मांझी: धनि छपरा के समीप सड़क हादसे में घायल धनि छपरा निवासी राजू चौधरी की मौत इलाज के दौरान हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वही गुस्साए ग्रामीणों ने धनि छपरा के समीप सड़क पर शव को रखकर एवं टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया जिससे माझी छपरा एन एक 19 पर आवागमन बाधित हो गया. वही घंटों बाद बीडीओ नीलकमल एवं थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह के अथक प्रयास के बाद समझा-बुझाकर जाम हटवाया गया.

वही बीडीओ ने सरकार द्वारा प्रस्तावित दुर्घटना के तहत देय राशि तथा परिवारिक लाभ दिलाए जाने के अलावा पीड़ित परिजनों को ₹3000 नगद आर्थिक सहायता की. जाम लगने के कारण दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. जिस कारण यात्रियों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा.

आपको बता दें कि सोमवार की देर रात बाइक के ठोकर से राजू चौधरी घायल हो गए थे. जिन्हें माझी पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद छपरा रेफर कर दिया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.

मंगलवार की शाम पोस्टमार्टम कराकर लौटने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने माझी छपरा एन एक 19 मुख पथ पर अवस्थित धनि छपरा के समीप गुस्साए ग्रामीणों ने शव को रखकर एवं टायर जलाकर आवागमन बाधित कर दिया.

0Shares

रिविलगंज: गुप्त सूचना के आधार पर रिविलगंज थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान, एसआइटी रामसेवक रावत, अपर थानाध्यक्ष मुफसिल बिकास कुमार सिंह, रिविलगंज एएसआई शाम बिहारी पांडेय व एस आई कुंदन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर मोस्ट वांटेड अपराधी रिविलगंज थाना क्षेत्र के बैजूटोला निवासी आनंत सिंह के पुत्र शिवा सिंह तथा उसी थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी स्व० वशिष्ठ नारायण सिंह पुत्र रवीं रंजन सिंह को पहियां क्रासिंग से गिरफ्तार किया गया. साथ मे दो देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, दो मोबाईल तथा एक चोरी का हुनड्डा मोटरसाइकिल बरामद किया गया.

इस दोनों कुख्यात अपराधियों के ऊपर रिविलगंज थाना समेत अन्य थाने में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. दावा किया जा रहा हैं कि दोनों अपराधी किसी बड़े घटना का अंजाम देने के लिए जा रहे थे. अपराधी कई महीनों से पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों का चकमा देकर आपराधिक घटनाओं का अंजाम दे रहे थे.

इस सबंध में थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने कहा कि इस दोनों अपराधियों के ऊपर रिविलगंज थाना में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि कोपा थाना में कई मुकदमे दर्ज हैं. गुप्त सूचना के आधार पर एसआइटी व मुफसिल थाना प्रभारी के सहयोग से गिरप्तारी की गई हैं.

0Shares

मशरक: मशरक – मोहम्मदपुर SH 90 पर मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन रेलवे ढाला के समीप रविवार के सुबह साईकिल से दूध देने जा रहे वृद्ध दूधिया को अनियंत्रित गैस वाहन ने रौद डाला। जिसमे वृद्ध दूधिया गंभीर रूप से घायल अवस्था में ईलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया। जहां वृद्ध दूधिया की पहचान कर्ण कुदरिया गांव निवासी स्व. राजा राय के 60वर्षीय पुत्र अभिलाख राय के रूप में हुई है। घटना में घायल का ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा. आशिफ इकबाल ने प्रथमिक उपचार कर पैर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त देख बेहतर ईलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने गैस वाहन को अपने कब्जे में ले लिया। घटना के बारे में परिजनो ने बताया कि वृद्ध दूध देने साईकिल से जा रहे थे की तभी गैस वाहन ने रौद डाला। जिसमे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए।

0Shares

तरैया : थाना क्षेत्र के भटौरा डबरा नदी छठ घाट के पास खून से लथपथ एक मुंह बंधे बोरा को पानी मे तैरता देख ग्रामीण सकते में आ गए.  बंद बोरे में ऐसा क्या है जो खून से लथपथ है इसकी जानकारी लेने की सबको बेचैनी थी. कई तरह के लोग कयास भी लगा रहे थे कि कही किसी की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के ख्याल से शव को नदी में तो नहीं फेंक दिया गया है. इतने में किसी ने पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने मौके पर पहुंच छानबीन करते हुए नदी से खून से लथपत बोरे को बाहर निकलवाया और जब उसे खोल कर देखा तो कि उसके एक मृत युवती का शव मिला. इतने में वहां उपस्थित ग्रामीण तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे. लेकिन किसी ने शिनाख्त नहीं किया.

इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि डबरा नदी से बंद बोरे में एक युवती का शव बरामद किया गया. जिसकी शिनाख्त में पुलिस जुटी हुई है.

0Shares

मढौरा: निवर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण मढौरा जिला परिषद भाग 2 से चुनाव जीत गयीं है. मीना अरुण मढौरा प्रखण्ड क्षेत्र के भाग संख्या 2 से जिला परिषद का चुनाव लड़ रहीं थीं. मीना अरुण ने लगातार चौथी बार अपना चुनाव जीता हैं. जिले के मढौरा व अमनौर प्रखण्ड क्षेत्र में दसवें चरण में पंचायत चुनाव के लिए 8 दिसंबर को मतदान हुआ था जिसके मतों की गिनती छपरा के जेपी इंजीनियरिंग कॉलेज में 11 दिसंबर को की गई.

मतगणना केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार मीना अरुण को रिकॉर्ड 11473 मत मिले और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 2800 मतों के बड़े अंतर से हराया है.

मीना अरुण के चुनाव जीतने की खबर पर उनके समर्थकों ने जमकर पटाखे फोड़े व रंग गुलाल उड़ाए हैं. मीना अरुण ने अपनी जीत को जनता की जीत बताया है.

0Shares

इसुआपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के अचितपुर गांव से दक्षिण स्थित चंंवर के पानी से शनिवार की संध्या एक छात्रा का शव निकाला गया. जिसकी पहचान उसी गांव के संजय राय की 13 वर्षीया पुत्री कुसुम कुमारी के रूप में की गई है.

छात्रा दिन के लगभग 2 बजे जलावन के लिए खरपतवार काटने चंवर में गई थी. जो शाम तक वापस नहीं लौटी तो घरवाले उसे ढूंढने लगे. इसी दौरान लोगों ने चंंवर के गहरे पानी में एक दुपट्टा तैरते हुए देखा. जिस गड्ढे में ढूंढ़ कर बच्ची को निकाला गया. जो मृत पाई गई.

घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है. कुसुम चार बहनों में सबसे बड़ी थी. वह उत्क्रमित मध्य विद्यालय अचितपुर में पढ़ती थी. घटना के बाद पिता संजय राय, माता ज्ञांती देवी, छोटी बहनें काजल, शिल्पी तथा छोटी दहाड़ मार कर रो रही थी. जिसे देख लोगों का कलेजा फटा जा रहा था.

वार्ड सदस्य रामबाबू राय ने घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के अनवल ग्राम में युवाओं ने तमिलनाडु के कुन्नूर मे हेलिकाप्टर दुर्घटना मे शहीद हुए सीडीएस विपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 13 सैन्य कर्मियो के सम्मान में कैंडल मार्च निकालकर अपनी संवेदना व्यक्त की.

अनवल के सैकड़ों युवा हाथों में कैंडल लेकर भारत माता की जय, वंदे मातरम, जनरल साहब अमर रहे, जबतक सूरज चांद रहेगा, जनरल साहब आपका नाम रहेगा, का नारा लगा रहे थे. यह कैंडल मार्च अनवल ग्राम के मध्य मे स्थित ब्रहम बाबा स्थान से शुरू होकर अनवल खेल मैदान में समाप्त हुआ.

खेल मैदान में युवाओं ने 13 शहीदों के तैल चित्रों के सामने सैकड़ों की संख्या में कैंडल जलाकर नमन करते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की.

मौके पर नवाब अली, धर्मवीर सिंह, जयलाल सिंह, आशुतोष, राहुल, पवन, देवानंद, दिलीप कुमार, विनोद कुमार, संजीव, संजय, संजीत कुमार, प्रदीप कुमार, करण कुमार शर्मा, सुधीर कुमार, अर्जुन कुमार, धीरज पिंटू, पवन सहित सैकड़ों युवा उपस्थित थे.

0Shares

मढ़ौरा: थाना क्षेत्र के बिक्रमपुर गांव में शुक्रवार की शाम विवाद में एक अधेड़ की हत्या कर दी गई. मृतक स्व भुनेश्वर सिंह का पुत्र अवधेश सिंह बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार पट्टीदारी के विवाद में कहासुनी से शुरू हुआ मामला खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया.

अवधेश सिंह को अकेले पाकर पट्टीदारों ने तलवार और गरसा से बुरी तरह जख्मी कर दिया. जिसके बाद लोगों ने उन्हें स्थानीय रेफरल अस्पताल लाया, लेकिन तबतक जख्मी ने दम तोड़ दिया.परिजनों की दहाड़ से माहौल गमगीन हो गया था.

0Shares

Ekma: एकमा प्रखण्ड के मुकुन्दपुर- रीठ गांव के बगीचे में अचानक एक हाथी ने अपना आपा खो दिया. इस दौरान हाथी का पैर बांधने के क्रम में हाथी ने महावत के पुत्र मुन्ना मियां को अपने सूढ़ से उठाकर फेंक दिया. साथ ही हाथी को नियंत्रित करने गये परसागढ़ हथिया टोला गांव निवासी महावत सहवान मियां को हाथी ने कुचल दिया. जिससे घटना स्थल पर ही सहबान मियां की मौत हो गई.

घटना के बारे में बताया जाता है कि सहवान मियां सिवान जिले के अमलोरी सरसर गांव की हाथी का महावत था. वह हाथी को लेकर मांगलिक कार्य में शामिल होने के लिए परसागढ़ हथिया टोला अपने गांव आया हुआ था. गुरूवार को सुबह में वह अपने पुत्र के साथ हाथी को लेकर मुकुन्दपुर- रीठ गांव के बगीचे में पेड़ से हाथी के लिए चारा काटने के लिए आया हुआ था. जहां हाथी का पैर बांधने के दौरान हाथी भड़ककर मुन्ना मियां को अपने सूढ़ से उठाकर फेंक दिया. भड़के हाथी को नियंत्रित करने गये महावत को हाथी ने कुचल दिया. जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई.

इस घटना के बाद गांव के लोगों की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी. आसपास के लोगों ने तत्काल निजी वाहन से महावत के पुत्र को उपचार के लिए लाकर एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया. जहां उसका उपचार किया गया.

उधर घटना के बाद महावत का पूरा परिवार गमगीन है. भगेलू मियां के पुत्र सहवान मियां हाथी के महावत का कार्य कर अपने परिवार का भरणपोषण करता था. घटना के बाद सहवान मियां की पत्नी झूनी व पुत्र मुन्ना, इंदल, रसूल और पुत्री रूबी समेत अन्य परिजनों के चीत्कार से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.

0Shares

Chhapra: पंचायत निर्वाचन के दशम् चरण में अमनौर और मढौरा प्रखण्ड में मतदान होगा. मतदान को  स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए मढौरा, अमनौर, गौरा ओ० पी०, भेल्दी थानान्तर्गत संवेदनशील बुथों का निरीक्षण, एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च का आयोजन हुआ.
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर मुनेश्वर प्रसाद, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी मढौरा इन्द्रजीत बैठा, पुलिस उपाधीक्षक ( मुख्यालय ) सौरभ जयसवाल, पुलिस उपाधीक्षक ( परिक्ष्यमान ) ज्योति कश्यप, अंचल पुलिस निरीक्षक मढौरा के नेतृत्व में एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च का आयोजन किया.
अमनौर प्रखण्ड के अमनौर, भेल्दी थानान्तर्गत वसंतपुर बंगला, अमनौर हरनारायण, अपहर, धर्मपुर जाफर, रसुलपुर, परशुरामपुर, बलहर, धरहरा, धरहरा खुर्द, मढौरा प्रखण्ड के गौरा ओ० पी०, मढौरा थानान्तर्गत नरहरपुर, मोचहा, रामपुर, रसुलपुर, गौरा, मुबारकपुर, बरदहिया, गवालपुर, भावलपुर, मिर्जापुर आदि पंचायत, गॉवों में संवेदनशील बुथों एवं प्रत्याशीयों एवं अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदनों के आधार पर चिन्हित स्थलों, बुथों पर एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च कर वैसे असामाजिक तत्वों के विरूद्ध जो मतदान / मतगणना के दौरान विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न कर सकते थे निरोधात्मक कार्रवाई की गयी. लोगों को मतदान प्रक्रिया में भयमुक्त होकर भाग लेने हेतु अपील की गई.
एसपी ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा प्रत्येक दिन सघन वाहन चेकिंग की जा रही है एवं पुरी सतर्कता बरती जा रही है. जिला में कुल 29 स्थानों पर बार्डर सिलिंग, चेक पोस्ट चिन्हित करते हुए उन स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर अवैध आग्नेयशास्त्र, शराब के साथ आवागमन की रोकथाम हेतु सघन वाहन चेकिंग की कार्रवाई की जा रही है. किसी के प्रलोभन या भय में नहीं आए एवं जो प्रलोभन देते है या भय दिखाते है उसके संबंध में सारण पुलिस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नं० 06152-232307 पर सूचित कर सकतें है. किसी प्रकार की जानकारी या शिकायत दर्ज करने हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय नियंत्रण कक्ष के दूरभाष सं० – 06152-242411 पर संपर्क कर सकते है.
0Shares

Panapur : गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी मुन्ना कुमार सिंह के घर की खिड़की तोड़ नकदी सहित लाखो रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली. गृहस्वामी को इस चोरी का पता शुक्रवार की सुबह तब लगी जब पड़ोस के लोगो ने घर के पीछे बिखरे सामान देख उन्हें सूचित किया. घर के पीछे बिखरे सामान एवं टूटी खिड़की देख उनके होश उड़ गए.

बताया जाता है कि चोर घर के पीछे स्थित कमरे की खिड़की तोड़ कमरे में प्रवेश कर गये एवं उसमे रखे बक्से को तोड़ पचास हजार रुपये नकद के अलावे गहने एवं कीमती सामान लेकर फरार हो गये. चोरो ने इतने शातिराना अंदाज में चोरी की इस घटना को अंजाम दिया था कि अन्य कमरे में सोये परिजनों को इसकी भनक तक नही लग सकी. पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि गाय की बिक्री कर रखे गए पचास हजार नकदी के अलावे चोरो ने लगभग डेढ़ लाख के सामान की चोरी की है.

सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुँची एवं मामले की छानबीन की. बताया जाता है वर्ष 1998 में भी मुन्ना कुमार सिंह के घर डकैतों ने धावा बोल लाखो रुपये मूल्य के सामान लूट लिए थे. ठंढ़ बढ़ने के साथ ही थाना क्षेत्र में चोरी की लगातार बढ़ रही घटनाओं से लोगो मे भय देखा जा रहा हैं. गत 24 नवंबर की रात चोरों ने बिजौली गांव निवासी हरिकिशोर राय के दरवाजे पर खड़ी बोलेरो गाड़ी चुरा ली थी. वही गत रविवार को सलेमपुर गांव निवासी लालबाबू सिंह के घर के मुख्य दरवाजे को तोड़ चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरी की बढ़ती घटनाओं के कारण लोगो मे जहां भय देखा जा रहा है वही स्थानीय पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश भी है.

0Shares

गड़खा : गड़खा में रेवा रोड पुल के पास एक जनरल स्टोर के दुकान से चोरों ने बुधवार की रात्रि हजारों रुपए की जैसे बिस्कुट, कुरकुरे, चिप्स समेत हजारों रुपए की सामान की चोरी कर ली गई है.

दुकानदार मैकी निवासी सुमन साह ने बताया कि बुधवार की रात्रि दुकान बंद कर अपने घर चले. गुरुवार की सुबह आए तो देखें कि मेरा दुकान का ताला अज्ञात चोरों ने तोड़कर सामान की चोरी कर ली है.

बताते चलें कि विगत 1 साल पहले भी दो बार इनके दुकान से नगद समेत सामान की चोरी कर ली गई थी.

0Shares