जलालपुर में चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

जलालपुर: प्रखंड के जलालपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में चल रहे श्रीराम जन्मोत्सव सत्संग समारोह के 28 वे वर्षिकोत्सव मे एशियन हॉस्पिटल पटना की चिकित्सीय टीम ने एक विशाल चिकित्सीय जांच शिविर का आयोजन किया गया. 27 मार्च तक चलने वाले इस चिकित्सा शिविर में सभी विभागों के प्रमुख चिकित्सक उपस्थित हैं.

वही रोगियों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच, ब्लड रिपोर्ट, एक्सरे अल्ट्रासाउंड की जांच की जा रही है. इस संबंध में जानकारी देते हुए सह आयोजक शिव प्रसाद हरदेव चंद्रदेव स्मृति सेवा न्यास विशुनपुरा के सचिव मणीन्द्र पांडेय ने बताया कि चिकित्सीय जांच शिविर में लोगों की काफी भीड़ हो रही है.

रविवार को स्त्री एवं शिशु रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहे. सोमवार को हड्डी व नस रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक लोगों की जांच करेंगे व दवा देंगे.

मौके पर विमल तिवारी प्रशांत तिवारी. प्रभुनाथ सिंह, कन्हैया महतो, ललन पांडेय, राधेश्याम गुप्ता, शैलेंद्र साधु सहित कई अन्य भी मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: विवेकानंद इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी में शुक्रवार को विश्व टीबी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम पूरे धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन तथा इस क्षेत्र में संलग्न अभ्यर्थियों को अपना स्नेहाशीष प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्य अतिथि के रूप में सारण के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डी० एम० कार्डियोलोजिस्ट डॉ० निशु कुमार सिंह के साथ विवेकानंद इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी के संस्थापक सह वी० आई० पी० स्कूल के निदेशक डॉ० राहुल राज अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, ई० नीलम सिंह तथा चित्रकेतु मिश्रा, पंकज मिश्रा, दिनेश प्रसाद, अशोक शर्मा जी भी उपस्थित हुए।

मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया तथा तदोपरांत टीबी रोग से जुड़े विभिन्न प्रकार के रोचक और ज्ञानप्रद कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ० निशु कुमार सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष विश्व टीबी दिवस हर किसी के लिए रुकने और विचार करने का अवसर इसलिए है कि मानवता के लिए और आपके लिए हम सभी मिलकर अपने विश्व को टीबी रोग से कैसे मुक्त करें और हाँ! यदि हम ठान ले, तो अवश्य ही इस रोग पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। बस जरूरत है तो उचित जानकारी और सही उपचार की।

मौके पर उपस्थित फार्मेसी इंस्टिट्यूट के संस्थापक सह निदेशक डॉ० राहुल राज ने भी कहा कि आज का यह दिन हम सभी के लिए अत्यंत विशेष है, क्योंकि यह हमें एकजुटता प्रदान करता है और कहा गया है न कि समन्वयता और एकजुटता हो तो ऐसे संक्रामक रोगों से बहुत जल्द ही निजात पाया जा सकता है। उसी प्रकार हम सभी मिलकर इस वैश्विक संक्रामक टी० वी० जैसे रोग से पूरे विश्व को बहुत जल्द मुक्त करा सकते हैं। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी अपने राष्ट्र को टीबी मुक्त बनाने के उद्देश्य से तरह-तरह के कई अभियान चलाने हेतु हजारों करोड़ रुपये निवेश करने का एलान कर रहे हैं ताकि हमारा देश सुरक्षित रह सके। आज प्रत्येक दृष्टि से टीका लगवाना भी जरूरी है, जो विभिन्न प्रकार के संक्रामक रोगों से हमारी रक्षा करता है।

डॉ० राहुल राज ने यह भी बताया कि हर साल 24 मार्च के दिन ही इस दिवस को मनाने का मकसद है कि लोगों को इसके प्रति जागरूक करना, क्योंकि दुनिया भर में हर साल हजारों लोग इस संक्रामक रोग से संक्रमित होकर मर जाते हैं। यह एक वैश्विक अभियान है जिसके माध्यम से लोगों को यह बताया जाता है कि इससे कैसे बचा जा सकता है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य यह भी है कि दुनिया के हर कोने में स्वास्थ्य को और बेहतर कैसे बनाया जा सके ताकि किसी भी प्रकार से किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य पर इस रोग का कोई गलत प्रभाव न पड़े।

अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने भी अपने मंतव्यों में कहा कि इस फार्मेसी इंस्टिट्यूट की स्थापना करने का मुख्य उद्देश्य यही था कि जहाँ अपने क्षेत्र से बच्चों को इस शिक्षा हेतु अपने घरों से दूर बाहर जाकर रहना पड़ता था वहीं अब अपने घरों के नजदीक सम्पूर्ण सुविधाओं से लैश इस सुसज्जित संस्थान में अपनी अध्ययन प्रक्रिया को पूर्ण कर एक योग्य फार्मेसिस्ट के रूप में लोगो को स्वस्थ रखने से सम्बंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी देने का अवसर प्राप्त हो रहा है तथा उन्हें दुनिया मे अपनी अलग पहचान कायम करते हुए स्वास्थ्य संबंधी योगदान देने का भी अवसर प्राप्त होता है।

अंत में चित्रकेतु मिश्रा ने भी अपने सम्बोधन में टीबी जैसे संक्रामक रोग की गंभीरता को बताया तथा उसे कैसे खत्म कर सकते हैं, इससे जुड़े तथ्यों को भी बताकर लोगो के मनोबल को बढ़ाया। उन्होंने यह भी दर्शाया की पूरी दुनिया मे 1.73 करोड़ लोग हर वर्ष टीबी जैसे अनेकों संक्रामक बीमारी के शिकार होकर मर जाते हैं यदि हालातो पर काबू नही पाया गया तो आने वाले वर्ष में हर तीसरे व्यक्ति की मौत इस संक्रामक रोग से होगी। उक्त अवसर पर वहाँ उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय टीबी दिवस से सम्बंधित तरह-तरह के हस्तशिल्प पोस्टर्स के साथ प्रदर्शनी भी लगाए गए। जिसके तहत लोगो को इस दिवस की महत्ता तथा उनमें जागरूकता लाने का अथक प्रयास किया गया एवं साथ ही सभी विद्यार्थियों ने यह भी प्रण किया कि जी-जान से मेहनत करते हुए वे एक सम्पूर्ण फार्मेसिस्ट की उपलब्धि को हासिल करेंगे और अपनी महवपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता देने हेतु लगभग सैकड़ो की संख्या में फार्मेसी इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियो समेत अन्य लोग उपस्थित थें।

0Shares

बिहार का शायद ही कोई ऐसा परिवार होगा जो पलायन की पीड़ा को नहीं झेल रहा है: प्रशांत किशोर

Chhapra: जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण के मशरख में मीडिया संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि कई बार हम लोग ये समझते हैं कि बिहार में पलायन सिर्फ मजदूरी से जुड़ा है। आज बिहार में जो गरीब तबका है वो अपने बच्चों और परिवार का पेट पालने के लिए बिहार से बाहर मजदूरी कर रहा है, जो पूरी तरह से सच नहीं है।

पलायन में देखने को मिल रहा है कि जो गरीब है वो तो मजदूरी के लिए जा ही रहे हैं, लेकिन मध्यवर्गीय परिवार भी अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए पलायन कर रहे हैं। क्योंकि बिहार में शिक्षा की उचित व्यवस्था नहीं है। साथ ही बिहार में रोज़गार के भी अवसर नहीं है, तो कुछ रोज़गार के लिए भी बाहर जा रहे हैं। बिहार में शायद ही ऐसा कोई घर है जो पलायन की पीड़ा को नहीं झेल रहा है। चाहे आप मजबूरी में गए हों, रोज़गार के लिए, या फिर शिक्षा के लिए जाना पड़ रहा हो।

आज बिहार में शिक्षा, रोज़गार और चिकित्सा की व्यवस्था इतनी ख़राब हो गई है कि लोग इन सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ अपने परिवार के साथ रहकर जीवन निर्वाह नहीं कर सकते हैं।

0Shares

बिहार दिवस पर कला संस्कृति मंत्री ने शिक्षकों को किया सम्मानित, बच्चों को गढ़ते है शिक्षक: शैलेंद्र प्रताप

इसुआपुर: बिहार दिवस के अवसर पर सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कर प्रखंड के 6 सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया. वरिष्ठ नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह के आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में कला संस्कृति एवं युवा मंत्रालय के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने सेवानिवृत्त शिक्षक चुन्नीलाल साह, राजेंद्र प्रसाद, अब्दुल हक, लाल बहादुर सिंह, धर्मनाथ प्रसाद एवं शिक्षिका उषा देवी को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र से सम्मानित कर उनके सुखद भविष्य की कामना की.

इस अवसर पर कला संस्कृति मंत्री श्री राय ने बिहार वासियों को बिहार दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बिहार का अतीत गौरवशाली रहा है. बिहार ने देश को दिशा देने का कार्य किया है. ज्ञान और तप की इस भूमि ने अनेकों बार देश और विदेश में अपनी क्षमता का लोहा मनवाया है.

उन्होंने कहा कि राज्य के विकास एवं उत्थान को लेकर सुबे की महागठबंधन सरकार कार्य कर रही है जिससे इसका भविष्य भी स्वर्णिम होगा.

राज्य की महागठबंधन सरकार बिहार के चौमुखी विकास के लिए कार्य कर रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में स्वास्थ्य, शिक्षा व रोजगार के साथ-साथ खेल एवं कला के क्षेत्र में भी राज्य आगे बढ़ रहा है.

श्री राय ने राज्य के विकास को गति देने एवं सरकार को मजबूत करने के उद्देश्य से आगामी 31 मार्च को होने वाले सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र एवं सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में महागठबंधन के दोनों प्रत्याशियों को अपना बहुमूल्य मत देने एवं उनकी जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया.

वहीं वरिष्ठ नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आज गौरव का क्षण है बिहार दिवस, चैत्र नवरात्रि एवं हिंदू नववर्ष का प्रारंभ राष्ट्रनिर्माता गुरुजनों के सम्मान के साथ हो रहा है.

उन्होंने कहा कि माता-पिता ने जीवन दिया है लेकिन उस जीवन में शिक्षा जैसे अमूल्य रत्न को भरकर गुरुजन जीवन को निखारने का कार्य करते हैं. शिक्षक कुम्हार की तरह होते है जो मिट्टी रूपी बच्चों को गढ़ने का कार्य करते है. जिससे हमारा आज और कल स्वर्णिम होता है.

श्री सिंह ने कहा कि 31 मार्च को होने वाले चुनाव में महागठबंधन के दोनों उम्मीदवार को अपना मत देने की अपील की.

वही बेतिया के एमएलसी इंजीनियर सौरभ कुमार ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि महागठबंधन सरकार राज्य के विकास को लेकर कृत संकल्पित है. राज्य की सरकार और मजबूत हो राज्य में विकास की गति और तेज हो इसके लिए सरकार के हाथों को मजबूत करना होगा. आगामी 31 मार्च को होने वाले सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में महागठबंधन के दोनों ही प्रत्यासी को अपना मत देकर बहुमूल्य जीत दर्ज कराने का आह्वान किया.

इस मौके बिहार मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार यादव, युवा राजद नेता पवन कुमार यादव, इसुआपुर प्रखंड प्रमुख मितेंद्र कुमार यादव, तरैया प्रमुख बिक्कू सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, रविंद्र बैठा, श्याम कुमार, रामनाथ राम सहित सैकड़ों शिक्षक एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

गिट्टी लदे ट्रक के साथ मही नदी में ब्रिटिश कालीन जर्जर पुल ध्वस्त होकर गिरा

तरैया : तरैया प्रखंड के भलुआ मही नदी में स्थित ब्रिटिश कालीन जर्जर पुल शनिवार को गिट्टी लदे ट्रक के साथ एकाएक ध्वस्त होकर गिर गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई, नहीं तो कोई बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था।

घटना शनिवार संध्या करीब पांच बजे की है, जब तरैया की तरफ से एक गिट्टी लदे ट्रक भलुआ बाजार की तरफ जा रही थी। इसी दौरान जैसे ही ट्रक मही नदी पुल पर चढ़ी की ब्रिटिश कालीन जर्जर पुल धारासायी हो गया। जोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौर कर आए और ट्रक के अंदर से चालक व उप चालक को बाहर निकाला। बताया जाता है कि हादसे में ट्रक में सवार चालक और उप चालक आंशिक रूप से जख्मी हो गए हैं। जिनका निजी चिकित्सकों के यहां उपचार चल रहा है।

बता दें कि यह ब्रिटिश कालीन पुल बाढ़ के समय से ही काफी जर्जर हो चुका था और पुल में कई जगहों पर दरारें पर गई थी। लेकिन स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारी इसको अनदेखा करते रहे और नतीजा यह हुआ कि आज एक घटना घटित हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे के दौरान कोई सवारी गाड़ी या स्कूली बस चपेट में नहीं आई, नहीं तो कोई बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता था। घटना के बाद आसपास गांव के सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तरैया थाने की पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से क्षतिग्रस्त पुल के दोनों तरफ बांस बल्ला लगाकर बैरिकेडिंग करवाया, ताकि रात्रि में कोई वाहन इस रास्ते से प्रवेश ना करें। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से इस मामले में संज्ञान लेते हुए तुरन्त इस पुल का निर्माण कराने की मांग किया है।

0Shares

चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ चार चोर गिरफ्तार

Jalalpur: जलालपुर थाना के गस्ती दल को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर नूरनगर कांही गांव निवासी दीपांशु कुमार माँझी जो चोरी की मोटरसाईकिल खरीद-विक्री का कार्य करता है, वह चोरी की एक मोटरसाइकिल अपने घर में छिपाकर रखे हुए है.

उक्त सुचना पर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की. जहां चोरी के 01 मोटरसाईकिल के साथ 01 चोर दीपांशु कुमार माँझी, पिता अवधकिशोर माँझी, सा०-नूरनगर कांही, थाना- जलालपुर, जिला-सारण को पकड़ा गया तथा इनके निशानदेही पर चोरी के मोटरसाइकिल की खरीद विक्री के धंधे में संलिप्त 03 अन्य चोरों 01 अभिषेक कुमार माँझी, पिता राजकिशोर माँझी, 02 सनी कुमार माँझी, पिता अरविन्द कुमार माँझी, दोनों सा०- नूरनगर कांही, 03 मनोज राय, पिता स्व०वकील राय, सा० विशुनपुरा, सभी थाना जलालपुर, जिला सारण को 01 चोरी के मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया.

इस संबंध में जलालपुर थाना कांड सं०-60/23, दिनांक- 16.03.23, धारा-414 भा०द०वि० दर्ज कर इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1. दीपांशु कुमार माँझी, पिता अवधकिशोर माँझी, सा०- नूरनगर कांही, थाना- जलालपुर, जिला-सारण।

2. अभिषेक कुमार माँझी, पिता राजकिशोर माँझी सा० नूरनगर कांही, थाना- जलालपुर, जिला-सारण।

3. सनी कुमार माँझी, पिता अरविन्द कुमार माँझी, सा० नूरनगर कांही, थाना- जलालपुर, जिला-सारण।

4. मनोज राय, पिता स्व०वकील राय, सा० विशुनपुरा, थाना- जलालपुर, जिला-सारण।

0Shares

लूट की बाइक के साथ एक गिरफ्तार

Chhapra: जिले के बनियापुर थानान्तर्गत मोटरसाईकिल लूट कांड का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है. बनियापुर थानान्तर्गत ग्राम चेतन छपरा के पास कुछ अपराधियों द्वारा रजौली निवासी गौरी शंकर यादव, थाना बनियापुर, जिला-सारण को हथियार का भय दिखाकर एक मोटरसाईकिल लूट लिया गया।

जिस संबंध में वादी के फर्दबयान पर बनियापुर थाना कांड संख्या – 88 / 23 दिनांक 16.03.2023, धारा-395 भा0द0वि0 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई करते हुए 01 अपराधी सोनु कुमार साह, पिता परशुराम साह, सा० लौवा कलां, थाना बनियापुर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया।

इनके निशानदेही पर लूटे गये मोटरसाईकिल एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को बरामद किया गया। घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

0Shares

पूर्वी धुन के सम्राट पंडित महेंद्र मिश्र के साहित्य की उपेक्षा करना संभव नहीं: प्रो सुरेश मिश्र

जलालपुर: पूर्वी धुन के सम्राट पंडित महेंद्र मिश्र के साहित्य की उपेक्षा करना संभव नहीं है, उक्त बातें हिंदी और भोजपुरी के महान विद्वान प्रोफेसर सुरेश मिश्र ने जलालपुर प्रखंड के प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में कहीं. वे पंडित महेंद्र मिश्र की जयंती पर आयोजित परिचर्चा/ विचार गोष्ठी में अपनी बात रख रहे थे.

उन्होने कहा कि जो सम्मान उन्हें आज तक नहीं मिला है, वह शीघ्र मिलेगा. नोट छापने से लेकर उनकी राजनीतिक आंदोलनों में भूमिका पर तथ्य संकलित किए जा रहे हैं. वे बहुत दिनों तक उपेक्षित रहे हैं.उन्हे उचित सम्मान नहीं मिला था पर अब उनको उचित सम्मान मिलने जा रहा है.

वहीं प्रोफेसर डॉक्टर लाल बाबू यादव ने आज के संदर्भ मे महेंद्र मिश्र की प्रासंगिकता पर विचार दिए. उनकी रचनाएं और उनका व्यक्तित्व मे कहीं भी संप्रदायिकता की बू तक नहीं है. जो आज के संदर्भ में सबसे बड़ी बात है. सभी को उनके व्यक्तित्व और कृतित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए. वही प्रोफेसर ब्रज भूषण मिश्र ने उनके नाम पर एक सृजन पीठ की स्थापना करने की आवश्यकता बताएं.

जिससे महेंद्र मित्र की रचना और उनके कृतित्व को और ऊंचाई मिल सकेगी. संचालन कर रहे प्रोफेसर जयकांत सिंह जय ने कहा कि हम लोगों को पुरखा पूरनिया की धारा पर चलना चाहिए. प्रोफेसर नितेश्वर तिवारी ने कहा कि उनके पूर्वी धुनों की प्रासंगिकता आज यूनेस्को तक पहुंच गई है. प्रो सुधा देवी ने कहा कि उन्होंने वेश्याओं का उद्धार किया जिसका मूल भाव प्रेम और श्रृंगार ही है.

स्थानीय विद्वान विवेकानंद तिवारी ने महेंद्र बाबा को स्वतंत्रता सेनानी शीघ्र घोषित किए जाने की मांग की और उन्होंने कहा कि इसी पर सभी को चर्चा भी करना चाहिए. वही अध्यक्षता कर रहे डॉ जोहर सोफिया वादी ने कहा पं महेंद्र मिश्र मे नारी संवेदना उत्कृष्ट है. तभी तो उन्हे तवाएफे भी चाचा और पंडित जी कह कर बुलाती थी.

कार्यक्रम में डॉ अनीता, डॉक्टर सिद्धार्थ, भगवती शरण द्विवेदी, सुधा देवी, विश्वनाथ शर्मा, कन्हैया सिंह तूफानी, अखिलेश्वर पांडेय, पप्पू कुशवाहा, रामकुमार मिश्र, विजय यादव ने भी अपने विचार रखे. धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी अंजू ने किया और उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से काफी कुछ सीखने को मिलता है.

0Shares

भागवत कथा श्रवण मात्र से ही मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है: निकीता त्रिपाठी

Garkha: गड़खा प्रखंड अंतर्गत कोठियां पंचायत के हिम्मतपुर अकरही मठिया में सात दिवसीय श्री शिवशक्ति महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है.

यज्ञकर्ता श्री श्री 108 श्री रामदास जी महाराज एवं यज्ञाचार्य के रुप अमित नाथ शास्त्री यज्ञ की सफलता के लिए वैदिक मंत्रोच्चार एवं धार्मिक निष्ठा के साथ दिन रात लगे हुए है.

वृंदावन से आई पुज्य निकिता त्रिपाठी द्वारा प्रतिदिन सांयकाल में प्रवचन के माध्यम से भागवत कथा एवं रामायण पाठ से यज्ञ में शामिल भक्तों को रसपान किया जा रहा है.

उनका कहना है कि भागवत कथा श्रवण करने मात्र से ही सभी पापों का नाश हो जाता है. सभी को अपने गृहस्थ जीवन से समय निकाल कर भक्तिभाव में समय देना चाहिए.

बहुत ही जतन के बाद मनुष्य का शरीर प्राप्त हुआ है इसे व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए. यज्ञ में मनोरंजन के साधन के साथ मीना बाजार भी लगा हुआ है जिसमें आस-पड़ोस के दर्जनों गांवों के श्रद्धालु प्रतिदिन यज्ञ के साथ प्रवचन एवं मेले का आनंद उठा रहे हैं.

0Shares

Chhapra: आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत गोगल सिंह इंटरस्तरीय विद्यालय नयागांव के परिसर में स्कूल के बच्चों तथा वहां उपस्थित स्थानीय लोगों को 40वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पटना द्वारा नागरिको के मौलिक अधिकार और कर्तव्य के बारे में अवगत कराया गया ।

इस कार्यक्रम में निरीक्षक सामान्य मनोज मिश्रा, निरीक्षक सामान्य अशोक वर्मा, गोगल सिंह इंटर स्तरीय विद्यालय  के प्रधानाचार्य मनीष कुमार, डा.जागेश प्रताप सिंह, ज्योत्सना कुमारी, लाल देव राय तथा 40 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के अन्य कर्मी मौजद थे ।

0Shares

Chhapra: जन सुराज यात्रा के 164 वें दिन प्रशांत किशोर ने बरेजा में अलग-अलग युवाओं के साथ मुलाकात की.

इस दौरान शहर के व्यवसायी अजीत कुमार सिंह ने उनसे शिष्टाचार मुलाकात की.

अजीत सिंह ने बताया कि मुलाकात के दौरान जिले की राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा हुई. साथ ही साथ शिक्षा, बेरोजगारी, गरीबी उन्मूलन जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा की हुई.

युवा साथी एक होकर बिहार के लिए कुछ बेहतर कर सकते हैं.

0Shares

Chhapra: मुफ़स्सिल थाना अंतर्गत स्थित ग्राम साढ़ा के निवासी सुनिल कुमार राय के अपहरणकांड में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही सुनील राय को सकुशल बरामद कर लिया है। 

 सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने बताया कि  दिनांक 14.03.23 की सुबह करीब 04.30 बजे अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन करके सुनील राय को उनके कार्यालय, जो इनके घर से 400 मीटर की दूरी पर अवस्थित है, पर बुलाया गया था। जब सुनिल कुमार राय वहाँ पहुंचे तो एक उजला रंग का स्कार्पियों से 05-06 अज्ञात अपराधी सुनिल कुमार राय को हथियार का भय दिखाकर जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर अपहरण कर ले गए थे।

इस घटना के बाद सुनिल कुमार राय के भाई सिकन्दर कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर मुफ़स्सिल थाना कांड सं0 205 /23, दिनांक 14.03.23, धारा 364 भा० द०वि० दर्ज की गई और  SIT का गठन किया गया।

उन्होंने बताया कि गठित SIT द्वारा आसूचना संकलन करते हुए इस घटना में संलिप्त मो० इरफान खाँ, पे0 अब्दुल रउफ खाँ, सा० मानपुर थाना खैरा, जिला- सारण को सीवान से तथा मो० आलमताब खाँ, पिता स्व० याकूब खाँ, सा० मानपुर, थाना खैरा, जिला सारण वर्तमान पता सा० महमुद चौक, दहियाँवा, थाना-नगर, जिला सारण को पटना से गिरफ्तार किया गया। इन दोनों के स्वीकारोक्ति बयान एवं निशानदेही के आधार पर अपहृत सुनिल कुमार राय को डोरीगंज थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद किया गया।

साथ ही इस घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो, (जिससे अपहरण किया गया था) को खैरा थाना क्षेत्र से बरामद किया गया। अपहृत सुनिल कुमार राय का क्षतिग्रस्त मोबाईल घटनास्थल के पास से बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना में गिरफ्तार अभियुक्त मो० आलमताब द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया कि ये जमीन खरीदने हेतु एक करोड़ अस्सी लाख रूपया सुनिल कुमार राय को दिये थे। इसमें से 90 लाख रूपया बैंक से ट्रांसफर किये तथा शेष रूपया नगद दिये थे । सुनिल कुमार राय द्वारा न जमीन दी गई और न हीं पैसा वापस किया जा रहा था। इसी से आक्रोशित होकर ये यह घटना कारित करने की योजना बनाये ताकि पैसा वापस निकलवायें एवं पैसा नहीं देने पर सुनिल कुमार राय की हत्या कर दे।

उन्होंने बताया कि इस कार्य हेतु इसने मो० इरफान खाँ, पे0 अब्दुल रउफ खाँ, सा० मानपुर, थाना खैरा, जिला- सारण एवं कुछ अन्य अपराधियों को इस योजना में शामिल किया। इरफान खाँ की स्कार्पियों से अपहरण करने की योजना बनाई। योजनाबद्ध तरीके से इस घटना को कारित करते हुए डोरीगंज थाना के दियारा क्षेत्र में अपहृत सुनिल कुमार राय को अपहरण कर रखा गया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु SIT द्वारा छापेमारी जारी है। कतिपय अन्य बिन्दुओं पर भी अनुसंधान जारी है। 

0Shares