Jalalpur: अटल जी देश के आगे किसी से समझौता नहीं करते थे, उनके लिए पार्टी और व्यक्ति से बढ़कर राष्ट्र हित सर्वोपरि था उक्त बातें महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अपने आवास पर कहा.

उन्होंने कहा कि राष्ट्र के सर्वमान्य नेता के रूप में उनकी ख्याति है. वह पक्ष में या विपक्ष में सब उनकी बातों को सुनने के लिए तत्पर रहते थे. चाहे आम सभा, सामान्य सभा या लोकसभा सब उनकी बातों से सीखना चाहते थे. वे विपक्ष में हो या प्रधानमंत्री के पद पर उनकी ख्याति अलग थी. देश के नवनिर्माण में उन्होंने एक से एक आधारशिला रखने का काम किया है. चाहे वह पोखरण का परमाणु परीक्षण हो जिसके द्वारा उन्होंने दुनिया में एक संदेश दिया कि भारत अब किसी से कम नहीं. भारत अब दुनिया के शक्तिशाली देशों के श्रेणी में खड़ा है.

उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, सर्व शिक्षा अभियान, स्वर्णिम चतुर्भुज योजना, देश के चहुंमुखी विकास की कई योजनाएं, गांव में काली पक्की सड़को की योजनाएं ऐसी लोकप्रिय थी कि पक्ष या विपक्ष किसी ने उनकी योजना को काटने का हिम्मत नहीं किया. वे देश के लिए जीते थे तथा देश के लिए उन्होंने अपनी अंतिम यात्रा भी की. पड़ोसियों के साथ भी मित्रवत व्यवहार रखना चाहते थे. उन्होंने पाकिस्तान के साथ समझौता बस चलाने का काम किया. अगल-बगल के पड़ोसी देशों से लेकर बाहर के देशों तक भी मित्रवत व्यवहार बनाए रखने का काम किया.

आज भारत के प्रधानमंत्री भी उन्हीं के रास्तों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. उनके लिए देश सर्वोपरि था. वे न हार में न जीत में विश्वास करते थे उनके लिए कभी कोई कभी गम नहीं था.

उन्होंने अटल जी के तैल चलचित्र पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए कहा कि उनसे सीख ले कर उनके पद चिन्हों पर चलने का काम सभी करें.

उन्होंने कहा कि आज के राजनीतिज्ञ लोग उनसे सीख लेने का काम करें. उन्होंने जिस तरह से भारतीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई थी वह सबके लिए अनुकरणीय है.

वही मांझी विधानसभा के युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल ने कहा कि अटल जी की गिनती देश के सियासत के उन नेताओं में होती है जो कभी दलगत राजनीति के बंधन में नहीं बंधे. उन्हें हमेशा ही सब पार्टियों से भरपूर प्यार व स्नेह मिला. उन्होंने देश के विकास के लिए कई ऐतिहासिक कार्य किए. अटल जी जैसे महापुरुष सदियों तक याद किए जाएंगे.

मौके पर मंडल अध्यक्ष ढुनमुन सिंह, उमेश तिवारी, उमाशंकर भगत, उमाकांत पांडेय, मिथिलेश पासवान, गुड्डू चौधरी, धूपन सिंह सहित कई अन्य लोग भी थे.

0Shares

Chhapra: जिले में 75वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मना. मुख्य कार्यक्रम शहर के राजेंद्र स्टेडियम में हुआ जहाँ सारण प्रमंडल की आयुक्त पूनम ने राष्ट्रध्वज फहराया. इस अवसर पर सारण प्रक्षेत्र में आरक्षी उप महानिरीक्षक, जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, विधायक डॉ सीएन गुप्ता समेत गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. 

वही जिले में विभिन्न सामाजिक संगठनों, शैक्षणिक संस्थानों,  राजनितिक दलों के कर्यलाय्यों पर राष्ट्रध्वज फहराया गया.     

 

0Shares

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठन लायंस क्लब इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण ने  75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया.

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष लायन विक्की आनन्द एवं जिला 322E के पूर्व जिलापाल लायन डॉ एस.के. पाण्डेय द्वारा संयुक्त रूप से क्लब के कार्यालय भरत मिलाप चौक स्थित आई केअर सेन्टर पर झंडोतोलन किया गया.

इस अवसर पर डॉ एस.के. पांडेय ने कहा कि लायंस क्लब छपरा द्वारा चलाये जा रहे कई योजनाओं से समाज को फायदा हो रहा है जो कि आगे भी चलता रहेगा. क्लब के अध्यक्ष विक्की आनंद ने कहा कि बड़े को सम्मान एवं युवाओं को स्थान मिलना चाहिए.

इस अवसर पर लायंस क्लब की सक्रिय सदस्य लायन वी. एन. गुप्ता, लायन डॉ ओम प्रकाश गुप्ता, लायन शंकर राम, लायन मनोज वर्णवाल, लायन डॉ एस. एस. पांडेय, लायन अजय कुमार सिन्हा, सचिव नागेंद्र कुमार सहित कई लायन एवं लियो के सदस्य उपस्थित थे. इसकी जानकारी क्लब के जनसंपर्क पदाधिकारी लायन विजय सोनी ने दी.

0Shares

Chhapra: रेलवे सुरक्षा बल छपरा के 7 सदस्यों द्वारा वर्ष 2021 में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल वाराणसी द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर वाराणसी मंडल मुख्यालय में प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.

पुरस्कृत होने वालों में प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध राय, उप निरीक्षक कमलेश सिंह हेड कांस्टेबल कुमार प्रियरंजन, कांस्टेबल शिव प्रकाश, कांस्टेबल उमेश चंद यादव, कांस्टेबल संजय कुमार दुबे तथा कांस्टेबल राकेश प्रजापति शामिल है.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड क्षेत्र में 75 वे स्वाधीनता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा शान से लहराया गया.

सुबह में महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर स्थित अपने आवास तथा राम जानकी संगीत महाविद्यालय मिश्रवलिया के प्रांगण में झंडोत्तोलन किया तथा झंडे को सलामी दी. वही प्रखंड कार्यालय पर प्रखंड प्रमुख अखिलेश्वर पासवान ने, जलालपुर थाना में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार सिंह, बीआरसी भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजू कुमारी, जलालपुर डाकघर परिसर में ग्रामीण डाक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश्वर कुंवर, जलालपुर उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य रीता पाल, शंकरदयाल सिंह बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संवरी जलालपुर मे प्राचार्य दिलीप कुमार सिंह, मध्य विद्यालय संवरी मठ में प्रधानाध्यापक उमेश कुमार सिंह, मध्य विद्यालय भटकेसरी में प्रधानाध्यापक शैलेंद्र कुमार सिंह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगोलापुर मठिया में प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर कुमार पांडेय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खोरोडीह में प्रधानाध्यापक उत्तम साह, संन्यासी उच्च विद्यालय कोपा सम्होता में प्रधानाध्यापक प्रभुनाथ यादव, मध्य विद्यालय सम्होता में दिलीप कुमार सिंह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवरिया में प्रधानाध्यापक सत्यनारायण साह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिश्रवलिया में प्रधानाध्यापक विनय पूरी उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवरिया हसुलाही में प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार सिंह, प्राथमिक विद्यालय बलडीहा मे एच एम उमेश कुमार यादव, उ म वि भटवलिया मे एच एम रामबाबू यादव ने, आध्यात्मिक चेतना विकास केन्द्र जलालपुर मे दिग्विजय पांडेय, राधेश्याम गुप्ता, शैलेन्द्र साधू, पं रामनाथ मिश्र ने संयुक्त रुप से झंडोत्तोलन किया तथा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा बताया गया कि छपरा-मांझी-दरौली-गुठनी पथ के 13वें किलोमीटर में एचएल ब्रीज क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण उक्त पुल पर भारी वाहनों के गुजरने पर कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है और आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो सकता है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी के द्वारा कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, छपरा को आदेश दिया गया है कि ’’लोकहित को ध्यान में रखते हुए छपरा-मांझी-दरौली-गुठनी पथ के 13वें किलोमीटर में एचएल ब्रीज पर भारी वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित करने हेतु अविलम्ब बैरियर लगावें ’’।

0Shares

मढ़ौरा: गौरा ओपी क्षेत्र के गौरा बनियापुर मार्ग में साइकिल से जा रहे सवार चाचा भतिजा को एक स्कार्पियों ने ठोकर मार दी. ठोकर लगने पर साइकिल सवार चाचा दुर फेका गया. जबकी 12 वर्षीय भतिजा स्कार्पियों के चक्का के नीचें आ गया. भतिजा का स्कार्पियों से कुचले जाने के कारण मौत हो गयी. आनन फानन में दोनों जख्मी को नगरा पीएचसी ले जाया गया. जहा चिकित्सक ने 12 वर्षीय अभिषेक कुमार को मृत घोषित कर दिया. लोगों ने बताया की ठोकर मारने वाली स्कॉर्पियों से ही दोनों को अस्पताल पहुंचे थे. किशोर की मौत की जानकारी होने पर स्कार्पियों चालक वाहन लेकर फरार हो गया. मृतक भटवालिया बनियापुर निवासी गणेश राय का पुत्र बताया गया है.

0Shares

मुसेपुर मे सामुदायिक किचेन एवं वेक्सीनेशन कैम्प का भी किया निरीक्षण

डोरीगंज: गंगा के जलस्तर मे लगातार हो रही वृद्धि के कारण  छपरा सदर प्रखंड स्थित दियारा क्षेत्र समेत डोरीगंज व मुस्सेपुर आदि बाढ प्रभावित इलाकों का शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दौरा कर दियारे क्षेत्र के महाजी  तथा मुस्सेपुर पंचायत मे  बाढ पीडि़तों के लिए संचालित बाढ राहत आपदा कैम्प शिविर का निरीक्षण किया. प्रशासनिक काफिले के साथ पटना से आरा छपरा पुल होकर सड़क मार्ग से  मुख्यमंत्री करीब दिन के ढाई बजे मुस्सेपुर बंगला पहुचे जहाँ संचालित बाढ राहत शिविर के साथ सर्वप्रथम मुख्यमंत्री ने पश्चिमी बलुआ के जलमग्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया.

जिसके बाद उक्त स्थल पर बाढ पीडि़तों के लिए संचालित बाढ राहत शिविर का जायजा लिया और संचालित सामुदायिक किचेन का जायजा लेते हुए भोजन कर बाढ़ पीड़ितों से खाने के गुणवत्ता के बारें मे पुछा और जिलाधिकारी से बेहतर व्यवस्था करने की बात कही. इस दौरान पास ही अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे मुसेपुर मे संचालित कोरोना वैक्सीनेशन सेन्टर का भी उन्होने जायजा लिया व जिलाधिकारी को कई अहम निर्देश दिए इस दौरान स्थानीय मुखिया मुन्ना कुमार तथा जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि अमरनाथ राय के द्वारा ईलाके को बाढ प्रभावित क्षेत्र घोषित कर, बेघर व बेपनाह बाढ पीडि़तों के लिए नावे तथा शीघ्र तिरपाल उपलब्ध कराए जाने की मांग की. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए डीएम साहब को निर्देशित कर दिया गया है शीघ्र ही उपलब्ध हो जाएगा

जिसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला ज्योहि  रवाना हुआ तभी पश्चिमी बलुआ गाँव निवासी बाढ पीड़ित दिव्यांग रंजित कुमार साह अचानक मुख्यमंत्री के गाड़ी के आगे खड़ा हो गया. जिसे लगातार पुलिस पीछे धकेलती रही किन्तु मुख्यमंत्री  से मिलने की जिद्द पर अडिग दिव्यांग डटा रहा जिसके बाद गाड़ी रोक मुख्यमंत्री बाहर निकले व दिव्यांग की बाते सुनी उसका कहना था कि बाढ मे उसका घर ढह गया है वह बेपनाह परिवार के साथ  सड़क पर रह रहा है.

इसलिए उसे घर बनाने के लिए इंदिरा आवास की सुविधा दी जाए जिसपर मुख्यमंत्री के द्वारा उसकी बाते सुनने के बाद डीएम को इस मामले को देख लेने का निदेश देकर मुख्यमंत्री पुन: अपने काफिले के साथ पटना के लिए रवाना हो गए.

वही इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने आरा छपरा से ही दियारा क्षेत्र के जलमग्न तीनो पंचायतो का निरीक्षण कर बाढ पीडि़तों के लिए समुचित व्यवस्था बहाल रखे जाने का मौजूद अधिकारियों को निदेश दिए. मौके पर कोटवापट्टी रामपुर पंचायत के पुर्व मुखिया सतेन्द्र सिंह, समाजसेवी विनय राय , ई संजय राय आदि लोग उपस्थित थे.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड क्षेत्र में बीती रात से हो रही झमाझम बारिश से खेत खलियान व रास्ते जलमग्न हो गए हैं | सम्होता स्थित संन्यासी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व मध्य विद्यालय के चारों तरफ 2 से 3 फुट तक पानी फैल गया है |इससे वहां आने वाले शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना है| इस संबंध में जानकारी देते हुए शिक्षक नेता दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि पानी अधिक हो जाने के कारण महिला शिक्षिकाओं को विद्यालय आने में काफी परेशानी हो रही है| वही संन्यासी उच्च विद्यालय में बनाए गए कोविड टीकाकरण केंद्र पर भी पहुंचने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है |हुई तेज बारिश में खेत खलियान व रास्ते जलमग्न हो गए हैं |मुख्य सड़कों पर आवागमन नहीं के बराबर है |चट्टी बाजारो मे दुकानें खुली है लेकिन खरीदार नहीं दिख रहे हैं|

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के जलालपुर स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में 12 अगस्त से स्वर्गीय नग नारायण सिंह व राजनारायण सिंह स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ ओम साईं क्लब बरेजा बनाम एस एस क्लब मांझी के बीच में आयोजित मैच से किया जाएगा|इस आशय की जानकारी देते हुए दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब के संचालक व प्रशिक्षक अमृतांशु भूषण मिश्र ने बताया कि बसडिला निवासी राजू सिंह व श्रद्धा सिंह के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच का शुभारंभ आइटीबीपी के कमांडेंट करेंगे |उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में चार टीमें भाग ले रही हैं|इसमे स्टूडेंट क्लब मढौरा व दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब जलालपुर की टीम भी शामिल है |15 अगस्त को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा |फाईनल मैच के मुख्य अतिथि महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल व विशिष्ट अतिथि आइटीबीपी के कमांडेंट होंगे |वहीं उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को 1:00 बजे से महिलाओं का भी फाइनल फुटबॉल का आयोजन है| इसमें शेखपुरा फुटबॉल क्लब तथा दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा |प्रतियोगिता की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं|

0Shares

Mashrakh: छपरा जिले के मशरक महम्मदपुर SH-90 पर मशरक थाना परिसर के दलित टोला में एक ट्रक घर के अंदर घुस गया. इससे मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं, ट्रक ड्राइवर घायल हो गया. मंगलवार की रात हुई इस घटना में किसी की जान नहीं गई है. हादसे के वक्त लोग घर के भीतर ही सो रहे थे.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने ग्रामीणों की मदद से ट्रक के स्टेयरिंग में दबे ट्रक चालक को निकाला. इलाज के लिए CHC मशरक में भर्ती कराया. वहीं ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. क्षतिग्रस्त मकान में पीड़ित की पहचान रामघाट दलित टोला गांव निवासी दिवंगत दशा मांझी के दो पुत्र ब्रह्मदेव मांझी और धर्मदेव मांझी के रूप में हुई है. घायल ट्रक चालक मोतिहारी जिला के गढ़ना केसरिया गांव का नवल राय है.

पीड़ित ब्रह्मदेव मांझी ने बताया कि रात्रि में दोनों भाइयों का परिवार सो रहा था. इस दौरान ही रात में ट्रक के घुसने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया. आवाज सुनकर लोगों की नींद खुली. मकान के अंदर फर्नीचर, टीवी, कपड़ा, खाने का सामान, बर्तन सभी दब कर क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

0Shares

Lahladpur: जनता बाजार थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल से तीस लीटर देशी शराब बरामद किया. इस संबंध में एएसआई शम्भु सिंह ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़ी कर भाग गया. शक के आधार पर उस मोटर साइकिल की जांच की गई तो उसपर लदा तीस लीटर शराब बरामद किया गया.

स्थानीय लोगों से पता चला कि भागने वाला व्यक्ति स्थानीय थाना क्षेत्र के शोभीपुर गांव निवासी चन्द्रमा चौधरी है तो उसके पुत्र आनंद कुमार चौधरी को पुलिस ने थाना लेकर आ गयी. जिसने अपने पिता को पकड़वाने में पुलिस को मदद किया और उसके सहयोग से चंद्रमा चौधरी को पकड़ लिया गया तथा उसे जेल भेज दिया गया.

0Shares