Chhapra: सारण के डोरीगंज में अवैध बालू परिवहन और ट्रकों के जमावड़े से आवागमन प्रभावित रहता है. ऐसे में गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने कार्रवाई की है.

जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर समाहर्ता डॉ गगन. जिलाधिकारी के OSD रजनीश कुमार, MVI और खनन निरीक्षक ने बालू के अवैध परिवहन में लगे 29 ट्रकों से 18.96 लाख का जुर्माना वसूल करते हुए अवैध खनन में प्राथमिकी भी दर्ज की.

बता दें कि दरअसल जिलाधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग 19 (NH-19) के निर्माण कार्य का निरिक्षण करने नेवाजी टोला चौक से डोरीगंज तक गए थे. A valid URL was not provided.

0Shares

गड़खा : छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर सोनहो टोल प्लाजा के समीप मंगलवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर एक खड़ी ट्रक में छुपाकर रखे गये करीब 250 कार्टन अंग्रेजी शराब व बीयर को बरामद करने में सफलता हासिल की है.

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एनएच 722 के रास्ते सोनहो की ओर एक ट्रक जा रही है जिसमें अंग्रेजी शराब लोड हैं.

सूचना मिलते ही भेल्दी थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने दल-बल के साथ जब एनएच पर पहुंचा तो देखा कि एनएच पर एक खाली ट्रक लगी हुई है. पुलिस ने बड़ी बारिकी से जब तलाशी कि तो ट्रक के एक हिस्से में एक बड़ा सा बाक्स था. जिसमें सैकड़ो कार्टून अंग्रेजी शराब व वियर छुपाकर रखे गये थे. ट्रक से बरामद विभिन्न कंपनियों के 2304 लीटर अंग्रेजी शराब व 444 लीटर वीयर बरामद किए गए. इस मामले में पांच नामजद व एक अग्यात को अभियुक्त बनाया गया हैं.

0Shares

मढ़ौरा : कोविड महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मढ़ौरा के राजद विधायक जितेंद्र राय ने राजद के प्रदेश सचिव नेता जिलानी मोबिन एवं अमरजीत राय के साथ मढ़ौरा रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान वहां बन रहे 100 बेड के कोविड आइसोलेशन वार्ड के प्रगति की समीक्षा की. विधायक श्री राय ने अविलंब कोविड आइसोलेशन वार्ड शुरू करने का निर्देश दिया.

उन्होंने अस्पताल प्रशासन को लापरवाही बरतने पर कठोर कारवाई की भी बाते कहीं. निरीक्षण के दौरान उपस्थित लोगों ने विधायक से कहा की मढ़ौरा प्रखंड में केवल पॉलीटेक्निक में ही कोविड का टीकाकरण किए जाने की बातें कहीं.

जिसपर विधायक ने कहा की आज ही डीएम से बात कर सभी पंचायतों में टीकाकरण कार्यक्रम शुरू कराया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा की जिला प्रशासन अविलंब मढ़ौरा एवं नगरा के सभी पंचायतों में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को मेडिकल कीट उपलब्ध करावे.

निरीक्षण के बाद प्रेस से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है हर मोर्चे पर नाकाम है. सत्ताधारी दल के मंत्री से लेकर सांसद तक बिहार की जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिए है. बिहार की जनता कभी इनलोगों को माफ नही करेगी. उन्होंने कहा की सेवा करने वाले को जेल भेज रही है सरकार ताकि उनकी करतूतें कोई उजागर नहीं कर सके.

उन्होंने कहा की पप्पू यादव को जेल भेज सरकार भ्रम में है राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं हमारे नेता तेजस्वी यादव का आदेश है सरकार ही हर नाकामी का राजद पुरजोर विरोध करेगी. उन्होंने अविलंब पप्पू यादव की रिहाई की मांग करते हुए इस पूरे घटना क्रम की जांच निष्पक्ष कराने की मांग की. विधायक श्री राय ने कहा की हिम्मत है तो एन डी ए के नेता सरकार की कमियां को भी उजागर करें.

0Shares

Chhapra: कोरोना महामारी के बीच जरूरतमंद निराश्रित लोगों के भोजन के लिए सारणजिले में सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है.

जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे के निर्देश पर जिले के 22 स्थानों पर सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है. जिनमें जरूरतमंद लोगों को दिन और रात का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

Read Also: जलालपुर हाईस्कूल में शुरू हुआ समुदायिक किचेन
Read Also: ये मतदाताओं की नही बल्कि वैक्सीन लेने के लिए कतार है

छपरा सदर प्रखंड में तीन स्थानों जिला स्कूल, विशेश्वर सेमिनरी और आरसीटी भवन सदर प्रखंड में सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है. वही सभी प्रखंडों में भी एक-एक केंद्रों पर सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है. जहां जरूरतमंद भोजन कर सकते हैं.

आप भी अपने आसपास कोई जरूरतमंद देखें तो उन्हें इन केंद्रों की जानकारी जरूर दें.

यहां देखें सूची

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जलालपुर में आपदा प्रबंधन विभाग बिहार सरकार द्वारा सामुदायिक किचेन का संचालन शुरु किया गया है. लाकडाउन के दौरान इसके अंतर्गत गरीबो, वंचितों व बेसहारों को दोनों समय उत्कृष्ट भोजन कराया जा रहा है.

Read Also: ये मतदाताओं की नही बल्कि वैक्सीन लेने के लिए कतार है

मंगलवार की संध्या से शुरू हुए इस सामुदायिक किचन में जलालपुर बाजार तथा आसपास के मजदूरों असहायों तथा निर्धन लोगों को भोजन कराया जा रहा है. बुधवार की सुबह में दर्जनों लोगों ने सामुदायिक किचेन में बने चावल, दाल ,सब्जी, सलाद ,पापड़ का स्वाद चखा तथा सरकार के इस कार्यक्रम की प्रशंसा की. किचेन का बागडोर स्वयं अंचल पदाधिकारी इकबाल अनवर संभाले हुए हैं.

मौके पर अंचल निरीक्षक देवराज राय, कर्मचारी सत्येन्द्र सिंह, अंचल नाजीर गजेन्द्र प्रसाद, प्रशांत दूबे ,राजू तिवारी सहित कई कर्मी भी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक ओर जहां सभी घरों से निकलने में परहेज कर रहे है, वैसे में कोविड-19 वैक्सीन लेने के लिए लोग सक्रिय भी दिख रहे है. प्रारम्भ में वैक्सीन को लेकर फैलाई गई तरह तरह की भ्रांतियां अब नदारद है. शहर से लेकर गांव हर ओर वैक्सीनेशन केंद्रों पर लोगों की भीड़ है.

जिला प्रशासन द्वारा कोविड वैक्सीन के टीकाकरण के लिये सरकारी विद्यालयों में केंद्र बनाया गया है. बुधवार को जिले के मशरक स्थित आदर्श मध्य विद्यालय मशरख में वैक्सीनेशन के लिए व्यवस्था काबिले तारीफ रही. 18 से 44 आयु वर्ग के लोग वैक्सीनेशन के लिए केंद्र पर पहुंचे लेकिन केंद्र पर प्रशासनिक व्यवस्था को देख सभी ने उस व्यस्था में अपनी भी सहभागिता दी.

दरअसल वैक्सीनेशन को लेकर मशरक स्कूल परिसर में चुनाव की तरह महिला और पुरुष की कतार लगाई गई थी. साथ ही साथ कोविड प्रोटोकॉल के मद्देनज़र सभी लोगों के लिए एक एक घेरा बनाया गया था. जिससे सभी समाजिक दूरी का पालन कर सके.

जनता ने भी इस प्रोटोकॉल को बनाये रखने में भरपूर सहयोग दिया. सभी अपने अपने घेरे में दिखे जिससे कि सामाजिक दूरी बनी रही. केंद्र पर इस व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी ने मशरख बीडीओ की तारीफ करते हुए इस कार्य के लिए बधाई भी दी है. साथ ही जिले में इसी तरह कोविड प्रोटोकॉल के पालन करने का आह्वान किया है. जिससे कि सारण जिला जल्द से जल्द कोविड के संक्रमण से मुक्त हो सकें.

0Shares

Chhapra: जिले में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड टीकाकरण अभियान को तेज किया गया है। अब 18 से 44 वर्ष तक के  लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा रहा है।
इस कड़ी में स्वास्थ्य विभाग ने स्कूल व कॉलेजों में टीकाकरण केंद्र बनाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। 
जारी पत्र में कहा गया है कि कोविड 19 वैश्विक महामारी से सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के सभी लाभार्थियों का सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में निःशुल्क टीकाकरण कराया जा रहा है।
इस आयुवर्ग के लाभार्थियों की अत्यधिक संख्या को देखते हुए टीकाकरण सत्र स्थल को कोविड 19 की  जांच एवं उपचार किये जा रहे स्वास्थ्य संस्थान परिसर से अलग रखे जाने का निर्णय लिया गया है। टीकाकरण पूर्व से संचालित स्वास्थ्य संस्थानों से अलग सरकारी स्कूल, कॉलेज आदि में आयोजित किया जाना है।
0Shares

Chhapra: बनियापुर थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर गांव से एक हत्या का मामला सामने आया है। जहां एक युवक की निर्मम हत्या किए जाने के बाद उसके शव को गांव के बगीचे में रस्सी के सहारे पेड़ से लटका दिया गया है। इस घटना में हत्या के पर्याप्त साक्ष्य भी मौजूद है। जिस युवक का शव पेड़ से फंदे के सहारे लटक रहा था। उस युवक का दोनों हाथ बंधे हुए थे।

वही उसके पैर को भी गमछे से बांधा गया था। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने जैसे ही बगीचे में पेड़ से लटकते हुए उस युवक के शव को देखा गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। शव की सूचना मिलते ही बनियापुर थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गये है। समाचार प्रेषण तक पुलिस मौके पर जांच कर रही है। इस दौरान मृतक की पहचान बनियापुर थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर गांव निवासी इस्माइल मोहम्मद के पुत्र ईद मोहम्मद के रूप में की गई है। फिलहाल इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। लेकिन फंदे पर लटक रहे युवक के बंधे दोनों हाथ और पैर चीख-चीख कर उसकी हत्या को बयां कर रहे हैं। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छान-बीन में जुट गई है।

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने अमनौर तथा मकेर के पीएचसी का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के पश्चात उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष तक के आयु के मकेर में मात्र 50 लोगों ने वैक्सीन लिया है. वहीं अमनौर में 48 लोगों ने वैक्सीन लिया. ये संख्या काफी कम है.

भाजपा जिलाध्यक्ष ने अपने सभी प्रखंड अध्यक्षों तथा मंडल प्रभारियों तथा विधानसभा प्रभारियों को दिशा निर्देश दिया है कि 18 से 44 वर्ष के लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया जा रहा है. जिसका प्रचार प्रसार अपने अपने क्षेत्र में करें तथा नौजवानों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित करें.

निरीक्षण के समय पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल तथा जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह उपस्थित थे.

0Shares

वाराणसी: रेल प्रशासन द्वारा परिचालनिक कठिनाईयों एवं पर्याप्त यात्री संख्या न होने के कारण विशेष गाड़ियों को निरस्त किया गया है. 

11 एवं 12 मई, 2021 को निम्नवत् किया जायेगा.

– 05122 छपरा कचहरी-थावे विशेष गाड़ी 11 एवं 12 मई, 2021 को निरस्त रहेगी.
– 05121 थावे-मसरख विशेष गाड़ी 11 एवं 12 मई, 2021 को निरस्त रहेगी.
– 05124 मसरख-थावे विशेष गाड़ी 11 एवं 12 मई, 2021 को निरस्त रहेगी.
– 05123 थावे-छपरा कचहरी विशेष गाड़ी 11 एवं 12 मई, 2021 को निरस्त रहेगी.
– 05241 सोनपुर-पंचदेवरी विशेष गाड़ी 11 एवं 12 मई, 2021 को निरस्त रहेगी.
– 05242 पंचदेवरी-सोनपुर विशेष गाड़ी 11 एवं 12 मई, 2021 को निरस्त रहेगी.

इसके अतिरिक्त 05245/05246 सोनपुर-छपरा-सोनपुर विशेष गाड़ी तथा 05247/05248 सोनपुर-छपरा-सोनपुर विशेष गाड़ी 11 मई, 2021 को निरस्त रहेगी.

जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी अशोक कुमार ने दी. 

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के जलालपुर बाजार स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय जलालपुर के टीकाकरण केंद्र पर सोमवार को 18-44 के आयु वर्ग में अपराह्न 3.15 तक 145 व्यक्तियों ने कोविड-19 का वैक्सीन लिया. वैक्सीन लेने पहुंचे भाजपा के युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल ने वैक्सीन लेने के बाद बताया कि वैक्सीन लेना बहुत ही सहज व सरल है. यह कोविड 19 महामारी से बचने का एकमात्र सुरक्षा कवच है. उन्होंने सभी युवाओं से अपील की कि वे वैक्सीनेशन के लिए अपना पंजीकरण शीघ्र कराएं तथा निर्धारित किए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर अपना वैक्सीन जरूर लें.

इसे भी पढ़िए: टीकाकरण के लिए 18+ में दिख रहा उत्साह, DM ने तस्वीर Retweet कर युवाओं को किया प्रेरित

उन्होने लोगों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाने तथा सैनिटाइजर व साबुन का प्रयोग हमेशा करने की भी बात कही. वही इस केंद्र पर पहुंचे युवाओं में वैक्सीनेशन के प्रति काफी उत्साह देखा गया. कई युवाओं ने वैक्सीन लेने के बाद अपना फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अन्य लोगों से वैक्सीन लेने की अपील भी की है. लोगों में वैक्सीन लेने के प्रति काफी उत्साह देखा जा रहा है. वैक्सीनेशन प्रक्रिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर से प्रतिनियुक्त. ए एन एम रेखा कुमारी ज्योति कुमारी ए एफ अनीता देवी, इ ए चंदन कुमार आर बी एस के शैलेन्द्र कुमार मस्ताना सहित कई स्वास्थ्य कर्मी काफी तत्पर दिखे.

0Shares

Chhapra: सारण के दिघवारा थाना क्षेत्र के दिघवारा बस स्टेंड समीप अवस्थित उत्कर्ष मायक्रो फिनांस नन बैंकिग शाखा के कर्मी को गोली मारकर अज्ञात अपराधियों ने नौ लाख रुपये 49 हज़ार रुपये लूट लिए.

घटना सोमवार को उस समय हुई जब मायक्रो फिनांस कंपनी का कर्मी सोमवार को पैसे जमा कराने पास के बैंक में जा रहा था. लूटेरे लूट की घटना को अंजाम देकर आराम से फरार हो गए.

स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को दिघवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया जहाँ से बेहतर ईलाज के लिए उसे पटना रेफर किया गया है. पुलिस घटनास्थल पर पहुँच चुकी है और जांच शुरु कर दी है.

लॉकडाउन में दिघवारा में दिनदहाड़े हुई इस लूट कांड से स्थानीय लोगों में काफी भय का माहौल है. लोगों का कहना है की इस वक्त सड़के सुनसान है और पुलिस लगातार गस्त कर रही है. बावजूद इसके अपराधी घटन को अंजाम दे रहें है.

0Shares