Chhapra: प्रखण्ड मुख्यालय रिविलगंज के प्रांगण में प्रखण्ड स्तरीय रबी कर्मशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन रिविलगंज प्रखण्ड प्रमुख सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉo राहुल राज, प्रभारी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी मुकेश कुमार सिंह तथा प्रखण्ड उद्यान पदाधिकारी के करकमलों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

प्रखण्ड प्रमुख डॉo राहुल राज द्वारा अपने सम्बोधन में निदेश दिया गया कि अपने वरीय पदाधिकारी से अनुरोध कर बीज आवेदन के जो तत्काल नियम लागू हैं जिसके कारण 3 वर्ष के अन्दर उठाव किये गये किसानों को बीज नहीं मिल पा रहा, जिसके निराकरण हेतु विभाग को सूचित करते हुए निराकरण कराने का प्रयास करें तथा साथ ही उपस्थित किसानों को पी०एम०किसान का लाभ लेने हेतु एक सप्ताह के अन्दर ई-केवाइसी एवं एन०पी०सी०आई० से लिंक एवं पंचायतो में किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयको द्वारा पी०एम० किसान के भौतिक सत्यापन में अपेक्षित सहयोग करने का सुझाव दिया गया ताकि उन सभी किसानों का अगला किस्त आसानी से प्राप्त हो सकें।

इसी क्रम में प्रभारी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी द्वारा रबी 2023 में गेहूँ, चना, मसूर सरसों एवं अन्य बीज हेतु किसानों से कृषि विभाग के वेबसाईट brbn पर आवेदन कराने एवं पहले आओ पहले पाओं के तहत जानकारी दी गयी। साथ ही विभाग द्वारा अनुदान पर खेती हेतु उपलब्ध कराये जा रहे विभिन्न प्रकार के मशीनों के आवेदन के बारे में  दिनेश कुमार पंडित के द्वारा बताया गया।

प्रभारी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जो भी किसान गलत तरिके से पीएम किसान का लाभ ले रहे हैं उनके मोबाईल पर सरकार द्वारा किस्तों के वापसी हेतु उचित निर्देश दिया गया है जिसका वो अनुपालन जल्द से जल्द करें इसके लिए प्रखण्ड कृषि कार्यालय या पंचायत कृषि कर्म से संपर्क कर सकते हैं।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत उपप्रमुख रामबिहारी सिंह, समाजसेवी अमित सिंह, आकाश सिंह, ब्रजेश सिंह, भीम राय, दीपक यादव, परमेश्वर राय, श्री भगवान राय, प्रखण्ड कृषि कार्यालय रिविलगंज के सभी कर्मी समेत सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थें। अंत में कार्यक्रम के सफलता हेतु प्रखंड प्रमुख डॉo राहुल राज द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।।

0Shares

Chhapra: लोकनायक जयप्रकाश नारायण क़ी जयंती पर फार्मेसी संस्थान विवेकानंद VIP फार्मेसी कॉलेज में नरेंद्र मोदी के उज्जवला योजना के तहत क्षेत्र के राशन कार्ड धारी जनता के बीच निःशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया गया।

सर्वप्रथम VIP ग्रुप के निदेशक सह रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज, पूर्व मंडल अध्यक्ष रविभूषण मिश्रा व अन्य अतिथियों के करकमलों द्वारा इस शुभ अवसर पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के तैलिय चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा सभी के द्वारा क्रमवार उन्हें पुष्पार्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। ततपश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

डॉ राहुल राज ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत रत्न से सम्मानित जयप्रकाश नारायण को “स्वतंत्रता संग्राम और गरीबों एवं दलितों के उत्थान में अमूल्य योगदान” के लिये मरणोपरांत भी भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, भारत रत्न (1999) से सम्मानित किया गया। उनका उद्देश्य मौजूदा समाज में बदलाव लाना था। उनकी उपलब्धियां कई अनेक क्षेत्रों में विख्यात है। उनकी गाँधीवादी विचारधारा हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है।

इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए आज हमारे फार्मेसी संस्थान में जयप्रकाश नारायण  के जयंती के उपलक्ष्य में महिलाओं एवं गरीबों की सहायता हेतु तथा समाज कल्याण के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उज्जवला योजना के तहत सभी राशन कार्डधारियों को कुछ जरुरी दस्तावेजों के साथ निःशुल्क गैस कनेक्शन के साथ-साथ भरा सिलेंडर, चूल्हा, पाइप, रेगुलेटर वितरण का कार्य किया जा रहा है, जिससे कि हजारों कि संख्या में आमजन लाभान्वित हो सकें।

डॉ राहुल राज का पूर्वकाल से ही पहला उद्देश्य यही रहा है कि जनमानस को सुरक्षा और सहायता उपलब्ध कराना। उनका मानना है कि आज जिन मजदूरों और किसानों के श्रम के कारण ही हमारे घर का चूल्हा जल रहा है, तो उनके घर का चूल्हा जलवाना हमारी प्राथमिकता रहेगी। इसी उद्देश्य से आज के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

इस कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष रविभूषण मिश्रा, आकाश सिंह, अमित सिंह, गुड्डू सिंह, राजकुमारी देवी, फुलेना महतो, राजा राम, दीपक यादव समेत कई अन्य कार्यकर्ताओं ने भी अपनी सहभागिता दर्ज की।

0Shares

Chhapra: लोकसभा में 128वां संविधान संशोधन विधेयक यानी नारी शक्ति वंदन विधेयक पास होने के बाद सारण जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। 

रिविलगंज प्रखण्ड प्रमुख सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ० राहुल राज ने हर्ष जाहिर करते हुए  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए आभार प्रकट किया तथा देश की समस्त महिलाओं को इस विशेष अधिकार प्राप्त होने पर बधाईयाँ एवं शुभकामनायें दी तथा सभी भाजपायी सदस्यों के साथ मिठाइयाँ भी बाँटी।

डॉ० राहुल राज ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि संसद के विशेष सत्र में महिला विधेयक को मंजूरी दी। इस फैसले से यहाँ की महिलाओं में अत्यंत खुशी का माहौल कायम हैं तथा महिलाओं ने भी सरकार का आभार जताया है। साथ ही कहा कि निश्चित तौर पर इससे महिलाओं की राजनीति समेत सभी क्षेत्रों में भागीदारी बढ़ेगी। उन्होंने यह भी कहा है कि सरकार ने महिला उत्थान की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। महिलाओं के हित में सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। पंचायत में 33 प्रतिशत आरक्षण मिल गया था, लेकिन महिला आरक्षण विधेयक लटका था। विधेयक के आने के बाद साधारण महिलाओं को भी राजनीति में आने का मौका मिलेगा। महिला सशक्तीकरण की दिशा में केंद्र सरकार की ओर से उठाया गया कदम प्रशंसनीय है। निश्चित तौर पर इससे महिलाओं को हर क्षेत्र में सहभागिता के अवसर भी मिलेंगे। यह विधेयक नारी सशक्तिकरण की दिशा में विश्व के इतिहास में एक बड़ा कदम है। अब इस विधेयक के पास होने के बाद महिलाएं लोकसभा एवं देश के विधानसभाओं में विधायिका व कार्यपालिका के क्षेत्र में भी अपनी सशक्त और प्रबल भूमिका निभाते हुए देश को नई ऊंचाइयों की ओर ले जाने में मुख्य रूप से सहयोग करेंगी।

कार्यक्रम महिला मोर्चा की अध्यक्ष राजकुमारी देवी के नेतृत्व में शेखपुरा देवी स्थान पर आयोजित हुआ। इस अवसर पर अमित कु० सिंह, आकाश कु० सिंह, संजय वारसी, दीपक कु०, मुन्ना राम, पुलिस महतो और सैकड़ो महिलायें मौजूद रहीं।।

0Shares

Chhapra/Rivilganj: सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के पौहारी बाबा मठ से चोरों ने करोड़ों रुपये मूल्य की अष्टधातु की प्राचीन मूर्ति की चोरी की है।

चोरों ने मठ के गर्भ गृह से हनुमान जी की डेढ़ फीट ऊंची अष्टधातु की सैकड़ो वर्ष प्राचीन मूर्ति चुरा ली है।

चोरी की इस घटना को अज्ञात चोरों द्वारा अंजाम दिया गया है। बुधवार को घटना की सूचना मिलने के बाद मठ में स्थानीय लोगो की भीड़ जमा हो गई। मठ के महंत इन्द्रमणी दास की माने तो बीती संध्या आरती कर पूजा घर में ताला लगा चाभी को बगल में रख वह सोने चले गए थे। जब सुबह में तीन बजे वह साफ सफाई के लिए आये तो उन्हें चाभी नही मिली। उन्हें शक हुआ और टार्च की रौशनी में पूजा घर के अंदर देखा तो मूर्ति गायब मिली।

महंत की माने तो वर्षों पूर्व भी मठ में दो बार चोरी की घटना हुई थी। जिसमे श्रीराम, लक्ष्मण और सीता माता की मूर्ति चोर ले गए थे। पहली चोरी में तो मूर्तिया मठ के बगीचे से ही जमीन में दबी हुई मिली थी, लेकिन उसके बाद हुई चोरी में मूर्तिया बरामद नही हो सकी।

बहरहाल चोरी की घटना के बाद मौके पर रिविलगंज थाना की टीम पहुंची और छानबीन शुरू कर चुकी है। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने कुछ समय के लिए छपरा माँझी मुख्य मार्ग को जाम कर अपना आक्रोश जताया।

विगत कुछ वर्षों में सारण जिले के विभिन्न क्षेत्रों के मंदिरों और मठों में स्थापित प्राचीन और बहुमूल्य मूर्तियों पर चोरों की नजर रही है। कई मामलेओन में अबतक मूर्तियों की बरामदगी नहीं हो सकी है।

0Shares

Chhapra: विगत दिनों में पटना में बिहार सरकार की घुसपैठ नीतियों तथा शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिलाने आदि मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा किये गए विधानसभा मार्च में विपक्षी दलों द्वारा हुए आक्रामक हमले में बी० जे० पी० मंत्री श्री विजय सिंह जी की निर्मम हत्या को लेकर दिनांक 17 जुलाई 2023 को छपरा के रिविलगंज प्रखण्ड पर भारतीय जनता पार्टी रिविलगंज मंडल द्वारा शोक प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया।

यह श्रद्धांजलि सभा सह धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संजय भारती के द्वारा किया गया। इस धरना प्रदर्शन में सभी उपस्थित बी० जे० पी० सदस्यों ने क्रमवार श्री विजय सिंह जी की तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति हेतु कामना की। इस प्रदर्शन में उपस्थित सभी समर्थकों के चेहरे पर काफी आक्रोश देखने को मिला।

इस मौके पर डॉ० राहुल राज ने कहा कि अपनी जनता और शिक्षक भाइयों के हक की लड़ाई को लेकर हम सभी भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों ने पटना में मार्च प्रदर्शन के माध्यम से बिहार सरकार की नीति के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद की थी, ताकि बिहार सरकार को अपनी गलतियों का पछतावा हो और बिहार से भ्रष्टाचार सदा के लिए दूर हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि यदि सरकार गलती कर रही है तो लोकतंत्र में उसके षड्यंत्री नीतियों के खिलाफ आवाज उठाना हमारा संविधानिक अधिकार है और हमे हमारा अधिकार मिलना चाहिए तथा हमारी बातों का समाधान अवश्य होना चहिए।

इस प्रदर्शन में नगर अध्यक्ष सत्येंद्र शर्मा, राकेश सिंह, विनोद सिंह, सुनील महतो, चंदन कुमार, मुन्ना राम, रामाकांत सोलंकी, अरुण सिंह पूर्व प्राचार्य, योगेंद्र सिंह, बीरेंद्र सिंह, वीपिन सिंह आदि सैकड़ो बी० जे० पी० समर्थक उपस्थित रहे।।

0Shares

अंग्रेजी शराब लदे वाहन के साथ 3 गिरफ़्तार

Rivilganj: रिविलगंज थानांतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक वाहन से अंग्रेजी शराब बरामद किया है साथ ही वाहन सवार 3 लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

बताया जा रहा है कि जांच के दौरान रिविलगंज पुलिस ने एक मैजिक गाड़ी पर लदे विदेशी शराब कुल – 48 लीटर के साथ अभियुक्त 1. पंकज कुमार, पिता- स्व० मुंशीलाल साह, सा0-मिर्जापुर, 2. राकेश प्रसाद, पिता राजेंद्र प्रसाद, सा0 मिर्जापुर असईया, दोनो थाना मढ़ौरा, 3. रविशंकर सिंह, पिता पंचदेव सिंह, सा0 नया बस्ती सिमरिया, थाना रिवीलगंज, सभी जिला सारण को गिरफ्तार किया गया तथा इस संबंध में रिविलगंज थाना कांड संख्या – 206/23 दर्ज कर अग्रतर कर्रवाई की जा रही है।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शनिवार को हुए अलग अलग मारपीट और चाकूबाजी की घटना में दर्जनों लोग घायल हो गए। सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

रिविलगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में बच्चों के विवाद में हुई चाकूबाजी में 5 लोग घायल हो गए। इस चाकूबाजी में पांच लोग घायल हो गए। जिनमें राजा कुमार, अभिषेक कुमार, सरोज कुमार बलविंदर कुमार और अंगद कुमार घायल हुए हैं.

जबकि डोरीगंज थाना क्षेत्र के चिरांद गांव में आपसी विवाद में चाकूबाजी में 4 लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में विश्वजीत कुमार सिंह, स्पर्श सागर, अमृत सागर और अनमोल सागर शामिल है।

वहीं कोपा थाना क्षेत्र के कोपा चट्टी में पूर्व के विवाद में एक युवक पर चाकू से हमला हुआ जिसमें बनकटा गांव निवासी मंतोश कुमार यादव घायल हो गए। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

0Shares

Chhapra: रिविलगंज थाना  क्षेत्र के मुबारकपुर पश्चिमी टोला में सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान आपसी विवाद को लेकर मारपीट के क्रम में चाकू मारकर हुई हत्याकांड में पुलिस ने 3 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस हत्याकांड में  रविश कुमार राय पिता- बिंदा राय, सा०-मुबारकपुर पश्चिमी टोला, थाना-रिविलगंज, जिला- सारण की हत्या कर दी गई थी।

इस संबंध में थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान द्वारा रिविलगंज थाना कांड सं0-30/23, दिनांक -03/02/23, धारा- 342/302/504/34 भा0द0वी0 दर्ज कर घटना में संलिप्त प्राथमिकी नामजद अभियुक्त 01. गौरी शंकर चौधरी 02. सोनू चौधरी दोनों पिता जवाहीर चौधरी सा०-सेंगर टोला, थाना-रिविलगंज जिला-सारण को पकड़ा गया, तथा आज दिनांक 04/02/23 को प्रा0अभि0 रवि कुमार चौधरी पिता-विद्या उर्फ विक्रमा चौधरी सा०-सेंगर टोला, थाना- रिविलगंज जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया.

 

0Shares

रिविलगंज नगर पंचायत की मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद समेत पार्षदों ने शपथ ग्रहण किया।

0Shares

रिविलगंज में अमिता यादव, मढ़ौरा से रूबी सिंह, दिघवारा से नीतू देवी और सोनपुर से अजय साह बने मुख्य पार्षद

Chhapra: नगरपालिका चुनाव 2022 के प्रथम चरण के परिणाम आने शुरू हो चुके है.

मतगणना के दौरान मिले रुझान ही परिणाम में बदलने शुरू हो गए. दोपहर बाद जिले के सोनपुर, दिघवारा, एकमा, रिविलगंज, परसा और मढ़ौरा में परिणाम आने शुरू हो गए.

रिविलगंज के मुख्य पार्षद पद पर अमिता यादव उर्फ बंटी ने अपने निकटतम प्रत्याशी सोनी देवी को हटाया.

वही दिघवारा में मुख्य पार्षद नीतू देवी ने रश्मि कुमारी को हराया, वही सोनपुर में मुख्य पार्षद पद पर अजय साह ने राजेश कुमार को हराया. इसके अलावे मढ़ौरा में मुख्य पार्षद पद पर रूबी सिंह ने जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंदी ललन राय को हराया.

0Shares

Chhapra: नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण में नगर पंचायत रिविलगंज के विभिन्न मतदान केंद्रों का जिलाधिकारी निर्वाचन पदाधिकारी (न) सह जिला पदाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा भ्रमण किया गया।

जिलाधिकारी के द्वारा मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए मतदान कर्मियों एवं मतदाताओं का उत्साहवर्धन किया । जिलाधिकारी ने मतदाताओं से भी फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने निर्वाचन अभिकर्ताओं से भी बातचीत कर उनका फीडबैक प्राप्त किया।

साथ ही विभिन्न मतदान केंद्रों पर विधि व्यवस्था के संधारण हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार भी मौजूद थे।

मतदाताओं की थर्मल स्कैनिंग भी कराई जा रही है। मतदान के लिए मतदाताओं की लंबी कतार सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लग गई है। मतदान हेतु मतदाता अत्यधिक उत्साहित हैं। क्विक मेडिकल रिस्पांस के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था भी आपात स्थिति के लिए की गई है।

0Shares

जेपी ने सत्ता के लिए नहीं सिद्धांत की लड़ाई लड़ी, लेकिन उनके नाम से उपजे नेता कांग्रेस की गोद में जा बैठे: गृह मंत्री अमित शाह

Chhapra: जयप्रकाश नारायण की 120 वी जयंती पर सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड स्थित सिताबदियारा पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जयप्रकाश नारायण के सिद्धांतों की चर्चा करते हुए विपक्षियों पर कड़ा प्रहार किया.

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जयप्रकाश नारायण सत्ता के लिए नहीं बल्कि सिद्धांत के लिए जाने जाते थे. लेकिन कुछ जो अपने को जयप्रकाश नारायण के अनुयाई कहते हैं वह सत्ता के लिए पांच बार पाला बदल चुके है लेकिन जनता उन्हें जरूर सबक सिखाएगी.

गृह मंत्री अमित शाह ने जयप्रकाश नारायण के आंदोलनों की चर्चा हुए का करते हुए कहा कि जयप्रकाश नारायण ने इमरजेंसी के खिलाफ आवाज उठाई थी, गुजरात जैसे प्रदेश में जयप्रकाश नारायण ने छात्रों के आंदोलन का नेतृत्व करते हुए सफलता पाई.

बिहार में आंदोलन की शुरुआत जयप्रकाश नारायण ने की गांधी मैदान की भीड़ देखकर प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी हतोत्साहित थी. जिसके बाद उन्होंने जयप्रकाश नारायण को जेल भेजवा दिया. उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी, अटल बिहारी बाजपेई, मुरारजी देसाई के जेल भेजने घटना का भी जिक्र किया.

अमित शाह ने कहा कि जयप्रकाश नारायण ने सभी विपक्षियों को एक साथ मिलाकर देश में पहली बार पहली गैर कांग्रेसी सरकार बनवाई.

जेपी, विनोबा भावे के सिद्धांत एवं सर्वोदय के नारे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार विगत 8 वर्षों से पूरी कर रही है. ग्रामोत्थान के सपने के साथ गैस, बिजली, सड़क गांव गांव नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में पूरा हो रहा है.

गृह मंत्री अमित शाह ने “अंधेरे में एक प्रकाश जयप्रकाश, जयप्रकाश” के नारे से जिस प्रकार बिहार और गुजरात में बदलाव किया. संपूर्ण क्रांति के नारे को नरेंद्र मोदी ने सफल बनाया है.

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जे पी का नाम और जे पी के नाम से उपजे नेता आज कांग्रेस के गोद में जाकर बैठ गए हैं. जेपी ने कभी सत्ता के लिए नहीं बल्कि सिद्धांत के लिए लड़ाई लड़ी, लेकिन आज सत्ता के लिए लोग पाला बदलकर अपनी रोटियां सेक रहे हैं. हालांकि जनता उन्हें सबक जरूर सिखाएगी.

उन्होंने कहा कि जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली सिताबदियारा में बनने वाले स्मारक के साथ रिसर्च सेंटर के साथ साथ फैकल्टी सेंटर एवं जयप्रकाश नारायण के सिद्धांतों को जाने वाले छात्रों के लिए स्टूडेंट सेंटर का भी निर्माण कराया जाएगा. जिससे छात्र उनके सिद्धांतों को जान पाएंगे.

अपने भाषण के दौरान श्री शाह ने बलिया के सांसद विरेंद्र सिंह मस्त के कार्यों की सराहना करते हुए कहां की आगे भी इस धरती के लिए कार्य करें.

उन्होंने कहा नारायण के जयप्रकाश नारायण के स्मारक को देखकर लोग उनके सिद्धांतों को जानेंगे. जयप्रकाश नारायण के सिद्धांतों को जिंदा रखेगे तो देश को चलाने के लिए युवा शक्ति प्राप्त होगी.

0Shares