सोनू हत्याकांड: दोनों अपराधियों की हुई पहचान, पीटकर हत्या मामले में 4 अन्य भी गिरफ्तार

सोनू हत्याकांड: दोनों अपराधियों की हुई पहचान, पीटकर हत्या मामले में 4 अन्य भी गिरफ्तार

Chhapra:  मांझी थाना के सबदरा गांव के सोनू हत्याकांड में संलिप्त दोनों अभियुक्त अभिनव आनंद एवं कुमार सौरभ को पुलिस ने चिन्हित किया है. पुलिस ने बताया कि अभिनव आनंद एवं कुमार सौरभ ने मिलकर सोनू की हत्या गोली मारकर की थी.

इस दौरान कुछ लोगों द्वारा दोनों अपराधियों को पकड़ लिया गया था और जमकर पिटाई की गयी थी. पिटाई के कारण अभियुक्त अभिनव आनंद की मृत्यु हो गई तथा कुमार सौरभ गम्भीर रूप से जख्मी हो गया था.  पुलिस ने अभियुक्त अभिनव आनंद की हत्या एवं कुमार सौरभ पर जानलेवा प्रहार में संलिप्त 4 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है.  यह घटना 2 मई 2022  को  तब हुई थी जब लिफ्ट नहीं देने के कारण हुए बकझक में सोनू की हत्दीया कर दी गयी थी. 

यहाँ पढ़ें पूरा मामला:  छपरा में युवक की हत्या कर भाग रहे अपराधी भीड़ के हत्थे चढ़े, पिटाई से एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि विगत 2 मई 22 को कुमार सौरभ अपने मोटरसाईकिल से साथी अभिनव आनंद के साथ अपने ससुराल ग्राम इंदौली (महाराजगंज, सिवान) जा रहे थे. तभी मांझी थाना के सबदरा गांव के समीप इनका मोटरसाईकिल खराब हो गया. इसी कम में सबदरा गांव निवासी सोनु कुमार उसी रास्ते से अपने मोटरसाईकिल से आ रहे थे, जिन्हें रोककर कुमार सौरभ द्वारा लिफ्ट मांगा गया. सोनु कुमार द्वारा लिफ्ट देने से इंकार किया गया जिस बात को लेकर कुमार सौरभ एवं अभिनव आनंद का सोनु कुमार के साथ बकझक होने लगा. बक- झक में उत्पन्न तनाव में कुमार सौरभ द्वारा अपने पास रखे हुए पिस्टल से सोनु कुमार पर गोली चला दी गई, जो सोनु के सर में लगा तथा घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यू हो गई.

घटना के उपरांत अभिनव आनंद एवं कुमार सौरभ द्वारा अपने मोटरसाईकिल को लुढ़काकर पियानो पोखरा स्थित लाईन होटल पर लाये तथा अपने गाड़ी को ठीक कराने के जुगाड़ में लग गये. सोनु की हत्या की खबर उनके साथियों को प्राप्त होने पर उनके साथियों द्वारा खोजते हुए लाईन होटल पर आए तथा अभिनव आनंद एवं कुमार सौरभ को पकड़ लिये तथा पकड़ कर लाईन होटल में ले गये तथा एक राय होकर दोनो (कुमार सौरभ एवं अभिनव आनंद) को पकड़कर लाठी, डंडा से गम्भीर रूप से पीट दिये. अभिनव आनंद, पिता- विमल झा सा० कमल प्रकाशन नया टोला, पटना की मृत्यू घटनास्थल पर ही हो गई तथा कुमार सौरभ, पिता रामेश्वर कुमार सा०- नेवरी, थाना-बेलागंज, जिला गया को गम्भीर रूप से जख्मी स्थिति में इलाज हेतु पुलिस द्वारा सदर अस्पताल छपरा में कराया गया. 

मृतक सोनु की हत्या के संदर्भ में इनके परिजन के बयान पर मृतक अभिनव आनंद एवं कुमार सौरभ के विरूद्ध मांझी थाना कांड सं0-148/ 22, दिनांक 02.05.22 धारा 302 / 34 भा०द० वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है. पोस्टमॉर्टम के बाद मृतक अभिनव आनंद के शव को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

मृतक अभिनव आनंद की हत्या एवं कुमार सौरभ पर जानलेवा प्रहार के लिए कोपा थाना कांड सं०-73/22 दिं0-02.05.22 धारा-302/307/34 भा०द०वि० अन्तर्गत 04 नामजद एवं अन्य अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया गया है. इस घटना में संलिप्त 4 अभियुक्त, चंचल कुमार यादव, पिता- सिपाही यादव, विनोद कुमार यादव, पिता- कन्हैया यादव, दिलीप कुमार यादव, पे०-श्याम बाबू यादव तीनों सा०- मरहों थाना- मांझी, हरेराम यादव, पे०- राजेन्द्र यादव, सा०-गौरी, थाना-मांझी, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इनके विरुद्ध अनुसंधान में घटना में संलिप्तता का पर्याप्त साक्ष्य आया है एवं उक्त घटना को कारित करते हुए फोटो एवं वीडियो भी उपलब्ध है। घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए सघन छापामारी की कार्रवाई की जा रही हैं।

वहीँ कुमार सौरभ, पिता रामेश्वर कुमार सा०- नेवरी, थाना-बेलागंज, जिला- गया (इलाजरत) को सोनु हत्याकांड में गिरफ्तार किया गया है. 

उन्होंने  बताया कि सोनू हत्याकांड में प्रयुक्त पिस्टल बरामद कर लिया गया है. जिसके संदर्भ में कोपा थाना कांड सं०- 74 / 22 दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान किया जा रहा है. कोपा थाना कांड सं0-73 / 22 में अनुसंधान एवं घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पदाधिकारी, सोनपुर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एस०आई०टी० का गठन किया गया है.

हालाकि पुलिस ने सोनू की हत्या करने वाले दोनों लोगों के अपराधिक इतिहास के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. साथ ही इनके पास हथियार कैसे आये इसकी भी कोई जानकारी नहीं दी गयी है. 

A valid URL was not provided.

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें