ट्रेनों में चेन पुलिंग रोकने के लिए RPF इंस्पेक्टर ने रिवीलगंज में वार्ड प्रतिनिधियों से बैठक कर फैलायी जागरूकता

ट्रेनों में चेन पुलिंग रोकने के लिए RPF इंस्पेक्टर ने रिवीलगंज में वार्ड प्रतिनिधियों से बैठक कर फैलायी जागरूकता

Chhapra: ट्रेनों में बढती चेन पुलिंग की घटनाओं में कमी लाने के लिए आरपीएफ छपरा के इंस्पेक्टर शहनवाज हुसैन की अध्यक्षता में मंगलवार को नगर पंचायत रिविलगंज में जागरूकता बैठक की गयी. जिसमें रिविलगंज नगर पंचायत के स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग मौजूद थे. इंस्पेक्टर शहनाज हुसैन ने कहा कि चेन पुलिंग की घटनाओं से एक तरफ जहां सरकारी राशि का दुरुपयोग होता है वहीं यात्रियों की बेशकीमती समय भी नष्ट होता है. उन्होंने समाज के प्रबुद्धजन से अपील किया की इसको रोकने के लिए अपने स्तर से लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास करें.

उन्होंने कहा कि ट्रेनों में चेन स्नैचिंग एवं ड्रगिंग जैसे अपराधीक घटनाओं एवं इससे जुड़े असमाजिक तत्वों को रोकने में भी अपनी जिम्मेदारी को निभावे. साथ ही ट्रेन में यात्रा करते समय सावधानी बरतें खासकर महिलाएं गाड़ी खुलते समय अपने औरामेंट्स पर विशेष ध्यान रखें.
इस मौके पर विजय सिंह, दीनबंधु चौधरी मिन्टू राइन लड्डू प्रसाद संतोष कुमार सिंह मोहन मुरारी प्रसाद गुप्ता मुकेश कुमार यादव आदि उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें