Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा- बलिया रेल खंड पर गौतम स्थान स्टेशन से पूर्व केबिन के नजदीक एक युवक ने अप सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के सामने छलांग लगा दी. ट्रेन के चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. घटना रविवार के सुबह की है. घटना की सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल तथा राजकीय रेलवे पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे. बाद में छपरा रेल थाने से पहुंचे पुलिस ऑफिसरो ने मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया.

बताया जाता है कि गोदना निवासी 35 वर्षीय युवक सुबह में अपने घर से मांझी किसी काम से गया था. परिजनों को बाद में पता चला कि उसकी लाश रेलवे ट्रैक पर पड़ी है. पुलिस का कहना है कि युवक के द्वारा आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चला है. फिलहाल पुलिस की जांच कर रही है.

0Shares

Rivilganj: छ्परा सिवान मुख्य पथ पर रिविलगंज थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के समीप तेज रफ्तार बोलेरो ने एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया. इस घटना के बाद लोगों ने के बोलेरोमालिक को पकड़ लिया.

घायल युवक टेकनिवास के देवरिया गांव निवासी उमाशंकर साह का 20 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार साह बताया जा रहा है. घटना के बाद आसपास के लोगों ने उसे छ्परा सदर अस्पताल पहुंचाया. घायल युवक ने बताया कि वह किसी काम से बाइक से बाहर जा रहा था तभी वह वापस अपने घर मोबाइल लेने वह वापस आ रहा था. इसी दौरान साइड चेंज करने के दौरान विपरीत दिशा से आ रहे बोलेरो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना की सूचना मिलने पर परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे.

0Shares

Chhapra: गुरुवार को शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में रिविलगंज के प्रखण्ड प्रमुख राहुल राज भाजपा में शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलायी. इस मौके पर उन्होंने केंद्रीय मंत्री को माला पहनाकर छपरा की धरती पर स्वागत किया. इस दौरान राहुल के सैकड़ो समर्थक भी मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: सोमवार की शाम ज़िले के रिवीलगंज थाना क्षेत्र के छपरा-कोपा मुख्य पथ पर देवरिया गांव के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक विकी कुमार जलालपुर थाना क्षेत्र के भटकेसरी गांवका निवासी जोगिंदर कुमार सिंह के पुत्र बताया जा रहा है. वहीं दूसरा मृतक कोपा थाना क्षेत्र के चैनपुर निवासी मोहन प्रसाद का पुत्र 17 वर्षीय मिथलेश कुमार बताया जा रहा है. मिथलेश अपनी चचेरी बहन को मैट्रिक परीक्षा दिलाकर वापस लौट रहा था.

इस घटना में मिथिलेश की बहन लालती कुमारी और विकी के चाचा हरेंद्र कुमार सिंह भी बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को आसपास के लोगों ने छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया जहां. उसका इलाज चल रहा है. घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया.

शादी का कार्ड बांट कर लौट रहा था विकी वहीं अपनी बहन को मैट्रिक परीक्षा दिला कर वापस घर जा रहा था मिथलेश

प्राप्त जानकारी के जलालपुर थाना क्षेत्र के भटकेसरी गांव निवासी हरेंद्र कुमार सिंह बाइक से अपने भतीजे विकी के साथ शादी का कार्ड बांटने निकले थे. वहीं मिथलेश अपनी चचेरी बहन को परीक्षा दिलाकर बाइक से वापस घर जा रहा था. इसी दौरान देवरिया गांव के समीप उनकी टक्कर हो गई .जिसमें विकी और मिथिलेश की मौत हो गई. इस घटना में हरेंद्र और लालती गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.

 

0Shares

Rivilganj: रिविलगंज प्रखंड के गोरिया छपरा में महिला की जली हुई लाश बरामद की गयी है. मृतक की पहचान गोरिया छपरा निवासी सोनू राय की पत्नी 27 वर्षीय संजू देवी के रूप में हुई है. महिला के मायके वालों के अनुसार बुधवार की सुबह 4:00 बजे उन्हें इसकी सूचना मिली. उन्होंने ससुराल वालों पर महिला को जिंदा जलाने का आरोप लगाया है. महिला का पति सोनू राय दिल्ली में रेलवे की नौकरी करता है. वह गांव में ही सास-ससुर के साथ रहती थी.  


पुलिस ने संजू की सास शोभा देवी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य घर घरवाले देवर ससुर आदि फरार चल रहे हैं हैं.महिला की मां ने बताया कि इसके पहले भी उसके साथ मार पिटाई होती थी. कुछ दिन पहले वह अपने पति के साथ दिल्ली गई थी जहां छोटी सी बात पर उसके पति ने संजू का गला दबा दिया था.

मायके वालों ने बताया कि 2 साल पहले ही संजू की शादी सोनू राय से हुई थी, उनकी 4 महीने की एक बेटी भी है. इस घटना के बाद संजू के ससुर गोरिया छपरा निवासी लालबाबू राय पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
 

0Shares

Chhapra: बाल श्रम मुक्त सारण की परिकल्पना को मूर्त रूप देने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय दिख रहा है. आगामी 26 जनवरी को श्रम मंत्री द्वारा रिविलगंज नगर पंचायत को पूर्ण रूप से बाल श्रम मुक्त नगर पंचायत करने की घोषणा की जाएगी. इसी उद्देश्य से इन दिनों रिविलगंज नगर पंचायत क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर लोगों को बाल श्रम के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

इस संदर्भ में श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम ने बताया कि 26 जनवरी के अवसर पर रिविलगंज नगर पंचायत को बाल श्रम मुक्त नगर पंचायत की घोषणा की जाएगी. इसके लिए पूरे क्षेत्र में लगातार प्रचार प्रसार कर आम लोगों को, दुकानदारों को बाल श्रम कानून की जानकारी दी जा रही है. साथ ही ईट भट्ठा एवं छोटे छोटे दुकानदारों को इस कानून के बारे में बताया जा रहा है. इस कानून के तहत होने वाली कार्यवाही, जुर्माना को भी बताया जा रहा है.

श्री रत्नम ने बताया कि रिविलगंज नगर पंचायत के बाद छपरा नगर निगम को भी बाल श्रम मुक्त करने की योजना प्रस्तावित है. पूरे नगर निगम क्षेत्र में बाल श्रम कानून एवं इसके विरुद्ध होने वाली कार्यवाही को लेकर ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. बस स्टैंड से प्रारंभ होकर यह प्रचार-प्रसार ब्रह्मपुर तक किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम के अंतर्गत दोषी नियोजको के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

बाल एवं किशोर श्रमिकों को नियोजित करना है अपराध 

बाल एवं किशोर श्रमिकों को नियोजित करना एक अपराध है. इस अपराध के लिए दुकानदार, ईट भट्ठा एवं अन्य प्रतिष्ठानों के मालिकों को 6 माह से 2 वर्ष तक के कारावास, 20 हज़ार से 50 हज़ार तक का आर्थिक दंड या दोनों का प्रावधान है.

इसके अलावे सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना के लिए अलग से 20 हज़ार का जुर्माना भी वसूला जाएगा. जुर्माना राशि का भुगतान नहीं करने वाले मालिकों के विरुद्ध नीलाम वाद दायरकर राशि की वसूली कर जिला बाल एवं किशोर पुनर्वास सह कल्याण कोष में जमा करने का प्रावधान है.

0Shares

Chhapra: गुरुवार को रिविलगंज प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधि, आम लोगों समेत प्रखंड के कर्मियों ने ईवीएम में वोट डाल कर अपने वोट का सत्यापन वीवी पैट से निकलने वाली पर्ची के माध्यम से किया. वोट डालने के प्रति उनके अंदर उत्साह और उमंग का माहौल दिखाई दिया.

प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को जिला चुनाव शाखा के तत्वावधान में वीवी पैट प्रशिक्षण सह डेमो वोटिंग का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए वीवी पैट प्रभारी पदाधिकारी सह जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी उपेंद्र कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी लोकसभा आम चुनाव में ईवीएम के साथ एक नई मशीन वीवी पैट का प्रयोग किया जाएगा. उक्त मशीन से मतदाता अपने वोट का सत्यापन कर सकते हैं.

इसमें निकलने वाली पर्ची से वे संतुष्ट हो सकेंगे कि उनका मत उसी उम्मीदवार को गया जिसे उन्होंने दिया.

प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए बीडीओ अर्चना ने कहा कि जन प्रतिनिधियों के लिए यह प्रशिक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण है. उन्हें आम लोगों को इस मशीन के बारे में जानकारी देनी है. उन्होंने इसे मतदान के परदर्शिता के लिए बहुत ही सार्थक बताया. सीओ राजीव रंजन पाठक ने कहा कि वीवी पैट से ईवीएम को लेकर फैैले भ्रम का निराकरण किया जा सकेगा.

इस अवसर पर 172 लोगों ने प्रशिक्षण सह वोटिंग में भाग लिया. जिसमें प्रमुख रूप से प्रखंड प्रमुख अजित कुमार सिंह, मुखिया रुस्तम अली, सरपंच भरत सिंह, उप सरपंच अरविंद सिंह, पंच ध्रुव कुमार शर्मा, वार्ड सदस्य मो हशमुद्दीन, विजय कुमार सिंह, बीएसएस परमानंद प्रसाद आदि शामिल थे.

प्रशिक्षण संचालन मास्टर ट्रेनर मणिकांत तिवारी, सुनील कुमार, नदीम अहमद, धर्मेन्द्र कुमार पांडेय ने किया. पूर्व में प्रशिक्षण टीम को जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी रौशन अली ने रवाना करते हुए बताया कि जिले के सभी 20 प्रखंड में तिथिवार प्रथम चरण में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा.

0Shares

Chhapra: रिविलगंज के मुखड़ा में अपराधियों ने एक खाद्य बीज विक्रेता को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. गोली मारकर अपराधी फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल दुकानदार को सदर अस्पताल लाया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल दुकानदार मुकरेरा मोड़ के पास खाद्य बीज बेचा करता है. घायल दुकानदार का नाम दिनेश सिंह बताया जाता है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि जखुवा गांव के दो युवकों ने आज सुबह ही उनके दुकान पर धावा बोल दिया और गोली मारकर फरार हो गए. पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुट गई है.

0Shares

रिविलगंज: नया बस्ती में भीषण आगलगी ने बीन टोलिया बस्ती के दर्जनो फूसनूमा घर जलाकर राख कर दिया. शुक्रवार की दोपहर हुई भीषण आगलगी मे लगभग डेढ़ दर्जन झोपड़ीनुमा घर के कपड़ा, बर्तन, अनाज, आभूषण, खटिया, चौकी आदि जरूरी सामान सहित नगद रुपये जलकर राख हो गया.

इस घटना मे किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नही है. आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत अन्तर्गत बीन टोलिया में बुधवार की दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे झोपड़ीनुमा घर अचानक आग की लपटें निकलते लोगों ने देखा. लोग दौड़ कर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया गया. लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि एक के बाद एक दर्जनो घरों को अपनी आगोश में ले लिया.

0Shares

Chhapra: रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोदना गांव में आपसी विवाद के कारण दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. इस झड़प में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए रिविलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद सात लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया. घटना का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है.

इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से अलग अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. इस घटना में सरस्वती देवी तथा उनके पति सरयू राय, पप्पू राय, संजय राय, संजय शर्मा, राधिका देवी उसके पति संजय राय, जितेंद्र शर्मा, भारत भूषण शर्मा, बट्टू शर्मा आदि घायल हैं.

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार  ने बताया कि सदर अस्पताल में घायलों का बयान दर्ज हुआ है और अभी तक फर्द बयान आया नहीं है. घटना की जांच की जा रही है.पता चला है कि आपसी पुरानी रंजिश के कारण मारपीट की घटना हुई है.

0Shares

छपरा: दीपावली  के मौके पर सामाजिक संगठन सोशल सर्विस एक्सप्रेस द्वारा रिविलगंज में शहीद सन्तोष के प्रतिमा स्थल पर 10001 मिट्टी के दिये जलाय गये. इस मौके पर शहीद जवान संतोष की शहादत को याद करते हुए रिविलगंज के मीडिल स्कूल के समीप शहीद संतोष की प्रतिमा के पास 1001 दीये जला के युवाओं ने दिपावली का पर्व मनाया.

शहीद के नाम का पहला दीया शहीद संतोष की बेटी सीमा ने नम आंखों से अपने पिता को समर्पित किया. उन्होंने कहा कि हमारे रक्षा मे शहीद संतोष सिंह शौर्य, पराक्रम व समर्पण के प्रतीक हैं. शहीद संतोष के भाई विनोद सिंह ने अपने भाई को याद करते हुए कहा कि भारत माता की रक्षा के लिये मैने अपने भाई को खोया है. मुझे अपने भाई पर गर्व है. संस्था के सदस्यों व स्थानीय लोगों ने दीप जलाकर शहीद संतोष को श्रद्धांजलि दी.

गौरतलब है कि हर दिवाली पर संस्था द्वारा शहीदों के नाम का दीया जलाया जाता है. संस्था के भँवर किशोर ने कहा कि शहीद संतोष हमारी शान है. हमें उनके शहादत पर पर गर्व है,देश उनको नमन करता हैं. संस्था के मुकेश ने कहा कि शहीद संतोष ने देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति दी है, देश के लिये गौरव है.

शहीद संतोष कुमार सिंह, रिविलगंज के शमसुद्दीनपुर के निवासी थे. अक्टूबर,1999 में सेना मे शामिल शहीद संतोष ने भारत माता की रक्षा के लिये 27 मार्च, 2003 को अपने प्राणों को देश के लिये न्योछावर कर दिया. कार्यक्रम में कोस्ट गार्ड में तैनात अर्जुन कुमार, मनोज सिन्हा, अशोक, विनोद, मुकेश, रौशन, विकास सहित कई लोग मौजूद रहे.

 

0Shares

Chhapra: रिविलगंज प्रखंड के सेमरिया श्मशान घाट मुक्ति धाम पर विधायक कोष से अटल प्रतीक्षालय एवं चबूतरा के सौंदर्यीकरण कार्य का छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने उद्धघाटन किया.

इस दौरान विधायक ने बताया कि यहाँ स्थानीय स्तर पर प्रतीक्षालय की काफी दिक्कत थी इसलिए जनमानस की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मेरे विधायक निधि से चबूतरा एवं प्रतीक्षालय के सौंदर्यीकरण कार्य को संपन्न किया गया. यहाँ लोगों के लिए खासकर स्टील की कुर्सी भी लगाई गई है ताकि बैठने में सहुलियत हो.

विधायक ने बताया कि मुक्ति धाम पर बिजली की सुविधा मेरे प्रयास से संभव हुआ. बहुत जल्दी ही लाईट की व्यवस्था भी मैं कराने का प्रयास कर रहा हूँ.

मौके पर उपस्थित नगर पंचायत रिविलगंज के कार्यपालक पदाधिकारी को विधायक ने श्मशान घाट के रखरखाव पर ध्यान देने को कहा. जिसे कार्यपालक पदाधिकारी ने अविलंब 2 कर्मचारी नियुक्त करने की बात कही. इस कार्य के होने से स्थानीय लोगों में काफी हर्ष है.

इस दौरान श्याम बिहारी अग्रवाल,जीतु सिंह, कैप्टन श्याम देव प्रसाद, अनुरंजन कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार, धर्मेंद्र चौहान, राजेश तिवारी आदि उपस्थित थें.

0Shares