Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु छपरा कचहरी-थावे के मध्य 02 जोड़ी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का संचलन 05 मार्च 2021 से किया जायेगा.

कोविड-19 को ध्यान में रखकर इन विशेष गाड़ियों को एक्सप्रेस (अनारक्षित) विशेष गाड़ी के रूप में चलाया जायेगा ताकि गाड़ी में अतिरिक्त भीड़ न हो तथा कोविड-19 सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित हो सके.

05122 छपरा कचहरी-थावे अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 05 मार्च, 2021 से रविवार को छोड़कर सप्ताह में 06 दिन छपरा कचहरी से 05.40 बजे प्रस्थान कर तेनुआ डुमरिया से 05.50 बजे, खैरा से 05.57 बजे, बन्नी बहमन पट्टी से 06.05 बजे, बहुआरा हाल्ट से 06.10 बजे, पटेरही से 06.16 बजे, तेजपुरवा हाल्ट से 06.24 बजे, सिल्हौड़ी हाल्ट से 06.29 बजे, मढ़ौरा से 06.35 बजे, टेढ़ा हाल्ट से 06.44 बजे, अगोथर से 06.49 बजे, शाम कौड़िया से 06.54 बजे, परसा केरवा हाल्ट से 07.01 बजे, गुणराजपुर धाम हाल्ट से 07.06 बजे, मसरख से 07.13 बजे, राजा पट्टी से 07.26 बजे, अलेहपुर हाल्ट से 07.35 बजे, कतालपुर से 07.40 बजे, दिघबा दुबौली से 07.52 बजे, त्रिविक्रमदेव नगर से 08.06 बजे, बृज किशोर हाल्ट से 08.11 बजे, सिधवलिया से 08.17 बजे, शेर से 08.27 बजे, रतन सराय से 08.36 बजे, मांझागढ़ से 08.48 बजे तथा गोपाल गंज से 09.00 बजे छूटकर थावे 09.20 बजे पहुँचेगी.

वापसी यात्रा में 05121 थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 05 मार्च, 2021 से रविवार को छोड़कर सप्ताह में 06 दिन थावे से 09.45 बजे प्रस्थान कर गोपालगंज से 09.52 बजे, मांझागढ़ से 10.04 बजे, रतनसराय से 10.16 बजे, शेर से 10.26 बजे, सिधवलिया से 10.34 बजे, बृज किशोर हाल्ट से 10.42 बजे, त्रिविक्रमदेव नगर से 10.47 बजे, दिघबा दुबौली से 10.55 बजे, कतालपुर से 11.04 बजे, अलेहपुर हाल्ट से 11.09 बजे, राजा पट्टी से 11.16 बजे, मसरख से 11.30 बजे, गुणराजपुर धाम हाल्ट से 11.39 बजे, परसा केरवा हाल्ट से 11.43 बजे, शाम कौड़या से 11.49 बजे, अगोथर से 11.56 बजे, टेढ़ा हाल्ट से 12.01 बजे, मढ़ौरा से 12.08 बजे, सिल्हौड़ी हाल्ट से 12.16 बजे, तेजपुरवा हाल्ट से 12.21 बजे, पटेरही से 12.27 बजे, बहुआरा हाल्ट से 12.35 बजे, बन्नी बहमन पट्टी से 12.40 बजे, खैरा से 12.46 बजे तथा तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 12.55 बजे छूटकर छपरा कचहरी 13.20 बजे पहुँचेगी. इस गाड़ी सामान्य द्वितीय श्रेणी के 08 एवं एसएलआर/डी के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाये जायेगे.

05124 छपरा कचहरी-थावे अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 05 मार्च, 2021 से रविवार को छोड़कर सप्ताह में 06 दिन छपरा कचहरी से 14.10 बजे प्रस्थान कर तेनुआ डुमरिया से 14.22 बजे, खैरा से 14.29 बजे, बन्नी बहमन पट्टी से 14.37 बजे, बहुआरा हाल्ट से 14.42 बजे, पटेरही से 14.48 बजे, तेजपुरवा हाल्ट से 14.55 बजे, सिल्हौड़ी हाल्ट से 15.00 बजे, मढ़ौरा से 15.06 बजे, टेढ़ा हाल्ट से 15.15 बजे, अगोथर से 15.20 बजे, शाम कौड़िया से 15.25 बजे, परसा केरवा हाल्ट से 15.32 बजे, गुणराजपुर धाम हाल्ट से 15.37 बजे, मसरख से 15.44 बजे, राजा पट्टी से 15.57 बजे, अलेहपुर हाल्ट से 16.06 बजे, कतालपुर से 16.11 बजे, दिघबा दुबौली से 16.18 बजे, त्रिविक्रमदेव नगर से 16.28 बजे, बृज किशोर हाल्ट से 16.33 बजे, सिधवलिया से 16.39 बजे, शेर से 16.49 बजे, रतन सराय से 16.57 बजे, मांझागढ़ से 17.09 बजे तथा गोपाल गंज से 17.21 बजे छूटकर थावे 17.45 बजे पहुँचेगी.

वापसी यात्रा में 05123 थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 05 मार्च, 2021 से रविवार को छोड़कर सप्ताह में 06 दिन थावे से 18.20 बजे प्रस्थान कर गोपालगंज से 18.28 बजे, मांझागढ़ से 18.40 बजे, रतनसराय से 18.52 बजे, शेर से 19.02 बजे, सिधवलिया से 19.10 बजे, बृज किशोर हाल्ट से 19.22 बजे, त्रिविक्रमदेव नगर से 19.27 बजे, दिघबा दुबौली से 19.35 बजे, कतालपुर से 19.44 बजे, अलेहपुर हाल्ट से 19.49 बजे, राजा पट्टी से 19.56 बजे, मसरख से 20.09 बजे, गुणराजपुर धाम हाल्ट से 20.18 बजे, परसा केरवा हाल्ट से 20.23 बजे, शाम कौड़या से 20.35 बजे, अगोथर से 20.42 बजे, टेढ़ा हाल्ट से 20.47 बजे, मढ़ौरा से 20.54 बजे, सिल्हौड़ी हाल्ट से 21.02 बजे, तेजपुरवा हाल्ट से 21.07 बजे, पटेरही से 21.13 बजे, बहुआरा हाल्ट से 21.21 बजे, बन्नी बहमन पट्टी से 21.26 बजे, खैरा से 21.32 बजे तथा तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 21.41 बजे छूटकर छपरा कचहरी 22.00 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी सामान्य द्वितीय श्रेणी के 08 एवं एसएलआर/डी के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाये जायेगे.

इन विशेष गाड़ियों में यात्रा करने वाले यात्रियों तथा उनके सह यात्रियों के व्यापक स्वास्थ्य हित में भारत सरकार द्वारा जारी कोविड-19 सुरक्षा मानकों का अनुपालन आवश्यक है.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा. इस दौरान भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों को निशाना बनाया है और तोड़फोड़ करते हुए पुलिस की एक जीप को आग के हवाले कर दिया है.

पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच स्थिति को सामान्य करने में जुटे है.

आपको बता दें कि बनियापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर भुसांव गांव में एक वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक मंगलवार की शाम से गायब था और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. बुधवार को परिजनों को उसके हत्या की जानकारी मिली.

परिजनों के अनुसार भुसाव निवासी सद्दाम हुसैन अपने घर से शाम में हंसरापुर बाजार गए थे. रात तक वापस नहीं लौटे. मंगलवार की रात करीब 11 बजे परिजनों को सूचना मिली कि सद्दाम हुसैन की बाइक सड़क किनारे पड़ी है. इसके बाद परिजन उसकी तलाश में जुट गए, लेकिन रात में कोई सुराग नहीं मिला.

बुधवार की सुबह हंसराजपुर में गेहूं के खेत में एक व्यक्ति का शव बरामद होने की सूचना पर परिजनों ने जाकर देखा और सद्दाम हुसैन की पहचान की. उसे तीन गोलियां मारी गई हैं.

पुलिस मामले की जांच में जुटी है. हत्या के कारणों और हत्यारों के बारे में अब तक कुछ पता नहीं चला है.

घटना की सूचना पाकर मौके पर बनियापुर थाने की पुलिस पहुंची लेकिन परिजनों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया. वही पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. फिलहाल पुलिस कैम्प कर रही है.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में औषधीय उद्यान बनाया जायेगा. इसको राम कृष्ण मिशन आश्रम के सहयोग से बनाया जायेगा.

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो फारुक अली ने मंगलवार को राम कृष्ण मिशन आश्रम का दौरा किया. यहाँ उन्होंने सचिव स्वामी अतिदेवानन्द जी महाराज से मुलकात कर आश्रम में बने पुस्तकालय का जायजा लिया.

उन्होंने आश्रम के पुस्तकालय में पढाई कर रहे कुछ विद्यार्थियों से बातचीत की. कुलपति ने स्वामी अतिदेवानन्द जी महाराज से विश्वविद्यालय में नर्सरी के पास एक औषधीय उद्यान लगाने का प्रस्ताव दिया जिसे स्वामी जी ने सहर्ष स्वीकार किया.

विदित हो कि स्वामी अतिदेवानन्द महाराज NSS Advisory Committee के सदस्य भी हैं.

 

0Shares

दरियापुर: थाना क्षेत्र के दरिहारा चौधरी टोला मे दहेज को लेकर बहु को जहर देकर हत्या कर शव को ग़ायब करने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी रखा है. उल्लेखनीय है कि कुतुब पुर थाना बिदूपुर जिला वैशाली का रहने वाला मनोज चौधरी ने पुलिस को लिखित आवेदन के जरिए बताया है कि मै अपनी बेटी पीकी देवी की शादी वर्ष 2014 के मार्च महिने मे दरिहारा चौधरी टोला निवासी जगदेव चौधरी के बेटा मिनट चौधरी के साथ किया था.

शादी के बाद से दहेज के पैसे की माँग ससुराल वालों दवारा किया जाता रहा. मै एक दो बार पंचायत भी करवाया. मेरी बेटी को रविवार की रात ससुराल वालों पति मिनटू चौधरी, ससुर जगदेव चौधरी सहित परिवार के लोगो ने जहर देकर हत्या कर शव को गायब कर दिया. आस पङोस के लोगो से सूचना मिली. सूचना मिलते ही मै दरिहारा चौधरी टोला आया तो देखा की घर मे मेरी बेटी सहित कोई परिवार के सदस्य नही है सभी फरार है. मै दरियापुर पुलिस को लिखित आवेदन दिया.

पुलिस शव को खोजने तथा ससुराल वालों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. मृतिका की उम्र 25 वर्ष बतायी जा रही है.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने अपराधियों और असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई की.

इस दौरान 53 लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिनमे से मद्य निषेध के कांडों में 31 गिरफ्तार हुई.

पुलिस ने डोरीगंज थानान्तर्गत शस्त्र अधिनियम के वांछित अभियुक्त अजय राय को गिरफ्तार किया. साथ ही दरियापुर थाना क्षेत्र में चोरी के कांड में वांछित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.

इसके साथ ही 433.24 लीटर शराब जब्त किया गया. साथ ही 5 मोटरसाईकिल भी बरामद की गयी.

0Shares

Chhapra: मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के नगरा प्रखण्ड जगदीशपुर पंचायत के पहाड़पुर गांव बूथ संख्या 277 पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन को विकास दिवस के रूप में मनाया गया.

इस अवसर पर जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू समेत पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्बारा चालाये जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सभी कार्यकताओं को दी गयी.

मौके पर जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष शाहबुद्दीन मंसूरी , तकनिकी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश, जदयू मीडिया सेल के नगरा प्रखण्ड संयोजक वसीम अकरम, महिला अध्यक्षा रेणु सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

Isuapur : कोरोना थोड़ी मस्ती थोड़ी पढ़ाई कार्यक्रम के तहत प्रथम संस्थान द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में सारण जिले में इसुआपुर प्रथम स्थान पर रहा. 6ठी ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने पर शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने प्रखंड के सभी टोला सेवक, तालीमी मरकज़ शिक्षा सेवक एवं केआरपी को बधाई देते हुए अपने दायित्व के निर्वाहन को इसी तरह पूरा कर आगे बढ़ने का आह्वान किया है.

इस आशय की जानकारी देते हुए केआरपी संतोष कुमार ने बताया कि कोरोना काल के दौरान बच्चों की शिक्षा बाधित हो गयी थी. बच्चों की शैक्षणिक व्यवस्था को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा प्रथम संस्था के सहयोग से ऑनलाइन कोरोना थोड़ी मस्ती थोड़ी पढ़ाई कार्यक्रम टीवी, व्हाट्सएप मैसेज के जरिये प्रारम्भ किया गया. जिसकी जिम्मेवारी साक्षरता विभाग के केआरपी एवं टोला सेवक तथा तालीमी मरकज़ को दी गयी थी. समय समय पर बच्चों के शैक्षणिक स्तर की जांच को लेकर ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विगत 22 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित 6ठे क्विज प्रतियोगिता में पूरे जिले में इसुआपुर प्रखंड अव्वल रहा.

केआरपी श्री संतोष ने बताया कि इस प्रतियोगिता के क्रियान्वयन में मुख्यमंत्री महादलित, दलित, अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आँचल के तहत कार्यरत टोला सेवक एवम तालीमी मरकज़ शिक्षा सेवकों का अहम योगदान रहा. जिले में प्रथम पायदान पर आने पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने सभी कर्मियों को बधाई दी है.

0Shares

Chhapra: छपरा शहर के प्राचीनतम खनुआ नाला का जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है. 29 करोड़ की लागत से इसका जीर्णोद्धार होना है.

इस प्रोजेक्ट में अतिक्रमण बड़ी बाधा बन गयी है. अतिक्रमण के कारण ही इसके अस्तित्व पर संकट खड़ा कर दिया है. अगर इस साल भी आने वाले मानसून से पहले नाले की सफाई या निर्माण का कार्य नही हुआ तो शहरवासियों को जलजमाव का सामना करना पड़ सकता है.

खनुआ नाले के निर्माण कार्य में लगी कंपनी बुडको के अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रयास है कि बरसात से पहले कार्य पूरा किया जाए. लेकिन अतिक्रमण की वजह से कार्य में देरी हो रही है. एक सिरे से कार्य नहीं हो पा रहा है. 228 दुकानों खनुआ नाले पर बनी है. अतिक्रमण होने से नाली की सफाई नही हो पा रही है और टूटे नाले का निर्माण नही हो पा रहा है.

बताते चलें कि शहर के लिए यह मेगा प्रोजेक्ट है. खनुआ नाला के जीर्णोद्धार के साथ ही सीवरेज प्लांट भी लगाया जाएगा. गंदे पानी की सफाई कर उसे कृषि कार्य के लिए उपयोगी बनाने पर कार्य होगा.

0Shares

Chhapra: समाहरणालय सभागार कक्ष में जिला उपविकास आयुक्त सह प्रभारी जिलाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण व कालाजार उन्मूलन के जिलास्तरीय टास्कफोर्स की बैठक आयोजित की गयी.

जिसमें कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों के दूसरे व फ्रंटलाइन वर्करों के पहले डोज टीकाकरण के लक्ष्य को हर हाल में शत-प्रतिशत हासिल करना सुनिश्चित करें. डीएम अमित कुमार ने कहा कि ऐसे स्वास्थ्यकर्मी जिनका 28 दिन पूरा हो गया है वे हर हाल में अपना दूसरा डोज का टीका ले लें. साथ हीं फ्रंटलाइन वर्कर जो अभी तक टीकाकरण नहीं कराएं हैं वे भी टीका ले लें यह उनके लिए अंतिम मौका है. डीएम ने बताया कि प्रथम चरण में 92.74 प्रतिशत लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया है. राज्य में सारण चौथा स्थान हासिल हुआ है. वहीं दूसरे चरण में अभी तक फ्रंटलाइन वर्करों की 56.95 प्रतिशत उपलब्धि हासिल हुई है. जबकि स्वास्थ्य कर्मियों के सेंकंड डोज में 49.1 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त हुआ है, काफी कम है. इसे हर हाल में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करना है. डीएम ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों व बीडीओ को निर्देश दिया कि सभी से फॉलोअप करते हुए शत-प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि टीकाकरण की प्रगति का प्रतिवेदन शाम में व्हाटसअप के माध्यम उपलब्ध कराना है.

माइक्रो कंटेन्मेंट जोन में हर व्यक्ति की जांच सुनिश्चित करें

जिलाधिकारी ने कहा कि अन्य राज्यों में कोरोना के मामलों में बढोतरी देखी जा रही है. बिहार में भी पांच जिलों में बढ़ोतरी हो रही है. इसलिए हम सबको सतर्क रहने की जरूरत है. कोरोना के नये पॉजिटिवि केस मिलने पर उस क्षेत्र को माइक्रो कंटेन्मेंट जोन बनाकर उस क्षेत्र में आने वाले सभी व्यक्तियों की कोरोना की जांच करना सुनिश्चित करें और उसकी कंटैक्ट ट्रेसिंग भी करायी जाये. माइक्रो कंटेन्मेंट जोन में सिर्फ अगल-बगल चार घरों को ही शामिल करना है और उन घरों के सभी सदस्यों की जांच की जानी है.

1 मार्च से 60 साल से अधिक व्यक्ति का टीकाकरण

जिलाधिकारी अमित कुमार ने समीक्षा करते हुए कहा कि 1 मार्च से 60 से अधिक उम्र के व्यक्तियों के टीकाकरण की शुरुआत की जायेगी. इसके लिए माइक्रो प्लान तैयार करें. प्रखंडस्तरीय टास्क फोर्स बैठक करना सुनिश्चित करें. इसमें पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों जैसे विकास मित्र, मुखिया, वार्ड सदस्यों का सहयोग लिया जाये. स्वास्थ्य संस्थानों पर आवश्यक मानवबल की व्यवस्था की जाये. भीड़-भाड़ होने के संभावना अधिक है इससे भी निबटने के लिए तैयारी सुनिश्चित करें. जिलाधिकारी ने कहा कि इसके सफल क्रियान्वयन को लेकर एक दिन पूर्व मॉक ड्रिल भी करा लें ताकि तैयारियों का आकलन किया जा सके.

0Shares

Chhapra: नेशनल हेल्थ ऑथोरिटी तथा कॉमन सर्विस सेंटर के बीच 18 फ़रवरी, 2021 को एमओयू पर हुए हस्ताक्षर के बाद अब बिहार सहित देश के 10 राज्यों में आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क बनाया जा सकेगा. भारत सरकार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी है. यह सुविधा 1 मार्च से प्रारंभ होगी. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत इन रज्यों के लाभुकों को पीवीसी (पोलिविनाइल क्लोराइड) आयुष्मान कार्ड निःशुल्क दिए जाएंगे. बिहार में भी नि:शुल्क पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरण की तिथि जल्द ही घोषित की जायेगी.


सीएससी पर नहीं देने होंगे 30 रुपये शुल्क

नेशनल हेल्थ ऑथोरिटी तथा कॉमन सर्विस सेंटर—ई गर्वेंनेंस द्वारा आपसी सहमति के बाद हुए करार के बाद लाभुकों के लिए पीवीसी आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क बनाया जाना है. पूर्व में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर पर 30 रुपये का शुल्क देना पड़ता था. आयुष्मान योजना के तहत सूचीबद्ध किये गये अस्पतालों में इलाज के लिए बनाये जाने वाले आयुष्मान कार्ड को अब बिना किसी शुल्क के जेनेरेट किया जाना है.

लाभुकों को मिलेगा पीवीसी प्रिंट किया कार्ड

इस नई व्यवस्था के तहत आयुष्मान भारत के लाभुकों को पहले पेपर आधारित कार्ड दिया जायेगा. फिर इसके बाद एक पीवीसी प्रिंट किया हुआ कार्ड दिया जायेगा. पीवीसी आयुष्मान कार्ड किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर से प्राप्त किया जा सकेगा. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त करने व इलाज आदि के लिए आयुष्मान कार्ड आवश्यक रूप से हो ऐसा नहीं है, बल्कि यह लाभुकों को चिन्हित करने की प्रक्रिया है. साथ ही इसकी मदद से स्वास्थ्य सेवाओं के मुहैया कराने में होने वाली गड़बड़िया व धोखेबाजी को रोकना है.

5 लाख रुपये तक इलाज की है व्यवस्था

भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराये जाने की दिशा में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना एक मुख्य कार्यक्रम है. इस योजना के तहत सालाना प्रति परिवार प्रति 5 लाख रुपये का इलाज की सुविधा दी गयी है, जिसमें 10.74 करोड़ लाभुकों यानी लगभग 53 लाख परिवारों को दूसरे एवं तीसरे स्तर की चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए चिन्हित किया गया है. आयुष्मान भारत योजना के लाभुक को स्वास्थ्य सेवा प्राप्त करने के लिए कैश या पेपर आदि नहीं होने के बावजूद सुविधाएं मुहैया कराती है. के इलाज की सभी सुविधाएं मुहैया कराता है. इस योजना के तहत 937 हेल्थ पैकेज हैं. योजना के तहत देश के 32 प्रदेशों के 24000 से अधिक सरकारी व गैरसरकारी अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना की शुरुआत 23 सितंबर 2018 को हुयी थी. इस योजना के तहत अब तक 20911 करोड़ रुपये मूल्य के 1.67 करोड़ हॉस्पीटल ट्रीटमेंट दिए जा चुके हैं. पूरे देश में इस योजना के तहत 14 करोड़ आयुष्मान कार्ड लाभुकों को निर्गत किया जा चुके हैं.

एनएचए भारत सरकार की संस्था
नेशनल हेल्थ ऑथोरिटी भारत सरकार की संस्था है जिसके द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना की पूरी प्रक्रिया तथा प्रबंधन का डिजाइन किया गया है. नेशनल हेल्थ ऑथोरिटी केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से संबंधित हैं और यह राज्य सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करती है.

0Shares

Jalalpur: प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगोलापुर मठिया में बिहार पुलिस सप्ताह 2021 के अंतर्गत जलालपुर थाना के तत्वावधान में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के लिए बच्चों के बीच बाल विवाह, दहेज निषेध तथा शराबबंदी का थीम दिया गया था. कक्षा6से आठ के 100 से अधिक प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने इसमें भाग लिया |कक्षा सात की सलोनी कुमारी को प्रथम, कक्षा 8 की अंकिता कुमारी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ वही पिंटू कुमार साह को तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया. वहीं रणदीप, आदित्य, दीपांशु ,अनिशा कुमारी, रवि कुमार मांझी ,विकु कुमार, प्रियांशु ,प्रज्ञान तथा ईशान व शुभम को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वही वरीय वर्ग की छात्राओं ईशा कुमारी को प्रथम स्थान तथा प्रज्ञा कुमारी को द्वितीय स्थान के लिए जलालपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अमरेंद्र कुमार ने सम्मानित किया है.

मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस 22 फरवरी से 27 फरवरी तक विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कर लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा कर रही है. इसी क्रम में आज इस उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मंगोलापुर मठिया में बाल विवाह, दहेज निषेध तथा शराबबंदी पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई. उन्होने कहा कि बाल विवाह समाज के लिए एक अभिशाप है. इससे बचने के लिए खास करके बच्चियों को जागरूक करना जरूरी है. दहेज निषेध के बारे में उन्होंने बताया कि इसमें बच्चे और बच्चियों दोनों को जागरूक कर इस अभिशाप से हम बच सकते हैं. शराब परिवार व समाज के लिए अभिशाप है| इसके लिए शराबंदी ही एकमात्र उपाय है. शराबबंदी को और सफल बनाने के लिए सभी को जागरूक रहना जरूरी है. शराब परिवार को तहस-नहस कर देता है ,बच्चों का हक छीन लेता है अतः इस से बचकर समाज का परिवार व समाज का सुदृढ़ निर्माण किया जा सकता है.

कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापकम अखिलेश्वर पांडेय ने किया. मौके पर वरीय शिक्षिका निर्मला पाठक ,धीरज तिवारी, अविनाश तिवारी ,विजय कुमार साह, सुधा देवी ,अमृता कुमारी सहित कई अन्य भी उपस्थित रहे.

0Shares

अमनौर: प्रखण्ड के तरवार पंचायत के केवाड़ी कला गांव में एक युवक की मौत विधुत स्पर्श घात हो गई. घटना का विधुत का तार टूट कर गिरा होना बताया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लगभग 18 वर्षीय जमील अहमद पिता सुल्तान अहमद पुत्र बताया जाता है. वह मस्जिद से नमाज़ पढ़ कर लौट रहा था तभी बिजली के टूटे तार के चपेट आ गया एवं मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

घटना के बाद पुरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गई. मृतक तीन भाईयों में माजिल था वह पढ़ाई के साथ साथ मजदूरी कर परिवार के लिए जीवको पारजन करता था. विगत इण्टर परीक्षा में भी शामिल हुआ था. परिवार को भविष्य में उससे बड़ी आशा थी जो बुझ गई. घटना की सूचना मिलते ही अमनौर पुलिस एस आई विजय यादव ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम हेतु छपरा भेज दिया.

 

0Shares