Chhapra: समय के साथ जमाना भी बदल गया है। आधुनिकता के दौर में कुछ चीजें पीछे छूट चुकीं हैं। उन्हीं में से एक है पुराने जमाने का सिनेमा घर कहे जाने वाला बायस्कोप. पुराने समय में जब हमारे पास टेलीविजन, मोबाईल और यूट्यूब नहीं था तक लोग इस बायस्कोप से मनोरंजन करते थे.

आप भी देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट   

0Shares

Chhapra: जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक की आंख फोड़ कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी है. उसका शव अवतार नगर थाना क्षेत्र स्थित संठा रामू टोला गांव स्थित सरसो के खेत से बरामद किया गया है. सरसों के खेत में शव देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.

मृत युवक की उम्र करीब 25 वर्ष बतायी जा रही है. ग्रामीणों की सूचना के बाद अवतार नगर थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है

समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. इस मामले में अवतार नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि संठा रामू टोला गांव स्थित सरसो के खेत से 25 वर्षीय एक युवक का शव बरामद किया गया है. 100 की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पहचान को लेकर आस-पास के गांव में प्रयास किया जा रहा है. वही पोस्टमार्टम के बाद शव को 72 घंटे के लिए सुरक्षित रखा जा रहा है. 

0Shares

फुटबॉल मैच में विजेता बंगाल की टीम को युवराज सुधीर सिंह ने ट्रॉफी देकर किया पुरस्कृत

Mashrakh: प्रखंड क्षेत्र के मूसेपुर में डा तपेश्वर पाण्डे फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. फुटबॉल मैच का उद्घाटन वाईपीएल संयोजक युवराज सुधीर सिंह ने फीता काटकर किया. फुटबॉल मैच उत्तर प्रदेश बनाम बंगाल के बीच खेला गया. जिसमे बंगाल ने उत्तर प्रदेश को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.

विजेता टीम को युवराज सुधीर सिंह ने विजेता ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया.

इस अवसर पर सुधीर सिंह ने कहा कि खेल एक दूसरे में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत करता है. युवाओं को शिक्षा के साथ साथ खेल में भी आगे बढ़ना चाहिए. खेल भी बेहतर भविष्य का निर्माण करते है.

वर्तमान में खेल में रोजगार के अवसर मिल रहे है. शिक्षा के साथ बेहतर खेल के प्रदर्शन से रोजगार प्राप्त किया जा रहा है.

श्री सिंह ने डा तपेश्वर पांडे के जीवन पर भी प्रकाश डाला. मूसेपुर के खेल मैदान में राज्य स्तरीय फुटबॉल मैच को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे. जिन्होंने इस खेल का खूब मनोरंजन किया.

इस मौके पर पिंटू सिंह, पानापुर प्रखंड के प्रमुख शैलेंद्र सिंह, मसरख प्रखंड प्रमुख मन्टु सिंह, मदारपुर मुखिया डा जितेंद्र सिंह, युवराज रुपेश सिंह, रविन्द्र सिंह, कल्लु सिंह, अजय तिवारी, संतोष यादव सहित सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजेंद्र स्टेडियम  में  सुमित कुमार सिंह  मंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सह प्रभारी मंत्री सारण जिला द्वारा झंडोत्तोलन कर परेड की सलामी ली गई। 

इस अवसर पर विभिन्न विभागों के द्वारा आकर्षक झांकी भी निकाली गई।  मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज हमारा देश 74 वाँ गणतंत्र दिवस मना रहा है। आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को देश में स्वनिर्मित संविधान लागू हुआ था। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित इस समारोह में मैं आप सभी का हार्दिक अभिनंदन करता हूँ। इस अवसर पर मैं सभी स्वतंत्रता सेनानियों के साथ संविधान सभा के महापुरूषों के योगदान का भी स्मरण करता हूँ जिनके द्वारा निर्मित संविधान ने हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को निरंतर मजबूत बनाया है। देश की एकता, अखंडता को अक्षुण्ण बनाये रखने में इसकी सर्वोच्च भूमिका है।

सारण जिला वीर सपूतों की धरती रही है। यह धरती डॉ० राजेन्द्र प्रसाद, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, शहीद राजेन्द्र सिंह, दारोगा प्रसाद राय, मौलाना मजहरूल हक, भोजपुरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर एवं महेन्द्र मिश्र जैसे विभूतियों की हैै। इस धरती के अनेक वीरों ने अपनी कुर्बानी देकर राज्य एवं देश की सेवा की है और सारण का नाम गौरवान्वित किया है। ऐसे वीर सपूतों को भी मैं हार्दिक नमन करता हूँ ।

शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति हेतु लगातार सरकार के द्वारा प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में शिक्षित बिहार, विकसित बिहार के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 में निःशुल्क पाठ्य पुस्तक योजना मद में सारण जिलान्तर्गत कक्षा 1 से 8 तक के 4 लाख 62 हजार 337 छात्र-छात्राओं के खाते में 14 करोड़ 45 लाख से अधिक की राशि डी.बी.टी. के माध्यम से शिक्षा विभाग के राज्य कार्यालय द्वारा हस्तांतरित की गई है, जिससे छात्र-छात्राओं द्वारा पाठ्य पुस्तक का क्रय किया गया। मुख्यमंत्री बालक-बालिका पोषाक योजना अन्तर्गत जिला के 4 लाख 41 हजार 347 छात्र-छात्राओं के खाते में 26 करोड़ 48 लाख से अधिक की राशि डी.बी.टी. के माध्यम से राज्य कार्यालय द्वारा हस्तांतरित कर दी गई है। सारण जिलान्तर्गत सभी 20 प्रखंडों में संचालित कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय में 11 से अधिक आयुवर्ग के 2266 बच्चियाँ नामांकित होकर अघ्ययन कर रही है।

आमजनों को उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने हेतु सरकार कृत संकल्पित है। स्वास्थ्य सेवाओं में स्तरीय सुधार हेतु चलाए गए विशेष अभियान के तहत मिशन-60 अभियान के अन्तर्गत सदर अस्पताल, छपरा के सुढ़ढ़ीकरण हेतु विभिन्न कार्य करवाए गए हैं। जिससे अस्पताल के आधारभूत संरचना एवं सेवाओं में गुणात्मक सुधार आया है। जिलान्तर्गत 40 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं 388 स्वास्थ्य उपकेन्द्रों को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित कर स्वास्थ्य सेवाये उपलब्ध कराई जा रही है। यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज दिवस 2022 के अवसर पर मकेर प्रखंड अन्तर्गत फुलवरिया हेल्थ एण्ड वेलनेस टीम को राज्य की सर्वश्रेष्ठ टीम के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री बाल हृदय योजनान्तर्गत जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित 42 बच्चों का शल्य क्रिया द्वारा सफल इलाज किया गया है। स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार की वजह से सारण जिलान्तर्गत अगस्त, 2022 से दिसम्बर 2022 तक ओ0पी0डी0 में कुल 14 लाख 75 हजार 890 से अधिक एवं आई0 पी0 डी0 में 83 हजार से अधिक मरीजों का उपचार किया गया है।

सरकार के द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण के तहत् अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के सदस्यों को अनुदान राशि मुहैया कराया जाता है। माह अगस्त, 2022 से अबतक 239 पीड़ित अथवा पीड़िता को कुल 01 करोड़ 48 लाख से अधिक की राशि का भुगतान मुआवजा राशि के तौर पर पीड़ितों को बैंक खाता के जरिए किया गया है।

हमारी सरकार मजदूर भाईयों को रोजगार देने के लिए कृत संकल्पित है। 01 अप्रैल 2022 से 23 जनवरी 2023 तक सारण जिला में मनरेगा योजनान्तर्गत 76 लाख 80 हजार से अधिक मानव दिवस सृजित किया गया है। इस अवधि में 206 करोड़ 51 लाख से अधिक की राशि का भुगतान हुआ। जिला में सामाजिक वानिकी के तहत् 05 लाख 35 हजार से अधिक पौधारोपण किया गया है।

मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विधार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत् वित्तीय वर्ष 2022-23 में 87 लाख 05 हजार रूपया प्रोत्साहन राशि के जरिए 581 छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया गया है। मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक छात्रावास योजना के तहत् वित्तीय वर्ष, 2022-23 में 01 लाख 40 हजार रूपये के जरिए 140 लाभुकों को लाभान्वित किया गया। अल्पसंख्यक मुस्लिम परित्यक्ता/तलाकशुदा महिला हेतु सहायता योजना के तहत् वित्तीय वर्ष, 2022-23 में 04 लाख 75 हजार रूपया व्यय कर कुल 19 मुस्लिम तलाकशुदा/परित्यकता महिलाओं को योजना का लाभ दिया जा चुका है।

पंचायती राज विभाग के अंतर्गत जिलें के कुल 20 प्रखंडों के 3353 पी.आर.डी. वार्डो में नल-जल का कार्य पूर्ण करते हुए 04 लाख 20 हजार 342 से अधिक घरों में पानी का कनेक्शन उपलब्ध कर दिया गया है। जिले के कुल 20 प्रखंडों के 04 हजार 577 वार्डों में गली-नाली का कार्य पूर्ण कर शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त कर ली गयी है। मुख्यमंत्री सोलर लाईट योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रत्येक ग्राम पंचायत अंतर्गत 04 वार्डों में 10-10 सोलर लाईट का अधिष्ठापन किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना अन्तर्गत कुल 52 पैक्सों का चयन किया गया है। इनमें से अभीतक 40 पैक्सों द्वारा 39 ट्रैक्टर, 31 रोटावेटर, 17 मल्टीक्राप थ्रेसर सहित कुल 115 कृषि यंत्रों का जेमपोर्टल के माध्यम से क्रय किया गया है।
कृषि को बढ़ावा देने हेतु डीजल अनुदान योजना-खरीफ वर्ष 2022 के अन्तर्गत सारण जिला के विभिन्न प्रखंडों में 65 हजार 806 किसानों के बीच 4 करोड़ 55 लाख से अधिक की राशि डी.बी.टी. के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाता में हस्तांतरित की गयी। जैविक काॅरिडोर योजना अन्तर्गत कुल 5 प्रखंडों के 1000 एकड़ में 1462 किसानों द्वारा जैविक खेती की जा रही है। वर्ष 2022-23 में जैविक खेती का 10 प्रखंडों में विस्तार कर 2000 एकड़ में खेती किये जाने की योजना चल रही है।

सारण जिलान्तर्गत सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अन्तर्गत कुल 03 लाख 72 हजार 346 पेंशनधारियों को पेंशन का भुगतान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत् कुल 01 लाख 48 हजार 220 पेंशनधारियों को पेंशन का भुगतान किया जा रहा है।

सारण जिला अन्तर्गत क्रियाशील आॅगनबाड़ी केन्द्रों पर स्कूल पूर्व शिक्षा प्राप्त कर रहे 3 से 6 वर्ष तक के 01 लाख 51 हजार 107 बच्चों को दैनिक पोषाहार दिया जाता है तथा टी.एच.आर. के रुप में 03 लाख 27 हजार 904 सामान्य एवं कुपोषित बच्चों को प्रतिमाह लांभावित किया जाता है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बेटियों को शिक्षा एवं उनके गुणों को प्रोत्साहित करने, बाल विवाह रोकने, दहेज प्रथा का विरोध करने हेतु सामाजिक माहौल बनाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार का कार्य लगातार जिले में करवाया जा रहा है।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के 4 लाख 78 हजार 101 कार्डों के अन्तर्गत 25 लाख 66 हजार 805 व्यक्तियों को प्रतिमाह 05 किलो खाद्यान मुफ्त वितरण कराया जा रहा है। अन्त्योदय अन्न योजना के तहत 1 लाख 929 कार्डों के अन्तर्गत चयनित परिवारों को प्रतिमाह प्रति परिवार 35 किलो खाद्यान मुफ्त वितरण किया जा रहा है।

सारण जिला को लगातार प्रगति की ओर उन्मुख करने हेतु राज्य सरकार द्वारा लगातार विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों का निर्माण कार्य जिला में करवाया जा रहा है। इसके तहत् छपरा मेडिकल काॅलेज के निर्माण कार्य के साथ-साथ महिला आई0टी0आई0 के भवन निर्माण का कार्य एवं सात निश्चय योजनान्तर्गत छपरा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
बिहार में लागू शराबन्दी कानून का जिला में सख्ती से अनुपालन करवाया जा रहा है। माह अगस्त, 2022 से अभीतक पुलिस विभाग एवं मद्यनिषेध विभाग द्वारा 31 हजार 225 छापेमारी करते हुए 01 हजार 285 अभियोग दर्ज करते हुए 07 हजार 179 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, इस क्रम में 1 लाख 28 हजार लीटर शराब बरामद किया गया है। मेरी आप सबों से अपील है कि शराब जैसी बुरी चीज को जिला से पूरी तरह समाप्त करने में आप सभी एकजुट होकर प्रशासन का सहयोग करें ताकि सारण जिला आदर्श जिला बनाकर औरो को भी प्रेरित किया जा सके।

इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों के द्वारा भी कई कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से संचालित किया जा रहा है। इन सभी योजनाओं से सारण जिला का सर्वांगीण विकास होगा। माननीय मुख्यमंत्री, बिहार श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सारण जिला के चैमुखी विकास हेतु हम पूरी तत्परता से कार्य करते रहेंगे। ऐसा आपलोगों को मैं विश्वास दिलाना चाहूँगा। एक बार मैं पुनः उन सभी महान स्वतंत्रता सेनानियों को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं जिनकी असीम कुर्बानियों ने भारत को स्वतन्त्र एवं गणतांत्रिक देश बनाया।
मेरे साथ तीन बार जोर से बोले

0Shares

Chhapra : राजेंद्र स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुमित कुमार सिंह, मंत्री, विज्ञान एवं प्रोवैधिकी, बिहार-सह-प्रभारी मंत्री सारण जिला ने झंडोत्तोलन किया। API key not valid. Please pass a valid API key.

मुख्य समारोह स्थल राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में हुआ जहां परेड हेतु पुरुष सिपाही की तीन प्लाटून, महिला पुलिस की दो प्लाटून, स्काउट/गाईड की महिला एवं पुरुष की दो-दो प्लाटून एवं गृह रक्षक की एक प्लाटून ने भाग लिया। इस अवसर पर सर्व शिक्षा अभियान, बाल संरक्षण विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, आई.सी.डी.एस, कृषि, आत्मा, उत्पाद एवं पी.एच.ई.डी के द्वारा सरकार के विभिन्न कल्याणकाारी योजनाओं से संबंधित आकर्षक एवं मनमोहक झांकी की प्रस्तुति दी।

 

0Shares

दक्ष वार्षिक खेल प्रतियोगिता मे दिखी ग्रामीण विद्यालयों के बच्चों की प्रतिभा

जलालपुर: प्रखंड के जलालपुर स्थित उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में प्रखंड स्तरीय दक्ष वार्षिक खेल प्रतियोगिता 22-23का आयोजन बुधवार को किया गया. बिहार सरकार के युवा एवं कला संस्कृति विभाग के तत्वावधान में यह प्रतियोगिता ग्रामीण प्रतिभाओ को राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर के योग्य बनाने के लिए है.

प्रतियोगिता का थीम “खेलेगा बिहार खिलेगा बिहार” है.छात्रों के बीच प्रतियोगिता में “केवल विजय “का लक्ष्य सिखाया गया. बालकों के 100 मीटर के. दौड़ में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगोलापुर मठिया के रंजीत कुमार ने प्रथम स्थान जीता.

वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौखड़ा की रागिनी कुमारी बालिकाओ मे प्रथम स्थान पर रही. जबकि हाई स्कूल जलालपुर के रितिक कुमार ने 400 मीटर का दौड़ जीता. प्रतियोगिता में कबड्डी. वॉलीबॉल बैडमिंटन, ऊंची कूद, शाट पूट, ऊंची कूद, लंबी कूद सहित कई अन्य खेल इवेंट का आयोजन किया गया. सभी विजयी प्रतिभागियों को प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारीअनिल कुमार तथा बी ईओ निभा कुमारी ने मेडल देकर पुरस्कृत किया.

इसके पहले कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन डीआरडीए के निदेशक बलदेव कुमार व प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी अंजू ने दीप प्रज्वलित कर किया.

मौके पर पंकज कश्यप, शैलेंद्र सिंह, इंसाफ अली, मनीन्द्र पांडेय, मनीष कुमार, अखिलेश्वर पांडेय, त्रंबकेश्वर नारायण, सुरेश सिंह, प्रशांत कुमार दूबे, श्याम कुमार तिवारी, अभिजीत कुमार सिंह, प्रभातेश पांडेय, वरुण पांडेय, राजेश कुमार, उत्तिम कुमार सहित दर्जनों अन्य भी उपस्थित थे.

0Shares

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रखंड के तीन बीएलओ को बीडीओ ने दिया प्रशस्ति पत्र

इसुआपुर: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलापाधिकारी द्वारा प्रखंड के तीन बीएलओ को बेहतर कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

जिले से प्राप्त प्रशस्ति पत्र को प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्रा द्वारा बूथ संख्या 157 के बीएलओ संतोष कुमार, 158 के बीएलओ वकील शर्मा और 152 के बीएलओ रंजीत कुमार रजक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर बीडीओ संतोष कुमार ने कहा कि 13 वा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है. प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर नई पुनरीक्षित मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया. साथ ही साथ नए एवं पूर्व के नामांकित मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं की भूमिका और उनके अधिकार को बताते हुए चुनाव में मतदान करने की अपील की गई और उन्हें शपथ दिलाई गई कि वह निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

उन्होंने प्रखंड के सभी बीएलओ को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई देते हुए पुरुष महिला जेंडर अनुपात बराबर करने पर बल दिया. उन्होंने सभी बीएलओ को बेहतर कार्य करने और प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों की मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने का आह्वान किया.

इस मौके पर अजय कुमार, वीरेंद्र यादव, वाजिद अली, राजेश कुमार, निरंजन कुमार सहित अन्य प्रखंड के कर्मचारी उपस्थित थे.

0Shares

इसुआपुर के सतासी गांव में हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के लिए निकली कलश यात्रा

Isuapur:  प्रखंड के सतासी गांव में श्री हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में बालिकाओं, महिलाओं तथा पुरुष श्रद्धालु भक्त यज्ञ स्थल से हाथी घोड़े व गाजे-बाजे के साथ सतासी, नगराज, आता नगर, इसुआपुर बाजार होते हुए बाबा लाल दास के मठिया परिसर से जल भरी की। जहां से डटरा, बिशनपुरा गांव होते हुए कलश यात्रा यज्ञ स्थल पहुंची। जहां पंडित नंदकिशोर चतुर्वेदी, हरेराम बाबा समेत दर्जनों विद्वान पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चारण व पूजा-पाठ के साथ महायज्ञ की शुरुआत हुई।

कलश यात्रा में बिहार विधानसभा के विरोधी दल के उप मुख्य सचेतक सह स्थानीय विधायक जनक सिंह भी शामिल हुए। जुलूस के साथ वे नंगे पांव यज्ञ स्थल से जल भरी स्थल भी गए। यजमान के रूप में स्थानीय जिला पार्षद सह प्रदेश बीजेपी नेत्री प्रियंका सिंह तथा उनके पति बीजेपी नेता धीरज सिंह थे।

कलश यात्रा सह जुलूस का नेतृत्व प्रखंड उपप्रमुख पति डब्लू ओझा, सामाजिक कार्यकर्ता बद्रीनारायण सिंह, नागेंद्र सिंह, लोकनाथ सिंह, डॉ विमल किशोर सिंह, अमरनाथ प्रसाद, अनिल सिंह, प्रदेश छात्र नेता रणवीर सिंह, योगेंद्र सिंह, पुतुल सिंह व अन्य ने किया।

आठ दिनों तक चलने वाले इस महायज्ञ में अखंड अष्टयाम, भजन कीर्तन, जागरण, प्रवचन, रामलीला तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन किए गए हैं। वही यज्ञ स्थल पर बच्चों के मनोरंजन के झूला और मेला भी लगा है।

0Shares

Chhapra : राजेंद्र स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह के फूल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा किया गया। बताया गया कि 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय का मुख्य समारोह स्थल राजेन्द्र स्टेडियम में सुमित कुमार सिंह, मंत्री, विज्ञान एवं प्रोवैधिकी, बिहार-सह-प्रभारी मंत्री सारण जिला के द्वारा पूर्वाह्न में 9ः00 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। API key not valid. Please pass a valid API key.

मुख्य समारोह स्थल राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में पूर्वाह्न 08ः45 बजे पुलिस अधीक्षक सारण का राजेन्द्र स्टेडियम में आगमन होगा। पूर्वाह्न 08ः47 बजे समाहर्ता, सारण का राजेन्द्र स्टेडियम में आगमन। पूर्वाह्न 08ः49 बजे पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण क्षेत्र, छपरा का राजेन्द्र स्टेडियम में आगमन। पूर्वाह्न 08ः52 बजे आयुक्त सारण प्रमंडल, छपरा का राजेन्द्र स्टेडियम में आगमन। पूर्वाह्न 08ः55 बजे माननीय मंत्री महोदय का आगमन होगा। 8ः58 बजे पूर्वाह्न में परेड का निरीक्षण एवं पूर्वाह्न 09ः00 बजे माननीय मंत्री जी के द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा। पूर्वाह्न 09ः20 बजे परेड का संचालन तत्पश्चात् 09ः22 बजे पूर्वाह्न में माननीय मंत्री का संबोधन होगा। पूर्वाह्न 09ः35 बजे मुख्य समारोह स्थल पर परेड का समापन होगा।
तत्पश्चात् पूर्वाह्न 09ः45 बजे आयुक्त कार्यालय भवन पर आयुक्त सारण प्रमंडल के द्वारा झंडोत्तोलन होगा। पूर्वाह्न 09ः55 बजे सारण समाहरणालय भवन पर जिलाधिकारी के द्वारा झंडोत्तोलन होगा। पूर्वाह्न 10ः10 बजे पुलिस अधीक्षक सारण के कार्यालय भवन पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा झंडोत्तोलन होगा। पूर्वाह्न 10ः25 बजे विकास भवन कार्यालय पर उप विकास आयुक्त के द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा। पूर्वाह्न 10ः40 बजे छपरा पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा। पूर्वाह्न 11ः30 बजे जिले के विभिन्न महादलित टोलों में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री सारण, जिलाधिकारी के साथ-साथ जिला, अनुमंडल स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण सम्मलित होंगे।
मुख्य समारोह स्थल राजेन्द्र स्टेडियम में परेड हेतु पुरुष सिपाही की तीन प्लाटून, महिला पुलिस की दो प्लाटून, स्काउट/गाईड की महिला एवं पुरुष की दो-दो प्लाटून एवं गुह रक्षक की एक प्लाटून भाग लेगी। इस अवसर पर सर्व शिक्षा अभियान, बाल संरक्षण विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, आई.सी.डी.एस, कृषि, आत्मा, उत्पाद एवं पी.एच.ई.डी के द्वारा सरकार के विभिन्न कल्याणकाारी योजनाओं से संबंधित आकर्षक एवं मनमोहक झांकी की प्रस्तुति होगी। समारोह का सीधा प्रसारण डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन छपरा के फेसबुक पेज एवं डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन के ट्विटर पेज पर किया जाएगा। इसके माध्यम से मुख्य समारोह स्थल के सभी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिलावासी एवं अन्यलोग आसानी से देख सकेंगे।
अपराह्न 01ः00 बजे से 03ः00 बजे तक राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में जिला प्रशासन बनाम आम नागरिक/मीडिया के बीच 20-20 क्रिकेट मैच का आयोजन होगा। इसके अलावे स्थानीय प्रेक्षागृह में अपराह्न 3ः30 बजे से 05ः00 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।

0Shares

जननायक कर्पूरी ठाकुर को मिले भारत रत्न: युवराज सुधीर सिंह

इसुआपुर: कर्पूरी ठाकुर की 99 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई. जयंती के अवसर पर स्थानीय अचितपुर स्कूल में कर्पूरी ठाकुर समाज संघ द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन वाईपीएल संयोजक सुधीर सिंह ने कर्पूरी ठाकुर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा पूर्व जिप पुष्पा सिंह, मुखिया अजय राय, हरेकृष्ण ठाकुर, राजकिशोर ठाकुर, सुरेंद्र ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

जयंती समारोह पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए युवराज सुधीर सिंह ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर हमे उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए. श्री ठाकुर ने राज्य को एक नई दिशा दी. कर्पूरी ठाकुर जन जन के नेता थे. उनके कार्यों के बदौलत ही उन्हें जननायक की उपाधि मिली.

श्री सिंह ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर महानायक थे, श्री ठाकुर ने अपनी मृत्यु के उपरांत एक विरासत को छोड़ा है. स्वच्छ एवं समरस समाज का निर्माण उन्होंने किया है. जिसके कारण सिर्फ बिहार में ही नही देश और राज्य में भी उनकी जयंती धूमधाम से मनाई जाती है.

श्री सिंह ने कहा कि हमे उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए. जिससे इस समाज, राज्य और देश का विकास हो. श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में बहुत लोग मुख्यमंत्री बने लेकिन कहा किसी की जयंती इतने धूमधाम से राज्य और देश विदेश में मनाई जाती है. यह उनका पुरुषार्थ है जो चरितार्थ है.

श्री सिंह ने राज्य और केंद्र सरकार से कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग की. श्री सिंह ने कहा कि समाज के सभी वर्ग समुदाय के लिए कर्पूरी ठाकुर ने काम किया लेकिन जबतक उन्हे भारत रत्न नही मिल जाता तबतक अधूरा है. राज्य के सभी नेताओ को इसके लिए आवाज उठानी चाहिए जिससे कि कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिल सकें.

वही बिहार प्रदेश कर्पूरी एकता मंच सहित नाई समाज के अन्य प्रतिनिधियों ने कर्पूरी ठाकुर के जीवन पर अपने अपने विचारो को रखते हुए युवाओं से समाज को लेकर आगे बढ़ने का आह्वान किया. इस अवसर पर नाई समाज द्वारा नई दर तालिका भी प्रकाशित की गई.

मंच का संचालन संत कुमार सिंह ने किया. मौके पर राजकिशोर ठाकुर, विनोद ठाकुर, सुरेंद्र ठाकुर, अनिल ठाकुर सहित नाई समाज के सैकड़ों लोग मौजूद थे.

0Shares

शराब मामले में दो गिरफ्तार

इसुआपुर: इसुआपुर थाना पुलिस ने शराब बिक्री को लेकर दो लोगो को गिरफ्तार किया है. गिरफतार दोनों अभियुक्त थानाक्षेत्र के अचितपुर निवासी बबन नट और मुन्ना नट बताए जाते है.

इस संबंध में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 237/22 के आलोक में शराब मामले में छापेमारी कर दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है. जो अचितपुर निवासी मुन्ना नट एवं बबन नट है.

0Shares

जिले के दर्जनों परीक्षा केंद्रों पर शिक्षाविद् रामदेव पांडेय मेमोरियल प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित

जलालपुर: शिक्षाविद रामदेव पांडेय मेमोरियल जिलास्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा के प्रथम दिन सारण जिले के दर्जनभर परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई. जिसमे दो हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी.

कक्षा 7 -8, कक्षा 9 10 तथा 11वीं से ऊपर के परीक्षार्थियों के लिए कोपा, सम्होता, बनकटा, मुसेहरी, भटवलिया, मैनपुरा, मोहब्बत परसा, साधपुर बल्ली के विभिन्न परीक्षा केन्द्रो मे दो हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने शिरकत किया.

वहीं 24 जनवरी को देवरिया, देवरिया हसुलाही, संवरी पुरी टोला, खोरोडीह. मंगोलापुर मठिया, संवरी मठ ,जलालपुर, भटकेसरी, मिश्रवलिया, मझवलिया तथा बनियापुर के बेदौली सहित कई अन्य परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी.

प्रतिभा चयन प्रतियोगिता मे चयनित 150 से अधिक प्रतिभागियों को शिक्षाविद् की पुण्यतिथि 28 जनवरी शनिवार को महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल देवरिया मे आयोजित कार्यक्रम मे सम्मानित करेंगे. आयोजित सम्मान समारोह में जिले के 5 बेस्ट टीचर तथा पांच सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया जाएगा.

इस आशय की जानकारी देते हुए प्रतिभा खोज परीक्षा के आयोजक अखिलेश्वर पांडेय ने बताया कि परीक्षा मे चयनित प्रतिभागियों मे से 50% छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा.

परीक्षा के संचालन में निशांत पांडेय. प्रिंस यादव, दलन यादव, राकेश, अमन, गुड़िया, प्रियेश, चंदन तिवारी, ओमनारायण, कविता, नीतू, धर्मेश, आदित्य, प्रकाश ,खुशबु, ज्योति, काजल, लोकेश, शिवम्, मोहित, लालू, कृष्णा, पिंटू, निखिल, सन्नी, विक्की, गुडू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

0Shares