केला से लदे पिकअप वैन में रखी 840 बोतल शराब जब्त, कारोबारी फ़रार

ChhapraToday News

 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
                         
                         
                         
                         
                        जलालपुर: अनवल पंचायत के पूर्व मुखिया सर्वोदयी सूर्यवंशी शर्मा अब नहीं रहे. उनका पटना मे सोमवार की सुबह निधन हो गया. वे 67 वर्ष के थे. वे पिछले कई दिनों से बुखार से पीड़ित थे. उनका ईलाज इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना में चल रहा था.
उनके असामयिक निधन से प्रखंड में शोक की लहर दौड़ गई. लोगों ने उन्हें कुशल सामाजिक कार्यकर्ता व नेता बताया. उनके प्रति संवेदना व्यक्त करने वालों में डा देवीदत्त पांडेय, पूर्व प्रधानाध्यापक केदारनाथ शर्मा, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, विनोद कुमार ,डॉ विमलेश्वर पांडेय, डॉक्टर कमलेश्वर पांडेय, पवन तिवारी, अरिसूदन तिवारी, संजीव कुमार संजय, अखिलेश्वर पांडेय, डॉक्टर धनंजय पांडेय, मनिंद्र पांडेय, रामबाबू यादव, उमेश कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह, अमित गिरि, देवेन्द्र मिश्र, खुश मोहम्मद, संतोष तिवारी, उत्तम साह सहित कई अन्य भी शामिल हैं.

 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
                         
                         
                         
                        Mashrakh: मशरक थाना क्षेत्र एस एच-90 पर गोपालवाड़ी गांव के पास बारात से दुल्हन को लेकर दुल्हे के घर जा रहें स्विफ्ट डिजायर कार में अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें स्विफ्ट डिजायर कार क्षतिग्रस्त हो गई. वही कार में सवार दुल्हे की साली गंभीर रूप से घायलावस्था इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती करायी और कार में सवार दुल्हा-दुल्हन और कार चालक बाल बाल बच गए.
घायल की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के धामा परसा गांव निवासी रविन्द्र ठाकुर की 18 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी के रूप में हुई. मौके पर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि रविवार को धामा परसा गांव में खैरा थाना क्षेत्र के मोथहा रामपुर गांव से बारात आयी थी सोमवार की सुबह बारात विदाई होकर मशरक के रास्ते जा रहा था कि गोपालवाड़ी गांव में छपरा की तरफ से आ रही अनियंत्रित ओवरलोड बालू लदे ट्रक ने टक्कर मारते फरार हो गया.
टक्कर की तेज आवाज सुनकर ग्रामीण रवीन्द्र सिंह, छोटू सिंह, संजय सिंह समेत दर्जनों लोगों ने सभी को क्षतिग्रस्त स्विफ्ट डिजायर कार से बाहर निकाला और घायल को सीएचसी में भर्ती कराया. मौके पर पहुंची थाना पुलिस गश्ती दल ने क्षतिग्रस्त कार को अपने कब्जे में ले लिया और मामले में जांच पड़ताल कर रही है.

 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
                         
                         
                         
                        मशरक: लड़की पक्ष द्वारा दहेज की मांग नही पूरा करने पर लड़का पक्ष ने बारात लाने से इंकार कर दिया। दहेज लोभी किस ङऔहद तक गुजर सकते हैं इसका उदाहरण देखना हो तो एक बार सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के हरपुरजान गांव की बेटी के आंसुओं को देख लीजिए। जिनमें खुशियों के बीच उस पल का दुख बसा हुआ है जब उसके होने वाले पति के पिता ने बारात लाने से मना कर दिया और इसके पीछे वजह थी…समाज का नासूर दहेज।
 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																जिसकी मांग न पूरी होने पर दूल्हे और उसके परिवार ने रविवार को आने वाली बारात को दहेज में बाइक नही मिलने पर रोक लगा दी है।बता दें कि मामला मशरक थाना क्षेत्र के हरपुरजान गांव का है। जहां रहने वाली गुड़िया कुमारी पिता बृजेश राम मां चन्द्रावती देवी की शादी मशरक थाना क्षेत्र के ही लखनपुर गांव के जगलाल राम के पुत्र धर्मेंद्र राम से तय हुई थी और रविवार 21 नवम्बर की रात गुड़िया के दरवाजे बारात आनी हैं। जिसके स्वागत के लिए पूरी तैयारी चल रही हैं। गुड़िया भी सोलह श्रृंगार के लिए ब्यूटी पार्लर से श्रृंगार कर विधि विधान में लगी थी, तभी गुड़िया के पिता के मोबाइल पर लड़के के पिता के द्वारा फोन पर बाइक नही मिलने पर शादी कैंसिल करने की बात बताई और उन्होंने बताया कि बाइक दहेज में नही दिए हैं।इसलिए बरात लेकर नहीं आएंगे।
आगे बता दें कि इस पर शादी के लिए तैयार बैठी दुल्हन गुड़िया की मां चन्द्रावती देवी ने लड़के वालों पर ढे़र लाख रुपये दहेज में देने की बात बताई वही जबरदस्ती बारात के दिन सुबह ही बाइक की मांग कर बारात लाने से इंकार कर दिया। मामलेे में थाने की पुलिस को लड़की वालों ने प्रार्थना पत्र लेकर लड़के वालों पर उचित कार्रवाई करने की मांग किया है। मामलेे में पंचायत की महिला पंचायत समिति सदस्य किमी देवी ने थानाध्यक्ष राजेश कुमार से मिलकर अविलंब कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
 
                         
                         
                         
                         
                        
 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																

 
                         
                         
                         
                         
                        Manjhi: मांझी थाना पुलिस ने मांझी चट्टी स्थित सब्जी दुकान पर छापेमारी कर अंग्रेजी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दो पुत्र व पिता बताये जाते है. गिरफ्तार पिता पुत्र कौरु धौरु दूधनाथ साह के पुत्र राकेश साह तथा अखिलेश साह बताए गए है.
थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मांझी चट्टी स्थित सब्जी के दुकान पर अंग्रेजी शराब की बिक्री की जा रही है. सूचना के आधार पर एक टीम बनाकर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान सब्जी दुकान से 56 पीस टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.
बरामद शराब की मात्रा दस लीटर बताया गई है. छापेमारी के सब्जी दुकानदार पिता व दोनों पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया.गिरफ्तार सब्जी विक्रेता ने पुलिस के सामने शराब बिक्री में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है.इस मामले में नई उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है.तीनों को जेल भेजने की कार्यवाई की जा रही है.

 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
                         
                         
                         
                        Doriganj: स्थानीय थाना क्षेत्र के बलवन टोला गाँव के समीप कदमतर के पास एक अज्ञात वाहन की ठोकर से एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गयी.
घटना दोपहर की है जब बलवन टोला गाँव निवासी अशोक राय का 18 वर्षीय पुत्र गोलु कुमार अपने गाँव के सामने संगम तट से पैदल ही वापस अपने घर आ रहा था. तभी गाँव के समीप कदम तर के पास एक अज्ञात वाहन की ठोकर से वह बुरी तरह जख्मी हो गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.
घटना के बाद वाहन वहाँ से फरार हो गया. राहगीरों ने देखा तो इसकी सुचना ग्रामीणों को दी. जिसके बाद परिजन एवं ग्रामीण वहाँ पहुँच इसकी सुचना स्थानीय पुलिस को दी. सुचना पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
                         
                         
                         
                        Panapur: कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रखंड के सारंगपुर डाकबंगला, कोंध मथुराधाम, रामपुररुद्र आदि घाटो पर शुक्रवार को हजारो श्रद्धालुओं ने गंडक नदी में स्नान कर दानपुण्य किया. सारंगपुर डाकबंगला घाट पर लगे मेले में जमकर खरीदारी की. गंडक नदी में स्नान करने के लिए शुक्रवार की अहले सुबह दो बजे से ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया था जो दोपहर तक जारी रहा.
मेले मे मूल रूप से श्रृंगार के दुकान तथा झुले के पास ज्यादातर भीड़ देखा गया. फर्नीचर का भी लोगो ने जमकर खरीदारी किया. इस दौरान लोगो की भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी पूरी तरह सजग था.
एसडीओ मढ़ौरा योगेंद्र कुमार, डीसीएलआर रविशंकर शर्मा एवं सीओ रणधीर प्रसाद रात्रि दो बजे से ही कैंप किये हुए थे. वही एसडीआरएफ की टीम मोटरबोट से विभिन्न घाटो की सतत निगरानी में जुटी थी. एसआई महेश सिंह के नेतृत्व में स्थानीय थाने की पुलिस, भाकपा माले और भगत सिंह युवा मंडल भोरहा के दर्जनों कार्यकर्ता मेले में विधि व्यवस्था की कमान संभाले हुए थे.

 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
                         
                         
                         
                        Taraiya: तरैया थाना क्षेत्र के पचभिण्डा गांव में धान के बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद इतना बढ़ गया की एक भाई ने दूसरे के हिस्से के धान में आग लगा दिया. बीच-बचाव करने गई आरोपी की भतीजी को आरोपी ने मारपीट कर जख्मी कर दिया.
इस संबंध में उक्त गांव निवासी स्वर्गीय झूलन सिंह के पुत्र मनोज सिंह ने तरैया थाने में अपने ही भाई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. आरोप है कि उसके भाई राजेश सिंह ने अपने हिस्से का धान पहले बेच लिया.
बाद में मनोज सिंह के हिस्से के धान में से पुनः हिस्सा मांगने लगा. नहीं देने पर उसके हिस्से के धान में आग लगा दिया. बीच-बचाव करने गई मनोज सिंह की पुत्री रूबी कुमारी को राजेश सिंह ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कर मामले की जांच में जुट गई.

 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
                         
                         
                         
                        Masharkh: मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही एस एच-73 पर गुरुवार को यदु मोड़ के पास मशरक थाना पुलिस ने सिवान के मलमलिया में रेल ओवरब्रिज निर्माण में गार्डर लांचिंग को लेकर आवागमन बंद करते हुए बैरियर लगा दिया है. आवागमन अवरुद्ध को लेकर मशरक महम्मदपुर एसएच-90 और छोटी गाड़ियों को एकमा सहाजितपुर की तरफ मोड़ दिया गया.
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने एस एच-90 यदु मोड़ के पास बास बल्ला लगाकर आवागमन बंद करने का बैनर लगा दिया. आपकों बता दें कि सिवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया सिवान शीतलपुर एसएच-73 पर मशरक महाराजगंज रेलखंड पर ओवरब्रिज निर्माण में गार्डर लांचिंग के लिए 18 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आवागमन को 15 दिसम्बर तक सुबह आठ से लेकर शाम 4 बजें तक एस एच-73 पर मशरक से सिवान की तरफ आवागमन को वरीय पदाधिकारियों के आदेशानुसार बंद कर दिया गया.

 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
                         
                         
                         
                        Garkha: गड़खा-मानपुर मुख्य मार्ग पर रामपुर बाजार पर एक अनियंत्रित बाइक की ठोकर से बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि बाइक चालक घायल हो गया. जिसके बाद ग्राम आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया 2 घंटे मशक्कत के बाद पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने जाम हटवाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार गड़खा थाना क्षेत्र के रामपुर बाजार निवासी 60 वर्षीय दूधनाथ राय सड़क किनारे जा रहे थे. तभी मानपुर की तरफ से आ रही एक अनियंत्रित बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गये.
आनन-फानन में ग्रामीणों ने इलाज के लिए सीएससी गड़खा में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर किया. जहां चिकित्सकों ने चिंताजनक की स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर किया पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई.
मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने के लिए गड़खा-मानपुर मार्ग को रामपुर के समीप सड़क पर रखकर जाम कर दिया. सूचना मिलने पर गड़खा पुलिस, सीओ मुखिया प्रतिनिधि दिनेश राय समेत अन्य लोगों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया. जिसके बाद पुनः आवागमन शुरू हुई मृतक 4 पुत्र और 4 पुत्रियां है. मौत के बाद पत्नी केवल पति देवी पुत्र तारकेश्वर राय बाल किशोर यादव सिकंदर राय समेत अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था.

 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
                         
                         
                         
                        Jalalpur : गुप्त सूचना के आधार पर जलालपुर थाना अन्तगर्त महेन्द्र मिश्रा चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान एक होण्डा एमे ज कार के द्वारा भागने के दौरान चेकिंग में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, बल द्वारा पीछा कर पकड़ा गया. जाॅचोपरान्त होण्डा एमेंज कार से राॅयल स्टेज एवं ब्लेन्डर प्राईड ब्रांड का 369.375 ली अंग्रेजी शराब जप्त किया गया एवं वाहन चालक राजु कुमार पे पुण्केशवर कुमार सा नकटा दियारा दिघा, थाना-दिघा, जिला पटना को गिरफतार किया गया.
इस सम्बंध में गिरफ्तार अभियुक्त सहित कुल 02 अभियुक्तों के विरूद्ध जलालपुर थाना कांड सं0-235/21 दिनांक-17.11.21 धारा-30 (ए)/38/41 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारर्वाई की गई. पु0नि0 धमेर्न्द्र कुमार, प्रभारी ए0एल0टी0एफ0 एवं पु0अ0नि0 मिहीर कुमार थानाध्यक्ष, जलालपुर थाना द्वारा अपने थाना/ईकाइ के अन्य पुलिस पदाधिकारियों/कमिर्यों के साथ मिलकर कारर्वाई की गई.

 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
                         
                         
                         
                        © 2018 chhapratoday.com (TSMA)