Chhapra: निजी विद्यालयों की तर्ज पर सरकारी विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं भी छात्रों की तरह अब ड्रेस में विद्यालय आएंगे.

नई सोच के तहत जिले के नगरा प्रखंड के उत्क्रमित विद्यालय लोहा छपरा के प्रधानाध्यापक और समन्वयक की पहल पर यह कार्य प्रारंभ हुआ है. जिसकी शुरुआत सभी ने 11 पौधारोपण कर की है.

प्रखंड के इस पहले सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों को एक ड्रेस कोड में देखकर सभी तारीफ कर रहे हैं. साथ ही साथ प्रखंड के अन्य विद्यालयों में भी इस कार्य के अनुसरण की योजना बनने लगी है.

उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहा छपरा के समन्वयक विजेंद्र कुमार विजय ने बताया कि जिस प्रकार निजी विद्यालयों में शिक्षकों का ड्रेस कोड होता है ठीक उसी प्रकार सरकारी विद्यालयों में भी ड्रेस कोड बनाकर एक शुरुआत की गई है.

श्री विजय ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहा छपरा में पदस्थापित शिक्षक सप्ताह के 6 दिनों तक अलग-अलग ड्रेस कोड के अनुसार विद्यालय में शिक्षण कार्य करेंगे. महिला एवं पुरुष शिक्षक के लिए ड्रेस कोड का निर्माण किया गया है.

साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्रतिदिन विद्यालय में आने वाले छात्र विद्यालय परिधान में शिक्षा ग्रहण करें.

उन्होंने बताया कि मेरा प्रयास है मेरे संकुल के अधीन जितने भी विद्यालय हैं, साथ ही साथ इस प्रखंड के सभी विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षक को एक ड्रेस तथा आई कार्ड के साथ वह विद्यालय पहुंचे.

जिससे कि शिक्षकों में अलग उत्साह, ऊर्जा का प्रवाह हो साथ ही उनकी एक अलग पहचान स्थापित हो सके.

इस नए कार्य की शुरुआत पर विद्यालय प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सिंह, शिक्षिका अनिता कुमारी, प्रमोद कुमार सिंह, मुकेश कुमार, आसिफ अली, गायत्री कुमारी के समन्वयक विजेंद्र कुमार विजय द्वारा गमले में पौधा लगाया गया.

0Shares

Chhapra: रिविलगंज थाना क्षेत्र में बदमाशो ने रविवार की शाम पाँच लड़कियों का अपहरण करने की कोशिश की लेकिन तीन बच्चियों ने भाग कर जान बचाई. लेकिन दो अपहृत बच्चियों का शव बरामद हो गया है. पहली बच्ची का शव सोमवार को बरामद हुआ, वहीं दूसरी बच्ची का शव मंगलवार को नदी से बरामद किया गया.

अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बच कर भागी 10 वर्षीया सुरसती, 8 वर्षीया सुग्गी और 6 वर्षीया खुशबू ने बताया कि रविवार की शाम वह गाँव के समीप मंदिर के पास खेल रही थी तभी एक आदमी आया और उसने बच्चियों को चॉकलेट देने का लालच देकर उन्हें गाँव से दूर खेतो की तरफ ले गया लेकिन सुरसती, सुग्गी, खुशबू को डर लगने लगा और वह घर भाग आयी लेकिन रानी और सीमा अपहरणकर्ताओं के चंगुल से नही बच पाई.

पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है.

0Shares

Bihar: अगर आप प्याज की बढ़ती कीमतों से परेशान है तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नही है. कम कीमत पर प्याज के लिए बस आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होगा. इसके एवज में आपको मात्र 35 रुपये किलो के दर से प्याज मिलेगा. हालांकि इसका लाभ लेने के पटना पहुंचना होगा. प्याज़ की बिक्री को लेकर बिस्कोमान में नीचे काउंटर बनाया गया है. जहाँ से इसकी खरीददारी की जा सकती है.

प्याज की आसमान छूती कीमतों से परेशान हैं तो अब अपनी चिंता छोड़ दीजिए. बिस्कोमान पटना में 35 रुपये किलो प्याज मुहैया कराने जा रहा है. हालांकि इसको लेकर शर्त रखी गयी है. जिसके अनुसार खरीददारों को 2 किलो से ज्यादा प्याज नहीं मिल सकेगा. साथ ही साथ खरीददार को अपना पहचान पत्र भी दिखाना पड़ेगा.

कालाबाजारी पर अंकुश कसने के लिए बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने यह पहल की है.

बिस्कोमान द्वारा इसके पूर्व छठ में कम कीमत पर कश्मीर का सेब और आंध्रप्रदेश का नारियल पटना वासियों को मुहैया करा कर वाहवाही लूटी गई थी. अब प्याज के बढ़े कीमतों के बीच 35 रुपये प्रति किलो प्याज उपलब्ध कराने की पहल का स्वागत हो रहा है.

0Shares

Bihar: अगर आप सेना में बहाल होने को सोंच रहे है तो आपके इन्तेजार का समय समाप्त होने वाला है. आगामी 27 नवम्बर से सेना में बहाली की प्रक्रिया शुरू हो रही है.

मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में 27 नवंबर से सेना बहाली के लिए होगी दौड़ होने वाली है. चक्कर मैदान में होने वाली आठ जिलों की सेना बहाली के लिए दौड़ की तिथि की घोषणा कर दी गई है.

जिसमें 27 नवंबर से 12 दिसंबर के बीच बहाली के लिए दौड़ व जांच की अन्य प्रक्रिया की जाएगी.

बताया गया कि 27 नवंबर को सिपाही फार्मा की दौड़ होगी. जिसमें बिहार व झारखंड के सभी जिलों के अभ्यर्थी दौड़ लगाएंगे.

28 नवंबर को सोल्जर टेक्निकल पद के लिए आठ जिले मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी व समस्तीपुर के अभ्यर्थी दौड़ लगाएंगे.

दूसरे दिन सोल्जर क्लर्क, स्टोरकीपर व सोल्जर नसिर्ंग सहायक पद वास्ते फिर इन आठों जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे.

आधिकारिक घोषणा के बाद सेना कार्यालय की तरफ से तैयारी को अंतिम रूप देने की कवायद चल रही है. इधर, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थियों के रजिस्टर्ड ई- मेल पर शुक्रवार से एडमिट कार्ड भेजना शुरू कर दिया जाएगा.

सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल मनमोहन सिंह मनहास ने कहा है कि ‘सेना बहाली को जिलेवार व कैटोगिरी के अनुसार दौड़ की तिथि की घोषणा कर दी गई है. अभ्यर्थी बिचौलियों के चक्कर में न पड़ें.’

0Shares

Chhapra: घटना छपरा मुजफ्फरपुर हाईवे के चकीयाँ गाँव के समीप शुक्रवार की रात्री हरा मिर्चा लदी ट्रक तथा बालू लदी ट्रक तेज गति से जा रहे थे. अचानक बालू लदी ट्रक ने अपना संतुलन खोते सडक से मुडा तो पिछे से आ रही मिर्चा लदी ट्रक जोरदार ठोकर मार दिया ठोकर लगते बालू लदी ट्रक सडक के बगल मे गठ्ठे मे पलट गया.

वही मिर्चा लदी ट्रक के केबिन क्षतिग्रस्त हो चालक तथा सह चालक फसे हुए थे. घटना होते जोरदार आवाज सुन गाँव के लोग दौड़कर पहुंचे, पुलिस को सुचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो ट्रक से चालक तथा सह चालक को जख्मी हालत मे बाहर निकल पीएसी मकेर लेकर पहुंची, जहाँ चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया.

0Shares

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन में दो स्कूलों में पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया. एसडीएस सीनियर सेकंडरी स्कूल और भागवत विद्यापीठ स्कल में अंतरराष्ट्रीय पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

अध्यक्ष मयंक जयसवाल ने बताया कि लायंस क्लब अंतरराष्ट्रीय द्वारा आयोजित इस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन शहर के दो प्रतिष्ठित स्कूल में कराया गया. जिसमें सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया स्कूल में है. प्रतियोगिता का थीम था जर्नी ऑफ पीस जिस पर बच्चों ने मनमोहक पेंटिंग बनाई. बच्चों के बीच प्रतियोगिता को लेकर उत्साह दिखा.

इस अवसर पर प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, डायरेक्टर राकेश कुमार सिंह, भागवत विद्यापीठ के प्राचार्य अमरेंद्र कुमार सिंह, संस्थापक अध्यक्ष कुंवर जायसवाल, संस्थापक सचिव कबीर अहमद, लियो अध्यक्ष अली अहमद, उपाध्यक्ष विकास अमर आनंद, सचिव सनी पठान, आशुतोष पांडे, शुभम पांडे, सुष्मिता श्रीवास्तव, राशिद रिजवी, शुभम मिश्रा आदि सदस्यगण उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: 44वीं बिहार राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन सारण जिला कबड्डी संघ के बैनर तले होगा. आयोजन की सफलता हेतु संघ की एक बैठक सराय बक्स स्थित संत जोसेफ एकेडमी के प्रांगण में डॉ देव कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई.

जिसमें विधान पार्षद ई० सच्चिदानंद राय को आयोजन समिति का मुख्य संरक्षक, डॉक्टर हरेंद्र सिंह को अध्यक्ष तथा डॉ देव कुमार सिंह को सचिव बनाया गया है. वही संरक्षक मंडल में प्रो०एचके वर्मा, राणा प्रताप सिंह, जीनत जरीन,राठौर नितांत एवं धर्मेंद्र सिंह को जगह दी गई है.

बैठक में बिहार कबड्डी संघ को सारण को मेजबानी देने के लिए धन्यवाद दिया गया. विदित है कि सारण जिला कबड्डी संघ ने पूर्व में कई राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का सफल संचालन भी किया है.

24-26 नवम्बर को होगा प्रतियोगिता का आयोजन

आगामी 24 से 26 नवंबर को 44वीं बिहार राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. आयोजन संत जलेश्वर एकेडमी, लौवा बनियापुर में किया जायेगा. संघ के अध्यक्ष रमाकांत सोलंकी ने कहा है कि इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों एवं आने वाले अतिथियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा.

संघ के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया है कि यह हमारे लिए खुशी व गर्व की बात है कि राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी सारण को दी गई है. इस बैठक में सारण जिला कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, सभापति बैठा, हेमंत सिंह, संयुक्त सचिव पंकज कश्यप, सतीश सिंह, सुशील सिंह, कुमार कौशलेंद्र, शैलेश सिंह, रवि सिंह, विपिन मिश्रा सहित संघ के अन्य सदस्य उपस्थित थे.

A valid URL was not provided.

44th-bihar-state-kabaddi-at-saran

 

0Shares

Chhapra: सारण की धरती पर पहली बार सारण अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह का 3 और 4 दिसंबर को आयोजन होगा. इस समारोह के ब्रांड एम्बेस्डर मशहूर सिने अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्रा होंगे.

समारोह के दौरान कुल आठ देशों की चालीस फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. जो की अलग अलग केटेगरी जैसे डाक्यूमेंट्री, शार्ट फिक्शन, एनीमेशन और ट्राइबल मुख्यतः होंगी. समारोह में फिल्मों के बीच प्रतियोगिता होगी और इसमें ज्यूरी बोर्ड में वरिष्ठ फ़िल्म स्कॉलर अमृत गांगर, फ़िल्मकार व लेखक धीरज मिश्र और अंतर्राष्ट्रीय ख़्याती प्राप्त लद्दाखी फ़िल्मकार स्टेनज़ीन दोरजी होंगे.

दो दिवसीय समारोह के दौरान फिल्मों की स्क्रीनिंग, मास्टर क्लास, डायरेक्टर्स के साथ बातचीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि भी होना सुनिश्चित है.मॉस मीडिया और सिनेमा के स्टूडेंट रहे फेस्टिवल डायरेक्टर अभिषेक अरुण ने बताया कि ” मैं स्वयं कई फिल्म समारोहों से जुड़ा रहा हूँ और जब बाहर ऐसे आयोजन देखता था, तो मन में एक भाव आता था की हमारे यहाँ भी काश ऐसे आयोजन होते. इस से समाज को एक नयी चेतना मिलेगी. समाज का मानसिक विकास हो सकेगा. लोग एक दूसरे की संस्कृति को जानेंगे. विचारों का आदान प्रदान हो सकेगा. ऐसे में मैंने एक कदम उठाया है अब आप सभी सारण वासियों को इस सांस्कृतिक यात्रा का हिस्सा बनके इसे सफल बनाना होगा”.

saran-international-film-festival-to-be-organise-at-chhapra

0Shares

बनियापुर: दो अलग अलग घटनाओं में टेम्पू चालक सहित दो लोगो की मौत हो गई. पहली घटना थानाक्षेत्र के हंसराजपुर में हुई है. जहां तेज गति से छपरा की ओर जा रही अनियंत्रित बोलेरो ने एक टेम्पू को टक्कड़ मार दिया. टक्कर के बाद टैम्पू में सवार चालक की मौत ईलाज के दौरान हो गई. मृतक पुछरी निवासी 28 वर्षीय पवन कुमार साह बताया जाता है.


चालक की मौत के बाद लोग आक्रोशित हो गए. आक्रोशित लोगों ने पुछरी के निकट एनएच पर मृत चालक का शव रख जमकर प्रदर्शन किया. वही सड़क पर आगजनी करते हुए बांस बल्ले लगाकर सड़क को जाम कर दिया. आक्रोशितों लोगों ने बताया कि घटना की जानकारी देने के घण्टो बाद भी मौके पर कोई अधिकारी नहीं पहुँचे. बाद में थाने की पुलिस मौके पर पहुंच लोगो को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. मृतक के परिजनों को परिवारिक लाभ योजना की राशि दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि टैम्पू चालक देर रात को छपरा जा रहा था. तभी पीछे से तेज गति से आ रहे बोलेरो सवार ने जोड़दार टक्कर मार दी. टक्कर से टैम्पू पलट गया और चालक उसी में दब गया. आसपास के लोग चालक को पीएचसी जलालपुर ले गए. जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. इधर, टक्कर मारने वाला बोलेरो अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है.


ट्रैक्टर की टक्कर में एक की मौत

दूसरी घटना एनएच पर ही कन्हौली संग्राम के निकट हुई. जिसमें ट्रैक्टर की टक्कर से 35 वर्षीय व्यक्ति गम्भीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी व पैगम्बरपुर निवासी ओमप्रकाश प्रसाद की मौत ईलाज के दौरान हो गई है. बताया जाता है कि मृतक बनियापुर से अपने घर बाइक से जा रहा था. तभी वह ट्रैक्टर की चपेत में आ गया. उसके सिर में काफी चोट आई थी. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने जख्मी को रेफरल अस्पताल बनियापुर लाया. जहां गंभीर स्थिति को देखते ही उसे छपरा रेफर कर दिया गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

0Shares

परसा: पुलिस कप्तान के निर्देश पर परसा थाना क्षेत्र के बिशनपुरा गांव निवासी बैजनाथ शर्मा के घर पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में की गई छापेमारी में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया.

छापेमारी के दौरान एक पिस्टल, एक अर्धनिर्मित माउजर, अर्धनिर्मित कारवाईन का 10 बड़ा बैरल, 22 छोटा बैरल, ड्रिल मशीन, छेनी हथौड़ी समेत अन्य हथियार निर्माण करने वाले सामान भारी मात्रा में बरामद किया गया.

हालांकि पुलिस की छापेमारी की भनक लगते ही गन फैक्ट्री के संचालक बैजनाथ शर्मा तथा पुत्र विकास शर्मा फैक्ट्री बंद कर भागने में सफल रहा. छापेमारी के उपरांत पुलिस ने पिता-पुत्र पर अवैध हथियार निर्माण करने के आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है. संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी जारी है.

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के द्वारा शहर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थनों में मिशन साहसी कार्यक्रम के तहत छात्राओं को आत्मरक्षा की कला का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: वृद्ध रिक्शावाला के ही रिक्शा पर बैठाकर युवक ने पहुंचाया अस्पताल, मानवता की पेश की मिसाल, देखिये वीडियो

 

कार्यक्रम 9 नवंबर से शुरू होकर 18 नवंबर तक चलेगा. वही प्रशिक्षण पूरा होने के बाद 19 नवंबर को रानी लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर प्रशिक्षण दिए जा रहे केंद्रों पर सामूहिक प्रदर्शन कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा.

जिला संयोजक बंशीधर कुमार ने बताया कि मिशन साहसी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक देशव्यापी अभिनव प्रयोग है. जो पिछले वर्ष से पूरे देश में चलाया जा रहा है. विद्यार्थी परिषद का लक्ष्य है की हर छात्रा आत्मनिर्भर बने किसी भी समस्या से डटकर मुकाबला करें एवं छात्राएं सबल और साहसी बन सके.

उन्होंने बताया कि मिशन साहसी में छात्राएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं.

इसे भी पढ़ें: जल स्रोतों के संरक्षण की पहल: इनर व्हील क्लब छपरा ने कुआं का कराया जीर्णोद्धार

abvp-mission-sahasi-2019

0Shares

Chhapra: इनर व्हील क्लब छपरा के द्वारा प्रकृति के संरक्षण को लेकर भगवान बाजार थाना क्षेत्र के श्याम चौक पेट्रोल पंप के समीप कई दशकों पुराने कुआं का जीर्णोद्धार व सफाई करायी गयी. क्लब के द्वारा यह प्रयास प्रकृति की रक्षा करते हुए पेयजल की व्यवस्था करने की एक पहल की शुरुआत है.

डिस्ट्रिक्ट मुख्य अतिथि गायत्री आर्याणी और क्लब की प्रेसिडेंट अनुराधा सिन्हा के कर कमलों द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया. इस कुंए के साफ़ हो जाने से एक बार फिर से इस रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों के लिए शुद्ध और स्वच्छ जल मिल सकेगा. साथ ही प्रकृति की रक्षा हो सकेगी.

मुख्य अतिथि ने बताया कि क्लब द्वारा कई तरह के सामाजिक उत्थान व मानव विकास को लेकर कार्यक्रम चलाए जाते हैं. जिसके तहत जीर्णोद्धार कार्य किया गया. वहीं प्रेसिडेंट अनुराधा सिन्हा ने बताया कि इस वर्ष के सबसे बड़े प्रोजेक्टों में से एक है, जो कि प्राकृतिक से जुड़ा है और राहगीरों के लिए स्वच्छ एवं प्राकृतिक जल इससे प्राप्त होगा. जो स्वास्थ्य की दृष्टि से भी काफी लाभदायक माना जाता है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कुएं से चापाकल के माध्यम से भी लोगों को जल प्राप्त होने की व्यवस्था की जाएगी.

इस अवसर पर क्लब की सक्रिय सदस्य आशा शरण, शैला जैन, वीणा शरण, कांति पांडे, करुणा सिन्हा, अलका जैन, अनिमा, नीतू, सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रही. जबकि इस जीर्णोद्धार कार्य में मुख्य रूप से सहयोग करने वालों में राकेश नारायण सिन्हा, मनोज राय, जितेंद्र मिश्रा समेत स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग रहा.

water source, inner wheel club, chhapra,

0Shares