Chhapra: होली एवं शब -ए – बरात पर्व के मद्देनजर  विभिन्न थानों में शांति समिति की बैठक हुई.

नगर थाना, भगवान बाजार थाना, कोपा थाना, गड़खा थाना, बनियापुर थाना, मुफस्सिल थाना, जनता बाजार थाना, मकेर थाना, एकमा थाना, सहजीतपुर थाना एवं गौरा ओपी सहित विभिन्न थानों/ओपी में शांति समिति का बैठक किया गया जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस/प्रशासनिक अधिकारी एवं कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए.

शांति समिति की बैठक में निम्नांकित बिंदुओं पर आम सहमति बनी
1. DJ पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा इसका उल्लंघन करने वाले डीजे मालिको/संचालकों पर विधि-सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
2. अश्लील गाने प्रतिबंधित रहेंगे। ऐसा करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई कारवाई की जाएगी।
3. दोनो पर्वों को सौहाद्रपूर्ण और शांतिपूर्ण माहौल मे संपन्न किया जायेगा।
4. इस दौरान वाहन चालकों द्वारा धीमी गति से वाहन चलाया जाएगा अन्यथा उनकी जान भी जा सकती है।
5. इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन किया जायेगा।

0Shares

इसुआपुर: प्रखंड के महुली चकहन उच्च विद्यालय परिसर में भोजपुरी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. कवि सम्मेलन को अध्यक्षता मूंगा लाल शास्त्री ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हीरालाल अमृत, मूंगा लाल शास्त्री, सत्येन्द्र दूरदर्शी सहित भोजपुरी कवियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ववलित कर किया गया.

इस अवसर पर अपने संबोधन में हीरालाल अमृत ने कहा कि हमारी मातृभाषा भोजपुरी है लेकिन दुर्भाग्य है कि हम इस भाषा को बलने से कतराते है.

उन्होंने कहा कि भोजपुरी भाषा को सम्प्रेषण के रूप में प्रयोग करें जरूरत पड़ने पर ही दूसरी भाषाओं का प्रयोग करें तभी जाकर भौजपुरी भाषा का विकास होगा. वर्तमान में भोजपुरी दर्जनों देशों की भाषाए बन गयी है लेकिन यह भाषा अपने देश मे ही उपेक्षित है.

उन्होंने भोजपुरी में बढ़ती अश्लीलता को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भोजपुरी में गाना गाने वाले लोगों ने द्विअर्थी गाना गाकर इसको बदनाम कर दिया. समाज को आगे बढ़कर भोजपुरी में अश्लील गाना गाने वालो का विरोध करना चाहिए.

वही मूंगा लाल शास्त्री ने कहा कि भोजपुरी की कमजोरियों को दूर कर इसे स्वस्थ्य और स्वच्छ बनाने की जरूरत है.

कवि सम्मेलन में विरेंद्र कुमार मिश्र, डॉ कुमार कौशल, सत्येंन्द्र दूरदर्शी, डॉ ज्ञानेश्वर गुंजन बेतिया, सुनेश्वर प्रसाद निर्भय, शिवजी सुमन, बृजमोहन अनाड़ी, सुभाष यादव गोरखपुर से, दिवाकर उपध्याय,
अनिल गुप्ता गोपालगंज से, सतेंद्र सूक्ष्मदर्शी, कौशर हुसाम ने हास्य व्यंग्य, कविता पाठ सहित भोजपुरी होली से समां बांध दिया. जिसे सुनकर श्रोताओं ने खूब तालियां बजाई.

0Shares

राज्य में भी लागू की जाय पुरानी पेंशन योजना, मुख्यमंत्री से जिलाध्यक्ष ने किया आह्वान

इसुआपुर: प्रखण्ड के खोभारी साह उच्च विद्यालय के प्रांगण में परिवर्तनकारी शिक्षक संघ की प्रखंड इकाई द्वारा नवनियुक्त शिक्षक सम्मान समारोह सह शिक्षक समस्या निवारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि देश मे समान शिक्षा प्रणाली समय की मांग है. गरीब, अमीर सभी के बच्चें एक साथ पढें, हर स्कूल में बैठने के लिए बेंच, पढ़ने के लिए किताब और पढ़ाने के लिए छात्र के अनुपात में शिक्षक हो तभी प्रखण्ड, जिला और सूबे के विकास होगा. राज्य और देश के विकास के लिए शिक्षा बेहद जरूरी है. साथ ही साथ शिक्षा का दान करने वाले शिक्षकों की समस्याओं को भी समाप्त करना होगा. सरकार का दायित्व बनता है कि वह अपने कर्मियों को बेहतर सुविधा, वेतन देने का काम करे. लेकिन राज्य की सरकार सिर्फ घोषणा तक सीमित है.

उन्होंने सरकार की नीति पर कड़ा विरोध जारी करते हुए कहा कि देश के कई राज्यों में पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी गयी है. कुछ राज्यों में कर्मियों को इस पुरानी पेंशन योजना के तहत लाभान्वित करने के लिए योजना का निर्माण किया जा रहा है. लेकिन राज्य सरकार इस मामले में चर्चा से भी भाग रही है. इसके लिए जरूरत है एक मजबूत आवाज की, एक मजबूत आंदोलन की. इतिहास गवाह है कि बिना आंदोलन सूबे के नियोजित शिक्षकों को कुछ नही मिला है, वेतन से लेकर अन्य सुविधाएं मिलना आंदोलन की देन है. एक सरकारी कर्मी आने जीवन के 60 वर्ष तक काम करता है लेकिन सेवा निवृति के बाद उसके हाथ खाली है. वही एक जनप्रतिनिधि चुनाव जीतने के बाद शपथ लेता है तो उसकी जीवन भर के पेंशन की शुरुआत हो जाती है. कर्मियों के पेंशन के नाम और सरकारी राजस्व समाप्त हो जाता है लेकिन जनप्रतिनिधियों के लिए पेंशन के लिए सरकारी राजस्व समाप्त नही होता है. एक जनप्रतिनिधि 4 पदों पर विजयी होते जाता है और चारो पैड के लिए पेंशन लेता है यह कहा कि न्याय है.

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पुरानी पेंशन योजना लागू करने का आह्वान किया जिससे कि नियोजित शिक्षकों के भी बाल बच्चें का जीवन बेहतर बन सकें.

श्री सिंह ने निजीकरण का विरोध करते हुए कहा कि सरकार नियोजन नीति को लाकर भविष्य को बर्बाद कर रही है. जिससे आने वाले युवकों का भविष्य अंधकारमय होगा.

उन्होंने सभी शिक्षकों से आह्वान किया कि शिक्षक अपनी एकजुटता का परिचय दे. आने वाले दिनों में सदन में प्रतिनिधित्व करने वाला उनका एक प्रतिनिधि हो इसके लिए वह अभी से लग जाये. जिससे कि सरकार से अपनी मांगों को रखा जाए. श्री सिंह ने सभी नवनियुक्त शिक्षकों से आग्रह किया कि किसी के बहकावे में नही आकर आपने कर्तव्यों का पालन करें. सेवा-पुस्तिका, वेतन, बकाया वेतन, किसी तरह की समस्या के निवारण के लिए बिचौलिए के चक्कर मे ना पड़े, सीधे मुझे फोन करें.पदाधिकारियों से मिलकर सभी का कार्य करवाया जाएगा.

वही मढौरा अध्यक्ष सूर्यकांत सिंह, तरैया अध्यक्ष रंजीत सिंह, लहलादपुर अध्यक्ष अनुज राय, मांझी अध्यक्ष हवलदार मांझी, पंकज प्रकाश सिंह, राजू सिंह, सुनील सिंह, बनियापुर के इंद्रजीत महतो, जिला महासचिव संजय यादव, ओमप्रकाश गुप्ता ने भी सभा को संबोधित किया.

इस अवसर पर प्रखंड के नवनियुक्त शिक्षकों को सम्मानित करते हुए बच्चों में बेहतर शिक्षा दान का आह्वान भी किया गया. कार्यक्रम संचालन मो एहसान, अध्यक्ष अशोक यादव और धन्यवाद ज्ञापन जितेंद्र राम ने किया. मौके पर प्रखंड के सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे.

0Shares

चार राज्यों में पार्टी की जीत विकास और विश्वास की जीत है: सिग्रीवाल

जलालपुर : चार राज्यों में भाजपा की बड़ी जीत विकास और विश्वास की जीत है. लोगों ने जाति धर्म और अगड़ा पिछड़ा के पिंजरे से निकलकर के भाजपा को जिताया है उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर में अपने आवास पर कही.

वे जीत का जश्न मनाने के लिए इक्ट्ठा हुए भाजपा कार्यकर्ताओ के समूह को सम्बोधित कर रहे थे.भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें अबीर गुलाल लगा तथा मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया. उन्होने कार्यकर्ताओ को बधाई देते हुए कहा कि चार राज्यों की जनता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अटूट विश्वास जताया है. योगी आदित्यनाथ ने 37 सालों का पुराना इतिहास स्थापित किया है.

2017 में सरकार बनी थी और पुनः 2022मे सरकार बन रही है. जनता ने उन पर विश्वास जताते हुए अपना आशीर्वाद दिया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व व संरक्षण तथा दिशा निर्देश में राज्य का उत्तरोत्तर विकास होगा. लोगो को गुंडाराज से मुक्ति मिलेगी. राज्य का सर्वांगीण विकास होगा. भाजपा की बड़ी जीत में राज्य के विकास के साथ लोगों का सम्मान भी जुड़ा हुआ है. इस जीत मे प्रधानमंत्री का सबका साथ, सबका विकास सबका विश्वास जुड़ा है.

मौके पर वरिष्ठ नेता वॄजमोहन सिंह, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, उमेश तिवारी, हेम नारायण सिंह, अमरजीत सिंह, अनिल सिंह, गुड्डू चौधरी, उपप्रमुख संजय यादव, पंकज सिंह, निलेश सिंह सहित कई अन्य भी थे.

0Shares

Chhapra: जिला के अवतार नगर थाना क्षेत्र के बोधा छपरा टॉल टैक्स के पास स्थित लाईन होटल पालनहार मे सदर एसडीपीओ मुनेश्वर प्रसाद सिंह के नेतृत्व मे की गयी छापेमारी मे होटल से दो युवती, एक युवक एवं होटल का एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है । थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि गुप्त सुचना पर की गयी छापेमारी के क्रम मे होटल के एक कमरे से एक युवक नगर थाना क्षेत्र के रौजा निवासी अमित कुमार मिश्रा एवं एक युवती साथ ही दुसरे कमरे से एक युवती को गिरफ्तार किया गया है ।


दोनों युवतियों मे एक डोरीगंज थाना क्षेत्र की एवं एक दिघवारा थाना क्षेत्र की बतायी जाती है । मौके से होटल का एक कर्मचारी हराजी गाँव निवासी मोहन साह को भी गिरफ्तार किया गया है । वही पुलिस को देख होटल का मालिक धारीपुर निवासी कमलेश राय एवं मैनेजर पकवलिया गाँव निवासी प्रवीण राय फरार हो गए। छापेमारी दल मे एसडीपीओ मुनेश्वर प्रसाद सिंह, अवतार नगर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार, पीएसआई खुश्बु कुमारी एवं महिला सशस्त्र बल शामिल थीं।

0Shares

Chhapra: राजेन्द्र स्टेडियम में मंगलवार को क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ।

मैच VIP स्कूल के क्रिकेट एकेडमिक की टीम VIP क्रिकेट क्लब और दिघवारा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने हेतु हजारों की संख्या में दर्शक समेत VIP स्कूल सह VIP क्रिकेट एकेडमिक के निदेशक डॉ0 राहुल राज स्वयं उपस्थित थें।

मैच की शुरुआत VIP क्रिकेट क्लब द्वारा टॉस जीतकर किया गया। इसके पश्चात VIP क्रिकेट एकेडमी खेलते हुए 16.2 ओवर में 109 रनों पर ऑल आउट हुई जिसमें रंजन, रौशन, शिवम और अमरजीत ने बल्लेबाजी के रूप में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। वही दूसरी तरफ दिघवारा क्रिकेट क्लब की टीम तमाम प्रयासों के बावजूद 100 रनों पर ही सिमट कर रह गई। इस प्रकार VIP क्रिकेट क्लब की टीम ने दिघवारा क्रिकेट क्लब को 9 रनों से हरा कर हमेशा की तरह पुनः एक बार विजय हासिल की। VIP क्रिकेट क्लब की टीम के सभी जाबांजो ने खूब शानदार खेला और अपने अथक प्रयास से जीत हासिल कर VIP क्रिकेट एकेडमिक के सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।

VIP क्रिकेट एकेडमिक के कोच अमित कुमार का योगदान सराहनीय रहा। इसके लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब अमरजीत राय को प्राप्त हुआ।

विजेता टीम को डॉ राहुल राज द्वारा पुरस्कार और मैडल के साथ सम्मानित किया गया तथा इस अवसर पर उन्होंने खेल की महत्ता बताते हुए अपने संदेश में कहा कि खेल भी अपने आप में एक कला है। रुचि एवं जागृति होने पर दुनिया जगत में इसके माध्यम से अपनी अलग पहचान कायम की जा सकती है। इसके साथ ही खेल के माध्यम से इंसान मानसिक और शारीरिक रूप से सदैव स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रह सकता है तथा उसे विकसित कर सकता है।

0Shares

मढ़ौरा में लूटपाट के दौरान स्वर्ण दुकानदार समेत दो को अपराधियों ने मारी गोली, ईलाज जारी

Chhapra: सारण जिले के मढौरा मुख्य बाजार में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियो ने ब्रजभुषण प्रसाद के आर के ज्वेलर्स में लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की. इस दौरान बेखौफ अपराधियों ने कर्मियों को गोली मारकर आभूषण की लूट की घटना को अंजाम दिया है. हालांकि आभूषण की लूट हुई है या लूटेरे असफल रहें है इसकी पुष्टि नही हो सकी है.

बताया जाता है कि घटना के वक्त ज्वेलर्स दुकान में दुकानदार और दो अन्य कर्मी थे. घटना में 2 लोग घायल है. सभी की स्थिति गम्भीर देखते हुए छपरा रेफर किया गया है.

घटना के बाद स्थानीय लोगो में काफी रोष है. स्थानीय लोगों ने अपनी दुकानों को बंद कर दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

0Shares

महेंद्र मिश्र जयंती को लेकर हुई बैठक, समिति के सदस्यों ने दो दिवसीय आयोजन का रखा प्रस्ताव

जलालपुर: आगामी 16 मार्च को पूर्वी धुन के जनक पंडित महेंद्र मिश्र की जयंती समारोह को मनाने को लेकर आवश्यक बैठक सदर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई.

इस आशय की जानकारी देते हुए पं महेन्द्र मिश्र स्मारक समिति के सदस्य विजय कुमार यादव ने बताया कि उपविकास आयुक्त की अध्यक्षता में सम्पन्न तैयारी समिति की बैठक मे समिति के सदस्यों द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि जयन्ती समारोह दो दिनो तक मनाया जाय. 15 मार्च को कवि सम्मेलन एवं 16 मार्च को प्रत्येक वर्ष की भांति सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराया जाय.

मौके पर पंडित महेंद्र मिश्र स्मारक समिति के संयोजक कन्हैया प्रसाद सिंह तूफानी, पं महेन्द्र मिश्र के प्रपौत्र पं रामनाथ मिश्र, ललनदेव तिवारी, नागेन्द्र राय, विवेकानंद तिवारी, मनोज कुमार मिश्र, राजेश राय, पप्पू कुशवाहा, प्रखंड विकास पदाधिकारी जलालपुर कुमारी अंजू, अंचल पदाधिकारी, जलालपुर, डीसीएलआर छपरा सदर, सहित अनुमंडल पदाधिकारी एवं एसडीओ अरशी शाहीन, चांदनी सुमन उपस्थित थे.

0Shares

सीएसपी संचालक को अपराधियों ने मारी गोली, 4 लाख 12 हजार रुपये की हुई लूट

Baniyapur: सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मेढुका बज़ार स्थित सीएसपी को बंद कर लौटते समय सीएसपी संचालक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया तथा संचालक का कैश बैग लेकर फरार हो गए.

घटना के संबंध मे बताया गया है कि सीएसपी संचालक संजय शर्मा अपना सीएसपी बंद कर घर वापस लौट रहे थे. तभी कुछ ही दूरी पर पीछे एक बाइक पर सावर तीन अपराधियों ने पीछा करते संचालक को गोली मार कर जख्मी कर दिया. जो संचालक के सीने के दाहिने तरफ लग गई. जिसके बाद अपराधी कैश बैग लेकर फरार हो गए.

जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंच ग्रामीणों, स्वजनों ने आनन फानन मे रेफरल अस्पताल बनियापुर लाया गया. जहां चिकित्स्कों ने स्थिति की गंभीरता को देखते छपरा रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़ें…

यूक्रेन से वापस आयी छात्रा से मिला बीजेपी का शिष्टमंडल

मेंहदार मंदिर के पुजारी को मारी गोली

सरकारी स्कूलों में वार्षिक परीक्षा प्रारंभ, कहीं ब्लैकबोर्ड से उतारकर तो कही फोटोस्टेट पर छात्रों ने दी परीक्षा

घटना की सूचना पर पहुंची पहुंची पुलिस मामले मे तफ्तीश मे जुट गयी है. इधर घटना स्थल से दो कारतूस एक मैगजीन भी पुलिस ने बरामद किया है.हालांकि जख्मी बैंक संचालक के होश मे आने के बाद बताया कि बैग मे रखे 4 लाख 12 हजार रुपये सीने मे गोली मार कर बैग लेकर फरार हो गए.A valid URL was not provided.

0Shares

संवाद कार्यक्रम से लोकतंत्र होता है मजबूत: डॉ वीरेंद्र नारायण यादव

जलालपुर: संवाद कार्यक्रम से लोकतंत्र मजबूत होता है उक्त बातें विधान पार्षद डा वीरेन्द्र नारायण यादव ने कही. वे जलालपुर के अशोकनगर स्थित मध्य विद्यालय परिसर मे शिक्षक संवाद कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के दिए निर्देश

7 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे निगम कर्मी

लूट की योजना बना रहे कुख्यात नट गिरोह के 02 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का 01 स्कॉर्पियो बरामद

सड़क दुर्घटना में घायल हुई छात्रा, छपरा जाने के दौरान हुई मौत

उन्होंने शिक्षकों की पेंशन की मांग पर कहा कि पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाय, यह शिक्षकों तथा कर्मचारियों के हित मे है. इसके लिए उन्होने सदन में संकल्प डाला है, जिस पर उन्हें 10 मिनट की चर्चा के लिए समय मिलेगा, जिसमें वे शिक्षकों व कर्मचारियों के हित के लिए पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की बात रखेंगे. इसके लिए थोड़ा बड़ा आंदोलन की भी जरूरत है.

उन्होंने कहा कि शिक्षकों का वाजिब हक समय पर मिले, शिक्षकों के सम्मान के साथ कोई पदाधिकारी या असमाजिक तत्व खिलवाड़ न करे उसके लिए संयुक्त रूप से लड़ाई लड़ेंगे, हम आपके साथ हैं.

उन्होंने कहा कि आपने हमें एमएलसी बनाया है, हमारी कोशिश है कि हर क्षेत्र में विकास हो. उन्होंने बताया कि एसेम्बली में प्रश्न पूछकर छपरा मे 14 करोड़ का प्रेक्षा गृह बनवाया है. जिसका 75% कार्य पूरा हो चुका है. इसके लिए मुख्यमंत्री से कोरोना काल मे चर्चा की थी कि सभी कमिश्नरियो में प्रेक्षा गृह बन गया है, सारण में नहीं बना है. पूरा कोरोना कॉल में सिर्फ सारण में ही इसका निर्माण कराया गया. यह प्रेमचंद रंगशाला के बाद दूसरा सबसे बड़ा रंगशाला है.

उन्होंने कहा कि आपने मुझ पर भरोसा किया है उस पर हमारी कोशिश है कि उस भरोसा पर कोई खरोच नहीं आए. इसके लिए मैं कार्य करूगा यदि आपने आने वाले चुनाव मे पुन: सहयोग दिया तो आप की गरिमा और विश्वास को कभी गिरने नहीं दूंगा. हमने ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे सारण की गरिमा प्रभावित हो. समाज में हर व्यक्ति इज्जत और प्रतिष्ठा से रहे, सभी को प्रतिष्ठा मिले इसके लिए अनवरत कार्य करता हूं.

संवाद कार्यक्रम में शिक्षकों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिसमे अशोक कुमार ने एमएसीपी की कटौती का मामला उठाया और उन्हें इस मामले में पहल करने की मांग की. वही अखिलेश्वर पांडेय ने जलालपुर मुख्यालय के आसपास के विद्यालयों को भी नये परिसीमन के आधार पर शहरी आवासभता देने की मांग की. कई शिक्षकों ने 15% वेतन वृद्धि को क्रियान्वित करने की भी बात कही.

डॉ एसपीएस ज्ञानेश्वर जी, सुभाष राय, आलोक कुमार, अंबिका राय, जितेंद्र कुमार मिश्र, विनोद कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, जितेंद्र जी, सर्फुद्दीन, संजय कुमार चौधरी धर्मनाथ सिंह राजेश पांडेय सहित कई अन्य भी थे.A valid URL was not provided.

0Shares

सड़क दुर्घटना में घायल हुए छात्रा, इलाज के लिए जाने के दौरान हुई मौत

Mashrakh: मशरक – महम्मदपुर मुख्य पथ एसएच-90 पर मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा काली स्थान के पास सड़क निर्माण में लगी जेसीबी मशीन की टक्कर के बाद सड़क पर गिरे बाइक सवार को अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे मौके पर एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी. छात्रा को इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डाॅ संजय कुमार द्वारा रेफर के बाद छपरा सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें…

जिला स्तरीय फरोग-ए-उर्दू सेमिनार-मुशायरा एवं कार्यशाला का 8 मार्च को होगा आयोजन

सांसद की अनुशंसा पर कैंसर के इलाज के लिए मिली राशि

7 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे निगम कर्मी

लूट की योजना बना रहे कुख्यात नट गिरोह के 02 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का 01 स्कॉर्पियो बरामद

मृतका मशरक बेन छपरा गांव निवासी शैलेश सिंह की 16 वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी बतायी गयी. वही घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जेसीबी को सड़क के बीचोबीच लगाकर सड़क जाम कर दिया.

मौके पर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार एवं जमादार देवनंदन राम ने दल बल के साथ पहुंच डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह भी मौके पर पहुंच सड़क जाम को हटवाने में सक्रिय भुमिका निभाई.

थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद आवागमन चालू हो सका. मृतक छात्रा इंटर में पढ़ती है और एक बहन व दो भाई हैं.A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: जिला उर्दू भाषा कोषांग के द्वारा जिला स्तरीय फरोग-ए-उर्दू-सेमिनार-मुशायरा एवं कार्यशाला का आयोजन 8 मार्च को पूर्वाह्न 11:00 बजे जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, सारण के सभागार में आयोजित किया जाएगा.

जानकारी जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने दी.

0Shares