Chhapra: तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त गोपाल मीणा (भा.प्र.से.) ने गुरुवार को प्रमंडलीय आयुक्त, सारण प्रमंडल का अतिरिक्त पदभार ग्रहण किया।

प्रमंडलीय आयुक्त के छपरा पहुँचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर सारण प्रमंडल एवं  जिलास्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

0Shares

सारण: सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र से मद्यनिषेध विभाग ने स्कैनर के माध्यम से 55 लाख रुपये मूल्य की शराब की बड़ी खेप को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। शराब के साथ पकड़े गए कंटेनर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रथम दृष्ट्या सभी संलिप्त लोगों के खिलाफ हमारी टीम जांच कर रही है। इकोनॉमिक ट्रांससेफ लॉजेक्टिक कंपनी के कागजात पर लुधियाना के पांडेय ट्रेडर्स से सिलीगुड़ी के आरपी ट्रेडिंग कंपनी को समान भेजा जा रहा था। इसमें संलिप्त सभी लोगों के खिलाफ जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मद्यनिषेध विभाग को भ्रमित करने के लिए कंटेनर में सामान पैक करने का मटेरियल होने की बिल्टी तैयार की गई थी। शराब की डिलीवरी मुजफ्फरपुर और छपरा में देनी थी।

उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि आज सुबह मांझी चेक पोस्ट पर इस खेप को पकड़ा गया। कंटेनर से 278 कार्टून शराब बरामद की गई। इसका बाजार मूल्य 55 लाख रुपये है। इसे मद्यनिषेध विभाग द्वारा मांझी थाना को सुपुर्द कर दिया गया। कंटेनर को रोके जाने के बाद ड्राइवर द्वारा ट्रांसपोर्ट का ओरिजनल कागजात दिखाया गया। लेकिन स्कैनर से स्कैन करते ही सभी को सच दिख गया। सीलबंद कंटेनर के बीचों बीच भारी संख्या में शराब लदी हुई थी।

शराब के साथ पकड़े गए ड्राइवर ने बताया कि शराब का ट्रांसपोर्ट बिल्टी चंडीगढ़ से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी तक का बनाया गया था। ट्रांसपोर्ट के ओरिजनल कागजात के आधार पर पुलिस और मद्यनिषेध विभाग को भ्रामित करने का प्लान था। ड्राइवर को डिलीवरी का स्थान हरियाणा में बैठे शराब तस्कर द्वारा फोन पर बताया जा रहा था।

0Shares

जलालपुर : पुलिस दिवस के अवसर पर जलालपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांवो मे लोगों के बीच जन जागरुकता अभियान चलाया. इसके लिए पुलिसकर्मियों ने बाईक रैली निकाली. 

बाईक रैली का नेतृत्व एसआई राजेश कुमार ने किया. वहीं थानाध्यक्ष पिंटू कुमार ने बाईक रैली को थाना परिसर से हरी झ़डी दिखाकर रवाना किया. रैली मे शामिल पुलिसकर्मी गांवों में घूम घूम कर क्षेत्र में हो रहे आपराधिक घटनाओं के लिए लोगों से टोल फ्री नंबर पर थाना को सूचना देने की अपील कर रहे थे. पुलिसकर्मी लोगो से नि :संकोच अपनी बात बताने को भी कह रहे थे.

थानाध्यक्ष पिंटू कुमार ने बताया पुलिस सप्ताह के अन्तर्गत यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है.  उन्होंने कहा कि आपराधिक घटनाओं की सूचना देने वाले व्यक्तियों का नाम गुप्त रखा जाएगा.

0Shares

Chhapra: बिहार पुलिस दिवस पर पुलिस कर्मियों द्वारा जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली का आयोजन सोमवार को किया गया। बाइक रैली को पुलिस उप महानिरीक्षक सारण प्रक्षेत्र विकास कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस मौके परपुलिस उप महानिरीक्षक ने कहा कि रैली के माध्यम से लोगों के बीच पुलिस पब्लिक कम्युनिटी को बढ़ाने के लिए प्रेरित करना है।

उन्होंने लोगों से अपील की है कि मोटरसाइकिल रैली के दौरान अपनी समस्याओं को रखें। संभव होगा कि सभी समस्याओं को मौके पर निपटारा किया जाए। पुलिसकर्मियों द्वारा निकाली गई रैली के दौरान लोगों को बताया जाएगा कि सड़क दुर्घटना आगजनी मेडिकल इमरजेंसी को सहायता प्राप्त करने के लिए 112 नंबर इमरजेंसी गाड़ी को डायल करें।

उन्होंने बताया कि महिलाएं अपनी समस्याओं को रखने के लिए संकुचित रहती है लेकिन पुलिस उनसे अनुरोध करती है कि अपनी तमाम तरह की समस्याओं को पुलिस पदाधिकारियों के समक्ष रखें।

0Shares

Chhapra: महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं द्वारा सुबह से ही जलाभिषेक करने को लेकर शिवालयों में श्रद्धालुओं की बड़ी कतार देखी जा रही है। शहर के शिवालयों में जलाभिषेक को लेकर मंदिर प्रबंधन के द्वारा व्यापक तैयारियां की गईं हैं।

शहर के धर्मनाथ मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई है। 

 

मंदिर के पुजारी धनजी ने बताया कि श्रद्धालुओं के सुविधा को लेकर व्यवस्थाएं की गई हैं। सभी को पंक्तिबद्ध कर मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है। पुरुष और महिलाओं को  अलग अलग द्वार से प्रवेश दिया जा रहा है।

मंदिर में भीड़ से निपटने के लिए पुलिस बाल की तैनाती भी की गई है।

 

0Shares

शराब की डिलेवरी करते धंधेबाज बाइक के साथ गिरफ्तार

मशरक: थाना क्षेत्र के खैरनपुर गांव निवासी को शराब की डिलेवरी करते हुए थाना पुलिस ने बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया वही शराब खरीदने वाला ग्राहक फरार होने में सफल हो गया।

मामले में थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि गुप्त सूचना के आधार पर खैरनपुर गांव में बाइक पर सवार होकर शराब डिलेवरी करते गुड्डू मिश्रा पिता पशुराम मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया।

वही शराब खरीदने वाला खजुरी गांव निवासी त्रिभुवन तिवारी पिता स्व विनायक तिवारी फरार हो गया। मौके पर बाइक समेत एक बोतल शराब के साथ शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया और मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई।

0Shares

Chhapra/New Delhi:  संगीत नाटक अकादमी के द्वारा वर्ष 2020 के लिए उस्ताद बिस्मिल्ला खां युवा पुरस्कार दिवाकर और प्रभाकर कश्यप बंधुओं को दिया गया है.
भारत सरकार के संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी ने नयी दिल्ली में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में दोनों भाइयों को सम्मानित किया. दोनों भाइयों को शास्त्रीय गायन के क्षेत्र में सम्मानित होने पर जिले के कला प्रेमियों में खुशी की लहर हैं. कश्यप बंधु जाने माने शास्त्रीय गायक, गुरु पंडित रामप्रकाश मिश्र के पुत्र हैं.
 

0Shares

Chhapra: मनोकामना नाथ मंदिर शिव विवाह शोभायात्रा के पूर्व भगवान भोलेबाबा का हुआ हल्दी कलश (माटी मटकोर) भव्य तरीका से विधिवत सैकड़ो महिलाये मंगल गीत गाते हुए संगीत, बैंड बाजा के साथ संपन्न हुआ।

हल्दी रस्म के बाद मटकोर का चावल -दाल का प्रसाद रूपी भोजन का भी आयोजन किया गया। शहर एवं आस पास के काफी संख्या में पुरुष महिला भव्य हल्दी, कथा मटकोर का साक्षी बने।

मनोकामना नाथ शिव विवाह शोभा यात्रा के अध्यक्ष पूर्व प्रचार्य अरुण कुमार सिंह ने बताया शिव विवाह शोभा यात्रा तैयारी पूर्ण कर लिया गया है।  इस बार 20 वा वर्ष होने के कारण कुछ अलग तरीके के झांकियां बनाई गई हैं। झांकी अलग अलग डॉ आर एन सिंह कॉलेज के प्रांगण सहित मांझी, रिविलगंज सहित आधा जगह जगह पर कलाकारों द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है, जो शाम से मध्य रात्रि तक मनोकामना मंदिर पर कतार लगनी शुरू हो जाएगी।

सुबह 10:00 बजे से प्रातः शोभायात्रा की बरात मनोकामना नाथ मंदिर के परिसर से प्रारंभ होगी जो नगर भ्रमण तय रुट के हिसाब से भर्मण करते हुए रात्रि में 8:00 बजे मंदिर पहुचेगी। 

0Shares

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा होली त्यौहार में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु 04064/04063 आनन्द विहार टर्मिनस-जोगबनी-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन आनन्द विहार टर्मिनस से 04 से 11 मार्च, 2023 तक प्रत्येक शनिवार को तथा जोगबनी से 06 से 13 मार्च, 2023 तक प्रत्येक सोमवार को 02 फेरों के लिये किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।

04064 आनन्द विहार टर्मिनस-जोगबनी साप्ताहिक होली विशेष गाड़ी 04 से 11 मार्च, 2023 तक प्रत्येक शनिवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 15.30 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 19.25 बजे, बरेली से 21.10 बजे, शाहजहाँपुर से 22.19 बजे, दूसरे दिन लखनऊ से 01.20 बजे, अयोध्या कैंट से 04.25 बजे, शाहगंज से 05.50 बजे, आजमगढ़ से 07.15 बजे, मऊ से 08.15 बजे, बलिया से 10.17 बजे, छपरा से 11.45 बजे, हाजीपुर से 13.20 बजे, बरौनी से 15.40 बजे, बेगूसराय से 16.02 बजे, खगड़िया से 16.52 बजे, नवगछिया से 17.42 बजे, कटिहार से 19.50 बजे, पूर्णिया से 20.35 बजे, अररिया से 21.10 बजे तथा फारबिसगंज से 21.32 बजे छूटकर जोगबनी 22.30 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में 04063 जोगबनी-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक होली विशेष गाड़ी 06 से 13 मार्च, 2023 तक प्रत्येक सोमवार को जोगबनी 01.20 बजे प्रस्थान कर फारबिसगंज से 01.35 बजे, अररिया से 02.00 बजे, पूर्णिया से 03.25 बजे, कटिहार से 04.30 बजे, नवगछिया से 05.32 बजे, खगड़िया से 06.32 बजे, बेगूसराय से 07.12 बजे, बरौनी से 08.00 बजे, हाजीपुर से 10.10 बजे, छपरा से 11.25 बजे, बलिया से 12.30 बजे, मऊ से 13.50 बजे, आजमगढ़ से 14.45 बजे, शाहगंज से 17.00 बजे, अयोध्या कैंट से 19.30 बजे, दूसरे दिन लखनऊ से 00.20 बजे, शाहजहाॅपुर से 04.37 बजे, बरेली से 05.38 बजे तथा मुरादाबाद से 07.58 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 11.10 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 तथा एस.एल.आर. के 02 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

कुमना के कुम्भज ॠषि आश्रम मे महाशिवरात्रि पर लगता है विशाल मेला, तैयारियां जोरो पर

जलालपुर : प्रखंड के कुमना के कुंभज ॠषि आश्रम स्थित बाबा जलेश्वरनाथ मंदिर परिसर मे हर साल फाल्गुन महाशिवरात्रि को विशाल मेला लगता है. जहां कई जिलो समेत उत्तर प्रदेश के पड़ोसी जिलो से हजारो शिवभक्त जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं. इस एक- दो दिवसीय मेले मे करोड़ो का कारोबार होता है. इस मेले से सैकड़ो लोगो की सालोभर जीविका चलती है. यह त्रेता युगीन ऐतिहासिक महत्व वाला स्थान अब तक पर्यटक स्थल नहीं बन पाया है.

इससे स्थानीय लोगों को दु:ख है. जबकि पर्यटक स्थल बनाने के लिए राज्य सरकार के पूर्व के पर्यटन मंत्री ने इस बावत घोषणा भी की थी. प्राचीन जलेश्वर नाथ मंदिर का ऐतिहासिक महत्व यह है कि यह त्रेता युगीन कुंभज ऋषि के आश्रम परिसर में स्थित है. ऐसी मान्यता है कि त्रेता युग में यहां कुम्भज ॠषि अपने आश्रम में राम कथा सुनाया करते थे, जिससे सुनने के लिए स्वयं भोले शंकर वेश बदलकर पहुंचते थे. इस बात का जिक्र रामचरितमानस में भी इस प्रकार किया गया है कि “एक समय त्रेतायुग माही, शंभू गए कुंभज ऋषि पाहीं.

इस स्थल के ऐतिहासिक महत्व के बारे में स्थानीय निवासी व शिक्षक हितेश कुमार सिंह कहते हैं कि बाबा जलेश्वर नाथ मंदिर के बगल मे स्थित खेत में खुदाई के दौरान बड़ा खम्भा व कई मूर्तियां भी मिली थी. वहीं वर्तमान जलेश्वर नाथ मंदिर का शिवलिंग भी यहां खुदाई के दौरान प्राप्त हुआ था. इस बावत जानकारी उनके बाबा ने दी थी. वहीं गांव के समाजसेवी अनुज कुमार सिंह बताते हैं कि कुंभज ऋषि के आश्रम के बगल मे किसी नदी के प्रवाह की भौगोलिक आकृति का होना तथा बगल में गंग कन्हौली गांव की स्थिति भी इस स्थल के ऐतिहासिक महत्व को दर्शाता है.

इस मंदिर की विशेषता है कि यहां हर त्रयोदशी को मेला लगता है लेकिन फाल्गुन शिवरात्रि का विशाल मेला पूरे बिहार में प्रसिद्ध है. यह एक दो दिनो तक लगने वाला मेला करोड़ों का राजस्व देता है. दो ही दिनो मे यहां करोड़ो का व्यवसाय होता है. इस मेला में हजारों लोग पहुंचते हैं. यहां दूसरे जिलों से भी काठ के व्यापारी पलंग, फर्नीचर, चौकी, अलमीरा सोफा सेट की बिक्री के लिए पहुंचते हैं. वही मिट्टी के बर्तन के लिए भी यह मेला प्रसिद्ध है. जबकि हस्तशिल्प के भी स्थानीय कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर यहां बिक्री के लिए रखते हैं और काफी संख्या में बाहर से आने वाले मेलार्थी इसे खरीदते हैं.

मीठे की स्वादिष्ट जलेबियां भी यहां प्रसिद्ध है. मौसमी फल बेल की खूब बिक्री होती है. शिवरात्रि को बाबा जलेश्वर नाथ मंदिर में जल चढ़ाने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त पहुंचते हैं. जलेश्वर नाथ मंदिर के पुजारी जगन्नाथ गिरी ने बताया कि यहां हमेशा शादी विवाह होते रहता है. शादी का मौसम होने के बाद पति पत्नी जोड़ें यहां आकर बाबा का आशीर्वाद लेते हैं.

उन्होंने बताया कि मांगे गए मन्नत के पूरा होने पर भक्तजन यहां आकर मंदिर का रंग रोगन, अष्टयाम तथा अन्य पूजा-पाठ सालों भर करते रहते हैं. कुंभज ऋषि का आश्रम अब तक नहीं बनने तथा इस ऐतिहासिक स्थल को अब तक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित नहीं होने पर कुमना पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह ने बताया कि पूर्व के सांसद, मंत्री व विधायको ने पर्यटक स्थल बनाने के लिए प्रयास करने की बात कही थी.

वहीं पूर्व के पर्यटन मंत्री ने भी इसे पर्यटक स्थल बनाने की घोषणा की थी. लेकिन अब तक ऐसा नहीं किया जा सका है. उन्होने बताया कि यह बिहार का एकलौता ऐसा मंदिर है जो कुंभज ऋषि के आश्रम में स्थित है. त्रेता युगीन यह मंदिर स्थल है. वे अपने स्तर से एक धर्मशाला जहां शादी विवाह लोग आसानी से कर सके तथा अष्टयाम कराने के लिए मंडप का निर्माण करा रहे हैं.

उन्होने राज्य सरकार से मांग की कि इस ऐतिहासिक स्थल को शीघ्र पर्यटक स्थल बनाया जाए. यहां पर्यटन की आपार संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि इस वर्ष अठारह फरवरी को लगने वाले महाशिवरात्रि मेले की तैयारियां जोरो पर है. गांव के स्वयंसेवक युवा मेले में प्याऊ की व्यवस्था तथा शांति व्यवस्था स्थापित करते है. उन्होंने बताया कि इस ऐतिहासिक मेले में उत्तर प्रदेश, सिवान, गोपालगंज, छपरा तथा मोतिहारी से भी लोग पहुंचते हैं.

ऐसी मान्यता है कि बाबा जलेश्वर नाथ के मंदिर में जलाभिषेक व दुग्ध अभिषेक कर अभीष्ट कामना करने से उनकी मन्नते पूरी हो जाती हैं. बाबा जलेश्वर नाथ की महिमा अपरंपार है.

0Shares

-ओवरब्रिज लाइट के लिए ईईएसएल कंपनी को तुरंत 5 लाख निर्गत करने का निर्देश
-बोले विधायक कार्य करने की मंशा हो तो कम संसाधन कोई मसला नहीं
-पिछले बोर्ड की 777 चयनित योजना में टेंडर हुए150 का काम तुरंत शुरू करने को कहा.
-मछली बाजार हेतु भूमि आवंटन कर पहल करके शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश

Chhapra: नगर निगम के नगर आयुक्त संजय उपाध्याय के साथ उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने अधिकारियों के साथ बैठक करके कई महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर जानकारी ली और उचित निर्देश दिया.

इस दौरान विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर साढा ओवरब्रिज की लाइट जलाई गई थी लेकिन कुछ ही दिनों के बाद वह फिर से बंद हो गई तकनीकी दूरियों को दूर करने के लिए पिछली बैठक में बिजली विभाग को निर्देशित किया गया. जिसके बाद उन्होंने अपना काम पूर्ण कर दिया है लेकिन ईएसएसएल कंपनी की लापरवाही से अभी तक लाइट नहीं जल पाई है.

विधायक ने नगर आयुक्त को पत्र के माध्यम से जो भी राशि कंपनी ने कार्य के लिए मांग की है उस 5 लाख की राशि को तुरंत आवंटित करने का निर्देश दिया.इस दौरान ईईएसएल कंपनी के अधिकारियों से विधायक ने दूरभाष पर बात की और कहा कि राशि आवंटित होते ही इस प्रकार से कार्य करें कि आने वाले दिन में उसकी समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाए.

कई फोटोग्राफ के माध्यम से शहर के अलग-अलग भागों की दुर्दशा को विधायक ने नगर आयुक्त को दिखाया और पूछा कि वार्ड 3, 11, 43, 44, 45, 33, 34, 35 की समस्या तो अखबारों में भी छप रही है लेकिन नगर नगर निगम आखिर क्या काम करा रहा है की समस्या बनी रह रही है, उन्होंने सिटी मैनेजर से कहा कि अगर जो भी समस्या आ रही है उसका त्वरित निवारण नहीं होगा तो मजबूरन मुझे अब पत्र के माध्यम से बड़ी अधिकारियों को लिखना पड़ेगा.

इस दौरान विधायक ने कहा कि जो भी पिछले बोर्ड में 777 योजनाओं में से 150 का चयन हुआ है उस पर शीघ्र कार्य शुरू कराएं.विधायक ने बताया कि मछली बाजार हेतु भूखंड चयन जो हुआ है मत्स्य विभाग को भेजे गए पत्र की प्रति मुझे भेजें ताकि आगे इस पर कार्य कराया जा सके. हाथी पुलिस लाइन, शाह बनवारीलाल पोखरा शिल्पी पोखरा समेत अन्य जगहों पर प्रस्तावित प्राकृतिक जल स्रोत के निर्माण की रुपरेखा को धरातल पर लाने हेतु तुरंत उस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

सफाई एजेंसी के द्वारा बेतरतीब तरीके से शाम के समय व्यापार के टाइम जो भी झाड़ू लगाने का काम किया जा रहा है उसको एक समय देखकर ठीक करने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया.विधायक ने कहा कि अगर कम संसाधन हो सफाई की काम करने की मंशा हो तो उसे अच्छे तरीके से किया जा सकता है इसका अधिकारी विशेष ध्यान रखें.

आमजन की शिकायत अगर कहीं सफाई की आ रही है तो वहां सफाई कराए जो भी विस्तृत समस्या होगी उसको दूर किया जाएगा. कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विधायक ने जानकारी भी ली और एक उसका विस्तृत रिपोर्ट 7 दिनों के अंदर देने के लिए कहा.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय. देवरिया हसुलाही में एकीकृत जिला शिक्षा सूचना प्रणाली प्लस के लिए शैक्षणिक सत्र 2022- 23 हेतु डाटा संकलन प्रपत्र को भरने के लिए विद्यालय प्रधानो की कार्यशाला आयोजित की गई.

कार्यशाला में उपस्थित 125 से अधिक प्राथमिक, मध्य तथा उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापको को मास्टर ट्रेनर प्रशांत कुमार, मनीष कुमार तथा मनिंद्र पांडेय ने बुनियादी स्कूल प्रोफाइल, स्कूल सुरक्षा, पीजीआई और अन्य संकेतक, प्राप्तियां और व्यय,भौतिक सुविधाएं, उपकरण ,कंप्यूटर और डिजिटल पहल.

शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मचारी का विवरण ,छात्र विवरण से संबंधित आंकड़ों को भरने के लिए प्रोजेक्टर के द्वारा समझाया. कार्यशाला में सभी विद्यालय प्रधानों को निर्देश दिया गया कि वे एक सप्ताह में यू डायस प्लस को भरकर अपने अपने संकुल संसाधन केंद्रों के संचालकों के पास इसे जमा कर दें| जिससे यू डायस प्लस का सूक्ष्म अवलोकन किया जा सके.

कार्यशाला के अंत में दर्जनभर विद्यालयों में समग्र शिक्षा के लिए विद्यालय विकास हेतु राशि का अब तक आवंटन नहीं किया जाने पर विद्यालय प्रधानों ने शिकायत की. इस संबंध में उत्क्रमित मध्य विद्यालय. जलालपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिश्रवलिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगोलापुर मठिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनकटा सहित दर्जनभर विद्यालय के प्रधानों ने बताया कि उनके विद्यालयों में 3 साल से कोई राशि नहीं दी गई है.

वहीं विद्यालय के रंग रोगन के लिए भी दर्जनभर विद्यालयों में राशि प्राप्त नहीं हुई है. राशि के अभाव में विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य संचालन में भी परेशानी हो रही है.

मौके पर डीडीओ प्रशांत कुमार पांडेय, उमेश कुमार सिंह, अम्बस्ट गूंजन, जितेंद्र कुमार मिश्र. संजय कुमार सिंह, बसंत कुमार प्रसाद, रामजी तिवारी विद्यार्थी, अखिलेश्वर पांडेय, सुरेश कुमार सिंह,धर्मनाथ सिंह , संजय कुमार राय, उत्तम कुमार साह, मिंटू कुमार प्रसाद, सुधाकर मिश्र,दिलीप कुमार यादव, परशुराम यादव,मुकेश यादव, दिलीप कुमार सिंह. जगलाल हरिजन कुमारी रेणुका, गांधी पांडेय, सोनू कुमार,अमित प्रकाश गिरी जय लाल राय सहित 125 से अधिक विद्यालयों के प्रधान उपस्थित थे.

0Shares