Chhapra: सास-बहू के झगड़े में अब तक बहुएं झुलसती थी और मार खाती रही है लेकिन अब वह जमाना भी बदलने लगा है. नया मामला सारण जिले के अवतार नगर थाना से सामने आया है. जहां, एक कलयुगी बहू ने अपने सास के ऊपर खौलता हुआ पानी फेंक दिया है. अब उसकी सास छपरा सदर अस्पताल में उपचाररत है. चिकित्सकों के अनुसार वह 60% तक झुलस चुकी है.

बताया जाता विवाद के बाद पतोहू ने ही सास के ऊपर खौलता हुआ पानी फेंक दिया था. आनन-फानन में परिजनों ने उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. पीड़ित सास अवतार नगर थाना क्षेत्र के पिपर टोला बलुआ गांव निवासी स्वर्गीय हरिहर राय की 70 वर्षीय पत्नी चंपा देवी गई है. इस मामले में पीड़ित महिला ने बताया कि उसके चार पुत्र है, जिसमें एक पुत्र को छोड़कर सभी बाहर रहते हैं. शनिवार को सभी लोग घर से बाहर गए हुए थे.

इसी बीच उसकी मंझली पतोहू रीता देवी से उसका किसी बात को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद उसने खौलते हुए पानी को उसके शरीर पर फेंक दिया, जिससे वह झुलस गई. जिसके बाद उसका बड़ा पुत्र व परिवार के अन्य सदस्य पहुंचे और उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने बताया कि वह महिला गंभीर रूप से झुलस चुकी है, जिसका उपचार किया जा रहा है. जिसके बाद यह मामला अब गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है.

0Shares

पटना: राज्य में शहरीकरण को बढ़ावा दिए जाने को ले राज्य कैबिनेट ने शनिवार को 103 नगर पंचायत के गठन को अपनी मंजूरी प्रदान की. वहीं पांच नगर परिषद को नगर निगम में उत्क्रमित करने का फैसला लिया गया है.

यहां बन गए नए नगर पंचायत
पटना में- पुनपन, पालीगंज
नालंदा में- हरनौत, सरमेरा, रहुई, परवलपुर, गिरियक, अस्थावां, एकंगरसराय, चंडी.

भोजपुर मेें- गड़हनी, बक्सर में चौसा, ब्रहम्पुर, कैमूर में हाटा, कुदरा व रामगढ़, रोहतास में चेनारी, दिनारा, काराकाट, रोहतास, मुजफ्फरपुर में मुरौल,सकरा, मीनापुर, बरुराज. कुढऩी, सरैया, माधोपुर सुस्ता, पश्चिम चंपारण में जोगापटी, वैशाली में गोरौल, पातेपुर, मुंगेर में तारापुक, , शेखपुरा में चेवाड़ा, जमुई में सिकंदरा, खगडिय़ा में अलौली, परबत्ता, मानसी व बेलदौर, गया में वजीरगंज, फतेहपुर, डोभी, इमामगंज, खिजरसराय, औरंगाबाद में बारूण, देव, नवादा में रजौली, जहानाबाद में घोसी, काको, अरवल में कुर्था, पूर्णिया में चंपानगर, वायसी, अमौर, जानकीनगर, धमदाहा, मीरगंज, भवानीपुर, रूपौली, कटिहार में कोढ़ा, बरारी, कुरसेला, अमदाबाद, बलरामपुर, अररिया में जोकीहाट, नरपतगंज, किशनगंज में पौआखोली, सिवान में गुठनी, आंदर, गोपालपुर, हसनपुरा, बड़हरिया, सारण में मशरख, मांझी, कोपा, दरभंगा में कुशेश्वर स्थान पूर्वी, बहेड़ी, हायाघाट, घनश्यामपुर, बिरौल, भरवाड़ा, सिंहवाड़ा, जाले, कमतौल, मधुबनी में फुलपरास, समस्तीपुर में सरायरंजन, मुसरी घरारी, भागलपुुर में हबीबपुर, सबौर, पीरपैैंती, अकबरनगर, बांका में कटोरिया, सहरसा में सौर बाजार, बनगांव, नवहट्टा, सोनबरसा, सुपौल में पिपरा, राघोपुर, मधेपुरा में सिंहेश्वर, बिहारीगंज और आलमनगर शामिल हैैं.

ये नगर परिषद अब नगर निगम बन जाएंगे

नगर परिषद सासाराम अब नगर निगम सासाराम, नगर परिषद मोतिहारी अब नगर निगम मोतिहारी
नगर परिषद बेतिया अब नगर निगम बेतिया, नगर परिषद मधुबनी अब नगर निगम मधुबनी, नगर परिषद समस्तीपुर अब नगर निगम समस्तीपुर.

ये बने नए नगर परिषद

पटना में – नगर परिषद बिहटा, नगर परिषद संपतचक, बेगूसराय में- नगर परिषद बरौनी, मधेपुरा में- नगर परिषद उदाकिशुनगंज, सुपौल में- नगर परिषद त्रिवेणीगंज, समस्तीपुर में- नगर परिषद ताजपुर व शाहपुर पटोरी, लखीसराय में – नगर परिषद सूर्यगढ़ा.

0Shares

Chhapra: बिहार सरकार के कैबिनेट मीटिंग में जिले के मशरख, कोपा और मांझी को नगर पंचायत बनाये जाने की मंजूरी मिल गयी है. अब जिले में एकमा, रिविलगंज, दिघवारा, परसा, सोनपुर और मढ़ौरा के बाद इनको नगर पंचायत का दर्जा दिया गया है.

शनिवार को हुई कैबिनेट बैठक में निर्णय लेते हुए मशरख प्रखंड, मांझी प्रखंड और कोपा को नगर पंचायत का दर्जा देने की स्वीकृति प्रदान की गई है.

0Shares

Patna: बिहार लोक सेवा आयोग की 66वीं प्रारंभिक परीक्षा के लाखों परीक्षार्थियों को भारतीय रेलवे ने राहत दी है. 26 दिसंबर से कई जोड़ी ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है. पूर्व मध्य रेल ने बीपीएससी परीक्षार्थियों और यात्रियों की सुविधा के लिए शनिवार (26 दिसंबर) से चार जोड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस व तीन जोड़ी मेमू/डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.

यह स्पेशल ट्रेनें वर्तमान में चलायी जा रही इंटरसिटी स्पेशल/पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त है. इन स्पेशल ट्रेनों में यात्रा के दौरान यात्रियों को स्वयं तथा सहयात्री के स्वास्थ्य हित में मास्क पहनने के साथ ही कोविड–19 से जुड़े सभी प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा.

इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों की सूची
05201/05202 पाटलिपुत्र–नरकटियागंज–पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन नियमित गाड़ी संख्या 15201/15202 के ठहराव, समय व दिन के अनुसार चलेगी.

05215/05216 मुजफ्फरपुर–नरकटियागंज–मुजफ्फरपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 15215/15216 के अनुसार चलेगी.

03233/03234 राजगीर–दानापुर–राजगीर इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 13233/13234 के ठहराव, समय व दिन के अनुसार परिचालन होगा.

03303/03304 धनबाद–रांची–धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन नियमित गाड़ी संख्या 13303/13304 के ठहराव, समय एवं दिन के अनुसार होगा.

मेमू/डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन
03315/03316 समस्तीपुर–कटिहार–समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन नियमित गाड़ी संख्या 63303/63304, 03253/03254 सोनपुर–छपरा–सोनपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन नियमित गाड़ी संख्या 63353/63354 मेमू पैसेंजर के ठहराव, समय व दिन के अनुसार होगा

05217/05218 रक्सौल–दरभंगा–रक्सौल पैसेंजर स्पेशल का परिचालन नियमित गाड़ी संख्या 75227/75230 डेमू पैसेंजर के अनुसार चलेगी.

0Shares

• समाज कल्याण विभाग ने जारी किया निर्देश
• केंद्र व उसके आस-पास स्वच्छता का रखना होगा ख्याल
• शारीरिक दूरी का कड़ाई से करना होगा पालन
• केंद्रों पर लगाये जायेंगे कोविड-19 से बचाव के नियमों का पोस्टर

Chhapra: वैश्विक महामारी कोरोना वाइरस संक्रमण व लॉकडाउन को लेकर जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद कर दिया गया था। अब सामान्य स्थिति को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों को सुचारू करने का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर सामेकित बाल विकास सेवाएं निदेशालय के द्वारा दिशा-निर्देश जारी किया गया है। जारी निर्देश में कहा गया है, आंगनबाड़ी केंद्रों पर दी जाने वाली सेवाओं को फिर से शुरू किया जायेगा। इसके लिए सभी को कोविड 19 से बचाव के लिए जारी प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। यह निर्देश दिया गया है, बार-बार हाथों को साबुन से धोना, सैनिटाइजर का प्रयोग करना एवं सामाजिक दूरी का पालन कड़ाई से करना होगा। इसके साथ ही कोविड-19 से बचाव के लिए संदेशों को आंगनबाड़ी केंद्रों एवं उसके आस-पास प्रदर्शित किया जाए ।

65 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति के प्रवेश पर रोक
समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर 65 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक रहेगी। गर्भवती महिला एवं 10 वर्ष से कम के बच्चों को आवश्यक एवं स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं प्राप्त करने के लिए ही केंद्र पर जाना उचित होगा। सामाजिक दूरी एवं स्वच्छता संबंधी नियमों का पालन करते हुए सूखा राशन का वितरण लाभुकों के घर या आंगनबाड़ी केंद्रों पर किया जायेगा।

टोकन प्रणाली से हो रहा टीएचआर का वितरण
आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से शून्य से छह वर्ष के बच्चे एवं गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को सूखा राशन (टीएचआर) दिया जाता है। वैश्विक महामारी कोरोना-19 के वजह से नया सिस्टम लागू किया गया। फिलहाल टोकन सिस्टम के माध्यम से टीएचआर का वितरण किया जा रहा है। स्थिति सामान्य होने पर फिर से पूर्वत व्यवस्था लागू रहेगी।

आंगनवाड़ी में उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाएँ
• छह वर्ष से कम आयु के बच्चों की टीकाकरण
• समस्त गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसव पूर्व देखभाल और टीकाकरण
• छह वर्ष से कम आयु के बच्चों को अनुपूरक पोषण
• गर्भवती और शिशुओं की देखभाल करने वाली महिलाओं को अनूपूरक पोषण
• 15-45 वर्ष के आयु वर्ग की सभी महिलाओं के लिए पोषण और स्वास्थ्य शिक्षा
• गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्वक देखभाल तथा शिशुओं की देखरेख करने वाली माताओं की प्रसवोत्तर देखभाल
• नए जन्मे शिशुओं तथा 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों की देखभाल
• कुपोषण अथवा बीमारी के गंभीर मामलों को अस्पतालों, समुदाय स्वास्थ्य केन्द्रों अथवा जिला अस्पतालों (पोषण पुनर्वास केंद्र/नवजात शिशु गहन देखरेख यूनिट) को भेजना।
• 3-6 वर्ष की आयु के बच्चों को अनौपचारिक विद्यालयपूर्व शिक्षा प्रदान करना

कोविड-19 से बचाव के लिए इन बिंदुओं पर विशेष ध्यान
• मास्क का प्रयोग अवश्य करें
• हाथों को बार-बार पानी और साबुन से धोएं या सैनिटाइज करें
• सहयोगियों से परस्पर दूरी बनाकर रखें
• आगंतुकों से मिलते समय भी परस्पर दूरी रखें और बाचतीत के दौरान भी मास्क का प्रयोग आवश्यक है
• कार्य के दौरान अति आवश्यक वस्तु को ही छुयें
• सहकर्मियों से बात करें, अपने मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखें

0Shares

Mashrakh: स्थानीय प्रखण्ड कार्यालय के सामने बन्द पड़े खटाल से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मशरक पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को जब्त किया. हालांकि किसी भी कारोबारी की गिरफ्तारी नही हो सकी.

जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा को गुप्त सूचना मिली कि उक्त स्थल पर कारोबारियों द्वारा शराब का भंडारण किया गया है. मौके पर थानाध्यक्ष ने विशेष छापेमारी दल क गठन किया जिसमें गश्ती पुलिस प्रभारी पुअनि अरविंद कुमार शर्मा, सअनि अजय कुमार सिंह एवं पुलिस बल से छापेमारी कराई.

जहां पुलिस ने तलाशी के दौरान 12 कार्टून में 144 बोतल से अधिक शराब बरामद किया. कई शराब महज दो दिन पूर्व ही निर्मित होने का स्टिकर लगा हुआ था.

पुलिस ने बरामद शराब को लेकर दर्ज की गई प्राथमिकी में कारोबारी श्रीनिवास, सोनू एवं रौशन को नामजद किया है. प्रखण्ड कार्यालय के सामने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बरामदगी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.

0Shares

Chhapra: जिले में ओवर लोडिंग के विरूद्ध लगातार अभियान चलाने और पकड़े गये ओवर लोडेड वाहनों के विरूद्ध फाइन लगाते हुए चालान काटने के आदेश जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिला परिवहन पदाधिकारी, खनन पदाधिकारी एवं उत्पाद अधीक्षक को दिए है.

  जिलाधिकारी ने बताया कि समीक्षा में पाया गया कि नवम्बर माह से अभी तक कुल 422 ट्रकों को ओवर लोडिंग मामला में पकड़ा गया है जिनसे 2 करोड़ 51 लाख 12 हजार 599 (2,51,12,599/-) रूपया अर्थ दण्ड के रूप में वसूल की गयी है. समीक्षा में पाया गया कि अक्टूबर माह में 150 ट्रकों से 8179500 रूपया नवम्बर माह में 126 ट्रकों से 8365500 रूपया तथा दिसम्बर माह में अभी तक 146 ट्रकों से 8567599 रूपया का चालान काटा गया है.

जिलाधिकारी के द्वारा इस अभियान को लगातार जारी रखने एवं वैसे ट्रक जो एक बार चालान कटने के बाद दुबारा से ओवर लोडिंग मामले में पकड़े जाते हैं उनका परमिट रद्द करने की कार्रवाई करने के आदेश दिए है. 

0Shares

Chhapra: आरा-छपरा पुल पर कई दिनों से लगे जाम में खड़े एक ट्रक में रविवार को अचानक लग लग गई.

देखते ही देखते ट्रक धु धुकर जल उठा. ट्रक में लगी आग को बुझाने के लिए स्थानीय लोगो ने खूब कोशिश की पर कामयाब नही हुए. इसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन टीम ने ट्रक के आग पर काबू पाया.

बताया जाता है कि ट्रक डेहरी ऑन सोन से बालू लोड कर यूपी जा रहा था. बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट से लगी थी.

0Shares

Chhapra: सभी प्रकार की जांच की सुविधा, नेबुलॉएजर एवं ऑक्सीजन की सुविधा, एंबुलेंस की सुविधा और 24 घंटे इमरजेंसी की सुविधा के साथ सभी प्रकार के ऑपरेशन के लिए अब पटना जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उक्त सभी सुविधाएं अब सारण के दाउदपुर स्थित रेलवे स्टेशन के ऑपोजिट चंपा हॉस्पिटल में मिलेंगी.

चिकित्सक डॉ अंशु अंकित ने बताया कि जब वह पटना पारस हॉस्पिटल में अपनी सेवा दे रहे थे उस दौरान उन्हें लगा है जिस प्रकार अपने जिले से लोग पटना इलाज कराने आते हैं एक हॉस्पिटल अपने गांव में भी होना चाहिए. उसी के मद्देनजर डॉक्टर अंशु अंकित स्थापित हॉस्पिटल को विस्तृत कर रहे है.

पारस हॉस्पिटल एवं पटना एयरपोर्ट पर सीनियर मेडिकल ऑफिसर रहे डॉक्टर अंशु अंकित प्रत्येक सोमवार से बृहस्पतिवार तक खुद सेवा देंगे. वही चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ वीके सिंह प्रत्येक शनिवार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ पीयूष सिंह प्रत्येक शनिवार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सोनाली सिंह सप्ताह दो दिन और जनरल फिजीशियन डॉ अशोक कुमार प्रत्येक दिन उपस्थित रहेंगे.

चंपा हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ अंशु अंकित खुद पारस हॉस्पिटल एवं पटना एयरपोर्ट पर सीनियर मेडिकल ऑफिसर के रूप में कार्य कर चुके हैं. उनके द्वारा पटना एयरपोर्ट पर कई मरीजों हार्ट अटैक एवं अन्य कई बीमारियों से अचानक पीड़ित होने पर उन्हें जल्द से जल्द रिकवर भी किया गया है. बेहतर कार्य के लिए एयरपोर्ट निदेशक बीसीएच नेगी के द्वारा डॉक्टर अंशु अंकित को सम्मानित भी किया है. उन्हें तीसरी बार एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से सम्मानित किया गया है.

इसे भी पढ़े: मौसम विभाग का पूर्वानुमान सारण में अगले दो दिनों तक रहेगा शीतलहर का प्रकोप

0Shares

Chhapra:  दिन में धुप निकलने के बाद भी शीतलहर के कारण कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है.  मौसम विभाग का पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिनों तक सारण समेत कई जिलों में शीतलहर का प्रकोप रहेगा. 

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान में बताया गया है कि अगले दो दिनों तक सारण, सीवान गोपालगंज, पश्चिमी और पूर्वी चंपारण में  जिलों में शीतलहर का प्रकोप रहेगा. अधिकतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. 

0Shares

Mashrakh : मशरक थाना क्षेत्र के बड़वाघाट बाजार पर शुक्रवार की देर रात दो किराना दुकान में चोरी का मामला प्रकाश में आया है. चोरी की जानकारी शनिवार की सुबह दुकानदारों द्वारा दुकान खोलने के बाद हुई.

घटना को लेकर बताया जाता है कि कमलेश किराना के प्रोपराइटर कमलेश सिंह और रामपूजन किराना दुकान के प्रोपराइटर रामपूजन साह शुक्रवार की देर रात दुकान बन्द कर घर चले गये थे.

शनिवार की सुबह दुकान खोलने पर देखा कि करकट हटा कर दुकान में चोरी कर ली गई है. जिसमें कमलेश किराना से लगभग दस हजार नगद और बीस हजार रुपए का किराना समान और रामपूजन किराना से गल्ले से पांच हजार रूपये नगद और करीब पांच हजार रूपये का किराना सामान की चोरी कर ली गई.

पीड़ित दुकानदार द्वारा घटना की सूचना थाना पुलिस को फोन पर दी गई है. थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

0Shares

दरियापुर: थाना क्षेत्र के खुशहालपुर गांव में नव विवाहिता की हत्या कर शव गायब करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पूर्वी चंपारण मोतिहारी जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी विवाहिता के पिता कपिलदेव चौधरी ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें कहा है कि कि उनकी पुत्री पूजा कुमारी ने 16 जून 2020 को दरियापुर थाना क्षेत्र के खुशहालपुर गांव निवासी लक्ष्मण साह के पुत्र विकास कुमार के साथ प्रेम विवाह किया था. उसी समय से वह अपने पति के साथ ससुराल में रहती थी.

जिसके बारे में 18 दिसम्बर 2020 को सुबह करीब 7 बजे फोन पर सूचना मिली कि उसकी हत्या कर दी गयी है. जब वह अपनी पुत्री के ससुराल पहुंचे तो, देखा कि घर में ताला बंद है. कोई सदस्य घर पर नहीं है. तब मुझे यकीन हो गया कि लड़की के ससुर लक्ष्मण साह, दिलीप साह, विकास साह, प्रकाश साह, तीनो पिता लक्ष्मण साह सास शांति देवी सभी लोग मिलकर हत्या कर शव गायब कर दिये है. उन्होंने आरोप लगाया है कि दहेज के लिए उनकी पुत्री की हत्या की गयी है और शव को गायब कर दिया गया है.

थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया दहेज हत्या का आरोप सही प्रतीत हो रहा. प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच शुरू कर दी गयी है. सच्चाई तो, अनुसंधान में असलियत का पता चल सकेगा.

0Shares