विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में सरस्वती पूजनोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने प्रस्तुत की मनमोहक झलक

Chhapra:  शहर के + 2 शिक्षण संस्थान विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों में पूर्वकाल से ही सरस्वती पूजनोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर लगातार तैयारियाँ चल रही थीं। इस कार्यक्रम का आयोजन तीनों लोकों में सभी को सौभाग्य प्रदान करने वाली मां शारदा की पूजा, दिव्य स्त्रीत्व का सम्मान करने तथा छात्रों के बीच सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए किया गया।

इस उपलक्ष्य में सर्वप्रथम विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विद्या, ज्ञान, बुद्धि, साहित्य, संगीत और कला की देवी माता सरस्वती की विधिवत पूजा, अर्चना की गई। सभी बच्चों ने माँ सरस्वती के समक्ष शीश झुकाते हुए क्षमा याचना के साथ अपने उज्ज्वल भविष्य व ज्ञान, बुद्धि प्रदान करने की कामना की तथा प्रसाद वितरण का कार्य किया गया।

इसके उपरांत विद्यालय के होनहार बच्चों द्वारा विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनोखी प्रस्तुति की गई। इस कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों में वृद्धि, राजनंदनी, पीहू, सौम्या आदि बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। इस कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय की अनेकों शिक्षिका महोदया ने अपनी पूर्ण भागीदारी निभाई।

कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों ने माँ सरस्वती का रूप धारण कर उपस्थित लोगों को इस प्रकार आश्चर्यचकित कर दिया मानो माँ स्वयं धरती पर उतर आई हों। तत्पश्चात अन्य बच्चों ने माँ की आराधना स्वरूप गीतों पर एक से बढ़कर एक नृत्य, वंदना और गीत प्रस्तुत किए गए, जिसकी कल्पना शब्दों में नहीं की जा सकती। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति ने उपस्थित सभी लोगों को पूर्णतः भाव विभोर कर दिया।

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक सह रिविलगंज प्रखंड प्रमुख एवं प्राचार्या महोदया ने अपने मन्तव्यों में कहा कि बच्चों का माँ सरस्वती के प्रति आस्था अप्रतिम है। उन्हें मां के कल्याणकारी स्वरूप को आत्मसात करने तथा उनके अनमोल जीवन मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय में इस तरह के विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, ताकि बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा में निखार आ सके। इस प्रकार के आयोजन से बच्चों का मनोबल बढ़ता है तथा उनमें और बेहतर करने की क्षमता भी बढ़ती है।

मौके पर विद्यालय के निदेशक, अध्यक्ष, प्राचार्या, समन्वयिका, शिक्षक/शिक्षिकागण तथा अनेकों विद्यार्थीगण मौजूद रहे। सभी लोगों में कार्यक्रम को लेकर अत्यधिक उत्साह का माहौल नजर आया।।

0Shares

प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने टेकनिवास पंचायत अंतर्गत पंचपत्रा गाँव में पीसीसी सड़क एवं नाला का किया शिलान्यास 

Chhapra: बिहार सरकार षष्ठम राज्य वित्त आयोग योजना के तहत छपरा विधानसभा क्षेत्र के रिविलगंज प्रखंड अंतर्गत टेकनिवास पंचायत के पंचपत्रा ग्राम में रिविलगंज प्रखंड प्रमुख सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा बिहार डॉ राहुल राज ने ईट्टीकरण, पी० सी० सी० सड़क एवं नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास स्थानीय बीडीसी सदस्य कंचन सिंह एवं समाज सेवी मनोज सिंह के साथ विधिवत सम्मिलित रूप से फीता काटकर किया।

विगत दिनों में आमजन की असुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज द्वारा इस योजना के तहत उन सभी सड़क मार्गों की सूची सौंपी थी, जिसका आमजन के लिए आवागमन में सुविधा की दृष्टि से निर्माण अति आवश्यक है।

डॉ राहुल राज ने बताया कि आज उन्हीं सड़क मार्गों में से कुछ मार्गों का शिलान्यास किया गया है। इन सड़कों के निर्माण कार्य के पूरा होने से जल्द ही ग्रामवासियों को आवागमन में जितनी भी बाधाओं का सामना करना पड़ा रहा था, वे सारी मिट जायेंगी। सड़क मार्गों के निर्माण पर टिप्पणी करते प्रखंड प्रमुख ने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण योजनाओं के तहत आने वाले अन्य मार्गों के निर्माण कार्य को भी जल्द से जल्द शुरू किया जायेगा। सारण के विभिन्न क्षेत्रों में पक्की सड़कों के निर्माण से कनेक्टिविटी बेहतर होगी एवं बारिश के समय में क्षेत्रवासियों को आवागमन में जितनी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, उन सबसे भी छुटकारा मिलेगा। इस अवसर पर मौजूद ग्रामीणों में भी उत्साह देखने को मिला। मौजूद क्षेत्रवासियों ने बताया कि काफी लंबे से आमजन को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था परंतु अब प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज के नेतृत्व में गांव में पक्की सड़क के बनने से सभी लोगों को अत्यधिक सुविधा मिलेगी। साथ ही ग्रामवासियों द्वारा काफी लंबे समय से आवास योजना के तहत आवास निर्माण को लेकर शिकायत की गई।

जिसे मौके पर प्रखंड प्रमुख ने सुनते ही संबंधित आवास सुपरवाइजर को सख्त निर्देशित कर लंबित सूची वाले उचित लाभार्थी ग्रामवासियों का नाम जोड़कर तथा शीघ्र अतिशीघ्र उसपर कार्यवाही करने हेतु उन्हें आश्वस्त किया। आवास और सड़कों के निर्माण को लेकर ग्रामवासियों ने प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज को धन्यवाद दिया। मौके पर प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज समेत पंचायत समिति सदस्या कंचन सिंह, समाजसेवी मनोज सिंह, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि नीरज राय, पंचायत समिति सदस्य शिव जी मांझी, भाजपा नेता गौरव सिंह एवं आकाश सिंह, समाजसेवी अमित सिंह, भीम यादव एवं पंचायत के अनेकों सम्मानित लोग उपस्थित रहे।।

0Shares

48 घंटे के अंदर सहाजितपुर ज्वेलरी दुकान लूट कांड का उद्‌भेदन

Chhapra: सारण पुलिस ने सहाजीतपुर में ज्वैलरी दूकान से हुई लूटकांड का उद्भेदन कर लिया है.

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि सहाजितपुर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि पिंडरा स्कूल के पास अपराधकर्मी रविश कुमार एवं उनके अन्य साथियों के द्वारा लूट की घटना कारित करने की योजना बनायी जा रही है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सहाजितपुर थाना द्वारा पिंडरा स्कूल के पास पहुँच कर छापामारी प्रारंभ किया गया। छापामारी के क्रम में 02 पिस्टल, 04 कारतूस एवं 03 नोटरसाइकिल के साथ 04 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया एवं 01 अपराधकर्मी भागने में सफल रहा।

गिरफतार अपराधकर्मियों का हुलिया जब विगत दिन पूर्व सहाजितपुर थाना के कोल्हुआ स्थित प्रियंका ज्वेलर्स में हुए लूट कांड के सी०सी०टी०बी० फुटेज से मिलान किया गया तो समानता पाई गई एवं तत्पश्चात सभी गिरफ्तार अपराधकर्मियों से बारी-बारी से पुछताछ करने पर उन्न वारो अपराधकर्मियों के द्वारा कोल्हुआ स्थित ज्वेलर्स लूट कांड (सहाजितपुर थाना कांड सं0-10/25) में अपनी संलिप्तता के अतिरिक्त कुचायकोट (गोपालगंज) स्थित ज्वेलरी दुकान लूट कांड (कुचायकोट थाना कांड सं0-30/25) में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई।


गिरफ्तार अपराधकर्मी 1. रविश कुमार के निशानदेही पर कुचायकोट (गोपालगंज) थाना कांड सं0 30/25 में लूट के कांड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, कपड़े एवं जूते बरामद किये गये एवं 2. संजीत कुमार के निशानदेही पर सहाजितपुर कांड सं0-10/25 में लूटा गया सोना का ज्वेलरी एवं श्रृंगार बॉक्स का खाली डब्बा बरामद किया गया तथा 3. अजय सिंह के निशानदेही पर बडहरिया, गोपालगंज स्थित उनके मुर्गी फार्म के पास जमीन में दबाया हुआ 03 कि०ग्रा० चाँदी बरामद किया गया है।

गिरफ्‌तार चारों अपराधकर्मी का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है। सहाजितपुर थाना कांड सं0-10/25 मे शामिल अपराधकर्मियों को स्पीडी ट्रॉयल के माध्यम से सजा दिलाई जाएगी। साथ ही इस घटना के सफलतापूर्वक उद्‌भेदन, गिरफ्‌तारी एवं बरामदगी में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

गिरफ्तार

1. रविश कुमार, पिता अनुप कुमार, साकिन- बंगरा नदी पर, थाना जलालपुर, जिला- सारण।

2. संजीत कुमार, पिता- विश्वनाथ कुंवर, साकिन बंगरा नदी पर, थाना जलालपुर, जिला- सारण।

3 अजय सिंह, पिता रमेश सिंह उर्फ रामनरेश सिंह, शाकिन सुंदरी थाना बड़हरीया, जिला सिवान।

4. विनोद कुमार यादव, पिता-परशुराम यादव, साकिन- बगावरा टोला बांगरा, थाना दरौंधा, जिला- सिवान।

बरामद आभूषण एवम सामान 

1. सोना- 282 ग्राम,

2. चाँदी 3.396 कि0ग्रा0,

3. मोबाइल-04,

4. पिस्टल-02,

5. कारतूस-04.

6. मैगजीन-02

7. मोटरसाइकिल-04,

8. नगद राशि 30,000 रूपया,

9. ज्वेलरी बॉक्स (प्लास्टीक)-10.

10. हेल्मेट-02, 11. घटना में प्रयुक्त कपड़ा एवं जूता,

12. चाकू-01।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2, थानाध्यक्ष सहाजितपुर थाना, थानाध्यक्ष बनियापुर थाना, थानाध्यक्ष जलालपुर थाना, एस०आई० मणि कुमार जनताबाजार थाना, एस०आई० मधुरिमा मनिषा सहाजितपुर थाना, एस०आई० सुजीत कुमार-2. एस०आई० साकेत बिहारी, एस०आई० सुमन कुमार बनियापुर थाना, एस०आई० अशोक पाल बनियापुर थाना, एस०आई० कुणाल कुमार एकमा थाना, एस०आई० सुनिल कुमार जलालपुर थाना एवं अन्य कर्मीगण।

0Shares

· ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की घोषणा से बिहार की कनेक्टिविटी में सुधार होगा।
· मखाना बोर्ड की स्थापना से बिहार के मखाना उत्पादन को वैश्विक पहचान मिलेगी।
· आईआईटी पटना का विस्तार से राज्य के छात्रों को उच्च शिक्षा और अनुसंधान के बेहतर अवसर मिलेंगे।

Chhapra:  संसद में प्रस्तुत केंद्रीय आम बजट 2025-26 को देश के समग्र विकास और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए सांसद राजीव प्रताप रूडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह बजट गरीब, किसान, युवा, महिला और मध्यम वर्ग को सशक्त करने के लिए अनेक सकारात्मक पहल करता है। विशेष रूप से बिहार के विकास को ध्यान में रखते हुए की गई घोषणाएँ राज्य की प्रगति को नई दिशा देंगी।

श्री रुडी ने कहा कि यह बजट बिहार के लिए समर्पित दृष्टिकोण का परिचायक है। कृषि, शिक्षा, उद्योग और बुनियादी ढांचे में ऐतिहासिक सुधार किए गए हैं। विशेष रूप से क्षेत्रीय हवाई संपर्क और मखाना बोर्ड जैसी घोषणाएँ बिहार के आर्थिक और सामाजिक विकास में मील का पत्थर साबित होंगी। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ और विश्वास दिलाता हूँ कि हम सब मिलकर इन योजनाओं को जमीनी स्तर पर सफलतापूर्वक लागू करेंगे। बिहार में वेस्टर्न कोसी कैनाल के विस्तार से कृषि उत्पादकता में वृद्धि होगी और जल संकट को कम किया जाएगा। इसके माध्यम से पश्चिमी बिहार के किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी। इसके अलावा, राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में निवेश से बिहार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और राज्य के कृषि उत्पादों का निर्यात भी बढ़ेगा।

संसद ने कहा कि पटना एयरपोर्ट और ब्राउन फील्ड एयरपोर्ट बिहटा के अलावा वित्त मंत्री द्वारा बिहार के लिए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की घोषण भविष्य की जरूरतों को पूरा करेगा। सरकार ने अगले 10 वर्षों में 120 नए हवाई मार्गों के संचालन की घोषणा की है, जिससे बिहार के शहरों को देश और दुनिया से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इससे व्यापार, पर्यटन और निवेश को नई गति मिलेगी। श्री रुडी ने कहा कि बिहार के नवोदित उद्यमियों और स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार ने 10,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। इससे बिहार में इनोवेशन और नए स्टार्टअप को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।

उन्होंने कहा कि बिहार के लिए यह गर्व की बात है कि मखाना बोर्ड की स्थापना की घोषणा की गई है। यह कदम मिथिला और कोसी क्षेत्र के हजारों किसानों के जीवन को बदल देगा। बिहार दुनिया में मखाना उत्पादन का सबसे बड़ा केंद्र है, लेकिन अब तक किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल पाता था। इस बोर्ड की स्थापना से मखाना का ब्रांड वैल्यू बढ़ेगा, अनुसंधान और तकनीकी विकास को बल मिलेगा तथा वैश्विक निर्यात में भी वृद्धि होगी। श्री रुडी ने कहा कि बिहार में गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आईआईटी पटना के विस्तार की घोषणा अत्यंत महत्वपूर्ण है। इससे नए कोर्स, आधुनिक प्रयोगशालाएँ और उन्नत शोध केंद्रों की स्थापना होगी, जिससे बिहार के छात्रों को राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने में सहायता मिलेगी।

कृषि क्षेत्र में बड़े सुधार पर सांसद ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में यह ठोस कदम है। इससे भी बिहार को काफी लाभ मिलेगा क्योंकि कृषि बिहार की रीढ़ है और इस बजट में किसानों के लिए बड़े निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि दाल उत्पादन के लिए 6 वर्षीय मिशन जिससे बिहार के किसानों को आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी। कपास उत्पादन के लिए 5 वर्षीय योजना बिहार के किसानों के लिए एक नई संभावनाओं से भरी पहल है। उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 5 लाख रुपये तक बढ़ाये जाने से किसानों को कृषि कार्यों के लिए सस्ती दरों पर ऋण का लाभ मिलेगा।

0Shares

– मौनी अमावस्या पर वर्ष 2019 अर्द्धकुम्भ की तुलना में झूसी एवं प्रयागराज रामबाग स्टेशनों से चार गुना ज्यादा ट्रेनें चलाई गईं

– मौनी अमावस्या के दिन झूसी एवं प्रयागराज रामबाग से चलीं कुल 54 ट्रेनें

– गंगा नदी पर नया रेल पुल बनने से झूसी एवं प्रयागराज रामबाग बना गेम चेंजर

– झूसी से हर 25 मिनट पर चलाई गईं ट्रेनें

– दोनों तरफ इंजन लगाकर किया गया ट्रेनों का सुगम संचालन

गोरखपुर: महाकुम्भ-2025 के दौरान मौनी अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुये 30 जनवरी, 2025 को 16.30 बजे तक पूर्वोत्तर रेलवे के झूसी एवं प्रयागराज रामबाग स्टेशनों से गोरखपुर के लिये 09, भटनी के लिये 05, बलिया के लिये 04, छपरा एवं मऊ के लिये 03-03, बनारस, वाराणसी सिटी एवं गाजीपुर सिटी के लिये 02-02 समेत 06, औंड़िहार के लिये 01 तथा 01 रिंग रेल सहित कुल 32 ट्रेनें चलाई गई हैं। इसी प्रकार, झूसी एवं प्रयागराज रामबाग स्टेशनों से 29 जनवरी, 2025 को यानी मौनी अमावस्या को कुल 39 मेला विशेष गाड़ियाँ, 12 नियमित ट्रेन, 02 रिंग रेल एवं 01 लम्बी दूरी की ट्रेन सहित कुल 54 ट्रेनें चलाई गईं। मेला विशेष गाड़ियों के संचलन हेतु पर्याप्त संख्या में रेक/कोचों की व्यवस्था की गई है, जिससे नियमित अन्तराल पर विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। ट्रेनों के दोनों तरफ इंजन लगाये गये, जिससे इंजन रिवर्सल का समय बचाया जा सका।

वर्ष 2019 में प्रयागराज में आयोजित अर्द्धकुम्भ के दौरान मौनी अमावस्या पर चार दिनों में झूसी एवं प्रयागराज रामबाग स्टेशनों से कुल 36 मेला विशेष ट्रेनें चलाई गई थीं जबकि महाकुम्भ-2025 के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा एक दिन में 39 मेला विशेष ट्रेनें चलाई गईं, जो वर्ष 2019 की तुलना में 04 गुना से अधिक है। पिछले छः वर्षों में किये गये इन्फ्रास्ट्रक्चर विस्तार कार्यों के कारण इतनी ज्यादा ट्रेनें चलाना सम्भव हो पाया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 13 दिसम्बर, 2024 को बनारस-माधोसिंह-प्रयागराज खंड के दोहरीकरण परियोजना के अन्तर्गत गंगा नदी पर रेल पुल निर्माण सहित झूसी-प्रयागराज खंड का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण का लोकार्पण किया गया था, जिसके फलस्वरूप इतनी अधिक संख्या में ट्रेनों का संचलन सम्भव हो पाया है।

इस महाकुम्भ के शुरू होने के पूर्व बनारस-माधोसिंह-प्रयागराज (120 किमी.) खंड पर बढ़ते हुये यातायात को देखते हुये गंगा नदी पर रेल पुल सहित विद्युतीकरण एवं दोहरीकरण के साथ इस परियोजना को रू. 2,511 करोड़ की लागत से पूर्ण किया गया। गंगा नदी पर रेल पुल निर्माण सहित झूसी-प्रयागराज (7.63 किमी.) खंड के दोहरीकरण पर लगभग रू. 850 करोड़ की लागत आई। झूसी-प्रयागराज खंड के दोहरीकरण के अन्तर्गत गंगा नदी पर दोहरी लाइन के रेल पुल सं.-111 का निर्माण रू. 496.62 करोड़ की लागत से किया गया। यह एक महत्वपूर्ण पुल है, जिसकी लम्बाई 1,934 मीटर है। पुल के दोनों एप्रोचों पर वायाडक्ट का भी निर्माण किया गया है, जिसकी कुल 872 मीटर लम्बाई है। इस पुल के कारण मेला के दौरान श्रद्धालुओं का आवागमन सुगम हुआ है तथा क्षमता के विस्तार होने के फलस्वरूप महाकुम्भ के दौरान अधिक ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर में वॉर रूम से महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर एवं प्रमुख विभागाध्यक्ष 24 घंटे मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त मंडल रेल प्रबन्धक/वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव, मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ झूसी एवं प्रयागराज रामबाग स्टेशनों की स्थल पर निगरानी कर रहे हैं।

0Shares

Chhapra: जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र (DRCC) का जिलाधिकारी अमन समीर ने  निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीआरसीसी भवन एवं परिसर की साफसफाई को लेकर अप्रसन्नता व्यक्त किया तथा प्राधिकृत आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से समुचित साफ सफाई सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया।

भवन एवं परिसर में आवश्यक मरम्मती कार्य को लेकर कार्यपालक अभियंता भवन प्रमण्डल को प्राक्कलन तैयार कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। साथ ही परिसर में पर्याप्त वृक्षारोपण कराने का भी निदेश जिलाधिकारी ने दिया।

इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता भवन प्रमण्डल, प्रबंधक डीआरसीसी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

0Shares

शिक्षा विद रामदेव पांडेय व माता राजपति देवी के आठवे स्मृति दिवस पर आयोजित ओपेन टैलेंट सर्च प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

करने लायक लिख डाले या लिखने लायक कर डालें: संत दामोदर दास

जलालपुर: कीजिए ऐसा की इतिहास मे दर्ज हो जाय या लिखिए ऐसा जो करने योग्य बन जाए. उक्त बातें संत दामोदर दास जी महाराज ने देवरिया रामचंद्र पांडेय जी के दलान परिसर में कहीं. वे योगी बाबा क्विज क्लब देवरिया द्वारा शिक्षा विद रामदेव पांडेय व माता राजपति देवी जी के आठवे स्मृति दिवस पर आयोजित ओपेन टैलेंट सर्च प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को सम्मानित कर रहे थे. उन्होने कहा कि अपने पूर्वजों को उनके स्मृति दिवस पर याद कर युवाओ के बीच प्रतियोगिता करा प्रेरणा देना सनातन परम्परा को और आगे बढ़ाना है.हमारी भारतीय संस्कृति ऐसी रही है कि हम अपने पूर्वजों को याद कर उनके कर्मों का अनुकरण करते हैं.

कार्यक्रम के आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपका कार्य बेमिसाल है.अन्य लोगों को भी इससे सीखना चाहिए.कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य उमेश तिवारी ने कहा कि शिक्षा विद् के कीर्ति को आगे बढाना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता हेमनारायण सिंह ने कहा कि शिक्षाविद के पुण्यतिथि पर ऐसा कार्यक्रम करना समाज के लिए अनुकरणीय है.इससे पहले कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन शिक्षक रामकुमार सिंह,एबी पी एस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह,धीरज तिवारी,अविनाश तिवारी, अभिषेक कुमार, सूजीत दूबे ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में 100 से अधिक प्रतिभागियों को अंग वस्त्र, ट्राफी मेडल, प्रतियोगी पुस्तके देकर सम्मानित किया गया.प्रथम पुरस्कार सम्होता की अनुष्का कुमारी, कोपा की अनामिका कुमारी बनकटा की रोशनी कुमारी मंगोलापुर मठिया के सत्यम कुमार को दिया गया.

कार्यक्रम का संचालन अखिलेश्वर पांडेय व प्रिंस यादव ने किया.मौके पर प्रा शि संघ छपरा के मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार सिंह प्र अ बसंत प्रसाद, संजय सिंह राजकुमार सिंह चंदन तिवारी, लालू यादव अमनशर्मा,गुड़िया कुमारी,जयप्रकाश शाह डा विमलेश्वर पांडेय, मुन्ना पांडेय सहित दर्जनो गणमान्य भी थे.

0Shares

सरस्वती पूजा के दौरान सुरक्षा विधि-व्यवस्था से संबंधित पुलिस ने जारी किया दिशा निर्देश

बसंत पंचमी (सरस्वती पूजा) पर्व के अवसर पर शांति / विधि-व्यवस्था संधारण हेतु निम्न निर्देश दिया गया है

➤ सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालय, विद्यालय, प्रमुख शिक्षण संस्थानों तथा सार्वजनिक पूजा स्थलों पर विधि-व्यवस्था संधाराण हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकरी/बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

➤ भीड़ में शरारती तथा असामाजिक तत्वों से निपटने हेतु सादे लिबास में पुलिस कर्मीयों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

असामाजिक तत्वों पर निरोधात्मक एवं बंध पत्र की कार्रवाई की जा रही है।

➤ विवादास्पद स्थलों पर प्रतिमा स्थापित नहीं की जाएगी।

> बड़े पूजा पंडालों का अग्निरोधी होना आवश्यक है तथा इस हेतु पूजा के व्यवस्थापक अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे।

> बड़े पूजा पंडालों में सी०सी०टी०वी० की व्यवस्था करना/कराना सुनिश्चित करेंगे।

> बड़े तथा भीड़-भाड़ वालें पंडालों में प्रवेश एवं निकास की अलग-अलग द्वार की व्यवस्था तथा स्त्री पुरूष हेतु अलग-अलग दीर्घा का निर्माण कराना सुनिश्चित करेंगे।

▶ लाउडस्पीकर हेतु अनूज्ञप्ति एव ध्वनि सीमा निर्धारित की जाएगी, तथा अश्लील / भड़काउ गाने बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।

> इस अवसर पर विर्सजन जुलूस लाईसेन्स निर्गत कराना सुनिश्चित करें।

➤ सभी लाईसेन्सी जुलूस में शामिल वॉलेण्टियर्स विर्सजन जुलूस को शांति पूर्ण संपन्न कराने हेतु पुलिस प्रशासन का सहयोग करेंगे।

सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि पुलिस प्रशासन के नियामों का पालन करें, सतर्क रहें, सुरक्षित तरीके से त्यौहार मनाएं

0Shares

भूअर्जन की प्रक्रिया में तेजी लाने हेतु विशेष कैम्प का आयोजन 

Chhapra: भारतमाला परियोजना (NH139W) के तहत सारण जिला अंतर्गत हितबद्ध रैयतों के द्वारा अधिग्रहित भूमि के मुआवजा भुगतान हेतु सोनपुर अंचल के गोविंदचक मौजा अंतर्गत यदुवंशी चौक पर विशेष कैम्प का आयोजन किया गया।

इस कैम्प के माध्यम से 10 हितबद्ध रैयतों की मापी कराई गई, 8 रैयतों से मुआवजा भुगतान हेतु अभिश्रव प्राप्त किया तथा 5 रैयतों से आवेदन प्राप्त किया गया।

जिलाधिकारी सारण अमन समीर के निदेशानुसार सभी परियोजनाओं में भूअर्जन की प्रक्रिया में तेजी लाने हेतु विशेष कैम्प लगाकर मामलों का निष्पादन किया जा रहा है।

0Shares

छपरा में इंटरमीडिएट परीक्षा के दौराना जूता-मोजा पहनकर जानेवाले परीक्षार्थियों को नहीं मिलेगा प्रवेश

Chhapra:  इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का आयोजन 1 फरवरी 2025 से निर्धारित है। इसका आयोजन जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर किया जायेगा। इन परीक्षा केंद्रों पर कुल 61686 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त वातावरण में अयोजन को लेकर आज सभी परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षकों की बैठक आहुत की गई। जिलाधिकारी ने स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त वातावरण में आयोजन को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा के सभी निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।परीक्षा केंद्र के सभी वीक्षकों एवं अटेंडेंट का परिचय पत्र अनिवार्य होगा। सभी परीक्षार्थी की फ्रिस्किंग कड़ाई से सुनिश्चित करने को कहा गया। विलम्ब से वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं

प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारम्भ होने के समय (पूर्वाह्न 09:30 बजे) से 30 मिनट पूर्व अर्थात् पूर्वाह्न 09:00 बजे तक परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसी प्रकार द्वितीय पाली के परीक्षार्थियों को द्वितीय पाली के परीक्षा प्रारम्भ होने के समय (अपराह्न 02:00 बजे) से 30 मिनट पूर्व अर्थात अपराह्न 01:30 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। दोनों पालियों के लिए निर्धारित समय के बाद अर्थात् विलम्ब से वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति कदापि नहीं दी जाएगी। इसका सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा केंद्रों का होगा भौतिक निरीक्षण

सभी परीक्षा केंद्रों का भौतिक निरीक्षण पदाधिकारियों के माध्यम से कराया जा रहा है। जो भी कमियां पाई जाएगी, उसे केंद्र अधीक्षक दुरुस्त करेंगे। किसी भी परीक्षा केंद्र के चारों तरफ चहारदीवारी होगी। अवश्यक्तानुसार बैरिकेडिंग भी कराना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में अपर समाहर्त्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी केंद्र अधीक्षक उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: रात्रि गश्ती के दौरान गरखा थाना पुलिस के वाहन को ट्रक ने टक्कर मारी दी। इस घटना में दो पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। 

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक- 27/1/25 को गरखा थानान्तर्गत रात्रि गश्ती के दौरान एक ट्रक द्वारा गरखा थाना पुलिस वाहन को टक्कर मार दी गयी। जिसमें एक पु०अ०नि० संजय कुमार एवं चालक चौकीदार जावेद अख्तर गंभीर रूप से घायल हो गयें।  साथ ही सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।

स्थानीय ग्रमीणों द्वारा गरखा थाना को सूचना दी गयी। सूचनोपरांत गरखा थाना पुलिस द्वारा घायल पुलिस कर्मीयों को इलाज हेतु श्रीनिवास मेडिकल कॉलेज कमालपुर में भर्ती कराया गया।

वर्तमान में सभी पुलिस कर्मी खतरे से बाहर है। ट्रक चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

0Shares

Chhapra: गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष द्वारा पुलिस अधीक्षक आवास, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में झण्डोतोलन किया गया तदोपरांत जिलाधिकारी के साथ पुलिस केन्द्र स्थित शहीद स्मारक पर जाकर शहीद पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

डॉ कुमार आशीष एवं परि० पुलिस अधीक्षक मोहिबुल्लाह अंसारी के द्वारा पुलिस केन्द्र में संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण भी किया गया। तत्पश्चात पुलिस केन्द्र, सारण में झण्डोतोलन किया गया तथा आयोजित परेड की सलामी ली गई।

पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने सम्बोधन में जिला पुलिस के पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की गई। जिला प्रशासन एवं आम लोगों से बेहतर समन्वय एवं सम्बंधों को लेकर जिलाधिकारी, सारण तथा सारण वासियों के प्रति आभार प्रकट किया गया। पुलिस की जागरूक्ता के लिए जिला पुलिस द्वारा Know Your police कार्यक्रम चलाया जा रहा है। बालिकाओं के साथ हो रहे अत्याचार की रोक थाम हेतु एक मुहिम, सशक्त महिला सशक्त समाज ” आवाज दो” के बारे में संबोधित किया गया है। सारण पुलिस के पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य करने, आम जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भ्रष्टाचारमुक्त पुलिसिंग के साथ ही संवेदी पुलिस सशक्त समाज की अवधारण आधारित पुलिसिंग करने का अनुरोध किया गया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह द्वारा परेड का निरीक्षण पश्चात झंडोतोलन कर परेड की सलामी ली गई। राजेन्द्र स्टेडियम में परेड का नेतृत्व अमन, पुलिस उपाधीक्षक (साइबर) द्वारा किया गया तथा पुलिस केन्द्र में परेड का नेतृत्व परिचारी शुभम कुमार, पुलिस केन्द्र सारण के द्वारा किया गया। परेड में शामिल पुलिस पदाधिकारियों, कमियों द्वारा बेहतर तालमेल का परिचय देकर शानदार परेड का प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक एवं परिवीक्ष्यमान सहायक पुलिस अधीक्षक द्वारा खेमाजी टोला, महादलित टोला वार्ड नं0-10 में जाकर वहाँ के स्थानीय नागरिक द्वारा किये गए झण्डोतोलन कार्यक्रम में भाग लिया गया।

0Shares