परिवार नियोजन, केयर इन प्रेग्नेंसी एंड चाइल्ड केयर, किशोर स्वास्थ्य में 100 प्रतिशत अंक हासिल हुआ है। यह सारण जिला का पहला हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर है जो राष्ट्रीय गुणवत्ता आवश्वासन मानक के तहत राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित हुआ है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण-पत्र प्रदान करने के पूर्व विशेषज्ञों की टीम द्वारा अस्पताल की सेवाओं और संतुष्टि स्तर का विभिन्न मानकों पर परीक्षण किया जाता है। इनमें उपलब्ध सेवाएं, मरीजों के अधिकार, इनपुट, सपोर्ट सर्विसेस, क्लिनिकल सर्विसेस, इन्फेक्शन कंट्रोल, गुणवत्ता प्रबंधन और आउटकम जैसे पैरामीटर शामिल हैं। इन कड़े मानकों पर खरा उतरने वाले अस्पतालों को ही केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुणवत्ता प्रमाण-पत्र जारी किए जाते हैं। नेशनल असेसमेंट टीम द्वारा 8 कंसर्न एरिया के अंतर्गत 7 मैंडेटरी सर्विसेज का असेसमेंट किया गया था। जिसमे स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 90.45% स्कोर दिया गया है।

राज्य स्तर से मिल चुका है एनक़्यूएएस का प्रमाण पत्र:

सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि फुलवरिया आयुष्मान आरोग्य मंदिर पहले राज्य स्तर से राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के तहत सर्टिफाइड हो चुका है। राज्य स्तरीय रैंकिंग में इस सेंटर को कुल 91 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ था। राज्य स्तर से प्रमाणित होने के बाद नेशनल सर्टिफिकेशन के लिए अप्लाई किया गया था। जिसके बाद सेंट्रल टीम ने मूल्यांकन किया गया। नेशनल सर्टिफिकेशन के लिए कम से कम 70% अंक आवश्यक था। अब यह सेंटर 90.45% अंक के साथ नेशनल सर्टिफाइड हो गया है। यह सफलता जिला स्तरीय अधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों और सभी सहयोगियों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। यह उपलब्धि साबित करती है कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को उच्च गुणवत्ता के साथ संचालित किया जा रहा है।

इस मान्यता से न केवल फुलवरिया आयुष्मान आरोग्य मंदिर की प्रतिष्ठा बढ़ी है, बल्कि यह जिले के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों के लिए भी एक प्रेरणास्रोत बनेगा। इससे स्थानीय लोगों को बेहतर और अधिक विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएँ प्राप्त होंगी, जिससे संपूर्ण क्षेत्र के स्वास्थ्य मानकों में सुधार होगा।यह सफलता स्वास्थ्य विभाग की निरंतर प्रयासों और समर्पण का प्रमाण है, और इससे भविष्य में अन्य स्वास्थ्य केंद्रों को भी अपनी सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने की प्रेरणा मिलेगी।

0Shares

धान अधिप्राप्ति को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक
लक्ष्य के विरुद्ध लगभग 77 प्रतिशत धान की हुई अधिप्राप्ति, 15 फरवरी तक होगी अधिप्राप्ति
निर्धारित मानकयुक्त गुणवत्तापूर्ण चावल ही लिया जा रहा, गुणवत्ता परीक्षण में विफल चावल को मिलरों को कर दिया जायेगा वापस:डीएम
chhapra: खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2024-25 में धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया के तहत 1 नवंबर से शुरू होकर 15 फरवरी 2025 तक किसानों से निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीद की जायेगी। 15 जून 2025 तक सीएमआर जमा करने की अवधि निर्धारित है। सारण जिला में धान अधिप्राप्ति हेतु निर्धारित 123341 एमटी के लक्ष्य के विरुद्ध अभी तक 12120 किसानों से 95009 एमटी धान की अधिप्राप्ति की गई है जो लक्ष्य का 77 प्रतिशत है।
इस वर्ष सामान्य धान के लिए ₹2300 प्रति क्विंटल तथा ग्रेड ‘ए’ धान के लिये ₹2320 प्रति क्विंटल का लक्ष्य निर्धारित है। प्रति रैयत किसान से अधिकतम 250 क्विंटल तथा प्रति गैर रैयत किसान से अधिकतम 100 क्विंटल धान क्रय किया गया है। इस वर्ष सारण जिला के 267 पैक्स तथा व्यापार मंडल द्वारा धान अधिप्राप्ति की गई है। धान अधिप्राप्ति के तहत सीएमआर के लिये 33 राइस मिलों का निबंधन किया गया है, जिसमें दो उसना चावल मिल हैं।
आज जिलाधिकारी अमन समीर ने धान अधिप्राप्ति को लेकर समीक्षा बैठक किया।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि निर्धारित मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण चावल ही एसएफसी के गोदाम में दिया जाएगा गुणवत्ता परीक्षण में सफल चावल को संबंधित मिलर को वापस किया जाएगा गुणवत्ता परीक्षण हेतु एसएससी के सभी गोदाम पर गुणवत्ता नियंत्रक प्रतिनियुक्त किये गये हैं।
0Shares

उपमहापौर रागिनी कुमारी द्वारा निःशुल्क आँख जांच शिविर का किया गया आयोजन

chhapra: उप महापौर रागिनी कुमारी द्वारा निःशुल्क आँख जांच शिविर BLP पब्लिक स्कूल वार्ड 04 छोटा ब्रह्मपुर छपरा में अखंड ज्योति मस्तिचौक के सहयोग से लगाया गया।

जिसमे लगभग 250 से ज्यादा रोगियों ने अपनेआँखों की जाँच कारवाई । जाँचों उपरांत उन्हें दवा दिया गया जाँच क्रम मे मोतियाबिंद से पीड़ित 44 रोगियों की पहचान की गई। जिनका ऑपरेशन 11/02/2025 को अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल मस्तिचौक में किया जायेग।

इस अवसर पर बबन पांडेय लायंस क्लब से, प्रमोद मिश्रा, शैलेन्द्र सिंह, डॉ०ओ०पी० गुप्ता,नागेंद्र सिंह, अशर्फी शाह, वार्ड 1 के पार्षद प्रतिनिधि ज़ाकिर शाह, वार्ड 4 पार्षद संतोष कु० बांगा , बार काँसिल अध्यक्ष गांगोत्री प्रसाद , बख्तियार अहमद सिद्दीकी आदि लोग उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: बिहार विद्युत विनियामक आयोग द्वारा शनिवार को समाहरणालय सभागार में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा खुदरा बिजली दर निर्धारण हेतु समर्पित याचिका पर निर्णय लेने से पूर्व शनिवार को जनसुनवाई की गई। जन सुनवाई में प्राप्त सुझावों पर सम्यक विचार के उपरांत आयोग द्वारा निर्णय पारित किया जायेगा।

जनसुनवाई में आयोग के अध्यक्ष आमिर सुबहानी, मेंबर टेक्निकल, मेंबर लीगल, आयोग के अन्य पदाधिकारी, नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के पदाधिकारी, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधिगण एवं उपभोक्ता मौजूद रहे।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड के प्रमुख सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ० राहुल राज ने वित्तरहित विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के दयनीय स्थिति को देखते हुए उसके विकास हेतु शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से गुरुवार को उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की।

उन्होंने बताया कि मंत्री जी से प्रमुख रूप से सारण जिला सहित पूरे राज्य के वित्तरहित विद्यालयों एवं महाविद्यालयों की स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने शिक्षा मंत्री से वित्तरहित महाविद्यालयों के लंबित अनुदान राशि को अविलंब भुगतान करवाने की मांग भी की ताकि स्थितियों में शीघ्र अतिशीघ्र विकास लाया जा सके। इसके साथ ही मंत्री के साथ अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान हुई घोषणाओं के कार्यान्वयन की जिलाधिकारी ने दी जानकारी

डॉ० राहुल राज ने बताया कि शिक्षा मंत्री से काफी सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता हुई तथा उन्होंने हमारी बातों को ध्यान से सुना। सरकार वित्तरहित विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है तथा आगामी बजट सत्र में भी कई महत्वपूर्ण कदम उठाने वाली है, जिससे आने वाले समय में कई सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि बजट सत्र के पश्चात इस मुद्दे पर अवश्य पुनः चर्चा भी करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस मौके पर स्थानीय निकाय के एम० एल० सी० सच्चिदानंद राय भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस वार्ता में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता दर्ज की। प्रखंड प्रमुख ने इस सौहार्दपूर्ण वार्ता एवं सकारात्मक आश्वासन हेतु शिक्षा मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।

0Shares

Chhapra: बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम- 2015 के तहत अपील में शिकायतों की सुनवाई जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा कार्यालय कक्ष में की गई। वहीं शिकायत का निवारण किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा लोक शिकायत के कुल 12 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें 04 मामले में अंतिम रूप से आदेश पारित किया गया तथा शेष 08 मामले में पूर्ण प्रतिवेदन के साथ अगली तिथि पर लोक प्राधिकार को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी अमन समीर ने कहा कि लोक शिकायतों का ससमय तथा गुणवत्तापूर्ण निवारण अत्यावश्यक है। लोक प्राधिकारों को तत्परता प्रदर्शित करनी होगी। उन्होंने कहा कि बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, संवेदनशील तथा सक्रिय रहें।
0Shares

महाकुम्भ-2025 के पावन अवसर पर 06 फरवरी, 2025 को पूर्वोत्तर रेलवे से होकर चलाई जाएंगी 08 महाकुम्भ मेला विशेष गाड़ियाँ 

गोरखपुर से चलने वाली मेला विशेष गाड़ीः

1. 06 फरवरी, 2025 को 05004 गोरखपुर-झूसी मेला विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 21.30 बजे चलाई जायेगी।

झूसी से/को चलाई जा रही मेला विशेष गाड़ियाँ

1. 06 फरवरी, 2025 को 05003 झूसी-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 07.45 बजे चलाई जायेगी।
2. 06 फरवरी, 2025 को 05267 मुजफ्फरपुर-झूसी मेला विशेष गाड़ी, झूसी 09.55 बजे पहुँचेगी।
3. 06 फरवरी, 2025 को 05268 झूसी-मुजफ्फरपुर मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 12.00 बजे चलाई जायेगी।

बनारस से/को चलाई जा रही मेला विशेष गाड़ियाँ

1. 06 फरवरी, 2025 को 09413 साबरमती-बनारस मेला विशेष गाड़ी, बनारस 14.45 बजे पहुँचेगी।
2. 06 फरवरी, 2025 को 09414 बनारस-साबरमती मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 19.30 बजे चलाई जायेगी।

मऊ से/को चलाई जा रही मेला विशेष गाड़ियाँ

1. 06 फरवरी, 2025 को 01033 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-मऊ मेला विशेष गाड़ी, मऊ 22.00 बजे पहुँचेगी।
2. 06 फरवरी, 2025 को 01034 मऊ-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मेला विशेष गाड़ी, मऊ से 23.50 बजे चलाई जायेगी।

मेला विशेष गाड़ियों के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये रेलवे हेल्पलाइन नम्बर 139 पर डायल कर सकते हैं अथवा नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एन.टी.ई.एस.) वेब पोर्टल या मोबाइल एप पर प्राप्त कर सकते हैं।

 

0Shares

आवास विहीन परिवारों का होगा सर्वे, डीडीसी ने विकास मित्र के साथ बैठक कर दिया निर्देश
chhapra : उप विकास आयुक्त, सारण यतेन्द्र कुमार पाल, की अध्यक्षता में महादलित टोलो (अनुसूचित जाति एवं अनु0जनजाति टोला) में आवास विहीन परिवारों का सर्वे कराते हुए उन्हें आवास का लाभ देने हेतु उनका नाम सूची में शामिल कराये जाने से संबंधित जिला के सभी विकास मित्रों, सभी सर्वेयर (ग्रामीण आवास सहायक/पंचायत रोजगार सेवक/पंचायत सचिव) के अभिमुखीकरण हेतु प्रेक्षा गृह, सारण में बैठक आयोजन किया गया।
उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि ग्रामीण विकास विभाग से प्राप्त निदेश के आलोक में आवास विहीन परिवारों का सर्वे का कार्य 10.01.2025 से सारण जिले के सभी पंचायतो / प्रखण्डों में प्रारंभ किया गया है।
इस क्रम में अभिमुखीकरण कार्यक्रम में उपस्थित सभी सर्वेयर को निदेशित किया गया कि संबंधित पंचायत के विकास मित्र के साथ समन्वय स्थापित कर महादलित टोलो (अनुसूचित जाति एवं अनु0जनजाति टोला) में आवास विहीन परिवारों का सर्वे कराते हुए सूची में शामिल कराया जाना है।
साथ ही बताया गया कि सभी महादलित टोलो में सर्वे का कार्य सर्वप्रथम कराया जाना है। विभाग के द्वारा सर्वेक्षण के लिए अपात्रता का जो मापदंड निर्धारित किया गया है उसको ध्यान में रखते हुए सर्वे का कार्य किया जाना है। इसके लिए जिला से तिथिवार रोस्टर तैयार कर ग्रुप में शेयर किया जाएगा। जिन परिवारो का सर्वे के तहत नाम जोड़ा जाना है उनके जॉबकार्ड निर्गत करने हेतु कल दिनांक 06.02.2025 से सभी प्रखण्डो में कैम्प लगाकर जॉबकार्ड तैयार किया जाएगा।
2- वर्तमान में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 38000 से अधिक लक्ष्य सारण जिला के लिए प्राप्त हुआ है। सभी ग्रामीण आवास सहायको को निदेश दिया गया कि अगले दो सप्ताह में सभी योग्य परिवारों का चयन करते हुए रजिस्ट्रेशन कराकर जिला से स्वीकृति के पश्चात् उन्हें प्रथम किस्त की राशि दिलायी जानी है। इस कार्य को भी मिशन मोड में करते हुए इस माह के अंत तक शत प्रतिशत आवासों की स्वीकृति करायी जानी है।
3- वित्तीय वर्ष 2016-17 से लेकर 2021-22 तक के जितने भी आवास अपूर्ण है उनसभी को मिशन मोड में पूर्ण कराया जाना है। इस हेतु सभी ग्रामीण आवास सहायकों को निदेशित किया गया कि प्रत्येक कार्य दिवसों में सर्वे के साथ-साथ अपूर्ण आवास वाले परिवारो से सम्पर्क स्थापित कर उनके आवासों को पूर्ण कराया जाना है।
4- मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण सहायता योजना के तहत चयनित जिन परिवारों का आवास पूर्ण नहीं हुआ है उन्हे लंबित किस्तो की राशि का भुगतान कराते हुए इस माह के अंत तक शत प्रतिशत आवासो को पूर्ण कराने का निदेश सभी ग्रामीण आवास सहायक एवं ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक को दिया गया।
अभिमुखीकरण कार्यक्रम में निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्व-नियोजन, डी0आर0डी0ए0, सारण उपस्थित थे।
0Shares

सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
• अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर मीडिया कार्यशाला आयोजित
• सभी निजी और सरकारी विद्यालयों व कार्यालयों में लगेगा बूथ
• सीफार संस्था के सहयोग से आयोजित हुआ मीडिया उन्मुखीकरण कार्यशाला
• हाथीपांव से बचाव के लिए तीन तरह की दवा खिलायी जायेगी

छपरा। फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर जिले में 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन अभियान की शुरूआत की जायेगी। अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला मलेरिया कार्यालय में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च संस्था के सहयोग कार्यशाला का आयोजन किया गया। डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि सारण में 37 लाख 92 हजार 159 लोगों को दवा खिलायी जायेगी। अभियान के दौरान जिले में 5 लाख 88 हजार 834 घरों को लक्षित किया गया है। सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम को सफल बनाने में मीडिया की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। मीडिया के माध्यम से इस अभियान को जन-सहभागिता में तब्दील कर सफल बना सके है। 10 फरवरी से अभियान की शुरूआत होगी। 17 दिनों तक अभियान चलेगा, शुरूआती तीन दिनों तक बूथ लगाकर दवा खिलायी जायेगी। निजी और सरकारी विद्यालयों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, चौक-चौराहा, पंचायत भवन, सरकारी कार्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, पीएचसी, सीएचसी और स्वास्थ्य केंद्रों में बूथ लगाकर दवा खिलायी जायेगी। स्कूलों में लंच समय खाना खाने के बाद बच्चों को दवा खिलाना है। ताकि बच्चें दवा खाने के बाद अपने घर के लोगों को भी इसके बारे में जागरूक कर सके। अभियान से पहले स्कूलों में फाइलेरिया कक्षा आयोजित किया जाये, जिसमें सभी बच्चों को फाइलेरिया बीमारी के बारे में तथा दवा खाने की जानकारी दी जाये। बच्चों के कॉपी पर एमडीए की दवा खाने का संदेश दिया जाये और परिजन से हस्ताक्षर कराकर उसे जमा करांए। उसके बाद 14 दिनों तक आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर दवा खिलायेंगी। शहरी क्षेत्र में स्वयंसेवक और आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा दवा खिलायी जायेगी। इस अभियान में जीविका, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, पंचायती राज, स्वास्थ्य विभाग की सहभागिता सुनिश्चित की गयी है। डॉ दिलीप ने कहा कि दवा खिलाने के 1884 टीम गठित किया गया है। 3357 ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर, 179 सुपरवाइजर लगाये गये है।
किसी भी हाल में खाली पेट नहीं खानी है दवा:
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि यह दवा किसी भी परिस्थिति में खाली पेट नहीं खाना है। कुछ खाने के बाद हीं दवा को खाना है, उसके बाद एक ग्लास पानी पीना है। अल्बेंडाजोल की दवा को चबाकर खाना है। फाइलेरिया उन्मूलन की दिशा में स्वास्थ्य विभाग ने पहल की है। इस बार तीन तरह की दवा खिलायी जायेगी। जिसमें डीईसी, अल्बेंडाजोल और आइवरमेक्टिन शामिल है। ट्रीपल ड्रग थेरेपी के माध्यम से सारण जिला फाइलेरिया मुक्त होगा। सारण में दो प्रखंड मढौरा और अमनौर फाइलेरिया उन्मूलन की ओर अग्रसर है। यहां में माइक्रो फाइलेरिया का रेट 1 प्रतिशत से नीचे है। इसलिए इन दो प्रखंडों में दवा नहीं खिलायी जायेगी।
दवा खुद खायें और अपने परिवार के सभी सदस्यों को खिलाएं:
जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार सुधीर कुमार ने कहा कि इस अभियान में जन-सहभागिता जरूरी है। फाइलेरिया यानी हाथीपांव एक ऐसी बीमारी है जो एक बार हो जाये तो आपको जीवन भर के लिए दिव्यांग बना देती है। हाथी पांव का इलाज संभव नहीं है। ऐसे में सभी से अपील है कि दवा स्वयं खायें और अपने परिवार के सभी सदस्यों को खिलायें। तभी फाइलेरिया मुक्त जिला का सपना साकार हो सकेगा। 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं और गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को दवा नहीं खिलायी जायेगी।आइवरमेक्टिन दवा हाइट के अनुसार देना है। 90 से 119 सेमी लंबाई वाले को एक गोली, 120 से 140 सेमी लंबाई वाले को 2 गोली, 141 से 158 सेमी वाले को 3 गोली और 159 सेमी से ज्यादा चाहे जितना भी हो उसे 4 गोली देनी है। वहीं 2 से 5 वर्ष आयु वर्ग को डीईसी की एक गोली और अल्बेंडाजोल की एक गोली, 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग को डीईसी की दो गोली और अल्बेंडाजोल की एक गोली, 15 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले 3 डीईसी और एक अल्बेंडाजोल की गोली देनी है।
सुक्रत्या मोबाइल ऐप से होगी निगरानी:
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविन्द कुमार ने कहा कि सर्वजन दवा सेवन अभियान की मॉनिटरिंग मोबाइल ऐप के माध्यम से की जायेगी। इसके साथ हीं प्रखंड स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है, ताकि कहीं भी कोई प्रतिकूल प्रभाव सामने आने पर तुरंत रिस्पांस किया जायेगा। इसके साथ हीं सुपरविजन के लिए अलग-अलग टीम गठित की गयी है। जो क्षेत्र में जाकर अभियान के दौरान अनुश्रवण करेगी। इस मौके पर जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविन्द कुमार, वेक्टर जनित रोग सलाहकार सुधीर कुमार, पीरामल के डिस्ट्रिक्ट लीड हरिशंकर कुमार, प्रोग्राम लीड अरविन्द पाठक, सीफार के प्रमंडलीय कार्यक्रम समन्वयक गनपत आर्यन, प्रोग्राम एसोसिएट कृष्णा सिंह समेत अन्य मौजूद थे।
0Shares

डीडीसी ने रिवीलगंज बिशनपुर बाईपास निर्माण तथा मेडिकल कॉलेज संपर्क पथ योजना के क्रियान्वयन हेतु भू-अर्जन कार्य में तीव्रता लाने के लिए की बैठक
Chhapra : उप विकास आयुक्त सारण यतेंद्र कुमार पाल द्वारा सारन जिला अंतर्गत रिवीलगंज बिशनपुर बाईपास निर्माण तथा मेडिकल कॉलेज संपर्क पथ योजना के क्रियान्वयन हेतु भू-अर्जन कार्य में तीव्रता लाने, कार्यों का सम्यक अनुश्रवण करने तथा परियोजना के क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं यथा भू-अर्जन, फॉरेस्ट/ एनवायरमेंट क्लीयरेंस, विद्युत विभाग से संबंधित यूटिलिटी शिफ्टिंग आदि समस्याओं के निराकरण के लिए कार्यालय पर प्रकोष्ठ में बैठक की गई।
उक्त बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सारण, अंचलाधिकारी सदर छपरा, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल छपरा के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
0Shares

गोरखपुर-झूसी-गोरखपुर कुम्भ मेला आरक्षित विशेष गाड़ी का संचलन गोरखपुर से 05, 06, 07, 09, 10, 11 एवं 12 फरवरी को

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ के दौरान श्रद्धालु यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05004/05003 गोरखपुर-झूसी-गोरखपुर कुम्भ मेला आरक्षित विशेष गाड़ी का संचलन गोरखपुर से 05, 06, 07, 09, 10, 11 एवं 12 फरवरी, 2025 को तथा झूसी से 06, 07, 08, 10, 11, 12 एवं 13 फरवरी, 2025 को 07 फेरों के लिये निम्नवत् किया जायेगा।

05004 गोरखपुर-झूसी कुम्भ मेला आरक्षित विशेष गाड़ी 05, 06, 07, 09, 10, 11 एवं 12 फरवरी, 2025 को गोरखपुर से 21.30 बजे प्रस्थान कर चौरी चौरा से 22.10 बजे, गौरी बाजार से 22.26 बजे, देवरिया सदर से 23.00 बजे, भटनी से 23.28 बजे, सलेमपुर से 23.50 बजे, दूसरे दिन बेलथरा रोड से 00.15 बजे, मऊ से 01.05 बजे, औड़िहार से 02.06 बजे, वाराणसी सिटी से 03.10 बजे, वाराणसी से 03.30 बजे, बनारस से 03.50 बजे, माधोसिंह से 04.35 बजे, ज्ञानपुर रोड से 04.57 बजे तथा हंडियाखास से 05.27 बजे छूटकर झूसी 06.00 बजे पहुँचेगी।

05003 झूसी-गोरखपुर कुम्भ मेला आरक्षित विशेष गाड़ी 06, 07, 08, 10, 11, 12 एवं 13 फरवरी, 2025 को झूसी से 07.45 बजे प्रस्थान कर हंडियाखास से 08.28 बजे, ज्ञानपुर रोड से 08.51 बजे, माधोंसंह से 09.05 बजे, बनारस से 09.55 बजे, वाराणसी से 10.20 बजे, वाराणसी सिटी से 11.00 बजे औड़िहार से 11.40 बजे, मऊ से 12.50 बजे, बेलथरा रोड से 13.31 बजे, सलेमपुर से 13.52 बजे, भटनी से 14.22 बजे, देवरिया सदर से 14.55 बजे, गौरी बाजार से 15.30 बजे तथा चौरी चौरा से 15.46 बजे छूटकर गोरखपुर 16.25 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी का 01, शयनयान श्रेणी के 07, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी के 07 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

12333/12334 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग-हावड़ा एक्सप्रेस का संचलन बहाल

गोरखपुर, 03 फरवरी, 2025ः रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्व में निरस्त की गई 12333/12334 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग-हावड़ा एक्सप्रेस का संचलन बहाल कर दिया गया है।

हावड़ा से 03 एवं 04 फरवरी,2024 को चलने वाली 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस पूर्व में निरस्त की गई थी। इस गाड़ी का संचलन उपरोक्त तिथियों में बहाल कर दिया गया है। इसी प्रकार प्रयागराज रामबाग से 04 एवं 05 फरवरी,2025 को चलने वाली 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा एक्सप्रेस पूर्व में निरस्त की गई थी। इस गाड़ी का संचलन उपरोक्त तिथियों में बहाल कर दिया गया है।

 

 

0Shares