Chhapra: 1 मार्च को पटना के गांधी मैदान में आयोजित राजय स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी में जूटी सारण जद यू ने बुधवार को नगरपालिका चौक से जिले के सभी विधानसभाओ के लिए जन संवाद रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना कर दिया है. इस मौके पर अतिपिछड़ा प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष सन्तोष कुमार महतो व जिला जद यू के अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने संयुक्त रूप से रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया.

सारण से 25 हज़ार कार्यकर्ता होंगे शामिल: सन्तोष महतो

मौके पर संतोष कुमार महतो ने कहा कि यह कार्यकर्ताओ की टोली सभी विधान सभाओ में जन संपर्क कर पार्टी के पदाधिकारियो सहित कार्यकर्ताओ को जागृत कर कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रेरित करेगी. वही मुख्यमन्त्री के विकास योजनाओ की जानकारी सहित जन जन तक सरकार की नीतियों व उद्देश्यों से अवगत कराकर ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोड़ेगी. सन्तोष महतो ने कहा कि आगामी 1 मार्च को आयोजित क्रायक्रम से सारण से 25 हज़ार कार्यकर्ता पटना चलेंगे.

वही जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा कि 1 मार्च को गांधी मैदान पटना में भारी संख्या में जिला के सभी विधान सभा से कार्यकर्ता शामिल होंगे. इसके लिए व्यापक व्यवस्था की जरूरत है. सभी पार्टी के वरीय पदाधिकारियो के संज्ञान में है कि कार्यक्रम कैसे सफल बनाना है. जिस तैयारी के क्रम में आज जन संवाद रथ कार्यकर्ताओ को जागृत कर कार्यक्रम की सफल बनाने का सन्देश देगा. मौके पर वरीय नेता मुरारी सिंह, चंद्रभूषण पंडित,जदयू मीडिया सेल के जिला अध्यक्ष मोहम्मद फिरोज इत्यादि उपस्थिति थे.

0Shares

Chhapra: सिर्किट हाउस में सारण ज़िला युवा जदयू अपने सभी प्रखंड अध्यक्षो की बैठक आयोजित की. यह बैठक आगमी 1 मार्च को आयोजित गाँधी मैदान पटना में राज्यस्तरीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए आयोजित थी.

इस अवसर पर एकमा नगर परिषद संजोयक युवा जदयू रोहित ओझा को बनाया गया, सोनपुर से जितेंद्र सिंह जीतू को जिला का महासचिव बनाया गया. सभी प्रखंड अध्यक्षो को अपने अपने सभी पंचायत अध्यक्ष के साथ गाड़ी पर युवा जदयू का झंडा,पोस्टर,और सभी युवा साथी को बैच लगाकर पटना चलने की रणनीति बनाई गयी.इस अवसर पर सभी प्रखंड अध्यक्षो के बीच गाड़ी के हिसाब से झंडा ,पोस्टर,और बैच का वितरण ज़िलाध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौर द्वारा किया गया.

इस अवसर पर मुख्य पार्टी के ज़िलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू उपस्तिथ थे. उन्होंने ने युवा ज़िलाध्यक्ष को इस तरह के सफल और युवाओ के मजबूत संगठन बनाने के लिये बधाई दी. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष में मुख्य रूप से शैलेश कुमार सिंह,संजीव चौरसिया, संजीत रॉय, जितेंद्र राय, सतीश ठाकुर, जितेंद्र कुशवाहा, संजीव कुशवाहा इत्यादि मुख्य रूप से थे.

सभी प्रखंड अध्यक्षो ने कुल 67 छोटी गाड़ी और 2 बस और 25 मोटसाइकिल से सिर्फ प्रखंड अध्यक्ष की टीम पटना के लिये शिरकत करेगी. सभी को इस बेहतरीन तयारी के लिये ज़िलाध्यक्ष डॉ विशाल सिह राठौर ने धन्यवाद दिया और बतया की ये तो सिर्फ प्रखंड अध्यक्षो की तैयारी है अभी ज़िला के सभी पदाधिकारी की अलग बैठक की जायेगी और उम्मीद है कि युवा जदयू सारण ज़िला अपने नेतृत्व में लगभग 112 गाड़ी का काफिला लेकर 1 मार्च को अपने नेता नितीश कुमार जी के आह्वान पर पटना पहुचेगी.

0Shares

Chhapra: आसन्न चुनाव को देखते हुए जनता दल यू ने कमर कस ली है. विधानसभा चुनाव में पार्टी की मजबूती को लेकर जिला कार्यकारिणी का गठन करने के साथ साथ विधानसभा वार मीडिया सेल का गठन करते हुए उनके सदस्यों का मनोनयन किया गया है. जिससे कि पार्टी को मजबूती मिलेगी. उक्त बातें स्थानीय परिसदन में आयोजित प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कही.

श्री राजू ने कहा कि बिहार में तीन बार से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज़ नीतीश कुमार 2020 के चुनाव में चौथी बार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज होंगे. इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है. शहर से लेकर गांव तक जदयू कार्यकर्ता एकजुट होकर काम कर रहे है.

उन्होंने कहा कि पार्टी की सक्रियता को लेकर 51 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया है जिसमे 09 उपाध्यक्ष, 12 महासचिव, 8 सचिव, 01 प्रवक्ता, 01 कोषाध्यक्ष, 20 कार्यकारिणी के सदस्य बनाये गए है.

कमिटी में सभी समुदाय को स्थान दिया गया है. साथ ही एक सप्ताह के अंदर दुबारा जिला कमिटी का विस्तार किया जाएगा.

इन लोगों को नई जिला कार्यकारिणी में मिली जिम्मेवारी

नई कार्यकारिणी मे जिला उपाध्यक्ष अरशद परवेज मुन्नी, बसंती देवी, सुरेन्द्र पटेल, जयप्रकाश यादव, बाल्मीकि पाठक, सुनील कुमार सिंह कुशवाहा, डॉ जय प्रकाश भारती, श्याम बिहारी सिंह, जिला महासचिव ओमप्रकाश शर्मा काजिम रजा रिजवी, मैनेजर सिंह, भगवन दास, मो0 अब्बास गौतम सिंह, मनोज पटेल, सुरेश सिंह, शम्भु सिंह, मदन सिंह कुशवाहा, मन्नू गिरी, बिजेंद्र कुमार सिंह (मुन्ना भवानी), जिला सचिव वजैर अहमद, विजेंद्र गिरी, अजय राय, शम्स परवेज, गणेश सिंह, लालमुन्नी देवी, मनोज मिश्र, शम्भु मांझी, जिला कोषाध्यक्ष मो फिरोज, जिला प्रवक्ता पशुपतिनाथ पटेल, जिला कार्यकारिणी सदस्य सुपन राय शशिकांत सिंह, रामेश्वर सिंह काका, जयप्रकाश जयसवाल, सरोज गिरी, धर्मेन्द्र कुमार सिंह (डब्लू सिंह), गोविंदा सिंह, मोहन सिंह, उमानाथ भारती, डॉ मदन राय, अब्दुल रहीम वारसी, पुष्पा देवी, संजय कुमार, जितेंद्र सिंह, अशोक यादव, बैजनाथ महतो, रविन्द्र कुमार सिंह, नागेन्द्र सिंह, राजेन्द्र पाण्डेय, अवधेश कुमार पाण्डेय को शामिल किया गया है.

10 विधानसभा में मीडिया सेल का हुआ गठन

प्रदेश मीडिया सेल के संयोजक डॉ अमरदीप की उपस्थिति तथा मो फिरोज की अध्यक्षता में जिला मीडिया सेल की बैठक आयोजित की गई. डॉ अमरदीप से मिले निर्देश के आलोक में सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में मीडिया प्रभारी, सह मीडिया प्रभारी एवं प्रखंड संयोजकों का मनोनयन जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, मो फिरोज द्वारा दिया गया.

इस अवसर पर जिला सलाहकार समिति के सदस्य ब्रजकिशोर सिंह, डॉ अर्जुन प्रसाद यादव, लनदेव तिवारी, प्रभुनाथ पटेल, संजीव सिंह, राजीव रंजन एवम् विजय सिंह सहित कई जदयू नेता शामिल थे.

0Shares

Chhapra: आगामी 1 मार्च को पटना के गांधी मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में जिले से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे. जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है.

रविवार को जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू के नेतृत्व में शीर्ष पदाधिकारियों की बैठक की गई. बैठक के बाद प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए श्री राजू ने कहा कि विगत वर्ष गांधी मैदान में एक लाख जदयू कार्यकर्ताओं ने भाग लिया था इस वर्ष यह संख्या 2 लाख की है. पूरे जिले से हजारों की संख्या में जदयू कार्यकर्ता भाग लेंगे जिसको लेकर सभी प्रकोष्ठ की तैयारी शुरू हो चुकी है. कार्यकर्ता सम्मेलन में बूथ अध्यक्ष, सचिव, कार्यकर्ताओं के साथ पंचायत अध्यक्ष, सचिव को मेरे द्वारा निमंत्रण दिया जा रहा है. जिससे कि इस कार्यकर्ता सम्मेलन में सारण जिले की भागीदारी बेहतर हो सके.

उधर जदयू युवा इकाई ने छपरा सिर्किट हाउस में अपने सभी प्रखंड अध्यक्षो की अति आवश्यक बैठक आयोजित की गई. बैठक आगमी 1 मार्च को आयोजित गाँधी मैदान पटना में राज्यस्तरीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने का आह्वान किया गया.  बैठक में एकमा नगर परिषद संजोयक युवा जदयू रोहीत ओझा को बनाया गया, सोनपुर से जितेंद्र सिंह जीतू को जिला का महासचिव बनाया गया.

इसके अलावे सभी प्रखंड अध्यक्षो को अपने अपने पंचायत अध्यक्ष के साथ गाड़ी पर युवा जदयू का झंडा, पोस्टर और सभी युवा साथी को बैच लगाकर पटना चलने की रणनीति बनाई गयी. इस अवसर पर सभी प्रखंड अध्यक्षो के बीच गाड़ी के अनुसार से झंडा, पोस्टर और बैच का वितरण ज़िलाध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौर द्वारा किया गया.

इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष में मुख्य रूप से शैलेश कुमार सिंह, संजीव चौरसिया, संजीत रॉय, जितेंद्र राय, सतीश ठाकुर, जितेंद्र कुशवाहा, संजीव कुशवाहा, बिनोद पटेल, पवन कुमार सिंह, ऋषिरंजन कुमार, रोहित ओझा, विकेश प्रताप सिंह, अरुण सिंह, अनुपम सिह, तरुण कुमार सिंह और जिला अनुसाशन समिति के दिलीप कुमार चौधरी, पवन कुमार श्रीवास्तव, दीपक हुड्डा इत्यदि मुख्य रूप से थे.

बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी प्रखंड अध्यक्षो ने कुल 67 छोटी गाड़ी और 2 बस तथा 25 मोटसाइकिल से सिर्फ प्रखंड अध्यक्ष की टीम पटना के लिये शिरकत करेगी. सभी को इस बेहतरीन तैयारी के लिये ज़िलाध्यक्ष डॉ विशाल सिह राठौर ने धन्यवाद दिया और बताया कि ये तो सिर्फ प्रखंड अध्यक्षो की तैयारी है, अभी ज़िले के सभी पदाधिकारी की अलग बैठक की जायेगी उम्मीद है कि युवा जदयू सारण ज़िला अपने नेतृत्व में लगभग 112 गाड़ी का काफिला लेकर 1 मार्च को अपने नेता नीतीश कुमार जी के आह्वान पर पटना पहुचेगा.

0Shares

Chhapra: प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को एस डी एस कॉलेज मे विधायक डॉ सी एन गुप्ता के साथ भाजपा कार्यकर्ताओ ने सुना. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने की.

इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा की देशवासियो के लिए प्रेरणा का श्रोत है प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम.जिस प्रकार से माननीय प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम से हम सभी से सीधे जुड़ते है और समाज की देश की अच्छी चीज़ो के बारे मे विस्तार पूर्वक आवश्यक जानकारी को बताते है वो वास्तव मे अनुकरणीय है.

हुनर हाट मे बिहार के स्टॉल की चर्चा और बिहारी व्यंजन के स्वाद की चर्चा हम सबके लिए गौरव का पल है. जैव विवधता की बात हो, या विज्ञान मे भारत के बढ़ते कदम की सभी बाते हम सब के लिए गौरवान्वित करने वाली है.

इस दौरान नगर अध्यक्ष सुशील सिंह, प्रो0 अरुण सिंह, डॉ राकेश सिंह, चरण दास, धर्मेंद्र सिंह चौहान, रवि कुमार, विनोद सिंह, दीपक गुप्ता समेत अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.

0Shares

पटना: पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को इंडिया गेट लॉन में आयोजित हुनर हाट देखने पहुंचे थे. पीएम मोदी को अपने साथ पाकर वहां मौजूद कारीगर और आम लोगों का चेहरा खिल उठा. यही नहीं बिहारी व्यंजन स्टाल पर जाकर पीएम मोदी ने लिट्टी चोखा खाया और इसके स्वाद के बारे में लोगों को बताया. पीएम मोदी ने लिट्टी खाने से पहले इसके बारे में बनाने वाले से बातचीत की और उसके बाद पत्तल में लिट्टी, चोखा, चटनी और हरी मिर्च के साथ बिहार के इस व्यंजन का आनंद लिया. खुद पीएम मोदी ने इसका फोटो शेयर किया और लिखा कि चाय के साथ भोजन में स्वादिष्ट लिट्टी चोखा था.

पीएम नरेंद्र मोदी के लिट्टी चोखा खाने के बाद बिहार में राजनीति शुरू हो गई है. इस पर तेज प्रताप यादव ने बोला कि कतनो खईबऽ लिट्टी चोखा, बिहार ना भुली राउर धोखा. तेज प्रताप ने इस बहाने की पीएम मोदी पर निशाना साधा है.

0Shares

Chhapra: सोनपुर और परसा विधानसभा क्षेत्र में सबल पंचायत सक्रिय बूथ अभियान कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

कानून का राज, समाजिक न्याय के साथ विकास पर बूथ लेबल अध्यक्ष और सचिवों को संबोधित करते हुए जदयू अति पिछड़ा प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार महतो ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी चौक चौराहा पर चर्चा करे. नीतीश कुमार को पुनः प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाये.

कार्यक्रम में पूर्व विधायक मंटू सिंह, जिला प्रभारी अरविन्द राय, जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, बिरेन्द्र ओझा, कमेश्वार सिंह, मुरारी सिंहआदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी प्रो.(डॉ.) लाल बाबू यादव ने शिक्षकों के प्रस्तावित हड़ताल पर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है.

पत्र में उन्होंने कहा है कि, राज्य के लगभग साढ़े चार लाख सभी कोटि के नियोजित शिक्षक (केजी से लेकर पीजी तक)17 फरवरी से समान कार्य के बदले समान वेतन की मांग तथा अपने सहयोगी स्थाई शिक्षकों के समान सेवाशर्त ,चिकित्सा, स्थानांतरण आदि की मांग को लेकर अनिश्चतकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं जिससे सम्पूर्ण राज्य में सभी स्तरों पर पठन पाठन ठप्प हो जाएगा तथा मैट्रिक परीक्षा के संचालन एवम् उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी पूर्ण रूप से प्रभावित हो जाएगा.

अपनी उपरोक्त मांगों के लिए शिक्षकगण पिछले पांच वर्षों से लगातार विभिन्न तरीकों से संघर्ष करते आ रहे हैं परन्तु सरकार ने इन समस्याओं के समाधान के लिए अबतक कोई ठोस पहल नहीं की है.

शिक्षकों के इस मामले में माननीय पटना उच्च न्यायालय ने भी शिक्षकों के पक्ष में भी अपना निर्णय दिया परन्तु आपकी सरकार ने इसे लागू ना कर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से अनावश्यक कानूनी दावपेंच में उलझा दिया.

भारतीय संविधान की धारा 14 के अनुसार कोई भी सरकार एक हीं तरह के मामले में दो अलग अलग तरीके की निर्णय नहीं कर सकती परन्तु यहां एक हीं तरह से पठन पाठन के मामले में नियोजित शिक्षकों एवं स्थाई शिक्षकों को अलग अलग वेतनमान दिए जा रहे हैं जो संविधान की भावना के प्रतिकूल हैं जिसका आपने शपथ लिया है.

17 फरवरी से होने वाले हड़ताल के संबंध में सरकार के बड़े अधिकारी शिक्षकों के दमन के लिए तरह तरह के निर्देश यथा वेतन भुगतान पर रोक निलंबन, बर्खास्तगी तथा अन्य दमनात्मक कारवाइयों की धमकियां देकर शिक्षकों का मनोबल तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं जो अनावश्यक एवं निंदनीय है। हम सभी जानते हैं कि शिक्षकों के ऊपर हमारे नौनिहालों के भविष्य संवारने का दायित्व है इस लिए उन्हें राष्ट्र निर्माता भी कहा जाता हैं परन्तु उनकी मांगों की अनसुनी कर उन्हें धमकी देना मानवीय गरिमा के प्रतिकूल है.

उन्होंने तथ्यों के आलोक में मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप कर मांगों के संबंध में सकारात्मक निर्णय लेकर प्रस्तावित हड़ताल को समाप्त कराने की मांग की है. ताकि राज्य में पठन पाठन एवं परीक्षा संचालन का कार्य बिना किसी अवरोध के संपन्नहो सके.

L

0Shares

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. केजरीवाल के साथ-साथ पार्टी के छह नेता ने भी शपथ लिया जो कि उनके मंत्रिमंडल का हिस्सा बने हैं. रामलीला मैदान के लिए खचाखच भरा हुआ था.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि मां के लिए बच्चे का प्यार फ्री होता है. ऐसे मुख्यमंत्री पर लानत है जो स्कूल की फीस बच्चों से ले, मुफ्त इलाज न दे सके. उन्होंने कहा कि दिल्ली मॉडल अब पूरे देश में दिख रहा है. एक दिन भारत का डंका पूरे विश्व में बजेगा. आखिरी में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ‘हम होंगे कामयाब’ गीत गाया और वंदे मातरम और भारत माता की जय के साथ अपने संबोधन को समाप्त किया.


केजरीवाल ने कहा कि ये मेरी नहीं, दिल्लीवालों की जीत है. वोट देने वाले, नहीं देने वाले दोनों का मुख्यमंत्री हूं. मैं दिल्लीवालों के जिंदगी में खुशहाली लाने की कोशिश करूंगा. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जो भी राजनीतिक उठा-पटक हुई उसे भूल जाओ. हम केंद्र के साथ मिलकर काम करेंगे. आप किसी भी पार्टी या धर्म के हों, काम हो तो मेरे पास आ जाना. देश में दिल्ली से नई राजनीति की शुरुआत हुई है. दिल्ली के विकास के लिए प्रधानमंत्री का आशीर्वाद चाहता हूं. मैं सबके साथ मिलकर काम करना चाहता हूं.

0Shares

Chhapra: लोजपा के जिला अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कार्यकारिणी के विस्तार हेतु एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जिलाध्यक्ष द्वारा कौशल किशोर को जिला उपाध्यक्ष, मोहन सिंह सुमन को महासचिव सह प्रवक्ता, रामबाबू सिंह को महासचिव, भुवन कुमार को सचिव वहीं बनियापुर प्रखंड अध्यक्ष के रूप में आदित्य कुमार पांडे एवं सुनील कुमार को मशरख प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया.

बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देशानुसार प्रत्येक पंचायत में 500 सदस्य बनाने का लक्ष्य सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं पार्टी पदाधिकारियों को दिया गया.वहीं आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह द्वारा निर्देश दिया गया कि गांव-गांव, घर-घर जाकर पार्टी की विचारधारा बताएं और संगठन को मजबूत बनाएं.

वहीं आगामी 14 अप्रैल को बिहार फर्स्ट के नाम से होने वाली गांधी मैदान में आयोजित रैली में सारण जिला का भूमिका रहेगी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि इसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोजपा सदस्य जाएंगे, बैठक में मुख्य रूप से धीरज सिंह राठौर युवा अध्यक्ष पूर्णेन्दु सिंह, जगनंदन सिंह, आलोक पांडेय, आलोक कुमार, सुबोध कुमार मनोज मैसेज इत्यादि मौजूद थे.

0Shares

पटना: राजद ने अपने प्रदेश पदाधिकारयों की सूची जारी कर दी है. अधिकतर पदों पर पुराने नेता कायम रखे गये हैं. कुछ पदों पर हाल ही में हटाये गये जिला पदाधिकारियों को जगह दी गयी है. प्रदेश के प्रधान महासचिव की जिम्मेदारी पूर्व सांसद आलोक कुमार मेहता को दी गयी है. वहीं उपाध्यक्ष सलीम परवेज़ और जिलानी मोबिन को सचिव बनाया गया है.

इसके अलावा 21 प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये गये हैं. इसके अलावा सौ प्रदेश महासचिव और 107 प्रदेश सचिव बनाये गये हैं. सबों को विभिन्न जिलों एवं प्रमंडलों की जिम्मेदारी दी गयी है. उपाध्यक्ष में डॉ तनवीर हसन, पूर्व मंत्री वृषिण पटेल, पूर्व विधायक अजित झा, सूर्यदेव राय, अशोक कुमार सिंह, शिवचंद्र राम, विजयेंद्र कुमार यादव, सलीम परवेज, रामाश्रय सहनी, सुरेश पासवान,डाॅ विनोद कुमार यादवेंदु, सिपाही लाल महतो, अनिल सहनी, सीताचरण बिंद, नंद किशोर राम, राधेश्याम कुशवाहा, शफीक खां, तारकेश्वर ठाकुर, विक्रम कुंवर, मुजफ्फर हुसैन और राजेश मांझी के नाम हैं.

प्रदेश सचिव. प्रदेश सचिव के पद पर पटना के प्रमोद सिन्हा, पूर्व एलएलसी रोमा भारती, कौशिक यादव, सावन गुप्ता, प्रभावति देवी मांझी, डॉ सतीश पटेल, यादव कुलानंद सिन्हा, रामजी पासवान, रामबाबू चौपाल, पूूनम देवी, राबिया खातून, राजा चौधरी, सुदामा प्रसाद निषाद, धर्मेंद्र कुशवाहा, मोहम्मद आलमगीर, देवेंद्र सिंह, डॉ उर्मिला कुमारी पाल, बीरेंद्र गोप, रंगलाल डोम, श्याम किशोर कुशवाहा, मौजे सदा, हरेराम रजवार, संजीत ठाकुर, सरदार रंजीत सिंह, मदनी कृष्ण, परशुराम ततवां, अभय कुमार, आनंदी यादव, प्रदीप पटेल, पप्पू डोम, द्वारिका पासवान, दीनानाथ प्रसाद, मंजर आलम,बबलू कुशवाहा, मंजू देवी, राकेश ततवा, इसराफिल अंसारी, प्रेम शंकर सिंह, जिलानी मोबिन, सुमित कुमार, विनोद कुमार राय, कमरूज्जमा, डॉ तिरुपति नाथ,दिनेश कुमार यादव, संजीव कुमार, अशोक राम, रामाशीष सिंह, चांद अंसारी, युसूफ अंसारी, इब्राहिम अंसारी, जितेंद्र उरांव, राजेश मंडल, गोरख यादव, रितेश रंजन,संजीव मिश्रा, अमरेंद्र कुमार कुशवाहा, सौरभ कुमार, अजय पटेल, सतीश दास, प्रवीण कुमार शर्मा, अजय सिंह,अजय कुमार अजनबी, आभा रानी, छाया रानी, अरविंद सिंह शर्मा, राजीव कुमार झा, रामाशीष पासवान, लाल बहादुर पंडित, विवेक चौबे,पिंटू झा, रामनरेश सिंह, मोहम्मद आलमगीर,अरविंद कुमार, राजीव कुमार, अनिल कुमार सिंह, एहसानुल हक अंसारी, नंद किशोर महतो,बिपिन कुमार कुशवाहा,प्रशांत कुमार मंडल, कांतलाल शर्मा,शब्बीर अंसारी, मंजूर आलम खां, शिव प्रकाश महतो, सत्येंद्र पासवान, शाहीद जमाल, फैजुर्रहमान फैज, बिजेंद्र प्रसाद यादव, इसराइल मंसूरी, रणकौशल प्रताप सिंह, बदरे आलम बदर, प्रदीप कुमार यादव, संजय यादव, प्रेम प्रकाश शर्मा, सदानंद झा, अनिल शंकर सिंह, पंकज कुमार,धर्मेंद्र पटेल, ईनामुल हक, प्रमोद कुमार राम, दीनानाथ सिंह यादव, आजाद गांधी, अरुण कुमार यादव, रामेश्वर चौधरी, रोमा भारती, ई अशोक यादव, डॉ दाउद अली अंसारी के नाम हैं.

प्रदेश महासचिव की सूची. छेदीलाल राम, डॉ मुनी लाल यादव, देव कुमार चौरसिया, फैयाज आलम कमाल, डॉ प्रेम कुमार गुप्ता, अरविंद कुमार, राजेंद्र कुमार, देव किशन ठाकुर, आनंद कुमार यादव, डॉ कुमार राहुल सिंह ,निर्भय अंबेडकर, मदन शर्मा, निराला यादव, यदुवंश कुमार यादव, बबलू देव, फतेह बहादुर सिंह, मनोज भारती, राजेंद्र पासवान, विजय सम्राट, डॉ विनोद प्रसाद, भोला साह, खुर्शीद आलम सिद्धीकी, संतोष मेहता, मनोज शर्मा, संजीव राय, दिलीप यादव, सच्चिदानंद यादव, नरेश दास, हुमांयू अख्तर तारिक, रेयाजुल हक राजू, मिथिलेश प्रसाद यादव, सतीश गुप्ता, राम बहादुर यादव, विजय कुमार मंडल, पंछीलाल राय, अनिल चंद्र कुशवाहा, महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी, नागेंद्र सिंह ,मनोज कुमार सिंह, प्रो कुमार चंद्रदीप आदि शामिल हैं.

0Shares

Patna/Chhapra: बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमाने वाली है. इस बार लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल को झटना लगने के संकेत मिल रहे है. राजद के क़द्दावर नेता और लालू यादव के समधी बिहार सरकार के पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने पार्टी छोड़ने के संकेत दिए है. उनके संकेत से सूबे की राजनीति गर्मा गयी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चंद्रिका राय की मुलाक़ात सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हुई है. जिसके बाद ऐसे संकेत मिले है कि चंद्रिका राय का अपने समधी की पार्टी से मोहभंग हो गया है. हालाकि वे पार्टी छोड़ते है या नहीं यह भविष्य के गर्त में है पर अगर ऐसा होता है तो यह राष्ट्रीय जनता दल के लिए अच्छी खबर नहीं है.

बताते चले कि इसी साल विधानसभा चुनाव होने है. चंद्रिका राय सारण जिले के परसा से RJD के विधायक है. क्षेत्र में उनकी पकड़ मानी जाती है.

0Shares