Chhapra: प्रखंड के देवरिया स्थित योगी बाबा परिसर में आयोजित सामान्य ज्ञान तथा विज्ञान के क्विज कांटेस्ट में इस रविवार 29 दिसंबर 2019 को आयोजित कॉन्टेस्ट में टॉपर्स ग्रुप के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया.

5 ग्रुपों में आयोजित इस क्विज कांटेस्ट में ग्रुप सी को 140 अंकों के साथ प्रथम, ग्रुप इ को 139 अंकों के साथ द्वितीय तथा ग्रुप बी को 133 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. वही ग्रुप डी 130 अंकों के साथ चतुर्थ तथा ग्रुप ए की टीम 118 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रही. ग्रुप सी के प्रतिभागियों विक्की कुमार, राकेश कुमार, राहुल कुमार, बृजेश कुमार, जयप्रकाश कुमार, हरेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, अजीत कुमार, रौशन कुमार तथा कविता कुमारी को सम्मानित किया गया.

क्विज का आयोजन व संचालन अखिलेश्वर पांडेय ने किया. प्रतिभागियों से प्राचीन भारतीय इतिहास, आधुनिक भारतीय इतिहास, भारतीय राजव्यवस्था, अर्थव्यवस्था, भारत एवं विश्व भूगोल, खेलकूद, करंट अफेयर्स तथा बिहार विषयक प्रश्न पूछे गए थे.

0Shares

Chhapra: नेहरू युवा केंद्र सारण के तत्वावधान में राष्ट्र चिंतन युवा मण्डल के द्वारा तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण का आयोजन शिव शंकर पैलेश दलदली बाजार में हुआ.

इसे भी पढ़ें : खड़ी ट्रक से टकराई गैस सिलेंडर लदी ट्रक, पलटने के बाद ग्रामीण उठा ले गए 106 सिलेंडर

इस कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी कुमार भार्गव, शम्भू कमलाकर मिश्र, ज़िला सलाहकार समिति के सदस्य आकाश कुमार मोदी, राज्य प्रशिक्षक रणजीत कुमार ने दीप प्रज्वलित कर एवं माँ सरस्वती तथा स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया.

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुमार भार्गव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम में युवाओं के व्यक्तित्व का विकास होता है. जिसे आने वाले समय मे देश के मान सम्मान एवं गौरव में महत्वपूर्ण होता है.

विशिष्ट अतिथि रणजीत कुमार ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र राष्ट्र का पुनः निर्माण हेतु व्यक्तित्व निर्माण की माध्यम से युवाओं में विभिन्न
प्रतियोगिताएं, प्रशिक्षण के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभा को निखार कर उनको मुख्यधारा से जोड़ना एवं देशहित में अपना योगदान सुनिश्चित करना मुख्य उद्देश्य है.

इसे भी पढ़ें : संत जोसेफ विद्यालय के 125 छात्रों का हुआ नेत्र जांच

ज़िला सलाहकार समिति सदस्य आकाश कुमार मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोच खेलेगा भारत, खिलेगा भारत एवं फ़ीट इंडिया मोमेंट जैसे योजना को नेहरू युवा केन्द्र की भूमिका बढ़ जाती है. क्योंकि नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक ग्रामीण स्तर के युवाओं की प्रतिभा को निखार कर उनका व्यक्तित्व निर्माण करने की काम करती है.

A valid URL was not provided.

0Shares

डोरीगंज:  छपरा-पटना मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की रात अवतारनगर थाना क्षेत्र के मौजमपुर गांव में रसोई गैस सिलेंडर लदा ट्रक पूर्व से खड़े एक ट्रक से जा टकराया. टक्कर के बाद अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया. ट्रक पलटने के बाद वहां अफरातफरी मच गई.

मौके पर जुटे लोग 106 सिलेंडर लेकर फरार हो गए. इस संबंध मे ट्रक के चालक ने स्थानीय थाने मे एक प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमे उसने बताया है कि वह एचपी कम्पनी का 360 गैस सिलेंडर लेकर सितलपुर एजेंसी मे जा रहा था.

तभी मौजमपुर गांव में ट्रक की टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद अज्ञात लोग गिरे सिलेंडर में से 106 सिलिडर को लेकर फरार हो गए.

उधर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर पहुंचे रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद यादव को पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन ने कर्मचारियों के समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा.

चेयरमैन से ज्ञापन के माध्यम से NERMU छपरा मकैनिकल शाखा ने छपरा जंक्शन पर प्रेक्षागृह स्थापित करने, छपरा जंक्शन एवं कचहरी में रेलवे आवासों की स्थिति जर्जर होने की जानकारी देने और उसको तुड़वा कर नए आवासों का निर्माण कराने की मांग की गई.

साथ ही सड़क और जल निकासी की व्यवस्था करने की भी मांग की गई. इसके साथ ही कर्मचारियों से संबंधित देय जैसे शिक्षक शुल्क एवं यात्रा भत्ता बजट के अभाव में राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है. यूनियन ने देय भत्ता के लिए बजट का अनुरोध किया है.वही न्यू पेंशन स्कीम समाप्त कर पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग की. इसके साथ ही रेलवे अस्पताल में महिला चिकित्सक की नियुक्ति करने की मांग की गई. साथ ही कर्षण वितरण के कर्मचारियों को जोखिम भत्ता दिलाने की व्यवस्था करने की मांग की गई है.

0Shares

Chhapra: संत जोसेफ्स एकडेमी के प्रांगण में अखण्ड आई हॉस्पिटल, मस्ती चक द्वारा आँख जाँच हेतु मेडिकल कैम्प लगाया गया . जिसमे 125 बच्चों में आँख की समस्या पायी गयी .जिन्हे अपने वाहन द्वारा अखण्ड ज्योति आई हॉस्पिटल मस्ती चक भेज कर उचित उपचार किया गया.

इस कैम्प में प्रिया राय, वन्दना, नेहा सिंह, प्रियंका भारती, अपर्णा रंजन, प्रेरणा, जया कुमारी ने आँखों की जाँच की, जिसमे डॉ. श्रेया गुप्ता ने बताया की बच्चों में माइनर समस्या रहने पर माता – पिता और शिक्षक भी उसे समझ नहीं पाते हैं. जिससे बाद में समस्या और बढ़ जाती है हैं जिसको ठीक करना कठिन हो जाता है.कैम्प के अंतिम दिन विद्यालय के सचिव डॉ. देव कुमार सिंह ने सभी डॉक्टर और उनके स्टाफ को विद्यालय में आँख जांच हेतु कैम्प लगाने के लिए जिससे बच्चों में जागरूकता आया, उन्हें आभार व्यक्त किया.

0Shares

तरैया: प्रखण्ड के वाईडीबीएस कॉलेज परिसर में शनिवार को जदयू का विधानसभा स्तरीय बूथ अध्यक्ष एवं सचिव का सांगठनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें तरैया, पानापुर एवं इसुआपुर के 297 बूथों के बूथ अध्यक्ष एवं सचिव ने भाग लिया.

सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक मंजीत सिंह ने कहा कि जदयू पार्टी बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रो में सांगठनात्मक बैठक कर रही है. इसका मुख्य उद्देश्य जदयू पार्टी को पंचायत स्तर पर मजबूत करना है. इसी कड़ी के तहत प्रत्येक पंचायत में बूथ अध्यक्ष एवं सचिव का चयन किया गया है. संगठन ही पार्टी की रीढ़ है. जिस तरह आपने एनडीए के प्रधानमंत्री बनाया है. उसी तरह 2020 में बिहार में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाना है. आज इस संगठन के माध्यम से इसका संकल्प लेना है. नीतीश कुमार के विकास की योजनाओं को संगठन के माध्यम से गाँव-गाँव तक पहुँचाना है.

जदयू प्रदेश सचिव शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रत्येक बूथ अध्यक्ष और सचिव पंचायत स्तर पर लोगो को जदयू से जोड़ने का कार्य करें. हमारे पार्टी का भी राज्य स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक अपना कैडर वोटर होगा. हमारे मुख्यमंत्री ने 15 वर्षो में जो बिहार में विकास किए है आज तक किसी पार्टी ने वह नहीं किया है. बूथ अध्यक्ष एवं सचिव के माध्यम से हर बूथ स्तर तक हम अपने सरकार की विकास कार्यो को पहुँचाना चाहते है. आज आपका और जनता की काफी भीड़ देखकर हमारे पार्टी के लोग उत्साहित है. हमारा तरैया का सम्मेलन ऐतिहासिक रहा और पूर्णतः सफल रहा.

अमनौर पूर्व विधायक मंटू सिंह ने कहा कि तरैया जदयू का सीट है. हम संगठन के माध्यम से तरैया विधानसभा सीट को जदयू कोटे में करने की मांग करते है और बैठक को सफल बनाने के लिए बूथ अध्यक्ष एवं सचिव को धन्यवाद देते है. अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार महतो ने कहा कि हम जदयू और नीतीश कुमार के वीर सिपाही है. पार्टी जिसको टिकट देकर यहाँ भेजेगी हमलोग उसके साथ खड़े रहेंगे. सभी लोग जदयू में कार्यकर्ता जोड़ने का काम करें इसे बांटने जैसा भ्रम नहीं फैलाये. पार्टी के हर फैसले का हम स्वागत करेंगे. पार्टी के विकास के लिए पार्टी के निर्देश पर हम पार्टी के हर आदेश का पालन करेंगे. 2020 में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे इसके लिए हम बूथ स्तर पर मेहनत करेंगे.

मंच संचालन जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन जदयू प्रदेश सचिव शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने किया.

0Shares

19 जनवरी 2020 को बनाई जाएगी मानव श्रृंखला

जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के पक्ष में बनाई जा रही है मानव श्रृंखला

इसुआपुर: जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के पक्ष में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार को प्रखंड के विद्यालयों पर कला जत्था टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरहियां, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भगवानपुर और प्राथमिक विद्यालय इसुआपुर उर्दू में महेंद्र मिश्र कला जत्था टीम ने अपनी प्रस्तुति दी.

इस संबंध में प्रखंड के केआरपी संतोष कुमार ने बताया कि जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के पक्ष में आगामी 19 जनवरी 2020 को मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाना है. मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर प्रखंड के जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से आम लोगो की सहभागिता को लेकर साक्षरता विभाग के कला जत्था टीम द्वारा जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है.

इस कला जत्था टीम द्वारा जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज़ उन्मूलन विषय पर नुक्कड़ नाटक एवं गीत संगीत के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जा रहा है.

महेंद्र मिश्र कला जत्था टीम के लीडर बैद्यनाथ सिंह ने बताया कि विभिन्न प्रखंड में कार्यक्रम की प्रस्तुति देने के बाद 28 दिसंबर से टीम इसुआपुर में प्रस्तुति दी रही है. टीम द्वारा आगामी 1 जनवरी तक प्रखण्ड के 13 पंचायत के विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन कर लोगो को मानव श्रृंखला के पक्ष में जागरूक किया जाएगा.

इस दौरान संजय कुमार सिंह, अनूप कुमार, आभा कुमारी, सहित दर्जनों शिक्षक एवं आम जनता मौजूद थी.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने पानापुर थाना क्षेत्र से एक शराब लदे ट्रक को जब्त किया है. ट्रक से सौ कार्टून शराब बरामद किये है. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से सारण जिले के पानापुर लाये गए शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने पकड़ा है. उन्होंने बताया कि पकडे गए ट्रक से 100 कार्टून में रखे 897 लीटर अंग्रेजी शराब को ट्रक सहित जब्त किया गया है.

पुलिस ने इस मामले में मध्यप्रदेश के बरबानी निवासी सिराज खान और लोकल रिसीवर पानापुर थानाक्षेत्र के फकुली निवासी को गिरफ्तार किया है. दोनों को जेल भेज दिया गया है.

0Shares

दाउदपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के साधपुर व सर्यूपार गांव के बीच बने नहर पुलिया पार करने के दौरान एक ट्रैक्टर पलट गया. जिस पर सवार चालक की सीमेंटेड नहर में गिरते ही घटनास्थल पर मृत्यु हो गयी.

इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ पहुंची तथा मृतक चालक की पहचान कर उसके परिजन व स्थानीय थाना पुलिस को सूचित किया.

घटना गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे की बताई जाती है. इस घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक मांझी थाना क्षेत्र के  घोरहाट  गांव  निवासी बनारस  यादव  का 35 वर्षीय पुत्र अशोक यादव बताया जाता है.

सूचना पाकर दाऊदपुर थाना के एस आई नित्यानंद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की जानकारी ली.

वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर पर कुछ देर पूर्व पेटारी लाद कर जा रहा था.थोड़े देर बाद लौटने के क्रम में ट्रैक्टर का अचानक नियंत्रण बिगड़ने के बाद ब्रेक फेल हो गया और ट्रैक्टर पुलिया से नीचे गिर गया. जहां चालक की सूखे नहर में गिरते ही मौत हो गया.

0Shares

Chhapra: युवा ब्राह्मण चेतना मंच के तत्वावधान में महामना पण्डित मदन मोहन मालवीय जयंती सह अटल बिहारी वाजपेयी जयन्ती समारोह का आयोजन शहर के प्राचीन धर्मनाथ मन्दिर परिसर में किया गया. समारोह की अध्यक्षता धर्मनाथ मन्दिर के महंथ विन्देश्वरी पर्वत ने की.

समारोह में युवा ब्राह्मण चेतना मंच के महासचिव पण्डित कमलेश मिश्र, प्रवक्ता अमरेंद्र ओझा, शशि प्रकाश मिश्र, गुड़ु दुबे, राकेश त्रिपाठी, ध्रुव कुमार मिश्र के साथ सैकड़ों ब्राह्मण मौजूद थे.

कार्यक्रम के सम्बोधन में भारतेश्वरी मारवाड़ी संस्कृत महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ चन्द्रभान त्रिपाठी ने शिक्षा संस्कार और संस्कृति की रक्षा पर बल दिया. वही युवा ब्राह्मण चेतना मंच के जिलाध्यक्ष आचार्य हरेराम शास्त्री ने आगत अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम का संचालन पण्डित अरुण पुरोहित ने किया.

0Shares

Chhapra: सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा ने क्रिसमस डे और भारत रत्न भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस नारायणी सेवा संस्थान में अनाथ बच्चों के संग मनाया.

अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया, उपाध्यक्ष डॉ हरिओम प्रसाद, सचिव छठी लाल प्रसाद, उपसचिव कृष्णा कुमार वैष्णवी, प्रवक्ता आदित्य कुमार अग्रवाल, राजेश डाबर, अजय प्रसाद आदि ने नारायणी सेवा संस्थान में पहुंचकर सभी अनाथ बच्चों के बीच मिठाई बांटकर उन्हें कपड़े देकर उनके साथ केक भी काटा.   

सभी बच्चे केक खाकर, टॉफी लेकर, वस्त्र धारण कर काफी हर्षित हो रहे थे और सब से हाथ मिला कर सबका अभिवादन कर रहे थे.

0Shares

Chhapra: रोटरी क्लब सारण एवम सारण जिला वैश्य महासभा के सदस्यों ने CAA और NRC के समर्थन में शहर में निकाली गयी तिरंगा यात्रा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

इसे भी पढ़ें : NRC और CAA के समर्थन में निकली तिरंगा यात्रा 

तिरंगा यात्रा में रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष व सारण जिला वैश्य महासभा के महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, सारण जिला वैश्य महासभा के अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त, रोटरी सारण के संस्थापक सचिव राजेश फैशन, शैलेश कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, प्रदीप कुमार, अजय प्रसाद, बैजनाथ प्रसाद, गजेन्द्र प्रसाद ब्याहुत, अरूण कुमार रौनियार आदि सभी ने एक स्वर में CAA & NRC का समर्थन किया तथा समर्थन में नारें भी लगाएं.

0Shares