Chhapra: युवा क्रांति रोटी बैंक अपना तीसरा वर्षगांठ मनाएगी.  संस्था के द्वारा भोजन के साथ साथ ब्लड ब्लड डोनेशन, विटामिन सी कैप्सूल का वितरण, कपड़ा वितरण, पौधा रोपण आदि कार्य किया जाता है. उक्त बातें संस्थापक ईo विजय राज ने कहीं.

उन्होंने बताया कि तीन सालों से संस्था शहर के विभिन्न चौक चौराहों एवं छपरा जंक्शन परिसर में रात्रि भोजन निशुल्क वितरण कराती है. साथ में एक और आवश्यक कार्य गरीब एवं असहाय कन्याओं का विवाह करवा ऐसे सरहनीय कार्यों को अंजाम देती है. ये हमारा तीसरा वर्षगांठ है जिसे सफ्ताहिक कार्यक्रम की तरह हम सब मनाएंगे.

वर्षगांठ पर ब्रांड एम्बेसडर एक्ट्रेस वैष्णवी ने कहा मुख्य अतिथि IGLAM संस्थापक देवजानी मित्रा, मॉडल सोनालिका पांजा, सोनालिका सिन्हा, मधु मंजरी राजद नेत्री बिहार प्रदेश, गायिका सागारिका वर्मा, गायक सनी दुबे आ रहे है.

वही अध्यक्षा आकृति रचना ने कहा कि युवा क्रांति रोटी बैंक के वार्षिकोत्सव ब्लड डोनेशन, फल वितरण, औषधि वितरण, कपड़ा वितरण किया  जायेगा.

इस मौके पर सलाहकार सुधाकर प्रसाद, मीडिया प्रभारी राशिद रिज़वी, संरक्षिका नूतन गुप्ता, सदस्य बवाली, रवि लड्डू, अमरेश राइडर आदि उपस्थित रहे.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के देवरिया गांव में शौचालय बनाने के लिए राशि देने के बहाने पहुंचे, अपने को प्रखंड का कर्मचारी बताते हुए दो उच्चको ने एक महिला से उसके जेवर लेकर फरार हो गए. जिसकी कीमत 40,000 से अधिक की बताई गई है.

घटना के संबंध में पीड़िता स्व गौतम माझी की पत्नी चम्पा कुंवर ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक रविवार को उनके घर पहुंचे और उनसे कहा कि माता जी आपके ₹12000 ब्लॉक से आए हैं. आपने कोरोना की दोनों सुई ले ली है. जब पीड़ित महिला ने बताया कि हा ले ली है. तो दोनों युवकों ने उसे आधार कार्ड मांगा, आधार कार्ड दिखाने पर उन्होंने कहा कि ठीक है. आपका ₹12000 आया है, आप फोटो खिंचवाकर ले लीजिए. लेकिन महिला उस समय कान की बाली गले में सोने की जिउतिया तथा नाक में सोने का गहना पहनी हुई थी. उन दोनों युवकों ने बताया कि सभी गहने आप उतार दीजिए अन्यथा आपको अमीर जानकर पैसा नहीं मिलेगा.

इस बाबत महिला ने गहने उतार दिए तब दोनों युवकों ने कहा कि आप आप घर में जाकर कपड़ा चेंज करके आइए. महिला भीतर घर में गई जबकि गहने वहीं पर छोड़ कर गई थी. इसी क्रम में दोनों युवक गहने उठा कर चलते बने. उधर घर से जब वह निकली तो दोनों युवक गायब हो गए थे. इस बावत महिला का रो-रोकर बुरा हाल था. महिला अपनी आपबीती सभी को बता रही थी.

0Shares

अमनौर: तालाब में डूबने से एक युवक की हुई मौत हो गयी. युवक अहले सुबह ही तलाब में मछली मारने गया था. जहाँ पैर फिसलने से अधिक गड्ढे में चला गया. जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई. मृतक युवक रसूलपुर पंचायत के रहीमपुर गांव निवासी स्व दशरथ महतो के पुत्र 23 वर्षीय उदय महतो बताया जाता है.

घटना के बाद पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया. मां बच्ची देवी पुत्र की मौत से बिल्ख बिल्ख के रो रही थी वही अन्य परिजनों के रुन्दन कुंदन से गांव में मातम सा छा गया.

ग्रामीणों ने बताया कि अहले सुबह उठकर रहीमपुर गच्छी की तरफ तलाब में मछली पकड़ने चला गया था. लगातार हो रही वर्षा के कारण तलाब के पानी लबालब भरा हुआ है. अचानक पैर फिसलने से अंदर गड्ढे पानी मे चला गया जहाँ पानी मे डूबने से उसकी मौत हो गई. देर से लोगो की सूचना मिली स्थानीय गोताखोरों के मदद से तलाब से उसका शव निकाला गया.

सूचना पाकर अमनौर पुलिस पहुँच घटना की तहकीकात किया. शव को कब्जे में कर छपरा पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया।मृतक चार भाई में सबसे छोटा था. पिता पहले ही स्वर्ग सिधार गए है।माँ भाई के दुलारा लड़का था.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में जयंती पर महापुरुष द्वय को शिक्षकों तथा छात्र छात्राओ ने याद किया. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री तैल चित्रो पर सभी ने पुष्प अर्पित कर उन्हे नमन किया.

उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मंगोलापुर मठिया में उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पांडेय ने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत से भारतीयो को आजादी दिलाने वाले और राष्ट्रपिता की उपाधि से सम्मानित महात्मा गांधी दुनिया भर मे प्रसिद्ध हैं. उन्होंने पूरी दुनिया कौ शांति व अहिंसा का पाठ पढाया. वहीं अन्य शिक्षकों ने उन्हें पुष्प अर्पित कर नमन किया तथा अपनी श्रद्धांजलि दी.

विद्यालय में इस अवसर पर क्विज कॉन्टेस्ट का भी आयोजन किया गया तथा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. वही मध्य विद्यालय संवरी मठ, कन्या मध्य विद्यालय जलालपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जलालपुर, मध्य विद्यालय सम्होता, मध्य विद्यालय कोपा, सन्यासी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सम्होता, मध्य विद्यालय टरवां पोझियां, उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवरिया, मध्य विद्यालय भटकेसरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय संवरी पूरी टोला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवरिया हसुलाही, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खोरोडीह प्राथमिक विद्यालय बसडीला मे भी गांधी जयंती तथा लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर शिक्षकों ने तथा छात्र-छात्राओं ने महापुरुषों द्वय तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.

कार्यक्रमों में शिरकत करने वालों में प्रधानाध्यापक उमेश कुमार सिंह, उत्तम शाह सत्यनारायण साह, सुरेश कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, अंब स्ट गुंजन, शैलेंद्र कुमार सिं , राजेश कुमार, अविनाश तिवारी, धीरज तिवारी मुकेश तिवारी भी शामिल थे.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के जलालपुर स्थित गांधी सेवा आश्रम में महात्मा गांधी की 152 वी जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई. कार्यक्रम में शामिल होते हुए महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने उनके आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया तथा अपनी श्रद्धांजलि दी.

गांधी सेवा आश्रम के सभागार में आयोजित जयंती समारोह में उन्होंने बोलते हुए कहा कि सत्य और अंहिसा को लेकर बापू के विचार हमेशा से न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया का मार्गदर्शन करते रहे है और आगे करते रहेंगे. उन्होने ग्राम स्वराज तथा केन्द्र सरकार द्वारा उस संदर्भ मे किए जा रहे कार्यों की विस्तार से चर्चा की.

मौके पर जेपी सेनानी ललनदेव तिवारी , कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश तिवारी , समाज सेवी भरत सिंह, युवा नेता प्रमोद सीग्रीवाल, सदन कुमार सिंह ,नीलेश सिंह, नीतीश पांडेय ,पंकज सिंह, विजय यादव सहित दर्जनो अन्य भी थे.

0Shares

Chhapra: महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर गांधी चौक स्थित प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर इनरव्हील क्लब छपरा के सदस्यों ने महात्मा गांधी के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया.

इस पुष्पांजलि समारोह में अध्यक्ष अपर्णा मिश्रा, अलका जैन, मधुलिका तिवारी, किरण सहाय, रानी सिन्हा, अनुराधा सिन्हा एवं अन्य इनरव्हील सदस्या उपस्थित थी.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानपुर हिंदी के प्रधानाध्यापक रवींद्र कुमार सिंह के सेवानिवृत्ति के पश्चात विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. विद्यालय के शिक्षकों व छात्र छात्राओं ने उन्हें अंग वस्त्र छाता तथा धार्मिक पुस्तक देकर सम्मानित किया.  उनके प्रति उद्गार व्यक्त करते हुए प्रधानाध्यापक उमेश कुमार सिंह ने कहा कि रवींद्र बाबू जैसे शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं. उन्होंने अपनी सेवा से विद्यालय को उत्कृष्ट बनाया है. उन्होने अपने सरल स्वभाव विद्वता , बेहतर विद्यालय प्रबंधन से जलालपुर के शिक्षकों में अलग पहचान बनाई है. उनकी बेदाग सेवा सभी शिक्षकों के लिए अनुकरणीय है. उपस्थित सभी ने उनके दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना की.  मौके पर मणीन्द्र कुमार पांडेय, जीतेन्द्र कुमार मिश्र राजेश कुमार, देवेंद्र कुमार मिश्र, अवधेश कुमार सिंह गोलू कुमार सिंह, शंभू कुमार, देवेन्द्र मिश्रा, विनोद कुमार सिंह सहित कई अन्य भी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं0) सारण डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा बताया गया कि पंचायत आम निर्वाचन-2021 के अंतर्गत मॉझी प्रखंड में दिनांक 29.09.2021 को हुए द्वितीय चरण के मतदान का मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न करा लिया गया है. कुल 330 वार्ड सदस्य का मतगणना परिणाम घोषित कर दिया गया है. पंच के लिए हुए मतदान में 11 निर्विरोध चुने गये है, कुछ पद रिक्त है जबकी शेष का परिणाम घोषित कर दिया गया है.

जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं0) के द्वारा बताया गया कि मॉझी प्रखंड के

महम्मदपुर पंचायत से मुखिया पद हेतु सीया देवी
भजौना नचाप पंचायत से प्रमेन्द्र कुमार सिंह
भलुआ बुजुर्ग पंचायत से दीपक कुमार मिश्रा
मुबारकपुर पंचायत से आरती देवी
मटियार पंचायत से सुनैना देवी
चेफुल पंचायत से विनीता देवी
गोबरहीं पंचायत से सुनील कुमार सिंह
शीतलपुर पंचायत से पुष्पा देवी
ताजपुर पंचायत से मनीष कुमार सिंह
बरेजा पंचायत से राजेश पाण्डेय
मदनसाठ पंचायत से राम बहादुर सिंह
घोरहट पंचायत से प्रमिला देवी
डुमरी पंचायत से उषा देवी
जैतपुर पंचायत से देव सुन्दर देवी
इनायतपुर पंचायत से गीता देवी
नसीरा पंचायत से कमलावती देवी
बलेसरा पंचायत से रिंकू देवी
दाउदपुर पंचायत से अभिषेक कुमार सिंह
लेजुआर पंचायत से माधुरी देवी
बंगरा पंचायत से कन्हई साह
सोनबरसा पंचायत से सीमा भगवानजी राय
मरहाँ पंचायत से मुन्ना साह
कौरु-धौरु पंचायत से बीना देवी को निर्वाचित घोषित किया गया है.

मॉझी प्रखंड के महम्मदपुर पंचायत से सरपंच पद हेतु फूल कुमारी देवी , भजौना नचाप पंचायत से राजवन्ती देवी, भलुआ बुजुर्ग पंचायत से आशुतोष कुमार दूबे, मुबारकपुर पंचायत से पुष्पा देवी, मटियार पंचायत से अर्जून भगत, चेफुल पंचायत से काँती देवी, गोबरहीं पंचायत से भरत सिंह, शीतलपुर पंचायत से पुष्पा देवी, ताजपुर पंचायत से प्रेमचंद साह, बरेजा पंचायत से विजय शंकर शुक्ल, मदनसाठ पंचायत से माला देवी, घोरहट पंचायत से निर्मला देवी, डुमरी पंचायत से धीरज कुमार, जैतपुर पंचायत से श्री भगवान मॉझी, इनायतपुर पंचायत से सुनैना देवी, नसीरा पंचायत से पानपति देवी, बलेसरा पंचायत से जानकी देवी, दाउदपुर पंचायत से षिवजी सिंह, लेजुआर पंचायत से मिन्टु देवी, बंगरा पंचायत से हुकुम सिंह, सोनबरसा पंचायत से संगिता देवी, मरहाँ पंचायत से पुनीलाल साह एवं कौरु-धौरु पंचायत से हेवन्ती देवी को निर्वाचित घोषित किया गया है।

मॉझी प्रखंड के पंचायत समिति के लिए निर्वाचित सदस्यों में महम्मदपुर-1 से ललिता कुमारी, महम्मदपुर-2 से असलम अंसारी, भजौना नचाप से अंजू देवी, भलुआ बुर्जुग से सानमति देवी, मुबारकपुर से रुकषाना खातुन, मटियार-1 से सागा देवी, मटियार-2 से ज्योति देवी, चेफुल-1 से लालती देवी, चेफुल-2 से दीपा चौधरी, गोबरहीं-1 से कमला देवी, गोबरहीं-2 से सबिता तिवारी, शीतलपुर से मुन्ना अंसारी, ताजपुर-1 से मनोज कुमार सिंह, ताजपुर-2 से राम एकबाल सहनी, बरेजा-1 से अजय कुमार पाण्डेय, बरेजा-2 से दीपमाला देवी, मदनसाठ-1 से रंजीत कुमार सिंह, मदन साठ-2 से अजय सिंह, घोरहट-1 से लक्ष्मण यादव, घोरहट-2 से अंगद कुमार साह, घुमरी-1 से संतोष कुमार गॉड, घुमरी-2 से सिकन्दर यादव, जैतपुर-1 से राकेश कुमार राय, जैतपुर-2 से पिन्टू चौरसिया, इनायतपुर-1 अमरावती देवी, इनायतपुर-2 से संतोष कुमार गिरी, नसीरा से कालावती देवी, बलेसरा से रेखा कुमारी, दाउदपुर-1 से सुशील महतो, लेजुआर से बबीता देवी, बंगरा से रुपा देवी, सोनबरसा से मंजू देवी, मरहाँ से पार्वती कुॅअर, कौरु-धौरु से अम्रिता पाण्डेय शामिल है.

जिला परिषद् के लिए निर्वाचित सदस्यों में भाग-9 से गोल्डी कुमार, भाग से कान्ती देवी, भाग-3 से रघुवंष सिंह एवं भाग-4 से बंदना कुमारी शामिल है.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं0) सारण डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा बताया गया कि पंचायत आम निर्वाचन-2021 के अंतर्गत मॉझी प्रखंड में दिनांक 29.09.2021 को हुए द्वितीय चरण के मतदान का मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न करा लिया गया है. कुल 330 वार्ड सदस्य का मतगणना परिणाम घोषित कर दिया गया है. पंच के लिए हुए मतदान में 11 निर्विरोध चुने गये है, कुछ पद रिक्त है जबकी शेष का परिणाम घोषित कर दिया गया है.

जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं0) के द्वारा बताया गया कि मॉझी प्रखंड के

महम्मदपुर पंचायत से मुखिया पद हेतु सीया देवी
भजौना नचाप पंचायत से प्रमेन्द्र कुमार सिंह
भलुआ बुजुर्ग पंचायत से दीपक कुमार मिश्रा
मुबारकपुर पंचायत से आरती देवी
मटियार पंचायत से सुनैना देवी
चेफुल पंचायत से विनीता देवी
गोबरहीं पंचायत से सुनील कुमार सिंह
शीतलपुर पंचायत से पुष्पा देवी
ताजपुर पंचायत से मनीष कुमार सिंह
बरेजा पंचायत से राजेश पाण्डेय
मदनसाठ पंचायत से राम बहादुर सिंह
घोरहट पंचायत से प्रमिला देवी
डुमरी पंचायत से उषा देवी
जैतपुर पंचायत से देव सुन्दर देवी
इनायतपुर पंचायत से गीता देवी
नसीरा पंचायत से कमलावती देवी
बलेसरा पंचायत से रिंकू देवी
दाउदपुर पंचायत से अभिषेक कुमार सिंह
लेजुआर पंचायत से माधुरी देवी
बंगरा पंचायत से कन्हई साह
सोनबरसा पंचायत से सीमा भगवानजी राय
मरहाँ पंचायत से मुन्ना साह
कौरु-धौरु पंचायत से बीना देवी को निर्वाचित घोषित किया गया है.

मॉझी प्रखंड के महम्मदपुर पंचायत से सरपंच पद हेतु फूल कुमारी देवी , भजौना नचाप पंचायत से राजवन्ती देवी, भलुआ बुजुर्ग पंचायत से आशुतोष कुमार दूबे, मुबारकपुर पंचायत से पुष्पा देवी, मटियार पंचायत से अर्जून भगत, चेफुल पंचायत से काँती देवी, गोबरहीं पंचायत से भरत सिंह, शीतलपुर पंचायत से पुष्पा देवी, ताजपुर पंचायत से प्रेमचंद साह, बरेजा पंचायत से विजय शंकर शुक्ल, मदनसाठ पंचायत से माला देवी, घोरहट पंचायत से निर्मला देवी, डुमरी पंचायत से धीरज कुमार, जैतपुर पंचायत से श्री भगवान मॉझी, इनायतपुर पंचायत से सुनैना देवी, नसीरा पंचायत से पानपति देवी, बलेसरा पंचायत से जानकी देवी, दाउदपुर पंचायत से षिवजी सिंह, लेजुआर पंचायत से मिन्टु देवी, बंगरा पंचायत से हुकुम सिंह, सोनबरसा पंचायत से संगिता देवी, मरहाँ पंचायत से पुनीलाल साह एवं कौरु-धौरु पंचायत से हेवन्ती देवी को निर्वाचित घोषित किया गया है।

मॉझी प्रखंड के पंचायत समिति के लिए निर्वाचित सदस्यों में महम्मदपुर-1 से ललिता कुमारी, महम्मदपुर-2 से असलम अंसारी, भजौना नचाप से अंजू देवी, भलुआ बुर्जुग से सानमति देवी, मुबारकपुर से रुकषाना खातुन, मटियार-1 से सागा देवी, मटियार-2 से ज्योति देवी, चेफुल-1 से लालती देवी, चेफुल-2 से दीपा चौधरी, गोबरहीं-1 से कमला देवी, गोबरहीं-2 से सबिता तिवारी, शीतलपुर से मुन्ना अंसारी, ताजपुर-1 से मनोज कुमार सिंह, ताजपुर-2 से राम एकबाल सहनी, बरेजा-1 से अजय कुमार पाण्डेय, बरेजा-2 से दीपमाला देवी, मदनसाठ-1 से रंजीत कुमार सिंह, मदन साठ-2 से अजय सिंह, घोरहट-1 से लक्ष्मण यादव, घोरहट-2 से अंगद कुमार साह, घुमरी-1 से संतोष कुमार गॉड, घुमरी-2 से सिकन्दर यादव, जैतपुर-1 से राकेश कुमार राय, जैतपुर-2 से पिन्टू चौरसिया, इनायतपुर-1 अमरावती देवी, इनायतपुर-2 से संतोष कुमार गिरी, नसीरा से कालावती देवी, बलेसरा से रेखा कुमारी, दाउदपुर-1 से सुशील महतो, लेजुआर से बबीता देवी, बंगरा से रुपा देवी, सोनबरसा से मंजू देवी, मरहाँ से पार्वती कुॅअर, कौरु-धौरु से अम्रिता पाण्डेय शामिल है.

जिला परिषद् के लिए निर्वाचित सदस्यों में भाग-9 से गोल्डी कुमार, भाग से कान्ती देवी, भाग-3 से रघुवंष सिंह एवं भाग-4 से बंदना कुमारी शामिल है.

0Shares

इसुआपुर: पंचायत चुनाव के पांचवे चरण के तहत होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे दिन प्रत्यशियों की बेतहाशा भीड़ प्रखंड कार्यालय पर लगी रही. सुबह से ही प्रत्यशियों का तांता लगा रहा. शाम तक प्रत्यासी नामांकन कराने के लिए आते रहे. शुक्रवार को 13 पंचायतों के विभिन्न पदों को लेकर 433 प्रत्यशियों ने नामांकन पत्र प्रखंड कार्यालय में जमा किया. जिसमे बीडीसी के 46, मुखिया के लिए 23, वार्ड के लिए 263, सरपंच के लिए 21 एवं पंच के लिए 80 प्रत्यशियों ने नामांकन किया.

जिसमें लौंवा पंचायत से मुखिया पद के लिए निवर्तमान मुखिया ममता देवी, खुशबू कुमारी पंचायत समिति सदस्य भाग-2 से बबीता देवी, माधुरी देवी, सुनीता देवी, सोनी देवी केरवां पंचायत से सरपंच पद से पूर्व सरपंच किरण देवी, छपिया पंचायत से मुखिया पद के लिए निवर्तमान मुखिया मीना देवी, निक्की देवी, सुनीता देवी, पंचायत समिति सदस्य पद से रामाधार सिंह, राकेश कुमार राम, संजू देवी, रामचौरा पंचायत से मुखिया पद के लिए निवर्तमान मुखिया तथा मुखिया संघ के अध्यक्ष बिगन मांझी, सरपंच पद से निवर्तमान सरपंच गुड़िया देवी, पंचायत समिति सदस्य पद से विजय कुमार सिंह, ममता देवी, जैथर पंचायत से मुखिया पद से पूर्व मुखिया महाराणा प्रताप सिंह, समिति से रंभा देवी, सरपंच पद से भागीरथ भिखारी, डटरा पुरसौली पंचायत से मुखिया पद के लिए कुमार सोनू, पंचायत समिति भाग 5 से विनीत कुमार सिंह, निपनिया पंचायत से मुखिया के लिए राखी देवी, इसुआपुर पंचायत से सरपंच पद से जवाहर सिंह, समिति सदस्य पद से राजेंद्र महतो, रामपुर अटौली पंचायत से सरपंच पद से संजय ओझा, समिति सदस्य पद से किरण देवी ने मुख्य रुप से नामांकन किया.

0Shares

Panapur: पानापुर थाना क्षेत्र के धेनुकी बाजार स्थित सीएसपी बैंक के संचालक से हथियार के बल पर मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने गुरुवार की शाम चार लाख पन्द्रह हजार रुपये लूट लिए.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि धेनुकी बाजार स्थित सीएसपी संचालक बबन साह तरैया स्टेट बैंक से गुरुवार की शाम रुपये लेकर घर लौट रहे थे कि इसी बीच एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने उनका पीछा करते हुए तरैया पानापुर सड़क पर फकुली पोखरा के पास सुनसान जगह देख उन्हें रोक लिया. हथियार का भय दिखाकर रुपयों से भरा थैला छीनकर फरार हो गया. घटना के बाद सीएसपी बैंक संचालक ने पानापुर थाने पहुँच कर घटना की जानकारी दी. जिसके बाद स्थानीय थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

0Shares

जलालपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के आइटीबीपी के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 331 पर गुरुवार को दोपहर बाद बाइक पर सवार तीन युवक अज्ञात वाहन के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से एक की मौत पटना इलाज के लिए ले जाने के क्रम में हो गई. मृत युवक सकड्डी का जयप्रकाश ठाकुर का 17वर्षीय पुत्र सूरज कुमार ठाकुर बताया गया है. दो अन्य घायलों में सकड्डी के ही अशोक ठाकुर का 20 वर्षीय पुत्र अभिषेक ठाकुर तथा बसडिला के सच्चिदानंद शर्मा का 16वर्षीय पुत्र राजन शर्मा शामिल है.

घटना आइटीबीपी के समीप की बताई गई है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि एक बाइक पर सवार होकर तीनो युवक आय, जाति प्रमाण पत्र बनवाने तथा दवा खरीदने के लिए जलालपुर गए हुए थे. लौटने के क्रम में आईटीबीपी के समीप किसी चार चक्का अज्ञात वाहन के धक्के से सड़क पर गिर गए थे. गंभीर रूप से घायल तीनो को जलालपुर पुलिस की गश्ती टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर पहुंचाया तथा उनके परिजनों को सूचना दी. तीनो की स्थिति गंभीर थी, उन्हें तुरंत सदर अस्पताल छपरा रेफर किया गया. इनमे से 17 वर्षीय सूरज ठाकुर की स्थिति नाजुक होने पर उसे पटना के लिए रेफर किया गया. लेकिन पटना ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था.

0Shares