मांझी: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सारण में तमाम नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया. इस मौके पर सारण जिला जदयू महिला जिला अध्यक्ष माधवी सिंह के साथ महिला कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के वीडियो संवाद में हिस्सा लिया. इस मौके पर माधवी सिंह ने मुख्यमंत्री से माझी विधानसभा में चल रही विभिन्न योजनाओं व उनके प्रगति के बारे में जानकारी दी. इस मौके पर माधवी सिंह ने सीएम से कहा वो महिला कार्यकर्ता की मदद से अपने क्षेत्र के सभी बूथों पर महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने का कार्य कर रही हैं. महिलाओं तक सरकार की सभी योजनाएं समय से पहुंचे इसके लिए भी तमाम महिला कार्यकर्ता उनके निर्देश पर काम कर रही हैं. सीएम व सांसद आरसीपी सिंह के साथ संवाद के दौरान महिला कार्यकर्ता उत्साहित नज़र आयीं और खुलकर मुख्यमंत्री और सांसद आरपीसीपी सिंह के समक्ष अपनी बातें रखीं. इस मौके पर रिचा सिंह , बबीता सिंह, राखी सिंह आदि मौजूद रहीं.

0Shares

Chhapra: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूसरे शासनकाल के पहले वर्षगांठ पर अमित शाह द्वारा की गई वर्चुअल रैली पर भारतीय जनता पार्टी छपरा सारण के मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि बिहार जन संवाद के दौरान वर्चुअल रैली के माध्यम से गृह मंत्री अमित शाह के भाषण ने युवाओं को प्रेरित करने का कार्य किया है। इस जन संवाद के माध्यम से केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा केंद्र सरकार द्वारा किसानों, नौजवानों, श्रमिको एवं ग्रामस्तर पर जो योजना भारत सरकार की चल रहीं हैं, उन सभी योजनाओं व उपलब्धियों को विस्तारपूर्वक बताने का भी कार्य इस रैली के माध्यम से उन्होंने किया।

श्री अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अपने 6 वर्षों के कार्यकाल में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से काम करके जमीनी स्तर पर अपना पैठ बना लिया गया हैं।इस कार्य का हीं परिणाम हैं कि आज भारत हर क्षेत्र में बुलंदियों का झंडा गाड़ रहा हैं।इस वैश्विक महामारी में भी जिस कुशलता पूर्वक भारत के नागरिकों को जागरूक करते हुए सही समय पर भारत में लॉकडाउन कर बड़े पैमाने पर इस बीमारी को फैलने से लोगों को बचाया गया। इस प्रशंसनीय कार्य के लिए आज दुनिया कई देश भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना कर रहें हैं।

भारत सरकार के 6 वर्षों के कार्यकाल का पूरा ब्यौरा जनसंवाद के माध्यम से देते हुए शाह ने एक नए इतिहास की रचना की और बिहार के लोगों को इस रैली के माध्यम से अपने साथ जोड़ा हैं और बिहार के अंदर केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से होने वाले कार्यों का विकास मॉडल भी बिहार के लोगों के समक्ष रखा।

इस महामारी के समय अपने-अपने घर आए श्रमिकों के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से रोजगार देने की केंद्र सरकार के वादों को भी विस्तार पूर्वक चर्चा कर बिहार के लोगों में अपनी साख को मजबूत किया। जनसंवाद के माध्यम से लाखों लोगों ने शाह के भाषण सुनकर केंद्र सरकार की उपलब्धियों की चर्चा आज बिहार के युवाओं के बीच आम हो गई हैं और इनमें जोश का भी संचार हुआ हैं।

सोशल मीडिया व न्यूज़ चैनल के माध्यम से करोड़ों लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के इस प्रयोग को देखा हैं। सोशल मीडिया के सभी प्रारूपों पर जनसंवाद रैली आज ट्रेंड कर रहा है इस रैली का बिहार वासियों के साथ साथ संपूर्ण भारतवासी भी विपरीत परिस्थितियों में कैसे अपनी बातों को व संदेश लोगो तक पहुँचाया जाता हैं भारतीय जनता पार्टी के इस कार्यशैली को भी इतिहास में दर्ज करा दिया हैं।

0Shares

Saran: मढौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय ने कल गृह मंत्री अमित शाह के वर्चुअल रैली पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके भाषण में जुमला से ज्यादा कुछ नहीं था. विधायक ने कहा कि अपने पैतालीस मिनट के भाषण में अमित शाह ने न बिहार को विशेष राज्य के दर्जे पर कुछ बोले न विशेष आर्थिक पैकेज देने पर. बदहाल और बेहाल बिहार कैसे खुशहाल और समृद्ध बिहार बनेगा कोई कारगर उपाय की चर्चा भी नहीं की.

जितेंद्र राय ने कहा कि शाह ने पीएम मोदी द्वारा 20 लाख करोड़ रुपये की आर्थिक पैकेज की घोषणा का जिक्र जरूर किया लेकिन ये नहीं बताया कि 20 लाख करोड़ रुपये में बिहार को स्वस्थ, शिक्षा, बेरोजगार, मजदूर, किसान और उद्योग धंधे स्थापित हेतु कितना मिलेगा. विधायक श्री राय ने तंज कसते हुए कहा कि जो सरकार छह सौ रुपये मजदूरों का किराया नहीं दे सकी वो एक वर्चुअल रैली पर 144 करोड़ रुपये में 72 हजार एलईडी स्क्रीन वितरण कर खर्च कर गयी. जिससे साफ हो गया कि भाजपा को न बिहार के किसान की चिंता है न मज़दूर की न बेरोजगारी की न स्वास्थ्य की और नही शिक्षा की.

विधायक ने कहा कि भाजपा को केवल पूंजी पतियों की सिर्फ चिंता है. राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने बताया कि एनडीए भाजपा और मोदी-शाह की जोड़ी को बिहार के लाखों गरीब बच्चे, पढ़ाई नवजवान-मजदूर-कमाई किसान दुगुनी कमाई और सिंचाई की उम्मीद लगाए बैठे थे, पर अमित शाह ने अपने भाषण में बिहार के विकाश हित पर कोई चर्चा न कर केवल विपक्ष को कोसने का काम किया.

0Shares

सारण: हाजी आफताब आलम खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि हिन्दुस्तान में सेक्युलरिज्म का झूठा दम भरने वाले सभी राजनैतिक पार्टियों ने अल्पसंख्यक मुस्लिमों को सिर्फ़ छलने का काम किया है. आर्थिक, समाजिक एवं शैक्षणिक रूप से पिछड़े अल्पसंख्यक मुस्लिम गरीब मजबूर बेसहारा लोगों को दूसरी पार्टियों का ख़ौफ़ दिखा कर उनके मताधिकार का दुरूपयोग किया है.

आफताब ने कहा कि ऐसे सारे राजनैतिक पार्टियाँ का अंदुरूनी चेहरा सामने आ चुका है. ख़ासतौर से बिहार के मुस्लिम समुदाय के लोग ऐसी गंदी राजनीति करने वाले नेताओं के फ़रेबी बातों में अब नहीं आने वाले है.

उन्होंने कहा कि अपने आपको ग़रीबों पिछड़ों एवं अल्पसंख्यकों के हितैषी कहने वाले नेतागण अल्पसंख्यकों के उपर हो रहे ज़ुल्म और उनकें मुद्दों पर ख़ामोश क्यों हो जाते हैं. क्या बिहार के अल्पसंख्यक समुदाय के लोग सिर्फ़ एक संख्या बल है जिनका इस्तेमाल सिर्फ़ चुनाव में वोट के लिए किया जाता है. क्या मुसलमानों को सम्माजनक राजनैतिक भागीदारी और उनके विकास का कोई हक़ नहीं हैं.

सारण ज़िला में वर्ष 2016 में एक विडीयों वायरल मामले में तमाम तथाकथित सेकयूलर नेताओं और पार्टियों का चेहरा बेनक़ाब हो चुका है. ऐसे मतलबी पार्टियाँ और नेतागण सिर्फ़ अपने निजी फ़ायदे के लिए समाज में नफ़रत का ज़हर घोलते है और वक़्त आने पर पीठ दिखा कर भाग खड़े होते है.

उन्होंने कहा कि चुनाव की सुगबुगाहट पाकर थाली पिटने वाले नेता और राजनैतिक दल अपने सरकार की उपलब्धि बताएँ कि उनकी सरकार ने कौन-कौन से अल्पसंख्यक कल्याणकारी योजनाएँ बनाई थी और उस दिशा में क्या कार्य हुआ. अल्पसंख्यको के लिए उनकी सरकार की उपलब्धि क्या रही है और बिहार के प्रवासी मज़दूरों के लिए उनकी सरकार ने अपने दौर में क्या किया था ताकि बिहार के मज़दूर दुसरे राज्यों में रोटी की जुगाड़ में ना जाएँ.Sha

बिहार के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का ऐसे नेताओं और नफ़रत फैलाने वाली सभी राजनैतिक पार्टियों से मोहभंग हो चुका है अब मुस्लिम समाज के लोग सेक्युलरिज्म के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाने वालें किसी भी राजनैतिक दल या नेता के बहकावों में नहीं आने वालें हैं. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोग संगठित होकर सही समय पर सही फ़ैसला लेंगे.

0Shares

Chhapra: विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आहूत देश के यशस्वी गृह मंत्री एवं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा बिहार के जन जन को समर्पित वर्चुअल जनसंवाद रैली का आयोजन ऐतिहासिक रहा. डिजिटल क्रांति के इस दौर में यह रैली लोगों ने घर में बैठकर भी देखा.

वरुण प्रकाश ने कहा कि वर्चुअल बिहार जनसंवाद रैली भाजपा के 364 शक्ति केंद्र एवं 2924 बूथों और सारे मंडल एवं विधानसभाओं में आहूत की गई. बड़ी संख्या में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस रैली का हिस्सा हुए. सांसद राजीव प्रताप रूडी और जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा के नेतृत्व में सारण के लगभग सभी शक्ति केंद्रों पर वर्चुअल रैली यूट्यूब फेसबुक एवं अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म ऊपर देखी गई.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आहूत देश के यशस्वी गृह मंत्री एवं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का बिहार के लोगों से जनसंवाद वर्चुअल रैली के माध्यम आज सारण की आम जनता एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा भाजपा के 364 शक्ति केंद्र एवं 2924 बूथों और सारे मंडलो मे एवं विधानसभाओं में आहूत की गई. बड़ी संख्या में लाखों की ज्यादा की संख्या में लोगों ने यूट्यूब फेसबुक एवं भाजपा के सारे सोशल प्लेटफॉर्म के माध्यम देश के यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह के भाषण को सुना उनके भाषण से कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह का संचार हुआ हैं.

उन्होने कहा कि अमित शाह ने कोरोना से लेकर बिहार के विकास तक की सारी बातें भाजपा के लोगों के साथ बिहार के लोगों के साथ साझा की. आज अमित शाह का सारण के धरती में वर्चुअल जनसंवाद रैली पूर्ण सफल रही अगले विधानसभा में थाली पीटने वाले लोग छाती पीटते रह जाएंगे. वर्चुअल जनसंवाद रैली के पहले देश के गृह मंत्री अमित शाह ने जिले के जिला अध्यक्ष सहित मंडल अध्यक्ष एवं बूथ अध्यक्षों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत भी की और जिले का हाल-चाल भी जाना. आज की यह वर्चुअल जनसंवाद रैली भाजपा के जिला कार्यालय में जिला के अध्यक्ष राम दयाल शर्मा सहित जिला के अधिकारीगण एवं एवं पूर्व अध्यक्ष के द्वारा एवं एनडीए के कार्यकर्ताओं द्वारा वर्चुअल रैली में भाग लिया, जिसमें लोजपा एवं जदयू के लोग भी शामिल विभिन्न जगहों पर देखा गया.

इस वर्चुअल रैली में जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, जिला के महामंत्री शांतनु कुमार, रामाशंकर मिश्र शाण्डिलय, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला मंत्री सुपन राय, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष कुमार भार्गव, आईटी सेल के जिला संयोजक निशांत राज, बलवंत सिंह,पूर्व अध्यक्ष बंशीधर तिवारी, पूर्व अध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय, पूर्व अध्यक्ष श्री रमेश प्रसाद, महामंत्री अनिल सिंह, उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, राजेश ओझा, संजय सिंह, महिला मोर्चा की अध्यक्ष अन्नू सिंह एवं पूरे मंडलों में जिला अधिकारीगण विधायक दोनों सांसदों ने लाइव सुना आम जनता ने भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

0Shares

मांझी: महिलाओं को उचित न्याय दिलाने के लिए सारण जदयू की महिला जिलाध्यक्ष माधवी सिंह से लगातार काम कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक दलित पीड़ित महिला को न्याय और उसका हक दिलाया, जिसके बाद क्षेत्र के लोगों ने उनका स्वागत किया है. माधवी सिंह ने बताया कि सारण में महिलाओं को न्याय दिलाने के साथ उनके हक की लड़ाई में वो उनके साथ हैं और महिलाओं के साथ जहां भी अन्याय हो रहा है वह डटकर खड़ी रहेंगी. माधवी सिंह ने बताया कि हाल ही में मांझी विधानसभा क्षेत्र के इनायतपुर में एक दलित को कुछ लोगों ने बुरी तरह पीटा था. इसी दौरान वह उस रास्ते से गुजर रही थीं तभी कुछ लोगों ने उन्हें रोककर इस घटना की जानकारी दी. तुरंत संज्ञान लेते हुए उन्होंने सारण एसपी को फोन करके कार्रवाई करने के लिए कहा साथ ही साथ मांझी थाना में भी फोन करके दोषियों को पकड़ने के साथ महिला को न्याय दिलाने की बात कही. जिसके बाद सारण एसपी ने दोषियों पर कार्रवाई की और पीड़ित को न्याय दिलाने का काम किया.

माधवी सिंह बताया कि यह बात कुछ दिनों पहले की है. लेकिन हाल ही में जब वह उस इलाके से गुजर रही थी तब फिर इनायतपुर के लोगों ने उन्हें रोककर पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए धन्यवाद कहा और साथ में उनका आभार व्यक्त किया. लोगों ने खुशी जाहिर की कि महिलाओं के हक के लिए लड़ने सारण में एक महिला उनके साथ डटकर खड़ी है. उन्होंने कहा कि बिहार में सीएम नीतीश कुमार की सरकार महिलाओं के विकास और उनके उत्थान के लिए बखूबी काम कर रही है. उन्होंने पूरे सारण के महिलाओं से डरकर नहीं रहने की अपील की और कहा कि जहां भी सारण में किसी भी महिला को उनकी जरूरत है तो वो उनके साथ डटकर खड़ी होकर उन्हें हक व न्याय दिलाने का काम करेंगी.

0Shares

Bihar BJP की जनसंवाद वर्चुअल रैली को गृह मंत्री अमित शाह ने संबोधित किया. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस रैली का चुनाव से कोई संबंध नहीं है. भाजपा लोकतंत्र में विश्वास रखती है. कोरोना संकट में हम जन संपर्क के अपने संस्कार को भुला नहीं सकते.

उन्होंने कहा कि मैं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई देता हूं कि 75 वर्चुअल रैली के माध्यम से उन्होंने जनता से जुड़ने का मौका दिया है. बिहार की धरती ने ही पहली बार दुनिया को लोकतंत्र का अनुभव कराया. जहां महान मगध साम्राज्य की नींव डाली गई. इस भूमि ने हमेशा भारत का नेतृत्व किया है. ये राजनीतिक दल के गुणगान गाने की रैली नहीं है. ये रैली जनता को कोरोना के खिलाफ जंग में जोड़ने और उनके हौसले बुलंद करने के लिए है. जो वक्रदृष्टा लोग इसमें भी राजनीति देखते हैं, उन्हें मैं कहता हूं कि किसने उन्हें रोका है, दिल्ली में बैठकर मौज करने की जगह, दिल्ली से लेकर पटना और दरभंगा की जनता को जोड़ने के लिए एक वर्चुअल रैली ही कर लेते.

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद जब कांग्रेस पार्टी की नेता इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाकर लोकतंत्र का गला घोटने का प्रयास किया तब बिहार की जनता ने ही जेपी आंदोलन करके फिर से एक बार लोकतंत्र को स्थापित करने का काम किया.

उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि आज जब मैं वर्चुअल रैली के माध्यम से आपसे संवाद कर रहा हूं तब कुछ लोगों ने अभी थाली बजाकर इस रैली का स्वागत किया है. मुझे अच्छा लगा कि देर-सवेर मोदी जी की अपील को उन्होंने माना.
2014 में मोदी जी ने कहा था कि भारत का विकास जो अब तक चला उसमें पश्चिमी भारत और पूर्वी भारत के विकास में बहुत बड़ा अंतर है.

आजादी के समय जीडीपी के अंदर पूर्वी भारत का योगदान बहुत ज्यादा होता था, परंतु आजादी के बाद से जिस प्रकार से सरकारें चली उन्होंने पूर्वी भारत के विकास से मुंह मोड़ लिया था और परिणाम ये आया कि पूर्वी भारत पिछड़ता गया.

उन्होंने कहा कि मोदी जी ने छह साल के अंदर करोड़ों गरीबों के जीवन में प्रकाश लाने का एक प्रयास किया है जिसका सबसे बड़ा फायदा अगर किसी को हुआ है तो वो मेरे पूर्वी भारत के लोगों को हुआ है.

आवास, बिजली, बैंक खाते, स्वास्थ्य सेवाएं, गैस सिलेंडर, शौचालय, ये सब तो मोदी सरकार 2014-2019 तक के कार्यकाल में ही दे चुकी थी।

2019 में नरेंद्र मोदी ने जल शक्ति मंत्रालय गठित करके देश के 25 करोड़ लोगों के घर में नल से शुद्ध जल पहुंचाने की योजना शुरु की. राहुल गांधी हमेशा कहते थे कि किसानों का कर्ज माफ करो. 10 साल उनकी सरकार रही थी, तो वो दावा करते हैं कि करीब 3 करोड़ किसानों का 60 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया. नरेन्द्र मोदी जी ने किसान सम्मान निधि के माध्यम से 9.5 करोड़ किसानों के बैंक खाते में 72,000 करोड़ रुपये हर साल डालने की व्यवस्था की.

0Shares

Chhapra: RJD के कार्यकर्ताओं के द्वारा गरीब अधिकार दिवस के तहत थाली बजाकर #भाजपा की वर्चुअल रैली का प्रतिकार किया गया. मढ़ौरा के विधायक जीतेन्द्र राय ने अपने छपरा आवास पर थाली बजाकर प्रतिकार किया.

भाजपा के वर्चुअल रैली के खिलाफ राजद का गरीब अधिकार दिवस

0Shares

Chhapra: एक तरफ पूरा बिहार वैश्विक कोरोना महामारी और बेरोजगारी से ग्रस्त है. वहीं भाजपा को रैली सूझ रही है. श्रीनंदन पथ स्थित राजद के जिला कार्यालय पूर्व विधायक यदुवंसी राय के आवास पर प्रेस को संबोधित करते हुए राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय, मढ़ौरा राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय, तरैया विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, पूर्व विधान पार्षद रघुवंश प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से कही.

प्रेस को संबोधित करते हुए तरैया विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का रवैया शुरू से ही प्रवासी मजदूरों के प्रति सौतेलापन का रहा है. कभी प्रवासी मजदूरों को बिहार में घुसने नही देंगे, आये हुए मजदूरों को बिहार से खदेड़ देंगे जैसे बयान देकर अपनी असली मानसिकता को उजागर करने का काम किये हैं.

मढौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि अलोकतांत्रिक नीतीश-मोदी की सरकार को बिहार के गरीबों, मजदूरों किसानों व छात्र नवजवानों की कोई चिंता नहीं है. इन्हें चिंता अपने दुलारे विधायक पप्पू पांडेय रणधीर सोनी जैसे बाहुबली विधायकों की है जो ए के सैंतालीस से अन्धाधुन्ध गोलियों की वारिस कर एक घर से तीन तीन आर्थियां उठवाने का काम करता है, वहीं एक विधायक क़वारेंटइन सेंटर पर जाकर मजदूरों को यह कह कर गाली देता है कि जो बाप तुम्हे पैदा किये हैं उनसे रोजगार मांगों, बिहार सरकार कहाँ से रोजगार देगी ?

विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने कहा कि बिहार के मजदूर जिन कष्टों को झेल कर अपने घर को आये हैं उसे पूरी दुनिया देख के शर्मशार हो चुकी है पर सूबे के मुखिया चैन की वंसी बजा रोजगार के झूठे अवसर उपलब्ध कराने की बात कह जनता को ठगने का काम कर रहे हैं.

राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय ने कहा कि नीतीश सरकार प्रवासी मजदूरों को अपमानित करने का काम कर रही है. एडीजी विधि व्यवस्था मुख्यालय अमित कुमार द्वारा सभी डीएम एसपी एवं रेल एसपी को पत्र लिखकर ये कहना कि प्रवासी मजदूरों के आने से बिहार की विधि व्यवस्था खराब हो जाएगी. बिहार सरकार के जन विरोधी रवैये के खिलाफ राजद कल गयारह बजे दिन से ग्यारह मिनट तक थाली ताली ग्लास और केले के पत्ते को पिट कर नीतीश मोदी सरकार के विरुद्ध प्रतिकार एवं मजदूरों के सम्मान में गरीब अधिकार दिवस मनाने का काम जिला राजद के सभी साथी कार्यकर्ता समर्थक एवं मजदूर करेंगे.

उक्त अवसर पर राधेकृष्ण प्रसाद, सागर नौशेरवाँ, युवा राजद के जिलाध्यक्ष सह जिला पार्षद मशकूर खान, युवा नेता गुड्डू राय, रवि प्रकाश, नदीम शेख, राजेश यादव, सुपेन्द्र चौधरी, रवि सिंह आदि मौजूद थे. उक्त आशय की जानकारी जिला राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने दी.

0Shares

Chhapra (संतोष कुमार बंटी): बात सियासत की हो तो बिहार से ही इबादत लिखी जाती है. इतिहास गवाह रहा है, राजनीति और राजनेता बिहार के बिना इसकी कल्पना अधूरी सी लगती है. जनआंदोलन के अगुआ कहे जाने वाले बिहार से एक बार फिर एक नई राजनीतिक बिसात की शुरुआत हो रही है. हालांकि यह समय की मार है. लेकिन आधुनिकता के इस दौर में दुनिया जितनी तेजी से बढ़ रही है, भले ही उस अनुपात में भारत का विकास ना हुआ हो, लेकिन राजनीतिक दृष्टिकोण से राजनीतिक पार्टियों ने जिस तरह से अपना विकास किया है. जितनी आधुनिक राजनीति पार्टियां हो गई हैं अगर उसी अनुरूप देश का विकास हुआ होता तो भारत भी विकासित  देशों में शुमार होता.

बहरहाल, बात बिहार के राजनीतिक उत्थान की है. बिहार में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले है. कोरोना वायरस और लॉक डाउन में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी चुनावी रणनीति बना ली है. डिजिटल माध्यमों से जनता के बीच मजबूत पकड़ के साथ 2014 में सत्ता में वापस आई बीजेपी बिहार विधानसभा चुनाव में आगाज भी डिजिटल तरीके से करने जा रही है. हालांकि करोना काल में यही एक साधन है जिसके माध्यम से एक दूसरे तक पहुंच सकते हैं, लेकिन इस नई राजनीतिक परिपाटी की शुरुआत बिहार से होने जा रही है और आने वाले चुनाव में राजनीतिक पार्टी और राजनेता इसका भरपूर प्रयोग कर जनता से रूबरू होंने के लिए करेंगे.

अब तक डिजिटल प्लेटफॉर्म फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से सीधे संदेश देने वाली राजनीतिक पार्टी BJP BIHAR में Digital रैली यानी कि वर्चुअल रैली के जरिए जनता को अपनी ओर आकर्षित करेगी.

जिसमें एक बार फिर सामान्य रैलियों की तरह रैली को सफल बनाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं की होगी. राज्य से लेकर जिला और प्रखंड तथा टोले में इस नई वर्चुअल रैली को सफल बनाने की तैयारी जोरों पर है. जनता इस बार अपने नेता को मंच की बजाए TV, LED स्क्रीन प्रोजेक्टर मोबाइल के जरिए इनके भाषणों को घर बैठे सुनेगी.

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का भारतीय जनता पार्टी ने बिगुल फूंक दिया है. आगामी रविवार यानी 7 जून को बिहार जनसंवाद वर्चुअल रैली के माध्यम से संध्या 4:00 बजे देश के गृह मंत्री अमित शाह जनता को संबोधित करेंगे. नए माध्यम से चुनावी प्रचार प्रसार का आगाज बिहार से हो रहा है. राज्य से लेकर पंचायत टोला तक BJP वर्कर इस भाषण को सुनने के लिए तैयार हैं. करोना काल में राजनीतिक पार्टियों द्वारा जन रैली की यह प्रक्रिया आर्थिक रूप से काफी लाभदायक होगी. साथ ही साथ समय, वाहन, प्रदूषण, भीड़ और अन्य फिजूलखर्ची से भी निजात मिलेगी. BJP पहली पार्टी भी होगी जिसने डिजिटल रूप में आकर जनसंवाद रैली का आयोजन किया और बिहार चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज की.

बिहार में विधानसभा चुनाव अक्टूबर माह में होने के आसार दिख रहे हैं. ऐसे में जनता को अपने पक्ष में करने के लिए राजनीतिक पार्टियों के समक्ष बहुत कम समय बचा है. Corona को लेकर अर्थव्यवस्था पहले ही हाशिए पर है ऐसे में यह आसान माध्यम ही प्रचार प्रसार का तरीका कारगर साबित होगा.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 7 जून (रविवार) शाम 4:00 बजे वर्चुअल जनसंवाद रैली आयोजित की जाएगी. इस रैली को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे. इसे लेकर कार्यकर्ताओं एवं आम जनता में बहुत ही उत्साह है. उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने कही.

उन्होंने कहा कि जिले के सारे विधानसभा बूथों, शक्ति केंद्रों, मंडलों का दौरा करने के बाद समीक्षा की. सारण जिले से लाखों लोगों से ज्यादा कार्यकर्ता आम जनता इस वर्चुअल बिहार जनसंवाद रैली का हिस्सा बनेंगे. उन्होंने सारण के आम जनता से इस वर्चुअल बिहार जनसंवाद रैली का हिस्सा बनने की अपील की है.

श्री शर्मा ने बताया कि सारे जिले में आम जनता एवं भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं नेताओं आदि को भारतीय जनता पार्टी सोशल प्लेटफॉर्म के सारे लिंक उपलब्ध करा दिए गए है. इन्हीं लिंकों के माध्यम से सारे बूथों पर शक्ति केंद्रों पर मंडलों में हजारों जगहों पर देश के गृहमंत्री अमित शाह के भाषण का 7 जून को रविवार शाम को 4:00 बजे सीधा प्रसारण किया जाएगा. जिससे सारे कार्यकर्ता आमजन जुड़ेंगे.

भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह तथा जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि सारण एक नया इतिहास बनाने जा रहा है. वर्चुअल जनसंवाद रैली को लेकर कार्यकर्ताओं एवं आम जनता में बहुत हीं उत्साह हैं. यह रैली बिहार के भविष्य को तय करने जा रही है. इसका फेसबुक लिंक https://fb.com/BJPBihar, एवं यूट्यूब लिंक https://bit.ly/AmitShahBiharJune7 है. इसको सब्सक्राइब कर कार्यकर्ता से लेकर आमजन भी अमित शाह के भाषण को सुन सकेंगे. 

0Shares