रिविलगंज: मूर्तियों मे प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही रिविलगंज के ऐतिहासिक महावीरी मेले की शुरुआत हो गई. विदित हो की रिविलगंज के ऐतिहासिक महावीरी मेला का सारण मे धर्मिक महत्व है. पौराणिक धार्मिक कथाओं मे रिविलगंज का वर्णन मिलता है. हनुमान जी के ननिहाल के रुप मे स्थापित रिविलगंज मे कई सालो से हनुमान जी की प्रतिमा की पूजा की जाती है.

रिविलगंज बाजार स्थित आखारा नo-1 के हनुमान जी की विशाल प्रतिमा को बनवाने वालो को लम्बा इंतजार करना परता है. समिति की माने तो 1932 से चली आ रही परम्परा को समिति को स्थानीय धार्मिक लोगो का भरपूर सहयोग मिलता है. मूर्ति बनवाने के लिये 2039 तक की बुकिंग हो चुकी है.

वही आखारा-2 मे भी मूर्ति बनवाने वालो व भोग लगाने वालो को लम्बा इंतजार करना पड़ता है. स्थानीय स्तर पर एक महीना पहले से ही तैयारियाँ शुरू हो जाती है. मूर्तियों के विसर्जन को देखने के लिये आस पास से हजारो लोग इकठ्ठा होते है.

हालाँकि विसर्जन का स्वरूप बदल गया है. हाथियों ऊंटों और घोरो की जगह आधुनिक आर्केस्ट्रा ने ली है. बावजूद इसके तमाम पर आस्था भारी रहती है. सन 1932 से शुरू इस परम्परा को ग्रामीण खूब उत्साह से मनाते है. इस साल विसर्जन 17 अक्टोबर को सुनिश्चित हुआ है.

0Shares

रिविलगंज: अवैध शराब के धंधेबाजों को पकड़ने के लिए सारण पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है. सारण पुलिस कप्तान पंकज कुमार राज के निर्देश के बाद रिविलगंज थानाक्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की गई जिसमें अवैध शराब निर्माण के कई ठिकानों को ध्वस्त करते हुए सैकड़ो लीटर अवैध शराब के साथ शराब निर्माण की सामग्री बरामद की गई.

एएसपी मनीष के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के बाद शराब के अवैध धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है. विदित हो कि पुलिस कप्तान के निर्देश पर जिले के विभिन्न थानक्षेत्रों में 7 अक्टूबर तक सघन छापेमारी अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत जिले के पुलिस पदाधिकारी एवं लगभग 1500 पुलिसकर्मी एक्शन में हैं.

0Shares

रिविलगंज: प्रखंड के इनई सेंगर टोला निवासी और असम में तैनात सेना के जवान के मौत के खबर के बाद परिवार वालों पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

dinesh
दिनेश कुमार यादव| फाइल फोटो

जवान दिनेश कुमार यादव की मौत पर परिजनों ने सवाल भी उठाया है. परिजनों ने सेना के ही एक अधिकारी पर उसे बेवजह प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. 

अवकाश प्राप्त सैनिक गणेश राय के पुत्र दिनेश कुमार यादव पिछले 12 वर्षों से सेना में नौकरी कर रहे थे और दो साल पूर्व उनका ट्रान्सफर असम हुआ था. परिवार वालों के अनुसार वह अक्सर एक अधिकारी द्वारा बेवजह प्रताड़ित करने की बात बताते थे. अचानक हुई जवान की रहस्यमय मौत पर परिजनों ने सवाल उठाये है.

मृत जवान दिनेश कुमार यादव को 2 पुत्र और एक पुत्री है. उनकी पत्नी बबिता देवी, माता-पिता और भाइयों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृत जवान के भाई रमेश कुमार यादव भी सेना में अपनी सेवा दे रहे है. मृत जवान का पार्थिव शरीर गुरुवार को उनके पैतृक गाँव पहुंचेगा.

0Shares

छपरा: रिविलगंज और मांझी अंचल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जिलाधिकारी दीपक आनंद और पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने बुधवार को दौरा किया. उन्होंने निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा, वरीय प्रभारी पदाधिकारी मांझी, रिविलगंज, अंचलाधिकारी मांझी और रिविलगंज को निर्देश दिया कि नदियों का जलस्तर घट रहा है. ऐसी स्थिति में अविलम्ब बाढ़ प्रभावित परिवारों का सर्वेक्षण करा लें, ताकि उन्हें फसल क्षति, मकान क्षति एवं अन्य क्षति की राशि मुहैया कराया जा सकें. 

जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी रिविलगंज एवं मांझी तथा लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिया कि सभी बाढ़ पीड़ितों का अभियान चलाकर खाता खुलवा दें. बाढ़ प्रभावितों को अनुदान की राशि खाता के माध्यम से भुगतान किया जायेगा. जिलाधिकारी ने कहा कि जी0आर0 वितरण हेतु बाढ़ प्रभावित परिवारों के सर्वेक्षण एवं सूची निर्माण के क्रम में उनकी पहचान पत्र संख्या एवं बैंक खाता का विवरण अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि जी0आर0 वितरण किए गए प्रत्येक परिवार के संबंध में आॅन-लाईन पोर्टल पर आॅकड़े अपलोड किये जायेंगे तथा जी0आर0 आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से बाढ़ प्रभावित लोगो को दिया जायेगा. वही पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि युद्ध स्तर पर बाढ़ प्रभावित लोगो के बीच पशुचारा वितरण किया जाय. उन्होंने कहा कि रिविलगंज एवं मांझी सहित सभी बाढ़ प्रभावित अंचलो के बाढ़ पीड़ितो को युद्ध स्तर पर पशुचारा मुहैया कराये. उन्होंने कहा कि रिविलगंज में 100 क्विंटल पशुचारा का वितरण हो चुका है, आवश्यकतानुसार अधिक से अधिक पशुचारा का वितरण बाढ़ पीड़ित परिवारो के बीच किया जाय. उन्होंने असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बाढ़ समाप्ति के बाद महामारी को रोकने के लिए बाढ़ प्रभावित सभी अंचलों में युद्ध स्तर पर गैमेक्सिन पाउडर, ब्लिचिंग पाउडर एवं चूना का छिड़काव किया जाय. सभी मेडिकल कैम्पों में चिकित्सक एवं ए0एन0एम0 पूरी मुश्तैदी के साथ लोगो की ईलाज करें. मानव दवा की कमी किसी भी कीमत पर न हो. बाढ़ पीड़ितों के बीच हैलोजन टैबलेट का वितरण किया जाय. उन्होंने कहा कि बाढ़ राहत शिविरों में आवश्यकतानुसार महिलाओं को सेनिटरी नेपकिन का वितरण कराये.

पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज द्वारा रिविलगंज एवं मांझी के थाना प्रभारी को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार गश्ती करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने बाढ़ राहत शिविरो, मेडिकल कैम्पों एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गश्ती करने का निर्देश दिया.

0Shares

रिविलगंज: रिविलगंज प्रखंड स्थित मोहब्बत परसा पंचायत की मुखिया रेखा मिश्रा ने अपने निजी कोष से पंचायत क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया.प्रभावित लोगों को चूड़ा, गुड़, कैंडल, माचिस आदि उपलब्ध कराया गया.

उन्होंने इस दौरान बाढ़ से प्रभावित लोगों का हाल जानते हुए उन्हें प्रशासन द्वारा हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया. पंचायत के रेपुरा गाँव के लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए नाव की व्यवस्था भी की गई है.

0Shares

 सिताब दियारा: बाढ़ की विभीषिका झेल रहे लोगों की मदद के लिए जिला प्रशासन राहत और बचाव के कार्य में जुटा है. सारण के जिलाधिकारी दीपक आनंद और पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने रविवार को सिताब दियारा के बाढ़ प्रभावित लाला टोला आदि क्षेत्रों का दौरा किया.

जिलाधिकारी ने इस दौरान पीड़ितों से मुलाकात की और राहत शिविर का मुआयना किया. उन्होंने सिविल सर्जन को राहत शिविर में मेडिकल कैंप लगाने का निर्देश दिया. वही जिला पशुपालन पदाधिकारी को पशुओं के लिए चारा, दवाइयां और पीने के पानी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.

0Shares

रिविलगंज: जिलाधिकारी दीपक आनंद ने रिविलगंज के अंचलाधिकारी असरूद्दीन मियां को निलंबित करने की अनुशंसा बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से की है. अंचलाधिकारी पर कार्य में लापरवाही को लेकर अनुशासनात्मक करवाई की गई है.

विदित हो कि रिविलगंज के सेमरिया गाँव में 8 अगस्त की रात्रि हुए द्विपक्षीय विवाद के दौरान जब अंचलाधिकारी से संपर्क किया गया तब वो बिना सूचना मुख्यालय से अनुपस्थित पाये गए. अंचलाधिकारी के अनुपस्थिति में क्षेत्र की स्थिति और तनावपूर्ण हो गई जिसे देखते हुए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक आनन-फानन में रिविलगंज पहुंचे.

जिलाधिकारी ने इस बाबत निलंबन की अनुशंसा कर दी है.

0Shares

रिविलगंज: सारण के रिविलगंज थानाक्षेत्र के गोदना गांव में कुएं से निकल रही जहरीली गैस की चपेट में आ जाने से चार लोगों के बेहोश हो जाने का मामला सामने आया है.

घटना उस वक्त की है जब गांव का एक युवक कुएं में गिर गया जिसे बचाने के लिए 3 लोग बारी-बारी से कुएं में उतरे और इस दौरान जहरीली गैस के चपेट में आकर बेहोश हो गए.

स्थानीय लोगों ने किसी प्रकार बेहोश पड़े चारो लोगों को कुएं से बाहर निकाला और इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आये.गंभीर रूप से प्रभावित दो लोगों को बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया गया है.

0Shares