जलालपुर: पूरी पारदर्शिता के साथ कैम्प लगाकर इंदिरा आवास की राशि का वितरण करें. गरीबों को मिलने वाली राशि मे दलाली स्वीकार नहीं है. उक्त बातें मांझी विधायक डा सत्येंद्र यादव ने प्रखंड सभागार में कहीं. वे इंदिरा आवास सहित अन्य योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा बैठक मे बोल रहे थे.


उन्होंने कहा कि इंदिरा आवास में दलाली की बात आ रही है जो दु:खद है. सरकार गरीबों के रहने के लिए इंदिरा आवास, खाने के लिए खाद्यान्न, बुढापे के लिए वृद्धा पेंशन तथा उनके बच्चो को स्कूलो में पोषाहार देती है, लेकिन बिचौलिए व दलालों की गिद्ध दृष्टि उस पर पड़ रही है, यह स्वीकार नहीं है.

विभिन्न पंचायतो की कई महिलाओं ने दबे जुबान इंदिरा आवास में कमीशन मांगे जाने व दिए जाने की बात कही. उस पर उन्होंने बीडीओ से कहा कि किस्त जारी करने के पहले कैंप लगाइए तथा पूरी पारदर्शिता के साथ कैंप में राशि का वितरण कीजिए जिसमे मेरी भी उपस्थिति हो. उन्होंने कहा कि हर पंचायत में 5-6 दलाल हैं और पूरा रैकेट कार्य कर रहा है. जो गरीबों का खून पी रहा है.

उन्होने सभी पीआरएस को चेताया कि यदि किसी तरह की दलाली की बात सामने आएगी तो वे उन्हें आर्थिक विजिलेंस के लिए लिखेंगे और जेल भिजवाएंगे.

उन्होंने सभी उपस्थित लाभुक महिलाओं से कहा कि बरसात के पहले वे कुर्सी तक कार्य करा ले तथा एक पैसे की दलाली नहीं दें. यदि कोई मांगता है तो वे उनके पर्सनल मोबाइल नंबर पर फोन करें. वैसे लोगों को जेल भेजा जाएगा.

मौके पर बोलते हुए बीडीओ कुमारी अंजू ने बताया कि इंदिरा आवास में किसी तरह की बिचौलियों को राशि नहीं देनी है. कोई राशि मांगता है तो इस बावत उन्हें बताएं वे सख्त कार्रवाई करेंगी.

उन्होने बताया कि प्रखंड में 1300 लाभुको को इंदिरा आवास की स्वीकृति हुई है. जिसमें से 1000 को राशि भेजी जा रही है. सभी लाभुकों से कहा कि आपको चालीस हजार की राशि दी गई है. बरसात शुरू होने के पहले सभी कुर्सी तक कार्य अवश्य करा लें. उसके बाद कार्य निरीक्षण के बाद उन्हें दूसरी किस्त की राशि दी जाएगी. मौके पर सभी वरीय पदाधिकारी, दर्जनों लाभुक महिलाएं, पीआरएस व कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: विगत दिनों सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति के द्वारा महिला नर्तकी के साथ नृत्य करते हुए अपने दोनो हाथो में अवैध हथियार लहराने से सम्बंधित एक वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक  द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , मढ़ौरा एवं थानाध्यक्ष अमनौर को वायरल वीडियो का सत्यापन कर अग्रतर कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया था.
सत्यापनोपरांत थानाध्यक्ष अमनौर थाना के द्वारा वायरल वीडियो में दिख रहे जन्मदिन के कार्यक्रम में नर्तकी के साथ नृत्य करते हुए अपने दोनो हाथो में अवैध हथियार लहराते हुए व्यक्ति की पहचान रवि सिंह, पे० संजय सिंह , सा० झाखरा , थाना अमनौर, जिला सारण के रूप में की गई. जिसे पुलिस टीम द्वारा छापामारी कर एक लोडेड देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है.

इस संबंध में अमनौर थानान्तर्गत कांड सं0-110 / 22 , दिनांक 27.04.22 , धारा -188 भा0 द0 वि0 एवं 25 ( 1 – बी ) ए / ( 9 ) दर्ज की गयी है.
0Shares

जलालपुर: प्रखंड के जलालपुर बाजार स्थित जलालपुर पोखरा पर अक्षय तृतीया, मंगलवार की सुबह भव्य व ऐतिहासिक परशुराम मंदिर के निर्माण के लिए वैदिक मंत्रोचार के साथ भूमि व शिला पूजन विधान पार्षद ई सच्चिदानंद राय व अन्य ने किया.

मौके पर बोलते हुए मुख्य अतिथि विधान पार्षद इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने कहा कि मंदिर समाज का होता है. किसी जाति विशेष का नहीं होता है. जलालपुर में बनने वाला मंदिर भव्य व ऐतिहासिक होगा. इसमें सभी व्यक्तियों से उनकी क्षमता के अनुसार चंदा लिया जाएगा. उन्होने बताया कि नक्शा बनाने की जिम्मेवारी मुझे दी गई है जिसे मैं स्वीकार करता हूं.

उन्होंने बताया कि मेरा सहयोग किसी काम में कमजोर नहीं होगा. उन्होंने यह दोहराया कि हम सब मिलकर भव्य मंदिर का निर्माण करेंगे. इसमें सभी का सहयोग रहेगा.

मौके पर बोलते हुए संत दामोदर दास जी महाराज ने कहा कि परशुराम किसी खास जाति के नहीं है. बल्कि कि वे पूरे सनातन संस्कृति के हैं. समाज को एकत्रित करना ही सनातन संस्कृति का मूल भाव है. उन्होने बताया कि जो जोड़ दे वह धर्म है, जो तोड़ दे वह अधर्म. जो अपने भूखे रहकर दूसरों को खिला देता है वह सनातन संस्कृति है. उन्होने कहा कि बनने वाले भव्य मंदिर के लिए सभी से चंदा लें, किसी जाति विशेष से नहीं.

कार्यक्रम में प्रसिद्ध समाजसेवी रमेश तिवारी ने बोलते हुए कहा कि सनातन संस्कृति को सबसे कमजोर अर्बन नक्सलियों ने किया है. उन्होंने दोहराया कि सभी मिलजुल कर रहे और सभी मिलजुल कर मंदिर का निर्माण करें. जेपी सेनानी ललन देव तिवारी ने विशुनपुरा पंचायत की ओर से एक लाख एक रूपये मंदिर निर्माण मे देने की बात कही. अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रमंडलीय अध्यक्ष पं हरेराम शास्त्री ने 101 बोरे सिमेंट व अन्य निर्माण सामग्री भेंट देने की घोषणा की.

मौके पर सारण जिला ब्राह्मण महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष पंडित नंदकिशोर तिवारी, प्रो राजेश्वर कुंवर, पूर्व मुखिया राजेश मिश्रा, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष वंशीधर तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष ढनमन सिंह, गुड्डू चौधरी, आयोजक राजन तिवारी, मिंटू तिवारी, अभिषेक तिवारी, प्रमोद तिवारी, राजीव रंजन तिवारी, पं उमेश तिवारी, मनिंद्र पांडेय, राजू कुमार तिवारी, प्रिंस कुमार, प्रवीण त्रिपाठी, संतोष कुमार, दिग्विजय पांडेय,पंडित अनिल मिश्र ने भी अपने विचार रखे. संचालन उमेश तिवारी व धन्यवाद ज्ञापन ददन तिवारी ने किया.

0Shares

Chhapra: मांझी थाना क्षेत्र के सबदरा गांव के समीप अपराधियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक नटवर बीरबल निवासी नागेन्द्र यादव का पुत्र सोनू कुमार बताया जाता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वे बेहद शांत स्वभाव का लड़का था.

वहीं हत्या कर भाग रहे दोनों अपराधियों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. जिससे एक अपराधी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वही दूसरा छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है.

भीड़ ने अपराधी को पीट पीट कर मार डालने के बाद उसके शव को सड़क पर घसीट कर पियानो पोखरा पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. हालांकि मृत अपराधी की पहचान फिलहाल नही हो सकी है.

घटना की सूचना पर दाउदपुर, कोपा, मांझी,रिविलगंज एवम एकमा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है.

ग्रामीणों के आक्रोश में मद्देनजर पुलिस संयम से काम ले रही है. फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

A valid URL was not provided.
0Shares

उज्ज्वला दिवस पर आयोजित एलपीजी पंचायत में सांसद ने गैस कनेक्शन का किया वितरण

जलालपुर: प्रखंड के जलालपुर बाजार स्थित सांसद आवास पर सांसद सिग्रीवाल ने मजदूर दिवस व उज्ज्वला दिवस पर आयोजित एलपीजी पंचायत मे गरीब महिलाओं के बीच एलपीजी कनेक्शन व चुल्हा, गैस सिलेंडर का वितरण किया.

उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पी एम उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत देश के गरीब महिलाओं के बीच नि:शुल्क गैस कनेक्शन, चूल्हा व सिलेंडर दिया जा रहा है. 2016से शुरु हुई इस योजना से अब तक देश मे 9 करोड़ परिवारो के बीच प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत फ्री गैस कनेक्शन का वितरण किया जा चुका है.

इससे करोड़ो महिलाओं को भोजन बनाने में धूंए से आजादी मिली है. इससे उनका स्वास्थ्य बेहतर हुआ है. यह महति कार्यक्रम बिना जाति धर्म के भेदभाव से सबका साथ सबका विकास को ध्यान मे रखकर चलाया जा रहा है. यह सामाजिक समावेश की दिशा मे बड़ा कदम है. उन्होने ललित भारत गैस एजेन्सी द्वारा आयोजित नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम में जुड़न छपरा की शांति कुंवर, विशुनपुरा की शिवकुमारी देवी, मंगोलापुर की राजमति देवी सहित 25 महिलाओ को गैस चुल्हा, कनेक्शन पासबुक, सिलेंडर दिया.

 

उन्होंने गैस एजेन्सी द्वारा अबतक 14250 कनेक्शन दिए जाने की सराहना की. वही उन्होंने बताया कि सारण जिले मे अबतक चार लाख गरीब उपभोक्ताओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का मुफ्त कनेक्शन दिया जा चुका है. युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल ने कहा कि यह योजना बी पी एल परिवारो की बेहतर जीवन शैली बनाने में सफल रही है. कार्यक्रम मे बोलते हुए गैस एजेन्सी के प्रबंधक ई ललित कुमार सिंह ने कहा कि गैस एजेन्सी उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्प है. उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत कोई गरीब परिवार वंचित नहीं रहे इसके लिए लगातार कार्य किया जा रहा है. मौके प्रदेश मुखिया संघ के अध्यक्ष विष्णु प्रसाद यादव, उपप्रमुख संजय यादव, जितेन्द्र सिंह, पूर्व मुखिया विनोद सिंह मुखिया अनिल सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष ढनमन सिंह अनिल सिंह गुड्डू चौधरी, शैलेन्द्र सिंह पंकज सिंह नीलेश सिंह सहित कई अन्य भी थे. वही मिश्रवलिया स्थित गैस एजेन्सी पर प्रबंधक ई ललित कुमार सिंह ने 25 उपभोक्ताओं के बीच गैस कनेक्शन चूल्हा व सिलेंडर का वितरण किया.

0Shares

मढ़ौरा में दिनदहाड़े महिला के जेवर लूटे, विरोध करने पर की फायरिंग

Chhapra: जिले के मढ़ौरा थानाक्षेत्र में अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है. बाइक सवार अपराधियों ने महिला के जेवर लूट लिए. विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग की. इस दौरान गोली महिला के पति को लग गई. गोली लगने के बाद युवक ने कार सवार से मदद मांगी. कार से पीछा करने के दौरान बदमाशों की बाइक को टक्कर मार दी. घबराये बदमाश अपनी बाइक को मौके पर छोड़कर पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए.A valid URL was not provided.

0Shares

तगादा का पैसा लूटने के लिए मसरख में छपरा के दवा व्यवसाई पर अपराधियों ने चलाई गोली, 2 स्टॉफ घायल

Chhapra/ mashrakh: मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया पंचयात के शिवरी नहर के समीप पानापुर जाने वाली सड़क पर स्वीफ्ट डिजायर कार सवार अपराधियों द्वारा दवा व्यवसाई और स्टॉफ को गोली मार घायल कर दिया गया. गोली लगने से घायल चालक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग गांव निवासी स्व रजब हुसैन का 34 वर्षीय पुत्र जुनैद आलम, स्टाफ मढ़ौरा थाना क्षेत्र के सहनवाजपुर गांव निवासी शिव वचन राय का 30 वर्षीय पुत्र नागेन्द्र राय और मामूली रूप से घायल थोक दवा व्यापारी छपरा सलेमपुर निवासी देवेंद्र प्रसाद के 40 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार गुप्ता के रूप में हुई.

घटना को लेकर बताया जाता है कि छपरा ज्योति सिनेमा के पास बीपी कम्प्लेक्स में थोक दवा प्रतिष्ठान हरि ओम मेडिकल के प्रोपराइटर हैं. उसी में एक स्टाफ और चालक के साथ तीनो लोग एक स्कॉर्पियो में सवार होकर तगादा करने मशरक के रास्ते डुमरसन में तगादा कर शिवरी नहर से होकर पानापुर जा रहें थें कि शिवरी नहर से थोड़ी ही दूरी पर पानापुर सड़क पर आगे एक स्वीफ्ट डिजायर कार घुमाव कर रहा था. जिसके कारण उनकी स्कॉर्पियो रुक गई. गाड़ी रुकते ही कार सवार चार अपराधियों ने लूटने की नियत से तबातोड़ गोली मार दी जिसमें दो को जांघ में गोली लग गई वही मारपीट कर घायल कर दिया.

वही अपराधियों द्वारा जातें जाते स्कॉर्पियो की चाभी निकाल कर ले गये. जिससे घायलों द्वारा ऑटो से इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां से गोली लगे दोनों युवकों को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया.

घटना की सूचना मिलते ही मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा, थानाध्यक्ष राजेश कुमार पूरे दल बल के साथ मामले की जांच मे जुट गई है.

0Shares

जलालपुर: अंकित तिवारी ने कामन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट की परीक्षा में ऑल इंडिया 33वां रैंक लाकर किया गौरवान्वित

जलालपुर :प्रखंड के जलालपुर गांव निवासी बीएसएफ जवान मनोज तिवारी व पुष्पा देवी के पुत्र अंकित तिवारी ने सीमैट 2022 की परीक्षा में अखिल भारतीय रैंकिंग में 33वां स्थान लाकर जलालपुर व सारण को गौरवान्वित किया है.

अंकित भाजपा के राष्ट्रीय परिषद् सदस्य उमेश तिवारी का भतीजा है. अंकित की पढ़ाई लिखाई सारण जिले में हुई है. उसने मैट्रिक की परीक्षा 2014 में जलालपुर हाई स्कूल से उत्तीर्ण की है, वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा 2016 में जलालपुर हाई स्कूल से ही उत्तीर्ण किया है तथा 2020 में जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की.

अंकित के शानदार उपलब्धि पर सांसद सिग्रीवाल ने बधाई दी है. उन्होने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा है कि प्रतिभा के धनी अंकित देश का नाम रौशन करेंगे. बधाई देने वालों में सोनू तिवारी, धीरज तिवारी, उमेश कुमार सिंह, राजेश कुमार, अखिलेश्वर पांडेय, प्रमोद सिग्रीवाल, गुड्डू चौधरी, राजेश्वर कुंवर, रविन्द्र कुमार सिंह ,मनोज मिश्र, पूर्व मुखिया राजेश मिश्र, देवेंद्र मिश्र, पवन तिवारी,अरिसूदन तिवारी, मनोज तिवारी, शैलेन्द्र साधू, राधेश्याम गुप्ता, सरोज सिंह, मुकंद्र सिंह, नीलेश सिंह, पंकज सिंह प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार सिंह सहित कई अन्य भी शामिल है.

0Shares

Chhapra: छपरा-बलिया रेल खंड पर स्थित मांझी रेल पुल के पाया नम्बर तीन पर एक युवक एवं एक युवती की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. घटना शुक्रवार के दोपहर की है.

सूचना पाकर घटनास्थल पर यूपी की बैरिया तथा बिहार की मांझी थाना पुलिस पहुंच गई. हालांकि समाचार लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी थी.

यूपी-बिहार को रेल मार्ग से जोड़ने वाले सरयू नदी पर बने रेल पुल के पाया नंबर तीन के पर शुक्रवार को एक युवक एवं एक युवती की ट्रेन से कटकर मौत होने के बाद चर्चा का बाजार गर्म हो गया. हालांकि दोनों का चेहरा इस कदर वीभत्स हो चुका था कि पहचान हो पाना मुश्किल लग रहा था. करीब दो घण्टे तक दोनों प्रदेशों की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही. हालाँकि बाद में स्थानीय जानकर लोगों से सलाह मशविरा के बाद मांझी थाना पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. लोमहर्षक मौत की घटना को लेकर मृतकों के प्रेमी युगल होने की जोरदार चर्चा की जा रही है. मृतक का शव इस कदर क्षत-विक्षत था कि पुल में चल पाना भी मुश्किल हो रहा था.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दरियापुर थानान्तर्गत टुकहारा चंवर में छापामारी कर 1790 लीटर अंग्रेजी शराब लदा हुआ एक ट्रक एवं एक पिकअप तथा 2 मोटरसाईकिल को जब्त कर 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. 

पुलिस ने गुप्त सूचना पर दरियापुर थानान्तर्गत टुकहारा चंवर में शराब से लदे ट्रक को आपूर्ति करने के दौरान पकड़ा है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस टीम द्वारा दरियापुर थानान्तर्गत ग्राम टुकहारा चंवर में छापामारी कर 1790 ली० अंग्रेजी शराब लदा एक डी० सी० एम० ट्रक, एक पिकअप एवं 2 मोटरसाईकिल तथा 5 मोबाईल जब्त कर 4 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम एवं पता :
1. विकास कुमार , पे० – सुनिल कुमार राय , सा० – साहपुर दियारा नया टोला , थाना – पहलेजा ओ० पी०।
2. दीपु कुमार , पे० विरेन्द्र राम , सा०- पहलेजा पूर्वी टोला , सभी थाना – सोनपुर।
3. रंजीत कुमार , पे० – स्व ० रामनाथ राय , सा० पहलेजा पूर्वी टोला , सभी थाना – सोनपुर।
4. रजनीश कुमार , पे० – शिवनाथ राम , सा०- पहलेजा पूर्वी टोला , सभी थाना – सोनपुर।


सारण पुलिस ने 48 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस के द्वारा अपराधियों के विरूद्ध एवं वारंट, कुर्की निष्पादन की दिशा में योजनाबद्ध अभियान चलाकर विगत दिवस को विभिन्न थानों से कुल 48 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

इसे भी पढ़ें: लूट, डकैती के आधा दर्जन से अधिक कांडो में वांछित कुख्यात अपराधकर्मी धर्मेन्द्र नट गिरफ्तार

कुल गिरफ्तार अभियुक्तों में हत्या के मामले में एक, डकैती के मामले में एक, बलात्कार के मामले में एक एवं हत्या के प्रयास के मामलें में 3  आरोपी शामिल हैं।

मुख्य गिरफ्तारियों में डोरीगंज थाना में 1. मंजु देवी पति सुनील साह को हत्या, मढ़ौरा थाना में 2. धर्मेन्द्र नट, पिता स्व0 योगेन्द्र नट को डकैती, रसूलपूर थाना में 3. दीपक चौबे, पिता धूपनाथ चौबे को बलात्कार, एकमा थाना में 4.़ अछयवट प्रसाद रस्तोगी, पिता स्व0 केदार प्रसाद रस्तोगी, नगरा ओपी में 5. हरेन्द्र साह, पिता दिनानाथ साह, अकिलपुर थाना में अनिल राय, पिता बहारन राय को हत्या के प्रयास के कांड में गिरफ्तार किया गया। कुल गिरफ्तार अभियुक्त में से 28 मद्यनिषेध के कांड का अभियुक्त है।

पुलिस के द्वारा शराब के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस के तहत एंटी लीकर टॉस्क फोर्स द्वारा जिलान्तर्गत संयुक्त सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के उपरांत देशी शराब 285 लीटर, विदेशी शराब 12.42 लीटर, 03 मोटरसाईकिल जप्त किया गया। इस सुनियोजित अभियान के तहत मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत कुल 13 कांड दर्ज एवं पीने वाले के विरूद्ध 07 सनहा दर्ज किये गए है। साथ ही 12 शराब की भठ्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 1900 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया है।

साथ ही परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से 61500 रू0 जुर्माना के रूप में वसूल किया गया है. विगत दिवस पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे जिला अंतर्गत विशेष अभियान चलाकर कुल 07 वारंट का निष्पादन किया गया.

0Shares

अवैध बालू के कारोबार पर ड्रोन कैमरे से रखी जा रही है नज़र : डीएम

Chhapra: समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में अवैध बालू खनन एवं परिवहन के विरुद्ध सघन छापामारी लगातार करते रहने का सख्त निर्देश जिलाधिकारी राजेश मीणा ने दिया.

जिलाधिकारी ने अंचलवार जप्त अवैध बालू वाले ट्रकों के पार्किग हेतु स्थलों को चिन्हित कर पहुँच पथ की मरम्मति करवाने का निर्देश भी दिया गया.

जिलाधिकारी श्री मीना ने बताया गया कि अवैध बालू के कारोबार पर ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है. रात्रि में अवैध कारोबार पर रोक हेेतु इंफ्रारेड तकनीक के माध्यम से नजर रखी जा रही है. बालू के अवैध कारोबार में संलिप्त कारोबारियों से किसी भी तरह के साॅठगाठ को काफी गम्भीरता से लेने की चेतावनी भी दी गयी.

बालू के अवैध कारोबार को रोकने हेतु लगातार राज्य स्तरीय समीक्षा में जिले में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की जा रही है. इसलिए इसमें शिथिलता बरतने एवं गड़बड़ी करने वाले पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों पर त्वरित कड़ी अनुशसनिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

बैठक में कार्यालय कक्ष में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, अपर समाहत्र्ता डाॅ गगन, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, जिला खनन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, डी.सी.एल.आर. जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, सदर, खनन निरीक्षक, एम.वी.आई. एवं वीडियो काॅफ्रेसिंग के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा एवं सोनपुर, डी.सी.एल.आर सोनपुर एवं मढ़ौरा, सभी अंचलाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारीगण उपस्थित थे.

0Shares