Chhapra: बिहार विद्युत विनियामक आयोग द्वारा शनिवार को समाहरणालय सभागार में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा खुदरा बिजली दर निर्धारण हेतु समर्पित याचिका पर निर्णय लेने से पूर्व शनिवार को जनसुनवाई की गई। जन सुनवाई में प्राप्त सुझावों पर सम्यक विचार के उपरांत आयोग द्वारा निर्णय पारित किया जायेगा।
जनसुनवाई में आयोग के अध्यक्ष आमिर सुबहानी, मेंबर टेक्निकल, मेंबर लीगल, आयोग के अन्य पदाधिकारी, नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के पदाधिकारी, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधिगण एवं उपभोक्ता मौजूद रहे।