वाराणसी, 31 मार्च, 2025: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 03215/03216 पटना-थावे-पटना विशेष गाड़ी का संचलन पटना एवं थावे से 01 अप्रैल से 30 जून,2025 तक 91 फेरों के लिये किया जायेगा।

03215 पटना-थावे विशेष गाड़ी 01 अप्रैल से 30 जून, 2025 तक पटना से 12.10 बजे प्रस्थान कर फुलवारी शरीफ से 12.22 बजे, पाटलिपुत्र से 12.45 बजे, दीघा ब्रिज हाल्ट से 12.51 बजे, दिघवारा से 13.52 बजे, गोल्डिनगंज से 14.25 बजे, खैरा से 15.13 बजे, मढ़ौरा से 15.32 बजे, मसरख से 15.48 बजे, राजापट्टी से 16.02 बजे, दिघवा दुबौली से 16.17 बजे, सिधवलिया से 16.32 बजे, रतनसराय से 16.47 बजे तथा गोपालगंज से 17.07 बजे छूटकर थावे 17.40 बजे पहुंचेगी।

03216 थावे-पटना विशेष गाड़ी 01 अप्रैल से 30 जून, 2025 तक थावे से 18.25 बजे प्रस्थान कर गोपालगंज से 18.35 बजे, रतनसराय से 18.55 बजे, सिधवलिया 19.12 बजे, दिघवा दुबौली से 19.30 बजे, राजापट्टी से 19.45 बजे, मसरख से 19.57 बजे, मढ़ौरा 20.22 बजे, खैरा 20.38 बजे, गोल्डिनगंज से 21.20 बजे, दिघवारा 21.32 बजे, दीघा ब्रिज हाल्ट से 23.00 बजे, पाटलिपुत्र से 23.10 बजे तथा फुलवारी शरीफ से 23.35 बजे छूटकर पटना 23.45 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में जी.एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 22 कोचों सहित कुल 24 कोच लगाये जायेगे।

0Shares

Chhapra: छपरा मंडल कारा से एक विचाराधीन कैदी के फरार होने की सूचना से हड़कंप मच गया। फरार कैदी नितेश कुमार बताया जाता है जो सिवान जिले के गोरियाकोठी का रहने वाला है।

नितेश को 15 दिन पूर्व चोरी के मामले में जेल भेजा गया था। कैदी के फरार होने की सूचना के बाद से पुलिस उसे ढूंढने के लिए छापामारी कर रही है। वहीं जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-31.01.25 को भगवान बाजार थाना को सूचना प्राप्त हुई कि भगवान बाजार थाना कांड सं0-345/23 एवं 346/23 भा०द०वि० के विचाराधीन बंदी नितेश कुमार, पिता-राजाराम प्रसाद, साकिन-दुधरा, थाना-गोरियाकोठी, जिला-सिवान, मंडल कारा, छपरा से फरार हो गये हैं।

इस संबंध में अधीक्षक, मंडल कारा, छपरा के लिखित आवेदन के आधार पर भगवान बाजार थाना कांड सं0-170/25, दिनांक-31.03.25, धारा-262 बी०एन०एस० दर्ज किया गया है।

घटना की जाँच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 के द्वारा की जा रही है। फरार बंदी के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है

मण्डल कारा की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल 

छपरा शहर के मध्य में स्थित मण्डल कारा अति संवेदनशील स्थान माना जाता है, जहां कई अपराधी बंद हैं। ऐसे में मण्डल कारा से कैदी के फरार होने पर कारा प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।   

 

0Shares

12 और 13 अप्रैल को अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के शताब्दी समारोह का होगा आयोजन

छपरा : छपरा में 12 और 13 अप्रैल को आयोजित होने वाले अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के शताब्दी समारोह के अवसर पर गाजा-बाजा के साथ एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। एतद सम्बंधित निर्णय आज छपरा के सलेमपुर स्थित यादव छात्रावास में आयोजन समिति द्वारा लिया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. लालबाबू यादव ने की।

इस अवसर पर बिहार विधानपार्षद प्रो. वीरेन्द्र नारायण यादव ने कहा कि समारोह में सारण प्रमण्डल के तीनों जिलों सारण, सिवान एवं गोपालगंज के यादव जनप्रतिनिधियों खासकर युवाओं को आमंत्रित कर यादवों के त्याग और बलिदान से सिख लेने का प्रयास किया जाना चाहिए। पूर्व मंत्री उदित राय का कहना था कि सारण की महान अतिथि सत्कार की परंपरा को कायम रखते हुए सभी प्रतिनिधियों को बढ़िया से बढ़िया खानपान और उनके आवासन की व्यवस्था की जानी चाहिए।

तैयारी समिति की बैठक में आज यह भी निर्णय किया गया कि देश भर से आये प्रतिनिधियों के मनोरंजन के लिए उत्तर बिहार एवं सारण की सांस्कृतिक विरासत के अनुसार गीत एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे, जिसमें बटोहिया, फिरंगिया एवं भिखारी ठाकुर की विदेशिया की खास प्रस्तुति सम्मिलित होगी।

बैठक में प्रचार-प्रसार एवं मीडिया प्रबंधन के लिए समिति का गठन करते हुए शहर एवं जिले के प्रमुख चौराहों पर फ्लैक्स एवं होडिंग लगाने का भी निर्णय लिया गया। शताब्दी समारोह के अवसर पर प्रकाशित होने वाली स्मारिका के सम्पादक मण्डल के सदस्य डॉ. दिनेश पाल ने बताया कि स्मारिका के लिए पर्याप्त संख्या में आलेख एवं अन्य सामग्रियाँ प्राप्त हो चुकी हैं, जिन्हें ससमय प्रकाशित कराने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है।

सभी सदस्यों ने समारोह की तैयारी पर संतोष व्यक्त किया और इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास करने का संकल्प व्यक्त किया। ज्ञातव्य हो कि छपरा शहर के सलेमपुर में आज से सौ वर्ष पहले 1925 में यादव महासभा का सम्मेलन हुआ था, जिसकी स्मृति में इस शताब्दी समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

समारोह में भाग लेने के लिए अबतक देश के बिहार सहित इक्कीस राज्यों के प्रतिनिधियों यथा उत्तर प्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, बंगाल, तेलांगना, ओडिशा, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, त्रिपुरा, असम एवं अरुणाचल प्रदेश के यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष तथा महासचिव की स्वीकृति मिल चुकी है। समारोह में शामिल होने वालों में प्राध्यापक, अधिवक्ता, इंजीनियर, सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी, सेवानिवृत्त न्यायधीश, प्रशासनिक पदाधिकारी एवं खेल तथा संस्कृति क्षेत्र के प्रतिनिधि सम्मिलित हैं।

बैठक में प्राचार्य सह प्रधान महासचिव अरुण यादव तथा अरविंद कुमार यादव, विक्की आनंद, महेश प्रसाद, विजेन्द्र प्रसाद यादव, डॉ. संदीप कुमार यादव, डॉ. कामेश्वर प्रसाद राय, अधिवक्ता शम्भू प्रसाद, अजित कुमार, सिकंदर कुमार, सौरभ सनी, पंकज कुमार, लालबदन राय, प्रो. अत्रिनन्दन अत्रेय, रामाधार राय आदि सम्मिलित थे।

0Shares

धूम धाम से मनाया गया श्री श्रीठाकुर अनुकूलचंद्र जी का 137 वाँ जन्म महोत्सव

गाजे बाजे के साथ निकली भव्य शोभा यात्रा, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,

रविवार को ऊषा कीर्तन से हुई जन्मोत्सव की शुरुआत.

जाज़क गण ने कहा श्रीठाकुर के बताए मार्ग पर चल कर ही होगा जनकल्याण

छपरा. परमप्रेममय युगपुरुषोतम श्री श्रीठाकुर अनुकूलचंद्र जी का 137 वां जन्म महोत्सव रविवार को गुदरी बाजार स्थित मिलन पैलेश में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जन्मोत्सव में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी. इस दौरान गाजे बाजे के साथ एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जो श्रीमंदिर से धर्मनाथ जी मंदिर होते कटरा के रास्ते भगवान बाजार और गुदरी बाजार होते हुए मिलन पैलेस के मैदान में पहुंच धर्म सभा में तब्दील हो गई. शोभा यात्रा में वंदे पुरूषोत्तमम के उदघोष से पूरा शहर गुंजायमान हो गया वहीं श्रीठाकुर के भजन के बीच श्रद्धालु झूमते दिखे. इसके पूर्व जन्मोत्सव का प्रारंभ ऊषा कीर्तन और प्रभात फेरी से किया गया. इसके उपरान्त नवीगंज स्थित श्री मंदिर में विनती प्रार्थना की गई. उत्सव स्थल पर नारी शक्ति की अभूतपूर्व उपस्थिति रही तो वहीं श्रीठाकुर के अनुयायियों की भीड़ अपने इष्ट का आशीर्वाद पाने को लालायित दिखी.

मातृ सम्मेलन मे रीना मां ने अपनी ओजस्वी उदबोधन से महिलाओं को नई सीख दी तो वहीं नेहा मां ने एक सुंदर सा भजन गाकर मन मोह लिया. सम्मेलन को आशा मां, सावित्री मा,  पुष्पा मां, सीमा मां, मीरा मां आदि ने संबोधित किया. इसके उपरान्त धर्म सभा एवं भजन कीर्तन के कार्यक्रम किए गए. गोड्डा से पधारे सर्वश्री गिरधारी यादव, डेहरी ऑन सोन के चितरंजन दा उर्फ फौजी, हाजीपुर से आए गीता दा, जनार्दन दा, श्री राम गिरी दा आदि ने श्रीठाकुर से जुड़े अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने बताया कि श्रीठाकुर के बताए मार्ग पर चल कर ही जनकल्याण होगा.

त्रिलोकी ठाकुर , रामजी प्रसाद गुप्ता, जटाधारी पंडित, प्रदीप दा, जनकदेव ठाकुर, डॉ रामजीवन प्रसाद आदि ने अपने भजन एवं कीर्तन से पूरा वातावरण उत्सवपूर्ण और भक्तिमय बना दिया. संचालन एस पी आर डॉ विनय प्रसाद ने किया. जन्मोत्सव का समापन संध्या विनती प्रार्थना से किया गया. कार्यक्रम की सफलता में राजेंद्र दा, मनोरंजन दा, हरेंद्र दा, रजनीश दा, आनन्द दा, शशि दा, ओमप्रकाश दा, शिवलाल दा आदि का योगदान सराहनीय रहा.

0Shares

वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा नवरात्रि मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मण्डल के मैहर स्टेशन पर गाड़ियों का 05 मिनट का ठहराव किया जायेगा।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 30 मार्च से 11 अप्रैल, 2025 तक चलने वाली 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, मैहर स्टेशन पर 03.15 बजे पहुंचकर 03.20 बजे छूटेगी ।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 29 मार्च से 10 अप्रैल, 2025 तक चलने वाली 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस, मैहर स्टेशन पर 03.15 बजे पहुंचकर 03.20 बजे छूटेगी ।

– पुरट्चि तलैवर डॉ0 एम.जी. रामचंद्रन (चेन्नै सेंट्रल) से 29 मार्च से 07 अप्रैल, 2025 तक चलने वाली 12669 पुरट्चि तलैवर डॉ0 एम.जी. रामचंद्रन (चेन्नै सेंट्रल)-छपरा एक्सप्रेस, मैहर स्टेशन पर 20.50 बजे पहुंचकर 20.55 बजे छूटेगी ।

– वलसाड से 29 मार्च से 05 अप्रैल, 2025 तक चलने वाली 19051 वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, मैहर स्टेशन पर 15.05 बजे पहुंचकर 15.10 बजे छूटेगी ।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 31 मार्च से 07 अप्रैल, 2025 तक चलने वाली 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस, मैहर स्टेशन पर 10.40 बजे पहुंचकर 10.45 बजे छूटेगी ।

– दुर्ग से 02 से 11 अप्रैल, 2025 तक चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस, मैहर स्टेशन पर 05.35 बजे पहुंचकर 05.40 बजे छूटेगी ।

– पुणे से 03 से 10 अप्रैल, 2025 तक चलने वाली 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस, मैहर स्टेशन पर 11.05 बजे पहुंचकर 11.10 बजे छूटेगी ।

– पुणे से 31 मार्च से 07 अप्रैल, 2025 तक चलने वाली 22131 पुणे-बनारस एक्सप्रेस, मैहर स्टेशन पर 11.05 बजे पहुंचकर 11.10 बजे छूटेगी ।

– सूरत से 30 मार्च से 11 अप्रैल, 2025 तक चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस, मैहर स्टेशन पर 02.30 बजे पहुंचकर 02.35 बजे छूटेगी ।

– गोरखपुर से 30 मार्च से 11 अप्रैल, 2025 तक चलने वाली 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, मैहर स्टेशन पर 20.25 बजे पहुंचकर 20.30 बजे छूटेगी ।

– छपरा से 31 मार्च से 12 अप्रैल, 2025 तक चलने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, मैहर स्टेशन पर 20.25 बजे पहुंचकर 20.30 बजे छूटेगी ।

– छपरा से 31 मार्च से 09 अप्रैल, 2025 तक चलने वाली 12670 छपरा-पुरट्चि तलैवर डॉ0 एम.जी. रामचंद्रन (चेन्नै सेंट्रल) एक्सप्रेस, मैहर स्टेशन पर 07.25 बजे पहुंचकर 07.30 बजे छूटेगी ।

– मुजफ्फरपुर से 31 मार्च से 07 अप्रैल, 2025 तक चलने वाली 19052 मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस, मैहर स्टेशन पर 11.40 बजे पहुंचकर 11.45 बजे छूटेगी ।

– रक्सौल से 29 मार्च से 05 अप्रैल, 2025 तक चलने वाली 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, मैहर स्टेशन पर 11.25 बजे पहुंचकर 11.30 बजे छूटेगी ।

– नौतनवा से 30 मार्च से 11 अप्रैल, 2025 तक चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस, मैहर स्टेशन पर 01.55 बजे पहुंचकर 02.00 बजे छूटेगी ।

– गोरखपुर से 29 मार्च से 05 अप्रैल, 2025 तक चलने वाली 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस, मैहर स्टेशन पर 04.20 बजे पहुंचकर 04.25 बजे छूटेगी ।

– बनारस से 02 से 09 अप्रैल, 2025 तक चलने वाली 22132 बनारस-पुणे एक्सप्रेस, मैहर स्टेशन पर 11.25 बजे पहुंचकर 11.30 बजे छूटेगी ।

– छपरा से 30 मार्च से 12 अप्रैल, 2025 तक चलने वाली 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस, मैहर स्टेशन पर 22.45 बजे पहुंचकर 22.50 बजे छूटेगी ।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत राजपूत होटल में अनैतिक देह व्यापार का धंधा का भंडाफोड़ किया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय के नेतृत्व में टीम गठित कर राजपूत होटल में छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में 4 युवक एवं 4 युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया साथ ही एक होटल स्टाफ एवं इस अवैध कार्य में संलिप्त 2 अन्य युवतियों को भी पकड़ा गया है। जिसमें 4 युवक एवं एक होटल स्टाफ को गिरफ्तार किया गया है।

इस संबंध में भगवानबाजार थाना कांड सं०-165/25, दिनांक-27.03.25, धारा-3/4/5/6/9 Immoral Traffic Prevention act दर्ज किया गया है। राजपूत होटल को सील कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 


साथ ही तीन स्क्रीन टच मोबाइल, एक कीपैड मोबाइल, नगद राशि-1240 रू0, पुरुष एवं महिला के अंडर गारमेंट्रा एवं उपयोग किया हुआ कंडोम बरामद किया है। 

छापामारी करने वाली टीम में स्वीटी सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, सुभाष कुमार सिंह पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष, भगवानबाजार थाना, पु०अ०नि० सुधीर कुमार, पु०अ०नि० प्रिया कुमारी, पु०अ०नि० देव चन्द्र यादव, पु०अ०नि० विद्यानंद ठाकुर, भगवानबाजार थाना एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थें।

0Shares

Chhapra: सारण जिला में विभिन्न सर्टिफिकेट ऑफिसर के पास नीलामपत्र के लगभग 37 हजार मामले सुनवाई की प्रक्रिया में हैं। इन मामलों में लगभग 526 करोड़ रुपये सन्निहित हैं। विगत दो महीनों में 3664 वादों का निष्पादन किया गया है जिसमें लगभग 32 करोड़ रुपये राशि की वसूली हुई है। जिला में 66 नीलामपत्र पदाधिकारी इन मामलों की सुनवाई कर रहे हैं।

जिलाधिकारी अमन समीर ने आज समाहरणालय सभागार में सभी नीलामपत्र पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सुनवाई के प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा में पाया गया कि बहुत सारे मामलों में सर्टिफिकेट ऑफिसर द्वारा देनदार को नोटिस निर्गत नहीं किया गया है।

जिलाधिकारी ने 31 मार्च तक शत प्रतिशत मामलों में नोटिस निर्गत करने का निदेश दिया। नोटिस का त्वरित तामिला कराने को कहा गया। निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत नोटिस का जबाब नहीं देने वाले के विरुद्ध बॉडी वारंट निर्गत कर उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने वादों की सुनवाई में तेजी लाकर मामलों को निष्पादित करने का निदेश दिया। सबसे पुराने मामलों की सुनवाई प्राथमिकता से करते हुये निष्पादन का निदेश दिया गया।

उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी एक्ट के अनुरूप मामलों की सुनवाई में प्रक्रिया का अनुपालन सुनिश्चित करें। जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों द्वारा दो-दो नीलामपत्र पदाधिकारियों के कार्यालय का निरीक्षण कर कार्यों की समीक्षा की जायेगी। स्वयं जिलाधिकारी भी निरीक्षण एवं समीक्षा करेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि आज की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुरूप सभी नीलामपत्र पदाधिकारी त्वरित कार्रवाई करें। नियमित रूप से अद्यतन प्रगति की समीक्षा की जायेगी।

बैठक में उपविकास आयुक्त,बंदोबस्त पदाधिकारी, नगर आयुक्त, निदेशक डीआरडीए , सभी नीलामपत्र पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी बीडीओ, सीओ आदि जुड़े थे।

0Shares

इसुआपुर में रामनवमी शोभायात्रा को लेकर की गई बैठक

इसुआपुर: इसुआपुर बाजार स्थित महावीर मंदिर में मंगलवार की संध्या शारदानंद प्रसाद सोनी की अध्यक्षता सचिव अमरनाथ प्रसाद तथा कोषाध्यक्ष दिलीप चौरसिया की उपस्थिति में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें रामनवमी की सफल आयोजन के लिये बिचार विमर्ष किया गया. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी राम जन्मोत्सव को किस रूप में मनाया जाए.  इस पर सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे.

साथ ही राम जन्मोत्सव को किस तरह से धूमधाम से मनाई जाय इस पर रणनीति तैयार की गई. दिलीप चौरसिया ने बताया कि 6 अप्रैल को राम जन्मोत्सव पर बृहद शोभा यात्रा निकाला जाएगा . जिसमें राम-लक्ष्मण, माता सीता तथा हनुमान के साथ अन्य देवी देवताओं की जीवंत झांकी निकली जाएगी, जो हनुमान मंदिर से आरंभ होकर पूरे बाजार नगर क्षेत्र का भ्रमण करेगी.

भगवान राम का छठीहार 12 अप्रैल को मनाया जाएगा. दिन में संस्कृतिक कार्यक्रम तथा बृहद भंडारा का आयोजन किया जाएगा.वही रात्रि में दुगोला चैता का कार्यक्रम रखा गया है.

बैठक में मुख़्य रूप से शामिल अमरनाथ प्रसाद, जितेन्द्र सिंह कुशवाहा, ढोलन सिंह, वैद्य उपेंद्र भगत, राजेश सिंह कुशवाहा, महादेव साह, राजाबाबू साह,अर्जुन सिंह, नागेश्वर सिंह, जितेंद्र सिंह, श्री भगवान, मुन्ना तथा अन्य थे.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भड़काउ एवं भ्रामक खबरें फैलाने वाले चैनल, प्रोफाईल के विरूद्ध कार्रवाई की गई है।  पुलिस ने 11 सोशल मीडिया प्रोफाईल, पेज एवं कुछ अज्ञात चैनलों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिखर चौधरी ने बताया कि दिनांक-25.03.25 को सारण साइबर थाना को सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान यह देखा गया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिना वैध लाइसेंस दस्तावेज के स्वघोषित कतिपय सोशल मीडिया एवं फेसबुक के संचालकों द्वारा पोस्ट वायरल किया जा रहा है, जिसमें भ्रामक, एक पक्षीय एवं खबरों को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया जा रहा है एवं फेक न्यूज एवं झुठी बातें कही जा रही है।

उन्होंने बताया कि इन मीडिया चैनल के फैलाये हुए झूठी खबरों से लोक शान्ति एवं कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती उत्पन्न हो रही है, इससे समाज में अराजकता एवं अव्यवस्था उत्पन्न हो सकती है और समाजिक शांति भंग हो सकती है। इस संबंध में 11 सोशल मीडिया प्रोफाइल / पेज एवं कुछ अज्ञात चैनलों पर साइबर थाना कांड सं0- 85/25, दिनांक-25.03.25, धारा 353 (1) (बी), 352(2) बीएनएस एवं 67 आइटी एक्ट दर्ज किया गया है।

0Shares

Chhapra: एनजीटी कोलकाता बेंच में कटसा में छपरा नगर पालिका के कचरा डंपिंग के संबंध में याचिकाकर्ता के अधिवक्ता उमेश प्रसाद यादव, वकील न्यायालय छपरा (सारण) ने अपना पक्ष रखा।

न्यायालय ने जिला पदाधिकारी, सारण के द्वारा जो रिपोर्ट देना था जो कि अभी तक न्यायालय में जमा नहीं किया गया है, एनजीटी0 न्यायालय ने अपनी नाराजगी व्यक्त किया तथा आदेश दिया कि जिला पदाधिकारी सारण, छपरा चार सप्ताह के अंदर जवाब न्यायालय में जमा कराएं, इस मुकदमे की अगली सुनवाई 29.05.2025 को होगी।

मालूम हो कि छपरा नगर निगम ने छपरा शहर के बीच अवस्थित कटसा, रामवाटर चक, संजयपुर, कोरिया, मानपुर के बीच में महानंदा वीनी मिल की जमीन पर बिना बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड के अनुमोदन के कचरा गिराना शुरू कर दिया था, ग्रामीणों ने उमेश प्रसाद सिंह के अनुशंसा में एनजीटी0 को लिखकर सूचित किया जिसपर न्यायालय ने स्वतः संज्ञान लेते हुए, इस मामले को परिवर्तित कर दिया गया जिसका बाद संख्या OA No. – 1315/2024, I.A. No. – 03/25 है।

छपरा नगर निगम जहां कचरा गिरा रहा है वह डबरा नदी से 50 मीटर पर स्थित है तथा वह स्थान स्थानीय नागरिकों के लिए छठ पूजा के आयोजन के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

इस संबंध में याचिकाकर्ता का कहना है कि इस संबंध में वह लंबी निर्णायक लड़ाई लड़ने को तैयार है और उन्होंने अपना प्रण दोहराया कि किसी भी कीमत पर इस मुकदमे के प्रति सजग व क्रियाशील रहेंगे।

0Shares

Chhapra: अमनौर थानान्तर्गत अवैध हथियार सप्लायर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सारण पुलिस ने गिरोह में शामिल 10 अपराधकर्मियों को 3 अवैध हथियार एवं 10 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष और एसपी ग्रामीण शिखर चौधरी ने बताया कि अमनौर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अमनौर थानान्तर्गत ग्राम-ग्यासपुर चवर में 5-6 अपराधकर्मी अवैध हथियारों के साथ एकत्रित होकर लूट एवं डकैती जैसे जघन्य अपराध कारित करने की योजना बना रहें है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बताये गए स्थान पर छापामारी 4 अपराधकर्मी को 1 पिस्टल, 1 कट्टा, 4 जिन्दा कारतूस एवं 1 चाकू के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया एवं एक अपराधकर्मी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हुए। गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद पिस्टल / कट्टा / कारतूस के बारे में पूछने पर बताया गया कि भागे हुए व्यक्ति सोनू कुमार के द्वारा उक्त सामानों की आपूर्ति करायी जाती है।

गिरफ्तार अभियुक्त सुमित कुमार के निशानदेही पर सोनू कुमार को गिरफ्‌तार किया गया। सोनू कुमार के बताए अनुसार हथियार सप्लायर गिरोह में शामिल अभियुक्त रामबाबु साह को गिरफ्तार किया। रामबाबु साह के निशानदेही पर हथियार सप्लायर गिरोह में शामिल अभियुक्त अरूण कुमार महतो को गिरफ्तार किया गया।

अरूण कुमार के निशानदेही पर हथियार सप्लायर गिरोह के मुख्य सदस्य अभियुक्त दिनेश कुमार शर्मा को गिरफ्‌तार किया गया। दिनेश कुमार शर्मा के निशानदेही पर हथियार सप्लायर गिरोह से पिस्टल एवं गोली खरीदने वाले युवक विक्कू कुमार उर्फ आशीष कुमार को गिरफ्तार किया गया एवं इनके घर से 1 पिस्टल एवं 2 जिन्दा कारतूस को बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तार अभियुक्त रामबाबु सिंह के निशानदेही पर हथियार सप्लायर गिरोह में शामिल अभियुक्त प्रियांशु कुमार को गिरफ्तार किया गया एवं इनके पास से 2 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। इस संदर्भ में अमनौर थाना कांड सं0- 82/25, दिनांक-24.03.25, धारा-310(4)/310(5)/310(6)/61 (2) बी0एन0एस0 एवं 25 (1-बी) ए/25 (1-एए)/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।

इस कांड में संलिप्त सभी अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलाई जाएगी एवं इस कांड के अनुसंधान में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा।

गिरफ्तार अभियुक्तों में अंशु कुमार सिंह उर्फ सुखल, पिता-पवन सिंह, सा०-धर्मपुर ठेकही, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण, सुमित कुमार, पिता-रघुवंश राय, ग्राम-मढौरा खुर्द, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण, हरेश कुमार, पिता-श्रीभगवान मांझी, ग्राम-हसनपुरा, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण, राहुल कुमार वर्मा, पिता-अंजनी कुमार वर्मा, सा०-मढ़ौरा खास, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण, सोनू कुमार पिता-गोविन्द राम ग्राम-भावलपुर, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण, रामबाबु साह, पिता-कन्हैया साह, ग्राम-दिघवा दिधौली, थाना-बैकुण्ठपुर, जिला-गोपालगंज, अरूण कुमार महतो, पिता-सभा महतो, ग्राम-पानापुर, थाना-पानापुर, जिला-सारण, दिनेश कुमार शर्मा, पिता-मैनेजर शर्मा ग्राम-बंगरा, थाना-मशरक, जिला-सारण, विक्कु कुमार उर्फ आशीष, पिता-सत्येन्द्र सिंह ग्राम-नारायणपुर, थाना-थाना-तरैया, जिला-सारण, प्रियांशु कुमार, पिता राजेश सिंह ग्राम-अमनौर पूरवारी पट्टी, थाना-अमनौर, जिला-सारण।

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन का 28 वां अधिवेशन सारण के अमनौर गांव में होगा। यह दो दिवसीय अधिवेशन अगामी 04 और 05 अक्टूबर को अमनौर उ. मा. विद्यालय के परिसर में आयोजित होगा। यह निर्णय अमनौर कन्या पाठशाला के परिसर आयोजित सम्मेलन के कार्यसमिति सदस्यों और आम ग्रामिणों की बैठक में रविवार को लिया गया।

भब्य आयोजन कराने का फैसला
सम्मेलन के अध्यक्ष डा. ब्रजभूषण मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थित ग्रामिणों ने एक स्वर से कहा कि यह साहित्यिक-सांस्कृतिक अधिवेशन भब्य ढंग से आयोजित किया जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना था कि इस अधिवेशन को वे सब यादगार बनाना चाहते हैं। उनका कहना था कि आज से ही हमसब इसकी तैयारी में लग गये हैं। अधिवेशन ऐसा होगा कि इसमें शामिल होने वाले प्रतिनिधि और दर्शक प्रफुल्लित होकर वापस जायेंगे और यहां से भोजपुरी भाषा आंदोलन को एक नई गति मिलेगी।

अमनौर में हुआ था सम्मेलन का सातवां अधिवेशन
सम्मेलन के कार्यकारी अध्यक्ष डा. महामाया प्रसाद विनोद ने कहा कि अमनौर में सम्मेलन का आठवां अधिवेशन वर्ष 1985 में हुआ था। उस अधिवेशन के बारे में आज भी कहा जाता है कि न भूतों न भविष्यति। स्थानीय संतोष कुमार सिंह ने कहा कि हम ग्रामिणों की कोशिश रहेगी कि यह अधिवेशन उससे भी बेहतर हो।

देश ही नहीं विदेशी प्रतिनिधि भी करेंगे शिरकत
सम्मेलन के महामंत्री डा. जयकांत सिंह जय ने कहा कि अमनौर के इस अधिवेशन में देश के विभिन्न प्रदेशों के अलावें भोजपुरी भाषा-भाषी अन्य देशों के प्रतिनिधियों को भी बुलाकर अंतरराष्ट्रीय स्वरूप दिया जाएगा।

बैठक को सम्मेलन पत्रिका के संपादक जीतेन्द्र कुमार, प्राचार्य डा. परमेन्द्र रंजन सिंह, कौशल मुहब्बतपूरी, डा. ओमप्रकाश राजापुरी, उदय नारायण सिंह, ब्रजकिशोर सिंह, कुमार बसंत, विजय कुमार विद्यार्थी, प्रियरंजन सिंह युवराज, मनोज कुमार सिंह, राजन सिंह आदि ने संबोधित किया। संचालन शिवानुग्रह नारायण सिंह ने किया।

0Shares