Chhapra: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तिलक शाखा की गुरुदक्षिणा उत्सव रविवार को शिवशंकर पैलेस में आयोजित की गई.

गुरुदक्षिणा उत्सव में मौना वानगंज एवं दालदाली बाजार व मौना बानगंज मुहल्ले के स्वयंसेवक मौजूद थे. जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री अरविन्द सिंह का उद्बोधन हुआ.

श्री सिंह ने वर्तमान परिस्थिति में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि संघ समाज के भिन्न -भिन्न वर्गों के बीच में काफी सराहनीय कार्य कर रहा है और लोगों में राष्ट्रीयता की भावना को पुष्ट करने का काम कर रहा है. उन्होंने ने व्यक्ति के जीवन में गुरु की महत्ता को भी विस्तार से बताते हुए कहा कि बिना गुरु के बिना ज्ञान नहीं हो सकता है. कार्यक्रम में उपस्थित होकर सभी स्वयंसेवकों ने अपने गुरु भगवाध्वज की पूजा-अर्चना कर राशि समर्पित की.

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शम्भु कमलाकर, जटी विश्वनाथ मिश्र, हलिवंत सिंह, रामेश्वर राय, राघव प्रसाद ,रजनीश सुधाकर, नारायण कुमार, सत्यप्रकाश मिश्र, प्रह्लाद कुमार , सत्य प्रकाश गुप्ता, विपुल मिश्रा, अरविन्द गुप्ता, सुनील कुमार, सुजीत कुमार, प्रेमजीत चौरसिया, प्रह्लाद जी, प्रणव कुमार ,वीरेंद्र कुमार सिंह, आदित्य, ईशु, आदि उपस्थित थे.

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: इनर व्हील क्लब छपरा के द्वारा सावन मिलन का आयोजन स्थानीय छपरा क्लब में किया गया. इस अवसर पर क्लब की सभी सदस्य मौजूद थी. इस दौरान कजरी, गाना, नृत्य का आयोजन हुआ.

इसे भी पढ़ें:इनर व्हील क्लब छपरा की सदस्यों ने मनाया सावन मिलन 

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ रत्ना शरण थी. इस बार सावन क्वीन कोमल सिंह को चुना गया. इस अवसर पर अध्यक्ष अनुराधा सिन्हा ने सभी सदस्यों को उपहार भेंट कर सावन की बधाई दी.

इस अवसर पर क्लब की सचिव अपर्णा मिश्रा, गायत्री आर्यानी, शैला जैन, काँटी पाण्डेय, रानी सिन्हा, करुणा सिन्हा, किरण सहाय, मधुलिका तिवारी, उषा विश्वकर्मा, अनिमा सिंह, नीतू सिंह, सरिता राय, मंजू सिंह, अर्चना रस्तोगी और वीणा शरण समेत सदस्य उपस्थित थी.

 

0Shares

Chhapra: इनरविल सारण के सदस्यो ने डाँक्टर नेहा पांडे के क्लीनिक पर प्रसूति महिलाओ के बीच स्तनपान के विषय मे जागरूकता कार्यक्रम किया. डॉ नेहा पान्डे ने महिलाओ से कहा कि जन्म के समय से छः महीने तक माँ को अपना दूध ही पिलाना चाहिए. उसके बाद 2 दो साल तक ऊपर का आहार और माँ का दूध पिलाना चाहिए. माँ का दूध अमृत के समान होता है, जिससे बच्चे को किसी प्रकार की कोई बीमारी नही होती है और बच्चे स्वस्थ रहेंगे.

इस कार्यक्रम मे इनरविल सारण की अध्यक्षा अनु जायसवाल, सचिव अनीता राज, सुषमा गुप्ता, शिल्पी कुमारी, मंजु गुप्ता, कामिनी जायसवाल, रजनी गुप्ता, गुड्डी जायसवाल, किरण पांडे ने कार्यक्रम को सफल बनाने मे अपनी सहभागिता दिया.

0Shares

Chhapra: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1997 बैच के अधिकारी रॉबर्ट एल चोंगथु सारण के नए कमिश्नर होंगे.

सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है. श्री चोंगथु फिलहाल पटना प्रमंडल के आयुक्त पद पर पदस्थापित थे.

आपको बता दें कि सारण के आयुक्त लोकेश कुमार सिंह के तबादले के बाद तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त नर्मदेश्वर लाल सारण के आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में थे.

0Shares

  •  जिले में  7 अगस्त से चलाया जायेगा अभियान

Chhapra: सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के सहयोग से जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण विभाग द्वारा शुक्रवार को कार्यालय में फाइलेरिया नियंत्रण के लिए मीडिया कार्यशाला आयोजित की गयी। कार्यशाला को संबोंधित करते जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि फाइलेरिया पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिले में 7 से तक सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके लिए जिले में 39 लाख लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

1468 कर्मियों की टीम करेगी काम

जिले में फाईलेरिया उन्मूलन अभियान के लिए टीम का गठन कर लिया गया है। 1468 कर्मियों की टीम बनायी गयी है। प्रत्येक दस आशा कार्यकर्ताओं पर एक सुपरवाईजर की प्रतिनियुक्ति की गयी है। एक टीम छह दिन हीं काम करेगी। प्रत्येक आशा को एक दिन करीब 50 घर में दवा खिलाने का लक्ष्य दिया गया है। सभी आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि दस बजे के बाद हीं दवा खिलाना है ताकि कोई कोई खाली पेट दवा न खाये। प्रत्येक आशा को 50 घरों में दवा खिलाने पर 600 रूपये दिया जायेगा।

सेवन करने वाले लोगों की उँगलियों पर की जाएगी मर्किंग

शत-प्रतिशत लक्षित समूह को दवा सेवन सुनिश्चित कराने के मकसद से इस बार के एमडीए कार्यक्रम में कुछ नए बदलाव किए गए हैं। अब पोलियो अभियान की तर्ज़ पर एमडीए कार्यक्रम के दौरान भी दवा सेवन करने वाले लोगों के बाएँ हाथ की तर्जनी नाखून पर मर्किंग की जाएगी। इसके लिए सभी लक्षित ज़िलों में मार्कर की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गयी है।4940 मार्कर उपलब्ध कराया गया है।

2 साल से कम उम्र के बच्चे एंव गर्भवती महिलाओं को नहीं दी जायेगी दवा

डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि 2 साल से अधिक सभी लोगों को फाइलेरिया की दोनों दवा खिलाई जाएगी। 2 साल से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं एवं गंभीर रूप से पीड़ित लोगों को यह दवा नहीं खिलाई जाएगी।

आशा एवं आँगनवाड़ी सेविका-सहायिका घर-घर जाकर खिलायेंगी दवा

अभियान को सफल बनाने हेतु आशा एवं आँगनवाड़ी सेविका-सहायिका घर-घर जाकर लक्षित समुदाय को फाइलेरिया की दवा खिलाएगी। साथ ही आशा एवं आंगनवाड़ी यह सुनश्चित करेंगे कि उनके सामने ही लोग दवा का सेवन करें।

खाली पेट दवा का सेवन नहीं करें

लोग खाली पेट दवा का सेवन नहीं करें. कभी-कभी खाली पेट दवा खाने से भी कुछ समस्याएं होती है। लोगों में फाइलेरिया की दवा सेवन के साइड इफ़ेक्ट के बारे में कुछ भ्रांतियाँ है जिसे दूर करने की सख्त जरूरत है। फाइलेरिया की दवा सेवन से जी मतलाना, हल्का सिर दर्द एवं हल्का बुखार हो सकता है जो शरीर में मौजूद फाइलेरिया के परजीवी के मरने के ही कारण होता है। यदि दवा खाने से कोई साइड इफ़ेक्ट होता है तो उसके उपचार के लिए एंटासीड कीट की भी व्यवस्था की गयी है।

डीईसी एवं एलबेंडाजोल की गोलियाँ खिलाई जायेगी

इस अभियान में डीईसी एवं एलबेंडाजोल की गोलियाँ लोगों की दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 2 से 5 वर्ष तक के बच्चों को डीईसी की एक गोली एवं एलबेंडाजोल की एक गोली, 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को डीईसी की दो गोली एवं एलबेंडाजोल की एक गोली एवं 15 वर्ष से अधिक लोगों को डीईसी की तीन गोली एवं एलबेंडाजोल की एक गोली दी जाएगी. एलबेंडाजोल का सेवन चबाकर किया जाना है।

क्या है फाइलेरिया

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ दीपक कुमार ने बताया किया इसे हाथीपावं रोग के नाम से भी जाना जाता है। बुखार का आना, शरीर पर लाल धब्बे या दाग का होना एवं शरीर के अंगों में सूजन का आना फाइलेरिया की शुरूआती लक्ष्ण होते हैं। यह क्यूलेक्स नामक मच्छर के काटने से फैलता है। आमतौर पर बचपन में होने वाला यह संक्रमण लसिका (लिम्फैटिक) प्रणाली को नुकसान पहुँचाता है। फाइलेरिया से जुडी विकलांगता जैसे लिंफोइडिमा( पैरों में सूजन) एवं हाइड्रोसील(अंडकोश की थैली में सूजन) के कारण पीड़ित लोगों को इसके कारण आजीविका एवं काम करने की क्षमता प्रभावित होती है।

इस दौरान सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च से सहायक राज्य प्रबंधक रंजीत कुमार के साथ प्रवीण कुमार, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. दीपक कुमार, सीफॉर के डिविजनल कॉर्डिनेटर मीडिया गणपत आर्यन, डिविजनल कॉर्डिनेटर प्रोग्राम अमन कुमार, पीसीआई के जिला समन्वयक मानव कुमार, भीबीडी सुधीर कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

0Shares

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के अचितपुर गांव में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय इसुआपुर की छत पर युवक का शव बरामद किया गया है. युवक को हत्या गर्दन रेतकर की गई है. साथ ही उसका मुंह बांधा गया है.पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है.

इस संबंध में स्थानीय लोगो ने बताया कि प्रतिदिन की भांति जब शुक्रवार को भी बच्चे स्कूल में सुबह ट्यूसन पढ़ने आये तो उन्होंने बगल में खून देखा. जो ऊपर से टपक रहा था. इसकी सूचना उन्होंने आसपास के लोगो को दी. लोगो ने छानबीन की जिसमे छत के बरामदे में एक युवक का शव देखा गया. युवक का मुंह बांधा हुआ था और गर्दन धारदार हथियार से रेतकर काटा गया है. शव को देखने से पता चलता है कि उसके साथ लूट की घटना या फिर आपसी दुश्मनी को अंजाम दिया गया है. शव के पास कुछ रुपये भी छत विक्षत अवस्था मे पाए गए है.

स्कूल की छत पर शव मिलने की घटना इलाके में आग की तरह फैल गयी आसपास के लोगो की भीड़ जुट गई.मुँह पर गमछा बंधे होने के कारण युवक की पहचान नही हो सकी. हालांकि मौके पर पहुंच पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू कर दी है.

बताते चले कि कुछ दिनों पूर्व ही इसी इलाके के एक गड्ढे से युवक का शव बरामद किया गया था. जिसकी भी हत्या की गई थी.

0Shares

Doriganj: प्रेम प्रसंग के एक मामले  मे गांव के ही एक युवक के साथ  फरार युवती को उसके प्रेमी के साथ स्थानीय पुलिस ने डोरीगंज बाजार स्थित एक घर से बरामद कर लिया. जिसे अभिरक्षा मे ले 164 के ब्यान के लिए पुलिस ने युवती को छपरा न्यायालय तथा प्रेमी युवक को गिरफ्तार कर छपरा जेल भेज दिया.

पुलिस के मुताबिक इस संबंध मे युवती के पिता के द्वारा अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसकी तलाश मे पुलिस लगातार सक्रिय थी. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर डोरीगंज बाजार स्थित  एक घर से दोनो को बरामद कर लिया गया.

थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि दोनो को डोरीगंज बाजार  स्थित एक घर से बरामद किया गया. जो पिछले दो सप्ताह पूर्व से फरार चल रहे थे. इस संबंध मे युवती के पिता ने संदेह के आधार पर अपने पटीदारो को ही आरोपित कर अपहरण का मामला दर्ज कराया था जो गलत निकला.

0Shares

डोरीगंज: अवतार नगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गाँव के पास से वसुली कर लौट रहे भारत फाइनेंशियल कम्पनी के एजेंट से पचास हजार रुपए लुट का मामला सामने आया है.

इस संबंध मे भारत फाइनेंशियल कम्पनी के एजेंट मकेर थाना क्षेत्र के बाघाकोल गाँव निवासी आलिम हुसैन ने स्थानीय थाने मे एक प्राथमिकी दर्ज करायी है जिसमे कहा गया है कि मै फतेहपुर गाँव से कम्पनी का पैसा लेकर दिघवारा आ रहा था तभी फतेहपुर बाँध पर बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने मेरे बाइक को रुकवाकर हथियार का भय दिखा मेरे डिक्की से बैग मे रखे 50 हजार 682 रुपए नगद, बायोमैटिक स्कैनर, टैब एवं मेरा मोबाइल लुटकर फरार हो गए.

थानाध्यक्ष विरेन्द्र राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले मे कार्यवाई की जा रही है.

0Shares

Chhapra: जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र स्थित शंकर छपरा गांव में दूषित भोजन खाने से 20 लोगों की तबियत बिगड़ गई. सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि बीती रात गांव के एक दुकान से राशन का सामान लाकर लोगों ने खीर बनाई थी. जिसे खाने के बाद महिला, बच्चों और पुरुषों की तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद सभी लोग मढौरा रेफरल अस्पताल पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने 10 लोगों को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.उपचार के बाद सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती लोगों में गुड़िया देवी(30), करण नट( 22), रिंकी देवी(22), शानू कुमार(4), धीरज नट(5), रामदुलारी देवी(22), आमिर नट (2), अरुण नट (8), मिथुन नट(19 ), साहेब नट(16 ), पूजा कुमारी(17) आदि शामिल है. अभी पीड़ितों का उपचार छपरा के सदर अस्पताल में चल रहा है.

0Shares

Chhapra: बरसात के मौसम में गढ्ढो में बरसाती पानी भर जाने और बाढ़ की स्थिति में पानी की गहराई का अंदाजा नहीं लग पाता है. कई बार इस कारण हादसे हो जाता है. अधिकतर मामलों में तैरना नहीं आने के कारण लोग डूब जाते है. वही कुछ मामलों में सही समय पर बचाव के कार्य या सहायता नहीं मिले से भी लोगों की मौत डूबने से हो जाती है.

इससे बचने के लिए जरुरी है कि तैराकी की जानकारी ना होने पर पानी में ना जाए. खासकर जब पानी की गहराई का अंदाजा ना हो. हालांकि बाढ़ की स्थिति में लोग जान माल बचाने के लिए पानी से निकलने का प्रयास करते है.

ऐसे में अपने को सुरक्षित रखते हुए दूसरों को डूबने से कैसे बचाया जाए इस पर छपरा टुडे डॉट कॉम ने सारण के प्रशिक्षित गोताखोर अशोक कुमार से जानकारी ली.

देखिये Expert Advice

0Shares

Chhapra: मुंशी प्रेमचंद की 139वीं जयंती पर विधान पार्षद प्रो. (डॉ.) वीरेन्द्र नारायण यादव के आवास पर एक संगोष्ठी सम्पन्न हुई.

विधान पार्षद प्रो. वीरेन्द्र नारायण यादव ने कहा कि गोदान के होरी की जद्दोजहद आज भी देश का किसान भोग रहा है. घीसू और माधव की आदम भूख आज भी देश के अवाम के पेट को मरोड रही है, तो ऐसे में प्रेमचंद की प्रासंगिकता बढ़ जाती है.

कथा सम्राट, कलम के जादूगर, पत्रकार मुंशी प्रेमचंद की रचनाओं को समसामयिक संदर्भों से जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि मुंशी प्रेमचंद और राहुल सांकृत्यायन युग विशेष के ऐतिहासिक व्यक्तित्व हैं. प्रो. वीरेन्द्र ने कहा कि छपरा के लिए अपार गौरव का विषय है कि प्रेमचंद पर पहली आलोचना राजेन्द्र कॉलेज के जनार्दन झा द्विज ने लिखी और इसका प्रकाशन वाणी पुस्तक मंदिर नगरपालिका चौक छपरा से हुई.

डॉ. लाल बाबू यादव ने मुंशी प्रेमचंद की कालजयी रचनाओं गोदान, नमक का दारोगा और सोज़े वतन के माध्यम से देश के समय संदर्भों की व्यापक चर्चा की. इप्टा अध्यक्ष अमित रंजन ने मुंशी प्रेमचंद की 1936 में लिखे बहुचर्चित लेख साम्प्रदायिकता और संस्कृति की प्रस्तुति की. डॉ. हरिओम प्रसाद ने नमक का दारोगा के माध्यम से भ्रष्टाचार पर चोट करते हुए इमानदारी के महत्व को प्रतिपादित किया.

डॉ. जयराम सिंह, भरत प्रसाद, डॉ. इन्द्रकांत बबलू, नागेन्द्र सिंह, नागेन्द्र राय, अब्दुल कयूम अंसारी आदि ने अपने विचारोक्ति के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की.

इसके पहले कालजयी रचनाकार प्रेमचंद के तैलचित्र पर माल्यापर्ण किया गया. अध्यक्षता पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष वैद्यनाथ सिंह विकल ने और धन्यवाद ज्ञापन विद्यासागर विद्यार्थी ने किया. https://youtu.be/Xi71zUyf8PY/ 

A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: मंगलवार की देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को सर में गोली मारकर फरार हो गए. मामला सारण के भेल्दी थाना क्षेत्र के कटसा गांव का है. जहां अरना कोठी के समीप शौच के लिए जा रहे युवक को बाइक सवार युवकों ने सर में गोली मार दी.

इस दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल कटसा निवासी 30 वर्षीय प्रकाश कुमार सिंह बताया जा रहा है. घटना के बाद बाइक सवार मौके से तुरत फरार हो गए. वहीं लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को छपरा सदर अस्पताल भर्ती कराया. जहां अस्पताल के डॉक्टर गम्भीर रूप से घायल युवक को पटना रेफर कर दिया.

अस्पताल में नहीं था एम्बुलेंस

रेफर होने के बाद सदर अस्पताल में एक भी एंबुलेंस मौजूद नहीं रहने के कारण युवक की स्थिति और बिगड़ गई. काफी देर इंतजार करने के बाद एंबुलेंस का इंतजाम हो सका. जिसके बाद लगभग आधे घण्टे बाद घायल युवक को पीएमसीएच ले जाया गया. युवक के सर में गोली लगी है. जिसे अभी निकाला नहीं जा सका है.

फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं युवक को गोली किस वजह से मारी गयी है. इसका पता भी नहीं चल सका है.

0Shares