मशरक: थाना पुलिस सघन चेकिंग अभियान चलाकर थाना पुलिस ने बिना कागजात वाहनों को जब्त किया. चौक चौराहों पर सरकार के निर्देशानुसार सघन चेकिंग अभियान में अवैध कागजात तथा बिना परमिट के चलने वाले अवैध वाहन, बिना लाइसेंस के चालक सहित दर्जनों ऑटो टेम्पो को पुलिस ने जब्त किया.

इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सड़क पर बिना कागजात के चल रहे ऑटो टेम्पो के खिलाफ जांच अभियान चलाया गया. जिनके पास कागजात नही था उस ऑटो टेम्पो को जप्त कर थाना लाया गया. इस दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा.

0Shares

Chhapra/ Sonpur: त्रेता युग मे भगवान श्रीराम ने शिवजी के धनुष को तोड़कर सीता माता के साथ विवाह के बंधन में बंधे थे. इसके लिए राजा जनक ने स्वयंवर का आयोजन किया था जिसमे पृथ्वी के योद्धाओं का जमघट लगा था. सबने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया लेकिन धनुष श्रीराम ही तोड़ने में सफल हुए. त्रेता युग के इस स्वयं वर को भले ही किसी ने ना देखा हो लेकिन सोनपुर के सबलपुर दियारा इलाके में आयोजित स्वयंवर को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जुटी थी. हालांकि स्वयं वर में वर पहले से ही तय था बावजूद इसके त्रेता युग मे धनुष तोड़ने और वरमाला डालने का मनोरम दृश्य देखने के लिए हजारों लोग साक्षी बने.

बहरहाल कलयुग में त्रेता युग के स्वयं वर की पुनरावृत्ति पूरे जिले में चर्चा का विषय बना है. शादी का समापन भले हो चुका हो दुल्हन अपने ससुराल पहुंच चुकी है लेकिन शादी में धनुष तोड़ने और वरमाला डालने की घटना सबों की जुबान पर ताजा है.

सोनपुर के सबलपुर पूर्वी टोला में विगत दिनों मुंशी राय की पुत्री प्रियंका के शादी समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमे छपरा के महमदपुर निवासी धर्मनाथ राय के पुत्र अर्जुन कुमार की बारात आयी थी. बारात समय से वधु पक्ष के दरवाजे पर पहुंची लेकिन द्वारपूजा के बाद जयमाला की रश्म को लेकर वधु पक्ष द्वारा अलग ही तैयारी की गई थी.

जयमाला की रश्म के लिए वर को धनुष तोड़ना था जिसके बाद वधु द्वारा वर के गले मे जयमाला डाला गया. ब्राह्मण द्वारा त्रेता युग की तरह कहानी का वर्णन करते हुए वर से धनुष तोड़वाया गया जिसके बाद युवती ने वरमाला डाला.

धनुष तोड़कर वरमाला डालने की रश्म को देखने के लिए सैकड़ों महिला पुरूष की भीड़ जमा थी. कलयुग में इस रश्म की चर्चा जोरों पर है.

0Shares

मशरक:  थाना पुलिस ने रविवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर दुमदुमा गांव में दो स्थानों पर छापेमारी की गई. जिसमें शराब धंधेबाज पुलिस बल को देख फरार हो गया. वही मौके पर 7 लीटर अंग्रेजी और 15 लीटर देशी शराब बरामद किया गया.

मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि जमादार अजय कुमार सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने दुमदुमा गांव में दो स्थानों पर छापेमारी की. जहां दो स्थानों पर पुलिस बल को आता देख शराब धंधेबाज फरार हो गए. जिसमें विशाल मांझी के यहां छापेमारी में 180 एम एल की 41पीस अंग्रेजी शराब की बोतल जो 7 लीटर के करीब है. वही अजय राउत के यहां 15 लीटर गैलेन में भरी अवैध देशी शराब बरामद की गई.

मामले में शराब धंधेबाज पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. वही फरार शराब धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

0Shares

मढ़ौरा: गौरा ओपी क्षेत्र के रामपुर खोर्रम हरिजन टोली से पुलिस ने छापेमारी कर एक व्यक्ति को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति रामपुर हरिजन टोली निवासी पिखलाल राम का पुत्र नरेश राम बताया गया है.

पुलिस ने नरेश राम को जेल भेज दिया है . मामले में गौरा ओपी में पदस्थापित सअनि संजय कुमार ने एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा है कि उन्हे गस्ती के दौरान आरोपित का अपने मरई में शराब बेचने की एक सूचना मिली थी. सूचना पर पर पुलिस पहुंची तो आरोपी शराब भरा एक पांच लीटर का डब्बा लेकर भागने लगा. जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया.

0Shares

इसुआपुर: इसुआपुर प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इसुआपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर विजय किशोर प्रसाद ने 1 जुलाई तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया. इसुआपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय किशोर प्रसाद ने रविवार को एक बच्चे को पोलियो का ड्राप पिलाकर पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इसुआपुर के हेल्थ मैनेजर प्रवेज राजा ने बताया कि 0 से 5 वर्ष तक बच्चों के पोलियो का ड्रॉप घर-घर जाकर पिलाने के लिए टीम बनाई गई है. जिसमें आंगनबाड़ी, सेविका, सहायिका, आशा और एएनएम शामिल है.

उन्होंने बताया कि 27 जून से 1 जून तक यह अभियान चलाया जाएगा. मौके पर उपस्थित हेल्थ मैनेजर परवेज राजा, सुनीता कुमारी, सुनीता कुमारी 2, प्रमिला कुमारी, सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

0Shares

Bheldi: थाना क्षेत्र के एनएच 722 पर रायपुरा बायपास के समीप भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए. दहशत पैदा करने के उद्देश्य से फायरिंग हुई, हालांकि इस घटना में किसी की घायल होने की सूचना नहीं है. एक के बाद एक 7 राउंड फायरिंग की आवाज सुनने के बाद दहशत का माहौल कायम थी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुरा के सुभाष प्रसाद ने अपनी भूमि पर रविवार को भवन निर्माण कार्य शुरू कराने पहुंचे हुए थे. तभी सूचना मिलने पर दूसरे पक्ष द्वारा आकर जमीन को खुद का बता काम बंद करने को कहा गया. इस बीच बात बात में विवाद काफी बढ़ गई और देखते ही देखते फायरिंग शुरू हो गई. फायरिंग होते ही अफरा-तफरी मच गई गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया. सूचना मिलने पर भेल्दी थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मढ़ौरा डीएसपी इन्द्रजीत बैठा भी मौके पर पहुंचकर छानबीन प्रारंभ की.

0Shares

जलालपुर: महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर मिश्रवलिया स्थित अपने आवास पर जनता दरबार में रेडियो कार्यक्रम प्रधानमंत्री की मन की बात को उपस्थित लोगो के साथ सुना.

प्रधानमंत्री की मन की बात को सराहाते हुए सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने गांव के लोगों की कोरोना काल में एक दूसरे को किए गए सहयोग की सराहना की है. उन्होंने कहा है कि गांव के लोगों ने कोरोन्टाईन सेन्टर बनाए, किसी को भूखा नहीं रहने दिया और शहरो तक दूध, सब्जी पहुंचाते रहे, यह रिसर्च का विषय बनेगा.

सांसद ने प्रधानमंत्री जी की बातों के बारे मे उपस्थित लोगो से कहा कि उन्होंने कहा है कि सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करे और टीका लगवायें. यही कार्य कोरोना से जान गंवाने वालो के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उन्होंने प्रधानमंत्री जी की बातो को दुहराते हुए कहा कि कोरोना की बीमारी बहुरूपिए वाली है. अपना रंग बदल बदल कर पहुँच जाती है. इससे सावधान रहना है. बाद मे आयोजित जनता दरबार मे उपस्थित कई लोगो की समस्याओ का त्वरित निष्पादन किया. मौके पर युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, उमेश तिवारी, मनोज पांडेय, विजय कुमार सिंह शंकर यादव, नीलेश सिंह, गुड्डू चौधरी, पंकज सिंह सहित क ई अन्य भी थे.

0Shares

Chhapra: जिले के मढौरा विधान सभा मे जदयू के पूर्व प्रत्याशी अल्ताफ आलम राजू को बिहार प्रदेश जद यू के सचिव बनाए जाने पर गाजे बाजे, फूल मालाओं के साथ भव्य अभिनन्दन किया गया. मढौरा विधान सभा क्षेत्र के नौतन एवं भावलपुर पंचायत में दलित बस्ती सहित कई गावो में नव मनोनीत प्रदेश सचिव का अभिनन्दन और स्वागत किया गया.

जहां जद यू कार्यकर्ताओ में खासी उत्साह व्याप्त था. अल्ताफ आलम राजू ने कार्यकर्ताओ और ग्रामीण जनता को धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मढौरा की जनता का नेह स्नेह प्यार का नतीजा है कि पार्टी और समाज का समर्पित सेवक हूँ. उन्होंने पार्टी के शीर्षस्थ नेताओ का आभार व्यक्त करते कहा कि जनता जनार्दन के लिए हमारा हर एक पल समर्पित है. आपका सेवक हूँ.

मौके पर मढौरा जद यू अध्यक्ष गामा सिंह, पूर्व मुखिया मिथलेश सिंह, अशरफ अली, कन्हैया सहनी, जुगनू आलम, डॉ योगेंद्र फैयाज आलम, संजय सिंह, दिलीप कुमार साह, वीरेंद्र गिरी, सद्दाब आलम, आसिफ इद्रीसी इत्यादि सहित भारी संख्या में लोग शामिल थे.

0Shares

डोरीगंज: स्थानीय थाना क्षेत्र के रहरिया घाट के पास वज्रपात से एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी.

मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पुर्वी बलुआ गाँव निवासी 25 वर्षीय गुड्डु कुमार रहरिया घाट पर बालु का कारोबार करता था. उसी संबंध मे वह रहरिया घाट गया हुआ था तभी बारिश होने लगी जिसके बाद वह छुपने के लिए एक बगल के पलानी मे चला गया जहाँ पहले से दो अन्य लोग भी पलानी मे बने मचान पर छुपे हुए थे.

वह भी जाकर मचान के बगल मे ही खड़ा हो गया तभी बारिश के साथ जोड़ की बिजली कड़की और ठनका गुड्डू पर गिर गयी जिससे उसकी मृत्यु हो गयी वही बगल मे ही मचान पर जो दो लोग बैठे थे उनको कुछ नही हुआ. वे बाल बाल बच गए. सूचना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

0Shares

इसुआपुर: इसुआपुर पुलिस ने बुधवार की रात में एक ट्रक पर लदी 2451.5 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है. विगत देर रात में गश्ती के दौरान बाबा लाल दास के मठिया के सामने पुलिस चेक पोस्ट पर छपरा से मशरख की ओर जा रही एक ट्रक को रोककर पुलिस ने तलाशी ली. इस दौरान बड़े शातिराना ढंग से रखें दो प्रकार के कार्टून मिले. जिसमें कुछ कार्टून में मिट्टी के बने ग्लास थे. वहीं दूसरी तरह के कार्टून में हरियाणा मेड किंग्स गोल्ड के अंग्रेजी शराब थे.

जो मिट्टी वाले ग्लास के कार्टून के बीच में छिपाए गए थे. बरामद शराब में 180ml के पैक में 168 पेटी तथा 750ml के पैक में 115 पेटी शराब है. धंधे में शामिल दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसमें हरियाणा के सोनीपत जिले के गन्नौर थाना के लाखन सिंह का पुत्र राजेश कुमार तथा यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के भोपा थानाक्षेत्र के कासिमपुरा गांव के रुस्तम सिंह का पुत्र मनोज कुमार शामिल है. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, एसआई महम्मद फूल हसन तथा पुलिस बल के और भी जवान शामिल थे.

0Shares

Chhapra: जिले के मसरख थाना क्षेत्र के मसरख रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान मसरख पूरब टोला निवासी विश्वनाथ सिंह का पुत्र गोविंदा कुमार सिंह बताया जाता है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि युवक सुबह लगभग 7:00 बजे शौच के लिए मसरख रेलवे ढाला के समीप गया हुआ था, तभी छपरा कचहरी से थावे जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. घटना की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया तथा देखते ही देखते वहां काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. 

0Shares

जलालपुर: श्यामा प्रसाद मुखर्जी की शहादत और उनकी सोच ही वर्तमान केन्द्र की मोदी सरकार की नींव है. उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर के मंगोलापुर मठिया स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कही.

वे श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए कहा कि वे कहा करते थे कि राष्ट्रीयता के साथ कोई समझौता नहीं करूंगा. वे कोलकाता विश्वविद्यालय के सबसे कम उम्र के वाइस चांसलर थे. वही तत्कालीन केंद्र सरकार में मंत्री भी थे. लेकिन उनको राष्ट्रीयता के नाम पर यह सब मंजूर नहीं था. वे कहते थे कि एक ही देश में दो प्रधान को नहीं मानूंगा. इसके लिए जो भी त्याग करना होगा कर लूंगा. एक देश में दो विधान दो प्रधान नहीं रहेगा.

उन्होने कहा कि पहले कश्मीर जाने के लिए वीजा लगता था. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा कि मैं कश्मीर जाऊंगा और वीजा नहीं लूंगा उनके साथ उस समय के युवा नेता अटल बिहारी वाजपेई भी गए थे. उन्हें वहां गिरफ्तार कर लिया गया और जेल में डाल दिया गया. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तबीयत खराब होने पर उन्हें इंजेक्शन दिया गया. इंजेक्शन लगने के बाद ठीक होने के बजाय उनकी मृत्यु हो गई.| वे शहीद हो गए. देश आंदोलित हो गया. तत्कालीन केंद्र सरकार को बाध्य होकर वहां जाने के लिए वीजा हटाना पड़ा. लेकिन सरकार ने वहां 370 धारा लगा दिया. वहां विशेष प्रावधान की व्यवस्था कर दी. लेकिन उनकी शहादत, उनकी सोच केंद्र की वर्तमान नरेंद्र मोदी की सरकार ने अक्षरश: देश में कैसे लागू होगा काम कर रही है.

नरेंद्र मोदी को मौका मिला तो एक ही झटके में 370 धारा तथा 35a को हटा दिया. पहले नारा लगाते थे कि जहां बलिदान हुए मुखर्जी, वो कश्मीर हमारा है. ऐसा दूसरे राज्यों के लिए हम नहीं कहते थे. क्योंकि कश्मीर में विशेष विधान लागू कर दिया गया था. जहां पर हम बस नहीं सकते थे. वहां काला कानून बना दिया गया था. उन्होंने कहा कि देश प्रगति की ओर है. इसके नींव मे श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पं दीनदयाल उपाध्याय की शहादत है. भारतीय जनता पार्टी यहां तक पहुंची है. इसके पीछे त्याग, तपस्या और बलिदान है.

बाद में उन्होंने विद्यालय परिसर मे नीम का पेड़ लगाया. स्थानीय लोगों की मांग पर विद्यालय में कंप्यूटर भवन तथा कंप्यूटर लगाने की बात कही. जिससे विद्यालय के बच्चे व स्थानीय युवक और युवतियां कंप्यूटर की शिक्षा पूरी तरह ले सकें. संचालन मंडल अध्यक्ष ढुनमुन सिंह ने किया. मौके पर युवा नेता प्रमोद कुमार सिग्रीवाल, कार्यकारिणी सदस्य उमेश तिवारी, वरिष्ठ नेता रामा शंकर मिश्र शांडिल्य, अमरजीत सिंह, जयप्रकाश तिवारी, विजय कुमार साह, अविनाश तिवारी, चन्द्रशेखर पांडेय, राजेश कुमार तिवारी सहित कई अन्य भी थे.

0Shares