Sonpur: भरपुरा पहलेजाघाट रेलवे स्टेशन से सोनपुर रेलवे स्टेशन के बीच एक अज्ञात युवक जो ट्रेन की चपेट में आने से गुरुवार के सुबह घटना स्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने जीआरपी सोनपुर एवं भरपुरा पहलेजा घाट स्टेशन में कार्यरत रेलवे कर्मियों को दी.

इस खबर की जनकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली मृतक की पहचान के लिए सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए लेकिन सभी लोग उसकी पहचान करने से इनकार कर गए. इस घटना की जानकारी सोनपुर रेल थानाध्यक्ष को मिली, सूचना मिलते ही रेल थानाध्यक्ष जय सिंह टियू, मुंशी रंजीत कुमार, पुलिस संजन कुमार चौधरी के साथ अन्य जवानों ने घटना स्थल पर पहुंच कर लाश को कब्जे में ले लिया.

इस बात की जानकारी देते हुए रेल थानाध्यक्ष जय सिंह टियू ने बताया कि सोनपुर- भरपुरा पहलेजा घाट स्टेशन के बीच भरपुरा गांव स्थित एक अज्ञात 55 वर्षीय करीब युवक ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई. वही शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया एवं अज्ञात शव के विषय में आसपास के क्षेत्रों में मृतक की पहचान की जा रही है.

0Shares

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05241/05242 सोनपुर-पंचदेवरी हाल्ट-सोनपुर अनारक्षित डेमू विशेष गाड़ी का संचलन 16 सितम्बर, 2021 से अगली सूचना तक सोनपुर से तथा 17 सितम्बर, 2021 से अगली सूचना तक पंचदेवरी हाल्ट से प्रतिदिन किया जायेगा.   


05241 सोनपुर-पंचदेवरी हाल्ट अनारक्षित डेमू विशेष गाड़ी 16 सितम्बर, 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन सोनपुर से 16.50 बजे प्रस्थान कर परमानन्दपुर से 17.00 बजे, नयागांव से 17.10 बजे, सीतलपुर से    17.17 बजे, दिघवारा से 17.23 बजे, अवतारनगर से 17.30 बजे, बड़ागोपाल से 17.50 बजे, डुमरी जुआरा से    17.56 बजे, गोल्टेंनगंज से 18.35 बजे, छपरा कचहरी से 19.00 बजे, छपरा से 19.19 बजे, टेकनिवास से 19.28 बजे, कोपा सम्होता से 19.36 बजे, दाउदपुर से 19.44 बजे, एकमा से 19.52 बजे, महेन्द्रनाथ से 19.58 बजे, चैनवा से 20.03 बजे, दुरौंधा से 20.11 बजे, पचरूखी से 20.21 बजे, सीवान से 20.45 बजे, सीवान कचहरी से 20.52 बजे, अमलोरी सरसर से 21.03 बजे, हथुआ से 21.18 बजे, लेन बाजार हाल्ट से 21.39 बजे, सलार खुर्द से 21.45 बजे, फुलवरिया से 21.52 बजे तथा बथुआ बाजार हाल्ट से 21.57 बजे छूटकर पंचदेवरी हाल्ट 22.10 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में 05242 पंचदेवरी हाल्ट-सोनपुर अनारक्षित डेमू विशेष गाड़ी 17 सितम्बर, 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन पंचदेवरी हाल्ट से 06.15 बजे प्रस्थान कर बथुआ बाजार हाल्ट से 06.32 बजे, फुलवरिया से 06.40 बजे, सलार खुर्द 06.47 बजे, लेन बाजार हाल्ट से 06.53 बजे, हथुआ से 07.20 बजे, अमलोरी सरसर से 07.33 बजे, सीवान कचहरी से 07.42 बजे, सीवान से 08.00 बजे, पचरूखी से 08.09 बजे, दुरौंधा से 08.18 बजे, चैनवा से 08.28 बजे, महेन्द्रनाथ हाल्ट से 08.33 बजे, एकमा से 08.40 बजे, दाउदपुर से 08.49 बजे, कोपा सम्होता से 09.15 बजे, टेकनिवास से 09.25 बजे, छपरा से 09.50 बजे, छपरा कचहरी से    10.06 बजे, गोल्टेंनगंज से 10.21 बजे, डुमरी जुआरा से 10.27 बजे, बड़ागोपाल से 10.33 बजे, अवतारनगर से 10.42 बजे, दिघवारा से 10.50 बजे, सीतलपुर से 10.57 बजे, नयागांव से 11.05 बजे तथा परमानन्दपुर से 11.12 बजे छूटकर सोनपुर से 11.40 बजे पहुँचेगी। यह गाड़ी में डेमू रेक से चलायी जायेगी।

0Shares

Chhapra: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) न्यायालय के आदेश अनुसार जिला प्रशासन ने गुरुवार को नगर निगम और समाहरणालय के बीच खनुआ नाला पर निर्मित 61 दुकानों को हटाने का कार्य शुरू कर दिया.

इस मार्केट की दुकानों के बंदोबस्त के रद्द होने के बाद बंदोबस्तधारियों द्वारा स्वंय से दुकान को खाली कर दिया गया था. दुकानों को खाली करने का अंतिम समय 13 सितंबर तक दिया गया था. जिसके बाद आज से प्रशासन और नगर निगम के बुलडोजर यहां पहुंचे और दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई प्रारंभ की गई है.

0Shares

Chhapra: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) न्यायालय के आदेश अनुसार जिला प्रशासन ने गुरुवार को नगर निगम और समाहरणालय के बीच खनुआ नाला पर निर्मित 61 दुकानों को हटाने का कार्य शुरू कर दिया.

इस मार्केट की दुकानों के बंदोबस्त के रद्द होने के बाद बंदोबस्तधारियों द्वारा स्वंय से दुकान को खाली कर दिया गया था. दुकानों को खाली करने का अंतिम समय 13 सितंबर तक दिया गया था. जिसके बाद आज से प्रशासन और नगर निगम के बुलडोजर यहां पहुंचे और दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई प्रारंभ की गई है.

हालांकि इसका एक दूसरा पहलू भी है. दुकानों की अनुज्ञप्ति अचानक रद्द होने से इस मार्केट में अपनी दुकान चलाने वाले दुकानदारों को रोजी के साधन के छीन जाने से भविष्य की चिंताएं सताने लगी है. कुछ दुकानदारों ने तो वैकल्पिक व्यवस्था कर ली है, परंतु कुछ के पास तो कोई व्यवस्था नही है. जिससे वे सभी काफी चिंतित नजर आ रहें है.

0Shares

Chhapra:  सुमित कुमार सिंह माननीय मंत्री विज्ञान और प्रौद्योगिकी बिहार-सह-प्रभारी मंत्री सारण जिला की अध्यक्षता में बाढ़, अतिवृष्टि एवं अन्य आपदाओं से संबंधित समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गयी। सर्वप्रथम माननीय प्रभारी मंत्री का प्रभारी जिला पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त अमित कुमार के द्वारा स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया। तत्पश्चात माननीय मंत्री के द्वारा प्राकृतिक एवं अप्राकृतिक आपदा से मृत हुए कुल 48 व्यक्तियों के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान के रुप में प्रत्येक को 4 लाख रुपये राषि का स्वीकृत्यादेश वितरित किया गया।

बैठक में अपर समाहर्त्ता डॉ गगन के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि 13 सितम्बर 2021 तक कुल 1279.58 एमएम वर्षा होने की सूचना है जबकि सामान्य वर्षापात 1001.36 एमएम तक अनुमानित था। सरकार के आकलन से 21.79 एमएम वर्षापात ज्यादा रिकार्ड की गयी है। वर्ष 2021 में अबतक कुल 11 अंचलों के बाढ़ से प्रभावित होने की जानकारी दी गयी है। इसमें रिविलगंज, सदर छपरा, गरखा, अमनौर, परसा, मकेर, पानापुर, तरैया, दरियापुर, दिघवारा एवं सोनपुर शामिल है। बाढ़ 2021 में अबतक कुल 68 पंचायतों के भी प्रभावित होने की जानकारी दी गयी। कुल 162 गाँव एवं दो लाख पचीस हजार आठ सौ चौबीस लोगों के बाढ़ से प्रभावित होने एवं एक लाख इक्हतर हजार नवासी लोगों के बाढ़ से निष्क्रमित होने की जानकारी दी गयी। बाढ़ में आवागमन के सुचारु ढ़़ग से चलाने के लिए कुल 297 नाव एवं एस.डी.आर.एफ. के तीन दलों के साथ 08 मोटरबोट चलाये जाने की जानकारी दी गयी। बाढ़ से प्रभावित लोगों को दो वक्त का गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने हेतु 41 सामुदायिक रसोई के संचालन किये जाने की जानकारी दी गयी। जिसमें अबतक कुल दो लाख चौवन हजार आठ सौै तीस बाढ़ पीड़ितों को भोजन कराया गया है। प्रभावित परिवारों के बीच बाइस हजार एक सौ दो पॉनिथिन सीट्स का वितरण किया गया एवं प्रभावित परिवारों के बीच 7605 ड्राई राशन पैकेट का वितरण किया गया।
बाढ़ से प्रभावित अंचलों में कुल 189 शरणस्थली चिन्हित किये गये है। जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर बाढ़ से संबंधित 54 प्रकार की मानव दवा के विरुद्ध 47 प्रकार के मानव दवा के उपलब्धता की जानकारी दी गयी। शेष दवा की उपलब्धता के संबंध में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सारण को आदेषित किया गया। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलन्त मेडिकल टीम का गठन किये जाने की बात बताई गयी। बाढ़ शरणस्थली पर पेयजल हेतु कुल 44 अस्थाई चापाकल लगाये गये है तथा 524 अस्थाई शौचालय बनाये गये। कुल 145 चापाकलों की मरम्मति की गयी तथा 890 चापाकलों को संक्रमणरहित बनाया गया। बाढ़ एवं अतिवृष्टि के कारण कुल 85321.6 हेक्टेयर क्षेत्र मे लगी फसल की क्षति होने की जानकारी दी गयी।
बैठक में उपस्थित विधायकगण, पार्षद एवं महापौर के द्वारा विभिन्न समस्याओं के बारे में बताया गया। सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनने के बाद माननीय प्रभारी मंत्री के द्वारा संबंधित पदाधिकारी को आवष्यक दिशा-निर्देश दिया गया। माननीय प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार आमजनों के कल्याण एवं राहत के लिए सतत प्रयत्नशील है। वे स्वयं बाढ़ से जिले में हुई क्षति के आकलन करने पहुॅचे है। क्षति की वास्तविक स्थिति की जानकारी वे माननीय मुख्यमंत्री महोदय को देेगें। इस बीच राहत कार्य में लगे विभिन्न विभाग के पदाधिकरियों को पूरी पारदर्शिता से तत्परतापूर्वक अपने कर्तब्यों का निवर्हन करने का कहा। उन्होंने स्पष्ट रुप से कहा कि ढिलाई व लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों के विरुद्ध सख्त अनुशासनिक कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गयी। अंत में अपर समाहर्त्ता महोदय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
बैठक में माननीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के साथ जिले के माननीय विधायक, पार्षद, महापौर के साथ जिलास्तरीय पदाधिकारीगण, सभी अंचलाधिकारी एवं संबंधित कर्मीगण उपस्थित थे।

0Shares

Taraiya: थाना क्षेत्र के भलुआ भिखारी गांव में मंगलवार की रात्रि में सर्पदंश से एक बच्ची की मौत हो गई. मृतिका उक्त गांव निवासी रविन्द्र दास की 8 वर्षीय पुत्री अलका कुमारी बताई जाती है.

जानकारी के अनुसार अलका मंगलवार की रात्रि में परिवार के सदस्यों के साथ खाना खा कर अपने कमरे में सो रही थी. रात्रि में सोए अवस्था में उसे जहरीले सांप ने डंस लिया. सुबह में परिजनों ने अलका के शरीर पर सांप के डसने की निशान देखकर घबरा गये और तत्काल उसे चिकित्सकों के पास ले गये. लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी. जिस कारण उसकी मौत हो गई.

मृतिका दो भाइयों आदित्य व आयुष के बीच एक बहन थी. जो प्राथमिक विद्यालय भलुआ भिखारी में कक्षा तीन की छात्रा थी. उसके मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उसकी मां चीत्कार मार कर रो रही थी, वहीं दोनों भाई भी बहन के बिछड़ने के गम में गमगीन थे.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के कोपा स्थित अपने आवास पर मांझी विधायक डॉ सत्येंद्र यादव ने मांझी विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालयों के विद्यालय प्रधानों की बैठक की.

विद्यालय में प्रधानों से उन्होंने विद्यालय की आधारभूत स्थिति जैसे बाउंड्री वाल, विद्यालय परिसर में सोलिंग, पेयजल की सुविधा, बच्चों के बैठने हेतु बेंच सहित कई अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी ली.

विद्यालय प्रधानों ने उन्हें अपने विद्यालय की कई अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया.

प्रधानों को संबोधित करते हुए विधायक डॉ सत्येंद्र यादव ने कहा कि उन्होंने अपने कोष से जलालपुर व मांझी के सभी प्राथमिक मध्य व उच्च विद्यालयों को बच्चों के बैठने के लिए बेंच देने की कार्य शुरू किया है. जिन विद्यालयों में बेंच अभी तक नहीं पहुंचा है उनके विद्यालयों में शीघ्र बेंच पहुंचा दिया जाएगा. इसके लिए विद्यालय प्रधानों ने उनके माध्यम से जिला योजना पदाधिकारी के पास आवेदन दिया. उन्होंने कहा कि मार्च 2022 तक प्रत्येक विद्यालय में बेंच की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी. वहीं जहां बाउंड्री वॉल, गेट तथा विद्यालय में सोलिंग नहीं है इसके लिए मनरेगा के पीओ के साथ उनकी बैठक पंचायत चुनाव के आचार संहिता हटने के बाद होगी. जिसमें सभी विद्यालयों के आधारभूत संरचना को दुरुस्त करने पर बल दिया जाएगा.

उन्होंने प्रधानों से कहा कि आप बच्चों के शिक्षण पर ध्यान दें. सरकारी विद्यालयों में खासकर गरीबों के बच्चे ही पढ़ते हैं. उनकी पढ़ाई की मुकम्मल व्यवस्था होनी चाहिए. इस संबंध में उनसे जो सहयोग की अपेक्षा विद्यालय प्रधान करेंगे वह यथासंभव पूरा करेंगे.

उन्होंने बताया कि पहले वे आधारभूत संरचना को दुरुस्त करने का कार्य कर रहे हैं तत्पश्चात विद्यालयों की मॉनिटरिंग की भी व्यवस्था की जाएगी.

मौके पर बीईओ राजेन्द्र सिंह, प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार मिश्र, प्रधानाध्यापक उमेश कुमार सिंह, रविंद्र कुमार सिंह, शशि रंजन सिंह, डी डी ओ प्रशांत कुमार पांडेय, राजेश कुमार, विनय पूरी, भूपेंद्र कुमार सिंह, मंसूर आलम, अभय कुमार तिवारी, अखिलेश्वर पांडेय, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा राजेश यादव, संजय कुमार सिंह, अम्ष्ट गुंजन, रामबाबू यादव, शिक्षक नेता दिलीप कुमार सिंह, शिक्षक नेता सुरेंद्र राम, सुधाकर मिश्र, शैलेन्द्र कुमार सिंह, सुनील कुमार, राजू कुमार पूर्व उपप्रमुख बटेश्वर कुशवाहा सहित सैकड़ों प्रधान उपस्थित थे.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के जलालपुर स्थित उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में सारण साइक्लिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ |इस आशय की जानकारी देते हुए सारण जिला साइक्लिंग संघ के सचिव प्रभातेश पांडेय ने बताया कि साइक्लिंग प्रतियोगिता के अलावा अन्य खेलों में खेलो इंडिया एकेडमी में सारण के बच्चों का चयन हो इस संदर्भ में भी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| इसमें बालक वर्ग के लिए 1600 मीटर दौड़, बालिका वर्ग के लिए 800 मीटर दौड़ ,स्टैंडिंग ब्राड जंप ,हाई जंप वर्टिकल, व साइक्लिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया|

दौड़ प्रतियोगिता में ऋषभ राज प्रथम, सुबोध द्वितीय, मनीष तृतीय स्थान पर रहे जबकि बालिका वर्ग में शिखा कुमारी प्रथम सपना द्वितीय और अंजू तृतीय स्थान पर रही |वही साइक्लिंग प्रतियोगिता में बालक वर्ग में ऋषभ प्रथम सुबोध द्वितीय तथा मनीष तृतीय स्थान पर रहे ,जबकि बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर संजू, मंजू द्वितीय व तृतीय स्थान पर सपना रही|प्रतियोगिता का फाइनल19 सितंबर को आयोजित किया जाएगा |इसमे चयनित प्रतिभागी स्टेट चैम्पियन शीप मे भाग लेंगे|वही सारण की टीम खेलो इंडिया के प्रतिस्पर्धाओ मे भाग लेंगे|बताते चले की जलालपुर की सुहानी कुमारी यही से शुरुवात कर खेलो इंडिया मे चयनित होकर पाटियाला मे गवर्नमेंट आफ इंडिया के स्कालरशिप पर प्रशिक्षण ले रही है|

0Shares

मढ़ौरा: स्थानीय एसडीओ योगेन्द्र कुमार ने पुलिस के साथ रेफरल अस्पताल छापेमारी करके दो लोगों को दलाली के आरोप में हिरासत में लिया है जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप का महौल बना हुआ है। औचक छापेमारी से अस्पताल परिसर में कुछ देर लोग कुछ समझ नहीं पाए कि एसडीओ के नेतृत्व में पुलिस दो संदिग्धों को क्यों पकड़ गाड़ी में बैठा रही।

हालाँकि प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्पताल में दलालों की एक बड़ी फौज खड़ी रहती है और रोगियों को बहला फुसलाकर झांसे में निजी जांच घरों और अस्पतालों में ले जाते हैं इसी की शिकायत किसी व्यक्ति द्वारा फोन से एसडीओ को दिया गया जिसके बाद सोमवार को करीब ग्यारह बजे के आसपास स्थानीय एसडीओ योगेंद्र कुमार थाना के पुलिस के साथ अस्पताल परिसर में संदिग्ध हालात में दलाल किस्म के दो लोगो को पुलिस कस्टडी में उठावा लिया है।

एसडीओ ने बताया कि अस्पताल में दलालों के रहने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की गई है। पुलिस कस्टडी में कुछ संदिग्ध लोग लिए गए लोगों से पूछताछ की जाएगी, यदि उनकी संलिप्तता मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। जबकी स्थानीय अस्पताल कर्मियों ने बताया कि हिरासत में लिया गया एक व्यक्ति अस्पताल का ड्रेसर है जबकी एक युवक सेमरियां का है जो अपनी मां आशा कर्मी को लेकर अस्पताल आया हुआ था। एसडीओ के समक्ष कुछ दलाल खड़े थे जिनकी पहचान नहीं होने के वजह हिरासत में नहीं लिया गया।

0Shares

मशरक: बरसात के पानी से भरे गढ्ढे में डुब जाने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक मशरक थाना क्षेत्र के चांदकुदरिया गांव के कमलदेव राम के 23वर्षीय पुत्र अनुप कुमार राम बताया जाता है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले अंत्य परीक्षण हेतु छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के परोसी अवधेश राम ने बताया कि अनुप कुमार राम अपने छोटे भाई को खोजने के लिए घर से गया था।

चॅवर के पानी में गढे में जा गिरा। तो मछली मारने वाले युवको ने हल्ला किया। अगल बगल के लोग दौड़ कर आए। और अनुप को गढे के पानी से बाहर निकाल मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक अनुप कुमार राम का इसी वर्ष अप्रैल माह में शादी हुआ था। जो भाई में चार भाईयों में सबसे बड़ा भाई था। मृतक के पत्नी नैना देवी का रो रो कर हाल बेहाल हो जा रहा है। प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने मृतक के परिजनों से पुछ तिछ कर शव को अंत्य परीक्षण हेतु छपरा सदर अस्पताल भेज दिया।

0Shares

Taraiya: तरैया थाना क्षेत्र के पचरौड़ बाजार स्थित सब्जी मंडी में रविवार को जाली रुपये से सब्जी की खरीदारी कर रहे एक सरकारी शिक्षक को दुकानदारों ने संदेह के आधार पर पकड़ लिया. जब दुकानदारों ने उक्त शिक्षक की तलाशी ली तो उसके पास रुपयों का बंडल मिला. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तरैया थाने को सूचना दिया.

सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस को ग्रामीणों ने शिक्षक को जाली नोटों के बंडल के साथ पुलिस को सौंप दिया. गिरफ्तार शिक्षक नारायणपुर गांव का रहने वाला है. जो चंचलिया सरकारी विद्यालय में कार्यरत है.

सब्जी बिक्रेता छोटू साह ने बताया कि उनके यहां से आरोपी शिक्षक ने 60 रुपये तथा धनंजय कुमार के यहा से एक सौ रुपये की खरीदारी की साथ ही सौ-सौ रुपये का नोट दिए. जब उनलोगों को संदेह हुआ तो वे लोग सौ रुपये के नोट को पानी से भीगो कर देखा तो वह नकली नोट था. जिसके बाद दुकानदारों ने शिक्षक को पकड़ लिया और नकली नोट के बारे में पूछताछ करने लगे. शिक्षक का स्पष्ट जवाब नहीं मिलने पर उसकी तलाशी लिया तो उसके पास नकली नोट का बंडल था. जिसके बाद ग्रामीणों ने हल्ला मचाया और पुलिस को सूचना देकर उक्त शिक्षक को पुलिस के हवाले कर दिया.

स्थानीय दुकानदारों का कहना था कि पूर्व में भी वह शिक्षक नकली नोटों से उसके यहां सब्जी तथा अन्य दुकानदारों से खरीदारी कर चुका है.

इस सम्बंध में तरैया थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह ने बताया कि नकली नोट के साथ गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है.

0Shares

पटना: स्वास्थ्य विभाग ने इस दिनों बच्चों को होनेवाले वायरल बुखार को लेकर जिलों को अलर्ट किया है. साथ ही विभाग की ओर से गोपालगंज, सीवान और सारण में डॉक्टरों की टीमें भेज कर प्रभावित गांवों से बुखार से पीड़ित बच्चों के सैंपल जांच के लिए मंगाये जा रहे हैं.

राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने बताया कि तीन जिलों में बच्चों के बुखार से पीड़ित होने की सूचना मिलने के बाद टीमें भेज दी गयी हैं. उन्होंने बताया कि गोपालगंज जिले के एक गांव में एक बच्चे की मौत बुखार के कारण हुई है.

इसको लेकर उस गांव के 50 बच्चों के सैंपल पीएमसीएच भेजे गये हैं. इन सैंपलों की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही बुखार के वास्तविक कारणों का पता चलेगा. उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सीवान और सारण जानेवाली टीमों ने भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं.

उन्होंने बताया कि यह मौसमी बुखार है. स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर सभी जिलों को अलर्ट भी कर दिया है. साथ ही सभी अस्पतालों में बच्चों के इलाज की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर दी गयी है. इधर शुक्र की बात ये है कि अब तक किसी बच्चे की मौत की सूचना नहीं है.

0Shares