Chhapra: हनुमान जयंती समारोह का 54 वां अधिवेशन शहर के मारुति मानस मंदिर में शुरू हो गया है. अधिवेशन 3 नवंबर तक चलेगा.

अधिवेशन में देश के जाने-माने प्रवचनकर्ता प्रवचन को पहुंचेंगे. इस अधिवेशन में जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री रत्नेश जी, सन्यासिनी पंछी देवी, कृष्णानंद त्रिपाठी, वैराग्य नंद जी परमहंस, सुधीर जी व्यास, ओम प्रकाश मिश्रा, संजय त्रिपाठी और शिववचन जी प्रवचन करेंगे.

कार्यक्रम की शुरुआत रामार्चा पूजा के साथ हुई. इसके साथ ही 26 दिसंबर से 3 नवंबर तक हनुमान जी की विशेष आरती, रामचरितमानस का सामूहिक नवाह परायण, पुरुष सूक्त एवं श्री सूक्त से हवन, उपदेश एवं प्रवचन होंगे. उपदेश एवं प्रवचन दोपहर 2:00 बजे से संध्या 5:30 बजे तक और शाम 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक होंगे.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी डाॅ निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा बताया गया कि इस वर्ष दीपावली पर्व 04 नवम्बर को मनाई जाएगी। 03 नवम्बर को धनतेरस है। धनतेरस के दिन आमजन द्वारा खरिददारी की जाती है जिससे बाजारों में भीड़-भाड़ होना आमबात है। दीपावली के रात्रि में लोग घरों में दीपश्रृख्ला आदि प्रज्जवलित करते है। कई स्थानों पर पंडाल लगाकर लक्ष्मी जी की प्रतिमा स्थापित कर भब्य पूजा का आयोजन भी किया जाता है। ऐसे में पूजा पंडालों, बाजारों, मंदिरों एवं सार्वजनिक स्थलों पर भीड़-भाड़ रहेगी। जिससे कोविड संक्रमण बढ़ने की संभावना रहेगी।

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नही हुआ है और राज्य भर में वायरल फीवर का प्रसार देखा जा रहा है। ऐसे में जिलाधिकारी के द्वारा आमजन को पर्व-त्योहार के मौके पर भीड़-भाड़ से बचने एवं राज्य सरकार के द्वारा समय-समय निर्गत कोरोना गाईड लाईन का अनुपालन करने का निदेश दिया गया है। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि विगत दिनों में बकरीद, मुहर्रम, जन्माष्टमी और दुर्गा पूजा का त्योहार जिलावासियों द्वारा पूर्णतः शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया गया है जो बहुत अच्छी बात है।

जिलाधिकारी ने कहा कि छपरा शहर के सुनारपट्टी एवं साहेगंज में दीपावली के दिन काली पूजा का भी आयोजन किया जाता है जिसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी, सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर को कोविड-19 से संबंधित गाईड लाईन का अनुपालन करवाने का निदेश दे दिया गया है। त्योहार को घ्यान में रखकर भगवान बाजार, छपरा मुफस्सिल तथा सोनपुर सहित सभी संबंधित थानाध्यक्ष को लगातार गश्ती जारी रखने का निदेश दे दिया गया है ताकि देर रात्रि में स्टेशनों पर उतरने वाले यात्रियों अपने घरों तक पहँूचने में कोई परेशानी न हो, किसी संभावित घटना से बचा जा सके।

जिलाधिकारी के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को यह निर्धारित करने का निदेश दिया गया है कि पटाखें के भंडारण एवं ब्रिक्री बिना पूर्वानुमति के न किया जाय। धनतेरस के दिन देर रात तक दुकानें खुली रहेंगी एसे में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का भी निदेश दे दिया गया है। विधि-व्यवस्था संधारण हेतु सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, सोनपुर एवं मंढ़ौरा अपने अपने क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था के प्रभार में रहेगे। जिला स्तर पर जिला आपदा नियंत्रण कक्ष चौबीस घंटे कार्यरत रहेगा जिसका दूरभाष संख्या-06152-245023 है। विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में डाॅ गगन, अपर समाहत्र्ता-सह- अपर जिला दण्डाधिकारी, सारण, रहेंगे

0Shares

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) -सह- जिलाधिकारी, सारण डॉ निलेश रामचंद्र देवरे, के द्वारा शांतिपूर्ण ढ़ग से मतगणना संपन्न कराने के लिए दिनांक 26 अक्टूबर को इसुआपुर एवं दिनांक 27 अक्टूबर को तरैया प्रखंड का मतगणना की तिथि निर्धारित की गई.

आज इसुआपुर एवं तरैया प्रखंड में पंचायत निर्वाचन के उपरांत इसुआपुर प्रखंड के लिए मतगणना की तिथि 26 अक्टूबर 2021 को निर्धारित की गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) -सह- जिला पदाधिकारी सारण डॉ निलेश रामचंद्र देवरे के द्वारा बताया गया कि मतगणना स्थल लोक नायक जयप्रकाश नारायण इंजीनियरिंग कॉलेज में इसुआपुर प्रखंड के लिए मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मीगणों को 26 अक्टूबर को मतगणना स्थल पर 5:00 बजे प्रातः काल में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है।

इसी प्रकार तरैया प्रखंड के निर्वाचन उपरांत मतगणना की तिथि 27 अक्टूबर 2021 निर्धारित है, अतः तरैया प्रखंड के लिए मतगणना में प्रतिनियुक्त कर्मी गणों को मतगणना स्थल पर 27 अक्टूबर 2021 के प्रातः काल में 5:00 बजे निश्चित रूप से रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है।

0Shares

Chhapra: कोरोना के टीकाकरण के शुरू होते ही लोग इस वैश्विक महामारी से लापरवाह होकर मास्क लगाना भूल चुके हैं. अधिकतर लोग बेपरवाह दिखाई दे रहे हैं. बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर लोग मास्क पहनना भी अब उचित नहीं समझ रहे हैं. टीकाकरण के बाद भी अपने बचाव के लिए मास्क पहनना जरूरी है.

हालांकि अभी तक शत प्रतिशत वैक्सीन नहीं हुआ है. वैज्ञानिकों की माने तो टीकाकरण होने के बाद भी मास्क लगाना समय-समय पर हाथ धोना आवश्यक है. वैश्विक महामारी कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर राज्य सरकार और केंद्र सरकार लगातार लोगों को जागरूक करने में जुटी है.

केंद्र सरकार के आंकड़े के अनुसार अब तक 100 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है.

टीकाकरण के बाद भी सतर्कता बरतने की जरूरत है. मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग जरूरी है. हालांकि शहर से लेकर गांव तक लोग लापरवाही कर रहें है और मास्क नही लगा रहें है. जिससे बीमारी के फैलने का खतरा बढ़ता हुआ प्रतीत हो रहा है.

0Shares

Chhapra: कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में देश ने कीर्तिमान स्थापित किया है। जिसमें बिहार के साथ-साथ सारण जिला का भी योगदान काफी महत्वपूर्ण रहा है। कोरोना वैक्सीन का 100 करोड़ का आंकड़ा पार हो गया है। इस बात से स्वास्थ्यकर्मियों में खुशी की लहर है।

सदर अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों ने इस बात का जश्न मनाया। टीकाकरण केंद्र पर केक काटा गया। साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों के बीच मिठाइयां बांटी गईं। इस उपलक्ष्य में सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों और नर्सों के द्वारा अलग-अलग रंगोली बनायी गयी। सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार तथा डीआईओ और अन्य पदाधिकारियों के द्वारा रंगोली का अवलोकन किया गया। इस दौरान यह देश के साथ जिले के लिए गौरव की बात है कि लोगों ने टीकाकरण अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और वैक्सिनेशन कराया। यही कारण है कि 100 करोड़ का आंकड़ा पार हो गया है। देश में सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन दी गयी। दिन-रात कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लगाने का फैसला बिल्कुल सही था।

स्वास्थ्य प्रबंधक की देखरेख में बनायी गयी रंगोली
सदर अस्पताल में स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद की देख-रेख में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमें ओपीडी, इमरजेंसी, प्रसव कक्ष, एसएनसीयू तथा अन्य विभाग के स्टाफ नर्सों तथा कर्मियों के द्वारा आकर्षक रंगोली बनायी गयी। इस दौरान पूरे परिसर को कृत्रिम रौशनी से सजाया गया था। रंगोली प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मियों व टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सिविल सर्जन के द्वारा सम्मानित किया गया।

भ्रांतियों को दूर करने में स्वास्थ्यकर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण
सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार ने कहा कि शुरुआत में वैक्सीन के प्रति लोगों में हिचकिचहट भी देखने को मिली। जागरूकता की कमी के कारण लोग इसे लेने से पीछे हटते दिखे। खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में लोगों में वैक्सीन को लेकर तरह तरह की भ्रांतियां फैली हुई थीं। उन भ्रांतियों को दूर कर लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्य में तमाम कर्मियों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही। समय-समय पर जिले के धार्मिक गुरुओं का सहयोग खासकर कोविड- 19 वैक्सीन के प्रति फैली अफवाहों को दूर करने में, प्रबुद्ध लोगों से कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाने में, युवाओं का सहयोग कोविड- 19 टीकाकरण में आगे आकर लगाने में ऐसे कर्इ अनगिनत अवसरों पर मिला जिसे भुला नहीं जा सकता। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार, डीआईओ डॉ. चंदेश्वर सिंह, डीपीएम अरविन्द कुमार, डीएस डॉ. रामइकबाल प्रसाद, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. रंजितेश कुमार, एसएमसी आरती त्रिपाठी, राजेश्वर प्रसाद, बंटी कुमार रजक समेत अन्य मौजूद थे।

0Shares

Chhapra: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हिंदू जागरण मंच तथा विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त नेतृत्व में बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना का पुतला दहन कर विरोध जताया.

कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार से मांग किया कि जिस भी देश में कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं के मान बिंदुओं पर या हिंदुओं पर हमला हो अत्याचार हो उस देश पर हमला कर नेस्तनाबूद कर देना चाहिए, ताकि आगे से फिर कोई देश यह जिहादी गतिविधि के लोग हिंदुओं पर हमला करने से पहले 100 बार जरूर सोचें.

कार्यक्रम का नेतृत्व विहिप जिला मंत्री धनंजय कुमार तथा हिंदू जागरण मंच जिला अध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता के संयुक्त नेतृत्व में छपरा शहर का नगर भ्रमण कर पुतला दहन किया.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महामंत्री अभिषेक सिंह, विशाल कनोडिया, गुड्डू गुप्ता, अविनाश कुमार, अरुण ठाकुर, मुकेश कुमार, संजीत गुप्ता, रंजीत हाथी ,रामबाबू कुमार, रंजन जी, प्रेम गुप्ता, टिंकू सिंह के साथ दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

0Shares

Chhapra: मशरख प्रखंड के पंचायत चुनाव का मतगणना के उपरांत जानकारी प्राप्त करने हेतु लिंक

http://claim-objection.sec2021.in/DashboardCounting3.aspx 

0Shares

जलालपुर: प्रखंड क्षेत्र में पंचायत आम निर्वाचन के नामांकन में दूसरे दिन नामांकन एक्सप्रेस ने गति पकड़ ली है| दूसरे दिन 14 पंचायतों में विभिन्न पदों के 400 अभ्यर्थियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया |कार्यालय सूत्रो के मुखिया पद हेतु 42 ,सरपंच हेतु 23, बीडीसी के लिए 44 पंच के लिए 61 तथा वार्ड के लिए 230 ने नामांकन पत्र दाखिल किए| सबसे ज्यादा भीड़ वार्ड सदस्य के काउंटर काउंटर पर देखी गई|

0Shares

जलालपुर: प्रखंड में 15 नवंबर को होने वाले पंचायत आम निर्वाचन के लिए 20 अक्टूबर से शुरू हुए नामांकन में पहले दिन 240 से अधिक अभ्यर्थियों ने अपनी नामजदगी का पर्चा दाखिल किया| कार्यालय सूत्रो के अनुसार 14 पंचायतों मे होने वाले चुनाव में विभिन्न पंचायतों में मुखिया के लिए 28 जिसमें 11 महिलाएं व 17 पुरुष ,बीडीसी के लिए 15 जिसमें 6 महिलाएं 9 पुरुष ,सरपंच के लिए 17 जिसमें 9 महिलाएं 8 पुरुष ,पंच के लिए 40 अभ्यर्थियों तथा वार्ड के लिए 147ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया |चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में युवा अभ्यर्थियों की संख्या सबसे ज्यादा रही| वहीं महिलाएं भी पीछे नहीं थी |

0Shares

अमनौर: एसएच 73 अमनौर भेल्दी मुख्य पथ के बीच जलालपुर चौक के पास ट्रक के टक्कर से यात्री से भरा टेम्पू जा पलटी, टेम्पू में सवार  एक दर्जन लोग सवार थे सभी रोने चीत्कारने लगे,लोगो की चीत्कार सुन आस पास के लोग दौरे,टेम्पू से निकाल बीच बचाव किया।घटना की सूचना मिलते ही अमनौर पुलिस पहुँच घायलों को सामुदायिक अस्पताल लाया।जहाँ डॉ ने सबके उपचार के बाद गम्भीर स्थिति को देख  छपरा रेफर कर दिया।घटना मंगलवार की देर रात्रि की है।

घायलों में भेल्दी थाना क्षेत्र के टेम्पू चालक लिआयत मिया के पुत्र साहेबदीन, कृष्णा महतो के पुत्र राकेश कुमार,संजय राय के पुत्र राहुल कुमार,कमालुदीन के पुत्र राजादिन,कासिम मिया के पुत्र मोहताज अल्ली,शिवजी महतो के पुत्र रोहित कुमार,बैजनाथ महतो के पुत्र राहुल कुमार,योगेंद्र महतो के पुत्र राज कुमार,लोकमान्य अंसारी के पुत्र लाल गुलाब अंसारी,साहब दिन मिया के पुत्र अजीम आलम,मो अल्ली हसन के पुत्र ऑफर अल्ली,बताया जाता है।सभी टेम्पू से सवार होकर सर्वोदय मेला घूमने आए हुए थे।मेला घूमकर लौट रहे थे।जलालपुर चौक के पास पहुचे की ख़रीदाहा से आ रही ट्रक टेम्पू में ठोकर मारकर फरार हो गया।

0Shares

परसा: छपरा-मुजफ्फरपुर एसएच 722 पर थाना क्षेत्र के फुलवरिया नहर पर पिकअप चालक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।घटना की सूचना पर पुलिस पहुँच घटना की जनकारी लिया और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।स्थानीय लोगो ने बताया कि नहर पर पिकअप चालक चाय पीने के लिए रोका था।चाय पीने के बाद चालक ज्यो ही वाहन की गेट खोलने लगा उसी समय विपरीत दिशा से आ रही पिकअप भान चालक ने जबरदस्त ठोकर मार दिया।

जिससे पिकअप भान चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गया।और वाहन लेकर मौका का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा।पुलिस छतिग्रस्त पिकअप को जप्त कर लिया।मृतक चालक की पहचान नही हों सका है।स्थानीय लोगो के अनुसार चालक मुजफ्फरपुर जिला के काटी का निवासी होने की आशंका जताई जाती है।

0Shares

जलालपुर: प्रखंड में 15 नवंबर को होने वाले पंचायत आम निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए नामांकन एक्सप्रेस 20 से 25 अक्टूबर तक चलेगी. जिसको लेकर प्रखंड प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

सोमवार की देर संध्या पदाधिकारियों व संलग्न कर्मियों के साथ बैठक करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी अंजू ने सभी कर्मियों को परिचय पत्र जारी किया. उन्होंने सभी की उपस्थिति का जाएजा लिया. नामांकन के लिए बनाए गए 12 टेबलो के कर्मियों का क्रमवार उपस्थिति को उन्होंने देखा. वहीं कुछ कर्मियों के चुनाव कार्य में चले जाने के बदले उनके स्थान पर सुरक्षित कर्मियों को कार्य पर प्रतिनियुक्त किया

19 अक्टूबर को ईद उल मिलाद उल नवी का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नामांकन की प्रक्रिया 20 अक्टूबर से शुरू होगी. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. नामांकन के लिए 12 टेबुलों के लिए बारह काउंटर बनाए गए हैं. हेल्प डेस्क के लिए प्रखंड कार्यालय के पश्चिमी भाग मे स्थान आवंटित किया गया है. सभी पंचायतों के मुखिया पद के लिए टेबल संख्या 1, वहीं सरपंच पद के लिए टेबल संख्या दो, बीडीसी के लिए टेबल संख्या 3 पर नामांकन का पर्चा दाखिल किया जाएगा. वही देवरिया, नवादा, भटकेसरी तथा कुमना के पंच प्रत्याशी टेबल संख्या 4 पर, अनवल, सम्होता, अशोक नगर, रेवाड़ी, चौखड़ा और संवरी पंचायत के टेबल पांच पर तथा विशुनपुरा, किशनपुर, माधोपुर, रामपुर नूरनगर, शंकरडीह पंचायत के पंच प्रत्याशी टेबल संख्या छह पर नामजदगी का पर्चा दाखिल करेंगे. जबकि संवरी तथा अशोकनगर के वार्ड प्रत्याशी टेबल संख्या 7 पर, विशुनपुरा और किशुनपुर के 8 पर माधोपुर रामपुर और शंकरडीह के 9 पर कुमना, भटकेसरी और नवादा के 10 पर देवरिया तथा अनवल के 11पर और सम्होता और रेवाड़ी के वार्ड प्रत्याशी टेबल संख्या 12 पर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को जबकि 30 अक्टूबर को नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा.

बताते चलें कि प्रखंड में दो जिला परिषद तथा 14 पंचायतों में विभिन्न पदों के 450 पदों पर चुनाव किया कराया जाएगा. इसमें मुखिया पद के 14, सरपंच के 14 बीडीसी के 20 वार्ड के 206 पंच के 206 सीटों पर चुनाव होगा.

प्रखंड में 1,18,151 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके लिए 210 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

बैठक में मुख्य रूप से ए आर ओ नीरज कुमार, एआओ अशोक पासवान, एआरओ वसुंधरा रानी, प्रधानाध्यापक उमेश कुमार सिंह शैलेंद्र कुमार सिंह, इंसाफ अली प्रशांत दूबे, अखिलेश्वर पांडेय, हितेश सिंह, शिव कुमार पंडित, मनीष कुमार सिंह, सुदीस कुमार, मनीष कुमार, मनोज कुमार, संजय कुमार सिंह, संजीव चौधरी, जय बाबू साह, धर्मनाथ सिंह, सोनू कुमार सहित दर्जनों कर्मी उपस्थित थे.

0Shares