इसुआपुर: प्रखण्ड के दरवां पोखरा में मूर्ति विसर्जन को दौरान नाव पलटने से तीन युवक तालाब में डूब गए. नाव को डूबते देख आनन फानन में एक युवक को तालाब से ग्रामीणों द्वारा निकाला गया. लेकिन दो अन्य युवक अभी तालाब के गर्त में डूबे हुए हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मूर्ति विसर्जन को लेकर एक नाव पर सवार होकर लगभग तीन युवक मूर्ति लेकर गावं के ही दरवां स्थित योगीबीर तालाब में गये थे, लेकिन मूर्ति विसर्जन के समय नाव पलट गया. जिससे सभी युवक तालाब डूबने लगे.

ग्रामीणों द्वारा आनन फानन में अभितेेश कुमार उर्फ बिटन कुमार सिंह नामक युवक को तालाब से निकाला गया, लेकिन अन्य दो युवक सोनू कुमार सिंह व कुंदन राउत को नही बचाया जा सका. अमितेष कुमार सिंह का इलाज पायल नर्सिंग होम में चल रहा है. इलाज कर रहे डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अमितेश खतरे से बाहर है. वही इन घटना से गांव में मातम ब्याप्त है. सैकड़ो पुरूष तथा महिलाओं की निगाहें तालाब के तल पर टिकी है. लोग आशा भरी नजरों से अपने गांव के बच्चों का तालाब के गर्त से निकलने का इंतजार कर रहे है.

मौके पर पुलिस दल बल के साथ कैम्प कर रही है. ग्रामीणों के चित्कार से माहौल अत्यंत ग़मगीन बन गया है.

स्थानीय मुखिया संगम बाबा, हेमनारायण सिंह, पपु सिंह, हरमेश साह, बबन साह, ओमप्रकाश साह, टुनटुन दुबे, बिंज सिंह, नवनीत सिंह, दरोगा सिंह, रामाधार सिंह, सुरेंद्र प्रसाद आदि पीड़ित परिवार को सांत्वना दे रहे है.

0Shares

Chhapra: परसा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास कम्मल सामने आया है. हालांकि बहादुर छात्रा ने अपराधियों का जमकर मुकाबला किया और उनके मंसूबे विफल रहे. लेकिन इस दौरान छात्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गई.

जिससे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. छात्रा के शरीर पर जख्म के कई निशान है, जिसके बाद उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सक उसका उपचार कर रहे हैं.

आरोपियों की पहचान कर ली गई और बताया जा रहा है कि आरोपियों के साथ पुराना आपसी रंजिश था जिसके कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन कर रही है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी की कोई खबर नहीं है.

0Shares

लहलादपुर: एकमा के लहलादपुर में राजद महिला प्रदेश के पूर्व अध्यक्षा एवं नेत्री प्रतिमा कुशवाहा के नेतृत्व में जननायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के जयंति समारोह का आयोजन जनता बाजार में किया गया.

सर्वप्रथम उपस्थित सदस्यों द्वारा जननायक ठाकुर के तैल चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित किया गया. समारोह के संबोधन में वक्ताओं ने जननायक ठाकुर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें पिछड़ी, अत्ति पिछड़ी, दलित आदि का मसीहा बताया. वक्ताओं ने कहा कि जननायक ठाकुर दबे-कुचले लोगों की आवाज बनकर उभरे थे तथा उनके उत्थान के लिये हमेशा अग्रसर रहे.

उन्होंने अपने जीवन काल में सामंतवाद, पूंजीवाद, सामाजिक अन्याय का सदा विरोध किया. जननायक स्वर्गीय ठाकुर स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक एवं एक कुशक राजनीतिज्ञ थे तथा एक बार बिहार के उप मुख्य मंत्री तथा दो बार मुख्य मंत्री का कार्य भार काफी कर्तव्यनिष्ठा से संभाला.

समारोह को जिला महासचिव वीरबहादुर राय, प्रखंड अध्यक्ष अख्तर हुसैन, सुजीत कुमार कुशवाहा, डॉ नगनारायण प्रसाद, असरफ रजा खां, अमरेश कुमार सिन्हा उर्फ मुन्ना जी, नेसार खां, अफजल हुसैन, अशोक कुशवाहा, हैदर अली, मोo आलीम, राजकुमारी शर्मा, लालमुनि राम, कलावती कुशवाहा आदि ने संबोधित किया.

0Shares

Chhapra:  लघु अवधि की योजना और दीर्घ अवधि की योजनाओं से सारण की जनता को निरंतर लाभ दिलाने को तत्पर स्थानीय सांसद सह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने माननीय प्रधानमंत्री की लोकोपयोगी योजना डिजिटल इंडिया के तहत सारण के निवासियों को इण्टरनेट की महानगरीय सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए OFC का जाल बिछाने और दूर दराज के क्षेत्रों में इण्टरनेट की पहुंच बढ़ाने के साथ ही सिटी गैस डिस्ट्रीव्यूशन, ड्रेनेज सिस्टम, शहरी जलापूर्ति / नली-गली आदि योजनाओं के एकीकृत कार्यान्वयन को लेकर यूटिलिटी कॉरिडोर के निर्माण के संदर्भ में बुडको के प्रबंध निदेशक चंद्रशेखर, मेकान के उप महाप्रबंधक उमेंश कुमार मिश्रा, BSNL के मुख्य महाप्रबंधक जी सी श्रीवास्तव समेत योजनाओं से संबंधित विभागों के शीर्ष अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

बुडको के प्रधान कार्यालय पटना में संपन्न इस बैठक में बैठक में IOCL के वरिष्ठ परियोजना पदाधिकारी, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक के साथ ही पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, नगर आयुक्त, कार्यपालक अभियंता भी उपस्थित थे. बैठक में योजनाओं के शीघ्र कार्यारंभ पर जोर दिया गया.

इस दौरान श्री रुडी ने अधिकारियों से कार्यान्वित योजनाओं को द्रुत गति से कराने की सलाह दी और कहा कि जनता को योजनाओं का त्वरित लाभ दिलाना उनका लक्ष्य है. बता दें कि श्री रुडी का मानना है कि सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में देरी से जनता के बीच असंतोष तो बढ़ता ही है, इससे क्षेत्र का विकास भी अवरूद्ध होता है. योजना के शीघ्र निष्पादन से ही जनता को इसका त्वरित लाभ प्राप्त होता है और क्षेत्र के विकास को गति मिलती है. यही कारण है कि सांसद स्वयं समय-समय पर अपने क्षेत्र की कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षा करते रहते है. श्री रुडी ने कहा कि इन योजनाओं के पूरा होने पर सारण की जनता को भी दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता जैसे महानगरों की तरह पाइप लाइन से स्वच्छ ईंधन और आप्टीकल फाईबर से गुणवत्तापूर्ण इण्टरने का उपयोग कर सकते है.

माननीय प्रधानमंत्री की लोकोपयोगी योजना डिजिटल इंडिया के तहत सारण के निवासियों को गुणवत्तापूर्ण इण्टरनेट की सुविधा उपलब्ध कराने के संदर्भ में श्री रुडी ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त शासन प्रदान करने में इण्टरनेट की महत्वपूर्ण भूमिका है. माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कई योजनाओं को इण्टरनेट के माध्यम से पारदर्शी बनाया गया है.

0Shares

Chhapra: शिक्षाविद रामदेव पांडेय मेमोरियल ओपन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता व विज्ञान प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने दीप प्रज्ववलित कर किया. कोपा से सटे देवरिया गांव में आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद श्री सिग्रीवाल ने स्वर्गीय रामदेव पांडेय के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया.

इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि यह सकारात्मक सोच को आगे बढ़ाए, नकारात्मक बातों पर ध्यान न दें. सकारात्मकता से ही आज इस तरह का आयोजन हो रहा है. इस तरह के आयोजन से न सिर्फ छात्रों में प्रतियोगिता की भावना जागृत होती है बल्कि उनके शैक्षणिक विस्तार भी होता है. अखिलेश्वर पांडेय ने विगत बीस वर्षों से क्विज प्रतियोगिता का जो पेड़ लगाया था, आज उस पेड़ को लगातार वह सींच रहे है. लेकिन अब समय आ गया है कि इसका स्वरूप बढ़े. सिर्फ सारण ही नही इस प्रतियोगिता में सारण के साथ राज्य के प्रतिभागी भाग लें. योगी बाबा क्विज क्लब और रामदेव बाबा का नाम से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित हो.

श्री सिग्रीवाल ने कहा कि वर्तमान में परीक्षाओं का स्वरूप बदल गया है, अब सब्जेक्टिव नही ऑब्जेक्टिव लेवल पर परीक्षा हो रही जिसमे छात्रों को रक एक नम्बर के लिए अपना बेहतर देना पड़ रहा है. अब निगेटिव मार्किंग भी शुरू हो गयी है जहाँ एक प्रश्न के गलत उत्तर पर सही प्रश्नों के प्राप्त अंकों से कटे जा रहे है. ऐसे में इस तरह के आयोजन से छात्रों का गुणात्मक विकास हो रहा जिससे न सिर्फ उनमें शैक्षणिक विकास हो रहा है बल्कि कॉम्पिटिशन की भावना बढ़ रही है. इस कार्यक्रम का विस्तार हो इस सामाजिक सांस्कृतिक प्रश्नों का समावेश हो जिससे छात्र अपने सामाजिक दायित्व सांस्कृतिक एवं मोरल ज्ञान को जाने.

श्री सिग्रीवाल ने देश के प्रधानमंत्री की परीक्षा के चर्चा के उद्देश्य को बताया, उसमें छात्रों की भगीदारी को बताया साथ ही साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की चर्चा कर छात्राओं को प्रेरित किया. सांसद श्री सिग्रीवाल ने प्रतियोगिता परीक्षा में 500 छात्र छात्रओं के साथ क्षेत्र के 5 शिक्षको को भी बेस्ट शिक्षक के खिताब से नवाजा.

इसके पूर्व श्री राम जानकी संगीत कला केंद्र के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया गया. कार्यक्रम का संचालन राम कुमार सिंह ने किया.

मौके पर हेम नारायण सिंह, प्रमोद सिग्रीवाल, राजेश्वर कुंवर, विनोद मिश्र, राजेश मिश्रा सहित सैकड़ों छात्र छात्राओं के साथ ग्रामीण उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी द्वारा मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में धूपनगर की शिल्खी कुमारी ने अव्वल स्थान हासिल किया.

इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरपर्सन निकुंज कुमार ने बताया कि विगत दिनों स्थानीय थाना चौक पर छपरा टुडे डॉट कॉम और रेडियो मयूर 90.8 FM के सहयोग से मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में सैकड़ो की संख्या में लोगों ने निर्धारित जगह पर अपने विचारो को लिखा.

जिसमे से धूपनगर की शिल्खी कुमारी ने बहुत ही अच्छा स्लोगन लिखा था. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन छपरा के एसपी हरकिशोर राय ने किया था. जिसका पुरस्कार वितरण किया गया. जिसमे रोटरी इंटरनेशनल 3250 के सहायक जिलापाल पीडीआरआर रोटेरियन श्याम बिहारी अग्रवाल उपस्थित थे.

इस मौक़े पर उन्होंने कहा की रोट्रैक्ट सारण सिटी का मतदान के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ाने का ये प्रयास अच्छा है. इससे लोगों में मतदान के प्रति रुझान बढेगा. इस दौरान रोटरी सारण के अध्यक्ष रोटेरियन सुरेंद्र गुप्ता, राजेश जयसवाल रोट्रैक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, सचिव सैनिक कुमार, उज्जवल रमन, सुधांशु कश्यप, राजकुमार, अभिषेक कुमार उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: गणतंत्र दिवस के मौके पर नेवाजी टोला स्थित एबीसी प्रेप. स्कूल पर आयोजित समारोह में सारण रेंज के डीआइजी विजय कुमार वर्मा ने मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया.

इस मौके पर उन्होंने छात्र छात्राओं के आकर्षक रंगारंग कार्यक्रम को भी देखा और उसकी जमकर सराहना की. डीआईजी विजय कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में छात्रों से अनुशासित जीवन अपनाने की अपील की.

इसके पूर्व विद्यालय में राष्ट्रीय ध्वज विद्यालय के निदेशक महेश कुमार ने फहराया. समारोह का उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार प्रो. एचके वर्मा ने किया. वहीं इस मौके पर यूको बैंक के प्रबंधक मनीष कुमार सिंह और निधि सिंह भी मौजूद रही.

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालों में साक्षी कुमारी, मासूम कुमारी, सिमरन कुमारी, सुशांत कुमार, नीरज तिवारी, अंकित सिंह, विकास कुमार, अमित कुमार, प्रियांशु कुमार, श्रेया सिंह, कर्तव्य, कुणाल, अदिति की प्रस्तुति सराहनीय रही.

इस मौके पर विद्यालय परिवार द्वारा वरिष्ठ पत्रकार एच के वर्मा, और सामाजिक कार्यकर्ता पिंटू कुमार राय, रमन पाठक, डॉ नागेंद्र राय, निधि सिंह, मनीष कुमार सिंह को विद्यालय के विकास में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया.

0Shares

Chhapra: गणतंत्र दिवस के मौके पर नेशनल स्कूल ऑफ लर्निंग में गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर सुमित कुमार सिंह ने झंडा फहराया और स्कूल की प्राचार्या सीमा सिंह ने बच्चों को आज के दिन के महत्व के बारे में बताया.इस मौके पर बच्चों ने देशभक्ति नारे लगाए.

बेटियों की पढ़ाई को लेकर ऐलान

विद्यालय के निदेशक ने बताया कि इस सत्र में नामांकन पर भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत लड़कियों के नामांकन पर विशेष छूट दी जाएगी. इसके तहत उन्हें नामांकन शुल्क में 80 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी. उन्होंने कहा कि समाज मे बेटियां काफी आगे बढ़ रही हैं ऐसे में शिक्षा पर और जोर दिया जाए तो बेटियां देश को विकसित करेंगी. कार्यक्रम के दौरान स्कूल के अन्य शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के पू्र्व संध्या एवं नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयन्ती पर भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के बैनर तले कार्यक्रम का स्नेही भवन में आयोजन हुआ.

इसे भी पढ़ें: CAA के समर्थन में BJP ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

कार्यक्रम की अध्यक्षता ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता ने की. कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर, पू्र्व जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, वंशीधर तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद, नगर अध्यक्ष सुशील सिंह ने अपने विचार रखें.

इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि वास्तव में अगर सुभाषचंद्र बोस नहीं होते तो शायद भारत को आजादी नहीं मिलती. वही उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए कहा कि उन्होंने हिन्दी भाषा को आगे बढ़ाने के लिए उस समय दसवीं के परीक्षा मेँ अंग्रेजी की अनिवार्यता खत्म कर दिया था. वो कहते थे की अपना सभी काम राष्ट्रीय भाषा का उपयोग करने से राष्ट्र का उत्थान होता है.

A valid URL was not provided.

इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा के द्वारा भाजपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया.

इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष श्रीनिवास जी, वैशाली भाजयुमो के जिला प्रभारी डाo चरण दास, डाo राहुल राज, शांतनु सिंह, कुमार भार्गव आदि उपस्थित थे.

कार्यक्रम के संचालन ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री दीपक आर्य तथा धन्यवाद ज्ञापन डाo हरिओम प्रसाद ने किया.

0Shares

Chhapra: जिले के गौरा ओपी क्षेत्र के सिसवां में एसएच 90 पर सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार की मौत हो गयी.

मृतक असम राइफल से सूबेदार के पद से रिटायर्ड 70 वर्षीय मौला अली बताये जाते है.

घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि सुबह करीब 11 बजे मौला अली बैंक सम्बंधित काम से घर से नगरा जा रहे थे तभी सिसवां लकड़ी मंडी के रास्ते जैसे ही मुख्य मार्ग पर चढ़े ठीक उसी वक्त नगरा की तरफ से आ रहे ट्रक से बचने के क्रम में वो उसकी चपेट में आ गये.

स्थानीय लोगो की ने तत्काल इसकी सूचना गौरा ओपी पुलिस को दी. इधर मौके का फायदा उठाकर ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़ फरार हो गया.

पुलिस ने जख्मी अवस्था मे उन्हें सदर अस्पताल भेजा जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया. सू

परिजनों ने बताया कि वह 2012 में असम राइफल से सूबेदार पद से रिटायर्ड हुए थे. बैंक सम्बंधित कार्य से नगरा जा रहे थे, तभी यह घटना घटी.

 

0Shares

Chhapra: छपरा सहित राज्य के सभी दवा दुकानदार 3 दिनों के हड़ताल पर चले गए हैं. बुधवार को हड़ताल के पहले दिन छपरा में सभी दवा दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखीं. यह हड़ताल 3 दिनों तक रहेगी. इस तरह 23 जनवरी तक राज्य की सभी दवा दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी. यह हड़ताल थोक विक्रेताओं पर भी लागू रहा. दवा दुकानें बंद होने से आम लोगों को दवाइयों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

दअरसल बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर राज्य में तीन दिनों की व्यापक हड़ताल बुलाई गई है. दुकानदारों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा दुकानों के निरीक्षण के नाम पर तकनीकी उत्पीड़न और शोषण किया जाता है. निरीक्षण के वक्त फॉर्मिशिस्ट की उपलब्धता और तकनीकी गलती के नाम पर दुकानदारों का लगातार शोषण हो रहा है. दुकानदारों का कहना है दवा दुकानों में निरीक्षण ड्रग एक्ट में परिभाषित फॉर्म पांच के अनुसार ही होना चाहिए. दुकानदारों का कहना है कि शोषण के खिलाफ सरकार कोई उचित कदम नही उठा रही है.

बन्द के दौरान भगवान बाज़ार, साहेबगंज, नगरपालिका चौक, श्रीनन्दन पथ आदि जगहों पर दुकानों का शटर गिरा रहा. जिससे दवा लेने वाले मरीजों को समस्या का सामना करना पड़ा.

अस्पताल के सामने खुली रहीं दुकानें

हालांकि बन्द के दौरान सदर अस्पताल के समीप स्थित दवा दुकानों को खुला रखा गया ताकि आपात स्थिति में मरीजों को कोई समस्या नहीं हो. मंगलवार को औषधि विक्रेता संघ की बैठक में निर्णय लिया गया कि आपातकाल के समय मरीजों को समस्या न हो इसके किये सदर अस्पताल के सामने स्थित दवा दुकान को खुला रखा जाएगा.

0Shares

Chhapra: मंगलवार को JPU द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में PG व Ph.D उत्तीर्ण छात्रों डिग्रियां बांटी गई. इस दौरान कुल 465 को डिग्री व मेडल दिया गया. इस मौके पर बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति फागु चौहान ने कुल 30 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया.

इसे भी पढ़े: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में 5वें दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन, जेपी की प्रतिमा का राज्यपाल ने किया अनावरण

30 में से 24 गोल्ड पर बेटियों का कब्जा

सत्र 2014-16 के तहत 16 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल मिला. इसमें बेटियां आगे रहीं. 16 में से 13 गोल्ड मेडल पर बेटियों का कब्जा रहा. वहीं लड़को को 3 गोल्ड मिले. वहीं सत्र 2015-17 में कुल 14 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल मिला. जिसमें बेटियों को 11 गोल्ड मेडल हासिल हुई.

2014-16 में गोल्ड मेडल पाने वालों की सूची

रिशु प्रिया- मनोविज्ञान- पीजी विभाग जेपीयू
अलंकृता राज- इतिहास- डीएवी कॉलेज सीवान
संगीता कुमारी- होम साइंस- जेपीएम कॉलेज
प्रियंका कुमारी- बॉटनी-  जगदम कॉलेज
श्रुति निगम- अर्थशास्त्र- डीएवी कॉलेज
दीपान्विता आनंद- केमेस्ट्री- राम जयपाल कॉलेज
अंजली कुमारी- भूगोल- पीजी विभाग जेपीयू
अभ्यातोष कुमार गिरी- हिंदी- डीएवी कॉलेज सीवान
अनामिका कुमारी-  इतिहास- राजेंद्र कॉलेज
तमन्ना खातून- अंग्रेजी- पीजी विभाग जेपीयू
हिना खानम- राजनीति विज्ञान- डीएवी कॉलेज
नाहीदा प्रवीण- उर्दू- डीएवी कॉलेज
नीलू कुमारी- जूलॉजी- डीएवी कॉलेज
अभिषेक कुमार सिंह- गणित- पीजी विभाग जेपीयू
दिलीप कुमार- दर्शनशास्त्र- राजेंद्र कॉलेज
विवेक-  कॉमर्स- पीजी विभाग जेपीयू

सत्र 2015-17 में गोल्ड मेडल पाने वालों की सूची

किरण कुमारी- राजनीति विज्ञान- डीएवी कॉलेज सिवान
संदीप कुमार- इतिहास- डीएवी कॉलेज सिवान
आफताब आलम- भूगोल- डीएवी कॉलेज सिवान
मो नूर आलम- अर्थशास्त्र- डीएवी कॉलेज सिवान
कल्पना कुमारी कॉमर्स- डीएवी कॉलेज सिवान
कनीज फातमा- उर्दू- डीएवी कॉलेज सिवान
साजिया इमाम- केमिस्ट्री- डीएवी कॉलेज सिवान
प्रिया कुमारी- हिंदी- डीएवी कॉलेज सिवान
वंदना कुमारी- होम साइंस- जेपीएम कॉलेज छपरा
अपर्णा कुमारी- गणित- डीएवी कॉलेज सिवान
पूजा कुमारी- फिजिक्स- डीएवी कॉलेज सिवान
ब्यूटी कुमारी- मनोविज्ञान- डीएवी कॉलेज सिवान
दीपशिखा- जूलॉजी- डीएवी कॉलेज सिवान
अभब्या रत्नम- अंग्रेजी- पीजी विभाग जेपीयू

4 छात्रों को विशेष पदक

वहीं 4 छात्रों को विशेष पदक देकर सम्मानित किया गया. सत्र 2014-16 के तहत गणित विषय के लिए अभिषेक कुमार को जयप्रकाश नारायण मेडल व मनोविज्ञान संकाय में रिशु प्रिया को प्रभावती देवी मेडल देकर सम्मानित किया गया. वहीं 2015-17 के लिए अर्थशास्त्र संकाय से नूर आलम को जयप्रकाश नारायण मेडल वहीं वंदना कुमारी को होम साइंस में प्रभावती देवी मेडल-
देकर सम्मानित किया गया.

0Shares