Chhapra: शहर के राजेंद्र स्टेडियम में सीएसपी संचालक चंद्रशेखर प्रसाद की अध्यक्षता में जिले के सभी सीएसपी संचालकों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आये दिन अपराधियों द्वारा सीएसपी संचालकों के साथ लूट व हत्या की घटना में हो रही बढ़ोत्तरी पर चिंता व्यक्त करते हुए इसके विरूद्ध आवाज उठाने की बात कही गयी.

सीएसपी संचालकों की समस्याओं के निदान तथा उनके विकास को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया. सीएसपी बैंक एसोसिएशन नाम से गठित इस संगठन के अध्यक्ष राजीव सिंह, उपाध्यक्ष ललन सिंह, सत्येंद्र श्रीवास्तव, सद्दाब आलम, महासचिव अमर कुमार साह, सचिव बबन राय, सुभाष प्रसाद साह व कोषाध्यक्ष लालबाबु ललन को मनोनीत किया गया.

सीएसपी संचालकों ने सारण पुलिस द्वारा भेल्दी में हुए सीएसपी संचालक की हत्या व लूट में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी पर हर्ष जताया. बैठक में बच्चा सिंह, मुकेश सिंह, ललन सिंह, अनिल राज, कुलदिप महासेठ, अनिल राय, प्रवीण कुमार आदि सैकड़ों सीएसपी संचालक शामिल थे.

0Shares

Chhapra: RDS School के सभागार में विद्यालय प्रबंधन की अभिनव पहल के अन्तर्गत विद्यार्थियों के व्यवहारिक पक्ष को मजबूती प्रदान करने हेतु आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा के आयोजन के बाद चयनित छात्र–छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर वर्ग सप्तम एवं अष्ठम के छात्र–छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावकों एवं दर्शकों का मन मोह लिया.

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक जगदीश सिंह ने छात्र–छात्राओं को अपने आशीर्वचनो से प्रेरित किया. प्राचार्य अखिलेश्वर तिवारी ने विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को उनको परिश्रम करने का सुझाव दिया ताकि वे जीवन के उच्चाईयों को छू सके.

उप प्राचार्य अशोक ठाकुर ने ऐसे आयोजनों के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक चन्दन कुमार सिंह ने उदघोषण का कार्य को सँभालते हुए बच्चों को उनके सहभागिता प्रमाण पत्र वितरित किये. इस अवसर पर विद्यालय के अन्य शिक्षक ने राजीव सिंह, ओम प्रकाश सिंह, मुनमुन कुमार भक्ता, पुनीता वर्मा, आरती सिंह एवं विकाश कुमार यादव ने बच्चों का मार्गदर्शन किया एवं इनके योगदान सराहनीय थे.

 

0Shares

Chhapra: जिले के 66 ऑगनबाड़ी केन्द्रों का उन्नयन कर इन्हें मॉडल केन्द्र के रूप में विकासित किया गया है. जिले में संचालित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों को खूब आकर्षित कर रहे हैं.

 

अब इन मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वच्छ वातावरण एवं गुणवतापूर्ण शिक्षा के साथ बच्चों को पौष्टिक आहार भी प्राप्त हो रहा है. बच्चों को ध्यान में रखते हुए इन केन्द्रों को बाल सुलभ बनाया गया है. जिसमें बैठने की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था एवं अलग से किचेन की भी व्यवस्था की गयी है. मॉडल केन्द्रों में बच्चां के लिए झूले लगाये गए हैं.बच्चों में अक्षरज्ञान के लिए बाल पेन्टिंग एवं पोषण के प्रति जागरूकता के लिए पोषण वाटिका का भी निर्माण किया गया है. लाभार्थियों को साप्ताहिक पोषाहार सूची के ही अनुसार पूरक पोषाहार प्रदान कराया जा रहा है. नाश्ते में चुडा-गुड के अलावा अंकुरित चना-गुड को भी अलग-अलग दिन दिया जा रहा है. प्रत्येक बुधवर को नाश्ते में 3 से 6 वर्ष के बच्चों को 18 ग्राम सुधा दूध पाउडर 150 मिलीलीटर शुद्ध पानी में घोलकर पिलाया जा रहा है.

महीने के 25 दिन गर्म पका हुआ भोजन

आईसीडीएस के डीपीओ वंदना पांडेय ने बताया सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मेनू के आधार पर 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को सप्ताह में तीन दिन खिचड़ी, एक दिन चावल पुलाव या पोहा पुलाव, एक दिन रसियाव एवं एक दिन सूजी का हलवा दिया जा रहा है. माह के अलावा एक दिन खिचड़ी, चावल पुलाव, पोहा पुलाव दिया जा सकता है. इस तरह महीने में कुल 25 दिन गर्म पका हुआ भोजन सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर समान रूप से दिया जा रहा है. प्रत्येक शुक्रवार को सुबह में नाश्ते के साथ एक उबला हुआ अंडा भी दियाजा रहा है.  3 वर्ष से 6 वर्ष तक के अति-कुपोषित बच्चों को दोगुना पूरक आहार दिया जा रहा है.

अर्ली चाइल्ड केयर एजुकेशन मोड्यूल के तहत पोषण पर भी चर्चा
मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन (ईसीसीई) दिवस पर पढाई के साथ पोषण पर भी जानकारी दी जाती है। इस दौरान विभिन्न सब्जियों और फलों का प्रदर्शन भी किया जाता है। साथ ही सब्जी एवं फलों से प्राप्त होने वाले पोषण के विषय में भी जानकारी दी जाती है. इसके अलावा माताओं को विभिन्न रोगों में सब्जी या फल के सेवन के विषय में भी जागरूक किया जाता है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन दिवस पर माताओं को बच्चे के 6 महीने पूरा होने क बाद अनुपूरक आहार देने की जरूरत पर भी जानकारी देती है. माताओं को खेल-खेल में बच्चों को अनुपूरक आहार खिलाने के संबंध में बताया जाता है.

अनुपूरक आहार पुस्तिका के माध्यम से खाने की तकनीक पर चर्चा
बच्चों को 6 महीने के बाद स्तनपान के साथ अनुपूरक आहार की जरूरत होती है. इससे बच्चे का बेहतर शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. इसको लेकर इन मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर अनुपूरक आहार पुस्तिका की मदद से 6 माह से 2 वर्ष तक के बच्चों को अनुपूरक आहार खिलाने की तकनीक पर चर्चा की जाती है. जिसमें बच्चे को कोई तस्वीर दिखाते हुए या फिर कोई वीडियो दिखाते हुए अनुपूरक आहार खिलाने के विषय में बताया जाता है. ताकि छोटे बच्चे आसानी से अनुपूरक आहार का सेवन कर सकें.

गर्भवती महिलाओं के लिए बनाया गया जांच कॉर्नर
आंगनबाड़ी केद्रों पर प्रसव पूर्व जाँच जांच के लिए आने वाली महिलाओं को भी अब बेहतर सुविधा मुहैया करायी जा रही है. सभी मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर पर्दायुक्त पंजीकरण कॉर्नर बनाया गया है. जिससे गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच में काफी सहुलियत हो रही है.

0Shares

Chhapra: जिले के मांझी थाना क्षेत्र के चकिया गांव से पुलिस ने शराब से लदी एक पानी के टैंकर को जब्त किया है. साथ ही लाइनर को कार के साथ गिरफ्तार किया है. वही 2923 लीटर शराब जब्त किया है.

थानाध्यक्ष नीरज कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उतर प्रदेश से बिहार में शराब के तस्कर शराब को पानी के टैंकर में छुपाकर ला रहे है.

सूचना के आधार पर चकिया गांव के पास पानी टैंकर को रोककर जांच किया गया. पुलिस ने जब चालक से सख्ती से पूछताछ की तो उसने टैंकर में शराब होने की बात बताई. उन्होंने बताया कि चालक ने बताया कि टैंकर के आगे एक विशेष तरह का ढक्कन बनाकर उसमें शराब लादी गयी थी.

ढक्कन को रेडियम से पैक कर दिया गया था. उन्होंने बताया कि इस दौरान पुलिस ने टैंकर के लाइनर को कार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने शराब की डिलीवरी लेने वाले तस्करों की पहचान कर ली है. टैंकर से 180 एमएल की 330 कार्टून के अलावा 400 पीस शराब बरामद की गयी है. बरामद शराब की मात्रा 2923 लीटर बतायी जाती है. इस मामले में नयी उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

0Shares

Chhapra: शहर के प्रभुनाथ नगर स्थित टांड़ी रोड में फर्स्ट स्टेप प्री स्कूल का उद्घाटन किया गया. छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह व एडीएम अरुण कुमार ने फीता काटकर स्कूल का उद्घाटन किया.

इस मौके पर विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने अपनी प्रस्तुति पेश की. इस मौके पर मेयर व एडीएम को अंग वस्त्र देकर विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया. इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा भी मौजूद रहे.

बच्चों को मिलेगी क्वालिटी एडुकेशन

विद्यालय को लेकर जानकारी देते हुए मोहित सिंह ने बताया कि यह विद्यालय जी ए वी स्कूल का ही एक हिस्सा है. यह विद्यालय प्ले से यूकेजी तक है. जिसमें तमाम तरह की सुविधाएं बच्चों को दी जाएंगी. विद्यालय में एसी क्लासरूम, स्मार्ट क्लास, डिजिटल टीचिंग मेथड, बायोमैट्रिक अटेंडेंस के साथ बच्चों को घर से लाने वाली ट्रांसपोर्ट वेहीकल में सीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगाई गई है. वहीं प्रिंसिपल नीलम सिंह ने बताया कि आज की शिक्षा व्यवस्था है उससे बिल्कुल हटकर हम काम कर रहे हैं. इसमें बच्चों को लर्निंग फैसिलिटी उपलब्ध कराई जाएगी. बच्चों को बेहतर शिक्षा दिया जाएगा. हमारे यहां के सारे शिक्षक क्वालिफाइड हैं इतना ही नहीं सभी बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन दी जाएगी.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय जनता दल ने नई जिला अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है. सारण में अमनौर के पूर्व प्रमुख रहे सुनील राय को नया जिला अध्यक्ष बनाया गया है. सुनील राय सारण में जिलानी मोबिन की जगह लेंगे.

सारण का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर सुनील राय ने कहा कि तेजस्वी यादव ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है उस पर वह खड़ा उतरेंगे. उन्होंने कहा कि वो संगठन को पंचायत स्तर से बूथ स्तर तक ले जाने का कार्य करेंगे. सुनील राय ने कहा कि सारण में 10 विधानसभा सीटें हैं, इस बार के चुनावों में सभी दसों विधानसभा सीट पर राजद की जीत सुनिश्चित होगी. इसके लिए अभी से जनसम्पर्क शुरू है.

2010 और 2015 में निर्दलीय लड़ा विधायक का चुनाव 

सुनील राय 2010 और 2015 में अमनौर से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. दोनों बार उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था. हालांकि वे चुनाव तो नहीं जीत सके लेकिन दोनों बार दूसरे स्थान पर रहे. दोनों ही बार राजद से उन्हें टिकट नहीं मिला था हालांकि निर्दलीय चुनाव लड़ने के बाद भी उन्होंने पार्टी नहीं छोड़ी. सुनील राय की पत्नी उषा देवी जिला परिषद की सदस्य भी हैं.

0Shares

Chhapra: CTET परीक्षा 2019 में छपरा के उत्तरी दहियावां टोला स्थित आईबीएस सारण संस्थान की छात्रा ने सफलता पाई है. आईबीएस सारण की छात्रा स्वेता कुमारी ने यह सफलता अर्जित की है.

आईबीएस के निदेशक राजशेखर सिंह ने बताया कि यहाँ के शिक्षक राहुल के मार्गदर्शन में यह सम्भव हो पाया है. श्वेता का सपना शिक्षक बन कर बिहार के शिक्षा वयस्था को सुधारने और अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षित करना है, जो की अब उन के सपने के एक क़दम और क़रीब ले आया.

श्वेता ने अपने कामयाबी के पीछे परिवार व शिक्षक राहुल सर को बहुत बहुत धनयवाद किया. आईबीएस सारन के निर्देशक राज शेखर सिंह ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी.

0Shares


  • शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी

  • 1 वर्ष पहले भी सारण के छपरा में एक बच्चे की अपहरण कर हुई थी हत्या

Chhapra: सारण के मकेर में 7 दिन से लापता बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बच्चे का शव खेत में पाया गया. शव को देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने बच्चे की गला रेत कर हत्या की उसके बाद उसे खेत में फेंक दिया.

तारा अमनौर गांव निवासी मलु पण्डित का 6 साल का पुत्र शशिकिशन 30 जनवरी को घर से लापता हो गया था. जिसके बाद परिजन उसकी तलाश कर रहे थे और थाने में सन्हा भी दर्ज कराया गया था. इसी बीच गुरुवार की दोपहर खेत से शशि किशन का शव बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस मामले की नए सिरे से जांच में जुट गई. परिजनों ने इस मामले में हत्या का शक जाहिर किया है.

घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. घटनास्थल के आसपास इलाके की तलाशी ली जा रही है ताकि घटना से जुड़े कुछ सुराग मिल सके. पुलिस फिलहाल इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है.

A valid URL was not provided.

 

0Shares

Chhapra: जिले के मढौरा में स्थित एक खेत से देशी बम बरामद होने से हड़कंप मच गया घटना. मामला गौरा ओपी के नरहरपुर गांव स्थित एक खेत की है. जहां सरसों के खेत से देसी बम बरामद किया गया. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दी, जिसके बाद पुलिस ने बम को पानी से भरे बाल्टी में डाल कर थाने मंगवाया और इसकी सूचना एसपी को दी.

थानाध्यक्ष के अनुसार बम बहुत छोटा है‌ फिलहाल उसका पानी से भरी बाल्टी में रख दिया गया और बम‌ निरोधक दस्ते को सूचना दे दी गयी. बताया जा रहा है कि यह देशी बम सवलिया साह के घर सामने व धनंजय सिंह के घर के पास के खेत में मिला है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

खेत में देसी बम होने की सूचना ग्रामीणों ने प्रशासन को दी थी. हालांकि यहां बम को किसने छुपाया था इसकी भी जानकारी पुलिस जुटा रही है.

0Shares

Chhapra: सारण के भेल्दी थाना अंतर्गत बेदवलिया स्कूल के समीप SBI की गरखा शाखा से रुपए निकाल कर ग्राहक सेवा केंद्र बांसडीह जा रहे सीएसपी संचालक की हत्या गोली मारकर कर दी गई.


सीएसपी संचालक अमनौर थाने के जहरी पकड़ी गांव निवासी बुधराम राय के पुत्र कृष्णा राय(35)बताए जाते हैं. घटना की सूचना पर सारण SP हर किशोर राय मौके पर पहुंच मामले की जांच कर थानाध्यक्ष को जल्द करवाई करने का आदेश दिया.

5लाख 42 हज़ार लूटे

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर गरखा बाजार स्तिथ एसबीआई ब्रांच से ग्राहक सेवा केंद्र बांसडीह के संचालक कृष्णा राय करीब 5 लाख 42 हज़ार रुपये की निकासी कर अपने केंद्र पर रेपुरा मढ़ौरा मुख्य मार्ग से बांसडीह जा रहे थे,तभी रास्ते में बेदवलिया स्कूल के समीप पहले से ही घात लगाकर बैठे एक बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने संचालक की बाइक को रोककर धक्का-मुक्की करने लगे।संचालक रुपये से भरा बैग अपराधियों से बचाने लगे, जिस पर मारपीट होने लगी.

लोगो को जुटते देख घबरा कर संचालक को अपराधियों ने ताबड़तोड़ पिस्टल से गोलियां दाग दी. जिससे संचालक की मौत मौके पर ही हो गई. घटना की सूचना मिलते ही भेल्दी थानाध्यक्ष विकास कुमार व गरखा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच की. धीरे धीरे घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई.

बाइक हुई बरामद

घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने जिस बाइक का इस्तेमाल किया था उसे कुछ दूरी पर ही गड्ढे में छोड़कर फरार हो गए. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. संचालक की हत्या व लूट की खबर जैसे ही सारण एसपी हर किशोर राय को मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचे परिजनों से बातचीत की व मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

0Shares

बनियापुर: सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के जुलूस में अश्लील गाना बजाने से रोकने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई.

बनियापुर थाना क्षेत्र के धोबवल बाजार में सरस्वती पूजा के बाद निकले मूर्ति विसर्जन के जुलूस में बज रहे अश्लील गाने को बंद करने के लिए हुई कहा सुनी के बाद विवाद हो गया. मिली जानकारी के अनुसार नशे की हालत में आधा दर्जन से अधिक युवकों ने जमकर उत्पात मचाते हुए सड़क जाम कर दिया. आवाजाही में परेशानी को लेकर बाजार के लोगों द्वारा विरोध करने पर नशेड़ी युवकों ने अपने अन्य साथियों को बुलाकर लाठी-डंडे से मारपीट करने लगे.

मारपीट की घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए।जिन्हें इलाज के लिये रेफरल अस्पताल बनियापुर में भर्ती कराया गया. घटना रविवार की देर संध्या की बताई जा रही है. घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने दो लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है.जबकि समाचार प्रेषण तक प्राथमिकि दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी. स्थानीय लोगों की माने तो सभी युवक मूर्ति बिसर्जन में शामिल होने गये थे. जो नशे में धुत थे.

0Shares

  • पूर्व जिप सदस्य डॉ. अब्दुल्ला खान, पूर्व प्रमुख अनील सिंह, जिप प्रतिनिधि रामविनोद सिंह, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, सीओ वीरेंद्र मोहन विसर्जन जुलुस में शामिल हुए
  • डीजे, गाजे बाजे व झांकी के साथ विसर्जन जुलुस निकाली गयी

तरैया: प्रखंड के रसीदपुर गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान रसीदपुर समेत अन्य गांवों के हिन्दू, मुस्लिम व अन्य समुदायों के लोग शामिल हुए. पूर्व जिप सदस्य अब्दुल्ला खान व पूर्व प्रमुख अनील सिंह की अध्यक्षता में विसर्जन जुलुस निकाली गयी.

विसर्जन जुलुस में जिप प्रतिनिधि रामबिनोद सिंह, तरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार, सीओ वीरेन्द्र मोहन समेत पूजा समिति के सदस्य शामिल थे. तरैया थानाध्यक्ष ने विसर्जन जुलुस के पूर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरस्वती पूजा व विसर्जन जुलुस के दौरान हिन्दू व मुस्लिम समुदायों के लोगों ने एक दूसरे की अबीर लगाकर तथा भगवा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

विसर्जन जुलुस में मुस्लिम समुदाय के लोग गुलाल व अबीर लगाकर जुलुस में शामिल हुए. पूर्व प्रमुख अनील सिंह ने कहा कि रसीदपुर में अब किसी प्रकार का भेदभाव नही है. सभी जाति धर्म के लोग एक साथ पूजा व विसर्जन में शामिल होकर एक मिसाल कायम कर प्रखंड व जिले में एक नया संदेश दिया है.

जिप प्रतिनिधि श्री सिंह ने कहा कि सरस्वती मां पूजा व विसर्जन की प्रतिमा जुलुस शांतिपूर्वक निकाली गयी. विसर्जन जुलुस में सभी समुदायों के लोग शामिल होकर गंगा जमुनी का मिला कायम किया है. तरैया थानाध्यक्ष ने रूट चार्ट के अनुसार शांतिपूर्ण विसर्जन जुलुस में दलबल के साथ चल रहे थे. जुलुस के दौरान पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ अब्दुल्ला खान, जिप प्रतिनिधि रामबिनोद सिंह, पूर्व प्रमुख अनील सिंह, तरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार, सीओ वीरेन्द्र मोहन, जयकिशोर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, कैसर अली, भोला खां, नरेश कुमार, महमद शाह, रेयजुद्दीन, मोहन सिंह, कमला साह, मुन्ना मियां, शकील खान समेत सभी समुदायों के सैकड़ों लोग शामिल थे.

0Shares