महाकुम्भ-2025 के पावन अवसर पर 06 फरवरी, 2025 को पूर्वोत्तर रेलवे से होकर चलाई जाएंगी 08 महाकुम्भ मेला विशेष गाड़ियाँ 

महाकुम्भ-2025 के पावन अवसर पर 06 फरवरी, 2025 को पूर्वोत्तर रेलवे से होकर चलाई जाएंगी 08 महाकुम्भ मेला विशेष गाड़ियाँ 

महाकुम्भ-2025 के पावन अवसर पर 06 फरवरी, 2025 को पूर्वोत्तर रेलवे से होकर चलाई जाएंगी 08 महाकुम्भ मेला विशेष गाड़ियाँ 

गोरखपुर से चलने वाली मेला विशेष गाड़ीः

1. 06 फरवरी, 2025 को 05004 गोरखपुर-झूसी मेला विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 21.30 बजे चलाई जायेगी।

झूसी से/को चलाई जा रही मेला विशेष गाड़ियाँ

1. 06 फरवरी, 2025 को 05003 झूसी-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 07.45 बजे चलाई जायेगी।
2. 06 फरवरी, 2025 को 05267 मुजफ्फरपुर-झूसी मेला विशेष गाड़ी, झूसी 09.55 बजे पहुँचेगी।
3. 06 फरवरी, 2025 को 05268 झूसी-मुजफ्फरपुर मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 12.00 बजे चलाई जायेगी।

बनारस से/को चलाई जा रही मेला विशेष गाड़ियाँ

1. 06 फरवरी, 2025 को 09413 साबरमती-बनारस मेला विशेष गाड़ी, बनारस 14.45 बजे पहुँचेगी।
2. 06 फरवरी, 2025 को 09414 बनारस-साबरमती मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 19.30 बजे चलाई जायेगी।

मऊ से/को चलाई जा रही मेला विशेष गाड़ियाँ

1. 06 फरवरी, 2025 को 01033 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-मऊ मेला विशेष गाड़ी, मऊ 22.00 बजे पहुँचेगी।
2. 06 फरवरी, 2025 को 01034 मऊ-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मेला विशेष गाड़ी, मऊ से 23.50 बजे चलाई जायेगी।

मेला विशेष गाड़ियों के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये रेलवे हेल्पलाइन नम्बर 139 पर डायल कर सकते हैं अथवा नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एन.टी.ई.एस.) वेब पोर्टल या मोबाइल एप पर प्राप्त कर सकते हैं।

 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें