Chhapra: पुलिस कप्तान संतोष कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान छापेमारी के क्रम में 4 अपराध कर्मी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि नयागांव थाना क्षेत्र के बेरवागाछी गांव में एक लड़की की शादी में कुछ अपराध कर्मी हथियार के साथ बराती में शामिल है. जिनके द्वारा कभी भी अप्रिय घटना किये जाने की संभावना है.

प्राप्त सूचना के सत्यापन पश्चात गिरफ्तारी टीम का गठन कर अपराध कर्मी को गिरफ्तार किया गया. अपराधियों के पास से 2 अवैध हथियार,दो जिंदा कारतूस और दो खोखा बरामद किया गया. अपराधी सोनू कुमार, सूरज कुमार, संतोष कुमार और राहुल कुमार शामिल है. चारों अपराध कर्मी नयागांव थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. छापेमारी दल में थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार, महेंद्र कुमार, कुमार अभिषेक, समसुद्दीन अंसारी, मनमोहन माझी, मनमोहन कुमार शामिल थे.

0Shares

Mashrakh: छपरा मशरख मुख्य मार्ग पर मशरख थाना क्षेत्र के गोपालबारी गांव के समीप तेज़ रफ़्तार स्कोर्पियो ने साईकल को टक्कर मार दी और खुद भी बिजली के खंभे से टकरा कर पलट गया.

इस घटना में तीन लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए पीएचसी मशरख में भर्ती कराया गया जहां साईकल सवार की गंभीर स्थिति को देख उसे छपरा रेफर कर दिया गया. घायल साईकल सवार गोपालबारी गांव निवासी झूलन राय बताए जाते है. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच में जुट गई.

घटना को लेकर बताया जाता है कि मशरख की तरफ से तेज रफ्तार में स्कार्पियो जा रही थी. जो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा रहे साईकल सवार को टक्कर मार दी और खुद भी बिजली के खंभे से टकराकर पलट गई. जिसमे साईकल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए वही स्कार्पियो पर सवार दो लोग भी घायल हो गए.

सभी को इलाज के लिए मशरख स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद झूलन राय को छपरा रेफर कर दिया गया.

0Shares

छपरा टुडे में आपका स्‍वागत है

बड़ी और ब्रेकिंग खबरों की अपडेट्स पाने के लिए टेलेग्राम के News Group को Join करे.

https://t.me/joinchat/VRksOpNyMLeDizPm

0Shares

Chhapra: बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन छपरा शाखा की आम सभा होटल राजस्थान में आयोजित की गई. बैठक में सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चुनाव किया गया.

मार्गदर्शक गौरी शंकर पोद्दार, श्याम सुंदर गोयनका, संरक्षक संत कुमार कानोडिया, सत्यनारायण शर्मा, अध्यक्ष हरी कृष्ण चाँदगोठिया, उपाध्यक्ष सुनील कुमार माहेश्वरी, विजय कुमार अग्रवाल (सिंघानिया) सचिव विजय कुमार चौधरी, संगठन मंत्री सह प्रवक्ता श्याम बिहारी अग्रवाल, संयुक्त सचिव सतीश अग्रवाल, अरुण पुरोहित, कोषाध्यक्ष गोविंद कुमार लाठ, संयुक्त कोषाध्यक्ष बालकिशन जालान, संयुक्त संगठन मंत्री दिलीप पोद्दार, सदस्यता विस्तार मंत्री अमित बजाज, सदस्यता विस्तार संयुक्त मंत्री विशाल जगनानी,परिणय सूत्र प्रभारी मंत्री भगवती प्रसाद जगाती, परिणय सूत्र प्रभारी संयुक्त मंत्री संदीप कुमार मिश्रा रोजगार मंत्री गोविंद अग्रवाल, रोजगार संयुक्त मंत्री गोविंद बजाज चिकित्सा प्रभारी मंत्री राजेश शर्मा चिकित्सा प्रभारी संयुक्त मंत्री ज्ञानेन्द्र जैन तथा मदन मोहन माहेश्वरी, पवन कुमार अग्रवाल, विनोद चाँदगोठिया, गोविन्द चाँदगोठिया, कौशल किशोर जालान, मनोज चाँदगोठिया, सुशील पोद्दार, मुरारी खेतान, गोपाल गोयनका, जयंत सरावगी, शंकर शर्मा, संजय कुमार अग्रवाल, अमर केजरीवाल, विनोद कुमार शर्मा, विकास चांदगोठिया, अखिलेश बजाज गौरव चाँदगोठिया आदि को कार्यकारिणी का सदस्य चयनित किया गया.

नव निर्वाचित अध्यक्ष हरी कृष्ण चाँदगोठिया ने 30 जनवरी शनिवार को अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत साई मन्दिर में खिचड़ी वितरण करने की घोषणा की. बैठक की अध्यक्षता भगवती प्रसाद जगाती ने की. संचालन प्रह्लाद कुमार सोनी तथा धन्यवाद ज्ञापन श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया.

0Shares

Chhapra: मढ़ौरा के राजद विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने रेलमंत्री पियूष गोयल से छपरा-मशरक रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन को पुनः शुरू करने की मांग की है.

श्री राय ने कहा है कि कोरोना संक्रमण अब नियंत्रण में है. ऐसे में छपरा-मशरक-थावे रेलखंड पर यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा सकता है. ताकि यात्रियों को हो रही कठिनाई से मुक्ति मिले.

आपको बता दें कि छपरा-मशरक-थावे रेलखंड के माध्यम से सारण जिले से लेकर गोपालगंज तक के यात्रियों को लाभ मिलता है. दैनिक यात्रा करने वालों को जिला मुख्यालय आने जाने की लिए फिलहाल निजी सवारी या बसों का सहारा लेना पड़ रहा है. ऐसे में ट्रेनों के परिचालन के शुरू होने से सभी को राहत मिलेगी.

0Shares

Chhapra: छोटा तेलपा लालाटोली से कटहरी बाग लालजी निवास तक घरों के ऊपर से गुजरे 11 हज़ार वोल्ट के विद्युत प्रवाहित तार से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है.

मुहल्ला निवासी रंजीत कुमार ने बताया कि 11 हज़ार वोल्ट विद्युत धारा प्रवाहित तार के मकान के ऊपर से काफी करीब से गुजरने से दुर्घटना की आशंका से मुहल्लावासी चिंतित है. इसकी शिकायत एक वर्ष पहले ही विद्युत विभाग के वरीय पदाधिकारियों से की गई थी. जिसको लेकर साल भर बाद भी कोई सुध नही ली गयी है.

मुहल्लावासियों ने विद्युत विभाग से जल्द से जल्द इसे हटाने का आग्रह किया गया है ताकि भविष्य में कोई अनहोनी ना हो.

0Shares

इसुआपुर: प्रखंड के श्यामपुर गांव के समीप बांध किनारे महिला का शव बरामद किया गया. शव की पहचान थानाक्षेत्र के श्यामपुर गांव निवासी 45 वर्षीय महिला यसोदा देवी के रूप में हुई है. उधर शव मिलने से सनसनी है और गांव में हत्या को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. हर कोई अपने हिसाब से हत्या का कारण तलाश रहा है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

मृतका के परिजनों ने बताया कि मृतिका शनिवार देर रात से ही घर से गायब थी. जब आधी रात तक यशोदा घर में नही दिखी तो परिजन खोजने निकलें. हालांकि काफी खोजबीन के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिली और परिवार के लोग वापस घर लौट आए. सुबह होते ही गांव के ही कुछ लोग जब शौच करने जंगल की ओर गए तो श्यामपुर-गम्हरिया बांध के किनारे यसोदा देवी के शव को देखा और उनके घरवालों को खबर किया.

परिजनों ने पुलिस को बताया कि उन्हें शक है कि यसोदा देवी की हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया गया है. इस घटना से ग्रामीण भौचक है.

थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि मामला प्रथमदृष्टया हत्या का प्रतीत होता है. इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

0Shares

इसुआपुर: प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना तथा मुख्यमंत्री सड़क निर्माण योजना के तहत सड़कों पर लगाये गए सड़क प्राकलन बोर्ड की चोरी करते हुए चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया.

चोरों द्वारा अन्य गांव से उखाड़कर महिंद्रा पिकअप पर लादकर लाये गये अन्य दो बोर्ड को भी चालक सहित पिकअप वैन को भी पुलिस को सौपा.

घटना के सम्बंध में थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि शनिवार की शाम करीब साढ़े सात बजे कुछ लोग संढवारा गांव में सड़क का बोर्ड उखाड़ रहे थे. उनके साथ पिकअप भान भी खड़ी थी जिसपर दो सड़क बोर्ड लदा हुआ था. अंधेरे में बोर्ड उखाड़ते देख ग्रामीणों को शक हुआ. ग्रामीणों ने बोर्ड उखाड़ने से मना किया तो वे लोग भड़क गए तथा ग्रामीणों से ऊंची आवाज में बात करने लगे. तब ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचित किया गया.

पुलिस मौके पर पहुच पिकअप भान पर लदे बोर्ड चालक को जप्त कर थाना लाया गया. पुलिस देख अन्य चार लोग फरार हो गये.

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बोर्ड की कीमत 13 हजार पांच सौ रुपये है. जिसे रिपेयर के नाम पर उखाड़कर रंग पेंट कर पुनः ठेकेदारों द्वारा बेंच दिया जाता है. वही पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

File photo

0Shares

Garkha: छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर गड़खा थाना क्षेत्र के महमदा के पास छीन छान का प्रयास कर रहे दो युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया.

पकड़े गए युवकों में रितिक कुमार और रितेश कुमार शामिल हैं. दोनों गड़खा थाना क्षेत्र के पोहियां गांव के रहने वाले बताए जाते हैं.

दोनों शराब के नशे में राहगीरों से छीन छान कर रहे थे. पुलिस को जैसे ही जानकारी हुई मौके पर पहुंच दोनों को रंगेहाथ दबोच लिया. पुलिस द्वारा इनके पास से एक बाइक और पांच सौ रुपये भी बरामद किए गए हैं.

0Shares

Chhapra: बिहार पुलिस एकेडमी परिसर राजगीर में शनिवार को दीक्षांत परेड आयोजित किया गया. इसमे बीपीएससी 56-59 वीं बैच के 119 प्रशिक्षु डीएसपी की ट्रेनिंग पूर्ण होने के पश्चात पास आउट किया गया.

जिले के पानापुर प्रखंड के कोंध भगवानपुर निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक सुरेंद्र कुमार पांडेय के ज्येष्ठ पुत्र डॉ सुनील कुमार पांडेय इस दीक्षांत परेड में शामिल हुए. इस गौरवपूर्ण क्षण को देखने के लिए सभी प्रशिक्षु डीएसपी के परिजन को विभाग द्वारा सूचना प्रेषित किया गया था. सुनील पांडेय के मां व पिता जी इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपने पुत्र की सफलता पर गर्व महसुस किये.

कार्यक्रम में बिहार के डीजीपी संजीव कुमार सिंघल सभी प्रशिक्षु डीएसपी को नई चुनौतियों के लिए तैयार रहने व बेहतर पुलिसिंग की बातों को बताया. दीक्षांत परेड के उपरांत सभी प्रशिक्षु डीएसपी अब अपनी ड्यूटी पर लग राज्य की सेवा में जुट जाएंगे. सुनील पांडेय को उनके परिजनों व मित्रों ने शुभकामना देते हुए हर्ष व्यक्त किया है.

इसे भी पढ़ें:  सारण के सुनील पांडेय BPSC परीक्षा में हुए सफल, DSP में 20वां रैंक किया हासिल

DSP चुने जाने पर 2 वर्ष पूर्व सुनील पाण्डेय की छपरा टुडे डॉट कॉम से खास बातचीत

0Shares

Chhapra:  बिहार प्राशासनिक सुधार मिशन सोसायटी के द्वारा बहाल किये गए सारण पैनल के अनियोजित कार्यपालक सहायक ने जिला अधिकारी निलेश रामचंद्र देवरे से शनिवार को मुलाकात कर सारण के अलावे सीवान,गोपालगंज में सारण जिले में बनाये गए 927 पैनल से बचे हुए अनियोजित कार्यपालक सहायकों की बहाल कराने की मांग की.

मढौरा से एसआईटी हत्याकांड में लूटी गई एके-47 के साथ 30 गोली बरामद

आपको बता दें की इसके पहले भी‌ तत्कालीन डीएम सुब्रत कुमार सेन से गुहार लगा चुके हैं. जिनको लेकर फिर से नए डीएम से मिलकर अपनी मांगो को जिलाधिकारी के समक्ष रखा है. इस दौरान नीरज गुप्ता, संतोष कुमार, विक्की कुमार ,आनंद कुमार आदि ने बताया कि 2 साल से नियोजन के लिए मुख्यालय का चक्कर लगा रहे हैं अभी तक एक आश्वासन ही मिला है कि आपलोगो की जल्द बहाल कर लिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि हमलोगों का मुख्य मांग है बचे हुए अनियोजित कार्यपालक सहायकों को बिहार सरकार के द्वारा जारी पत्र के अनुसार पड़ोसी जिले में भी भेजे ताकि हमलोग का नियोजन हो सके और हम लोग बिहार के स्वर्णिम विकास में अपना योगदान दे सकें.

मौके पर कुमार, विकास कुमार मांझी, रंजीत महाराज, अनुप कुमार, संतोष कुमार, विक्की दुबे, विकास कुमार, रबी कुमार पटेल, गुलाम रब्बानी आदी सैकड़ों अनियोजित कार्यपालक सहायक शमिल थे.

0Shares

Chhapra: जिले के मांझी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में युवक की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. हत्या के मामले में अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नही हुई है बावजूद इसके पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए कैम्प कर रही है.

इस संदर्भ में बताया जा रहा है कि डुमरी निवासी शिवनाथ साह एवं उनके पड़ोसियों के बीच विवाद चल रहा था. शनिवार को एक बार फिर विवाद उत्पन्न हो गया. जिसमे दूसरे पक्ष ने शिवनाथ साह के पुत्र चंदन कुमार को बुरी तरह पिटाई कर दी गयी.

पिटाई होने के कारण चंदन साह की मौत हो गयी. वही इस विवाद में शिवनाथ साह एवं उनकी पत्नी पनपती देवी तथा पतोह ज्योति देवी घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती किया गया.

वही इस मामले के बाद दोनों पक्षो में तनाव है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची मांझी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. स्थिति को समझते हुए घटना स्थल पर पुलिस कैम्प कर रही है.

0Shares