श्री हनुमज्जयन्ती समारोह का 54वां अधिवेशन शुरू, 3 नवम्बर तक होगा आयोजन
Chhapra: हनुमान जयंती समारोह का 54 वां अधिवेशन शहर के मारुति मानस मंदिर में शुरू हो गया है. अधिवेशन 3 नवंबर तक चलेगा.
अधिवेशन में देश के जाने-माने प्रवचनकर्ता प्रवचन को पहुंचेंगे. इस अधिवेशन में जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री रत्नेश जी, सन्यासिनी पंछी देवी, कृष्णानंद त्रिपाठी, वैराग्य नंद जी परमहंस, सुधीर जी व्यास, ओम प्रकाश मिश्रा, संजय त्रिपाठी और शिववचन जी प्रवचन करेंगे.
 कार्यक्रम की शुरुआत रामार्चा पूजा के साथ हुई. इसके साथ ही 26 दिसंबर से 3 नवंबर तक हनुमान जी की विशेष आरती, रामचरितमानस का सामूहिक नवाह परायण, पुरुष सूक्त एवं श्री सूक्त से हवन, उपदेश एवं प्रवचन होंगे. उपदेश एवं प्रवचन दोपहर 2:00 बजे से संध्या 5:30 बजे तक और शाम 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक होंगे.
 

 
									 
									 
									 
									 
									
 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
                         
                         
                         
                         
                        



 
                         
                         
                         
                        




 
                         
                         
                        

 
 





