Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 20 लाख करोड़ रुपए का आर्थिक विशेष पैकेज देने की घोषणा ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व है. भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र नरेंद्र मोदी एक बार फिर यह साबित कर दिया कि देश हित में कठिन परिस्थितियों में निर्णय लेने का जो क्षमता उनमें है वह अभूतपूर्व है. इसके लिए उन्हें कोटि-कोटि धन्यवाद. भारत को आत्मनिर्भर आत्मसबल बनाने की दिशा में यह विशेष पैकेज महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा. भारत एक बार फिर उठकर खड़ा होगा. विश्व को नई दिशा दिखाने का कार्य करेगा और विश्व गुरु बनने के मार्ग पर तेज गति से अग्रसर होगा.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश नेतृत्व ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में जिलाध्यक्षों का मनोनय किया है. सारण जिले में युवा नेता और वर्तमान में पार्टी के आईटी सेल के संयोजक कुमार भार्गव को नई जिम्मेवारी देते हुए उन्हें सारण जिला युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है.

इस मनोनय के बाद chhapratoday.com से बातचीत में उन्होंने कहा कि पूरी निष्ठा के साथ पार्टी में मिली जिम्मेवारियों को निभाया है. नए दायित्व को पुरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाऊंगा ताकि पार्टी को नया मुकाम मिल सके. उन्होंने कहा कि युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए सार्थक प्रयास किये जाएंगे. उन्होंने अपने मनोनय पर पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के साथ जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, सांसद राजीव प्रताप रूडी समेत भाजपा के नेताओं का आभार जताया है.

उन्होंने बताया कि पार्टी से 2013 में जुड़े. इसके बाद 2015 से अबतक आईटी सेल के जिला संयोजक के दायित्व का निर्वहन कर रहे थे.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के द्वारा महाराणा प्रताप की जयंती एसडीएस पब्लिक स्कूल में सोशल डिस्टेंस पालन करते हुए मनाई गयी.

इस अवसर पर प्राचार्य अरुण सिंह ने महाराणा प्रताप के जीवनी पर प्रकाश डाला.

इस अवसर पर भाजपा नेता अनिल सिंह, धर्मेन्द्र सिंह चौहान, जिला कार्यसमिति सदस्य धीरज सिंह ने अपने विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर डॉ राकेश सिंह भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य मदन कुमार सिंह, रिविलगंज भाजपा के महामंत्री बिनोद सिंह, राज कुमार, आशुतोष पांडेय, फुल्टन सिंह, अरविंद छोटू शामिल थे.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा के नेतृत्व में सारण जिला के मठ तथा मन्दिरों में खाद्य सामग्री का वितरण किया गया.

खाद्य सामग्री का वितरण करतें हुए भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि रौजा, अदालत परिसर, राजेन्द्र सरोवर, गुरूद्वारा आदि स्थानों पर खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री सत्यानन्द सिंह, आदित्य अग्रवाल, आईटी सेल के निशान्त राज आदि ने सराहनीय सहयोग किया.

जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने बताया जिले में प्रत्येक मण्डल में अवस्थित मन्दिरों और मठों की सूचि में कुल 1084 संख्या प्राप्त हुई हैं. उसमें मढ़ौरा विधानसभा के सभी मठ मन्दिरों में जहाँ आवश्यक हैं वहाँ राशन और पूजन सामग्री पहुँच गई हैं. शेष मण्डलों में भी बारी बारी से अपने कार्यकर्ताओं द्वारा सामग्री पहुंचाई जा रही हैं.

जिलाध्यक्ष ने बताया कि लॉकडाउन के कारण मन्दिरो में भी किसी का आना जाना नहीं हैं फलतः वहाँ के पुजारियों की भी चिंता होनी चाहिए और जिले भर में यह काम प्रारम्भ हुआ जो क्रमशः चल रहा हैं.

जिला अध्यक्ष ने बताया की पार्टी के आह्वान पर इस वैश्विक महामारी में अपने कार्यकर्ताओं ने अबतक 58912 लोगों को भोजन कराया गया हैं. 28465 परिवारो को राशन पहुँचाया गया और 12578 मास्क एवम् साबुन तथा सेनेटाइजर दिया गया हैं. इसके लिए जिला अध्यक्ष ने सभी का आभार प्रकट किया हैं.

0Shares

Chhapra: पूरे देश में इस समय कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. सभी लोग इससे बचने का पूर्ण प्रयत्न कर रहे हैं. वही दूसरी ओर लोगो को इसके कारण लगे लॉक डाउन से अत्यधिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है.

इसके अतिरिक्त जो प्रवासी मजदूर और छात्र दूसरे प्रदेशों में फसे हुए हैं उन्हें राज्य एवं केंद्र सरकार की मदद से पूर्ण सुरक्षा के साथ घर पहुँचाने की व्यवस्था भी की जा रही है. इन सब के बावजूद हर जगह प्रशासन व्यवस्था की कड़ी नज़र है.

सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड के प्रखंड प्रमुख सह भाजपा नेता डॉ0 राहुल राज एवं रिविलगंज प्रखंड सी ओ प्रदीप कुमार सिन्हा के द्वारा रिविलगंज में बने क्वारनटाइन सेंटर का निरीक्षण किया गया.

प्रखंड प्रमुख डॉ0 राहुल राज ने कहा कि रिविलगंज क्षेत्र में यह क्वारनटाइन सेंटर की व्यवस्था उन प्रवासी मजदूर, छात्रों के लिए की गई है, जिन्हें सरकार की मदद से अपने गाँव-घर भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि सार्वभौमिक सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी वापस आए मजदूरों एवं छात्रों को इसमें में ही रखा जाएगा.

यह सेंटर रिविलगंज के पूर्वी सेमरिया मध्य विद्यालय में बनाया गया है. निरीक्षण के दौरान डॉ0 राहुल राज ने यहाँ की साफ-सफाई, सामाजिक दूरी तथा भोजन एवं रहने हेतु व्यवस्था का पूर्ण जायजा लिया तथा व्यवस्था को देखते हुए सी.ओ. को धन्यवाद कहा. डॉ0 राहुल राज ने कहा कि इस बीमारी को लेकर हम अपने सम्पूर्ण क्षेत्र वासियों के संदर्भ में कोई खतरा मोल नही ले सकते.

सुरक्षा की दृष्टि से जो बन पड़ेगा हम करने को तैयार है. इसके लिए वे लगातार दिन-प्रतिदिन निगरानी बनाये हुए हैं तथा सैनिटाइज़िंग का काम भी निरंतर युद्ध स्तर पर करवा रहे हैं.

0Shares

Chhapra: सदर अस्पताल के ऑन ड्यूटी चिकित्सक से भाजपा विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा के द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने का मामला सामने आया है. घटना बुधवार देर शाम की बताई जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार अमनौर से भाजपा विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा देर शाम अपने किसी करीबी मरीज से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे थे. इस दौरान ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ राकेश कुमार से कुछ बातचीत की और इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात चिकित्सक से कथित रूप से बकझक होने लगी.

चिकित्सक डॉ राकेश कुमार ने बताया कि उनसे बातचीत के क्रम में ही वे बिफर गए और दुर्व्यवहार किया.

इस घटना में बाद सदर अस्पताल के चिकित्सकों में रोष है. घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ भी अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों को समझाया. चिकित्सकों ने बैठक की और आगे की रणनीति पर विचार किया. इस मामले की जानकारी जिलाधिकारी सारण को भी दी गयी और कार्रवाई की मांग की गई है.

इस घटना पर अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने बताया कि वे किसी अन्य गंभीर मरीज को देखने गए थे. इसी क्रम में परसा से रेफर एक अन्य मरीज को जो पहले से अस्पताल में था के बारे में चिकित्सक से पूछा, जिसपर उसकी एंट्री रजिस्टर में ना होने की बात सामने आयी. इसको लेकर चिकित्सक से पूछताछ की. जिसपर ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने सही जानकारी नही दी. विधायक ने आरोपो से इनकार किया है.

इस मामले में चिकित्सकों ने भगवान बाजार थाना में विधायक के खिलाफ आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

वही दूसरी ओर भासा ने आरोपी विधायक पर कार्रवाई की मांग की है और फिलहाल ओपीडी (OPD) बहिष्कार का निर्णय लिया है. डॉक्टरों के समर्थन में एंबुलेंस के कर्मचारी भी उतर आए हैं और काम ठप कर दिया गया है.

0Shares

Patna: प्रवासियों को बिहार वापस लाने, उनके ट्रेन के किराए और अन्य चिंताओं को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बयान दिया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले मजदूरों को खर्च के अलावे 500 रुपए अतिरिक्त बिहार सरकार देगी. इसके लिए न्यूनतम 1000 की राशि तय की गई है. बिहार के बाहर रहने वाले 19 लाख लोगों को एक-एक हजार रुपए दिया जा चुका है.

उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही इस महामारी से निपटने में सफलता मिलेगी. उन्होंने कोरोना से भयभीत न होने सजग, सचेत रहने की अपील की है. देखिये क्या कहा मुख्यमंत्री ने

A valid URL was not provided.

 

0Shares

Chhapra: देशभर में 4 मई से लॉक डाउन 3.0 लागू हो जाएगा. लॉक डाउन के बीच दूसरे राज्यों में फंसे लोगों व छात्रों को ट्रेन से बिहार लाने का कार्य शुरू हो गया है. वहीं दूसरी तरफ पिछले 40 दिनों से जदयू के प्रदेश सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा राज्यों में फंसे लोगों को मदद पहुंचाई जा रही है.

शैलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा अब तक देशभर के विभिन्न राज्यों में फंसे सारण तथा बिहार के 13 हज़ार से अधिक लोगों को राशन व अन्य मदद पहुंचाई जा चुकी है. जदयू प्रदेश सचिव द्वारा दिल्ली, महाराष्ट्र, बंगाल, केरल तमिलनाडु, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत देश भर के तमाम राज्यों में फंसे सारण व बिहार के लोगों को राशन उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है.

इसकी जानकारी देते हुए शैलेंद्र प्रताप ने बताया कि अब तक 13000 से अधिक लोगों को राशन पहुंचाया गया है. सारण के हजारों लोग तमाम राज्यों में फंसे हुए थे, ऐसे लोगों के लिए विशेष रुप से हेल्पलाइन नंबर जारी करके मदद पहुंचाई जा रही है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार भी दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को राशन तथा अन्य व्यवस्था मुहैया करा रही है. हालांकि अब तो ट्रेन भी मजदूरों के लाने के लिए शुरू हो गई है, उम्मीद है कि जो भी मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हैं वह सकुशल घर लौट आएंगे.

जदयू प्रदेश सचिव द्वारा सारण में भी तमाम जगहों पर जरूरतमंद लोगों को राशन की व्यवस्था कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि आम जनता को सरकार के निर्देशों का पालन करना है. अभी जो सबसे ज्यादा जरूरी है वह दो वक्त का भोजन है. जो हर किसी को उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार भी गरीबों को राशन दे रही है. उन्होंने दूसरे राज्यों में फंसे लोगों से ना घबराने की अपील की.

A valid URL was not provided.

0Shares

Patna: राज्यों में आपसी सहमति एयर समन्वय से कोटा तथा जयपुर से बिहार के लिए विशेष ट्रेन चलाई जाएगी. इससे वहां फंसे हुए बिहार आने के इच्छुक लोग सुविधापूर्वक बिहार आ सकेंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लॉक डाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे लोगों के आवागमन हेतु विशेष ट्रेन चलाने के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया है.

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: कोरोना संक्रमण के इस दौर में अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर समाज को इस महामारी से बचाने में जुटे लोगों को भी अपने स्वास्थ्य की चिंता है.

ऐसे में कोरोना से जंग के लिए विधान पार्षद ई. सच्चिदानंद राय ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका के साथ जिले के नगर निगम और नगर पंचायत के सफाई कर्मियो को अपने स्वयं के संसाधन से मास्क उपलब्ध कराएंगे. उनके इस पहल से संक्रमण में लड़ने वाली आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका को मास्क मिलेगा. जिससे वे सभी संक्रमण से अपने को दूर रख सकेंगी.  

विधान पार्षद श्री राय ने बताया कि आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका निचले स्तर पर काम करती है. उन्हें संक्रमण से बचाने के लिए मास्क उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही जिले के सभी वार्ड सदस्यों को भी मास्क उपलब्ध कराने का निर्णय किया गया है. जिसके लिए प्रधानमंत्री कौशल केंद्र, लौवा के छात्रों से सहयोग लेकर स्वयं के संसाधन से मास्क का निर्माण शुरू कराया गया है, जो फ्रंट पर लड़ रहे लोगो की रक्षा करेगा. 

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने मास्क का प्रयोग अनिवार्य कर दिया है. ऐसे में बार-बार उपयोग करने वाला मास्क इन करोना वायीयर को उपलब्ध कराया जाएगा. जिसके लिए कार्यकर्ताओं को घर घर जाकर मास्क उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी दी गयी है. आज से यह अभियान शुरू हुआ है जो अनवरत जिले के कोने कोने तक पहुँचने तक जारी रहेगा.     

बताते चलें कि विधान पार्षद श्री राय ने जिले के कोरोना वारियर एक हजार सफाईकर्मियो और 250 हॉकर को कोरोना योद्धा और कर्मयोगी सम्मान स्वरूप टीशर्ट पत्रकार संगठन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) सारण इकाई के माध्यम से किया था. 

0Shares

Chhapra: Covid19 महामारी के दौर में जारी लॉकडाउन में डिजिटल तकनीक के माध्यम से सांसद राजीव प्रताप रूडी सारण की जनता के हितों का ख्याल रख रहे है.

सांसद रुडी के विडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा बैठक में आज आपदा सह ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत भी मौजूद थे. बैठक में प्रधान सचिव के अलावे विधायक सीएन गुप्ता, पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल, मंटू सिंह, ज्ञानचंद मांझी, सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता विवेकानन्द, सोनपुर और मढ़ौरा के अनुमंडलाधिकारी समेत जिला के अन्य अधिकारी व जिला भाजपा के अनिल सिंह, जिला प्रवक्ता धर्मेन्द्र चौहान, इंजीनियर सत्येन्द्र कुमार, राकेश सिंह, निरंजन शर्मा सहित 70 कार्यकर्ता उपस्थित थे.

आपदा और ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत
प्रत्यय अमृत ने कहा कि हृदय में बसे छपरा से उनका पुराना नाता है, इसी कारण जिले से जुड़ा जब कोई भी मामला उनके संज्ञान में आता है तब पुरानी यादें ताजा हो जाती है. उन्होंने कोविड महामारी में सांसद कंट्रोल रूम द्वारा नागरिकों की हर समय, हर तरह की सहायता को बेहतरीन बताते हुए सराहना की. श्री प्रत्यय ने सारण समेत बिहार राज्य में काम करने वाले चिकित्सकीय व्यवस्था से जुड़े सभी कोरोना वीरों के अथक प्रयास को सलाम करते हुए बधाई दी और कहा कि आज इन सभी के सम्मिलित प्रयास और बल पर ही कोरोना की लड़ाई में यहां तक पहुंचे है. प्रधान सचिव ने बताया कि सारण में मास्क, सेनेटाईजर से लेकर पीपीई किट तक की कोई कमी नहीं है. हर दिन शाम को जिलाधिकारी से वीसी के माध्यम से उनकी बैठक होती है. जिलाधिकारी सेन बेहतरीन काम कर रहे है. उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि यदि सारण में किसी प्रकार की कोई समस्या आये तो वे सीधा मुझसे संपर्क कर सकते है.

सांसद रुडी की कुशल कार्यनीति के संदर्भ में बात करते हुए प्रत्यय अमृत ने कहा कि सड़क विभाग हो या बिजली विभाग और आपदा मे, हर जगह हम सभी को हमेशा सांसद रुडी का मार्गदर्शन मिलता रहा है. किसी कार्य को करने के लिए उसकी कार्ययोजना और तदुपरांत गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए उसकी निगरानी करने का गुर हम सब ने सांसद रुडी से सीखा है. उन्होंने छपरा में किसी भी आवश्यक वस्तु की कमी न होने देने का आश्वासन देते हुए कहा कि यदि राशन वितरण में भी कहीं कोई अनियमितता मिलती है या किसी नागरिक को राशन प्राप्त नहीं हो रहा है तो उसकी सूची उपलब्ध कराने पर उसपर समुचित कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि गुणवत्तापूर्ण बिजली की सुदृढ़ व्यवस्था कायम रखने के लिए इस विकट परिस्थिति में भी हमारी टीम काम कर रही है.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि जिले में राशन वितरण का काम लगभग 90 फिसदी हो चुका है और अब इस संदर्भ में कोई शिकायत भी नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि अगले माह की तैयारी भी पूरी हो चुकी है और खाद्यान्न उपलब्ध हो चुका है जिसका वितरण 1 मई के बाद होगा. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की योजनानुसार सभी पात्र कार्डधारकों के खाते में 1000 की राशि भेजने की प्रक्रिया चल रही है. जिले में कुल 5 लाख राशन कार्डधारक है जिसमें से डेढ़ लाख राशन कार्ड ऐसे है जिनमें कोई न कोई गलती पाई गई है. उन सभी के लिए पंचायत स्तर पर जन वितरण प्रणाली के डीलर के साथ मिलकर उनका आधार कार्ड अपडेट करते हुए बैंक खाते से लिंक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सारण के एक लाख 20 हजार लोग जो राज्य के बाहर फंसे हुए है और जिनका बैंक का खाता और आधार कार्ड बिहार का है उनके खाते में राज्य सरकार के निर्णय अनुसार एक हजार रूपया भेज दिया गया है.

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: सदर प्रखंड के खलपुरा के मखदुमगंज में रविवार को हुई घटना से सभी आहात है. महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है. श्री सिग्रीवाल ने कहा कि पीड़ित परिवार के लिए यह विपदा की घड़ी है. घटना जिले के लिए बहुत बड़ी है.

इसे भी पढ़ें: छपरा के खलपुरा दियारा में आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत का आंकड़ा बढ़कर हुआ 9, अस्पताल पहुंचे जिलाधिकारी और एसपी

उन्होंने मुख्यमंत्री से मृतक के आश्रित के लिए विशेष पैकेज की मांग करते हुए घायलों का बेहतर इलाज हो इसकी भी मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार और वरीय पदाधिकारियों से उन्होंने इस संदर्भ में पहल करने का भी आग्रह किया है. साथ ही साथ उन्हें कहा कि आम जनता को भी जागरूक होने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें: मृतक के परिवार को मिला 4-4 लाख का चेक

श्री सिग्रीवाल ने कहा कि मौसम विभाग द्वारा बारिश, आंधी, तूफ़ान सहित अन्य विपदाओं पर सजग रहने और समाज को भी सजग करने की जरूरत है. ऐसी घोषणा होने पर सभी अपने घरों में रहे. जिससे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो.

वही प्रमोद सिग्रीवाल ने भी पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.

0Shares