Chhapra: सास-बहू के झगड़े में अब तक बहुएं झुलसती थी और मार खाती रही है लेकिन अब वह जमाना भी बदलने लगा है. नया मामला सारण जिले के अवतार नगर थाना से सामने आया है. जहां, एक कलयुगी बहू ने अपने सास के ऊपर खौलता हुआ पानी फेंक दिया है. अब उसकी सास छपरा सदर अस्पताल में उपचाररत है. चिकित्सकों के अनुसार वह 60% तक झुलस चुकी है.
बताया जाता विवाद के बाद पतोहू ने ही सास के ऊपर खौलता हुआ पानी फेंक दिया था. आनन-फानन में परिजनों ने उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. पीड़ित सास अवतार नगर थाना क्षेत्र के पिपर टोला बलुआ गांव निवासी स्वर्गीय हरिहर राय की 70 वर्षीय पत्नी चंपा देवी गई है. इस मामले में पीड़ित महिला ने बताया कि उसके चार पुत्र है, जिसमें एक पुत्र को छोड़कर सभी बाहर रहते हैं. शनिवार को सभी लोग घर से बाहर गए हुए थे.
इसी बीच उसकी मंझली पतोहू रीता देवी से उसका किसी बात को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद उसने खौलते हुए पानी को उसके शरीर पर फेंक दिया, जिससे वह झुलस गई. जिसके बाद उसका बड़ा पुत्र व परिवार के अन्य सदस्य पहुंचे और उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने बताया कि वह महिला गंभीर रूप से झुलस चुकी है, जिसका उपचार किया जा रहा है. जिसके बाद यह मामला अब गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है.