तरैया में लूट की योजना बना रहे तीन अपराधी गिरफ्तार

Chhapra: तरैया थानान्तर्गत गश्ती दल द्वारा केनरा बैंक, उसरी की जॉच करने जाने के क्रम में चोरवा बर के निकट सड़क किनारे खड़े तीन युवकों को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने बताया कि पुलिस गाड़ी देखते तीनों मोटरसाईकिल से भागने लगे. जिनको थाना गश्ती दल द्वारा पीछा कर तरैया थानान्तर्गत शीतलपुर बाजार के निकट पकडा गया.

तलासी के क्रम में उक्त युवको के पास से 02 लोडेड देशी कट्टा , 04 मोबाईल जप्त किया गया एवं 01 चोरी की मोटरसाईकिल को बरामद किया गया.

गिरफ्तार तीन व्यक्तियों में उज्जवल कुमार,अनिल कुमार और राजेश कुमार साह सभी सारण जिला निवासी हैं. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि ये तीनों सी० एस० पी० संचलाक से कैश लूटने के उद्देश्य से वहाँ खड़े थे.

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध तरैया थानान्तर्गत कांड सं०-104 / 22 , दिनांक 04.04.22 , धारा -414 भा० द० वि० एवं 25 ( 1- बी ) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

0Shares

पानापुर में डूबने से तीन बच्चों की मौत

Panapur: पानापुर थाना क्षेत्र के चकिया गांव स्थित मठिया के समीप शुक्रवार की दोपहर एक जलाशय में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी जबकि डूब रही एक अन्य बच्ची को ग्रामीणों ने बचा लिया.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर करीब बारह बजे चारो बच्चे मवेशियों को तालाब में पानी पिलाने गये थे. इसी दौरान चारो बच्चे एक एक कर तालाब में डूबने लगे.

बच्चों को डूबता देख कुछ अन्य बच्चों ने शोर मचाया जिसके बाद आसपास के ग्रामीण दौड़े. हालांकि ग्रामीणों के पहुँचने के पहले ही वीरा राम का आठ वर्षीय पुत्र मंजय राम, जयकिशुन राम की 15 वर्षीया पुत्री ईशा कुमारी एवं बलि महतो की 13 वर्षीया पुत्री गूंजी कुमारी की डूबकर मौत हो गयी थी.

वही अपने ननिहाल में आयी बैकुंठपुर थानांतर्गत काशी टेंगराही गांव निवासी शिवनाथ राम की 13 वर्षीया पुत्री मनीषा कुमारी को ग्रामीणों ने बचा लिया. एक साथ तीन बच्चों के डूबने की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद तीनों शवो को बाहर निकाला.

घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, सीओ रणधीर प्रसाद घटनास्थल पर पहुँचे एवं शवो को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.एक साथ तीन बच्चे की ह्रदयविदारक मौत से माहौल गमगीन हो गया.

0Shares

Chhapra: रामनवमी पर्व एवं चैती दुर्गा पूजा 2022 को जिला अन्तर्गत शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के मद्देनजर सारण पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया.

सारण पुलिस अधीक्षक के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार नयागांव थाना और दरियापुर थाना में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर के नेतृत्व में फ्लैग मार्च हुआ. वहीँ मकेर थाना अन्तर्गत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा के नेतृत्व में हुआ. 

नगर थाना एवं भगवान बाजार थाना अंतर्गत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. कोपा थाना और रिविलगंज थाना अंतर्गत पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) के नेतृत्व में संवेदनशील गांव/मुहल्ला/स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया.

इस दौरान थानाध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक और थानों में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी एवं बल शामिल रहे. फ्लैग मार्च के दौरान आम जनों से रामनवमी पर्व एवं चैती दुर्गा पूजा 2022 शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की अपील की गई.

0Shares

Chhapra: सारण स्थानीय निकाय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना संपन्न हो चुकी है. मतगणना के उपरांत प्रथम वरीयता के मत से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार सच्चिदानंद राय ने जीत हासिल की है उन्हें 2819 मत मिले हैं. वही इस चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शामिल लालू प्रसाद यादव को 7 मत ही प्राप्त हुए हैं.

विधान परिषद् चुनाव: ई० सच्चिदानंद राय जीते, राजद दूसरे और भाजपा प्रत्याशी तीसरे स्थान पर

MLC Election: निर्दलीय प्रत्याशी सच्चिदानंद राय की जीत

गुरुवार को सुबह से ही मतगणना स्थल सारण प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में बने ब्रजगृह के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ जुटी थी. दोपहर करीब 2:00 बजे के बाद स्थिति स्पष्ट होने लगी जिलाधिकारी राजेश मीणा ने विजय प्रत्याशी की जानकारी दी.

साथ ही साथ मतगणना के उपरांत प्राप्त मतों की सूची भी जारी की गई. जिसमें विजय प्रत्याशी सच्चिदानंद राय को 2819, राजद प्रत्याशी सुधांशु रंजन 1982 को भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार सिंह को 254, कांग्रेस के सुशांत कुमार सिंह को 30 एवं लालू प्रसाद यादव को 7 मत प्राप्त हुए.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के देवरिया निवासी प्रसिद्ध समाजसेवी व शिक्षक अखिलेश्वर पांडेय की माता स्व राजपति देवी के प्रथम स्मृति दिवस पर आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में दर्जनों प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया.

सम्मानित किए जाने वाले युवाओं में मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2022 में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं, उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवरिया के वार्षिक मूल्यांकन 2022 के सभी वर्गों के प्रथम द्वितीय तथा तृतीय श्रेणी के विद्यार्थी तथा योगी बाबा क्विज क्लब द्वारा आयोजित क्विज कॉन्टेस्ट के तीन दर्जन से अधिक युवा प्रतिभागी शामिल हैं.

प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए प्रमोद सिग्रीवाल ने कहा कि प्रसिद्ध समाजसेविका के सम्मान में युवा प्रतिभागियों को सम्मानित करना एक प्रेरक कार्यक्रम है. समाज में ऐसे लोगों की याद में युवाओ को प्रोत्साहित करना, उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित करना, उनके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करना.

माता राजपति देवी को याद करते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा से उनके पुत्र अखिलेश्वर पांडेय पिछले 22 वर्षों से लगातार निशुल्क क्विज चला रहे हैं. आज इसके बदौलत 200 से अधिक युवा विभिन्न नौकरियों में अपनी उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. उन्होने कहा कि माता के प्रेरणा से पुत्र आगे बढ़ता है. पुत्र यदि उनके यश को बढ़ाता है तो यह सभी के लिए प्रेरणादाई है.

वहीं अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज कुमार सिंह ने कहा कि समाज में मां का स्थान सर्वोपरि है और एक माता के सम्मान में इस तरह से कार्यक्रम आयोजित करना नई पीढ़ी को एक संदेश देना है. उन्होंने उनके प्रति श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि माता राजपति देवी एक प्रसिद्ध व कुशल समाजसेविका थी. वे सब बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करती रही हैं.

कार्यक्रम मे बोलते हुए शिक्षक नेता राजेश तिवारी ने कहा कि समाज में मां हमेशा आदरणीय रही हैं. मां का सम्मान करना हमारी प्राचीन परंपरा रही है और उनके दिवंगत होने पर उनके सम्मान मे युवाओ को सम्मानित करना है यह गौरवशाली है. ऐसे कार्यक्रम से समाज मे सुंदर संदेश जाता है.

कार्यक्रम में शिक्षक नेता मनीष कुमार, शैलेंद्र साधु, राधेश्याम गुप्ता, ब्रजेश कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह मनोज तिवारी, विजय कुमार साह ने भी अपने विचार रखे. संचालन अखिलेश्वर पांडेय ने किया.

इसके पहले कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ किया गया. कार्यक्रम में पांच दर्जन से अधिक प्रतिभागियों को अंग वस्त्र, ईयर बुक प्रतियोगी पुस्तकें व धार्मिक पुस्तकों से सम्मानित किया गया.

0Shares

Chhapra: जिले समेत बिहार में बढ़ी अपराधिक घटनाओं को लोग जंगलराज-2 की संज्ञा दे रहें हैं. शासन, प्रशासन द्वारा अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के सभी दावे खोखले साबित हो रहें है. आम लोगों ने अब बढ़ते अपराध के खिलाफ आवाज उठानी शुरू कर दी है.

बुधवार को शहर के नगरपालिका चौक पर जिले के व्यवसायियों ने सारण जिला व्यवसायी संघ के बैनर तले धरना दिया और सरकार के प्रति अपने गुस्से को जाहिर किया. इस दौरान व्यवसायियों ने शासन, प्रशासन पर अपराधियों के साथ मिलीभगत का आरोप भी लगाया. व्यवसायियों का कहना था कि घटना के बाद भी उसका उद्भेदन नहीं हो रहा है. शासन और प्रशासन अपराधियों ने गठजोर कर बंदरबांट कर रही है.

व्यवसायियों ने कहा कि यदि प्रशासन ने कड़े कदम नहीं उठाए तो सड़क पर प्रदर्शन और चक्का जाम भी किया जायेगा. इस धरना में सत्तारूढ़ दल भाजपा के कई नेता भी शामिल थें. जिन्होंने कहा कि उनका व्यवसाय प्राथमिकता है तब पार्टी है. अपराधिक घटनाओं में हुई वृद्धि से व्यवसायी पलायन करने पर मजबूर हो रहें हैं. जिसको लेकर सरकार को जल्द से जल्द पहल कर कानून व्यवस्था को सही करना चाहिए.

0Shares

मशरक पुलिस ने बाइक समेत शराब किया जप्त, दो तस्कर गिरफ्तार

मशरक : मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग अलग स्थानों पर छापामारी अभियान चला एक बाइक पर शराब समेत तस्कर को गिरफ्तार लिया.

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली गांव निवासी बिनोद राय के पुत्र राहुल कुमार राय को 96 पीस फ्रुटी अंग्रेजी शराब बरामद किया. जबकि राहुल कुमार राय को गिरफ्तार कर लिया.

वही सिसई गांव निवासी रामबाबू राय को बाइक से ले जा रहे 10 पीस अंग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार कर थाना लाया गया. पुलिस ने थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनो नामजद अभियुक्तों को छपरा मंडल कारा भेज मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

0Shares

इसुआपुर में गला रेत कर युवक की हत्या

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के मुड़वां खास गांव के जगजीवन राम के 23 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार की हत्या सोमवार की रात गला रेत पर कर दी गई है। मंगलवार की सुबह ग्रामीण जब शौच करने गांव से पश्चिम सरपहिंया चंवर में गए थे तो उनकी नजर एक लाश पर पड़ी। जिसकी पहचान हुई।

सूचना मिलने पर इसुआपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जहां लाश के पास एक जंग लगी फसुली भी मिली है। मृतक पेशे से फोटोग्राफर का काम करता था। परिजनों ने बताया कि रंजन खाना खाने के बाद अपने बाबा के साथ नव निर्माणाधीन मकान में सोने चला गया था। जिसकी हत्या होने की जानकारी सुबह में ग्रामीणों द्वारा मिली। स्वभाव से वह काफी मिलनसार था। उसकी किसी से दुश्मनी भी नहीं थी।

पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं कई बिंदुओं पर घटना के कारणों का पता लगा रही है। मृतक चार भाई-बहनों में मझला था। माता सुगांती देवी, बहन लक्ष्मी कुमारी दहाड़े मार कर रो रही थीं। वहीं पिता तथा परिजनों का रो-रो के हाल बुरा है। स्थानीय जिला पार्षद छविनाथ सिंह, स्थानीय बीडीसी पति हरेराम कुमार राम, सरपंच ललन बैठा, पूर्व मुखिया पति अरविंद चौरसिया, पूर्व मुखिया श्रीभगवान बैठा, मनिंदर कुमार गिरी, व अन्य ने शोक संतप्त मृतक के परिजनों को सांत्वना दी तथा उनका ढांढ़स बंधाया।

0Shares

Chhapra : बेखौफ अपराधियो ने मठ के महंत की हत्या कर भगवान की मूर्ति को चुराने का दुस्साहस भरा घटना अंजाम दिया है. घटना नगरा थाना क्षेत्र के अफौर गाँव स्थित रामजानकी मठ की है जहाँ बीती रात अज्ञात अपराधियो ने मठ के बुजुर्ग महंत गोरखदास की गला दबा कर हत्या कर मठ में स्थापित रामजानकी की अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर ले गए.

घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और सैकड़ो ग्रामीण मौके पर इकठ्ठा हो गए. घटना की सूचना मिलते ही नगरा ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

0Shares

Chhapra: बिहार विधान सभा के सारण स्थानीय प्राधिकार निकाय चुनाव के लिए सोमवार को मतदान हुआ. सारण में कुल 20 मतदान केंद्र बनाए गए थे. सभी प्रखंड मुख्यालय पर बने बूथ पर जनप्रतिनिधियों ने मतदान किया. इस सीट पर 98.09% मतदान हुआ.

जहां सबसे अधिक लहलादपुर प्रखंड में 100% मतदान हुआ. वही मतदान का सबसे कम प्रतिशत रिविलगंज का रहा जहां 94.52% मतदान हुआ.

जानिए, प्रखंडवार मत प्रतिशत

इसके साथ ही 8 प्रत्याशियों की किश्मत मतपेटी में बंद हो गयी है.

जिनमे राजद समर्थित प्रत्याशी सुधांशु रंजन, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी ई० सच्चिदानंद राय, कांग्रेस के प्रत्याशी सुशांत कुमार सिंह, विकासशील इंसान पार्टी के प्रत्याशी बालमुकुंद चौहान, निर्दलीय लालू प्रसाद यादव शामिल हैं.

0Shares

मशरक उच्च विद्यालय में कक्षा नवम का वार्षिक परीक्षाफल हुआ घोषित

मशरक: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति,पटना द्वारा आयोजित कक्षा नवम की वार्षिक परीक्षा का परीक्षाफल घोषित किया गया.

परीक्षाफल घोषित करने के पूर्व विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार वर्णवाल ने अपने संबोधन में कहा कि आप अभी से आगामी वार्षिक माध्यमिक (मैट्रिक) परीक्षा-2023 की तैयारी हेतु लग जाएं और परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता और क्षेत्र का नाम रौशन करें. वहीं विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक संजय कुमार सिंह ने परीक्षाफल घोषित किया.

कक्षा नवम के वार्षिक परीक्षाफल में विद्यालय में वन्दना कुमारी को प्रथम, मीना कुमारी को द्वितीय और खुशी कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.

उक्त अवसर पर विद्यालय के शिक्षक प्रभात चन्द्र भूषण, विजय कृष्ण त्रिपाठी, शत्रुघ्न कुमार, महेश कुमार पोद्दार, अभय कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, अरविन्द कुमार सिंह, दुर्गा प्रसाद, राजेन्द्र कुमार, रामप्रवेश पंडित सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे.

0Shares

रिविलगंज: जलभरी करने गए श्रद्धालुओं से भरी ऑटो पलटी आधा दर्जन घायल

रिविलगंज: रिविलगंज माझी मुख्य पथ पर रिविलगंज थाना से सटे एनएच 19 पर जलभरी के लिए गए श्रद्धालुओं से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसके कारण ऑटो पर सवार आधा दर्जन महिला पुरुष घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोदना मठिया पर शिवशक्ति महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. महायज्ञ प्रतिष्ठान को लेकर श्रद्धालु श्रीनाथ बाबा मंदिर घाट के समीप सरयू नदी का जल लेने गए थे. जल लेने के बाद वापस आने के दौरान थाना परिसर से कुछ ही कदम पहले एनएच 19 पर बने गड्ढे में ऑटो फस गई और अनियंत्रित होकर पलट गई.

ऑटो में सवार आधा दर्जन महिला और पुरुष श्रद्धालु ऑटो पलटने के कारण घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां घायलों का इलाज चिकित्सकों द्वारा किया गया.

0Shares