Chhapra: रिविलगंज प्रखण्ड के शेखपुरा गांव में नवनिर्मित छठ घाट का उद्घाटन भाजपा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने रविवार को फीता काटकर किया. छठ घाट के उद्घाटन के बाद विधायक श्री गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. इसी गांव के निवासी रहे भाजपा कार्यकर्ता दिनेश शर्मा की हत्या कुछ माह पूर्व अपराधियों ने कर दी थी. हमने उनके स्मृति में शेखपुरा का यह छठ घाट ग्रामीणों को सौंपा है. एक अच्छे कार्यकर्ता को मेरे तरफ से एक छोटी सी श्रद्धांजलि.

इस दौरान विधायक ने कहा कि बिहार सरकार की जो भी योजनाएं है उसको क्रमबद्ध तरीके से धरातल पर ला रहा हूं. विकास की एक अविरल धारा मेरे क्षेत्र में निश्चित तौर पर बहेगी.

इसके पूर्व दिनेश शर्मा के बच्चों ने माला पहनाकर विधायक का स्वागत किया. वहीं दिनेश शर्मा के बड़े भाई प्रमोद शर्मा ने इस कार्य के लिए विधायक के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि वास्तव में मेरे भाई की यादों को ताजा कर दिया और सम्मान दिया.

इस दौरान श्याम बिहारी अग्रवाल, विवेक सिंह, बलवंत सिंह, जीतू सिंह, कुणाल शर्मा, अमरेंद्र कुमार, अनुरंजन कुमार, नंद किशोर राय समेत स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: छात्र राजद के पद यात्रा में शामिल होने गुरुवार के लिए सूबे के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव पहुंचे सिताब दियारा पहुंचे. सिताब दियरा पहुंचते ही उन्होंने जय प्रकाश स्मृति पुस्तकालय में स्थापित लोकनायक जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

इसके बाद क्रांति मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आपराधिक घटनाएं प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. अपराधी बेलगाम हो गया है. चुन चुन कर लोगों को मारा जा रहा है.

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश सरकार कोमा में चली गयी है. बंद कमरे में समीक्षा बैठक कर रही है. सरकार ने सभी लोगों को लूटने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि देश की सरकार गलत हाथों में चली गयी है. उससे आप लोगों को मुक्त करना है. लालू यादव ने भी इसी धरती से पद यात्रा शुरू किया था. जेल में रहकर भी उनका आन्दोलन जारी है. जेपी के बाद अब LP (लालू प्रसाद) मूवमेंट होगा. उन्होंने कहा कि मिशन एक भारत के तहत महागठबंधन के झंडा लहराना है. बिहार ही नही देश में भी मिशन एक भारत के तहत इस अभियान को जन जन तक पहुंचना है.


छात्र राजद की पदयात्रा तो अभी झांकी है. 2019 में होने लोकसभा और 2020 राज्यसभा में होने वाले चुनाव में भाजपा का 19-20 करना है.

यहाँ देखे क्या कहा तेज प्रताप ने

0Shares

Chhapra: नीतीश सरकार कोमा में चली गयी है. बंद कमरे में समीक्षा बैठक कर रही है. सरकार ने सभी लोगों को लूटने का काम किया है. उक्त बातें छात्र राजद के पद यात्रा में शामिल होने गुरुवार को सिताब दियरा सूबे के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने जन सभा को संबोधित करते हुए कहा.

क्रांति मैदान में जन सभा को संबोधित करते हुए राज्य और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आपराधिक घटनाएं प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. अपराधी बेलगाम हो गया है. चुन चुन के मारा जा रहा है.

उन्होंने कहा कि देश की सरकार गलत हाथों में चली गयी है. उससे आप लोगों को मुक्त करना है. लालू जी ने भी इसी धरती से पद यात्रा शुरू किया था. जेल में रहकर भी उनका आन्दोलन जारी है.

उन्होंने कहा कि मिशन एक भारत के तहत महागठबंधन के झंडा लहराना है. बिहार ही नही देश मे मिशन एक भारत के तहत इस अभियान को जन जन तक पहुंचना है. जो छात्र राजद ने काम किया है पदयात्रा ये तो अभी झांकी है. 2019 में होने लोकसभा और 2020 राज्यसभा में होने वाले चुनाव में भाजपा का 19-20 करना है.

बताते चलें कि सिताब दियरा पहुंचते ही पूर्व मंत्री ने जय प्रकाश स्मृति पुस्तकालय में स्थापित जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

0Shares

Rivilganj: बुधवार की दोपहर रिवीलगंज बाजार के समीप टेम्पू ने एक वृद्ध को पीछे से टक्कर मार दी. जिस से वह घायल हो गया. घायल व्यक्ति रिवीलगंज थाना क्षेत्र के मोहम्मद परसा निवासी 60 वर्षीय विक्रमा राम बताया जा रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर वह बाजार से कुछ सामान लाने गया था. इसी दौरान एक ऑटो ने उसे पीछे से टक्कर मार दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद स उसे घायल अवस्था मे रिवीलगंज अस्पताल ले जाया गया. जहां बेतहर उपचार के लिए डॉक्टरों ने उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उसका उपचार चल रहा है.

0Shares

रिवीलगंज: शनिवार की सुबह छपरा-सिवान पथ पर तेज़ रफ़्तार स्कार्पियो की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई. घटना रिवीलगंज थाना क्षेत्र के मेठवालिया गांव के समीप की है. जहां सड़क पार कर रहे एक वृद्ध को तेज रफ्तार स्कार्पियो ने टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई.

मृतक रिविलगंज थाना क्षेत्र के औली गांव निवासी 55 वर्षीय दूधनाथ साह बताये जा रहे हैं. जिन्हें सुबह किसी कार्य से जाने के दौरान सड़क पार करते वक्त स्कार्पियो ने कुचल दिया.

घटना के बाद ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो चालक की जमकर धुनाई कर दी. घटना की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया.

0Shares

Chhapra: ट्रेनों में बढती चेन पुलिंग की घटनाओं में कमी लाने के लिए आरपीएफ छपरा के इंस्पेक्टर शहनवाज हुसैन की अध्यक्षता में मंगलवार को नगर पंचायत रिविलगंज में जागरूकता बैठक की गयी. जिसमें रिविलगंज नगर पंचायत के स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग मौजूद थे. इंस्पेक्टर शहनाज हुसैन ने कहा कि चेन पुलिंग की घटनाओं से एक तरफ जहां सरकारी राशि का दुरुपयोग होता है वहीं यात्रियों की बेशकीमती समय भी नष्ट होता है. उन्होंने समाज के प्रबुद्धजन से अपील किया की इसको रोकने के लिए अपने स्तर से लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास करें.

Read More →

0Shares

Rivilganj: शनिवार को रिविलगंज स्थित के के.सी महाविद्यालय में विद्यार्थी परिषद के तीन दिवसीय विश्वविद्यालय अभ्यास वर्ग की शुरुआत की गई. सत्र का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष डॉ कुमारी मोती, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. पूनम सिंह और विश्वविद्यालय प्रमुख आशुतोष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.

विश्वविद्यालय अभ्यास वर्ग में छपरा, सीवान, गोपालगंज के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं. इस मौके पर ‘विद्यार्थी परिषद: एक परिचय’ नामक सत्र विश्वविद्यालय प्रमुख आशुतोष कुमार ने लिया गया.

जिसमें विद्यार्थी परिषद के कार्य पद्धति व परिषद् स्थापना काल से अपनी शैक्षणिक, रचनात्मक, आंदोलनात्मक कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी छात्र प्रतिनिधियों के बीच उन्होंने दी.

कार्यक्रम का संचालन चंदन कुमार व महेश कुमार ने दिया.इस मौके पर छात्रसंघ विश्वविद्यालय अध्यक्ष रजनीकांत सिंह, विभाग संयोजक मनोज गुप्ता, आकाश , जिला संयोजक राहुल चौरसिया, रवि पाण्डेय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नवलेश कु. सिंह, अंकित सिंह, विशाल कुमार, जयनन्दन पंडित आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहें.

 

0Shares

Chhapra: रिविलगंज थानाक्षेत्र के टेकनिवास बाजार के पास NH 85 पर दो मोटरसाइकिल की आमने सामने हुई भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. जिनका सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि एकमा की ओर से आ रही मोटरसाइकिल ने छपरा की ओर से सिवान जा रही मोटरसाइकिल से आमने सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि घटनास्थल पर ही 35 वर्षीय अप्पू पाण्डेय की मौत हो गई. जबकि अन्य तीन को सदर अस्पताल लाया गया. जहां ईलाज के दौरान 20 वर्षीय युवक इम्तियाज अली की मौत हो गई. वही दो अन्य की स्थिति चिंताजनक होने की वजह से पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है.

दुर्घटना शुक्रवार को दिन के लगभग 11 बजे की बताई जा रही है. मृतक के परिजनों ने कहा कि ईद की खरीददारी करने के लिए एकमा थाना क्षेत्र के गजियापुर गांव से हमलोग दो अलग अलग मोटरसाइकिल से छपरा आ रहे थे. तभी अचानक छपरा की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल से सीधी टक्कर हो गई है.

इस दुर्घटना में गड़खा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी 35 वर्षीय अप्पू पांडेय की मौत हो गयी. जबकि अस्पताल पहुंचने के बाद एकमा थाना क्षेत्र के गाजियापुर गांव के शामद्दीन अली के 20 वर्षीय पुत्र इम्तेयाज अली की मौत हो गयी है. गंभीर रूप से घायलों में एकमा थाना क्षेत्र के गजियापुर गांव निवासी अजमुद्दीन तथा डेरनी थाना क्षेत्र के सुतिहार गांव निवासी शत्रुधन सिंह को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है.

घटना की सूचना मिलने पर रिविलगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों बाइक को जब्त कर लिया है. दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

0Shares

Chhapra: रिविलगंज के इनई में आगामी 28 अप्रैल से कबड्डी का महाकुंभ लगने जा रहा है. जिला स्तरीय गौतम ऋषि कबड्डी प्रतियोगिता 2018 को लेकर लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है.

खेल मैदान को बनाने के लिए आयोजन समिति के युवा वोलेंटियर दिनों रात मेहनत कर रहे है. ज्ञात हो कि यह कबड्डी प्रतियोगिता 28 अप्रैल और 29 अप्रैल को आयोजित हो रही है.

जिसका उद्धाटन 28 अप्रैल को शाम 4 बजे सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय द्वारा किया जाएगा.

कबड्डी प्रतियोगिता में सारण से पुरुष वर्ग में 10 टीम और महिला वर्ग में 2 टीम भाग ले रही है. सभी मैंच मैट पर रात्रि में खेला जाएगा जिसके निर्णायक रेफरी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय होंगे.

खेल प्रेमियों को कबड्डी प्रतियोगिता के बारे में जानकारी मिल सके और सभी क्षेत्र वासी कबड्डी प्रतियोगिता का लुफ उठा सके इस के लिए कमिटी सक्रिय है.

प्रतियोगिता के लिए रंजन सिंह, अभिषेक शर्मा, अभिनाश चौहान, संजीव सिंह, नवलेश सिंह द्वारा मुख्य भूमिका निभाई जा रही है.

0Shares

रिविलगंज: राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत नमामी गंगे प्रकल्प की बैठक का आयोजन किया गया. प्रखंड सेमरिया घाट अवस्थित नाथ बाबा मंदिर में आयोजित इस बैठक में नदियों को साफ़ सुथरा करने को लेकर चर्चा की गयी.

इस दौरान जिला संयोजक जयराम सिंह ने कहा कि लोगों को यहाँ के नदियों के जल के महत्त्व को समझना चाहिए. यहाँ के जल में ऐसी विशेषता है कि यदि आप जल भरकर कहीं भी ले जाय तो वह जल कभी खराब नहीं होगा.

इस अवसर पर जिला सह संयोजक प्रभात कुमार मिश्र, दिव्यांशु गौतम ने भी अपनी बातें रखीं. 

0Shares

Chhapra: सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं रचनात्मक कार्यो के प्रति समर्पित संस्था अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की स्थानीय इकाई छपरा के तत्वावधान में नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सेमरिया शमशान घाट पर सोलर लाइट का उद्घाटन किया गया।

उद्घाटन करते हुए महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविनंदन सहाय ने कहा कि सरयू नदी के तट पर अवस्थित यह स्थल अपने आप में एक महत्वपूर्ण है जहां जीवन कार्यशैली के बाद मरणोपरांत सभी को आना है। उन्होने कहा कि महासभा की स्थानीय इकाई छपरा एवं श्री चित्रगुप्त समिति द्वारा इस कार्य के प्रति अपनी सोच को उजागर कर एक रचनात्मक कार्य को परिलक्षित किया है जो बधाई के पात्र है।

महासभा के संरक्षक, समाजसेवी एवं श्री चित्रगुप्त समिति के महासचिव दुर्गेश नारायण सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित एक सादे समारोह में अपना उद्गार व्यक्त करते हुए श्री सहाय ने कहा कि समिति के द्वारा विगत बैठक में इस कार्य के लिए मेरे समक्ष रूप रेखा प्रस्तुत किया गया था जिसको स्वीकार कर अपने कोष से सोलर लाइट को स्थापित किया। उन्होने कहा कि समिति द्वारा भी विगत 16 फरवरी 2016 को एक सोलर लाइट स्थापित किया गया था जिसको देखते हुए सदस्यों के मनोबल को बढाते हुए यह कदम उठाया गया है और आज इसे धरातल पर उतार दिया गया। उन्होने अपने पूर्वजों एवं सारण की ऐतिहासिक धरती को रेखांकित करते हुए कहा कि हमे इस बात पर प्रसन्नता है कि चित्रांश परिवार से जुड़े सदस्य रचनात्मक एवं सामाजिक कार्यो के प्रति समर्पित रहते है। उन्होने कहा कि कोई भी काम अच्छे सोच से होता है और सोच को ही बढावा दिया जाना चाहिए। आज चित्रांश परिवार का देन है कि इस स्थल का चयन कर शव को जलाने के लिए आने वाले परिजनों का ख्याल रखते हुए उन्हें अंधेरे से उजाले की ओर ले जाने का प्रयास किया है और इस बात की प्रमाणिकता हो गयी है कि अब प्रशासन एवं जन प्रतिनिधि भी इस स्थल को अच्छे ढंग से सुव्यवस्थित करने के लिए जागरूक हो गये है।

अध्यक्षता करते हुए संरक्षक श्री सिन्हा ने कहा कि श्री चित्रगुप्त समिति द्वारा इस स्थल को चयन करने के पीछे यही उद्देश्य रहा कि इसे सकारात्मक ढंग से व्यवस्था करायी जाय और आज यह स्थल सभी दिलों दिमागों में सुरक्षित हो गया है। जहां अगले माह विद्युत आपूर्ति भी इस स्थल पर बहाल हो जाएगी। इसके लिए नगर पंचायत प्रशासन, मुख्य पार्षद एवं स्थानीय जन प्रतिनिधि बधाई के पात्र है।

समारोह को सम्बोधित करते हुए अवकाश प्राप्त शिक्षक एवं समाजसेवी अशोक कुमार गिरि ने रिविलगंज की धरती को सभी दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इस जगह का जितना भी विकसित किया जाए उतना कम है। क्योंकि धार्मिक एवं पौराणिक सहित व्यवसायिक दृष्टिकोण से यह स्थल काफी महत्वपूर्ण रहा है और इसके अनुरूप सरकार को विकसित करने का प्रयास किया जाना चाहिए। वही मुख्य पार्षद के पति व समाजसेवी मुकेश यादव उर्फ सोनू ने नगर पंचायत प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्या को रेखांकित करते हुए कहा कि अब नये सिरे से मुक्तिधाम स्थल को व्यवस्थित किया जा रहा है और इसके लिए सभी प्रक्रियाओें को पूरा कर लिया गया है। कुछ माह के अंदर जहा विद्युत आपूर्ति बहाल होगी वही इस स्थल के पास लोग सड़क मार्ग से भी आसानी से पहुंच सकते है। इस स्थल को सौन्दर्यीकरण के दृष्टिकोण से कई कार्य प्रारंभ भी कर दिये गये है। समारोह का संचालन महासभा के जिलाध्यक्ष नागेन्द्र कुमार वर्मा ने करते हुए आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया तथा इस कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।

इस मौके पर कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. निर्मल कुमार श्रीवास्तव, श्री चित्रगुप्त समिति के संयुक्त महासचिव विमल कुमार वर्मा, कार्यालय सचिव अरूण कुमार श्रीवास्तव, पूर्व वार्ड पार्षद रामाशंकर प्रसाद सिन्हा, मुसाफिर शर्मा, समाजसेवी संतोष कुमार सिंह, राकेश नारायण सिन्हा, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, प्रकाश मणी, पारस नाथ श्रीवास्तव, अशोक कुमार श्रीवास्तव, डॉ. विद्या भूषण श्रीवास्तव, टुन्ना सिंह, संजीव शर्मा, हेमंत कुमार शर्मा सहित कई पंचायत प्रतिनिधि समाजसेवी एवं शिक्षकगण उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन विमल कुमार वर्मा ने किया। इस समारोह के बाद कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविनंदन सहाय ने स्वीच दबाकर सोलर लाइट को जलाकर विधिवत शुभारंभ किया।

0Shares

Rivilganj: रिविलगंज-कचनार पंचायत के महम्मदपुर गाँव में बीती रात बड़ा अग्नि हादसा हो गया. जिसमें आधा दर्जन से अधिक घर जलकर ख़ाक हो गये. इस भीषण हादसे में घर के सामन के साथ- साथ मवेशी व 50 बोरी गेहूं व चावल भी जल गये. इस घटना में घर में रखे कई ज़रूरी कागजात भी जलकर राख हो गये.

बताया जाता है कि यह हादसा कूड़े कचरे में लगी आग की लपटों के कारण हुआ. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते देखते कई घरों को अपने चपेट में ले लिया. पीड़ितों में महादलित परिवार के रामबाबू दास, लक्ष्मण मांझी, भरत मांझी, शत्रुघ्न मांझी, छठिलाल मांझी, रामजी मांझी, छठिलाल दास, मुन्ना दास, सुकृत दास के घर पूरी तरह आग में जलकर नष्ट हो गये. अपनी सम्पति को अपने आँखों के सामने जलता देख लोगों का रो रोका बुरा हा हो गया था. 

घटना की सूचना मिलने पर भी रिविलगंज से कोई प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पर नहीं पंहुचा था.

0Shares